गरियाबंद

घायल मरीजों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग पहुंचे अस्पताल
16-Jun-2021 6:57 PM
घायल मरीजों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग पहुंचे अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 जून।
गरियाबंद ग्राम मालगांव के निषाद परिवार सडक़ हादसे में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे। 
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सडक़ हादसे में चालक सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) रायपुर में भेजा गया। यह जानकारी मिलते ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर एवं अधीक्षक डॉ विनीत जैन से दूरभाष द्वारा चर्चा करते हुए घायल मरीजों को जल्द से जल्द इलाज एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए आग्रह किया। साथ ही श्री साहू परिजनों के साथ घूमकर मरीजों के जांच एक्सरे, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन, ब्लड टेस्ट आदि जांच करवाने में भी मदद की। श्री साहू ने बताया कि वे प्रतिदिन अस्पताल पहुंचकर मरीजों के इलाज की जानकारी ले रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि अंकित कुमार निषाद 15 वर्ष, ठाकुर राम (गोलू) 28 वर्ष, श्रीमती देवला बाई निषाद 43 वर्ष, देवंती बाई 44 वर्ष, फूलबाई 45 वर्ष, दुलारी बाई 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल है जिसमें डॉक्टरों से चर्चा करते हुए बताया कि सभी मरीज अभी भी खतरे से बाहर है। अंकित कुमार एवं देवला बाई निषाद को ज्यादा चोंटे आने के कारण डीकेएस हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में इलाज चल रहा है। बाकी मरीजों डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के सर्जरी रोग विभाग में इलाज जारी है। वाहन चालक ठाकुर राम (गोलू) निषाद ट्रामा सेंटर हड्डी रोग एवं सर्जरी रोग विभाग डॉ के निगरानी में इलाज चल रहा है। सभी मरीजों को जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हुए संबंधित डॉक्टरों से आग्रह कर जल्द ही इलाज में हर संभव मदद करने की बात की। साथ ही शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। मरीज के परिजनों ने अर्थिक मुआवजा का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news