छत्तीसगढ़ » जान्जगीर-चाम्पा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 10 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति अपनी नई खरीदी हुई कार को शो रूम से बाहर निकालते समय उस पर से नियंत्रण खो बैठा। घटना सत्या सुजुकी शो रूम में घटी, जहां खरीदार ने ब्रेजा कार ली थी।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी मालिक ने पूजा-पाठ के बाद अपनी नई कार को स्टार्ट किया, लेकिन जैसे ही वह कार को बाहर निकालने लगा, वह कार पर काबू नहीं रख पाया। नतीजतन, कार शो रूम के गेट को पार कर चार मोटरसाइकिलों को टक्कर मारती हुई सीधे पास के खेत में जा घुसी। यह पूरी घटना शो रूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 3 अक्टूबर। नगर के बुधवारी बाजार में रहने वाले रामायण सोनी के घर ब्रह्म कमल का फूल खिला है।
इस पौधे को 2 वर्ष पहले गमले में लगाया गया था। इसे देखने के लिए सोनी परिवार के घर में लगातार लोग आ रहे हैं। घर में पूजा भी हो रही है।
यह केवल रात के समय ही खिलता हैं, इस ब्रह्म कमल के फूल को बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इससे घर में सुख शांति समृद्धि और मां लक्ष्मी का निवास रहता है, और यह अनेकों औषधि के रूप में भी काम आता है।
ब्रह्म कमल अपने आप में एक विशेष महत्व और विश्व भर में लोकप्रिय है। इसके दर्शन वर्ष में एक-दो बार होता हैं, यह फूल पूरा खिलने में दो से तीन घंटे का समय लेता है। यह कमल हिमालय की वादियों में होता है, और रात के समय में ही खिलता है, सुबह होते ही बंद हो जाता है ।
कहा जाता है कि इस ब्रह्म कमल में स्वयं भगवान ब्रह्मा निवास करते हैं। मान्यता है कि इसके दर्शन मात्र से ही इच्छा पूरी हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि खिलते हुए ब्रह्म कमल को देखने से व्यक्ति का भाग्य उदय हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति ब्रह्म कमल को अपने घर में लगाता है, तो इससे उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 7 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री और सक्ती जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य और सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा कमलेश जागड़े की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह 2024 का आयोजन हटरी धर्मशाला सक्ती में किया गया।
इस अवसर पर जिले में सेवानिवृत्त शिक्षकों, शतप्रतिशत वार्षिक परीक्षा परिणाम दिलाने वाले प्राचार्यों तथा जिले में शिक्षा प्रदान करने वाले विभिन्न शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षादूत पुरुस्कार और ज्ञानदीप पुरुस्कार से प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद कमलेश जागड़े, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा साल, श्रीफल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बच्चों को जीवन में आगे बढानें और सही राह दिखाने में शिक्षकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही वे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सही दिशा दिखाते हैं और हमारे ज्ञान को बढ़ाने का काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि जो शिक्षक छात्र-छात्राओं को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने का काम करते है। ऐसे शिक्षकों सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान प्रदान किया जाता है। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छे शिक्षक के रूप में आप सभी अपनी एक अलग पहचान बनाये। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा ज्ञान देंगे तो एक अच्छे समाज का निर्माण होगा द्य उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी किसी अच्छे मुकाम पर अपने शिक्षक के बदौलत ही पहुँच पाते है, इसलिए शिक्षकों का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है।
सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा कमलेश जागड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता। एक शिक्षक के पढ़ाने के बाद ही कोई विद्यार्थी ही कलेक्टर, एसपी, मंत्री, सांसद, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, बिजनेसमैन सहित अन्य मुकाम पर पहुँचता है। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा, जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल सहित कृष्ण कांत चंद्रा, सहित विभिन्न जनप्रतिधि, अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाए, सेवानिवृत्त शिक्षक, आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 7 सितम्बर। बिलासपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने रायगढ़ प्रवास के दौरान बाराद्वार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा स्कूल के कक्षाओं में चल रहे पढ़ाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा अध्ययनरत छात्राओं से पढ़ाए जाने वाले विषय, पढ़ाई की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली गई तथा उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं को बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त द्वारा लैब रूम और प्रैक्टिकल कक्ष में रखे गए उपकरणों का नाम भी उसके सामने लिखे जाने के निर्देश दिए गए ताकि बच्चों को उपकरणों के बारे में व्यवस्थित रूप से जानकारी मिल सके। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं से प्रश्न भी पूछा गया जिस पर बच्चों द्वारा सही जवाब दिए जाने पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
इसके साथ ही संभागायुक्त ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान एसडीएम सक्ती अरूण सोम, जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल, प्राचार्य दाताराम कातले सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 1 सितंबर। तीन प्रधान पाठकों के अर्ध वार्षिकी आयु पूर्ण कर होने पर संकुल केन्द्र बछौद मे संकुल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अध्यक्षता सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि गौतम, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम शर्मा नरेश गुरूद्वान व संकुल में आयोजित की गई जिसमें विनोद तिवारी, सुरेश साहू, अनूप गुप्ता के दी गई। सहायक कलेक्टर अधिकारी ने कहा -शिक्षक सदा सम्मानित रहकर समाज को नई दिशा दिखाते हैं. सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि गौतम ने आयोजन की सराहना करते हुए शिक्षकों को नये अंदाज में समाज के विकास मे योगदान देने की अपील की। राधेश्याम शर्मा, नरेश गुरूद्वान संकुल प्राचार्य विजय कश्यप ने कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
स्मृति चिन्ह पेन डायरी से सम्मानित किया। एक पेड़ माँ के नाम पर । अन्त में सेवा निवृत्त शिक्षक सुधेश दुबे के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शिक्षा परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य खैजा अरुण सिन्हा, राजेंद्र पटेल, लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, कृष्ण कुमार कश्यप, लक्ष्मीनारायण श्रीवास, नीलम जांगड़े, नरेंद्र लहरे, अंजू किरण, शैक्षिक समन्वयक राम मनोहर सोनी, अनुराधा तिवारी, विजय केसी, सुकृता केवंट, अंजू सिंह, रचना पंवार, कविता भूपाल, योगेश पटेल, अश्वनी उईके, बबिता पटेल, सुनील हलवाई, दुर्गेश जगत, लता कुर्रे, राजेंद्र थवाईत, गीता पोर्ते शिक्षक व छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन रामलाल कोसले व आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य विजय कश्यप ने किया।
बलौदा, 25 अगस्त। सुरक्षित शनिवार बैगलेस डे पर जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में जंगली जानवरों से बचाव पर पुरुषोत्तम कश्यप, मनोज घृतलहरे ने बच्चों को जानकारी प्रदान की।
जन्माष्टमी पर्व पर आधारित राधा कृष्ण फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बीस छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। प्रथम स्थान ज्योति पटेल, द्वितीय प्रार्थना यादव, तृतीय अदिति भैना रही।कार्यक्रम का आयोजन प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान के कुशल निर्देशन में किया गया। शिक्षक राजेंद्र थवाईत ने गीत प्रस्तुत किया। बैगलेस डे कार्यक्रम में सौ विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।
एक करोड़ 37 लाख रुपये जमीन का मुआवजा नहीं देने पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 17 अगस्त। जिला सत्र न्यायालय ने कलेक्टर कार्यालय के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 1 करोड़ 37 लाख रुपये की कुर्की का वारंट जारी कर दिया है। न्यायालय ने इस मामले में कलेक्टर कार्यालय की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया, जिसके तहत एसडीएम ममता यादव की सरकारी कार को कब्जे में ले लिया गया है।
यह मामला केएसके पावर प्लांट में जमीन अधिग्रहण से संबंधित है, जिसमें पीडि़त पक्ष को मुआवजा कम दिया गया था। पीडि़तों ने न्यायालय में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कलेक्टर कार्यालय द्वारा उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया, जिससे न्यायालय को कुर्की का आदेश देना पड़ा।
न्यायालय के नाजिर शाखा के अधिकारी और कर्मचारी जब कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें केवल एसडीएम ममता यादव की सरकारी कार ही मिली। अधिकारियों ने इस कार को जब्त कर न्यायालय परिसर में सील कर दिया है। एडीएम एसपी वैद्य ने बताया कि यह मामला 2009-10 से लंबित है, और उन्होंने न्यायालय से समय मांगने की गुजारिश की है ताकि मामले का समाधान हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 17 अगस्त। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खोखसा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
कोरबा की रहने वाली 19 वर्षीय सुमन प्रजापति ने डेढ़ साल पहले खोखसा गांव के संदीप चौहान से प्रेम विवाह किया था। हाल ही में मोबाइल को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। संदीप ने आर्थिक तंगी के चलते अपने मोबाइल को जांजगीर में किसी जान-पहचान वाले के पास गिरवी रख दिया था, जिससे सुमन नाराज हो गई। सुमन ने मोबाइल वापस लाने की मांग की, लेकिन संदीप जांजगीर चला गया। इस बीच, सुमन ने छोटी प्लास्टिक की कुर्सी का सहारा लेकर गमछे से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 13 अगस्त। जिले के पुटपुरा गांव के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ, जब कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चों पर छत का प्लास्टर गिर पड़ा। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों ने स्कूल भवन की जर्जर हालत के बावजूद मरम्मत न कराने के चलते सरपंच और प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जताई है।
सोमवार को स्कूल के कक्षा छठवीं के बच्चों पर अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा, जिससे कई बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और शिक्षकों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना के दौरान कक्षा में मौजूद घायल बच्चों में पूनम राठौर, शिक्षा यादव, प्रियंका राठौर और मानवी राठौर सहित दो अन्य शामिल हैं। उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
ग्रामीणों ने घटना के बाद स्कूल और अस्पताल में पहुंचकर अपना आक्रोश प्रकट किया। उनका कहना है कि स्कूल भवन की हालत पहले से ही बहुत जर्जर थी, और इसके बारे में कई बार ग्राम पंचायत और सरपंच को सूचित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच दसरथ लाल डहारे ने स्कूल भवन की मरम्मत को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले में तुरंत जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहद खराब है, और बच्चे गंदगी के बीच मध्यान्ह भोजन करने को मजबूर हैं।
बलौदा, 11 अगस्त। सुरक्षित शनिवार बैगलेस डे पर जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में शाला आपदा प्रबंधन व जोखिम पहचान प्रक्रिया पर चर्चा की गई, जिसमें प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने स्कूल आने से लेकर वापस घर पहुँचने तक होने वाले संभावित जोखिमों जैसे रास्ते में जानवरों से सावधानी, सडक़ पर वाहनों से सावधानी व यातायात नियमों, बिजली खंबों से दूर रहने, शारीरिक स्वच्छता, विद्यालय की स्वच्छता, खेल के समय सावधानी व मध्यान्ह भोजन के समय सफाई व एक-दूसरे से मिलजुलकर रहने व आवश्यकता पडऩे पर सहयोग करने, शिक्षकों व सहपाठी छात्रों से आदर पूर्वक व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई।
पुरुषोत्तम कश्यप, राजेंद्र थवाईत, मनोज घृतलहरे, सुप्रिया महिलाने ने भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बच्चे शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 3 अगस्त। बलौदा सराफा एसोसिएशन के तत्वावधान में श्रावण मास के प्रदोष व्रत पर भव्य 51 पार्थिव शिवलिंग एवं महा रुद्राभिषेक का भव्य पूजन बलौदा सराफ एसोसिएशन के द्वारा किया गया।
नगर के नवल भवन में आयोजित 51 पार्थिव शिवलिंग का दूध-जल से अभिषेक करते हुए सराफा एसोसिएशन और स्वर्णकार समाज के सभी सदस्यों ने पूजा-अर्चना करते हुए कहा कि पुरुषोत्तम मास में 51 शिवलिंग का पूजन कर बलौदा नगर, प्रदेश और समाज की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने कहा कि पार्थिव शिवलिंग पूजा अर्चना सराफा एसोसिएशन और समाज के स्वजनों ने द्वितीय वर्ष यह भव्य आयोजन किया गया है, यह बहुत अभूतपूर्व सराहनीय कार्यक्रम है।
सराफा एसोसिएशन के 51 जोड़े ने सामूहिक रूप से व्यास आचार्य पं. मनोज तिवारी और वैदिक आचार्यों के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
साराडीह डभरा के व्यास आचार्य पं. मनोज तिवारी महाराज ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग व महा रुद्राभिषेक की पूजा अर्चना करने से बड़े से बड़ा कष्ट दूर होता है और अकाल मृत्यु से भी विजय प्राप्त होती है। पार्थिव शिवलिंग की पूजा सबसे पहले भगवान श्रीराम ने लंका जाने से पहले की थी। भोलेनाथ की असीम कृपा से रामचंद्र जी लंका पर विजय प्राप्त किए थे। वहीं शनिदेव अपने पिता सूर्यदेव से ज्यादा शक्ति पाने के लिए काशी में पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा की थी। कलयुग में भगवान शिव का पार्थिव पूजन कुष्मांडा ऋषि के पुत्र मंडप ने किया था। इसके बाद से अभी तक शिव कृपा बरसाने वाली पार्थिव शिवलिंग की पूजा धरती में लगातार की जा रही है।
पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना करने में सराफा एसोसिएशन और स्वर्णकार समाज से समस्त भक्तगण शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 3 अगस्त। बोलबम सेवा समिति बलौदा के 151 कांवरियों का जत्था आज बलौदा से बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुआ। सभी कांवरियां बम बलौदा से स्पेशल बस से चाम्पा रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहाँ से साउथ बिहार एक्सप्रेस से जर्सिडीह के लिए प्रस्थान करेंगे। जर्सिडीह से सुल्तानगंज जाएंगे और वहाँ से उत्तर वाहनी गंगा मैया से जल भर कर गंगा मैया की आरती कर देवघर स्थित मनोकामना ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए कांवरिया पैदल चलेंगे।
देवघर में शिवगंगा में स्नान कर बाबा बैद्यनाथ को सभी कांवरिया बम जल अर्पण करेंगे, उसके बाद वहाँ से सभी कांवरिये वाशुकीनाथ जाकर बाबा वाशुकीनाथ को भी जल अर्पण कर पूजा करेंगे । पश्चात वहाँ से 9 अगस्त को वापस आएंगे। इनके साथ साथ रास्ते में सभी कांवरियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी इस वर्ष बोलबम सेवा समिति की ओर से की गई है।
बोल बम सेवा समिति में दामोदर शर्मा,मुकेश पांडेय,संतोष सोनी,दिलहरण कैवर्त, सुरेन्द्र सोनी, संजय देवांगन , अनिल शर्मा ,डब्लू बम बिरजे बम,श्री कान्त अग्रवाल , शिव,सोनी,मनोज देवांगन,राकेश कटकवार, नित्या देवांगन ,अजय कटकवार, बैगा बम, दीपक गौरहा, नवीन भार्गव,हरीश साहू, हितेश गौरहा, राहुल शर्मा,सहित करीब 151 कावरिये रवाना हुए।
बलौदा, 14 जुलाई। सुरक्षित शनिवार बैगलेस डे पर जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में बाढ़ से बचाव, बारह खड़ी लिखो, चार अक्षर वाले शब्द बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीसरी व चौथी के छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
निर्णायक पुरुषोत्तम कश्यप, राजेंद्र थवाईत, सुप्रिया महिलाने रहे। प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने बाढ़ के खतरे और बचाव पर जानकारी देते हुए स्वच्छता, खानपान व मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसे बीमारियों से सावधानियों के बारे में बताया।
मनोज घृतलहरे, पुरुषोत्तम कश्यप ने बरसात में आवश्यक कीट मोमबत्ती, माचिस, आवश्यक दवाई, गंदगी से होने वाले बीमारियों आवश्यक कागजातों को सुरक्षित रखने के तरीके पर प्रकाश डाला। साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला चारपारा के प्रधान पाठक लक्ष्मी प्रसाद देवांगन द्वारा अपने नाती के जन्म दिवस पर न्यौता भोजन में सभी छात्रों को हलुआ खिलाकर अपनी खुशियों को साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक नरेश गुरुद्वान ने किया। छात्रों ने सरस्वती पूजन कर प्रसाद बांटा।
इस अवसर पर शिक्षक, छात्र व समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 17 जून। रविवार को नवल भवन बलौदा में स्वर्णकार समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह मुख्य अतिथि जांजगीर की नवनिर्वाचित सांसद कमलेश जांगड़े और स्वर्णकार समाज समिति के अध्यक्ष संतोष सोनी की अध्यक्षता में और समाज के स्वजनों की उपस्तिथि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
सांसद कमलेश जांगड़े ने दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सांसद चुने जाने के तुरंत बाद ही यह पहला अवसर मुझे स्वर्णकार समाज समिति ने दिया,आप सभी ने मुझे अपने मत देकर सांसद चुना और समाज की ओर से सम्मान किया इसके लिए मैं आप सभी स्वर्णकार समाज बलौदा और समिति के सदस्यों का आभार और धन्यवाद देती हूं, भविष्य में भी आप लोगों का कार्यक्रम में मेरा सहयोग रहेगा। पश्चात कार्यक्रम में समाज के 24 सदस्यों का जिन्होंने प्रसाशनिक पदों में रहते हुए समाज को गौरवान्वित किया, उन्हें समिति के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी स्वजनों का भी सम्मान किया गया। परिचय सम्मेलन में समाज के अविवाहित युवक-युवतियों ने अपना परिचय समाज के समक्ष प्रस्तुत किये, वहीं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। स्वर्णकार समाज समिति के अध्यक्ष संतोष सोनी ने कहा कि दीपावली के बाद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा और कथा के समय सांसद के द्वारा स्वर्णकार समिति के माध्यम से समाज को एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की गई है, साथ ही समाज से चार जोड़े तैयार होने पर सामूहिक विवाह करवाने की घोषणा समिति द्वारा शादी संपन्न कराने हेतु मध्यस्थ की भूमिका निभाने की घोषणा की।स्वर्णकार समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में समाज के सभी सर्किलों के अलावा मुंगेली ,तखतपर, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ जिले के स्वजन भी काफी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के समस्त सदस्य अधिवक्ता संतोष सोनी, अधिवक्ता धनेंद्र, शिवराम, दीपक, मोहन मदन, के के सोनी, मोतीलाल, लक्ष्मी, नारायण, सोहन, राजा शिवकुमार ,अनूप, संगीता, रेवती, रमा, ज्ञानी श्रॉफ, मीनाक्षी सोनी ,गीता, राधिका, के अलावा युवा संगठन के समस्त सदस्य मेरी युवा बहनों के समस्त सदस्य और स्वर्णकार समाज बलौदा के स्वजनों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सोनी ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 14 जून। जिले के अकलतरा क्षेत्र में सर्पदंश से पीड़ित बच्ची को अस्पताल ले जाने के बजाय परिजन झाड़-फूंक से ठीक कराने लगे। उसे वे अस्पताल लेकर बहुत देर बाद पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई थी।
ग्राम खटोला में 9 साल की बच्ची प्रिंसी धीवर शाम के वक्त अपने घर पर खेल रही थी। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। वह जोर-जोर से रोने लगी। बिजली उस समय गुल थी इसलिये माता पिता को अंदाजा नहीं लगा कि उसे सांप ने काटा है। जब आधे घंटे बाद बच्ची उल्टियां करने लगी, तब उन्हें आशंका हुई कि सांप ने काटा है। उन्हें पड़ोस से एक बैगा को झाड़-फूंक के लिए बुलाया और उसका इलाज करने कहा। रातभर बैगा इलाज करता रहा लेकिन बच्ची की हालत और बिगड़ गई। तब वे उसे अचेत अवस्था में अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि उसे सांप ने काटा था। डॉक्टरों के अनुसार यदि समय रहते वे उसे अस्पताल ले आते तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 8 जून। जिले के शिवरीनारायण में तहसीलदार ने एक प्लाट पर छापा मारकर अवैध भंडारण का 200 ट्रक रेत जब्त किया है।
बारिश के पहले कई जगहों पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर खनिज विभाग से अनुमति ली गई है लेकिन वहां पर जितने की अनुमति ली गई है, उससे अधिक भंडारण किया जा रहा है। इस पर खनिज व राजस्व विभाग पेट्रोलिंग कर लगातार छापामारी भी कर रही है। इसी कड़ी में शिवरीनारायण के तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल ने अवैध रूप से डंप की गई करीब 200 ट्रक रेत जब्त की है।
31 मई को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन भुगतान आदेश जारी
जांजगीर-चांपा, 4 जून। जिले अंतर्गत 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मचारियों को कल पीपीओ और जीपीओ की कॉपी कलेक्टर आकाश छिकारा एवं सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी द्वारा प्रदान किया गया।
पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कोषालय द्वारा किए जा रहे इस पहल की सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर द्वारा सराहना की गई। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में दादूराम मांडलेकर, लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, कमल किशोर कुर्रे, राजकुमार सिंह, वकील मोहम्मद कुरैशी, शकुन मानिकपुरी, जसिंता टोप्पो, पुनी लाल कटकवार शामिल रहे। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सबको शुभकामना दी। इस अवसर पर कोषालय अधिकारी रूपेश पाठक, सहायक कोषालय अधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार बरेठ, स्मिता पांडेय, कमल कुर्रे आदि उपस्थित रहे।
प्राकृतिक आपदा से राहत एवं बचाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
जांजगीर-चांपा, 4 जून। अगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से बचाव और राहत व्यवस्था के संबंध में बाढ़ अतिवृष्टि की स्थिति पर सतत निगरानी रखने तथा सूचना के आदान-प्रदान हेतु जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक- 07817222032 है। संयुक्त कलेक्टर ममता यादव को नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 7879304444 है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 31 मई। थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम जर्वे के ग्रामीण बैंक का रात्रि में ताला तोडक़र चोरी करने की कोशिश करने वाले 3 आरोपियों को सायबर टीम एवं थाना बलौदा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।
आरोपियों द्वारा योजना बनाकर बैंक का पैसा चोरी करने रात्रि में बैंक का ताला को तोड़ा गया था। आरोपियों द्वारा बैंक का कैश वाल्ट काटने की कोशिश नाकाम रही। आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सेंसर मशीन एवं घटना में प्रयुक्त ताला काटने का औजार मोटर सायकिल कुल कीमती एक लाख रूपये बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अजय बौद्ध निवासी ग्रामीण बैंक शाखा जर्वे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25-26 मई को रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा बैंक का ताला तोडक़र बैंक के केश वाल्ट को काटने का प्रयास किये तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट कर सेंसर राउटर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
साइबर सेल द्वारा घटना स्थल की निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साक्ष्य मिले बाद 150 सीसीटीवी फुटेज चेक करने पश्चात संदेहियों की पहचान शुभम गुप्ता, गोपेश यादव निवासी खोखसा जांजगीर तथा अभिषेक कश्यप निवासी जांजगीर के रूप में हुई।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में साइबर सेल जांजगीर तथा थाना बलौदा की सँयुक्त टीम गठित कर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
संदेहियों ने जुर्म स्वीकर करते हुए बताया कि अभिषेक कश्यप अपने गाँव के ग्रामीण बैंक दिखाने ले गया और बताया कि बैंक में रात में कोई गार्ड नहीं रहता कोई कर्मचारी की नहीं रहते बैंक रात में खाली रहता है।
25-26 मई की दरमियानी रात्रि ग्रामीण बैंक में चोरी करने की योजना बनाये, 24 मई को रात्रि में बैंक तरफ जा कर रेकी किये। अभिषेक के कहने पर शुभम और गोपेश द्वारा हार्ड वेयर दुकान से ग्राइंडर मशीन तथा लोहा काटने का सामान खरीदा और 25-26 मई की दरमियानी रात्रि में बैंक का ताला तोड़ा
आरोपी शुभम गुप्ता, गोपेश कुमार यादव, अभिषेक कश्यप तीनों निवासी जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार कर 29 मई को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 31 मई। गर्भपात से युवती की मौत के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ से गिफ्तार किया। पूर्व में गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर एवं मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। मामला पामगढ़ थाने का है।
पुलिस के अनुसार मृतिका की मृत्यु सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 6 अप्रैल 24 को हो जाने से थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कर मर्ग सदर की डायरी थाना पामगढ़ को प्राप्त होने पर जांच कार्यवाही में लिया गया।
जांच दौरान मृतिका के परिजन, प्रत्यक्ष दर्शी गवाह का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण साक्ष्य संकलन पर पाया गया कि गर्भवती होने पर युवती के ब्वॉयफ्रेंड दिलीप कश्यप एवं उसके अन्य साथी द्वारा 6 अप्रैल को उसकी सहमति के बिना गर्भपात कराने के लिए ससहा के झोलाछाप डॉक्टर कन्हैया लाल साहू के क्लीनिक में ले जाकर मृतिका के जान को जोखिम में डालकर गलत तरीके से गर्भपात कराया, जिससे मृतिका को अत्यधिक ब्लडिंग होने लगा जिसे उपचार हेतु सिम्स अस्पताल लेकर गये जहा डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मौत हो जाना बताये। सभी आरोपी फरार हो गये थे।
पूर्व में 5 मई को गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर कन्हैया लाल साकिन खजरी थाना बिलाईगढ़ तथा मुख्य आरोपी दिलीप कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है ।
मामले का आरोपी श्रीकांत कश्यप नवागांव पकरिया जांजगीर चाम्पा फरार था। जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। आरोपी का जिला रायगढ़ में चोरी छिपे रह रहा है की सूचना पर टीम गठित कर रवाना होकर रायगढ़ गया सायबर सेल से तकनीकी सहायता लेकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर थाना पामगढ़ लाया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना सबूत पाए जाने से 29 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 30 मई। गर्भपात से युवती की मौत के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ से गिफ्तार किया। पूर्व में गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर एवं मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। मामला पामगढ़ थाने का है।
पुलिस के अनुसार मृतिका की मृत्यु सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 6 अप्रैल 24 को हो जाने से थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कर मर्ग सदर की डायरी थाना पामगढ़ को प्राप्त होने पर जांच कार्यवाही में लिया गया।
जांच दौरान मृतिका के परिजन, प्रत्यक्ष दर्शी गवाह का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण साक्ष्य संकलन पर पाया गया कि गर्भवती होने पर युवती के ब्वॉयफ्रेंड दिलीप कश्यप एवं उसके अन्य साथी द्वारा 6 अप्रैल को उसकी सहमति के बिना गर्भपात कराने के लिए ससहा के झोलाछाप डॉक्टर कन्हैया लाल साहू के क्लीनिक में ले जाकर मृतिका के जान को जोखिम में डालकर गलत तरीके से गर्भपात कराया, जिससे मृतिका को अत्यधिक ब्लडिंग होने लगा जिसे उपचार हेतु सिम्स अस्पताल लेकर गये जहा डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मौत हो जाना बताये। सभी आरोपी फरार हो गये थे।
पूर्व में 5 मई को गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर कन्हैया लाल साकिन खजरी थाना बिलाईगढ़ तथा मुख्य आरोपी दिलीप कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है ।
मामले का आरोपी श्रीकांत कश्यप नवागांव पकरिया जांजगीर चाम्पा फरार था। जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। आरोपी का जिला रायगढ़ में चोरी छिपे रह रहा है की सूचना पर टीम गठित कर रवाना होकर रायगढ़ गया सायबर सेल से तकनीकी सहायता लेकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर थाना पामगढ़ लाया।
पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना सबूत पाए जाने से 29 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।
जांजगीर-चांपा, २८ मई। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को माननीय राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने हेतु प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार आयोजित करती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि ३१ जुलाई २०२४ की स्थिति में ५ वर्ष से अधिक एवं १८ वर्ष से कम भारतीय निवासी जो भारत में रहता हो जिन्होंने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण कला, संस्कृति एवं नवाचार के क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है। जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के पात्र है को यह पुरस्कार (एक पदक, प्रमाण-पत्र/प्रशस्ति-पत्र) प्रत्येक वर्ष की भांति जनवरी में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में दिया जाना है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार २०२५ के लिए आवेदन प्राप्त करने का पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ड्ड२ड्डह्म्स्रह्य.द्दश१.द्बठ्ठ में ०१ अप्रैल २०२४ से लाइव कर दिया गया है। कोई भी बच्चा जिसकी आयु ५ वर्ष से अधिक है और १८ वर्ष (३१ जुलाई २०२४ को) से अधिक नहीं है जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है, उक्त पोर्टल पर ३१ जुलाई २०२४ तक केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
उपरोक्तानुसार जिले के बच्चों को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन देने की दृष्टि से अधिक से अधिक योग्य बच्चों को ऑनलाइन नामांकित किया जा सकता है।
जांजगीर-चांपा 26 मई। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिला कोषालय जांजगीर का निरीक्षण किया। उन्होंने दृढ़ कक्ष का निरीक्षण कर अदालती स्टाम्प, गैर अदालती स्टाम्प, टिकिट, मूल्यवान सम्पत्ति एवं अन्य स्टाम्पों के अवलोकन किया गया। इसके साथ ही बीट चार्ट, अग्नि शमन यंत्र की वैद्यता तिथि व लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी सुदृढ़ता प्रमाण का भी अवलोकन किया गया। इसके उपरांत उनके द्वारा पेंशन शाखा, स्थापना शाखा, तकनीकि शाखा, व अन्य सभी शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देयक प्राप्ति, भुगतान, पी.डी. खाता आदि की जानकारी भी ली गई। निरीक्षण के समय वरिष्ठ कोषालय अधिकारी डॉ रूपेश कुमार पाठक, सहायक कोषालय अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर कुमार बरेठ, श्रीमती स्मिता पाण्डेय एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा, 26 मई। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित छात्रावास आश्रमों में सत्र प्रारंभ होने के पूर्व तैयारी करते हुए साफ- सफाई, स्टाफ पंजी का नियमानुसार संधारण करने , छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु प्रदत्त सामग्री को अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित करने सख्त निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने अधीक्षक/अधीक्षिका को एक पालक की भूमिका में रहकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए छात्रावास संचालित करने के निर्देश दिए । उन्होंने सभी छात्रावास में मरम्मत कार्यों को चिन्हांकित कर जानकारी शीघ्र देने कहा।कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षकों को नियमित मानिटरिंग और छात्रावास का बेहतर तरीके से संचालन करने कहा ।
उन्होंने किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के शख्त निर्देश दिए ।बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीमती लवीना पांडेय , समस्त मंडल निरीक्षक व जिले के सभी अधीक्षक/अधीक्षिका उपस्थित रहे।
जांजगीर-चांपा, 25 मई। जिला जांजगीर चाम्पा में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशुओं पर सामग्री रखकर अथवा सवारी हेतु पशुओं का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है।
कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला पशु एवं क्रूरता निवारण समिति जिला जांजगीर-चांपा द्वारा जारी आदेशानुसार प्रतिदिन दोपहर 12 बजे 3 बजे के बीच तापमान 37एष्ट (डिग्री सेल्सियस) से अधिक निरंतर बना रहता है। इस दौरान पशुओं पर रखकर या सवारी हेतु उपयोग करने से अथवा पशुओं को टांगा, बैलगाड़ी, भैंसागाड़ी, डेंट गाड़ी, खच्चर, टट्टू गाड़ी एवं गधे पर वजन ढोने के उपयोग करने से पशु बीमार हो सकते है अथवा उनकी मृत्यु हो सकती है। अत: छ.ग. राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड, रायपुर के पत्र के परिप्रेक्ष्य में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण परिवहन तथा कृषि पशुओं पर क्रूरता निवारण नियम 1965 के नियम 6(3) के अनुसार दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच ऐसे पशुओं का उपयोग प्रतिबंधित किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 25 मई। सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी (नैला) में 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित व्याख्यानमाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते उक्त कथन मुख्य वक्ता प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने कही। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म तर्क करने की शक्ति प्रदान करते हुए बुद्धि के उपयोग का समर्थन कर धार्मिक कर्मकांड और कुरीतियों का विरोध करते हुए सरल जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है जिसमें बौद्धिकता, नैतिकता एवं आध्यात्मिकता को अंगीकार किया गया है। व्याख्यानमाला में विशिष्ट वक्ता के रूप में शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, मोहरसाय खरसन एवं रजनीगंधा सूर्यवंशी मंचासीन थे।
व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए विशिष्ट वक्ता शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि वर्तमान समय में बौद्ध धर्म के उपदेश अत्यंत प्रासंगिक है। जीवन में सुख-शांति और भाईचारा बहुत आवश्यक है जो पंचशील के सिद्धांत से संभव है जिसमें सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और सभी प्रकार की नशा से विरत होने का भाव सम्मिलित है। विशिष्ट वक्ता रजनीगंधा सूर्यवंशी ने कहा कि वैश्विक शांति के लिए बुद्ध के सिद्धांतों का अनुसरण बहुत आवश्यक है। बौद्ध धर्म के पंचशील सिद्धांतों में सत्य, अहिंसा, अस्तेय जैसे प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया है जो मानव कल्याण और विश्व शांति के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हरदेव टंडन ने बताया कि भगवान गौतम बुद्ध के पूजा-अर्चना के साथ व्याख्यानमाला का शुभारंभ हुआ। व्याख्यानमाला का संचालन सूर्यांश विद्यापीठ के प्रशिक्षणार्थी रमेश कुमार सूर्यवंशी ने किया। व्याख्यानमाला में सरदेश कुमार लदेर, सुमन कुमार लदेर, वीरेंद्र पैगवार, कुलेश लदेर, नवीन सरवन, सियाराम साहू, सुनील ताम्रकार, श्रीसुधा खरसन, चैन कंवर, श्रुति खरसन एवं खुशबू नाज सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित थे। व्याख्यानमाला में प्रशिक्षणार्थियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए इसे उपयोगी बताया। व्याख्यानमाला के अंत में मोहरसाय खरसन ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।