‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 नवंबर। नगर के 161 परिवारों के चेहरे उस समय खुशी से खिल उठे, जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान हेतु स्वीकृति पत्र प्राप्त हुए। तर्री रोड स्थित ऋषिदास वैष्णव सामुदायिक भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में इन सभी लाभार्थियों को अनुज्ञा पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इंद्र कुमार साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी, संजय साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा तथा नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने संयुक्त रूप से अनुज्ञा पत्र सौंपे। इस दौरान वार्ड क्रमांक 15 के देवार पारा स्लम बस्ती को सबसे अधिक लाभ मिला, जहां के 54 परिवारों को मकान स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
अनुज्ञा पत्र प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और उम्मीद की झलक साफ दिखाई दी। इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि जनता ने विश्वास कर मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई थी। जिसका लाभ नगरवासियों को निरंतर मिल रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में और भी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने बताया कि साय सरकार के गठन के बाद नगर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य लगातार पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक नगर में कुल 292 प्रधानमंत्री आवास की अनुज्ञा हितग्राहियों को मिल चुकी है। 131 प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन है। मोदी जी ने गरीब एवं वंचित लोगों के हित में लगातार कार्य कर रही है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने अनुज्ञा प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब एवं वंचित लोगो के हित में कार्य करने वाली सरकार है। देश की जनता ने लगातार मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है।
कार्यक्रम में पालिका सभापति सचिन सचदेव, सहदेव कंसारी, पूजा कंसारी, जग्गू यादव, निर्मला धीरज साहू, केकती सोनवानी, पार्षद नममु ध्रुव, लोमेश्वरी साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता परदेशी राम साहू, चेतन साहू, धनमती साहू, साधना सौरज, मुकुंद मेश्राम सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।