छत्तीसगढ़ » कांकेर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 21 सितम्बर। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा 248.57 लाख की लागत से बनने वाले 2.9 किलोमीटर की सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए छग विधानसभा के उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया है।
ज्ञात हो कि सिंगनपुर के ग्रामवासियों के द्वारा लंबे समय से उक्त सडक़ के निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए विधायक संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री से मांग रखी थी, जिसे स्वीकृति भी मिल गई है। इसके लिए सरपंच व सभी ग्रामवासियों ने विधायक संतराम नेताम को धन्यवाद भी दिया।
इस दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केशकाल विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। ग्राम सिंगनपुर में सडक़ निर्माण होने से जहां आमजनों को आवागमन में सहूलियत होगी वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी। आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने प्रदेश की भूपेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे कोंडागांव जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि आप सब क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी जो आज पूरी हुई है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती भी है। प्रदेश सरकार ने जो भी वादे किए थे सभी पूरे किये जा रहे हैं। हम सब को भविष्य में भी विधायक संतराम नेताम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है। आप सभी को पुन: नवीन सडक़ के लिए बधाई व शुभकामनाएं।
इस दौरान मुख्य रूप से ज.पं अध्यक्ष महेंद्र नेताम उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा, सगीर अहमद कुरैशी, ज. सदस्य नरेश नेताम, सरपंच संगीता नेताम, उपसरपंच नंदकिशोर नेताम, यूनुस पारेख, विकास दुबे, अरुण अग्निहोत्री, सरपंच शिव सलाम, सुरेखा मरकाम, माहेश्वरी हिडको समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
यूनिसेफ के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 21 सितम्बर। यूनिसेफ इंडिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी लुइजी डैक्विनो सहित यूनिसेफ के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय संगठन के प्रतिनिधि के रूप में पश्चिम अफ्रीका के रेने एहोनु एक्पिनी, बेल्जियम के गुंटर बूसरी, चोल थाबो आयुल, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब जैकारीया, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह के द्वारा मंगलवार को कोण्डागांव में संचालित यूनिसेफ के कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर यूनिसेफ के दल द्वारा केशकाल विकासखण्ड के अंतर्गत बांधापारा और नाकापारा आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम स्वास्थ्य स्वचछता ‘मया मंडई‘, पोषण दिवस और एनिमिया मुक्त कोण्डागांव के बारे में युवाओं एवं ग्रामीणों के संग चर्चा की गई साथ ही गर्भावस्था के दौरान योग के विषय में चर्चा करते हुए केन्द्र में योगाभ्यास को देखा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन और एएनएम से टीकाकरण, एनीमिया मुक्त कोण्डागांव के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की और जिले में चल रहे कार्यों को समझा साथ ही सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए बस्तरिया हल्बी गानों की धुन पर बच्चों एवं युवोदय स्वयं सेवकों के संग नृत्य किया।
इस दौरान उन्होंने योजनाओं से कैसे समाज के तीनों वर्गों में बचपन, युवा वयस्क, और वृद्ध वयस्कों तक पहुंचाया जा रहा है और कैसे स्कूलों में स्वयंसेवकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा की जा रही है और समुदाय में उनके योगदान पर चर्चा की।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्यों ने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवकों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और स्वयंसेवकों ने भी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के परिणामस्वरूप उनके जीवन में परिवर्तनों एवं अनुभवों को साझा किया।
इस दौरान बीएमओ डॉ एएल रोहलेडर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रूद्र कश्यप, सीडीपीओ दिपेश बघेल, बीपीएम उमेश मरकाम, प्रियंका वर्मा, सरपंच, पंच, वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, समूह के कार्यकर्ता, पॉल कुमार, कमल पांडे, आरती, सूर्यकांत के सहित जिले के सक्रिय स्वयंसेवक उपस्थित थे।
यूनिसेफ के दल ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर कोण्डागांव में नवाचार के रूप में मानसिक स्वास्थ्य एवं कुपोषण से लडऩे के लिए तैयार की गयी योजनाओं की प्रशंसा की। दल द्वारा विशेष तौर पर ‘मया मंडई‘, ‘एनिमिया मुक्त कोण्डागांव‘ अभियान एवं ‘युवोदय कोंडानार चैम्प्स‘ स्वयं सेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसके क्रियान्वयन में सहयोग एवं अन्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना निर्माण पर जोर देते हुए समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु गहन विमर्श किया। जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यों की स्थिति पर विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 20 सितम्बर। वाहन चेकिंग के दौरान धमतरी के व्यापारी से कांकेर के फरसगांव में 3.89 लाख नकद जब्त किया गया है।
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना कांकेर क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना कांकेर पुलिस द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर वाहनों की जांच के दौरान धमतरी कोष्टापारा निवासी कपड़ा व्यापारी हरीश देवांगन(30) के कार की तलाशी लेने पर कार में एक काले रंग की बैग में रखा 389830 नगदी रकम बरामद होने पर उक्त रकम के संबंध में वाहन सवार से पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा कोई समुचित जवाब अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त रकम संदेहास्पद प्रतीत होने से मौके पर धारा 102 सीआरपीसी के अंतर्गत जब्त किया गया है। इस संबंध में जांच की जा रही है।
व्यापारी हरीश देवांगन(30) व्यापार कर धमतरी लौट रहा था। रास्ते में कांकेर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। इस दौरान उनकी कार से कैश बरामद हुआ। व्यापारी ने बातचीत में बताया कि उनके पास राशि से संबंधित बिक्री दस्तावेज उपलब्ध हैं। हालांकि वह मौके पर पुलिस को दस्तावेज नहीं दिखा पाए। उन्होंने कहा है कि यह राशि 2 व्यापारियों की है। वह दस्तावेज लेकर कांकेर जाएंगे। एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत राशि जब्त कर ली गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 17 सितंबर। नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 21 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी युवक को भानुप्रतापपुर पुलिस ने महासमुंद जिले के सरायपाली से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़तों ने थाना भानुप्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी करण सिंह चक्रधारी उर्फ करण पांडे (28 वर्ष) बहीगांव जिला कोंडागांव ने थाना भानुप्रतापपुर क्षेत्र के पांच लोगों को कलक्टोरेट कार्यालय में चपरासी पद पर नौकरी लगाने के नाम पर कुल 21 लाख 50 हजार रुपए लिया था। धोखाधड़ी कर नौकरी न लगवा कर फरार हो गया है। इस रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर पुलिस के द्वारा धारा 420 ,419 ,467, 468 , 471 भारतीय दंड संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। विवेचना के दौरान आरोपी फरार चल रहा था । जिस पर पुलिस टीम के द्वारा लगातार कई ठिकानों पर दबिश दी गई थी।
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में निरंतर आरोपी के लोकेशन की जानकारी लेकर 16 सितंबर को आरोपी को महासमुंद जिले के सरायपाली से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के द्वारा प्रार्थियों से की गई धोखाधड़ी की राशि को अपने शादी और घूमने फिरने के कार्यों में खर्च कर दिया जाना बताया गया। आरोपी के कब्जे से प्रार्थियों से धोखाधड़ी की गई राशि में से खरीदी गई बाइक और मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, उनके आदेश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया।
केशकाल, 17 सितंबर। दो 2 वर्षों से गुम युवती को केशकाल पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा। परिजनों ने खुश होकर केशकाल पुलिस को धन्यवाद दिया।
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम की युवती 28 दिसंबर 2022 को बिना बताए घर से निकल गई थी। वह बहीगांव बस स्टैंड से धनोरा की तीन अन्य युवतियों के साथ अंडा कम्पनी में काम करने के लिए तमिलनाडु के सेलम गांव चली गई थी। युवती के भाई ने केशकाल थाना आकर अपनी बहन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर केशकाल पुलिस मामले में गुम इंसान कायम कर गुम युवती की पतासाजी में जुट गई थी।
मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए गुम युवती की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर पोर्ते के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विनोद साहू के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। पतासाजी के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुम युवती की दस्तयाबी हेतु तमिलनाडु के सेलम जिला के नामांकल गांव में स्थित अंडा कम्पनी के मैनेजर से सम्पर्क कर उक्त युवती को यथाशीघ्र वापस छत्तीसगढ़ भेजने के निर्देश दिए गए।
परिणामस्वरूप 17 सितंबर को पुलिस की टीम ने गुम युवती को दस्तयाब कर उसके परिजनों की मौजूदगी में युवती के भाई लक्ष्मण मरकाम को सुपुर्द किया गया। अपनी बहन को सकुशल वापस पाकर प्रार्थी ने केशकाल पुलिस की टीम को धन्यवाद दिया।
राजमिस्त्री व मजदूर के बिना विकास की परिकल्पना करना संभव नहीं-संतराम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/फरसगांव, 17 सितंबर। विश्वकर्मा जयंती पर केशकाल विधानसभा अंतर्गत फरसगांव में बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ के द्वारा विश्वकर्मा पूजा हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छग विधानसभा उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम शामिल हुए थे। जहां सर्वप्रथम स्थानीय जनप्रतिनिधियों व संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने बस्तर राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी राज्य व देश के विकास में उसकी अधोसंरचना का विशेष योगदान होता है। जिस प्रकार से आप सभी राजमिस्त्री व मजदूर भाई अपना खून पसीना एक कर के लोगों के लिए आशियाना तैयार करते हैं यह काबिल ए तारीफ है। आप लोगों के बिना विकास की परिकल्पना करना संभव नहीं है। आज इस विशेष दिन में आप सभी एक जगह एकत्रित हुए हैं, मैं आशा करता हूं कि आप लोगों लोग सदैव इसी प्रकार से संगठित रह कर काम करेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से जि.पं सदस्य शिवलाल मंडावी, न.पं उपाध्यक्ष विजय लांगड़े, जयलाल नाग, दुलम नाग, लखन राणा, बुधसन मरापी समेत राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 सितंबर। बस्तर संभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को स्व. महेश बघेल शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व इको टूरिज़म केशकाल की संयुक्त टीम के द्वारा पुरातात्विक स्थल गोबरहीन में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी मंदिरों के आसपास सफाई की गई। साथ ही आम जनता से भी अपने घर, मोहल्ले, गांव व शहरों में स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया।
इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तोरण लाल साहू, लालबहादुर लामा, अजय पटेल, वालिंटियर अखिलेश यादव समेत समस्त स्वयंसेवक मौजूद रहे।
कांकेर, 16 सितंबर। निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल। अर्थात मातृभाषा की उन्नति बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है तथा अपनी भाषा के ज्ञान के बिना मन की पीड़ा को दूर करना भी मुश्किल है। उक्त श्लोक के अर्थ को चरित्रार्थ करने के संकल्प के साथ जे पी इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया।
भारत में 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्था प्राचार्य श्री रीतेश चौबे, उप-प्राचार्य श्री विजयन वी एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में माँ शारदे के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा नौ वीं की छात्रा पावकी पांडेय द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए हिंदी शिक्षिका प्रिया शर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा पाँचवीं की छात्रा पूर्वी नाग द्वारा स्वरचित कविता का सस्वर वाचन किया गया।
कक्षा चौथी एवं पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा मुहावरों की कहानी अभिनय के माध्यम से हिंदी भाषा के वर्तमान स्वरूप को बताया गया। प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए व्याकरण वाटिका में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण से संबंधित विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हिंदी पुस्तक आवरण एवं बुकमार्क प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत हिंदी पुस्तक आवरण प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की छात्रा दीपशिखा मंडावी ने प्रथम स्थान, आरुषि गोस्वामी ने द्वितीय स्थान और कक्षा आठवीं के छात्र प्रियांशु कुँवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुकमार्क प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के छात्र गगन सिन्हा ने प्रथम स्थान, कक्षा नौ वीं की छात्रा एंजेल भगत ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा दसवीं की छात्रा उन्नति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था प्राचार्य श्री रीतेश चौबे एवं उप-प्राचार्य श्री विजयन वी ने सभी विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, समस्त शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों से कहा कि हमारी मातृभाषा और राजभाषा हिंदी का समृद्ध साहित्यिक इतिहास रहा है जिसका सम्मान करना चाहिए और रोजमर्रा के कामों में उसका प्रयोग करना चाहिए। श्री चौबे ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें हिंदी साहित्य, हिंदी साहित्यकारों की जीवनी और कृतियाँ पढऩी चाहिए जिसके परिणामस्वरूप हमारी हिंदी भाषा को समुचित रूप से जान पाएंगे। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस समस्त कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन हिंदी शिक्षिका सोनिया दास के मार्गदर्शन में कक्षा ग्यारह वीं की छात्रा सोनम गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक श्री प्रताप राय गिदवानी, संस्था संचालक श्री शंकर गिदवानी, उप-प्राचार्य श्री विजयन बी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविन्द मुदलियार ने भी सभी को हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए, हृदय की गहराईयों से समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय हिंदी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 15 सितंबर। भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्ट अधिकारी व जो अभी इसमें लिप्त हैं, वे सभी जेल जाएंगे। कांकेर शहर में सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर मनमानी हो रही है। रसूखदार और गरीब देखकर सडक़ चौड़ीकरण हो रहा है । सडक़ बिना मापदंड के बन रही है । कही 9 मीटर तो कही 11 मीटर बन रही है।
भाजपा के परिवर्तन यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को स्थानीय विश्रामगृह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री कश्यप ने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि कांकेर थाना क्षेत्र के अंदर खुलेआम सट्टेबाजी, नशे के कारोबार सरकार के संरक्षण में हो रहा है । चौक चौराहे सट्टेबाजी के अड्डे बन गए है किंतु पुलिस कार्यवाही शून्य है। सरँगपाल मॉडल गोठान का क्या हाल है किसी से छुपा नही है । गोठान कांग्रेस नेताओं के लिये एटीएम बन गया है । जिला व मेडिकल कालेज अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है । मरीजो को न पानी की सुविधा है न हवा और न अच्छे से इलाज मिल पा रहा है।
श्री कश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ो की हालत बदतर है। घटिया व खस्ताहाल सडक़ों के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। कांकेर शहर में सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर मनमानी हो रही है। रसूखदार और गरीब देखकर सडक़ चौड़ीकरण हो रहा है । सडक़ बिना मापदंड के बन रही है । कहीं 9 मीटर तो कहीं 11 मीटर बन रही है । चनार से नरहरपुर तक सडक़ चौड़ीकरण की मांग कई बार किये जाने के बाद भी सडक़ चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। कांकेर शहर के पुराने बस स्टैंड में एक सुलभ शौचालय तक नहीं है । दुकान में काम करने वाली और बाहर से आने वाली महिलाओं, लड़कियों को शौचालय जाने के लिये कितनी तकलीफ होती है इसका अहसास कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को नहीं है।
बस स्टैंड में नगर पालिका से जुड़े जनप्रतिनिधि और कर्मचारी रोज सुबह चाय पीने जाते हैं, पर उनको भी ये समस्या नही दिखती। नरहरपुर से सुरही के बीच संकरे पुल को चौड़ा करने की मांग भी पूरी नहीं हुई है । जर्जर पुल कभी भी गिर सकता है जिससे नरहरपुर की जनता का धमतरी से सीधे आवागमन बंद हो सकता है।
कांकेर के दूरस्थ क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधा का खस्ताहाल है । दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। क्षेत्र से पर्यटन मण्डल का सदस्य होने के बाद भी कांकेर के पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। नँदनमारा में बनने वाला डायवर्सन भ्रष्टाचार करने का अड्डा बन गया है। इतना घटिया बन रहा है कि थोड़े से बारिश में ही बह जा रहा है।
इसकी परवाह सरकार को नहीं है। माकड़ी से नारा के बीच बना सडक़ कुछ माह भी नही चला। इस सडक़ का निर्माण क्षेत्रीय विधायक के करीबी व्यक्ति द्वारा किया गया है। कांग्रेस राज में बनने वाली सडक़े भ्रष्टाचार की सडक़ें बन गई है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का कांग्रेस नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिये पलीता लगा दिया है। कांग्रेस के भ्रष्ट आचरण के चलते कांकेर विधानसभा विकास से कोसो दूर हो गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेष में यदि भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और घोटाला करने वाले अधिकारी और इसमें लिप्त कोई भी व्यक्ति हो, जेल जाएगा।
कांकेर, 14 सितंबर। प्री-मैट्रिक विशिष्ट बालक छात्रावास गोविन्दपुर के प्रभारी अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक (एल.बी.) लुकेश्वर राम साहू को काम में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि लुकेश्वर राम साहू को विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर नियत किया गया है तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
कांकेर 13 सितम्बर। शेरसिंह हिडक़ो ने मतदाता सूची में अपना नाम पहली बार जुड़वाया है।
मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भानुप्रतापपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 93 भैंसाकन्हार (क) निवासी 93 वर्षीय बुजर्ग शेरसिंह हिडक़ो पिता समारू राम हिडक़ो ने मतदाता सूची में अपना नाम पहली बार जुड़वाया है।
शेरसिंह हिडक़ो ने बताया कि बीएलओ राजेन्द्र कोसमा शिक्षक भैंसाकन्हार ने जब घर-घर सर्वे किया और उसने पूछा तो उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि आज तक किसी भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में उसने मतदान किया ही नहीं है। बीएलओ द्वारा उन्हें मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके लिए वे उनके घर भी बार-बार आते थे और उन्हें तथा उनके पुत्र रामसाय हिडक़ो को भी मतदान के महत्व के बारे में समझाया। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, फोटो इत्यादि उपलब्ध कराने पर शेरसिंह हिडक़ो का नाम मतदाता सूची में पहली बार जोड़ा गया, साथ ही उन्हें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
मतदाता सूची में नाम जुडऩे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शेरसिंह ने कहा कि इस बार वह भी मतदान करेगा और विधानसभा के चुनाव में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देगा।
गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की गई तथा मृत एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करवाने के लिए भी समझाईश दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 13 सितंबर । कांकेर जिले के दुधावा मार्ग पर तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार बाइक सवार अजय जैन व तुलसी कुंजाम सरोना से पटौद लौट रहे थे। बीती रात लगभग 10 बजे ग्राम पुरियारा व करप के बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सडक़ हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर वाहनों पर रोक लगाने की मांग करते हुए रात एक बजे तक दोनों युवकों के शव के सामने प्रदर्शन करते रहे। चक्काजाम की जानकारी मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच ग्रामीणों से चर्चा की। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रेल मंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की रेल सुविधा को रेलवे द्वारा बार-बार बाधित करने, ट्रेनों के परिचालन को बंद किये जाने के कारण से आम जनता को हो रही कठिनाईयों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिले में आम जनता के इस लड़ाई को चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के माध्यम से पूर्ण किया गया।
जिसमें 9 सितम्बर को जिला मुख्यालय में प्रेसवार्ता एवं 10, 11, 12 सितम्बर को पोस्टर पाम्पलेट वितरण एवं चस्पा कर जनता को मोदी सरकार के रेल बेचने का जो षडयंत्र किया जा रहा है उससे अवगत कराया गया । 13 सितम्बर को जिले के अंतर्गत भानुप्रतापपुर रेल्वे स्टेशन पर रेल रोको आन्दोलन भी चलाया गया। जिला प्रशासन को रेल मंत्री के नाम यात्री ट्रेनों को रद्द करनेे एवं रेलवे के निजी कारण के विरोध में यात्री ट्रेन सुविधा को बहाल किये जाने के विषय में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
केन्द्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर यात्री सुविधाओं को सुदृढक़र पूर्व में मिलने वाली रियायतों को बहाल करने,रेल्वे के निजीकरण के षडयंत्र पर विराम लगाने की मांग कांग्रेस कमेटी ने की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पछले तीन वर्षो से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताये रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेकों बार महीनों तक के लिए रद्द किया गया है। महीनों पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेल्वे की इस मनमानी से परेशान होते है। त्योहारों छुट्टियों शादी व्याह के सीजनों मे रेल्वे बिना बताये बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है।
रेल्वे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया- गोस्वामी
कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेल की सुविधा को समाप्त करने की साजिश रच रही है वर्षों से भारतीय रेल आम जनता का भरोसे मंद सस्ता एवं सुलभ परिवहन का साधन था जिसे मोदी सरकार ने अब रेल्वे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है आज के स्थिति में ट्रेनों के परिचालन व्यवस्थित होने से यात्रियों में अपने गंतव्य दूरी को सही समय पर पूरी करने के लिए संसय बना रहता है जिसको लेकर आम जनता के हितों के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में रेल की व्यवस्था को लेकर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन चलायी है जिसे आम जनता की का व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है। रेल की सुविधा में शीघ्र सुधार हो इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला प्रशासन को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम, महामंत्री सुनील गोस्वामी, याशीन कराणी, मनोज जैन, मकबूल खान, अजय सिंह रेणु, नीरा साहू, नरेश बिछिया, मुकेश तिवारी, दीपक शोरी, संजू अहिरवार, शेष गजबीए, सदाब खान, गोमती सलाम, कमौद व्यास, सोमेश सोनी, लोमेन्द्र यादव सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 सितंबर। शहर के समीप गोविंदपुर स्थित विशिष्ठ बालक छात्रावास में 9वीं कक्षा के छात्र ने सुबह अपनी टाई से फंदा बनाकर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। छात्र ने हॉस्टल की खिडक़ी में फांसी लगाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि आमाबेड़ा क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित हुर्रा पिंजोड़ी गांव का रहने वाला 14 साल का छात्र ललित हुर्रा गोविंदपुर के विशिष्ठ बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था, जो कि तबीयत खराब होने के कारण 15 दिन अपने गांव में रहकर दो दिन पहले ही छात्रावास वापस लौटा था। वह करीब 9 बजे सुबह तक अपने साथियों के साथ ही था। उसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा। जब 10 बजे उसका दोस्त उसे स्कूल जाने के लिए ढूंढने गया, तो वह कहीं नहीं मिला। जिसके बाद अध्यापक रूम के खिडक़ी से उसका शव फांसी के फंदे में लटकता देखा। छात्रों ने तुरंत इसकी जानकारी हॉस्टल के स्टाफ को दी। जिसके बाद उसके शव को नीचे उतारा गया, शव को फिलहाल जिला अस्पताल में रखकर मृत छात्र के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया।
पुलिस छात्र के साथियों से भी पूछताछ कर रही है साथ ही उसके समान की भी तलाशी ली जा रही है।
थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि फिलहाल छात्र के द्वारा आत्महत्या का कारण अज्ञात है, मामले की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि जिस दौरान यह घटना हुई, वो नहाने गया हुआ था। जैसे ही छात्रों ने उन्हें आवाज दी वो तुंरत मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी।
हॉस्टल में 50 छात्र थे और हॉस्टल का स्टाफ भी मौजूद था। ऐसे में छात्र ने हॉस्टल के अंदर ही कैसे फांसी लगा ली, उसे ऐसा करते किसी ने देखा कैसे नहीं, जिसका जवाब जांच के बाद ही मिल पाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 सितंबर। नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अंतागढ़-कोयलीबेड़ा मार्ग में आईईडी बम प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों ने सुरक्षित बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले की पुष्टि की है।
बीएसएफ जवानों की टुकड़ी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान जवानों को सूचना मिली की नक्सलियों ने सुलंगी के पास आईईडी प्लांट कर रखा है, जिसके बाद जवानों ने सावधानी से इलाके में सर्च ऑपरेशन लांच किया और आईईडी को बरामद कर उसे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है।
ज्ञात हो कि नक्सलियों के द्वारा चुनाव के नजदीक आते ही अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना शुरू कर दिया है, जिसको देखते हुए सुरक्षाबल और पुलिस के जवानों को एलर्ट पर रखा गया है। बीते माह की कोयलीबेड़ा क्षेत्र में ही आईईडी प्लांट करते समय हुए ब्लास्ट में दो नक्सली घायल हुए थे।
कांकेर, 3 सितंबर। कांकेर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर युवती का फोटो वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को जिला सक्ती से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कांकेर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम में युवती का फेक आईडी बनाकर कोई व्यक्ति युवती का आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल कर रहा है। युवती की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कांकेर पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता से आरोपी के द्वारा इंस्टाग्राम आईडी जेनरेट करने में प्रयुक्त डिवाइस एवं मोबाइल के संबंध में जानकारी एकत्र कर संकलित तथ्यों के आधार पर आरोपी की पता तलाश हेतु टीम पुलिस टीम सक्ती रवाना किया गया था, जहां थाना कांकेर पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी लखन पटेल (22 वर्ष) ग्राम सरवानी जिला सक्ती को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल डिवाइस जब्त किया गया है, जिसमें पीडि़ता का फेक आईडी होना पाया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 30 अगस्त। अवैध संबंध के मामले में दो देवर और भाभी ने षडयंत्र कर एक युवक की हत्या कर दी। इस मामले में गोंडाहूर पुलिस ने दोनों देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं भाभी फरार है।
पुलिस के अनुसार गोंडाहूर थाना क्षेत्र के नकुल पांडे ने गोंडाहूर थाना में अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गोंडाहूर पुलिस ने खोजबीन शुरू की।
मृतक नवदीप पांडे 9 अगस्त से अपने घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। पिता की रिपोर्ट पर जब पुलिस ने खोजबीन शुरू किया तो 11 अगस्त को नवदीप पांडे की सड़ी-गली लाश हीरालाल कुजूर के लाड़ी के पास मिली।
मृतक नवदीप पांडे को आरोपियों ने बिजली का झटका दे देकर मार डाला था, ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके। ज्ञात हुआ कि मृतक नवदीप पांडे का हानफर्सी निवासी जेरोबिना तिर्की के साथ अवैध संबंध था। जेरोबिना तिर्की का पति जीविकोपार्जन के लिए केरल में रहता है। इसे अकेला पाकर मृतक जेरोबिनी के घर जाता था, जिससे परेशान होकर हत्या का षड्यंत्र रच दिया।
9 अगस्त को जब मृतक दीवाल फंद कर जेरोबिनी के घर पहुंचा, तो देवर संजू तिर्की ने ईंट से सर पर बार किया, जिससे वह गिर गया। उसके बाद उसे पकडक़र योजनाबद्ध तरीके से बिजली का करंट देकर मार दिया। उसके बाद मृतक को हीरालाल कुजूर के लाड़ी के पास फेंक दिया।
गोंडाहर पुलिस दोनों देवर को पकडक़र जेल भेज दिया है और भाभी की तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी ने आरोप कबूल किया है, अन्य एक आरोपी की तलाश जारी है।
कांकेर, 30 अगस्त। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और दगा करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पीडि़ता ने 29 अगस्त को थाना में आकर लिखित आवेदन पेश किया था। राकेश कुमार दुग्गा ( 23 वर्ष) घूमर थाना सिंकसोड़ जिला कांकेर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। 9 फरवरी को एक बालक को जन्म दी। पीडि़ता द्वारा आरोपी को शादी के लिए बोलने पर जान से मारने की धमकी देता था।
थाना प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। टीम का गठन किया गया और 29 अगस्त को ही आरोपी राकेश दुग्गा के घर घूमर में जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई । आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। 29 अगस्त के 2.30 बजे गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 अगस्त। सावन के अंतिम सोमवार को हजारों कावडिय़ों का दल डीजे की धुन में थिरकते हुए सिहावा के श्रृंगीऋषि से महानदी का पवित्र जल लेकर 70 किलोमीटर पैदल चलकर केशकाल के गोबराहीन में स्थित शिवलिंग में जल अभिषेक करने पहुंचे। इस दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बस स्टैंड में कावड़ यात्रियों का स्वागत कर फल व पानी वितरण किया, तो कुछ नगरवासी सभी कावडिय़ों के पैर को गर्म पानी से धोते हुए भी नजर आए।
स्नान के बाद शिवलिंग में जलाभिषेक
केशकाल विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य जिलों से भी पैदल ही कावडिय़ों का दल बोल बम के जयकारों के साथ झूमते हुए शिवधाम गोबराहीन पहुंचे। इस बीच गोबराहीन में स्थित तालाब में सभी लोगों ने स्नान करने के बाद ही पवित्र गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सच्ची श्रद्धा से जलाभिषेक करने से होती है मन्नत पूरी
गोबराहीन आए कांवडय़ात्रियों ने बताया कि वह प्रतिवर्ष केशकाल से सिहावा के लिए अपने अपने साधन से रवाना होते हैं। जहां श्रृंगीऋषि भगवान का दर्शन करने के पश्चात महानदी से पवित्र जल लेकर डीजे की धुन के साथ पैदल यात्रा करते हुए केशकाल आते हैं।
यहां की मान्यता है कि सच्ची श्रद्धा के साथ जो भी कांवड़ यात्री सिहावा से पैदल यात्रा करते हुए केशकाल आकर भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजन करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। स्थानीय समितियां द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सभी शिव भक्तों के भंडारा का आयोजन करवाया गया।
कावडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात
हर साल हजारों की संख्या में शिवभक्त केशकाल पहुंचते हैं। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाया अक्षय के निर्देश पर केशकाल पुलिस विश्रामपुरी चौक से गोबराहीन तक सभी जगहों पर जवान तैनाती की गई थी। क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों गाडिय़ां चलती है।
इसी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात रही और पूरी सुरक्षा के साथ सभी कावडिय़ों को गोबराहीन तक पहुँचते रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर/पखांजूर, 22 अगस्त। अंतागढ़ के भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग को नक्सलियों ने पर्चा जारी कर जान से मारने की धमकी दी है। उन्हें आरएसएस का एजेंट बताया है।
धर्मांतरण के विरोध में भोजराज के आंदोलन को नक्सलियों ने गलत बताया है। साथ ही मोहन भागवत और विक्रम उसेंडी पर भी निशाना साधा।
नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजनल के सचिव सुखदेव कोड़ो ने पर्चा जारी कर भोजराज नाग और विक्रम उसेंडी को धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाला बताया हैै।
ज्ञात हो कि भोजराज नाग 2014 में अंतागढ़ विधानसभा में हुए उपचुनाव में जीत कर भाजपा से विधायक चुने गए थे। उन्होंने अम्बेडराइड पार्टी ऑफ इंडिया के रूपधर पुडो को हराया था। अभी वर्तमान में जनजाति सुरक्षा मंच में हैं और लगातार धर्मान्तरण को लेकर रैली या आंदोलन में भाग ले रहे हैं।
आरएसएस का एजेंट बताया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर/पखांजूर, 22 अगस्त। अंतागढ़ के भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग को नक्सलियों ने पर्चा जारी कर जान से मारने की धमकी दी है। उन्हें आरएसएस का एजेंट बताया है।
धर्मांतरण के विरोध में भोजराज के आंदोलन को नक्सलियों ने गलत बताया है। साथ ही मोहन भागवत और विक्रम उसेंडी पर भी निशाना साधा।
नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजनल के सचिव सुखदेव कोड़ो ने पर्चा जारी कर भोजराज नाग और विक्रम उसेंडी को धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाला बताया हैै।
ज्ञात हो कि भोजराज नाग 2014 में अंतागढ़ विधानसभा में हुए उपचुनाव में जीत कर भाजपा से विधायक चुने गए थे। उन्होंने अम्बेडराइड पार्टी ऑफ इंडिया के रूपधर पुडो को हराया था। अभी वर्तमान में जनजाति सुरक्षा मंच में हैं और लगातार धर्मान्तरण को लेकर रैली या आंदोलन में भाग ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर/पखांजूर, 21 अगस्त। अंतागढ़ के भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग को नक्सलियों ने पर्चा जारी कर जान से मारने की धमकी दी है। उन्हें आरएसएस का एजेंट बताया है।
धर्मांतरण के विरोध में भोजराज के आंदोलन को नक्सलियों ने गलत बताया है। साथ ही मोहन भागवत और विक्रम उसेंडी पर भी निशाना साधा।
नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजनल के सचिव सुखदेव कोड़ो ने पर्चा जारी कर भोजराज नाग और विक्रम उसेंडी को धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाला बताया हैै।
ज्ञात हो कि भोजराज नाग 2014 में अंतागढ़ विधानसभा में हुए उपचुनाव में जीत कर भाजपा से विधायक चुने गए थे। उन्होंने अम्बेडराइड पार्टी ऑफ इंडिया के रूपधर पुडो को हराया था। अभी वर्तमान में जनजाति सुरक्षा मंच में हैं और लगातार धर्मान्तरण को लेकर रैली या आंदोलन में भाग ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 19 अगस्त। अन्य पिछड़ा वर्ग की सात सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर बंद के आव्हान के तहत कांकेर बंद रहा। शनिवार को जिला मुख्यालय कांकेर में इसका व्यापक असर रहा। शहर और गांवों में सभी दुकानें बंद रहीं।
विदित हो कि सर्व अन्य पिछड़ा वर्ग समाज ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर बंद कराया है। जिसका असर कांकेर जिले में देखने को मिला. सुबह से ही शहर की पुरी दुकानें बंद रही। कांकेर मुख्यालय के अलावा चारामा, भानुप्रतापुर, पखांजुर, अन्तागढ़, नरहरपुर ब्लॉक में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी व्यवसायी खुद ही दुकानें और बाजार बंद कर रहे हैं। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के बन्द को चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है।
पिछड़ा वर्ग समाज ने ज्ञापन में बताया है कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के 52 प्रतिशत आबादी के आधार पर 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग किया जा रहा है। राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का स्वतंत्र मंत्रालय की स्थापना की घोषणा की गई है, जिसे तत्काल लागू करने की मांग की जा रही है। बस्तर संभाग के हर जिले में वर्तमान में लागू 14 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण रोस्टर शत प्रतिशत लागू करने और वर्तमान में हो रही विभागीय भर्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के साथ न्याय करने की मांग की गई है। बस्तर संभाग के अन्य पिछड़ा वर्ग को परंपरागत वनवासी होने के नाते पांचवी अनुसूची में शामिल करने की मांग भी ओबीसी वर्ग ने की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस कांकेर जिले में गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान पश्चात उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी उनके साथ थे।
परेड निरीक्षण पश्चात मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन पश्चात हर्ष एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे नील गगन में छोड़े गये। हर्ष फायर के बाद जिला पुलिस बल (पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, डीएसएफ, वन विभाग, एनसीसी सीनियर डिविजन पीजी कॉलेज (बालक, बालिका), एनसीसी शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर के एनसीसी (बालक), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर स्काऊड गाईड एवं पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात लगभग एक हजार विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों - पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर, कन्या आवासीय विद्यालय गोविंदपुर, स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय करप के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
स्वतंत्रता दिवस मार्च पास्ट में गैर शालेय वर्ग से जिला पुलिस बल प्रथम, एनसीसी पीजी कॉलेज (बालक) द्वितीय, एनसीसी पीजी कॉलेज (बालिका) तृतीय तथा शालेय वर्ग में एनसीसी शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नरहरदेव (बालक) प्रथम, एनसीसी शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नरहरदेव (बालिका) द्वितीय तथा एनसीसी पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर (बालक) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर को प्रथम पुरस्कार, जवाहर नवोदय विद्यालय करप को द्वितीय पुरस्कार और पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सरोज ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव, कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, वन मंडलाधिकारी आलोक बाजपेयी, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर सहित पार्षद, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कमर्चारी व स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कांकेर, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिला कार्यालय कांकेर में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान पश्चात कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाए दी तथा सौंपे गये दायित्वों को निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी के साथ करते हुए समय पर पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा एवं आस्था राजपूत, एसडीएम कांकेर मनीष साहू सहित जिला कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।