गरियाबंद

पूरे प्रदेश में किया गया योग, निरोग रहने का दिया संदेश, पूर्व कृषि मंत्री साहू ने अपने निवास में किया योग
21-Jun-2021 6:01 PM
  पूरे प्रदेश में किया गया योग, निरोग रहने का दिया संदेश, पूर्व कृषि मंत्री साहू ने अपने निवास में किया योग

नवापारा-राजिम। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपने निवास में योग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक शक्ति का विकास होता है। इसलिए सभी लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए। श्री साहू ने कहा कि योग ना सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। इसके अलावा योग जीवन को सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करता है। योग से मन की एकाग्रता, स्मरण शक्ति के अलावा कई समस्या दूर होने के साथ-साथ शरीर को चुस्त और फुर्तीला बनता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news