छत्तीसगढ़ » धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 जनवरी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिन यानी 31 जनवरी को और होगी। मार्कफेड ने खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 48 लाख क्विंटल रखा है। अब तक 45.27 लाख क्विंटल खरीदी हो चुकी है, जो रिकॉर्ड है। धान खरीदी की राशि 926 करोड़ 13 लाख रूपए है। लक्ष्य के मुकाबले करीब 2.73 लाख क्विंटल और धान की खरीदी होनी है। जिले में 121283 पंजीकृत किसानों में से 117800 किसानों ने धान बेचा है, जबकि 3483 किसान धान बेचने केंद्र नहीं आए है।
इन किसानों के पास अब 2 दिन का ही समय है। इसके बाद समर्थन मूल्य में धान की खरीदी बंद हो जाएगी। किसानों को धान बेचने के लिए मंडी जाना होगा। 220.83 करोड़ की हुई ऋण वसूली जिले में 1.17 लाख किसानों ने 926 करोड़ का धान बेचा है, जिसमें से किसानों को 705 करोड़ रूपए भुगतान किए गए। 220 करोड़ रूपए के ऋण वसूले गए। 60 हजार 637 किसानों ने 225 करोड़ 56 लाख का ऋण लिया था, जिसमें से अब तक 220 करोड़ 83 लाख 88 हजार 651 रूपए का ऋण वसूली ऑनलाइन लिंकिंग व नगद वसूली किया गया। अब भी 4.73 करोड़ रूपए की वसूली करनी बाकी है।
6 दिन में 1.58 लाख क्विंटल का उठाव
धान का उठाव धीमी गति से होने के कारण राईस मिलर्स को नोटिस जारी किया गए थे। जिले में 21 जनवरी की स्थिति में 3.70 लाख क्विंटल धान केंद्रों में जाम पड़ा था। नोटिस जारी होने के बाद उठाव में तेजी आई। 6 दिन में 1.58 लाख क्विंटल धान राइस मिलर्स ने उठाया। वर्तमान में 2.12 लाख क्विंटल केंद्रों में धान जाम है।
धमतरी, 30 जनवरी। बालिका दिवस पर लीनेस क्लब द्वारा स्कूल में नैतिक शिक्षा का ज्ञान पर कार्यशाला आयोजित किया। कार्यक्रम लीनेस सचिव एवं गर्ल एंपावरमेंट ट्रेनर मनीषा छाजेड़ के द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों को दिनचर्या में काम आने वाली बातों की अच्छाइयां और बुराइयां दोनों बताई गई। इस कार्यक्रम में लायनेस क्लब अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव ज्योति गुप्ता, ज्योति शांडिल्य एवं मनीषा छाजेड़ उपस्थित थे। बाल सृजन स्कूल के प्रधानाचार्य एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित थे। उन्होंने लीनेस क्लब को अच्छी कार्यशाला कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 जनवरी। शहर से लगे कोलियारी में एक मालवाहक पिकअप और कार की मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद करीब 3 घंटे तक सडक़ में जमकर विवाद हुआ।
पुलिस के मुताबिक कार क्रमांक सीजी 04 एनएम 7871 में एक परिवार के 6 सदस्य व बच्चे नगरी की ओर से धमतरी आ रहे थे, जिसे मालवाहक पिकअप क्र. सीजी 08 एएच 2587 के चालक ने भोयना के पास ओवरटेक करते हुए ठोकर मार दी। जिसका पीछा करते हुए कार सवारों ने उसे कोलियारी के बाजार के पास रोका। कार सवारों से पिकअप के चालक की बहसबाजी हुई, तभी भीड़ मौके पर जमा हो गई, और पूरा मामला जाने बिना कार सवारों से दुर्व्यवहार हुआ।
विवाद इतना बढ़ा कि कार में तोडफ़ोड़ की गई। मामले की जानकारी पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ बेकाबू देख और बल बुलाया गया, लोगों को समझाइश दी गई, लेकिन भीड़ के न मानने पर लाठीचार्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार को मौके से ले जाते वक्त मौजूद भीड़ ने जमकर पथराव भी किया गया, जिसमे कुछ पुलिस कर्मियों समेत अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं, और एक पुलिस वैन का शीशा भी टूट गया। इस दौरान पिकअप सवार वाहन समेत मौके से फरार हो गया। इस मामले में कार सवारों ने थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आगे कार्यवाही की जा रही है।
कुरुद, 30 जनवरी। कुरूद विधानसभा के सभी बूथों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके मन की बात सुनी। महिला मोर्चा ने भी छत्तीसगढ़ का पारम्परिक नाश्ता भाजी डबका का मजा लेते हुए पीएम को सुना।
रविवार को कुरूद के वन्देमातरम वार्ड में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी ज्योति चन्द्राकर ने अपने निवास पर महिलाओं को आमंत्रित कर बड़ी टीवी स्क्रीन पर मोदी के मन की बात सुनवाने का इंतजाम किया था। अपनी सहयोगी महिला साथियों को भाजी डबका और गर्म चाय पिलाकर भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने बताया कि मोदी जी ने अपनी मन की बात में छत्तीसगढ़ सहित देश के विकास में आदिवासियों के योगदान को याद करते हुए उन्हें दिए गए सम्मान का उल्लेख किया। साथ ही प्रदेश सरकार के मिलेट मिशन की प्रशंसा करते हुए पीएम ने स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद मोटे अनाजों के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। महिला मोर्चा की भारती पंचायन, जागृति साहु, यमुना कंवर, तुमेश्वरी ध्रुव, विधा शर्मा, भूमिका सिन्हा, भारती ध्रुव, लता सेन, ममता साहु, चित्रलेखा टंडन, अनुराधा साहु, जया भोई, अंजू गुप्ता आदि ने मोदी से मन की बात सुनी।
कुरुद, 30 जनवरी। ग्राम मोंगरा में सीसी रोड निर्माण एवं डिपरा खार में सिंचाई के लिए नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर ने किया।
कुरूद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मोंगरा में लाखों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने नरुवा गरुवा घुरवा बाड़ी जैसी योजना लागू की है, जिससे गांव के सभी वर्गों को लाभ मिलने लगा है। कांग्रेस की सरकार किसान मजदूर व सभी वर्गों का ध्यान रखकर उनके हितों का काम कर रही है ।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किया। सरपंच आमणी नागेश साहू ने गांव को विकास की सौगात देने वाली कांग्रेस नेत्रियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य रविन्द्र साहू, मोहन साहू, कुलेश्वर यादव, महेश साहू, डोमन साहू, हेमराज साहू, ओंकार साहू, महेश साहू, मथुरा बाई, नागेश्वर साहू आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 30 जनवरी। कुरूद मंडल देवांगन समाज ने मां परमेश्वरी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। जिसके तहत शोभा कलशयात्रा, बाईक रैली एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुरुद की आराध्य मां चंडी के दरबार से से सामाजिक भवन तक गाजे बाजे के साथ देवांगन समाज की परंपरागत झलक दिखाती मां परमेश्वरी की झांकी युक्त भव्य कलश यात्रा निकाली गई। युवाओं ने बाइक रैली निकाल नगर भ्रमण किया। बाद में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।
मंच पर अतिथि विधायक अजय चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पार्षद मनीष साहू, राखी चंद्राकर, उत्तम साहू का समाज की ओर से शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने उपस्थित जनों को परमेश्वरी जयंती की बधाई दी।
इस मौके पर खेमलाल देवांगन, राज देवांगन, सत्यवान, भूषणलाल, हरीश, गोरख, सुशील, बोधन लाल, प्रकाश, द्वारिका, ललित, सोमन, रूपेंद्र, खिलेश्वर, नेतूराम, पुरुषोत्तम, सूरज, राजू, सूर्या, दिशांत शुभम, गगन, मनीष, जय, पंकज, सिद्धू, होमन, जय, पंकज, प्रवीण ,हर्ष, कुणाल, रविकांत देवांगन एवं महिला मंडल की वेदिका देवांगन, करुणा, परिधि, विद्या, पालेश्वरी, इंदिरा, आशा, शशि, जयंती ,कविता, बबीता, साधना,चांदनी, सरिता,पल्लवी, नेहा देवांगन आदि मौजूद थे।
3 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 जनवरी। बीते साल अप्रैल में घटित मोहेरा हत्याकांड के फरार मास्टर माइंड को पुलिस ने केशकाल से गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
मगरलोड पुलिस के मुताबिक पिछले साल 17 अप्रैल 2022 को ग्राम गोबरा नयापारा के टुमन सतनामी अपने साथियों के साथ निराई माता मंदिर में बकरा पूजन के लिए गया था। पूजा के बाद पैरी नदी मोहेरा पुल के नीचे खाना बना रहा था कि उसके तीन साथी सोनू सतनामी, गोलू और ललित बारले स्कूटी से पंटोरा गरियाबंद की ओर कुछ सामान लाने के लिए चले गये।
इस बीच मोहेरा पुल के आगे आरोपी ओमप्रकाश कश्यप ने सोनू सतनामी की स्कूटी को ठोकर मार दी। इससे उसका स्कूटी क्षतिग्रस्त होने से ओमप्रकाश से पैसा मांगा। पैसा देने से मना करने पर सोनू सतनामी उसका मोबाइल छीन लिया और पैसा लेकर आने की बात कही। इसके बाद वह वापस आकर खाना बनाने लगा। कुछ देर बाद ओमप्रकाश अपने कुछ साथियों को लेकर आया और सोनू सतनामी से गाली-गलौच कर डंडे से मारपीट करने लगा। इसे देखकर ललित बारले बीच-बचाव करने के लिए आया, जिस पर डंडे से पेट को जोर से मारा, जिससे उसके पेट का अंतड़ी फट गया। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी एवं ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहेरा के खिलाफ धारा 294,323,506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया। अस्पताल मेमो के बाद धारा 302 जोड़ी गई।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी ओमप्रकाश कश्यप (47) फरार हो गया। उन्हें केशकाल से गिरफ्तार कर लाया गया। रविवार को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जनवरी। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट कर मांग पत्र सौंपा।
किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा के अंतर्गत ग्राम ठेन्ही, मेचका, बेलरबाहरा क्षेत्र के लोगो ने 9 सूत्रीय मांग को लेकर रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर मुख्यमंत्री श्री बघेल से भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुदप्रताप नाग, कृषि उपज मंडी समिति नगरी के सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा,केजूराम नागेश सरपंच ग्राम पंचायत ठेन्ही सिरधन सोम,डीके यादव, परमात्मा कुंजाम उपसरपंच मेचका, कन्हैया लाल, कृपा राम श्यामल साय ध्रुव,हीरामन सिंह, सहित किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जनवरी। ग्राम बिरझुली में आयोजित त्रिदिवसीय मानस गान सम्मेलन में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता यादेश्वरी कमलनारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत बिरझुली, विशिष्ट अतिथि रंभा रोहित ध्रुव जनपद सदस्य मगरलोड जनपद पंचायत,विजय यदु अध्यक्ष भाजपा मंडल मगरलोड, रामायण सिन्हा महामंत्री भाजपा मंडल मगरलोड,लोकनाथ सिन्हा अध्यक्ष कलार समाज जिला धमतरी गरियाबंद, कार्यक्रम प्रभारी नारद साहू ,चमन सिन्हा,फुलसिंग सिन्हा, साधुराम पटेल,फुल सिंग सिन्हा,भुवन साहू,मोतीलाल सिन्हा, बुधारू ध्रुव, धनसाय सिन्हा, बिसाल सिन्हा, खम्हन साहू, छेदन यादव, फागू सिन्हा,तोरण ध्रुव, भुवन सिन्हा सहित समस्त ग्रामवासी बिरझुली उपस्थित थे।
मगरलोड, 29 जनवरी। नगर के सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह प्रभातफेरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व मिष्ठान वितरण किया गया। अध्यक्ष नगर पंचायत नीतू खिलावन साहू, अध्यक्ष व्यापारी संघ दिनेश अग्रवाल व प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष साहू समाज अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू ने नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जनवरी। वर्तमान आधुनिक युग में जब भूमि के छोटे से टुकड़े के लिए लोग लड़ाई झगड़े के लिए उतर आते हैं,उस दौर में धमतरी जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर नगरी विकासखंड के दूरस्त वनांचल ग्राम चंदनबाहरा के ग्रामीण मंसाराम और परिवार के सदस्यों के द्वारा विद्यालय के खेल मैदान से लगे हुए अपनी निजी भूमि लगभग 9 डिसमिल को खेल मैदान के लिए स्कूल परिवार को दान दिया, ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेलकूद के लिए खेल मैदान बनाया जा सके।
विगत महीने शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शाला में शाला प्रबंध समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमें माध्यमिक शाला प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार यदुराज, प्राथमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक राजेंद्र वर्मा अनूप कुमार साहू ,भानु प्रताप निराला ,माध्यमिक शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष मोहित बाई, प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सेवती बाई आदि की उपस्थिति में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा मंसाराम को खेल मैदान की आवश्यकता और मैदान से लगे हुए भूमि को दान करने के लिए प्रेरित किया गया। जिनसे प्रेरित होकर मंसाराम ने भूमि दान करने की घोषणा की।
26 जनवरी को इसी तारतम्य में मंसाराम एवं परिवार का सम्मान शाल और श्रीफल के द्वारा शाला परिवार और ग्रामीणों ने किया। सम्मान समारोह में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा मंसाराम के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की बहुत प्रशंसा की गई साथ ही ग्रामीणों और शिक्षकों के द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से खेल मैदान के समतलीकरण और तार घेरा का कार्य भी पूर्ण किया गया है।
सम्मान समारोह में मोहित बाई, सेवती बाई, जिवंतीन बाई, बिसम्बर सोरी, अनरुध कश्यप, शैक्षिक संकुल समन्वयक सुरेंद्र कुमार लोन्हारे माध्यमिक शाला प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार यदुराज अनूप कुमार साहू भानु प्रताप निराला राजेंद्र वर्मा टिकेश कश्यप संतलाल जय लाल और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जनवरी। सिहावा क्षेत्र से एकल विद्यालय से चयनित कुमारी दामिनी नेताम बोकराबेड़ा एवं योगनी मरकाम कसपुर डिहीपारा लम्बी कूद और दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर चयन पश्चात लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने सोमवार को सुबह 9 बजे रवाना होंगी।
बजरंग चौक नगरी में उपस्थित होकर इनका हौसला अफजाई करने नगरवासियों से उपस्थिति की अपील की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जनवरी। सिहावा क्षेत्र से एकल विद्यालय से चयनित कुमारी दामिनी नेताम बोकराबेड़ा एवं योगनी मरकाम कसपुर डिहीपारा लम्बी कूद और दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर चयन पश्चात लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने सोमवार को सुबह 9 बजे रवाना होंगी।
बजरंग चौक नगरी में उपस्थित होकर इनका हौसला अफजाई करने नगरवासियों से उपस्थिति की अपील की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जनवरी। वर्तमान आधुनिक युग में जब भूमि के छोटे से टुकड़े के लिए लोग लड़ाई झगड़े के लिए उतर आते हैं,उस दौर में धमतरी जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर नगरी विकासखंड के दूरस्त वनांचल ग्राम चंदनबाहरा के ग्रामीण मंसाराम और परिवार के सदस्यों के द्वारा विद्यालय के खेल मैदान से लगे हुए अपनी निजी भूमि लगभग 9 डिसमिल को खेल मैदान के लिए स्कूल परिवार को दान दिया, ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेलकूद के लिए खेल मैदान बनाया जा सके।
विगत महीने शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शाला में शाला प्रबंध समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमें माध्यमिक शाला प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार यदुराज, प्राथमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक राजेंद्र वर्मा अनूप कुमार साहू ,भानु प्रताप निराला ,माध्यमिक शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष मोहित बाई, प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सेवती बाई आदि की उपस्थिति में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा मंसाराम को खेल मैदान की आवश्यकता और मैदान से लगे हुए भूमि को दान करने के लिए प्रेरित किया गया। जिनसे प्रेरित होकर मंसाराम ने भूमि दान करने की घोषणा की।
26 जनवरी को इसी तारतम्य में मंसाराम एवं परिवार का सम्मान शाल और श्रीफल के द्वारा शाला परिवार और ग्रामीणों ने किया। सम्मान समारोह में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा मंसाराम के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की बहुत प्रशंसा की गई साथ ही ग्रामीणों और शिक्षकों के द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से खेल मैदान के समतलीकरण और तार घेरा का कार्य भी पूर्ण किया गया है।
सम्मान समारोह में मोहित बाई, सेवती बाई, जिवंतीन बाई, बिसम्बर सोरी, अनरुध कश्यप, शैक्षिक संकुल समन्वयक सुरेंद्र कुमार लोन्हारे माध्यमिक शाला प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार यदुराज अनूप कुमार साहू भानु प्रताप निराला राजेंद्र वर्मा टिकेश कश्यप संतलाल जय लाल और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 जनवरी। महिला अपराध से जुड़े दो अलग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पहला मामला थाना कुरूद का है जिसमें 27 जनवरी को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अक्टूबर 22 में मैंने आरोपी नागरची से 5 हजार रूपये उधार लिये थे, तभी से सुर्दशन मेरी बेटी को अपने घर में बुला कर लगातार लडक़ी से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिससे पीडि़ता तीन माह से गर्भवती हो गई।
टीआई प्रणाली वैध ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी सुर्दशन नागरची ( 60 वर्ष) संजय नगर कुरूद कुरूद को धारा 294, 323, 506, 376, ( 2 ) (एन) भादवि0 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी घटना में अपनी नाबालिग छात्रा के साथ मोबाईल में अश्लील बातचीत कर छेडख़ानी करने वाले आरोपी शिक्षक मोहन साहू (43) कल्ले, जिला धमतरी को बिरेझर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि 26 जनवरी को प्रार्थी ने आरोपी शिक्षक पर बालिका के मोबाईल में अश्लील बातचीत कर छेडख़ानी करने एवं आडियो रिकार्ड वायरल होने की शिकायत दर्ज कराई थी । गिरफ्तारी से बचने धनवंतरी मेंटल अस्पताल सारखी कोलर में भर्ती आरोपी शिक्षक को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 जनवरी। सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई कुरूद द्वारा 28 जनवरी को वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी के संबंध में आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश साहू ने 6 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी के संबंध में बताया कि वर्तमान सरकार हमेशा हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते आ रही है। किंतु अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। जब हमने 5 सितंबर 2020 को एक दिवसीय विधानसभा घेराव का ऐलान किया था तब शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अप्रैल में ठोस निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। दिसंबर 2021 में 18 दिनों का अनिश्चितकालीन आंदोलन हुआ, तब मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया आप लोगों की मांग जायज है ,आपकी मांगे हम पूरी करेंगे। इसके लिए 3 महीने की कमेटी बनाकर लटका दिया गया।
सरकार के इस ढुलमुल रवैय से आक्रोशित सहायक शिक्षकों ने शपथ लिया है कि 6 फरवरी 2023 को प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आंदोलन में सभी बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। जब तक मांग अधूरी है, यह संघर्ष जरूरी है के संकल्प के साथ आंदोलन के प्रथम कड़ी में ब्लॉक स्तर पर दो दिवस धरना प्रदर्शन किया जाएगा तत्पश्चात राजधानी कूच करेंगे। चुनावी वर्ष के मद्देनजर यह हमारा निर्णायक आंदोलन होगा।
बैठक में हुलेश चंद्राकर हेमलाल साहू, फ़ालेश्वर कुर्रे, मदन चंद्राकर, शंकर मानिकपुरी, शिप्रा कन्नौजे, रामनारायण साहू, संतोष मार्कण्डेय, डोषण साहू, रामेश्वर साहू, अवध यादव, ठाकुर राम साहू, पुष्पलता भतपहरी, पूर्णिमा कंवर, भूमिका साहू आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 जनवरी। आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व पार्टी के विभिन्न संघ समूह मोर्चा प्रकोष्ठ में ऊर्जावान लोगों की तैनाती कर संगठन को कारगर बनाने के उद्देश्य से भाजपा में नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी के तहत कुरुद विधानसभा के हरिशंकर सोनवानी को धमतरी जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव प्रदेश महामंत्री पवन साय की अनुमति एवं विधायक अजय चन्द्राकर की अनुशंसा पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने ऊर्जावान अनुभवी युवा हरिशंकर सोनवानी को तीसरी बार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा धमतरी जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
जानकारों की मानें तो श्री सोनवानी ने दो बार जिलाध्यक्ष रहते हुए अजा वर्ग में लगन मेहनत से काम कर भाजपा के लिए तगड़ा जनाधार तैयार किया है। पिछले कुछ सालों में खासकर समाज के युवा वर्ग में पार्टी के प्रति रुझान बढ़ा है।
ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी के आला पदाधिकारियों ने उनकी इस शानदार कामयाबी से खुश होकर उन्हें हैट्रिक बनाने का मौका दिया है। जिला अध्यक्ष पद पर हुई अपनी ताजपोशी के लिए वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए हरिशंकर ने भरोसा दिलाया कि पार्टी की रीतिनीति से अधिक से अधिक लोगों को जोडक़र आगामी चुनावों में कमल खिलाने अपनी टीम के साथ तन मन धन से काम कर सौंपी गई जिम्मेदारी पर खरा उतर कर दिखाएंगे।
अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष बनाएं जाने पर कुरुद विधानसभा के सभी भाजपा मंडल पदाधिकारी, महिला मोर्चा, भाजयुमो, एबीवीपी सहित पार्टी से जुड़े नेता कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री सोनवानी को बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 जनवरी। उधर परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद से कॉलेज प्रबंधन भी अपनी तैयारी में जुट गया है। इस साल परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
जिले में कॉलेज की वार्षिक और मुख्य परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ओर से समय-सारिणी की घोषणा कर दी गई है। कालेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बीएससी भाग-दो का पहला पर्चा 1 मार्च को हिन्दी का होगा। इसी तरह 2 मार्च को बीएससी भाग तीन का आधार पाठयक्रम (द्वितीय) अंग्रेजी भाषा का पर्चा होगा। परीक्षा सुबह 7 बजे से 10 बजे तक होगी। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से तैयारी शुरू कर दिया गया है।
बैठक व्यवस्था समेत छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक व्यवस्था भी बनाई जा रही है। नकल प्रकरण पर अंकुश लगाने के लिए उडऩदस्ता टीम का भी गठन किया जाएगा। स्नातक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक व तृतीय पाली की परीक्षा सुबह 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसी तरह एमए-पूर्व की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी, जो 15 मई तक चलेगा। पीजी कालेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस साल करीब 7 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। हार्ड कॉपी जमा कराने का काम पूरा कर लिया गया है। कालेज में छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों का नोट्स बनाकर रिवीजन भी कराया जा रहा है।
2019-20 में शुरू हुई थी ऑनलाइन परीक्षा
वर्ष 2019-20 मार्च महीने परीक्षा शुरू हो गई थी। 5 हजार 435 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आधी परीक्षा होने के बाद कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा के निर्देश जारी हुए। परीक्षा सत्र 2019-20 में ऑनलाइन दिलाने वाले सभी परीक्षार्थी पास हुए। इसके बाद सत्र 2020-21 में भी कोरोना संक्रमण का दौर चला। इस दौरान भी ऑनलाइन परीक्षा के निर्देश जारी हुए। सत्र 2021-22 में भी ऑनलाइन परीक्षा हुई, जिसमें प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या 7 हजार 236 हो गई।
परीक्षार्थियों की संख्या 3470 घटी
पं रविवि द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 में वार्षिक परीक्षा मार्च महीने में संभावित है। परीक्षा ऑफलाइन होगी। बीते वर्ष 7 हजार 236 प्राइवेट परीक्षार्थियों ने कॉलेज से डिग्री लेने ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए थे। इस वर्ष ऑफलाइन होना है, जिस कारण प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या घटकर 3 हजार 470 हो गई। इधर कोरोना संक्रमण कम होने व संक्रमित व्यक्ति नहीं मिलने से शासन ने भी ऑफलाइन परीक्षा के निर्देश जारी किए है। कॉलेज में सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन हुई। अब वार्षिक परीक्षा भी ऑफलाइन होगी।
4 साल में पीजी कॉलेज में शामिल होने वाले परीक्षार्थी
साल- नियमित- प्राइवेट- कुल परीक्षार्थी
2019-20 2526 5435 7961
2020-21 2922 5036 7958
2021-22 3276 7236 10512
2022-23 3316 3470 6786
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 जनवरी। राइसमिल मुंशी बालकराम साहू (58) के साथ हुई 5.13 लाख रुपए की लूट को 72 घंटे यानी 3 दिन बीत गए, लेकिन लुटेरों के संबंध में कोई खास क्लू पुलिस के हाथ नहीं लगी है। साइबर टीम करीब 15 किमी दूरी तक सडक़ किनारे, दुकानों और घरों के बाहर लगे 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले, लेकिन कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा, जिसके जरिए लुटेरों को पकड़ा जा सके। अब लूट के आरोपियों का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती है। हालांकि पुलिस अफसरों को संदेह है कि वारदात को स्थानीय बदमाशों या फिर करीबियों ने अंजाम दिया है।
अर्जुनी पुलिस के मुताबिक लूट की घटना 25 जनवरी की रात करीब 10.45 बजे की है। कलारतराई निवासी बालकराम साहू (58) तरसींवा के एक राइस मिल में मुंशी का काम करता है। शांति कॉलोनी चौक स्थित अपने बेटे पोषण साहू के पास रूके। धान खरीदी-बिक्री की 5.13 लाख लेकर स्कूटी की डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे। कोलियारी पेट्रोल पंप के पास 2 युवक बाइक में आए। आगे-पीछे करते चलते रहे। कानीडबरी मोड के आगे अमेठी मैदान के सामने जैसे ही पहुंचे, आंख में लाल मिर्च का पाउडर को फेंका। स्कूटी रोककर गांव की ओर भागने की कोशिश की, तो एक युवक ने लकड़ी के बत्ता से सिर में 3 बार मारा। मुंशी बालकराम के बेहोश होकर जमीन पर गिरते ही डिक्की से काला बैग में रखे 5.13 लाख रुपए निकालकर बाइक से भाग गए। बाइक के पीछे नंबर प्लेट नहीं था।
लूट की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती
राइस मिल मुंशी बालकराम साहू (58) से हुई लूट की यह घटना पुलिस के चुनौती बन गई है। क्योंकि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले धमतरी सहित गांवों में चुस्त पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था थी। पेट्रोलिंग वाहनें लगातार गश्त कर रही थी, इसके बावजूद लुटेरों ने यह घटना कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। अर्जुनी पुलिस लुटेरों की पहचान के लिए शांति चौक से लेकर कोलियारी, अमेठी-परसुली-खरेंगा मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रहे हैं। हालांकि जांच में अब तक पुलिस के हाथ कोई क्लू नहीं लगा हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 जनवरी। अपने निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय चंद्राकर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस के हाथ जोड़ों अभियान पर तंज़ कसते हुए कांग्रेसी हाथ को रेत, कोयला और नशे के सौदागरों के साथ बताया।
शनिवार को कुरुद विधानसभा अंतर्गत सिर्री मंडल के ग्राम पंचायत कठौली में 6 गाँवों से आए भाजपा शक्तिकेन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक कुरुद अजय चन्द्राकर एवं धमतरी रंजना साहु ने कांग्रेस सरकार के 36 वादों की पोल खोलते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
सिर्री मंडल प्रभारी भानु चन्द्राकर ने रमण राज में तत्कालीन मंत्री अजय चन्द्राकर द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर नशाखोरी बढ़ाने का आरोप लगाया। भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष गौकरण साहु ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास रोकने वाले कांग्रेसी नेताओं को आवास से वंचित गाँव के गऱीबों से बहिष्कृत करायेंगे।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पुस्पेन्द्र साहु, रश्मि साहू, पुजा साहू, तामेश्वरी साहु, लोकेश साहु, सुनिल गायकवाड, झागेश्वर ध्रुव, जागेश्वर साहु, शेखर साहु, देवेन्द्र साहू, त्रिलोचन साहु, चन्द्रशेखर गोस्वामी, अभिमन्यु निषाद, कुबेर ध्रुव, सेवकराम,भगवानी, ठाकुर राम साहु सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
9 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा मांग पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जनवरी। सिहावा क्षेत्र में हायर सेकेंड्री स्कूल, नहर नाली विस्तार, सहकारी समिति बनाने, सडक़ निर्माण, पर्यटन स्थल घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने सीधे सीएम से एप्रोच की है। उनका पूरा प्रयास है कि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों की स्वीकृति कराया जाए। वैसे पिछले चार सालों में क्षेत्र में करोड़ंो के कार्य हुए है और स्वीकृति मिलने से सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विकास से तस्वीर बदली नजर आएगी।
विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा के अंतर्गत ठेन्ही, मेचका, बेलरबाहरा क्षेत्र के किसानों ने 9 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास मे समस्या को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने बहुप्रतिक्षित मांगों को लेकर विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी।
जिस पर विधायक डॉ.ध्रुव ने पूरे समिति के सदस्यों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराने की बात कही थी, इसी तारतम्य में संघर्ष समिति के सदस्यों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर सर्वप्रथम भेंट मुलाकात के दौरान सिहावा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य एवं सभी समाज के विकास कार्यों के लिए राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सुदूर क्षेत्र व दूरस्थ अंचल के विभिन्न समस्याओं जैसे कि हाईस्कूल तुमडीबहार को उन्नयन कर हायर सेकंडरी स्कूल करने,सोंढूर डेम से छोटेगोबरा तक नहर नाली विस्तार कार्य, बेलरबाहरा को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बनाने, मेन रोड तुमडीबहार से ठेन्ही तक मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ बनाने, ग्राम बरपदर से करेली सरद तक मिट्टी मुरुम सडक़ बनाने, मेचका थाना से सोंढूर डेम तक सडक़ मरम्मत करने, बेलरबाहरा में 300 मीटर सीसी सडक़ बनाने, किसान भानु राम, दयाराम को किसान न्याय योजना का लाभ व उनका कर्ज माफ करने, मुचकुन्द ऋषि आश्रम को पर्यटन घोषित करने की मांग रखी।
जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांगों को तत्परता से पूरी करने के लिए सुदूर अंचल के किसान समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया। इस बीच सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्यमंत्री का सुदूर अंचल के लोगों से भेंट मुलाकात करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुदप्रताप नाग, राजेंद्र सोनी, कृषि मंडी सदस्य नगरी, नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा, केजूराम नागेश, सिरधन सोम, डीके यादव, परमात्मा कुंजाम, कन्हैया लाल, कृपाराम, श्यामल साय धुर्वा, हीरामन सिंह आदि उपस्थित थे।
सिंचाई मंत्री ने नहर नाली की स्वीकृति का दिया आश्वासन
सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे से भी मुलाकात कर उन्हें सिंचाई सुविधा के लिए किसानों की मांग से अवगत कराया। मांग रखी कि सोंढूर डेम से ग्राम बेलरबाहरा, तुमडीबहार, बासीन, अर्जुनी, ठेन्ही, दौड़पंडरीपानी, छोटे गोबरा तक नहर नाली विस्तार किया जाए।
किसान न्याय योजना में किसान भानू राम, उदय लाल की वर्ष 2021-22 किस्त की राशि व कर्ज माफ के संबंध में जानकारी दिया गया। नहर नाली विस्तार के लिए मंत्री रवींद्र चवबे ने तुरंत मुख्य अभियंता सिचाई विभाग को अभी के बजट में शामिल करने निर्देशित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जनवरी। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आर.आर.मेहरा के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रो.मोहित कुमार के संयोजन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय मतदाता जागरुकता था।
प्रतियोगिता में भेनुका साहू बीएससी भाग-तीन प्रथम, युक्ता राजपूत बीएससी भाग-तीन द्वितीय एवं मालती ध्रुव, एमएससी बॉटनी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया। प्राचार्य द्वारा सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में एक जागरुक नागरिक एवं मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का उपयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। नये मतदाता छात्र-छात्राओं को रंगीन फोटो परिचय पत्र की जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया।
कुरुद, 28 जनवरी। आदिवासी समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर आवश्यक चर्चा के लिए मगरलोड स्थित बूढ़ादेव भवन में रविवार को सर्व आदिवासी समाज जिला-धमतरी की महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई है।
सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई की अध्यक्षता में 32 फीसदी आरक्षण, अनुसूचित क्षेत्रों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के अनुपातिक आरक्षण, जिले में आदिवासियों के जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा पर चर्चा के अलावा नगरी में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस की समीक्षा, राज्य स्तरीय आदिम लोकनृत्य रेलापाटा ऐंदाना होडज़ोड़ प्रतियोगिता एवं युवा महोत्सव के संबंध में चर्चा की जाएगी।
जिलाध्यक्ष श्री मरई ने बताया कि बैठक में जिला एवं तहसील पदाधिकारी एवं सदस्य सहित युवा प्रभाग, महिला प्रभाग मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गोंड समाज, कंवर समाज, हल्बा समाज, नागरची समाज, कमार समाज, पठारी समाज, भुंजिया समाज, पारधी समाज, कंडरा समाज,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी। नगर में आने जाने वाले लोगों को सही समय का भान कराने भाजपा शासित निकाय द्वारा बायपास मार्ग में घड़ी चौक बनवाया गया था, लेकिन संधारण के अभाव में घड़ी महिनों तक राहगीरों को गलत टाइम बता भ्रमित करती रही। वार्ड पार्षद की पहल पर बिगड़ी नगर घड़ी का मरम्मत कराया गया, जिससे अब वह सही समय बता रही है।
गौरतलब है कि नगर पंचायत कुरुद के वार्ड क्रमांक 15 बायपास मार्ग में विश्राम गृह जाने वाले रास्ते में भाजपा शासित निकाय अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर की अगुवाई वाली परिषद ने 2016-17 में करीब 12 लाख की लागत से घड़ी चौक बनवाया था। तब यहां के कांग्रेसी नेताओं ने स्थल चयन को लेकर आपत्ति जताई थी । जिसको नजऱ अंदाज़ कर उसी जगह पर चारों दिशाओं से नजऱ आने वाली चार घडिय़ां लगाई गई थी। नियमित देखभाल होने से घड़ी सालों तक सही समय बताती रही। लेकिन नगर में सत्ता परिवर्तन होने के बाद शासकीय धन से तैयार परिसंपत्तियों का रखरखाव से ध्यान हट गया। जिसका असर घड़ी पर भी पड़ा, महिनों तक कांटा विहिन घड़ी समय की जगह व्यवस्था की बदहाली दिखाती रही। वार्ड पार्षद एवं सभापति मनीष साहू की पहल पर नगर पंचायत निधि से करीब 42 हजार रुपए खर्च कर घड़ी बनवाया गया।
इस बारे में पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर का कहना है कि भाजपा ने कुरुद को कहां से कहां पहुंचा दिया है, कांग्रेसी छिटपुट मरम्मत एवं संधारण का काम भी ईमानदारी से कर लें तो उनके सत्ता में आना सार्थक हो जायेगा। लेकिन वर्तमान परिषद का पूरा ध्यान ज़मीन की अफरा तफरी, दुकान बेचने एवं नशा कारोबार को बढ़ावा देने में है। जि़म्मेदार पदाधिकारी रेत से तेल निकालने में मस्त हैं।
श्री चन्द्राकर ने बताया कि नगर का वाचनालय, सियान सदन में ताला लगा है, स्टेडियम एवं खेल मैदान में लगी लोहे की जालियां चोरी हो रही है, वृन्दावन सरोवर और स्टापडेम पाथवे का सत्यानाश हो रहा है। बायपास मार्ग, नगर गेट एवं घड़ी चौक का विरोध करने वाले कांग्रेसी अपनी अदूरदर्शिता त्याग कर नगर को धूलमुक्त करने का कुछ उपाय करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी। कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में 74वीं गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट परेड की सलामी ली गई।
26 जनवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थीयों ने सामूहिक गीत, नृत्य एवं नृत्य नाटिका झाँसी की रानी एवं देश भक्ति गानों से दर्शक के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया।
प्राचार्य देवलाल यादव ने बताया कि प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा लइका मड़ई के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में केसीपीएस के विद्यार्थीयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियन शीप में अपना नाम दर्ज कराया है । विकासखंड स्तरीय दौड़, शॉट पूट में प्रथम स्थान, बालिका -बालक वर्ग खो-खो अंडर 16 में द्वितीय स्थान, कबड्डी अंडर 13 द्वितीय स्थान, अंडी 16 बालक तृतीय स्थान प्राप्त किया।
22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बैडमिंटन एवं बेस बॉल में प्रथम स्थान, बॉलीबॉल में द्वितीय स्थान, क्रिकेट, डॉस बॉल, हैंडबॉल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अतिथि योगेश चन्द्राकर, ऋषिकेश सोनी, चन्द्रहास सिन्हा विकास चन्द्राकर के द्वारा इन प्रतिभावान छात्रों को पुरूस्कृत किया गया। इस मौके पर रेखा सिन्हा, करन सिन्हा, हेमंत सोनी, अश्वन सिन्हा, कमल नारायण यादव, सुनिती किरन, राकेश यादव, प्रीतेश साहू, वीना सिन्हा, विनीता अहिरवार, आशिष साहू, रामनारायण चन्द्राकर आदि मौजूद थे।