दुर्ग

620 बोरी सीमेंट को खरीद कर नहीं किया भुगतान, जुर्म दर्ज
28-Jul-2021 10:20 PM
620 बोरी सीमेंट को खरीद कर नहीं किया भुगतान, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर , 28 जुलाई।
बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर जय मां शारदा ट्रेडर्स से बोलबम प्रॉपर्टी डीलिंग का कथित संचालक बताकर 620 बोरी सीमेंट खरीद कर भुगतान नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है कल शाम 7:00 बजे के करीब रिपोर्ट पर से सुपेला पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दिलीप केशरवानी पिता प्रमोद केशरवानी उम्र 34 साल वार्ड क्रमांक 5 मकान नं 1728 पंप हाउस के पास गौतम नगर सुपेला निवासरत है । लक्ष्मी मार्केट मे जय मां शारदा ट्रेडर्स के नाम से बिल्डिंग मटेरियल के नाम से फर्म है। 23 जुलाई को शाम करीब 04/22 बजे दिलीप केशरवानी के मोबाइल नंबर पर फोन आया जो अपना नाम अजय पाण्डेय कोहका बोल बम प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाला बताया। 1000 बोरी एसीसी सीमेंट या कांक्रीट सीमेंट चाहिये। तब दिलीप ने कहा  620 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट उपलब्ध् है तो उक्त मोबाइल के धारक के द्धारा 120 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट जलेबी चौक आदित्य मिश्रा के साईड पर थाना छावनी क्षेत्र, 200 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट कैलाश नगर पाण्डेय ट्रेडर्स थाना जामुल रोड के यहां एवं 200 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट एमजे कालेज के पास दुर्गा नगर डक्टर देशमुख के मकान साईड पर, 100 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट अवधपुरी रिसाली नेतराम की साईड पर, खाली करवा देना इस पर दिलीप ने एसीसी सीमेंट कंपनी जामुल के वेयरहाउस से एसीसी सुरक्षा कंपनी का 640 बोरी सीमेंट  ट्रक क्रमांक ष्टत्र 04 छ्वक्च 9816 के माध्यम से मंगाया। जिसमें से 20 बोरी सीमेंट मैने अपनी दुकान मे उतरवाया 620 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट को उक्त चारों जगह में 24 एवं 25 जुलाई को भिजवा दी।

इसके बाद दिलीप ने 25 जुलाई को अजय पाण्डेय मोबाइल  9425792664  धारक से बेचे गये सीमेंट की रकम लेने के लिये फोन किया तो वह बोला कि दिनांक 26 जुलाई को बैंक टाईम में दोपहर 03/00 बजे तक कोहका अवंती बाई चौक आफिस मे आकर ले लेना । दूसरे दिन कोहका चौक बोल बम प्रापर्टी के मालिक अजय पाण्डेय से मिला तो अजय पाण्डेय ने बताया कि कोई भी फोन नहीं किया गया है तत्काल दिलीप ने अजय पाण्डेय को पुन: फोन लगाया तो उसका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर एवं कभी बंद बताने लगा। तब दिलीप को एहसास हुआ कि  बहुत बडी ठगी का शिकार हो गया है ।

 फिर दिलीप ने जहां जहां  सीमेंट खाली करवाया गया था वहां जाने पर कैलाश नगर आदित्य मिश्रा ने बताया कि अजय पाण्डेय नामक व्यक्ति से 320 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट, जिसमें जलेबी चौक 120 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट और पाण्डेय ट्रेडर्स 200 बोरी एसीसी सुरक्षा सीमेंट अपने यहां खाली कराया हूं जिसका पेमेंट  अजय पाण्डेय को उसके पे-टीएम में 30,000 रुपए कर चुका हूं।  बाकी 30,000 रूपये ए.पी चंद्रशेखर नामक व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर  के माध्यम से अजय पाण्डेय दे दिया हूं । रिसाली एन.आर.साहू एवं डक्टर देखमुख के यहां दुर्गा निधि अजय पांडे को भुगतान कर देने की बात कही इस प्रकार से दिलीप केशरवानी के साथ कथित अजय पांडे के द्वारा 620 बोरी सीमेंट खरीद कर कुल  रकम 1,86,000 रूप्ये का भुगतान नहीं कर के ठगी की गई है। कथित अजय पांडे के खिलाफ भादवि की धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news