गरियाबंद

ढाई साल का हिसाब दो भूपेश सरकार- भाजयुमो
17-Jun-2021 6:48 PM
ढाई साल का हिसाब दो  भूपेश सरकार- भाजयुमो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जून।
कल नवापारा मंडल के पारागांव में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, मंडल अध्यक्ष युवामोर्चा नागेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने लोगों से सम्पर्क कर भूपेश सरकार की नाकामी बताई। जिसमें पूर्ण शराबबंदी, 2500 बेरोजगारी भत्ता, पेंशन कम मिलना, धान समर्थन मूल्य को पूरा नहीं देना व अनेक समस्याओं को लोगों को बताया। 

भाजयुमो ने कहा कि कांग्रेस सरकार के ढाई साल 17 जून को पूर्ण होने जा रहा है। उनके घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से शराबबंदी को लेकर घोषणा किया गया था, जिसे अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि शराब के चलते महासमुंद में एक परिवार में मां व 5 बेटियों ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली, जो बहुत ही दुखद है। भाजयुमो कांग्रेस के असफ लताओं को जनता के बीच रखा। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवामोर्चा उपाध्यक्ष अप्पू सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष श्रेणिक जैन, जिला सदस्य कोमल साहू, मंत्री द्वय अनुज राजपूत, वीरेंद्र साहू, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रितेश साहू, संजय सोनकर, कुलदीप, यशवंत साकरे, राजेन्द्र देवांगन, रामधर निषाद, रोशन, हरिशंकर बन्दे, नरेंद्र साहू, राजू बांसवार सहित गाँव के कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news