सरगुजा

प्रशासनिक अमले पर हमला, 8 पर बलवा, शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट का जुर्म दर्ज
14-May-2021 8:54 AM
प्रशासनिक अमले पर हमला, 8 पर बलवा, शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट का जुर्म दर्ज

अम्बिकापुर,13 मई। लॉकडाउन का फायदा उठाकर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने गई प्रशासन की टीम पर हमला करने वाले 8 ग्रामीणों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं एसडीएम द्वारा दो लोगों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।

नायब तहसीलदार श्री वर्मा ने बताया कि अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्राम बढऩीझरिया में भूमि अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करने की सूचना पर बुधवार को राजस्व एवं पुलिस की टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई। उन्होंने ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने की समझाईश दी। इस पर ग्रामीण उग्र होकर टीम पर ईंट, पत्थर, सब्बल से हमला कर दिए। ग्रामीणों ने पटवारी के साथ मार-पीट की तथा शासकीय वाहन और दस्तावेज को क्षतिग्रस्त कर आधा घंटे तक बंधक बना लिए। 

मामले की सूचना पर एसडीएम एवं सीएसपी मौके पर पहुंचकर टीम को ग्रामीणों से मुक्त कराकर दस्तावेज वापस कराया। प्रशासनिक अमले पर मार-पीट करने तथा शासकीय वाहन और दस्तावेज को नुकसान पहुंचाने पर नायब तहसीलदार द्वारा राजकुमार, सुखसाय, नधिरत, इंद्र कुंवर, मनिरथ, दिलकुंवर, टिबन और सुशीला सभी निवासी बढऩीझरिया के विरुद्ध गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। इन सभी पर धारा 147, 148, 149, 186, 294, 332, 353, 427 एवं 506 अधिरोपित की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news