सूरजपुर

भूपेश सरकार झूठे वादे कर जनता से कर रही छल-अनूप
13-Jun-2021 9:21 PM
भूपेश सरकार झूठे वादे कर जनता से कर रही छल-अनूप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बिश्रामपुर, 13 जून। सरगुजा सांसद प्रतिनिधि एवं भाजयुमो नेता मंडल भटगांव अनूप जायसवाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विफलताओं व किए गए झूठे वादों को जनता के बीच ले जाने हेतु भारतीय जनता पार्टी मंडल भटगांव के कार्यकर्ता 14 व 15 जून को 5 शक्ति केंद्र में जनता के बीच लेकर जाएंगे और भूपेश सरकार के द्वारा किए गए झूठे वादे कर सत्ता में आने के बाद जनता को छल कर रही है। इन्होंने ढाई साल में घोषणा पत्र अनुसार कई वादे पूरे नहीं किए हैं इसे जनता के बीच उजागर करना है। प्रदेश में जहां माफिया का बोलबाला हैं। वहीं अराजकता चरम पर है। जरूरी विकास कार्य भी ठप पड़े हैं। कांग्रेस में पार्टी नेताओं की अंदरूनी कलह और गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है। इसी अराजकता, वादाखिलाफी और कुशासन को जनता के बीच लाकर जनता के सवालों के जवाब हम भूपेश बघेल से मांगेंगे और सरकार से सवाल पूछेंगे कि कहां है बेरोजगारी भत्ता कहां है ऋण माफी। मोदी सरकार के कार्यकाल में बड़ी उपलब्धियां है उसे भी जनता के बीच लेकर जाना है। ढाई साल रमन का और ढाई साल भूपेश बघेल के विकास कार्यों की तुलना करना है और जनता को बताना है कि इन्होंने कुछ नहीं किया है इन्होंने नरवा, घुरवा, बारी के तहत 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीद कर जबरदस्ती किसानों को सोसाइटी के द्वारा 10 रुपये किलो खरीदने के लिए  बाध्य किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news