दन्तेवाड़ा
मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बारिश
11-May-2021 9:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 11 मई। पहले काले बादलों ने घेरा, फिर तेज आंधी व तूफान के साथ बारिश हुई। यह स्थिति मंगलवार की शाम को दन्तेवाड़ा के बचेली-किरन्दुल-भांसी क्षेत्र की थी। जहां गर्मी के मौसम में लू की हवाएं चलनी चाहिए, वहां मौसम ने ऐसी करवट ली जैसे मानो जुलाई अगस्त का महीना हो। तेज हवाओं व बिजली कड़क के साथ बारिश हुई। पिछले 24 घण्टे में बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग की माने तो विदर्भ क्षेत्र में आये चक्रवात का असर बस्तर सहित पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। आलम यह है कि चिलचिलाती गर्मी के मौसम में मानसून वाली बारिश हो रही। बचेली किरन्दुल क्षेत्र में बारिश होने स मौसम तो सुहावना हुई ही लेकिन घण्टों बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी भी हुई। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में छोड़े बड़े पेड़ भी गिरे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे