दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 8 जुलाई। एनएमडीसी उत्पादन निदेशक पीके शतपथी के किरंदुल प्रवास के दौरान मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल के द्वारा बुधवार को एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमें एनएमडीसी में स्थानीयों की भर्ती, कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित करने कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने, किंरदुल स्थानांतरित हुए दोणोमलै परियोजना के कर्मियों को वापस स्थानांतरित करने, ग्रामीण अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सडक़ व्यवस्था करने सहित स्थानीय तथा नीतिगत 22 बिंदुओं पर त्वरित कारवाई करने सीएमडी के नाम पीके शतपथी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में एनएमडीसी भर्ती में स्थानीय बेरोजगारेा को प्राथमिकता दिया जाये। एनएमडीसी भर्ती में असफल होने वाले स्थानीय बेरोजगार युवको को रोजगार उन्मुखी व्यवस्था प्रदान किया जाये, जिससे बेरोजगार दिशाहीन न हो।
उत्पादन प्रेषण से जुड़े कर्मचारियो ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियो में अपनी सेवा प्रदान करते हुए उत्पादन में नवीन कीर्तिमान स्थापित किये है, जिसे हेतु उनके प्रोत्साहन हेतु राशि 25 हजार प्रति कर्मचारियो को प्रदान किया जाये। किंरदुल परिक्षेत्र में खदानो एवं संयंत्रो की संख्या तथा प्रबंधन द्वारा उत्पादन लक्ष्य में प्रतिवर्ष कर रहे वृद्धि के अनुसार मैनपॉवर तथा कलपूर्जे की आपूर्ति, उपलब्धता, अविलंब किया जाये। दोणोमलै परियोजना से किरंदुल स्थानांतरित हुए कर्मचारियो केा प्रबंधन के साथ पूर्व में हुए चर्चा एवं श्रम संघो के पत्राचारों के अनुसार दौणामलै वापस स्थानांतरित किया जाये।
परियोजना में समुचित चिकित्सा सुविधाओ का विस्तार करने, आवश्यक विशेषज्ञ चिकित्सओ व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था किया जाये। दोणोमलै परियोजना में राज्य स्थापना दिवस पर स्वीकृत अवकाश की तरह छग की दोनो परियोजना में भी अवकाश घोषित हो।
इसके अलावा ज्ञापन में परिक्षेत्रीय विकास के अंतर्गत निकटतम ग्रामीण अंचलो में मूलभूत सुविधओ जैसे शिक्षा, चिकित्सा, शुद्ध पेयजल, पक्का सडक़, बिजली इत्यादि व्यवस्था उपलब्ध किया जाये। परियोजना में जो नवीन शॉवेल, डंपर आदि हैवी मशीन का अनुरक्षण पूर्व की भांति विभागीय कर्मचारियों से करवाई जाये। कर्मियों को अविलंब गणवेश उपलब्ध कराया जाये। सर्वसुविधा युक्त बस्तर भवन का निर्माण हो। रात्रि पालि करने वाले कर्मियो को 200 के स्थान पर 300 रूपये बैठक के पूर्व निर्णय तिथि से प्रदान किया जाये।
किरंदुल बचेली के मध्य जर्जर सडक़ को ठीक किया जाये। किंरदुल एवं बचेली के बीच अंतर परियोजना स्थानंतरण एवं अन्य परियेाजना में कर्मचारियो का अनुरोध स्थानंतरण के आवेदनो पर वर्षो से कारवाई नही हो रही है अत: आवेदको की समस्यो को ध्यान में रखते हुए यथाश्घ्र अंतर परियेाजना स्थानंतरण किया जाये। बचेली किरंदुल में स्पोटर्स एकेडमी संपूर्ण सुविधा के साथ स्थापित किया जाये।
जैसा विदित है किरंदुल क्षेत्र में स्थापना दिनांक से पेयजल समस्या व्याप्त है, उक्त समस्या से निजात हेतु किंरदुल वाटर ट्टिमेंट प्लांट स्थापित किया जाये। बैलाडीला क्षेत्र में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए शव दहन हेतु विद्युत किमिनेशन फर्नेस पाढ़ाुपर स्थित मुक्तिधाम में स्थापित किया जाये। नियमित कर्मचारियों की भांति परियोजना में कार्यरत ठेका कर्मियो को भी कोविड टीकाकरण दिवस का संवैतनिक अवकाश एक सप्ताह की अवधि के अंदर लेने की सुविधा प्रदान किया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान यूनियन तदर्थ समिति के अध्यक्ष पीएल साहू, सचिव एके सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।