दन्तेवाड़ा

सीआईएसएफ बचेली द्वारा वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन
26-Jul-2021 7:11 PM
सीआईएसएफ बचेली द्वारा वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन

2500 पौधे लगाने का लक्ष्य, सदस्यों और परिवारजनों ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 26 जुलाई। द्बपर्यावरण सरंक्षण के उदेश्य से केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ इकाई बीआईओएम बचेली द्वारा आयोजित वृक्षारोपण महोत्सव के दौरान रविवार को 250 पौधे लगाए गए। बल के कमांडेंट नरपत सिंह एवं संरक्षिका अध्यक्ष डोली की अगुवाई में इसका आयेाजन किया गया। जिसमे इकाई बल के सदस्यों एवं उनके परिवाजनो ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अधिक से अधिक से पेड़ लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।

गौरतलब है कि सीआईएसएफ इकाई में पिछले कुछ सप्ताह से लगातार पौधारोपण कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत कुल 2500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में अभी तक इकाई के बचेली कैंप, 10,11ए कैंप एवं आकाशनगर कैंप के अलावरा पारिवारिक आवासीय परिसर में कुल 2090 पौधे रोपे जा चुके है। रविवार को आयेाजित इस कार्यक्रम कमांडेंट नरपत सिंह, उपकमाडेंट सौरव जोशी, संरक्ष्किा अध्यक्ष श्रीमती डोली, उपाध्यक्ष वर्तिका जोशी, सहायक कमांडेंट सुरेश चौधरी , सतबीर सिंह, शांति चौधरी,राजकुमार, कौशलेन्द्र, शिवकांत मिश्रा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news