गरियाबंद

विद्यार्थियों को दी गई पाठ्य पुस्तकें
21-Jul-2021 9:08 PM
विद्यार्थियों को दी गई  पाठ्य पुस्तकें

राजिम, 21 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली में विगत दिनों नवमी एवं दसवी के छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया। संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोडऩे हेतु पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत नवप्रवेशी कक्षा नवमी एवं कक्षोंन्नत दसवी के सभी छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया है।

वहीं शाला के शिक्षकों द्वारा नवमी से बारहवीं कक्षा तक की समय सारिणी बनाकर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। पुस्तक वितरण करते समय शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नंदुराम यदु,सांसद प्रतिनिधि लिखन निषाद,प्राचार्य पूरन लाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू,रेखा सोनी,विनय कुमार साहू,संतोषी गिलहरे,गीतांजली नेताम,शशि ठाकुर व भृत्य आकाश सूर्यवंशी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news