कांकेर

बीएसएफ कैंप के 7 जवान पॉजिटिव
29-Jul-2021 9:08 PM
बीएसएफ  कैंप के 7 जवान पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 29 जुलाई। बीएसएफ कैंप के 7 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं, इनके साथ मिलाकर जिले के कल नए कोरोना मरीजों की संख्या 16 तथा कुल एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 116 हो गई है।

बुधवार को कोरोना संक्रमण के 16 नए केस सामने आए हैं, जिसमें आमाबेड़ा में तैनात बीएसएफ  के 7 जवान संक्रमित हुए हैं। कल 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किए गए मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23129 है। कुल डिस्चार्ज किए गए मरीज 22788 हैं। कोरोना से अब तक 225 लोगों की मौत हो चुकी है।

कल पाए गए 16 मरीजों में से कांकेर ब्लॉक से 5, अंतागढ़ से 8 भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल और कोयलीबेड़ा ब्लॉक से एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

 कोविड-19 के बचाव एवं त्वरित कार्रवाई के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला कार्यालय कांकेर के कक्ष क्रमांक-22 को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिनका दूरभाष क्रमांक 07868-241249, 07868-241550 है, इसके अलावा मोबाईल नंबर 091713-76345 तथा 076479-70445 में 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। नियंत्रण कक्ष में कोविड से संबंधित प्राप्त सूचनाओं का संकलन कर प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार के संज्ञान में लाया जाएगा। जिनके द्वारा सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही किया जाकर निराकरण किया जाएग। उनका मोबाईल नंबर 74152-37266 है। उक्त नियंत्रण कक्ष में बाढ़ आपदा से संबंधित जानकारी भी दी जा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news