गरियाबंद

गांव के विकास के लिए संगठित होना जरूरी-रोहित
28-Jul-2021 5:10 PM
गांव के विकास के लिए संगठित होना जरूरी-रोहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 जुलाई।
ग्राम पंचायत लफंदी के नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने की। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहित साहू ने कहा कि ग्रामीण एकता को मजबूत करने के लिए गांव के सभी व्यक्तियों को एक साथ एक मंच में बैठकर गांव का विकास करने के लिए संगठित होना चाहिए। आज के परिवेश में विकास वहीं है, जहां लोगों में एकता और सद्भावना कायम है और हमें हर्ष है कि ग्राम लफंदी ने इस एकता और सद्भावना को बरकरार रखा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य एवं राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सांस्कृतिक भवन का निर्माण होने से गांव में विभिन्न आयोजनों के लिए ग्राम के लोगों को सुविधा होगी। क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर धुमा मार्ग में पक्की नाली निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा भी की। उपस्थित जनपद सभापति जगदीश साहू ने कहा कि आज यह नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन और सार्वजनिक शौचालय ग्रामवासियों को लोकार्पित किया जा रहा है। इसका गांव के हित में सदुपयोग होना चाहिए और इसकी स्वच्छता और रखरखाव की जिम्मेदारी आप सब के ऊपर है। कार्यक्रम को सरपंच इंद्राणी साहू एवं उप सरपंच नेहरू साहू ने भी संबोधित किया एवं आभार प्रदर्शन पंच हेमिन साहू ने किया। 

इस दौरान ग्राम पंचायत लफंदी के सौजन्य से महिला कमांडो की टीम को साड़ी भेंटकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रूपकुमार साहू, पूर्व अध्यक्ष हुलाश साहू, लीलाराम साहू, गंगाराम साहू, तुकाराम साहू, प्रकाश साहू, किशोर साहू, नेपाल साहू, डायमंड साहू, पंचगण, महिला कमांडो एवं बिहान की बहनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news