कोण्डागांव

खाद, बिजली, पानी और किसानों की समस्याओं पर भाजपा बोलेगी हल्ला
23-Jul-2021 8:37 PM
खाद, बिजली, पानी और किसानों की समस्याओं पर भाजपा बोलेगी हल्ला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 23 जुलाई।  प्रदेश में खाद, बिजली, पानी व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा 26 जुलाई को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी । इस संबंध में भाजपा जिला कोंडागांव की विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय अटल सदन में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष  लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जैन, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन साहू सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई, जहां किसानों की आवाज बनकर भारतीय जनता पार्टी ने धरना आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा बनाई ।

गौरतलब है कि प्रदेश के किसानों को खाद की कमी के संकट से जूझना पड़ रहा है । एक ओर सोसाइटियों में खाद नहीं मिल रही है वहीं दूसरी ओर खुले बाजार में खाद ऊंचे दाम पर लेने को किसान विवश हैं। किसानों की इन विभिन्न समस्याओं जिसमे खाद बीज के संकट के अलावा बिजली पानी की किल्लत के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी आगामी 26 जुलाई को विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी । किसान मोर्चा के बैनर तले यह धरना प्रदर्शन प्रदेश की 90 विधानसभा मे होना है । मानसून सत्र के दौरान सदन के अंदर 14 विधायकों के साथ साथ सदन के बाहर सडक़ पर पूरी ताकत के साथ भाजपा किसान भाईयो की आवाज बुलंद करेगी ।

बैठक के दौरान ओम प्रकाश टावरी, जासकेतू उसेंडी, दयाराम पटेल, रौनक दीवान, प्रतोष त्रिपाठी, छोटू सलाम, बंटी नाग, इना श्रीवास्तव, रेखा साहू, लक्ष्मी ध्रुव, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, कुलवंत सिंह, संतोष पात्र, सुनील कोर्राम, सुभाष पाठक,  सुरेश देवांगन, शनील भंसाली, बालकुवर प्रधान, मंतुराम नेताम, दयाशंकर दीवान, दिलीप दीवान, महेंद्र पांडे, आदि मौजूद रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news