सरगुजा

भाजयुमो ने मां महामाया मंदिर व चौपाटी खोलने के लिए दिया ज्ञापन
10-Jun-2021 10:23 PM
भाजयुमो ने मां महामाया मंदिर व चौपाटी खोलने के लिए दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,10 जून।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में सरगुजा कलेक्टर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए माँ महामाया मंदिर एवं चौपाटी खोले जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। 

उन्होंने बताया कि स्थानीय मां महामाया मंदिर सरगुजा जिला समेत संभाग के आस्था का केंद्र है। यहां दर्शनाभिलाषी मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेने के लिए जाया करते हैं। इसके अलावा मंदिर के आसपास प्रसाद फल-फूल के छोटे व्यापारी भी अपनी आजीविका के लिए व्यवसाय करते हैं।

स्थानीय चौपाटी में निम्न मध्यमवर्गीय व्यापारी अपने आजीविका के लिए दुकान लगाते हैं, परंतु लॉक डाउन होने के कारण न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है बल्कि उनका पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। सरगुजा जिले में लॉकडाउन में आंशिक छूट देते हुए जिस तरह से व्यवसायिक गतिविधियां हो रही है, उसी प्रकार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के साथ मां महामाया मंदिर में दर्शन पूजन की अनुमति दी जानी चाहिए तथा जिस प्रकार से होटल एवं रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है उसी प्रकार चौपाटी के दुकानों को भी अनुमति दी जानी चाहिए ताकि इन गरीब ,मध्यमवर्गीय दुकानदारों की जीविकोपार्जन में संकट न आए। इस विषय को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं नियम शर्तों के साथ माँ महामाया मंदिर एवं चौपाटी खोलने के लिए निवेदन किया गया। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय सोनी, कन्या शक्ति संयोजिका दिक्षा अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रोचक गुप्ता ,शानू कश्यप जिला महामंत्री संजीव वर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, चंदन शुक्ला अकील साय, वीर सोनी, नितिन गुप्ता, राहुल गुप्ता, हर्ष जयसवाल, अनुराग शुक्ला, धीरज सिंह राजपूत, प्रणव राय, प्रियेश अग्रहरि श्रीधर केसरी ,अविनाश कुशवाहा, दिव्यांशु केसरी, शुभम जयसवाल उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news