रायगढ़

ओडिशा से गांजा ला रहे 4 तस्कर पकड़ाए
21-Jul-2021 9:07 PM
ओडिशा से गांजा ला रहे  4 तस्कर पकड़ाए

25 किलो गांजा, दो बाइक, चार मोबाइल की जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई।
जिले में मादक पदार्थ की तस्करी थमने का नाम नही ले रहा है। लगातार पड़ोसी प्रांत ओडिसा से गांजा की तस्करी हो रही है। इसी क्रम में पुसौर पुलिस ने त्रिभौना चौक पर ओडिसा की तरफ से गांजा ला रहे दो व्यक्तियों के पास से 25 किलो गांजा बरामद किया है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक विजय पैंकरा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, लक्ष्मी पटेल, हरीश चन्द्रा, नर्मदा यादव, विक्रम सिदार द्वारा गाड़ाघाट त्रिभौना चौंक पर नाकेबंदी कर दो मोटरसाइकिल पर चार युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है। युवकों के पास से मादक पदार्थ गांजा 25 किलो कीमती 2,00,000 तथा दो मोटर साइकिल होंडा साइन ब्ळ 13 एसए 1070, हिरो होण्डा सीडी डीलक्स ओआर 17 एच 9508 एवं चार मोबाइल जप्त की गई है। आरोपीगण मादक पदार्थ गांजा ओडिसा से रायगढ़ लेकर आना बताया गया है। गांजा तस्करों से बरामद गांजा एवं जप्त की गई मोटर सायकल एवं मोबाईल की कुल कीमत करीब 3 लाख रूपये है। गांजा तस्कर आरोपी  जीता पांडे उम्र 50 वर्ष निवासी सरधा थाना रेंगाली जिला झाड़सुगुड़ा, मेम्बर सिदार उम्र 32 वर्ष सेमरापाली थाना सारंगढ़, आलेखो किसान उम्र 30 वर्ष निवासी सरधा थाना रेंगाली जिला झाड़सुगुड़ा, सुशांत मिश्रा उम्र 43 वर्ष निवासी सरधा थाना रेंगाली जिला झाड़सुगुड़ा के विरुद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है। आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news