गरियाबंद

श्रवण को प्रखर पर्यावरण मित्र सम्मान
09-Jul-2021 5:23 PM
श्रवण को प्रखर पर्यावरण मित्र सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 जुलाई।
प्रदेश की ख्यातिनाम साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच रायपुर द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किये गए रचनात्मक, साहित्यिक एवं सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य करने वाले प्रदेश के विभिन्न हस्तियों का विगत दिनों सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के शिक्षक एवं साहित्यकार श्रवण कुमार साहू प्रखर को पर्यावरण मित्र सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है।

ज्ञात हो कि श्री साहू अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रकृति प्रेम को बढ़ावा देते हुए सामाजिक जागरूकता का कार्य सतत रूप से किया है।  इस हेतु यह सम्मान वक्ता मंच द्वारा राजेश पराते अध्यक्ष, शुभम साहू संयोजक एवं मंच के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ऑनलाइन प्रदान किया गया। 

सम्मान मिलने पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति की ओर से मकसुदन साहू बरीवाला, रोहित माधुर्य, केवरा यदु, भारत प्रभु, छग्गु यास अडील, मोहनलाल मणिकपन, किशोर निर्मलकर, डॉ.रमेश सोनसायटी, नरेंद्र पार्थ, सुरेश बंजारे, प्रिया देवांगन, जिला मानस संघ से मुन्ना लाल देवदास, अन्नपूर्णा साहू, उमेश साहू, संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से जितेंद्र सिन्हा, प्रदीप साहू, उपेंद्र प्रताप सिंह, साहित्यिक मंच की ओर से तुषार शर्मा नादान, दिलीप टिकरिहा, चेतन चौहान, सुरेंद्र अग्निहोत्री, टोमिन साहू, द्रौपदी साहू, पुरुषोत्तम चक्रधारी सहित मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news