सरगुजा

वाहन चोरी के 3 आरोपी बंदी, स्कूटी व 5 बाइक बरामद
12-Jun-2021 9:07 PM
वाहन चोरी के 3 आरोपी बंदी, स्कूटी व 5 बाइक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 जून।
कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में  5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके साथ-साथ चोरी के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 
ज्ञात हो कि चोरी के इस मामले में कोतवाली पुलिस ने रातों रात कापू क्षेत्र में वादी गिरोह के इलाके में खुद दबिश दी। इस दौरान उन्होंने कापू और मैनपाट सरहद पर लगे गांव कांडराजा, बतौली के देवरी, कपाटबहरी का इलाका छाना और झाडिय़ों में छुपा कर रखें चोरी की इन सभी मोटरसाइकिल को बरामद किया। आरोपियों में एक वादी और दो अन्य शामिल हंै।

शहर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक के साथ नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टीम गठीत कर पतासाजी एवं धड़ पकड हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किये थे। थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम रवाना हुई थी। पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर नवागढ़, बधियाचुआं व लाल माटी के आसपास से अम्बिकापुर शहर से मोटर सायकल चोरी कर ब्रिकी हेतु ग्राहक की तलाश संदेही घूम रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अशोक कुमार इदके उम्र 25 वर्ष, बलवंत कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी कपाटबहरी पोस्ट मंगारी थाना सीतापुर एवं अजय सिंह बादी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना बतौली को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक स्कूटी सहित 5 मोटर सायकल बरामद किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वे अम्बिकापुर के नवागढ़, पुराना बस स्टैण्ड, लाल माटी के आस पास के क्षेत्रों से घर के सामने खड़ी मोटर सायकलो को लॉक तोड़ कर चोरी किए थे और नंबर प्लेट निकालकर फेंक दिया था। 
कार्रवाई में निरी. तरसीला टोप्पो, उनि वृजनाथ साथ पैकरा, सउनि प्रमोद पाण्डेय, सउनि डाकेश्वर सिंह, प्र. आर. बालमुकुन्द सिंह, आर. मंटु गुप्ता, गजाधर राम, राहुल सिंह, कुन्दन सिंह, जयदिप सिंह, इद्रिश खान, सैनिक रणविजय शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news