दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 जुलाई। देश में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश नेताम के नेतृत्व में केशकाल की सिंगनपुर पेट्रोल पंप के सामने मोदी सरकार के विरोध में थाली बजाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही केशकाल जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पूरे जोश के साथ केंद्र में बैठी भाजपानीत मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
इस दौरान केशकाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम ने कहा कि देश में इन दिनों पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस के दाम ने आम आदमी व गरीबों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार महंगाई पर कम करने का नाम नहीं ले रही है सत्ता के नशे में चूर होकर गरीब परिवार की दर्द को नहीं समझ पा रहे हैं। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से महेंद्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश नेताम, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ,खिलेश्वर शोरी जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पं.रा. संगठन, सरपंच गण में संगीता नेताम सुरेखा मरकाम, महेश्वरी हिडक़ो, अगनु मंडावी, सनील कोर्राम, संजीव पोयाम, नरेंद्र कश्यप, जागेश्वर पटेल, मुकेश पांडे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।