सरगुजा

बिरसा मुण्डा के बलिदान दिवस पर वर्चुअल संगोष्ठी
10-Jun-2021 10:25 PM
बिरसा मुण्डा के बलिदान  दिवस पर वर्चुअल संगोष्ठी

अम्बिकापुर,10 जून। जनजाति गौरव समाज सरगुजा संभाग के तत्वावधान में जननायक बिरसा मुण्डा के बलिदान दिवस पर बुधवार को वर्चुअल माध्यम से संभागीय अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम की अध्यक्षता में संगोष्ठी संपन्न हुआ।

 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि द्वय भारत मुंडा समाज के अध्यक्ष शंकर राम बरला एवं किसुन बरला ने भगवान बिरसा मुण्डा जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।  वक्ताओं ने सभी से बिरसा मुण्डा जी के पदचिन्हों में चलने का आह्वान किया। 

मुख्य अतिथि के रूप में जनजाति गौरव समाज के संरक्षक डॉ. आशुतोष मंडावी उपस्थित रहे, अपने उद्बोधन में जनजाति समाज के अस्मिता भगवान बिरसा मुण्डा जी के जीवन में घटित अनेकों प्रसंग को समाहित करते हुए कहा कि उनके साथ सिद्धू - कान्हू जैसे वीर योद्धाओं का सानिध्य था, जल - जंगल - जमीन के संरक्षण के लिए लड़ते लड़ते आज ही के दिन उनका बलिदान हुआ। 

कार्यक्रम में प्रस्तावना एवं स्वागत उदबोधन प्रदेश सचिव रामलखन पैकरा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन संभागीय सचिव सहदेव भगत व आभार प्रदर्शन संभागीय कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से हाईकोर्ट बिलासपुर के अधिवक्ता एवं जनजाति समाज के दिलमन मिंज, प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीधर उरांव, प्रवक्ता इन्दर भगत, जिला अध्यक्ष बिहारीलाल तिर्की, सत्यनारायण सिंह, संतोष सिंह, रधुवीर भगत, अंकित तिर्की, कलावती सिंह, अनामिका पैकरा, शशिकला भगत, रीना बरला, दिनेश सिंह, पावन पूर्णाहुति भगत, सचिव सचिन भगत, सोनिया मुंडा सहित जनजाति समाज के जेष्ठ-श्रेष्ठ अनुभवी कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news