सरगुजा

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत वृद्धि, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
11-Jun-2021 9:18 PM
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत वृद्धि, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 11 जून।
आज पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा लगाये गये भारी उत्पाद कर का खामियाजा आज देश को भुगतान पड़ रहा है। पिछले 1 वर्ष से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि का दबाव आम नागरिकों के जीवन स्तर पर पड़ रहा है। 

धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चला। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपनी सहभागिता दी एवं मोदी सरकार के आमजन विरोधी नितियों की कठोर शब्दों में निंदा की। 
महिला कार्यकर्ताओं ने शहर के रिलायंस पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया। शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर हुए इस धरना प्रदर्शन में केबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन सिमिती के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, वनऔषधी बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अघ्यक्ष श्री हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, सैयद अख्तर हुसैन, अनूप मेहता, अशफाक अलि, नरेन्द्र विश्वकर्मा, पपिंदर सिंह, अशफाक अलि, मो. हसन, कलीम अंसारी विनोद एक्का, शंकर प्रजापति, श्रीमति संध्या रवानी, श्रीमति गीता रजक, श्रीमति गीता श्रीवास्तव, श्रीमति हमीदा समाया, श्रीमति साधना कश्यप, निक्की खान, प्रभात रंजन सिन्हा, विवेक राजवाडे, धर्मेन्द्र कुमार, प्रिंस जायसवाल, दिव्यांश केशरी, अमित तिवारी, प्रमोद चैधरी, चंद्रभूषण सिंह सहित सैकडो कार्यकर्ताओं ने घरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news