कोण्डागांव

जिओ केबल नेटवर्क के कार्य में शासकीय नियमों की अनदेखी
14-May-2021 8:43 AM
जिओ केबल नेटवर्क के कार्य में शासकीय नियमों की अनदेखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी (जिला कोंडागांव), 13 मई।
इन दिनों जियो केबल नेटवर्क के द्वारा कई जगह पर केबल नेटवर्क बिछाने का काम चल रहा है। जहां शासकीय की नियमों तथा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

जिओ केबल नेटवर्क बिछाने में लगे ड्रिल मशीन को देखने गांव में भीड़ इक_ी हो रही है। यहां दूसरे प्रांत एवं अन्य जिले से जियो के कर्मचारी आए हैं तथा उनका न ही कोविड टेस्ट हुआ है न ही वे मास्क लगाकर नियम से काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में वहां छोटे-छोटे बच्चों के इक_ा होने से संक्रमण का खतरा दिख रहा है।  विश्रामपुरी से बालेंगा के बीच चल रहे जियो का फाइबर ऑप्टिकल केबल का कार्य नियम विरुद्ध चल रहा है। इस कार्य में जहां सडक़ के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़े जा रहे हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है।

 पूर्व में भी जियो आप्टिकल कंपनी के द्वारा ग्राम कोरगांव में लोक निर्माण विभाग के सडक़ के पटरी पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए थे जिसमें ग्राम पारोंड के मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गए तत्पश्चात विश्रामपुरी थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस समय भी ऐसा ही विश्रामपुरी लिहागांव बालेंगा के बीच चल रहे कार्य में दिखाई दे रहा है जहां प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत निर्मित सडक़ के पटरी पर शासकीय नियमों का उल्लंघन करते हुए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। ऑप्टिकल के खिलाफ लगातार इस तरह की लापरवाही की शिकायतें मिल रही है। नेशनल हाईवे पर बहीगांव के समीप ऐसे ही लापरवाही बरती गई थी जहां ग्रामीणों के विरोध तथा मीडिया में समाचार आने के बाद गड्ढों को  समतल किया गया था। 

 थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव ने बताया कि कोरगांव में केवल ऑप्टिकल बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था जहां दो मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। इसमें सप्ताह भर पहले ही मामला दर्ज हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता व्ही पसीने ने बताया कि विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। सडक़ की पटरी पर गड्ढा खोदा जाना नियम विरुद्ध है।  विश्रामपुरी से बालेंगा के बीच हो रहे काम की उनको जानकारी नहीं है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news