छत्तीसगढ़ » रायगढ़
दोनों भाईयों पर संदेह, फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी। सोनूमुड़ा मोहल्ले में कल सुबह एक मकान में युवक की जली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद से मृतक युवक के दोनों भाई फरार हो गए हैं।
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि जूटमिल क्षेत्र के सोनुमूडा में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया लग रहा था कि मामला आत्महत्या का है, परंतु घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि मृतक युवक के सिर पर र्इंट मारकर उसकी हत्या कर शव को घसीटा गया है। जिससे लगता है, मामला हत्या का है वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है और उनके दिशा निर्देश के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह जूटमिल थाना क्षेत्र के सोनुमुडा मोहल्ले में जितेश चौहान (42) की जली हुई लाश मिली। मृतक युवक सोनुमुड़ा का रहने वाला था, लेकिन भाईयों के साथ हुए विवाद के बाद वह उनसे अलग होकर विनोबा नगर में रहता था।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक शनिवार की शाम अपने दो भाईयों रितेश और मुकेश चौहान के साथ देखा गया था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों भाईयों में बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा। घटना के बाद से मृतक के दोनों भाई फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
रायगढ़, 30 जनवरी। किरोड़ीमल नगर क्षेत्र के बीचो बीच विशाल तालाब में रविवार की सुबह अधेड़ उम्र के व्यक्ति का तैरता हुई लाश मिली है। आसपास के लोगों ने तत्काल ही कोतरा रोड थाने को इस घटना की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया गया है। देर शाम मृतक की पहचान नैला निवासी दिनेश अग्रवाल उर्फ दीनू के रूप में हुई है।
रायगढ़, 30 जनवरी। घरघोडा के ग्राम कुडुमकेला में युवक ने अज्ञात कारणों से घर के म्यार में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घरघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडुमकेला में
ईश्वर चौहान उम्र 21 वर्ष सा. कुडुमकेला नवाडीह, थाना घरघोडा ने घर के मियार में गमछे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। कारण अज्ञात बताया जा रहा है। परिजनों की सूचना पर थाना घरघोड़ा ने मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के हॉस्पिटल भेज दिया , पुलिस ने थाना में मर्ग कायम कर मौत का कारणों को पता लगाने विवेचना शुरू कर दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ द्वारा चल रही हाथ से हाथ जोडो यात्रा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में एवम विधायक प्रकाश नायक,महापौर जानकी अमृत काटजू की गरिमामयी उपस्थिति में निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 भुजबंधान तालाब से प्रारंभ होकर पूरे वार्ड में भ्रमण करती हुई सम्पन्न हुई।
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का उद्देश्य देश मे भाजपा द्वारा बढ़ाए गए महंगाई,को आम जनता को बताने के लिए घर घर तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य जाकर जनता को भाजपा की हकीकत लोगों के सामने ला रहे हैं। यात्रा के दौरान मंदिरों में भजन कर भी किया जा रहा है।
इस यात्रा से जनसंपर्क के साथ साथ लोगों की समस्या का भी यथसम्भव निदान हो रहा है और वरिष्ठ कांग्रेसी मणिशंकर पाण्डेय का सम्मान किया गया एवम यात्रा में स्थानीय जनों की उपस्थिति भी देखी जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्यरुप से पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिह,जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,सेवादल अध्यक्ष शकील अहमद,मदन महंत,दयाराम धुर्वे,संजय देवांगन,अरुण कुमार गुप्ता,शंकरलालअग्रवाल,नारायण घोरे,संतोष बोहिदार,वसीम खान,आशीष केसरी,संजय सिंह,रंजना पटेल,संजय चैहान,दीपक आचर्य,विकास बोहिदार,संतोष कुमार चैहान,मनोरंजक नायक,वकील अहमद,भरत तिवारी,लक्ष्मण महिलाने, रोहित महंत, कमर अली,बंटू देवांगन,गौरव साव, गोपी तिवारी,बिनु बेगम,अमरकांत साहू,संतोष ढीमर,पदमा चैहान,सुदेश लाला, विधानंद देवांगन,बंटू देवांगन,गणेश घोरे, गोरेलाल बरेठ,अनुभव जिंदल, श्रेयांस शर्मा, अमृत काट्जू,सोनू पुरोहित,विमला यादव, विजया अजगले, प्रताप सिंह,सैय्यद इम्तियाज,घासीदास देवांगन आदि सैकड़ो कांग्रेसी उपस्तिथ थे।
रायगढ़, 30 जनवरी। रेप के मामले में लैलूंगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कया में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़ता ने कल सुबह ही पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह थाना क्षेत्र लैलूंगा की युवती अपने परिजनों के साथ लिखित आवेदन लेकर लैलूंगा थाना पहुंची। परिजनों ने बताया कि युवती के साथ ग्राम कया निवासी परदेशी सारथी (22 साल) द्वारा पिछले साल नवंबर माह में डरा धमकाकर रेप किया गया है।
थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने तत्काल आरोपी पतासाजी के लिये थाने से सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम के हमराह स्टाफ घरघोड़ा रवाना किया गया। जहां पुलिस टीम ने गांववालों से आरोपी के घर की जानकारी लेकर उसके मकान की घेराबंदी कर आरोपी परदेशी सारथी को हिरासत में लेकर थाना लाये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सुदर्शन संकल्प नाद के माध्यम से शहर में तीन स्थानों से भव्य पथसंचलन निकाला गया जिसका समागम मिनी स्टेडियम कलेक्ट्रेट मैदान में हुआ।
शहर के तीन स्थान आईटीआई मैदान, रामलीला मैदान और सुंदर राइसमिल के बगल वाले मैदान से यह संचलन घोष के साथ पूरे शहर से होता हुआ हेमुकलानी चैक पर संगम करते हुए वहा से एक साथ मिनी स्टेडियम कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा। जिसके पश्चात गीत एवं गुणवंत जी कोठरी (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का उद्बोधन प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनराज साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गुणवंत कोठरी (आ. भ. का. स.), रायगढ़ विभाग के मां. विभाग संघचालक विजय शंकर पटनायक एवं रायगढ़ जिला के जिला संघचालक डॉ. प्रकाश मिश्रा, सर्व समाज के प्रबुद्ध एवं प्रमुख जन, संत समाज के प्रमुख जन, माता भगिनी उपस्थित थे।
समाज में चरैवेति की भावना एवं एकमेव भाव और भारत माता की जय के भाव को प्रकट करता हुआ यह संचलन इसी उद्देश्य के साथ निकाला गया था।
संत समाज का आशीर्वाद एवं सर्व समाज के प्रमुख जनों का साथ एकमेव भाव के साथ मिला। अन्य नगर के हजारों परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख संतोष आदित्य के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई।
रायगढ़, 30 जनवरी। अपनी सगाई के बाद मां के साथ बमलेश्वरी देवी का दर्शन करने डोंगरगढ़ जा रहे रायगढ़ निवासी युवक का मोबाइल चलती ट्रेन में किसी ने चुरा लिया। वह टाटा-इतवारी ट्रेन से डोंगरगढ़ जा रहा था। पुलिस ने सूचना दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय दिव्यांशु कुमार पिता रूपेश कुमार का घर पतरापाली, रायगढ़ में है। हाल ही में दिव्यांशु की सगाई हुई है।
सगाई के बाद उसने अपनी माता श्रीमती अनुराधा देवी के साथ बमलेश्वरी देवी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने की तैयारी की। शनिवार, 28 जनवरी की शाम वह अपनी मां के साथ टाटानगर से इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से डोंगरगढ़ के लिए निकला। वे ट्रेन की एस -3 बोगी में सवार थे। तडक़े लगभग 4 बजे ट्रेन दुर्ग स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी अज्ञात शख्स ने चलती ट्रेन में ही दिव्यांशु का गुगल पिक्सल 4-ए मोबाइल चुरा लिया। इससे पहले दिव्यांशु कुछ समझ पाता, उसका मोबाइल गायब हो चुका था। उसने डोंगरगढ़ पहुंचकर जीआरपी में इसकी शिकायत की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी। वाहनों से डीजल चोरी कर अवैध रूप से बिक्री करने के मामले में पुलिस ने डंपर व पोकलेन आपरेटर सहित चार लोगों को दबोचा है। पुलिस ने चारों आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर थाना तमनार में बंसल एसोसिएट कंपनी के सुपरवाइजर राजेंद्र यादव थाना तमनार आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारी कम्पनी की गाड़ी ग्राम कोसमपाली एसईसीएल माइंस में चल रही है। वाहनों से आए दिन डीजल की चोरी की शिकायतें है।
बीती रात लगभग 10 बजे पोकलेन आपरेटर उपेन्द्र यादव एवं डम्फर ड्रायवर रविन्द्र यादव के द्वारा वाहन से डीजल चोरी कर ग्राम टिहलीरामपुर के मनोज भगत एवं मक्कर भगत को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े। चोरी की रिपोर्ट थाना तमनार में किये जाने पर डीजल चोर एवं खरीददार पर धारा 379,34,411 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे एवं हमराह स्टाफ द्वारा आरोपियों से डीजल लगभग 50 लीटर है, कीमती लगभग 5000 रूपये का बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी। जूटमिल पुलिस ने क्षेत्र के दो मकानों में सोने चांदी के जेवरों की चोरी करने वाले चार आरोपी युवक तथा एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। दोनों मामलों में चोरी की लगभग पूरी मशरूका पुलिस आरोपियों से बरामद की है। नकबजनी के दोनों अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को थाना जूटमिल में कबीरचैक झोपड़ीपारा में रहने वाले राजेश कुमार गोड़ तथा मि_ूमुड़ा दुर्गा चैक में रहने वाले भागीरथी यादव द्वारा उनके मकान में 25-26 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा मकान से जेवरात एवं नगदी रुपयों की चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना जूटमिल में धारा 457,380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एक ही दिन दो घरों में हुई चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर अपने स्टाफ को संदिग्धों की पतासाजी धरपकड़, पूछताछ के लिये लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा माल मुलजिम की पतासाजी के दौरान क्षेत्र के संदिग्ध युवक विशाल उर्फ लादेन निवासी मि_ूमुड़ा को मुखबिर सूचना पर हिरासत में लिया गया।
संदेही विशाल उर्फ लादेन पूर्व में भी संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान हुआ है जिसे उक्त दोनों चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी विशाल उर्फ लादेन बताया कि उसने मि_ूमुड़ा दुर्गा चैक में (प्रार्थी-भागीरथी यादव) के घर अपने साथी सोनू चैहान, मोहम्मद आरिफ, विकास चौहान और अपचारी बालक के साथ मिलकर 45,000 के सोने-चांदी के जेवरात जिसमें सोने का फदक, फुल्ली ,लॉकेट, मंगलसूत्र, चांदी का पायल है तथा आरोपी विशाल यह भी बताया कि उसने साथी सोनू चैहान और अपचारी बालक के साथ मिलकर कबीरचैक झोपड़ीपारा के एक मकान (राजेश कुमार गोड़) से करीब 42,500 का सोने चांदी का जेवरात जिसमें चांदी के पायल, बिछिया, चांदी का सिक्का इत्यादि था जिन्हें चोरी कर सभी साथी आपस में मिलकर में बांट लिए थे। आरोपी विशाल यादव के कबूलनामे पर उसके साथियों की धरपकड़ की गई। हिरासत में लिये गये आरोपियों के मेमोरेंडम पर दोनों प्रकरणों में क्रमशरू 42000 एवं 40000 की चोरी गई सम्पत्ति (सोने-चांदी के जेवरात) की जब्ती की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को दोनों नकबजनी के अपराधों में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मां के साथ मिलकर साक्ष्य छुपाने की कोशिश, दोनों बंदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी। शराब के नशे में पत्नी और बेटी से मारपीट करने के इरादे से डंडा लेकर बेटी को दौड़ाने पर उसने डंडे से ही पिता की जान ले ली। बाद में मां के साथ मिलकर हत्या की वारदात को छिपाने का भी प्रयास किया गया। पुलिस जांच में मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपिया मां बेटी को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना लैलूंगा क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को थाना लैलूंगा क्षेत्र के ओडि़सा सीमा से सटे सरहदी गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत की सूचना थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को मिली। तत्काल थाना प्रभारी लैलूंगा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे।
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसकी भाभी (मृतक की पत्नी) उसे बताई कि उसके बड़े भाई की 25 जनवरी की शाम अधिक शराब पीने से आंगन में गिरने से सिर में आयी चोट के कारण मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा शव एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें मामला संदिग्ध प्रतीत होकर शव के चोट के निशान किसी ठोस वस्तु से चोट पहुचाने का प्रतीत हो रहा था।
थाना प्रभारी द्वारा मृतक के वारिसानों से कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर मृतक की पत्नी ने बताया कि 25 जनवरी की शाम करीब 6 बजे उसका पति (मृतक) उसके साथ लडाई झगड़ा मारपीट कर रहा था जिसे देख उसकी बेटी बीच बचाव करने आयी जिसे उसका पति मारने के लिए दौड़ाने लगा। तब उसकी बेटी घर का एक डण्डा उठाकर उसके पिता के सिर, कनपट्टी पर मारी जो जमीन में गिरने से सिर कनपटटी में गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गया। उसकी बेटी से डंडा को लेकर छिपा दी और घरवालों को उसके पति की शराब पीकर आंगन में गिरने से मौत होने की मनगंढ़त बात बतायी।
जांच अधिकारी द्वारा घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर मर्ग जांच से आरोपी महिला और विधि के साथ संघर्षरत बालिका पर धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
रायगढ़, 29 जनवरी। मकान में अवैध शराब बनाने की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 12 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस के अनुसार कल थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गेरवानी के दो लडक़े, लोहरापारा गेरवानी एक मकान में मिलकर बिक्री के लिए महुआ शराब बना रहे हैं। सूचना की तस्दीकी के थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग के साथ स्टाफ भेजे। पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से गांववालों और मुखबिर से पुख्ता जानकारी लेकर मकान की घेराबंदी कर दो युवकों को अभी राम अगरिया का मकान ग्राम गेरवानी लोहरापारा में पकड़े। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम संजय अगरिया (19 वर्ष) घरघोड़ा वर्तमान निवासी गेरवानी लोहरापारा, राजू कुमार अगरिया (19 वर्ष) छोटे अगरिया का किराये का मकान गेरवानी का अभी राम अगरिया का मकान लोहरापारा गेरवानी, बताये।
दोनों लडक़ों के कब्जे से 5-5 लीटर जरकिन एवं 1-1 लीटर प्लास्टिक बॉटल में कुल 11.5 लीटर महुआ शराब कीमती 1150 रूपये जब्त किया गया है।
आरोपीयों के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
रायगढ़, 29 जनवरी। घर में अवैध गांजा रखते हुए बिक्री करने के मामले में मुखबिर की सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने दबिश देकर चार किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम के हमराह लैलूंगा स्टॉफ द्वारा ग्राम केकराझरिया में गांजा रेड कार्यवाही कर ललिता नंदग्वाल के कब्जे में रखा 4 किलो गांजा कीमती 48,000 को जब्त किया गया है। लैलूंगा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिला अपने घर में गांजा रखकर अवैध रूप से गांजे की बिक्री करती है।
आरोपी ललिता नंदग्वाल (43) केकराझरिया थाना लैलूंगा, को थाना प्रभारी ने महिला स्टाफ और गवाहों के समक्ष अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपिया ने गांजा रखना कबूल की और अपने मकान में एक काले रंग के बैग अंदर से 1-1 किलो के चार खाकी रंग का पेपर लपटा 4 किलो गांजा 48,000 का पेश की जिसे विधिवत गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है।
तीन वाहन चालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी। कोयला में चारकोल व गिट्टी मिलाकर कंपनी में कर खाली धोखाधड़ी करने वाले तीन वाहन चालकों के खिलाफ पुसौर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इस संबंध में कृष्णा बिहार कालोनी रायगढ़ में रहने वाले अंकित अग्रवाल ने पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेसर्स एआरसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर का काम करता है। एआरसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अंतर्गत चलने वाली गाडिय़ों से भूपदेवपुर साइडिंग से रायगढ़ एनर्जी लिमिट में कोयला ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ट्रेलर क्रमांक एमएच 46 एच 8500, एमएच 46 एएफ 9538, जीजे 05 बीएक्स 3656 भी चलती है। दिनांक 26 जनवरी को उक्त तीनों गाडिय़ों में भूपदेवपुर कोल साइडिंग से कोयला लोड होकर लगभग 17.33 बजे में रायगढ़ एनर्जी लिमि. बड़े भण्डार के लिये निकले थे। तीनों गाडिय़ों के चालक क्रमश: अमित, राजू और छोटू है। तीनों चालक कल बड़े भण्डार रायगढ़ एनर्जी में माल खाली करने निकले थे। जिसमें से वाहन क्रमांक जीजे 05 बीएक्स 3656 का चालक छोटू वाहन में लोड कोयला को बड़े भण्डार रायगढ़ एनर्जी में खाली किया। इसके बाद वाहन क्रमांक एमएच 46 एएफ 9538 को चालक राजू अपने साथी रोहित के साथ बड़े भण्डार रायगढ़ एनर्जी खाली करने गया तो वहाँ माल खाली करने के दौरान माल में मिलावट होने पर कंपनी के कर्मचारी वाहन को रोक कर दिलबाग सिंह द्वारा लगभग 01.00 बजे मुझे खबर किया गया कि आपके उक्त वाहन में भेजे गये माल में मिलावट है। जब में कंपनी जाकर देखा तो कोयला में चारकोल और गिट्टी मिट्टी मिला हुआ था। उक्त तीनों वाहन के चालक द्वारा भूपदेवपुर से कोयला लोड कर रास्ते में कोयला को निकाल कर उसी मात्रा में चारकोल व गिट्टी मिलाकर अमानत में खयानत कर मिलावट कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कोयला को कंपनी में खाली कर धोखाधडी किया गया है।
मामले में पुसौर पुलिस ने वाहन क्रमांक एमएच 46 एच 8500 का का चालक अमित , वाहन कमांक एमएच 46 एएफ 9538 का चालक राजू , वाहन कमांक जीजे 05 बीएक्स 3656 का चालक छोटू के खिलाफ धारा 407, 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
तीन वाहन चालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी। कोयला में चारकोल व गिट्टी मिलाकर कंपनी में कर खाली धोखाधड़ी करने वाले तीन वाहन चालकों के खिलाफ पुसौर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इस संबंध में कृष्णा बिहार कालोनी रायगढ़ में रहने वाले अंकित अग्रवाल ने पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेसर्स एआरसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर का काम करता है। एआरसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अंतर्गत चलने वाली गाडिय़ों से भूपदेवपुर साइडिंग से रायगढ़ एनर्जी लिमिट में कोयला ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ट्रेलर क्रमांक एमएच 46 एच 8500, एमएच 46 एएफ 9538, जीजे 05 बीएक्स 3656 भी चलती है। दिनांक 26 जनवरी को उक्त तीनों गाडिय़ों में भूपदेवपुर कोल साइडिंग से कोयला लोड होकर लगभग 17.33 बजे में रायगढ़ एनर्जी लिमि. बड़े भण्डार के लिये निकले थे। तीनों गाडिय़ों के चालक क्रमश: अमित, राजू और छोटू है। तीनों चालक कल बड़े भण्डार रायगढ़ एनर्जी में माल खाली करने निकले थे। जिसमें से वाहन क्रमांक जीजे 05 बीएक्स 3656 का चालक छोटू वाहन में लोड कोयला को बड़े भण्डार रायगढ़ एनर्जी में खाली किया। इसके बाद वाहन क्रमांक एमएच 46 एएफ 9538 को चालक राजू अपने साथी रोहित के साथ बड़े भण्डार रायगढ़ एनर्जी खाली करने गया तो वहाँ माल खाली करने के दौरान माल में मिलावट होने पर कंपनी के कर्मचारी वाहन को रोक कर दिलबाग सिंह द्वारा लगभग 01.00 बजे मुझे खबर किया गया कि आपके उक्त वाहन में भेजे गये माल में मिलावट है। जब में कंपनी जाकर देखा तो कोयला में चारकोल और गिट्टी मिट्टी मिला हुआ था। उक्त तीनों वाहन के चालक द्वारा भूपदेवपुर से कोयला लोड कर रास्ते में कोयला को निकाल कर उसी मात्रा में चारकोल व गिट्टी मिलाकर अमानत में खयानत कर मिलावट कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कोयला को कंपनी में खाली कर धोखाधडी किया गया है।
मामले में पुसौर पुलिस ने वाहन क्रमांक एमएच 46 एच 8500 का का चालक अमित , वाहन कमांक एमएच 46 एएफ 9538 का चालक राजू , वाहन कमांक जीजे 05 बीएक्स 3656 का चालक छोटू के खिलाफ धारा 407, 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
रायगढ़, 28 जनवरी। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक में स्थित ग्राम कोतासुरा में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। गुरूवार की सुबह गांव की सरपंच ने ध्वजारोहण कर बच्चों व बड़े बुजुर्गो में मिष्ठान का वितरण किया गया।
गणतंत्र दिवस उत्सव कोतासुरा गांव में उत्साहपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम गांव के पंचायत भवन में ध्वजारोहण करने के बाद प्रायमरी स्कूल, हाईस्कूल के अलावा गांव के चौक में राष्ट्रध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति भावना से ओतप्रोत भाषण व गायन की प्रस्तुति भी दी गई।
जिसके बाद गांव की सरपंच सविता मालाकार ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बच्चें व बुजुर्गो में मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस दौरान कोतासुरा गांव की सरपंच सविता मालाकार, मित्रभानु मालाकार उपसरपंच, युद्धिठीर मालाकार, राजेन्द्र मालाकार, रोमांचल मालाकार, फिरूलाल सिदार, सखीराम, अगहन पंच के अलावा गांव के बड़े-बुजुर्ग व बच्चे शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जनवरी। चोरी की मोटर सायकल खपाने ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटर सायकल बरामद किया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
पिछले दिनों साइबर सेल की टीम द्वारा 52 दुपहिया, 1 रेनो कार के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया था जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर के पास से 7 नग चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी जब्त किया गया। इसी कड़ी में कल चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीआई अंबेडकर आवास में रहने वाला विशाल गुप्ता उर्फ देवांगन मोटरसाइकिल बेचने के लिए कुछ लोगों से चर्चा किया है। संभवत: उसके पास चोरी की मोटरसाइकिल है।
पुलिस टीम ने तत्काल अंबेडकर आवास जाकर विशाल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिससे कड़ी पूछताछ में उसने करीब डेढ़ माह पहले अपने साथी बलदेव दास महंत के साथ खरसिया टाउन से दो मोटरसाइकिल ग्लैमर ब्लू कलर एवं एक पैशन प्रो चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ देवांगन के कब्जे से एक पुराना बिना नंबर ग्लैमर मोटरसाइकिल तथा एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल नीला रंग जुमला कीमत 30 हजार जब्त किया गया। बाइक चोरी के मामले में दोनों आरोपियों पर धारा 41(14)379, 34 के तहत कार्रवाई किया गया है।
आरोपी विशाल गुप्ता से मिली जानकारी पर उसके साथी बलदेव दास महंत को आईटीआई चक्रधरनगर कॉलोनी से हिरासत में लिया गया जिससे अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी बताया कि उसने डिग्री कॉलेज के पास बॉयज हॉस्टल में लगे लोहे के दरवाजे का पल्ला, खिडक़ी का ग्रिल, खिडक़ी चोरी करना बताया आरोपी के मेमोरेंडम पर 3 लोहे का खिडक़ी, 2 खिडक़ी का ग्रिल और 2 दरवाजे का पल्ला लोहे का जब्त किया गया है।
हॉस्टल से लोहे का ग्रिल खिडक़ी दरवाजे चोरी के संबंध में कॉलेज के सहायक अध्यापक ने 7 जनवरी को चोरी की रिपोर्ट थाना चक्रधरनगर में दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध (धारा 457, 380 आईपीसी) पंजीबद्ध किया गया है। उक्त नकबजनी के मामले में भी आरोपी बलदेव दास महंत को रिमांड पर भेजा गया है।
ड्रोन कैमरे के जरिये हाथियों की जा रही निगरानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जनवरी। जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों की आवाजाही व मौजूदगी लगातार देखी जा रही है। धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत अमूमन सभी दिशाओं में हाथियों को घूमते हुए देखा जा रहा है। जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक से गांव के ग्रामीणों में दहशत व चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज बार एक फिर दिन दहाड़े ओंगना मार्ग में सडक़ पार करते हुए दो हाथी को देखा गया जिसे देखकर लोग भयभीत हो गए सडक़ के दोनों ओर लोग थम गए हालांकि वहीं सुरक्षा की दृष्टि विभाग द्वारा सडक़ को कुछ देर के लिए बाधित कर दिया गया ताकि हाथी से किसी भी तरह की अनहोनी की खबर सामने न आए।
जंगली हाथियों को सबसे पहले नगर से सटे ग्राम तेंदुमार के किनारे जंगल से निकलकर रिहायसी इलाके की ओर बढ़ते हुए देखा गया, जिसे देख वहीं तेंदुमार मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाडिय़ों ने हाथियों को देखा। साथ ही हाथी गांव की ओर न घुसे इसके लिए उसे हो हल्ला कर जंगल की ओर भगाने में लग गए।
फिलहाल हाथी धरमजयगढ़ के 384,383 व 391 कक्ष क्रमांक में विचरण कर रहे हैं वहीं सुरक्षा की दृष्टि से धरमजयगढ़ वन अमला ड्रोन कैमरे के सहारे हाथियो पर निगरानी रखे हुए हैं ताकि हाथियों का मूवमेंट लगातार मिलता रहे और उसी मुताबिक संबंधित ग्रामवासियों को हाथी आमद व उनके ठिकाने की जानकारी मिलती रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जनवरी। पिछले महीने 16 दिसंबर को साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव को देशी पिस्टल के साथ पकड़ा गया था। आरोपी के पास से मिले अवैध हथियार को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने आरोपी द्वारा कहां से हथियार खरीदी किया गया इसकी आगे तस्दीक के लिए एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय एवं साइबर सेल की टीम को लगाया गया।
साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव पर आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत कार्रवाई कर आरोपी से पूछताछ कर जांच कार्रवाई आगे बढ़ाया। आरोपी से मिली कि उसने स्थानीय युवक यूसुफ हुसैन चांदनी चौक बाबूपारा के पास से 1 पिस्टल और 3 राउंड को 8-9 माह पहले 50 हजार में खरीदा था। यूसुफ हुसैन पकड़े जाने के डर से लुक-छिप रहा था। जिसे 21 दिसंबर की शाम अवैध हथियारों के मुख्य सप्लायर एजाज उर्फ राजू निवासी पलामू झारखंड के साथ हथियार समेत रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया था। दोनों रायगढ़ से कोलकाता और कोलकाता से बांग्लादेश की ओर फरार होने की फिराक में रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे थे। दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम पर आरोपी युसूफ से एक पिस्टल और दो राउंड तथा आरोपी एजाज अंसारी से एक पिस्टल और तीन राउंड जब्त किया गया था। जांच कार्रवाई में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर एजाज उर्फ राजू निवासी पलामू झारखंड द्वारा पलामू झारखंड के कवीश्वर उर्फ कवि भैया उर्फ कबीर मेहता से अवैध हथियार खरीदना बताया था।
पुलिस टीम पतासाजी के लिए झारखंड रवाना हुई। जहां पलामू और गढ़वा जिले में आरोपी कविश्वर को हिरासत में लिया गया जिसने पूछताछ पर आरोपी एजाज अंसारी उर्फ राजू को हथियार बेचना कबूल घटना के संबंध में बताया कि जल्द से जल्द रुपए कमाने के लालच में उसने अवैध हथियार बेचने का काम शुरू किया था।
शुरुआती समय में गढ़वा में 9 हजार में पिस्टल खरीद कर 11 हजार में बेचा करता था, आगे चलकर यह एक पिस्टल में 10 से 12 हजार कमाना शुरू कर दिया और इस प्रकार अलग-अलग व्यक्तियों को गोपनीय तरीके से हथियार बेचा कर रहा था। इसी दौरान डाल्टनगंज में राजू उर्फ एजाज अंसारी से मुलाकात हुआ जिसके साथ मोबाइल व्हाट्सएप कॉलिंग और चैटिंग से बात होती थी। पिछले साल दिसंबर माह में राजू आकर पहचान के लोगों को पिस्टल खरीद कर देना है बोला था। राजू से सौदा तय होने पर 5 पिस्टल 15- 15 हजार में और 32 राउंड प्रति नग 400 में बिक्री किया था।
सोशल मीडिया से इसे पता चला कि राजू उर्फ एजाज अंसारी को रायगढ़ पुलिस पकड़ कर जेल भेज दी है तो पकड़े जाने के डर से हथियार खरीदी बिक्री का काम बंद कर दिया था और चेन्नई अपना इलाज कराने गया हुआ था वापस लौटने के बाद रायगढ़ पुलिस की टीम पकड़ी ली। आरोपी कबीर मेहता ने पूछताछ में सूरजपुर के बलिंदर राजवाड़े को 1 कट्टा और 3 राउंड बेचना बताया।
आरोपी बलिंदर राजवाड़े की पतासाजी के लिए सूरजपुर गई और वहां से उसे हिरासत में लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि ठेकेदारी का काम करता है, रुपयों के लेन-देन को लेकर आना-जाना करता है इस कारण स्वयं की सुरक्षा के लिए एजाज के माध्यम से कवीश्वर से 1 नग कट्टा और 3 राउंड खरीदा था। दोनों आरोपियों को थाना जूटमिल (कोतवाली) के अपराध धारा 25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
रायगढ़, 27 जनवरी। किशोर बालक द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के प्रयास में तमनार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पकड़ा है। पुलिस ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के अनुसार गुरूवार की सुबह थाना तमनार में स्थानीय महिला आकर उसकी नाबालिग बालिका के सुबह करीब 04.30 बजे घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जांच में पता चला बालिका एक अंजान मोबाइल नंबर से लगातार बात कर रही है। मोबाइल नंबर को सर्विलांस में रखकर तत्काल तमनार पुलिस रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची।
जहां आरपीएफ और बालिका के परिजनों के साथ मिलकर बालिका को खोजबीन कर दो लडक़ों के साथ पकड़ा गया। बालिका को पुलिस मित्र द्वारा महिला डेस्क लाया गया। जहां महिला पुलिस अधिकारी से बालिका का कथन कराया गया। नाबालिग मध्यप्रदेश के सांवली जिला के लडक़े से मोबाइल पर बातचीत होता था जो अच्छे बैकग्राउंड का हूं, शादी कर अच्छे से रखूंगा कहकर। वह लडक़ा अपने साथी के साथ अपने गांव ले जाने ट्रेन में बैठकर रायगढ़ आया था और रायगढ़ से ऑटो किराया कर तमनार आया जिसके साथ ऑटो में रायगढ़ रेल्वे स्टेशन आई थी। अपचारी बालक के पास से रायगढ़ से रायपुर तक ट्रेन का टिकट मिला है। पीडि़ता के कथन पर प्रकरण में धारा 366(क), 34 आईपीसी 12, 17 पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जा रहे दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लेकर तमनार पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है, और अपहृत बालिका को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जनवरी। देश में 74 वें गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। रायगढ़ जिले में भी शासकीय तथा निजी भवनों पर बड़े शान शौकत से तिरंगा लहराया।
गुरूवार की सुबह पुलिस कार्यालय रायगढ़ में सशस्त्र जवानों ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, हेड चर्टर डीएसपी बेनेडिक्ट मिंज, कार्यालय मुख्य लिपिक जे.पी. चेलकर एवं पुलिस कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। वहीं एसडीओपी कार्यालय खरसिया में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निमिषा पाण्डेय तथा एसडीओपी कार्यालय धरमजयगढ़ में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी प्रकार जिले के सभी थाना, चौैकियों में थाना चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जनवरी। एनटीपीसी लारा में देश का 74वां गणतन्त्र दिवस, आजादी का अमरूत महोत्सव के रूप में राष्ट्र भक्ति एवं हर्षोल्लाष के साथ ध्यानचंद स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक दिवाकर कौशिक द्वारा ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर भारत के संविधान निर्माताओं को श्रद्धा सुमन आरपी करते हुए उपस्थित कर्मचारिगण, उनके परिजन एवं ग्रामीणों को संबोधित कर देश हित में एनटीपीसी द्वारा दी जा रहे सेवायों को याद की तथा साभिकों संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं सम्मान पूर्वक उसमें निर्देशित मौलिक कर्तव्यों को सभी देशवाशियों को निभाने के लिए आग्रह किया।
एनटीपीसी द्वारा देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए एनटीपीसी बिद्युत उत्पादन में नई नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। एनटीपीसी की उपलब्धियों के साथ साथ एनटीपीसी लारा भी दिनो दिन प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस वित्त वर्ष में 81.71 प्रतिशत पीएलएफ पर 9381.12 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन कर पूरे एनटीपीसी में षष्ठ स्थान पर है। लारा जैसी नई परियोजना के लिए यह उपलब्धि सरहनीय है, जो की उज्जवल भविष्य की सूचक है।
इस अवसर पर परियोजना में सराहनिय कार्य करने वाले कर्मचारियों को पावर एक्सेल, मानवीयता पुरस्कार, वर्ष के कर्मचारी एवं मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाल भवन, स्टेप्पिंग स्टोन स्कूल एवं गुरुकुल स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सुबह अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण द्वारा प्लांट परिशर में ध्वजा रोहण किया गया।
इस अवसरपर सभी महाप्रबंधकगण एवं कर्मचारियों की उपस्थिती रही। रायगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में एनटीपीसी लारा ने अपनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक दायित्व के कार्यो को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया था जो की तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। एनटीपीसी लारा में प्रेरिता महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन एवं स्टेपिंग स्टोन स्कूल में भी नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतन्त्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण , प्रेरिता महिला समिति की वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सदस्या, कर्मचारी, उनके परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
रागी की फसल चौपट होने का डर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जनवरी। हसदेव बांगो परियोजना के तहत नहरों में पानी दिया जाता है, परंतु इस बार सभी किसान मायूस हैं क्योंकि नहरों में पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा। ऐसे में किसानों को उनकी रागी फसल सूखने का डर सता रहा है।
खरसिया विकासखंड में ही ग्राम बोतल्दा, खोर्सीपाली, सूती, ठुसेकेला, परसापाली आदि में इस बार भी नहर के पानी के भरोसे लगभग 150 एकड़ में रागी की बोनी की गई है। वहीं कृषि विभाग द्वारा मिलेट मिशन भी चलाया जा रहा है। परंतु सूखी हुई नहरों के कारण अन्नदाता किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है। अनेक कृषकों ने नहर में पानी दिए जाने हेतु आवेदन भी किया है, परंतु शासन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है।
वर्तमान में क्षेत्र के किसानों को नहर के पानी की आवश्यकता है, परंतु सभी नहरें सूखी हुई हैं। अगर समय रहते सिंचाई विभाग द्वारा नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो क्षेत्र की हजारों बीघा में लगी फसल बर्बाद हो जाएगी।
रायगढ़, 25 जनवरी। क्रिकेट खेल के टिकटों की बिक्री में भी माफिया राज का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस सरकार ने मौका पाते ही टिकटों की कालाबाजारी शुरू कर दी।
प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच क्रिकेट का आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में इस बात को लेकर खासा उत्साह रहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा। प्रदेश के खेल प्रेमियों के मंसूबों में उस वक्त पानी फिर गया जब रात को शुरू हुए ऑनलाइन टिकट का विक्रय उठने के पहले ही समाप्त हो गया। 500 का यही टिकट प्रदेश में ब्लैक में चार हजार रूपए में आसानी से उपलब्ध थी। सत्ता सीन जुड़े इस सच्चाई को जानते हुए दबी जुबान से निंदा कर रहे थे । भूपेश सरकार के राज में भू माफिया रेत माफिया सीमेंट माफिया ट्रांसफर व स्थगन माफिया सहित विभिन्न विभागों में माफिया ही माफिया है ।
इसमें अब एक टिकट माफिया का नाम भी जुड़ गया है। टिकट की कालाबाजारी को लेकर तथ्यों को रखते हुए ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार माफियाओ की सरदार निरूपित किया।
रायगढ़, 25 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश सिद्धि वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अस्तित्व में आने के बाद संघ का पुनर्गठन आवश्यक हो गया था। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रमुख सलाहकार पीआर यादव प्रांत अध्यक्ष जीआर चंद्रा प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गीस के अनुमोदन पश्चात जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। अब जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई सी मालाकार, मानसा यादव, अवधेश कुमार पटेल, बजरंग नायक, राजेश पटनायक, रोहित कुमार डन सेना, पीआर भारद्वाज, सचिव विनोद कुमार विनोद कुमार षड़ंगी , संजीव कुमार शेट्टी विवेकानंद पटनायक कोषाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा महामंत्री एलबीएस जटवार, असलम खान अनिल गभेल, हरदेव सिंह राजपूत रोशनी दुबे सह सचिव विनोद मेहर।
बबीता मालाकार दिलीप कुमार राठिया सर्वेश मरावी सीबी स्वर्णकार भागू पति सिद्धार, भीखम सीदर, कार्यालय सचिव सुखदेव सीदार, संगठन सचिव सुंदरमणी कौंध, विक्रम शर्मा राजीव कुमार व रेट, कलीम बक्स, विनोद कुमार मधुकर लेख राम पटेल जमीर कादरी कमलेश कुमार देवता, आर एस स्वर्णकार भानु प्रताप बड़ा राम गोपाल राठौर एचपी धुर्वे सम्मानीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश चंद्र बेहरा मोहन चौहान सुरेंद्र कुमार होता सुशील कुमार पटेल, सीमा पटेल, शिल्पी घोष जेएल सिदार, कृष्ण कुमार वर्मा, अभिषेक शर्मा, सीमा महंत सीताराम सिदार, सानू तिर्की रवि दुबे, सुजाता तिर्की सुश्री मनीषा त्रिपाठी, जमीमा इक्का, सिलवंती टोप्पो पदाधिकारी हैं।
प्रमुख प्रांतीय सलाहकार पीआर यादव, प्रांत अध्यक्ष जीआर चंद्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी कर्मचारी हित में बेहतर काम करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जनवरी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ से संबद्ध बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन रायगढ़ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोष की जयंती मनाई गई। शक्ति गुड़ी चैक जीवन बीमा निगम कार्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र को जीवन बीमा निगम कार्यालय के सभी कर्मचारियों अधिकारियों के साथ साथ ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के बिरादराना संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई और रैली निकाली गई।
रैली में सुभाष चंद्र बोस अमर रहे... आजाद हिंद फौज के सेनानी अमर रहे.... स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहे। आदि नारे लगाते हुए रैली स्टेशन चैक गांधी प्रतिमा चैक से सुभाष चौक पहुंच कर सभा में परिवर्तित हुई। जहां सभी सदस्यों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अस्वस्थता के बावजूद कामरेड गणेश कछवाहा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज बेहद प्रासंगिक है। आज जिस दौर से देश गुजर रहा है उसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सिद्धांतों पर अमल करना जरूरी है। आज देश बेरोजगारी भुखमरी संप्रदायिकता के चंगुल में फंसा हुआ है। देश में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है और देश अधिनायक तंत्र की ओर बढ़ रहा है। ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि नेताजी ने भारत के आजादी के लिए नागरिकों से तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का आह्वान किया तब भारत के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैनी पारसी सहित सभी नागरिकों ने आह्वान को आत्मसात कर आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया दुर्भाग्य से आज धर्म के नाम पर जाति के नाम पर क्षेत्र के नाम से हमें बांटा जा रहा है हमें इन सब विघटन कारी तत्वों से सावधान रहकर नेताजी के विचारों के अनुरूप भारत का निर्माण करना है। कार्यक्रम में गणेश कछवाहा अध्यक्ष, शेख कलीमुल्लाह उपाध्यक्ष ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ संजीव सेठी सचिव एलबीएस जाटवर महामंत्री सुखदेव सिदार कार्यालय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ नीलकंठ साहू प्रतिनिधि जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रवि पांडे रिटायरीस फोरम ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन अगस्तुस एक्का इकाई अध्यक्ष, बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन,श्याम जयसवाल मंडल उपाध्यक्ष, बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन,प्रवीण तंबोली सचिव बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन, ए बी मंडल वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा रायगढ़ आदि उपस्थित रहे।