सरगुजा

पेट्रोल दर की वृद्धि पर कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
12-Jun-2021 9:04 PM
पेट्रोल दर की वृद्धि पर कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 12 जून।
केंद्र सरकार द्वारा लगातार हो रहे पेट्रोल की महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप में जाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं तख्तियां हाथ में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस कमेटी के द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राज में आम जनता का बुरा हाल है, लोग महंगाई से परेशान हो गए हैं। आने वाले समय में यदि मंहगाई पर रोक नही लगाई गई तो भविष्य में केंद्र सरकार के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। 
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, प्रेमदान कुजूर, सुखदेव भगत, मनीष गुप्ता, अर्णव गुप्ता, बॉबी वधवा, मन्तु गुप्ता, मतलूब आलम, बाबू सोनी, विष्णु सोनी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट