सरगुजा

प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को जमा करने और समय दिया जाए-आजाद सेवा संघ
28-Jul-2021 5:54 PM
प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को जमा करने और समय दिया जाए-आजाद सेवा संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 जुलाई।
आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में और आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर छात्रों को हो रही परेशानियों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के द्वारा जिन परीक्षाओं का आयोजन किया गया है उसमें कई विषय जैसे बीए बीएससी प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल परीक्षा) के प्रश्न पत्र बहुत विलंब से उपलब्ध हुआ हैं जिसके कारण छात्र अपनी प्रायोगिक परीक्षा समय पर पूरी नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण उनके प्रायोगिक परीक्षा के रिजल्ट में परेशानी आ सकती हैद्य जिस कारण आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा यह मांग करता है कि सभी छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को जमा करने हेतु और समय दिया जाए। जिसको देखते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी मांगों को पूरा किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट