सरगुजा

बेवजह व बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माना,
11-May-2021 9:19 PM
 बेवजह व बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माना,

   2 पॉजिटिव मिले, होम आइसोलेशन पर भेजा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 11 मई। दरिमा के प्रभारी तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी के द्वारा दरिमा तहसील अंतर्गत गांव में अनावश्यक व बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चलानी कार्रवाई राजस्व व पुलिस विभाग के टीम के माध्यम से किया जा रहा है।

मंगलवार को करजी व सोहगा चौक पर अनावश्यक व बिना मास्क के घूमने वालों पर 4000 रुपये की चलानी कार्रवाई किया गया । साथ ही अन्य लोगों को कोवड नियम के पालन करने की समझाईश देते हुए कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई। समझाईश और सलाह को मानकर कुछ लोग उपस्वास्थ्य केंद्र सोहगा में कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें ग्राम सोहगा व नवानगर के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिसिन किट देकर होम आइसोलेशन किया गया व उनका प्रायमरी कांटेक्ट का ट्रेसिंग भी किया गया ।

श्री मंडावी ने बताया कि तहसील अंतर्गत सभी गांव में पटवारी व सचिव के माध्यम से अनावश्यक घूमने व बिना मास्क वाले व्यक्ति पर चलानी कार्यवाही प्रतिदिन किया जा रहा है। आदेश अनुसार खुलने वाले दुकान जैसे किराना, सब्जी आदि दुकानदारों को कोरोना टेस्ट कराने तथा टेस्ट पश्चात ही दुकान खोलने की समझाइश दी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news