कोण्डागांव

सर्व समाज की बैठक में समस्याओं पर चर्चा, समाधान का आश्वासन
21-Jul-2021 9:08 PM
सर्व समाज की बैठक में समस्याओं पर चर्चा, समाधान का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 जुलाई। कोण्डागांव के स्थानीय रेस्ट हाउस में 20 जुलाई को सर्व समाज जिला कोण्डागांव के पदाधिकारी व समाज प्रमुखों की बैठक कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव एसडीएम के द्वारा बैठक आयोजित की गई।

 इस बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा एवं दिशा निर्देश दिया गया, जैसे सामाजिक भवन व समाज के लिए जमीन आवंटन, कोण्डागांव जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा पहली में सेक्शन बढ़ाने, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालातों के चलते आए दिन हत्या गैंगरेप लूटपाट जैसे जघन्य अपराध के संबंध में समाज प्रमुखों के द्वारा चर्चा की गई। कोण्डागांव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोण्डागांव व नजूल तहसीलदार आर आई, पटवारी, लेखापाल की उपस्थिति में समाज प्रमुखों की समस्याओं को सुना गया और समाधान हेतु उपस्थित समाज प्रमुखों को आश्वस्त किया गया कि सभी समाज भवन व संस्कृति भवन हेतु जमीन का पट्टा निम्नानुसार दिया जाएगा, इसके लिए प्रक्रिया पर समाज के लोगों को आवेदन तहसीलदार व नजूल अधिकारी के समक्ष पट्टा के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसी के साथ सर्व समाज पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित की।

 इस बैठक में उपस्थित सर्व समाज के संरक्षक सीआर कोर्राम, डीएस साहु, एमडी बघेल, आरके जैन सर्व समाज के अध्यक्ष धंसराज टंडन, उपाध्यक्ष मणि शंकर देवांगन, सह सचिव श्रीनिवास नायडू ,रमाकांत महाजन, कोषाध्यक्ष आईसी निषाद, प्रवक्ता नीलकंठ शार्दुल, मीडिया प्रभारी पीडी विश्वकर्मा, विश्वजीत चक्रधारी, संगठन मंत्री बसंत साहू, मुख्य सलाहकार सुरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर बघेल व सर्व समाज प्रमुखगण शांतिलाल सुराना अध्यक्ष जैन समाज, बृजेश कौशिक अध्यक्ष कोसरिया पटेल समाज, बालकुमार प्रधान अध्यक्ष जिला कलार समाज, अस्तु राम पांडे ब्लॉक अध्यक्ष कलार समाज, शोभाराम ठाकुर अध्यक्ष अखिल भारतीय राजपूत छत्रिय समाज, ए आर सोनपिपरे उपाध्यक्ष बौद्धिक समाज, भोपाल तुरकर उपाध्यक्ष बौद्ध समाज, विल्सन पात्रों कोषाध्यक्ष मसीह समाज, दीनू सेन अध्यक्ष नाई समाज, दयाराम बघेल क्रिश्चियन समाज, सीएम सोना उपाध्यक्ष मसीह समाज, हितेन श्रीनिवास नाई समाज, कपिल मानिकपुरी पनिका समाज, चमन लाल वर्मा कुर्मी समाज, उपाध्यक्ष मनोज देवांगन सचिव देवांगन समाज, झुमुक लाल दीवान कलार समाज संभागीय उपाध्यक्ष, तरुण गोलछा जैन समाज, अशोक गुप्ता, श्याम सिंह भोजपुरी समाज, गीता गुप्ता, भारत लाल गोयल प्रदेश ईसाई समाज, मायाराम नाग प्रदेश ईसाई समाज, दिलीप सचिव सोनी समाज, आदि समाज प्रमुख गण व सर्व समाज पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news