दन्तेवाड़ा

बेवजह घूमने वालो पर हो रही कार्रवाई
14-May-2021 9:08 PM
बेवजह घूमने वालो पर हो रही कार्रवाई

बचेली, 14 मई।  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले स्वयं सडक़ पर उतरकर कमान संभाली। नगर के नागरिकों से मास्क पहनने एवं कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। पिछले एक महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है, इसके बावजूद नगर में लागातार कोरोना संक्रमितों के मामले आ रहे हंै। लॉकडाउन को सफल बनाने एवं नगर में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए नगरीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन लगा हुआ है। एनएमडीसी प्रवेश द्वार, मुख्य मार्ग, घड़ी चैक पर वाहनो की चेकिंग करने के साथ बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्राभारी अमित पाटले ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, एवं आवश्यकता पडऩे पर ही घर से निकले अन्यथा घरों में सुरक्षित रहे। थाना प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक केशव ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक राजू नाहर एवं सभी पुलिस जवान चौक चौराहे पर तैनात है साथ नगर के सभी कॉलोनियों, वार्डों में गश्त की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news