छत्तीसगढ़ » रायगढ़
रायगढ़, 28 जून। कलेक्टर भीम सिंह की अध्यक्षता में अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के प्रबंधन की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुयी। जिसमें रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
सारंगढ़, 28 जून। रानी लक्ष्मीबाई काम्पलेक्स परिसर में सारंगढ़ विधानसभा के कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी जांगड़े , अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार , विशिष्ट अतिथि सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के साथ हीप्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू की मौजूदगी में अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन किया।
विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ धोखा है ।। सेना में सैनिक 17 साल की सर्विस के बाद रिटायर हो जाते हैं , लेकिन यहां 4 साल में रिटायर करने की योजना अग्निपथ योजना है । जिसके खिलाफ पूर्व सैनिक , अफसर , रक्षा विशेषज्ञ और युवा सब इस योजना का विरोध कर रहे हैं । अविनाश पुरी गोस्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है । दो साल से आर्मी की भर्ती रोकी गई थी। जिसके बाद अग्निपथ योजना लागू कर , युवाओं को ठगने का काम किया है ।
पं.सूर्य कुमार तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज भी युवा बेरोजगार है। आज के युवाओं को केंद्र सरकार झूठ के माया बंधन डालने की कोशिश कर रही है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि 50 हजार युवा सेना में भर्ती होने की प्रतीक्षा कर रहे थे , लेकिन उन्हें अपाँईटमेंट लेटर नहीं बल्कि अग्निपथ योजना का लेटर दिया जा रहा है ।
इतनी ज्यादा बेरोजगारी पिछले 75 सालों में कभी नहीं देखी ।
जिला पंचायत सभापति अनिका विनोद भारद्वाज कहा कि अग्निपथ देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है । सेना के साथ और नौजवानों के साथ खिलवाड़ है।
कार्यक्रम में जपं अध्यक्ष मंजू मालाकार , नपाअध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, सूर्य कुमार तिवारी , सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, संजय दुबे, पुरुषोत्तम साहू, पवन अग्र. रविंद्र नंदे, पालू मिश्रा, गोपाल केडिया, गोल्डी नायक, राजकमल अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता, गोपाल बाघे, किरण नंदू मल्होत्रा, शंकर चंद्रा, नगरपालिका उपाध्यक्ष सिदार चंद्रा के साथ ही साथ सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मंच पर कुछ युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जून। रविवार की रात एक अज्ञात कार चालक ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, वहीं एक अन्य बाल-बाल बच गया, घायल युवक गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती है जहां उसका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के वासुदेव शर्मा एवं अभिलाष मिश्रा रविवार की देर रात तकरीबन 11 बजे अपने किसी काम को निपटाकर अपनी स्कूटी से वापस घर जा रहे थे। इसी दरम्यान हेमू कालानी चैक से कलेक्टे्रड की तरफ जा रही एक अज्ञात कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वाहन चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं पीछे बैठा अभिलाष मिश्रा बाल-बाल बच गया। यह हादसा इतना भयानक था स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। शहर के बीच हुए इस घटना के बाद घायल युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
घायक युवक के परिजनों ने बताया कि देर रात साढ़े 11 बजे उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी मिली जिसके बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से पुलिस को इस घटना से अवगत कराने पर भी मौके पर पुलिस की कोई टीम नही भेजी गई, साथ ही साथ रात को पीडि़त परिजनों की शिकायत दर्ज नही की गई। सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ चक्रधर नगर पुलिस के द्वारा जुर्म दर्ज किया गया है।
रायगढ़, 28 जून। पूर्व पार्षद और जूटमिल- चक्रधरनगर भाजपा मंडल महामंत्री मुक्तिनाथ बबुआ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जूटमिल क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर रायगढ़ पुलिस को त्वरित कार्यवाही करते हुए रोक लगाने की जरूरत है।
आगे युवा भाजपा नेता मुक्तिनाथ ने कहा कि उन्हें स्थानीय प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया और क्षेत्रवासियों के माध्यम लगातार जानकारी मिल रही है कि जूटमिल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के अधिकांश वार्डों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही हैं और क्षेत्रवासियों के द्वारा जूटमिल पुलिस को मौखिक सूचना देने पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही हैं जो कि निश्चित रूप से पुलिस की उदासीन कार्यशैली की सूचक है। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री से न सिर्फ क्षेत्र का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है बल्कि बड़े तादाद में स्थानीय युवा वर्ग खासकर नाबालिग लडक़े भी शराबखोरी की लत में पड़ते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस को नियमित रूप से छापेमार कार्यवाही करने और पुलिस गश्त को बढ़ाने की जरूरत है और वो इस कार्य में अपनी ओर जूटमिल पुलिस को यथासंभव सहयोग देने को हमेशा तत्पर रहेंगे।
रायगढ़, 28 जून। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कल गांधी प्रतिमा स्थल पर अग्निपथ के खिलाफ हुंकार भरी।
गांधी प्रतिमा स्थल पर कांग्रेस का अग्निपथ योजना के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे। इस योजना को लेकर कांग्रेसी अपने अपने तरीके सवाल पूछे। कांग्रेसी अग्निपथ योजना को देश हित मे नहीं मान रहे हैं और इसे युवाओं के साथ छलावा बताते हुए कांग्रेस ने एकदिवसीय धरना दिया।
रायगढ़, 28 जून। घर में घुसकर महिला के साथ रेप करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल थाना धरमजयगढ़ में स्थानीय महिला अपने परिवारजनों के साथ थाना आकर बरतराम तिर्की (उम्र 40 वर्ष) 25 जून की रात्रि घर जबरन प्रवेश कर रेप किया है।
उप निरीक्षक जेम्स कुजूर, चैकी प्रभारी रैरूमा द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए पीडि़त महिला के आवेदन पर आरोपी बरतराम तिर्की पर रेप का अपराध पंजीबद्ध कर पीडिता का महिला अधिकारी से कथन एवं मुलाहिजा करवाया गया जिसके बाद थाना धरमजयगढ़ स्टाफ के साथ आरोपी गिरफ्तारी के लिये उसके सकुनत पर दबिश दिया गया। आरोपी फरार था जिसे मुखबिर लगाकर देर रात उसके गांव से पकड़ा गया है। आरोपी को आज रेप के अपराध में गिरफ्तार कर चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत धरमजयगढ़ न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।
ऑफिस के सामने दिया धरना, विभाग पर लगाए कई गंभीर आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जून। शहर में हो रहे अघोषित बिजली कटौती को लेकर कल युवा संकल्प ने मोर्चा खोल दिया। संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा ऑफिस के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई और ज्ञापन सौंपा गया।
युवा संकल्प संगठन की ओर से मुख्य अभियंता विद्युत मंडल रायगढ़ को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि शहर में लगातार बे समय बिना सूचित किए बिजली काटी जा रही है। जो रायगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र होने पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
विद्युत विभाग पर युवा संकल्प संगठन ने आरोप लगाया है कि गर्मी के महीनों में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग के द्वारा घंटों बिजली कटौती की जाती थी, लेकिन बरसात आते ही मेंटेनेंस की पोल खुल गई। बरसात के चंद दिनों में ही बिजली कटौती देखने को मिल रही है।
युवा संकल्प संगठन की ओर से दिए गए ज्ञापन में विद्युत विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके द्वारा ज्ञापन में बताया गया है कि शहरवासियों में यह धारणा भी बनी हुई है कि शहर के बड़ी-बड़ी प्राइवेट दुकाने जिसमें इनवर्टर का क्रय विक्रय होता है उन सब में विभाग के बड़े अधिकारियों का छत्रछाया है। लगातार सोशल मीडिया में बिजली विभाग की तानाशाही रवैया के खिलाफ आम जनों को देखने को मिलता है। लाइट गोल होने पर समस्या बतलाने के लिए विभाग का नंबर या अधिकारी कर्मचारियों का नंबर पर संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिलने का भी आरोप लगाया गया है।
बाइक पर ओडिशा से ला रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जून। डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक द्वारा मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ ग्राम झाल स्कूल के पास गांजा तस्कर को ओडिशा से गांजा लाते हुए रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल थाना प्रभारी डोंगरीपाली को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नम्बर वाली काला रंग की होण्डा एसपी-125 मोटर सायकल में एक व्यक्ति कोदोपाली (ओडिशा) से झाल की ओर अवैध मादक पदार्थ गाजा लेकर जाने वाला है।
थाना प्रभारी एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर झाल स्कूल के पास नाकेबंदी किये। रेड टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार बिना नम्बर वाली काला रंग की होण्डा एसपी-125 मोटर सायकल को झाल स्कूल चैक के पास घेराबंदी कर रोका गया, चालक अपना नाम विदेशी बरिहा 32 वर्ष जोगीदादर थाना सिंघोड़ा जिला महासमुन्द (छ.ग.) का रहने वाला बताया, जो बाइक के पेट्रोल टंकी के ऊपर 02 पैकेट संदिग्ध पदार्थ (गाजा) रखा हुआ जिसका पहचान, वजन कराया गया जो 2 किलोग्राम मादक पदार्थ गाजा कीमती करीबन 15,000 का पाया गया। आरोपी के कृत्य पर अवैध गांजा व मोटर सायकल कीमती करीबन 80 हजार की जप्ती कर आरोपी पर थाना डोंगरीपाली में एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया है। थाना प्रभारी डोंगरीपाली उपनिरीक्षक ए.के. बेक के नेतृत्व में कार्रवाई में सहायक उप निरीरक्षक राम कुमार मानिकपुरी, आरक्षक सूर्यकांत सिंह और विश्वा सिदार शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जून। केलो डैम के पास एक अज्ञात युवक की लाश तैरते हुई मिली जिससे आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया खबर 25 जून की है।
शहर में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब केलो डैम में घूमने आए कुछ लोगों ने एक युवक की तैरती हुई लाश देखी उसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक की लाश को नदी से बाहर निकाला गया। शहर के बीचोबीच केलो नदी के डैम में अज्ञात युवक की लाश तैरते हुए मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हडक़ंप मच गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 25 जून को केलो डैम के पास कुछ लोग घूमने के लिए आए थे लेकिन उनको डैम पर एक युवक की लाश तैरते हुए दिखाई दे जिससे सभी डर गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इस मामले के बारे में खबर दी। बताया जा रहा है कि युवक ने पेंट और शर्ट पहन रखी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है की युवक पानी में कम से कम 36 घंटे रहा होगा इसलिए शरीर फूलने से उसकी पहचान नहीं हो सकी।
आशंका है कि वह कोई गाड़ी चालक होगा और नदी किनारे हाथ पाव धोने के दौरान गिर गया होगा। शव की शिनाख्त नहीं होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है डॉक्टरों का कहना है कि हम पुलिस को पुलिस को पोस्टमार्टम के बाद ही कोई जानकारी दे सकते हैं इस युवक के बारे में की इसके मौत का कारण क्या है?
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जून। रविवार की रात एक अज्ञात कार चालक ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, वहीं एक अन्य बाल-बाल बच गया, घायल युवक गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती है जहां उसका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के वासुदेव शर्मा एवं अभिलाष मिश्रा रविवार की देर रात तकरीबन 11 बजे अपने किसी काम को निपटाकर अपनी स्कूटी से वापस घर जा रहे थे। इसी दरम्यान हेमू कालानी चैक से कलेक्टे्रड की तरफ जा रही एक अज्ञात कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वाहन चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं पीछे बैठा अभिलाष मिश्रा बाल-बाल बच गया। यह हादसा इतना भयानक था स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। शहर के बीच हुए इस घटना के बाद घायल युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
घायक युवक के परिजनों ने बताया कि देर रात साढ़े 11 बजे उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी मिली जिसके बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से पुलिस को इस घटना से अवगत कराने पर भी मौके पर पुलिस की कोई टीम नही भेजी गई, साथ ही साथ रात को पीडि़त परिजनों की शिकायत दर्ज नही की गई। सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ चक्रधर नगर पुलिस के द्वारा जुर्म दर्ज किया गया है।
छात्रों ने रैली निकालकर एसपी को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़, 28 जून। शहर की युवती की हत्या के बाद शहरवासियों में आक्रोश है। मृतका के परिजन और उसके समाज के लोगों के अलावा अब विद्यार्थी भी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर सडक़ पर उतर आये हैं। इसी क्रम में आज छात्रों के द्वारा आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए रैली निकाली गई और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
में मिली जानकारी के अनुसार सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अंबेडकर चौक के पास एकत्रित हुए। जिसके बाद मृत युवती को न्याय दिलाने के लिए शहर की गलियों में आवाज बुलंद करते हुए रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं की रैली कलेक्ट्रेट, चक्रधर नगर थाना, शनि मंदिर से होते हुए एसपी ऑफिस के गेट के पास पहुंची। जहां कोतवाली थाना प्रभारी पहले से मौजूद थे। जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाइश दी गई। लेकिन वह नहीं माने और तेज आवाज में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।छात्रों के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पूर्व में भी अपराध कर चुका है। जिनके विरुद्ध सख्त धाराएं लगाया जाना चाहिए। जिससे कि आरोपियों को सख्त सजा मिल सके। छात्रों के द्वारा पुलिस से यह निवेदन किया गया है कि उनके द्वारा जितना ही पुख्ता साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे, उतनी ही मजबूती से इन आरोपियों के विरुद्ध कठोर सजा का मार्ग प्रस्तुत होगा।
छात्रों के द्वारा संवेदनशीलता के साथ पुलिस से कठोर सजा दिलाने की मांग की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जून। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के चौकी जोबी अंतर्गत ग्राम कसाईपाली में जामुन तोडऩे पेड़ पर चढ़ी एक महिला के नीचे गिरने से मौत हो गई है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कसाईपाली निवासी यशोदा बाई गबेल पति राधेश्याम गबेल(52) रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे जामुन पेड़ पर जामुन तोडऩे चढ़ी थी। इस दौरान महिला जब ऊंचाई पर पहुंची तो डिसबैलेंस हो गई, पेड़ की डगाल से उसका पांव फिसला और वो ऊंचाइयों से सीधे जमीन पर नीचे आ गिरी। घायल हालत में परिजनों ने महिला को सिविल अस्पताल खरसिया लाया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद यशोदा बाई गबेल को मृत घोषित कर दिया। यशोदा बाई गबेल के निधन से परिजनों सहित पुरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जून। 24 जून को जहर सेवन की पीडि़ता 17 वर्षीय नाबालिग को सीएचसी लैलूंगा से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रायगढ़ लाकर भर्ती कराया गया। नाबालिग को होश आया और वह बोलने में थोड़ी सक्षम हुई तो उसके गांव के लडक़े नीलाम्बर सिदार (कथित प्रेमी) द्वारा जबरजस्ती जहर (कीटनाशक) पिलाना बताई। डाक्टर्स द्वारा इसकी जानकारी थाना कोतवाली को दिया गया, जिसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक एसडीओपी धरमजगढ़ दीपक मिश्रा को मिलने अस्पताल पहुंचकर नाबालिग के परिजनों से घटना की जानकारी लिये, परिजन 20-21 जून से बालिका की तबियत खराब होना और स्वयं घटना से अनभिज्ञ होना बताएं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को चिकित्सकों से राय लेकर बालिका का मृत्युकालिक कथन कराने निर्देशित किए। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपने टीम के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे व डॉक्टर से बालिका का मृत्युकालीक कथन कराने के संबंध में चर्चा किए। डॉक्टर बताएं कि बालिका कथन देने की स्थिति में नहीं है, तब बालिका कागज मांग कर पुलिस अधिकारी को घटना बताते लिखकर दी , जिसमें घटना 20 जून को जंगल में आरोपी नीलांबर सिदार द्वारा जबरजस्ती जहर पिलाना बतायी, दुर्भाग्यवश दूसरे दिन 25 जून की शाम बालिका का अस्पताल में निधन हो गया। बालिका के परिजनों के कथन एवं बालिका द्वारा दिए लिखित कथन पर थाना कोतवाली में बिना नंबरी हत्या का अपराध आरोपी नीलाम्बर सिदार पर कायम कर थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दिये। आरोपी को उसके गांव के बाहर हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ कर आरोपी का मेमोरेंडम कथन लिया गया है।
आरोपी ने बताया कि उसकी मृतिका के साथ प्रेम संबंध था जो मृतिका के घरवालों को पसंद नहीं था और वे मृतिका को उनके रिस्तेदार के घर रहने भेज दिये थे जो वापस गांव आ गई है। इसी बीच तमनार की लडक़ी से प्रेम संबंध हुआ, जिसे 15-20 दिन पहले पत्नी बनाकर रखा है, जिसकी जानकारी लडक़ी को होने पर झगड़ा विवाद कर रही थी। 20 जून को लडक़ी (मृतिका) अपने मवेशी चराने के नाम पर घर से बोइरमुडा जंगल गई थी, जहां लडक़ी से मिला दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ और लडक़ी को गुस्से में कीटनाशक पिला दिया। थोड़ी देर बाद लडक़ी अपने घर चली गई। लडक़ी देर शाम घर पहुंची बदहवास थी उल्टियां कर रही थी।
बालिका की तबीयत बिगड़ता देख परिजन बालिका को 20-21 जून की दरमियानी रात सीएचसी लैलूंगा में भर्ती कराए लडक़ी की हालत गंभीर होता देख उसे 24 जून को रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 25 जून के शाम बालिका का मृत्यु हो गया। आरोपी नीलाम्बर को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम क्राइम सीन बोइरमुडा जंगल लेकर गये, आरोपी की निशानदेही पर कीटनाशक का डिब्बा, मृतिका के चप्पल की जब्ती किया गया है। आरोपी हत्या के अपराध में पुलिस हिरासत पर है, जिसे शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जून। चोरी की मोटर सायकल को खपाने ग्राहक तलाश रहे युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह टाउन पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक रामनिवास टॉकीज चैक के पास मोटरसाइकिल बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना देने वाले मुखबिर द्वारा युवक के पास रखी हुई मोटरसाइकिल को चोरी का होने का संदेह व्यक्त किया।
थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा थाने से पेट्रोलिंग भेजकर तस्दीक कराया गया। जहां संदेही युवक बलदेव दास महंत निवासी आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर का पल्सर सीजी 13 यू-2695 को बेचने ग्राहक की तलाश में था।
पुलिस टीम द्वारा युवक से मोटरसाइकिल के कागजात मांग किए, इतने में युवक सकते में आ गया और मोटरसाइकिल को चोरी का होना बताया। पेट्रोलिंग टीम द्वारा युवक को मोटरसाइकिल समेत थाना लाया गया। थाना कोतवाली में आरोपी बलदेव दास महंत 20 वर्ष निवासी आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर से जप्त मोटरसाइकिल पल्सर सीजी 13 यू-2695 की विधिवत जब्ती कर आरोपी पर धारा 41(1़4) 379 की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जून। सडक़ किनारे खड़े वाहनों से मोबाईल चोरी कर उसे सस्ते दामों में खपाने के लिये ग्राहक तलाश रहे आरोपी युवक को जूटमिल चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक लडक़ा ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में अलग-अलग प्रकार के मोबाइल रखा है, जिसे मुसाफिरों को काफी सस्ते दामों में खरीदने बोल रहा है। मुखबिर सूचना पर चोरी की मोबाइल रखे होने के संदेह पर चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी के हमराह स्टाफ ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड रवाना किए। ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में पुलिस को देख कर मोबाइल बेचने वाला लडक़ा हाथ में रखे थैला पर मोबाइल समेट कर भागने लगा जिसे आरक्षकों ने दौड़ाकर पकड़े।
संदेही का थैला चेक करने पर पांच अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन मिला। संदेही को पुलिस सहायता केंद्र ट्रांसपोर्ट नगर लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश डेविड उर्फ पतालू निवासी कबीर चौक डिपापारा चौकी जूटमिल का रहने वाला बताया और अपने पास रखे मोबाइल को जूटमिल ओडिसा रोड एवं ट्रांसपोर्ट नगर में रात के समय खड़ी ट्रकों से चोरी करना बताया।
आरोपी डेविड उर्फ पतालू बताया कि वह रात के समय सुनसान में खड़े ट्रकों पर नजर रखकर ड्राइवर के सो जाने का इंतजार करता था और चार्ज में लगे मोबाइल को बड़ी आसानी से चोरी कर लेता था। आरोपी के कब्जे से एक ओप्पो, एक विवो, एक रेडमी, 2 सैमसंग कुल 5 नग मोबाइल कीमती 35,000 का जब्त कर आरोपी पर धारा 41(1़4) 379 की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
रायगढ़, 27 जून। विगत दिनों लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कृषक मवेशी के साथ एक व्यक्ति अप्राकृतिक कृत्य करता हुआ दिख रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में लैलूंगा बाजारपारा में रहने वाले आरोपी के घिनौने कृत्य पर कार्रवाई को लेकर थाना लैलूंगा में कल आवेदन दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती आवेदन से अवगत कराते हुए घटना की जानकारी दिया गया। मामला एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी को कार्रवाई के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा विधिवत वायरल वीडियो का पंचनामा तैयार कर जब्ती किए। वीडियो देखकर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे। वीडियो में दिख रहे प्रत्यक्षदर्शी गवाहों को पुलिस टीम द्वारा चिन्हित कर उनसे आरोपित की पहचान कराये, जिन्होंने आरोपी की पहचान लैलूंगा बाजारपारा के रविंद्र नाथ वैष्णव (62) के रूप में किये।
प्रथम दृष्टया धारा 377 भादवि का अपराध का घटित होना पाये जाने पर आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी द्वारा आरोपी पता तलाश कर हिरासत में लिया गया, पूछताछ में आरोपी रविंद्र नाथ वैष्णव द्वारा भूलवश ऐसा कृत्य करना बताते हुए घटना स्वीकार किया है।
आरोपी को जानने वालों से आरोपी के मनरू स्थिति के संबंध में पूछताछ किया गया जो आरोपी की मानसिक स्थिति सही होना बताएं, स्वयं आरोपी भी अपनी मानसिक स्थिति सही होना बताकर भूलवश ऐसा कृत्य करना कबूल किया है।
लैलूंगा पुलिस द्वारा जनहित को देखते हुए शिकायती आवेदन पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया है जिसमें थाना क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का पूरा सहयोग रहा। गिरफ्तार आरोपी को उसके कृत्य पर कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जून। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के तहत रायगढ़ पूर्वांचल के ग्राम लोइंग मेन रोड में पिछली दरमियानी रात चार दुकानों मे चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया।
पिछले दिनों महापल्ली में एटीएम का शटर तोडक़र चोरी का असफल प्रयास किया गया था, पुलिस द्वारा मामले की तह तक नही पहुंच पाई थी, ऐसे में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं। 25 जून की रात 2से तीन बजे के बिच में ग्राम लोइंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मेडिकल में व संतोष उर्फ गुड्सागर के पान दुकान से एक टेबल फैन और एक छोटा सैलेङर तथा बीड़ी सिगरेट राजश्री और गल्ले से 520 रूपये ले गए, दूसरा उसी के बगल सीताराम के होटल से ताला तोडक़र राजश्री बगैरह और सामने बबलू बैटरी दुकान को तोडऩे की कोशिश किया जिससे शटर का एक ताला तोड़ पाए दूसरा ताला नही टुटा तो उसे छोड़ दिया और आगे आकर डॉ. गीतेश प्रधान का न्यू लाइफ मेडीकल का शटर का ताला तोडक़र शटर उठाकर अंदर गए और चोरो ने बाहर गेट के पास सीसी टीवी कैमरा ऊपर तरफ घुमा दिया और दुकान के अंदर घुसे और गल्ले मे जो भी पांच सात सौ रूपये लेकर और एक चॉकलेट का डिब्बा को साफ कर गए, लेकिन चोरो के दिमाग मे ये नी आया की सीसी टीवी कैमरा अंदर भी लगा है। उन दोनों नकाबपोश वाले चोरो का तस्वीर सीसी टीवी कैमरा मे कैद हो गए है और इसे चक्रधर नगर थाना मे डॉ. गीतेश प्रधान द्वारा शिकायत दर्ज कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।
रायगढ़, 26 जून। शहर के जामगांव रोड़ स्थित सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर में कल चालक की संदिग्ध परिस्थितियो में लाश मिलने से इस क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। घटना की सूचना के बाद चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जामगांव रोड़ में सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर क्र. सीजी 13 एल 4422 में मूलत बिहार निवासी चालक का शव मिला है। मृत चालक की उम्र लगभग 55 साल बताई जा रही है, जो कि एक सप्ताह पहले ही काम ज्वाईन किया था।
घटना की सूचना के बाद सीएसपी दीपक मिश्रा और चक्रधर नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों के द्वारा लूटपाट के इरादे से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया होगा। बहरहाल पुलिस ने इस मामले को जांच में ले लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रायगढ़, 26 जून। कंचनपुर जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में नरकंकाल मिलने का मामला प्रकाश में आया है। खोपड़ी गायब है और आसपास शर्ट-लूंगी और डंडा बरामद हुआ है इसलिए इस मामले को सुलझाने पुलिस ने पीएम के लिए कंकाल को मेडिकल कॉलेज भेजा है। यह वारदात थाना क्षेत्र की है।घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने बताया कि घरघोड़ा से तकरीबन किलोमीटर दूर ग्राम कंचनपुर में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब मवेशी चराने जंगल की तरफ गए कुछ ग्रामीणों की नजर किनारे पड़े एक ऐसे कंकाल पर पड़ी जिसकी खोपड़ी नहीं थी।
जंगल में मानवकंकाल मिलने की खबर आसपास फैलते ही मौके पर भीड़ लगने लगी। वहीं, इसकी भनक पुलिस को लगते ही हरकत में आए वर्दीधारी तत्काल घटना स्थल गए और आसपास जायजा लिया तो गर्दन के नीचे से कमर तक कंकाल के कुछ अन्य हिस्से भी दिखे। कंकाल से लगभग 30 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में एक डंडे के अलावा शर्ट और भी लावारिस पड़े मिले।
कंकाल को एकबारगी देख लगता है कि उसे किसी जानवर ने नोंच खाया है या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ होगा।
आशंका है कि मृतक गड़रिया होगा। पुलिस पंचनामा करते हुए आसपास के लोगों से यह पूछताछ कर रही है कि महीनेभर के अंतराल में कौन लापता है ताकि मृतक की पहचान होने बाद आसानी से विवेचना हो सके। बहरहाल जंगल से कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रा के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । साथ ही उस डीएनए टेस्ट वगैरह भी कराया जाएगा। दूसरी तरफ घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम कर जांच जुटी है।
21 को हुए निलंबित और 24 को किया आदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 जून। 21 तारीख को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जिलाधीश ने तत्काल प्रभाव से एके भारद्वाज को बीईओ के पोस्ट से टर्मिनेट कर तेलीकोट हाई स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। परंतु अब तक वे मनमाना रवैया अपनाते हुए अपनी गद्दी पर काबिज हैं। वहीं 24 जून को उन्होंने कार्यालयीन आदेश भी जारी किया है। इतना ही नहीं, भारद्वाज द्वारा एलएन पटेल को अब तक प्रभार भी नहीं दिया गया है। वहीं बीईओ के रूप में ही स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण भी कर रहे हैं।
संवेदनशील जिलाधीश भीमसिंह के द्वारा तत्काल प्रभाव से एलएन पटेल को 21 तारीख को ही बीईओ खरसिया पोस्टेड कर दिया गया। वहीं उन्होंने ज्वाईनिंग भी कर ली। परंतु एके भारद्वाज के अडिय़ल रवैये से सभी कर्मचारी एवं अधिकारी परेशान हो रहे हैं। वे समझ नहीं पा रहे कि आवश्यक दस्तावेजों में किस से साइन करवाएं। बताया जा रहा है कि एके भारद्वाज के द्वारा समस्त कर्मचारियों को दबाव पूर्वक कहा जा रहा है कि मुझसे ही सभी दस्तावेजों में साइन करवाओ। ऐसे में अधीनस्थ कर्मचारियों के सामने दुविधा की स्थिति बनी हुई है। 21 जून को दिए गए जिलाधीश के आदेश की अवहेलना चरम पर की जा रही है। वहीं नया सत्र भी शुरू हो चुका है। ऐसे में सारे आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
इस मनमानी को लेकर जब डीईओ आरपी आदित्य से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि एलएन पटेल ही प्रभार पर हैं। एक-दो दिन ऑडिट का कार्य था इसलिए संभव है कि दोनों रहे हों, परंतु एलएन पटेल ने एकतरफा प्रभार ले लिया है और मैंने कह भी दिया है कि अब पटेल ही प्रभार में रहेंगे। बता दें अभी तक भारद्वाज ने प्रभार नहीं दिया है। शनिवार और रविवार कार्यालय अवकाश है, संभव है सोमवार को भारद्वाज द्वारा प्रभार सौंप दिया जाएगा। परंतु भारद्वाज के इस अडिय़ल रवैये से पूरा शिक्षा विभाग परेशान हो रहा है। वहीं जिलाधीश के आदेश का माखौल भी उड़ रहा है।
हत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायगढ़, 26 जून। शहर के जामगांव रोड़ स्थित सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर में कल चालक की संदिग्ध परिस्थितियो में लाश मिलने से इस क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। घटना की सूचना के बाद चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जामगांव रोड़ में सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर क्र. सीजी 13 एल 4422 में मूलत बिहार निवासी चालक का शव मिला है। मृत चालक की उम्र लगभग 55 साल बताई जा रही है, जो कि एक सप्ताह पहले ही काम ज्वाईन किया था।
घटना की सूचना के बाद सीएसपी दीपक मिश्रा और चक्रधर नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों के द्वारा लूटपाट के इरादे से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया होगा। बहरहाल पुलिस ने इस मामले को जांच में ले लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 जून। समाजसेवी सतीश यादव द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति के अंतर्गत सेवा फाउंडेशन की टीम के द्वारा लोगों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित कर उन्हें समाज में सुदृढ़ स्थिति में लाने का का प्रयास किया जा रहा है।
सारंगढ़ में जगह-जगह गली मोहल्ला में हर गली में मांस और शराब की दुकान आम बात हो गई है। प्रशासन दूसरी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोग नशे में धूत इधर-उधर घूमते हुए दिखाई देते घर की महिलाएं परिवार में लड़ाई झगड़ा कलह का माहौल बना हुआ है शहर के रास्तों पर लोग नशे में गिरे हुए पाए जा सकते हैं, कारण है अवैध शराब बिक्री कच्ची शराब बिक्री महुआ शराब बिक्री पर नियंत्रण नहीं होना। सस्ती कीमतों पर महुआ शराब की नशीली दवा का उपयोग करके बनाया जा रहा सारंगढ़ सेवा फाउंडेशन के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत ऐसा बोला जो नशे में लिखे हमको जाकर समझाया जा रहा है ताकि ऐसी जानलेवा शराब का सेवन भी ना करें, जिससे परिवार मेंं कलह का माहौल न बन सके आने वाले समय में इस पर शहर के प्रमुख लोगों को लेकर एक टीम तैयार की जा रही है जो लोगों को घर घर जाकर नशे की लत छोडऩे के लिए आग्रह करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 जून। जूटमिल चौकी की टाउन पेट्रोलिंग द्वारा चौकी प्रभारी जूटमिल के निर्देशन पर कोड़ातराई के अमित दास महंत उर्फ गुड्डू के घर दबिश देकर अमित दास महंत के कब्जे से एक चोरी की हुई ट्रैक्टर की बैटरी जप्त किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोड़ातराई का अमित दास महंत बैटरी चोरी कर घर में छुपा रखा है जिसे बेचने के लिए कुछ लोगों से मोलभाव भी किया है। चौकी प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल को टाउन पेट्रोलिंग के साथ जाकर मुखबिर सूचना की तस्दीकी कर कार्यवाही का निर्देश दिए पेट्रोलिंग द्वारा संदेही के घर जाकर बैटरी चोरी कर छिपा कर रखने के संबंध में पूछताछ किया गया, जिस पर अमित दास महंत अपने गांव के तालाब के पास खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी को चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया और घर से निकाल कर सामने लाया। आरोपी अमित दास महंत से एक नग एक्साइज कंपनी का बैटरी कीमत करीब 9,000 की जप्ती कर आरोपी पर धारा 41(1़4) 379 की कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
975 करोड़ तक पहुंची 525 करोड़ की परियोजना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 जून। जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना केलो डैम दस सालों के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है, जिससे किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
दरअसल रायगढ़, जांजगीर जिले के 335 गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए केलो बांध परियोजना की स्थापना की गई थी। बांध से 16 किमी की मुख्य नहर के साथ शाखा नहरों का निर्माण होना था। लेकिन नहरों का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। लेटलतीफी की वजह से 525 करोड़ की इस परियोजना की लागत 975 करोड़ तक जा पहुंची है।
इस बांध की 24 हजार क्षमता है लेकिन वर्तमान में सिर्फ 7 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो पा रही है। योजना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि नहरों के निर्माण के दौरान जमीनों का अधिग्रहण होना है। अधिग्रहण न होने की वजह से परियोजना में देरी हो रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि राज्य शासन की उदासीनता की वजह से योजना की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। नतीजन नहरों का निर्माण नहीं हो पा रहा है।
रायगढ़, 26 जून। कंचनपुर जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में नरकंकाल मिलने का मामला प्रकाश में आया है। खोपड़ी गायब है और आसपास शर्ट-लूंगी और डंडा बरामद हुआ है इसलिए इस मामले को सुलझाने पुलिस ने पीएम के लिए कंकाल को मेडिकल कॉलेज भेजा है। यह वारदात थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने बताया कि घरघोड़ा से तकरीबन किलोमीटर दूर ग्राम कंचनपुर में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब मवेशी चराने जंगल की तरफ गए कुछ ग्रामीणों की नजर किनारे पड़े एक ऐसे कंकाल पर पड़ी जिसकी खोपड़ी नहीं थी।
निर्जन जंगल में नरकंकाल मिलने की खबर आसपास फैलते ही मौके पर भीड़ लगने लगी। वहीं, इसकी भनक पुलिस को लगते ही हरकत में आए वर्दीधारी तत्काल घटना स्थल गए और आसपास जायजा लिया तो गर्दन के नीचे से कमर तक कंकाल के कुछ अन्य हिस्से भी दिखे। कंकाल से लगभग 30 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में एक डंडे के अलावा शर्ट और भी लावारिस पड़े मिले। कंकाल को एकबारगी देख लगता है कि उसे किसी जानवर ने नोंच खाया है या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ होगा।
आशंका है कि मृतक गड़रिया होगा। पुलिस पंचनामा करते हुए आसपास के लोगों से यह पूछताछ कर रही है कि महीनेभर के अंतराल में कौन लापता है ताकि मृतक की पहचान होने बाद आसानी से विवेचना हो सके। बहरहाल जंगल से कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रा के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । साथ ही उस डीएनए टेस्ट वगैरह भी कराया जाएगा। दूसरी तरफ घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम कर जांच जुटी है।