दन्तेवाड़ा

सोलर स्ट्रीट लाईट नहीं जलने से हो रही परेशानी, केबल कटे, कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा सुधार कार्य
04-Jul-2021 8:33 PM
सोलर स्ट्रीट लाईट नहीं जलने से हो रही परेशानी, केबल कटे, कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा सुधार कार्य

बचेली,  4 जुलाई।  बचेली से किरंदुल तक मुख्य मार्ग पर सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई गई है ताकि रात्रि में प्रकाश रहे और आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतें न आये। लेकिन वर्तमान में यह बस शोपीस बनकर रह गया है। ज्यादातर समय अंधेरा ही रहता है। वर्तमान में कर्मचारियों द्वारा दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है।

कई एनएमडीसी कर्मचारी अधिकारी व लोग इसी मार्ग रात्रि में आते-जाते हैं, रात्रि में लाईट नहीं होने से दिक्कतें आती है। जंगली जानवर व सड़क में दुर्घटना होने का खतरा भी रहता है। आसपास के ग्रामीण जन साईकिल व पैदल भी आना-जाना करते है, उन्हे भी डर रहता है।

प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा को देखते हुए स्ट्रीट लाईट लगवाया गया था, लेकिन किसी न किसी कारणवश रात्रि में यह लाईट नहीं जलती है। शिकायत के बाद कुछ दिन कुछ स्थानों पर लाईट जलती जरूर है, लेकिन वापस वही स्थिति हो जाती।

केबल बिछाने सड़क की खुदाई में सोलर स्ट्रीट लाईट के केबल कटे
क्रेडा विभाग ने बताया कि भांसी से किरंदुल तक जिओ नेटवर्क के केबल बिछाये जा रहे हैं, जिसके लिए सड़कों की खुदाई की जा रही है। इसी खुदाई की जद में सोलर स्ट्रीट लाईट के केबल आ रहे और कट रहे हैं। जिसकी वजह से स्ट्रीट लाईट नहीं जल पा रही है। क्रेडा विभाग के कर्मचारी का कहना है कि इसके अलावा असामाजिक तत्वों के द्वारा स्ट्रीट लाईट को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, कई जगहों पर केबलों को काटा भी जा चुका है, जिसकी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। पोल की चोरी भी की जा चुकी है। वर्तमान में जिओ केबल बिछाने के कारण सड़क खुदाई में सोलर स्ट्रीट लाईट के केबल कट चुके हैं। खुदाई करने के बारे में हमें जानकारी भी नहीं दी गई है। वर्तमान में कर्मचारियों द्वारा दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news