दन्तेवाड़ा
मुख्यधारा से जुड़े 114 नक्सलियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
10-Jul-2021 9:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 जुलाई। दंतेवाड़ा में पुलिस प्रशासन की विशेष पहल घर वापस आइये को अभूतपूर्व सफलता मिली है। इस अभियान के अंतर्गत साल भर में 100 से अधिक ईनामी नक्सलियों ने घर वापसी की है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को हफ्ते भर में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने पहला चरण पूर्ण हो चुका है।
आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
इसी कड़ी में आज तक 114 आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने पहला चरण पूर्ण हो चुका है। इनमें उक्त जनों का आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड और बैंक खाता पासबुक प्रमुख रूप से शामिल हंै। गौरतलब है कि उक्त कार्रवाई विगत 1 सप्ताह में संपन्न की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे