दन्तेवाड़ा
बीटोओए ने पुलिस कर्मियों को दिये मास्क व सेनिटाइजर
17-Jun-2021 8:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 17 जून। कोरोना महामारी के खिलाफ कोरोना वॉरियर्स हमेशा से आगे रहकर कार्य कर रहे हंै। इस कोविड के संकट काल में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं लॉकडाउन को पालन कराने में लगे पुलिस कर्मियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के द्वारा मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया।
बीटीओए के अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव संजीव साव, उपाध्यक्ष आकाश गोयल द्वारा बचेली व किरंदुल थाना के सभी कर्मियों को मास्क व सेनिटाइजर प्रदान किया गया। बीटीओए के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना के दूसरी लहर से बचेली, किरंदुल नगर में प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस डटी रहती है, इनकी स्वयं की सुरक्षा भी जरूरी है, इस उद्देश्य से सेनिटाइजर व मास्क प्रदान किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे