दन्तेवाड़ा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं जुटीं कोरोना मिटाने, टीकाकरण के लिए कर रहीं प्रेरित
18-May-2021 10:11 PM
  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं जुटीं कोरोना मिटाने, टीकाकरण के लिए कर रहीं प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाडा, 18 मई। कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण को रोकने और राज्य शासन द्वारा जारी कुपोषण के खिलाफ अभियान को एक साथ चलाते हुए दंतेवाड़ा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मैदान में उतर गई हैं।

आंगनबाड़ी अमले द्वारा आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों के घर पहुंच बच्चों में कुपोषण से लडऩे की क्षमता विकसित करने वाले पौष्टिक आहार रेडी-टू-ईट वितरण किया जा रहा है। वहीं घर-घर पहुंचकर बच्चों के माता-पिता और घर के बुजुर्गों से भेंट कर कोविड-19 कोराना वायरस के दूसरे लहर के संक्रमण को रोकने और कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा डोर-टू-डोर घर पहुंच यह भी समझाया जा रहा है कि कोरोना और कुपोषण के खिलाफ जारी लड़ाई में सहयोग करे। बच्चों को पौष्टिक आहार रेडी-टू-ईट का सेवन कराए और घर से बड़े बुजुर्ग अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। घर के सभी सदस्य कोरोना वैक्सीनेशन जरूर कराए, घर से बाहर न निकले।भीड़ वाली जगहों में जाने से बचे और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। वैक्सीनेशन के बाद भी सामाजिक दूरी का पालन करे। सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द होने पर अपने पास के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोरोना का परीक्षण कराए। चिकित्सकों के परामर्शनुसार दवाइयों को सेवन करे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा हितग्राहियों के घर-घर पहुंच कर उन्हें रेडी टू ईट का वितरण और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में घरों में पहुंचकर हितग्राहियों को रेडी टू ईट का वितरण किया गया है। किंतु लॉकडाउन होने के कारण हितग्राही पूरक पोषण आहार से वंचित ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा घर-घर रेडी टू ईट का वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिन हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण किया गया, इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी कोरोना काल में कांटेक्ट ट्रेसिंग, घर-घर सर्वे एवं रेडी टू ईट का वितरण तथा शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन का भार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ऊपर हैं।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news