छत्तीसगढ़ » धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 अगस्त। तिथि एवं शुभ मुहूर्त को लेकर पिछले दिनों छाऐ संशय के बादल आखिरकार छंट गए और बहनों ने दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध उनसे आशीर्वाद और उपहार लिया।
ज्ञात हो कि राखी के रंगबिरंगे धागे भाई-बहन के प्यार के बन्धन को मजबूत करते हैं और सुख-दुख में साथ रहने का विश्वास दिलाते हैं। सगे भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बँधे होते हैं, जो धर्म, जाति और देश की सीमाओं से परे हैं।यही कारण है कि यह मानवीय सम्बन्धों की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के संकल्पों का भी पर्व है। लेकिन इस बार रक्षा बंधन की तिथि एवं शुभ मुहूर्त को लेकर दो तरह की बातें कही जा रही थी। धर्म शास्त्रों के कुछ जानकार 11 तो कुछ 12 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए शुभ तिथि बता रहे थे । सरकार ने भी पर्व के लिए गुरुवार को ही छुट्टी घोषित की है। बुधवार तक बहनें शुभ तिथि एवं मूहर्त को लेकर असमंजस में थी, देर शाम तक स्पष्ट हो गया कि कल रक्षा बंधन मनाया जाएगा। गुरुवार सुबह से घरों में इसको लेकर तैयारियां होने लगीं। शुभ घड़ी देखकर
बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी सजाई। किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में 10 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
स्कूल की छात्राओं ने तिलक लगाकर और मुंह मीठा करा छात्र भाईयों को राखी बांधी। कुछ स्कूलों में शुक्रवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 अगस्त। सडक़ों के मामले में धमतरी शहर की स्थिति बेहद खराब हैं। गुणवत्ताहीन काम होने से बारिश में सडक़ें भी उखड़ गई। धमतरी में नेशनल हाइवे सडक़ में सबसे ज्यादा गड्ढे उभर आए हैं। यहां अर्जुनी मोड़ में ही सडक़ के तीनों छोर में बडे-बडे गड्ढे बन गए हैं, जिसमें पानी भरने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
बठेना चौक में सडक़ जर्जर हो चुकी हैं। केनाल के पास हाइवे में वेल्डिंग दुकान के सामने बड़ा गड्ढा बन गया हैं। यहां ब्रेकर के पास बने गड्ढे में तो लोग फंसकर गिर जाते हैं। पुराना मंडी, डागा धर्मशाला, सिहावा चौक तथा मकई चौक में मजार के सामने उभरे गड्ढे किसी मुसीबत से कम नहीं हैं। शहर में गोकुलपुर वार्ड की सडक़ों में बने गड्ढों से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। वार्डवासी महेश पटेल, सूरज साहू, गोपालन देव ने बताया कि पीपल चौक से डबरी मार्ग में करीब 500 मीटर के दायरे में 40 गड्ढे से ज्यादा गड्ढे उभर आए हैं। इन गड्ढों में पानी भरे रहने से बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं।
रोज हो रहे हैं घायल
शहर के अंदर जर्जर सडक़ों में गिरकर आए दिन लोग घायल हो रहे है। पिछले दस दिनों में ही गोकुलपुर, मकई चौक, डागा धर्मशाला, ब्रम्ह चौक, रत्नाबांधा रोड, नगरी रोड में गिरने से 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। जिला अस्पताल में ऐसे में मरीज रोज इलाज के लिए पहुंच रहे है। जिला अस्पताल के डा. राकेश सोनी ने बताया कि जर्जर सडक़ों के चलते चोटिल मरीजों के साथ ही कमर और गर्दन दर्द वाले मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा
शहरवासी शैलेंद्र देव, रामकृपाल पटेल, आकाश साहू, सुनील नवरत्न ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। गुणवत्ताहीन सडक़ों का निर्माण करने से पहली ही बारिश में यह उखड़ गई। धीरे-धीरे यह गड्ढा बढक़र आज दुर्घटना का कारण बन रही है। बारिश से गड्ढों के आकार व गहराई बढ़ गई है, इससे लोग वाहन समेत गिरकर घायल हो रहे हैं। भारी वाहन भी यहां फंसने लगा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 अगस्त। जिले में हुई भारी बारिश से एक बार फिर गंगरेल व रूद्री बांध के गेट खोल दिए गई। गंगरेल के 4 गेटों से 19102 क्यूसेक पानी रूद्री बैराज में छोड़ा जा रहा है। जबकि बांध में 22192 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। बीते 24 घंटे में गंगरेल बांध में रिकॉर्ड 2 टीएमसी पानी आया है।
रूद्री बांध से महानदी में 15400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। दोनों बांध लबालब भरने से बांधों का नजारा आकर्षक हो गया है। सैलानी बांधों को देखने व घूमने पहुंच रहे हैं। पिछले दो दिनों से रूक-रुककर हुई भारी वर्षा से गंगरेल बांध में कैचमेंट एरिया से पानी की अच्छी आवक हो रही है।
गंगरेल बांध के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को शाम सात बजे गंगरेल बांध में कैचमेंट एरिया से 22192 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। लगातार पानी आने से बांध में 31 टीएमसी से अधिक जलभराव हो गया है। पानी की आवक को देखते हुए गंगरेल बांध के पांच गेटों से 20110 क्यूसेक पानी रूद्री बैराज में छोड़ा जा रहा है। वर्षा थमने के बाद गंगरेल बांध क्षेत्र में पहले की तुलना में पानी की आवक कम हो गई है।
जिले के मुरूमसिल्ली बांध में 4 टीएमसी से अधिक जलभराव हो गया है। यहां 5637 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई। दुधावा बांध में 7 टीएमसी से अधिक जलभराव हो गया है। बांध में 4016 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। वहीं सोंढूर बांध में छह टीएमसी से अधिक जलभराव हो चुका है। बांध में 4317 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।
रूद्री बांध से छोड़ रहे 15400 क्यूसेक पानी
रूद्री बैराज में गंगरेल बांध से पानी की अच्छी आवक को देखते हुए बांध के छह गेटों से महानदी में 15400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। महानदी मुख्य नहर में 3118 क्यूसेक अतिरिक्त पानी सिंचाई के लिए छोड़ा गया है।
24 घंटे में पहुंचा 2 टीएमसी
पिछले 24 घंटे के दौरान गंगरेल बांध में कैचमेंट एरिया से 2.025 टीएमसी पानी की आवक हुई है। कंट्रोल रूम के मुताबिक एक जून से लेकर गंगरेल बांध से अब तक 16.071 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका हैं, जबकि बारिश के सीजन में यहां 29.031 टीएमसी पानी पहुंचा।
एक दिन में 16.9 मिमी औसत वर्षा
भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को जिले में 16.9 मिमी औसत वर्षा हुई है। धमतरी में 10.6 मिमी, कुरूद में 28.6 मिमी, मगरलोड में 13.8 मिमी, नगरी में 14.9 मिमी, भखारा में 25.5 मिमी और कुकरेल में 8.0 मिमी वर्षा हुई है। जिले में एक जून से अब तक 912.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 अगस्त। गरियाबंद वापस लौटा 3 दंतैल हाथियों का दल वापस धमतरी आ गया है। अब नगरी ब्लॉक के जंगल क्षेत्रों को छोडक़र मगरलोड ब्लाक के जंगलों में पहुंच गया है, जो किसानों के धान फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं, इससे किसानों को भारी नुकसान है।
हाथियों के पहुंचने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इधर हाथियों पर निगरानी रखने वन विभाग की टीम तैनात है। आज सुबह 3 दंतैल हाथियों का दल मगरलोड ब्लाक के कक्ष क्रमांक 20 के जंगल क्षेत्र में विचरण कर रहे है। वन परिक्षेत्र उत्तर सिंगपुर के ग्राम रेंगाडीह, परसाबुड़ा, जलकुंभी, राजाडेरा समेत आसपास के गांवों में 3 दंतैल हाथी विचरण कर रहे हैं, इससे ग्रामीणों व किसानों में दहशत है।
3 साल से हाथियों का आने-जाने का सिलसिला
करीब 3 साल से हाथियों का आने-जाने का सिलसिला चल रहा? है। कहीं चंदा हाथी, तो कभी सिकासेर दल जिले में दस्तक देकर जंगलों रहे है। इन हाथियों ने अब तक 6 लोगों की जान ले चुकी है। इनमें 5 मौतें इसी साल हुई है। वन विभाग लगातार हाथियों पर नजर रखे है। किसी भी हाथी का लोकेशन ट्रेस? करने कॉलर आईडी नहीं लगा है, इसलिए वन विभाग की टीम को इनकी लोकेशन ढूंढने में ज्यादा परेशानी हो रही है। मल-मूत्र व पैरों के निशान के आधार पर ही हाथियों की निगरानी हो रही है। अच्छी बात यह भी है कि सभी हाथी सुरक्षित है।
सिकासेर दल अरसी कन्हार रेंज पर
32 हाथियों का सिकासेर दल असली कन्हार रेंज में है। यह सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व में है। वन विभाग द्वारा अरसीकन्हार, संतबाहरा, खालगढ़, खल्लारी, बोईरगांव, गादुलबाहरा के आसपास के जंगल में विचरण करने की जानकारी दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 अगस्त। अमृत महोत्सव के तहत 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के लिए कुरूद विधानसभा भाजपा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक के नेतृत्व में तिरंगा अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
मंगलवार को भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई । जिसमें विधायक अजय चन्द्राकर की अगुवाई में विधानसभा के 75 विशिष्ट चयनित व्यक्तियों द्वारा प्रमुख जगहों में तिरंगा झंडा फहरवाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा हर घर तिरंगा अभियान के लिए मंडल वार अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक मे महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने सभी मंडलों के मातृशक्तियों सेअभियान मे जुटने के साथ प्रदेश सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में एकजुट होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्णिमा साहु, सिंधु बैस, भारती पंचायण, तामेश्वरी साहु, संध्या साहु, पूजा साहु, विधा यादव, जागृति साहु, रश्मि साहु, गितेश्वरी साहु, हेमलता देवांगन, अभियान प्रभारी भानु चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, गौकरण साहु, कुलेश्वर चन्द्राकर, आनंद यदु, पुष्पेन्द्र साहु, होरी साहु त्रिलोकचंद जैन, रामस्वरूप साहु, आदर्श चन्द्राकर, कृष्णकांत साहु, बीरेन्द्र साहु, टीकेश साहु, मुलचंद सिन्हा, लोकेश्वर सिन्हा, सुरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 अगस्त। भारत जोड़ो पदयात्रा अभियान के दुसरे दिन कांग्रेस जनों ने हाथों में तिरंगा थाम परखंदा से यात्रा प्रारंभ की। खुला मौसम होने की वजह से कांग्रेसियों के चहरे पर थकान की जगह उत्साह नजर आया। दिन भर पैदल चलने के बाद शाम को ग्राम गोजी में यात्रा का समापन होगा।
कुरुद विधानसभा में कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत जोड़ो अभियान के तहत 9 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसके तहत मंगलवार को रिमझिम बरसात के बीच पदयात्रा प्रारंभ हुई। प्रतिकूल मौसम होने के बाद भी पहले दिन कांग्रेस के सभी गुटों ने पुरे उत्साह के साथ भाग लिया। मंदरौद में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, पूर्व विधायक लेखराम साहू, वरिष्ठ नेता भरत नाहर, आशीष शर्मा, शारदा साहू, तारिणी चन्द्राकर, रमेश पाण्डेय आदि ने मोदी सरकार की ग़लत नितियों को उजागर करते हुए, मंहगाई, बेरोजग़ारी और बदहाल आर्थिक स्थिति के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। लगे हाथ कांग्रेसी नेताओं ने भूपेश सरकार की उपलब्धियां बताते हुए लोकतंत्र की रक्षा हेतु देश में कांग्रेस राज लाने की जरूरत बताई। बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा।
परखन्दा से प्रारंभ होकर सिरसिदा , गुदगुदा, चारभाठा , नारी होते हुए गोजी के लिए आगे बढ़ी। इस दौरान गाँवों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र सरकार की विफलता और प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी कांग्रेसी जन-मन तक पहुंचाने का काम करते रहे।
इस मौके पर कांति सोनवानी, लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू,,गोविंद साहू ,सुमन संतोष साहू , जानसिंग यादव , राजेश साहू,गिरीश साहू, अमरदीप साहू , बसंत साहू ,रमेशर साहू, देवव्रत साहू , डीलन चन्द्राकर , मनीष साहू ,डुमेश साहू ,रोशन जांगड़े , उत्तम साहू , मनोज अग्रवाल,बसंत बैस ,रविंद्र साहू , थानेश्वर ईश्वरी तारक, विशाखा साहू, महिम शुक्ला ,प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर , उमेश साहू,सन्तोष प्रजापति ,अशोक साहू ,लिकेश साहू,भानुप्रताप बैस , ढेलूराम ,चंद्रहास श्रीवास, घनश्याम साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 अगस्त। जिले में पिछले 48 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी और नाले उफन गए हैं। कुछ इलाके टापू बन गए हैं। उनका संपर्क कट गया है। बारिश के चलते नगरी वनांचल के गट्टासिल्ली की सिन्दूर नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से 3 फीट पानी बह रहा है।
स्थानीय लोगों के बार-बार मना करने के बाद भी आंध्रप्रदेश की ओर से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने नदी पर बने पुल से ट्रक को पार कराने की कोशिश की, लेकिन नदी के पानी का बहाव तेज होने से ट्रक उसी में समा गया। सूचना के बाद पहुंची केरेगांव पुलिस और बेंन्द्रापानी के ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला।
सावन माह के अंतिम समय पर सावन की झड़ी लगी। सुबह से रात तक लगातार वर्षा हो रही है, इससे जनजीवन प्रभावित है। चहुं ओर पानी-पानी नजर आने लगा है। शहर के भीतर निचली बस्तियों, गलियों, सडक़ों व मैदानों में पानी भर गया है। वहीं कई जगह सडक़ के ऊपर पानी चल रहा है। वनांचल क्षेत्र के पुल-पुलिया, रपटा, नदी-नाला ऊफान पर है। भारी वर्षा से कई मार्ग बंद है। आवाजाही प्रभावित होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। वहीं गंगरेल बांध में कैचमेंट एरिया से 23437 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।
सडक़ों पर घुटने तक भरा पानी
लगातार हो रही बारिश से शहर के रामपुर, गोकुलपुर, बठेनापारा, शिव चौक, बनियापारा समेत कई जगह की गलियों में पानी भर गया है। नेशनल हाईवे, रत्नाबांधा रोड, बाम्बे गैरेज, गोकुलपुर से रूद्री रोड के ऊपर पानी भर गया है। कई जगह सडक़ के ऊपर पानी चल रहा है। जनपद पंचायत धमतरी के परिसर में घुटने तक पानी भरा हुआ है। जिला अस्पताल रोड पहुंच मार्ग में अधिक पानी भर गया है। रत्नाबांधा रोड दुर्गा मंदिर के पास पानी भरने से आवाजाही प्रभावित है। शहर के खेल मैदान, मिशन मैदान, कालेज ग्राउंड समेत कई जगह पानी भरा हुआ है। अधिक वर्षा होने से निचले क्षेत्र के खेत-खलिहान एक बार फिर से पानी में डूब गई है, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। 11 अगस्त को सावन माह के आखिरी दिन है।
जिले में अब तक 845.9 मिमी औसत बारिश
जिले में 1 जून से अब तक 845.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक नगरी तहसील में 987.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। भखारा तहसील में सबसे कम 670.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है। कुकरेल तहसील में 967.2 मिलीमीटर, धमतरी में 980.6 मिलीमीटर, मगरलोड में 829.8 मिलीमीटर और कुरूद तहसील में 640.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 10 अगस्त को जिले में 70.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें सबसे अधिक भखारा तहसील में 106.0 मिलीमीटर, कुरूद तहसील में 66.0 मिलीमीटर, मगरलोड तहसील में 64.4 मिलीमीटर, नगरी में 49.14 मिलीमीटर, कुकरेल में 46.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।
गंगरेल में 23437 क्यूसेक पानी की आवक
भारी बारिश से गंगरेल बांध में 23437 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बांध में 31.450 टीएमसी जलभराव है। बांध के 4 गेटों से 4658 क्यूसेक पानी रूद्री बैराज में छोड़ा जा रहा है। सोंढूर नदी में 85 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। माड़मसिल्ली में 75 प्रतिशत जलभराव और दुधावा बांध में 70 प्रतिशत जलभराव हुआ है। सभी बांधों में पानी की आवक हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को नगरी में सर्व आदिवासी समाज ने कार्यक्रम आयोजित किया। कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जंगल और जमीन का रक्षक एवं पोषक आदिवासी ही हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साढ़े 3 साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के आदिवासियों का सतत विकास हुआ है। उन्हें वन अधिकार अधिनियम के तहत आजीविका का हक दिलाया। जंगल से जुड़े आदिवासियों के लिए मिलेट मिशन लाकर कोदो कुटकी को प्रदेश सरकार ने बढ़ावा दिया।
कलेक्टर पीएस एल्मा ने राज्यपाल अनुसूइया उइके के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन का वाचन करते हुए कहा कि स्वास्थ्यगत कारणवश वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाईं। उन्होंने राज्यपाल की तरफ से उपस्थित समाजजनों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। समाज के शहीद वीर नारायण सिंह, गुंडाधुर, बिरसा मुंडा जैसी विभिन्न हस्तियों के योगदान का उल्लेख किया। राज्यपाल के प्रतिवेदन का वाचन करते हुए कलेक्टर ने आगे कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के तौर पर आदिवासी समाज की द्रौपदी मुर्मू का निर्वाचित होना बेहद गौरवशाली और ऐतिहासिक है।
समाज के प्रतिभाओं का सम्मान
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आदिवासी समाज के प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से गीता मरकाम, वासुदेव दीवान, उत्तरा हल्बा, पवन कुमार, चंद्रभान को मोटराइज्ड ट्रायसिकल एवं अखिलेश ध्रुव, वीरेन्द्र कुमार और लेखराम को दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50-50 हजार रूपए का चेक मंचस्थ अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा आदिवासी विकास विभाग की ओर से नगरीय क्षेत्र के 17 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र (0.304 हेक्टेयर के लिए) स्वीकृत कर हितग्राहियों को वितरित किया गया।
स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी जानकारी
मंडी परिसर नगरी में कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग, मत्स्य पालन, समाज कल्याण, श्रम, आदिवासी विकास, उद्यानिकी विभाग, स्कूल शिक्षा और जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आदिवासी युवक युवतियों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक पारम्परिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
धमतरी, 10 अगस्त। इतवारी बाजार स्थित बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में सावन में एक माह शिव महापुराण कथा हुई। पं. हरिशरण वैष्णव ने महीनेभर कथा सुनाई। समापन पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। अंतिम दिन बोल बम कांवरिया संघ द्वारा शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल महिला, बच्चे, युवतियां बरसते पानी के बीच नाचते-झूमते रहे। शोभायात्रा में एक व्यक्ति भोलेनाथ के स्वरूप में शामिल हुआ। यात्रा मंदिर से शुरू होकर शिव चौक, रत्नाबांधा चौक, शास्त्री चौक, मठ मंदिर चौक, कचहरी चौक होते वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ।
24 घंटे बाद भी हत्यारे पकड़ से दूर, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 अगस्त। घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। साथ में उसकी नातिन को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घर में रखे 89 हजार के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा हैं।
अर्जुनी पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार की सुबह 9 बजे से लेकर सायं 4 बजे के बीच की है। पुलिस ने बताया कि 8 अगस्त को अलसुबह प्रार्थी दुर्योधन सिन्हा के पिता रोज की तरह मजदूरी करने के लिए श्यामतराई कृषि उपज मंडी चला गया। कुछ देर बाद वह गांव के पवन कुंभकार के साथ रूद्रेश्वर मंदिर पूजा-अर्चना के लिए चला गया। दुर्योधन की पत्नी खिलेश्वरी बाई गांव में स्थित मिक्चर फैक्ट्री में काम पर चली गई। घर में उसकी मां जयंती बाई सिन्हा (51) अपनी पोती संध्या (2) थी। इस बीच अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला जयंती बाई पर पत्थर से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी। दादी की चीख-पुकार सुनकर दो साल की बच्ची संध्या जोर-जोर से रोने लगी, तभी हत्यारे ने उसे भी जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके अलावा वह घर में रखा करीब 80 हजार रुपए का सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपए नगदी भी ले गया। पुलिस ने बताया कि मृतका का पुत्र दुर्योधन अपने एक परिचित से मिलने के लिए ग्राम देवी नवागांव चला गया था। शाम 4 बजे जब दुर्योधन का पुत्र वोमेश कुमार स्कूल से लौटा, तब कमरे में दादी जयंती बाई और बहन संध्या को लहुलुहान हालत में देखकर चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया।
हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश
डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची संध्या के चेहरे और गाल पर चोट का निशान है। वह खतरे से बाहर है। उधर, घटना की खबर पाकर अर्जुनी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि 24 घंटे बाद भी हत्यारे पकड़ से दूर है। मृतका के घर के पास सीसीटीवी कैमरा तो नहीं है, लेकिन गांव तथा मार्ग में कुछ जगह का वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। पुलिस ने घटना में लिप्त अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307, 380 और 450 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 अगस्त। शहर में राष्ट्रध्वज अपमान करने का आरोप लगाकर भाजपा-कांग्रेस में राजनीति हावी है। तिरंगे पर दोनों प्रमुख पार्टी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर कोतवाली थाने में हंगामा किया।
4 अगस्त को कांग्रेसियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार पर उल्टा तिरंगा पकडऩे का आरोप लगाकर थाने में प्रदर्शन किया। दूसरे दिन सांकेतिक चक्काजाम कर शहर बंद कराने की कोशिश हुई। अब भाजपाइयों ने राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख पर उल्टा तिरंगा पकडऩे का आरोप लगाकर थाने में प्रदर्शन किया। टीआई शेरसिंह बंदे ने आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गेट पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन
राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने भाजपाई सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। भाजपाइयों का कहना है कि महापौर हेमा देशमुख सार्वजनिक कार्यक्रम कांवर यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा पकडक़र घूमती रहीं। इस कृत्य का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। महापौर ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए।
प्रदर्शन में विधायक रंजना साहू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामू रोहरा, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष बिथिका विश्वास, प्रीतेश गांधी, अरविंद मुंडी, चेतन हिन्दुजा, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, चेतन साहू, पार्षद श्यामा साहू, नीलू डागा, देशांत जैन, सुशीला तिवारी सहित अन्य भाजपाई उपस्थित थे।
देर-रात थाने में कांग्रेसियों ने किया था हंगामा
2 अगस्त को भाजपा ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली थी। कांग्रेसियों का आरोप है कि यात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष शशि पवार ने तिरंगा झंडा को उल्टा पकड़ रखा था, यानी केसरिया रंग नीचे था। इस मामले में कांग्रेस ने 4 अगस्त को रात में थाने का घेराव किया। उसके बाद पुलिस ने शशि पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इसलिए भाजपाई आक्रोशित हैं। वे चाहते हंै कि राजनांदगांव की महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर समान कार्रवाई करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 अगस्त। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। जिसमें धमतरी जिले से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को मुख्य प्रवक्ता एवं धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
बीते मानसून सत्र में इन दोनों नेताओं ने जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से विधानसभा में उठाया और सत्ता पक्ष को जमकर घेरा था। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं को नई जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व विधायक सिहावा द्वय श्रवण मरकाम, पिंकी शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष रामू रोहरा,जिला महामंत्री द्वय कविंद्र जैन, प्रकाश बैस, जिला मंत्री द्वय राजेन्द्र गोलछा, प्रेमलता नागवंशी, मंडल अध्यक्ष गण मोहन नाहटा, अकबर कश्यप, टेलेश्वर ठाकुर, विजय यदु, मंडल महामंत्री गण रामगोपाल साहू, हृदय साहू, मनोहर दास मानिकपुरी, राकेश चौबे,अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष नंद यादव, भाजयुमो अध्यक्ष गण राजेश नाथ गोसाई, शैलेन्द्र साहू, मौर्यध्वज सेन, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल धु्रव, अनिता धु्रव, जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष आराधना शुक्ला, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा, वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र शुक्ला, विकल गुप्ता, रवि दुबे, मोहन पुजारी,कमल डागा, प्रतिमा देवांगन, अमिता दुबे,रामेश्वरी साहू, सुलोचना साहू, बबिता साहू, हेमलता यादव, सुरजोतिन साहू, अंचला यदु, यशोदा साहू, सत्यवती नेताम, रीतू साहू, चेलेश्वरी साहू, शेखर अडील, विनोद गिरी,वामन साहू, विकास बोहरा, निखिल साहू, सुनील निर्मलकर,पूनम छाबड़ा, बलजीत छाबड़ा, अशोक संचेती, ललिता साहू, विनीता कोठारी, संत कोठारी, गौरव तिवारी, दुर्गेश साहू, अनिरुद्ध साहू, शुभम यदु, राजा पांडे सहित सिहावा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने
बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 अगस्त। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को कर्णेश्वर धाम में बोलबम व हर हर महादेव का नारा गुंजायमान रहा।शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं का जत्था महानदी से जल लेकर आने जाने का सिलसिला लगातार चलता रहा। सैकड़ों किलोमीटर दूर से आये शिव भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो व कांवरियो की भारी भीड़ को देखते हुए कर्णेश्वर धाम व आसपास के स्थानों में स्थित सामुदायिक भवनों में ठहराने की व्यवस्था की गई।बोलबम सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारा में हजारों कांवरियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया।सिहावा घटूला बोराई मार्ग पर स्वयं सेवियो ने कावरियों के लिये नाश्ते का प्रबंध कराया।सोमवार को कर्णेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक व महाआरती मन्दिर ट्रस्ट ने किया ।प्रमुख मार्ग से मन्दिर पहुंच मार्ग पर वृक्षारोपण की शुरूआत ट्रस्ट ने रुद्राक्ष के पौधे लगाकर की।
कर्णेश्वर महादेव के दर्शन के लिये विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी,विधायक धनेंद्र साहू,विधायक लक्ष्मी ध्रुव,पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ,पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम का आगमन हुआ ट्रस्ट ने परम्परागत रूप से सभी का स्वागत सम्मान किया। शुक्रवार को हिमांशु सोनी, शनिवार को हेमलता साहू व सोमवार को राजेश पटेल की भजन मंडलियों ने भोले भंडारी, हर हर महादेव, मेरा भोला भंडारी आदि शिव भक्ति से सराबोर भजनों की प्रस्तुति दी जिसमे श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता, सर्वराकार कैलाश पवार, कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सचिव ललित शर्मा, रवि दुबे, नागेन्द्र शुक्ला, रवि ठाकुर, मोहन पुजारी, छबि ठाकुर,योगेश साहू, प्रकाश बेस, उत्तम साहू, गगन नाहटा, कलम सिंह पवार, रामभरोसे साहू,भरत निर्मलकर,कमल डागा, महेंद्र कोशल, सचिन भंसाली, रवि भट्ट, हनी कश्यप, नरसिंग मरकाम, बंटी जैन, ललित निर्मलकर,बबलू गुप्तामोहन नाहटा, पवन भट्ट, राकेश चौबे, मिलेश साहू, मनोहर मानिकपुरी, दुर्गेश साहू, अकबर कश्यप, टेश्वर धु्रव, खम्मन अडील, अनिरुद्ध साहू आदि की उपस्थिति रही।
207 के हाथ-पैर टूटे, जाम में फंस रहा एंबुलेंस
सुभाष साहेब
धमतरी, 9 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। ट्रैफिक की बदहाली ने जिलेभर में 7 महीने में ही 65 लोगों की जान ले ली, जबकि 200 से अधिक लोगों के हाथ, पैर टूट गए। कई गंभीर मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है। बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधर पा रही। डीएसपी मणिशंकर चन्द्रा, आरआई केदेव राजू सहित करीब 42 पुलिस अधिकारी, जवान ट्रैफिक में पदस्थ है। हालात ऐसी की जाम में एंबुलेंस तक फंस रहे हैं। इस वजह से गंभीर मरीजों की जान भी आफत में आ रही हैै।
शहर के आउटर में अलग-अलग पालियों में चालानी कार्रवाई के लिए टीम पहुंचती है। सडक़ों पर बदहाल यातायात व्यवस्था के चलते राहगीर परेशान हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से 24 घंटे वाहनों का दबाव है। दिनभर में 4 से 5 हजार छोटी-बड़ी वाहन गुजरते हैं, ऐसे में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा शहर में गाडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे सुचारू रूप से चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है। ट्रैफिक को सुधारने करीब 42 पुलिस अधिकारी, जवान पदस्थ है। इनके से कुछ जवान बदहाल व्यवस्था को संभालने की बजाय चौराहों पर फोन में बतियाते रहते हैं, या अपने दोस्तों से सडक़ किनारे बात करने में मशगूल दिखाई देते हैं। कई बार बिना चालान पर्ची दिए पैसे ले लिए जाते हैं। वाहन चालक सोमेश साहू, गौकरण पटेल, भोलाराम बनपेला, रामकुमार नेताम ने बताया कि गाड़ी के सारे कागजात रहने के बाद भी चालान काट दिया जाता है।
नो एंट्री नियमों की उड़ रही धज्जियां
शहर से होकर बड़ी संख्या में तेज गति से चलने वाले हाइवा ने अब तक कई लोगों की जान ले ली। कई अपंग होकर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिबंध होने के बाद भी रात 8 बजे के पहले शहरी क्षेत्र में खुलेआम हाइवा का संचालन हो रहा है। ज्यादातर लोग रात के समय में ही बाजार जाते हैं. ऐसे में नो एंट्री एरिया में हाइवा चलने से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। रोजाना एक ही समय में 50 से ज्यादा हाइवा चलते हैं। इन हाइवा पर रेत, गिट्टी लोड कर दिन-रात परिवहन किया जा रहा है, लेकिन हैरत की बात यह है कि यातायात पुलिस और जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
7 महीने में ही 65 लोगों की मौत
बीते 7 महीने में जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में 65 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस बीच कुल 180 सडक़ दुर्घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में 207 लोग घायल हुए है। जबकि बीते साल जनवरी से लेकर जुलाई महीने में कुल 194 सडक़ दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें 99 लोगों की जानें चली गई थी। 195 लोग घायल हुए थे। हालांकि बीते साल की अपेक्षा सडक़ दुर्घटनाएं कम हुई, लेकिन मौतों का यह आंकड़ा अब भी काफी डराने वाला है। ट्रैफिक शाखा के मुताबिक वर्ष-2021 में कुल 331 सडक़ दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें गंभीर रूप से चोटें आने से 167 लोगों की मौत हो गई। जबकि 317 लोग घायल हो गए।
सडक़ दुर्घटना एक नजर
माह- दुर्घटना- घायल- मौत
जनवरी- 35- 33- 14
फरवरी- 38- 36- 16
मार्च - 28- 27- 11
अप्रैल- 25- 29- 04
मई- 18- 50- 08
जून- 19- 16- 09
जुलाई- 16- 16- 03
कुल- 179- 207- 65
ट्रैफिक की समीक्षा कर व्यवस्था सुधारेंगे-एएसपी
एएसपी मेघा टेंभुरकर ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने समीक्षा होगी। जिन स्थानों पर खामियां है, उसे दूर करेंगे। यातायात के लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई भी होगी।
सडक़ दुर्घटनाएं रोकने हरसंभव प्रयास होगी।
कुरुद, 9 अगस्त। कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा अभियान की शुरुआत चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर हुई। मीरा दातार में मत्था टेकने के बाद कांग्रेसी हाथों में तिरंगा लिए कुरुद से गांवों की ओर रवाना हुए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 9 अगस्त को कांग्रेसी नेता पहले चंडी मंदिर फिर मीरा दातार में जाकर प्रार्थना की। फिर कांग्रेस नेताओं का काफिला हाथों में तिरंगा थामे पैदल चलते हुए ग्राम चर्रा, कोकड़ी , बानगर , परसवानी, मंदरौद के लिए रवाना हुए।
ज्ञात हो कि कुरुद विधानसभा में 9 से 14 अगस्त तक भारत जोड़ो अभियान चलाया जाएगा जिसमें वरिष्ठ नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज की पदयात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, चंदन बाफना, राजेश साहू भरत नाहर,, हेमंत साहू, बसंत साहू, रजत चन्द्राकर, थानेश्वर तारक ,देवव्रत साहू ,उमाशंकर साहू, चंद्रकांत चन्द्राकर, कृष्ण कुमार, तुकेश साहू ,चंद्रप्रकाश देवांगन, महिम शुक्ला, लेखराम साहू, रोशन चन्द्राकर आदि शामिल थे।
कुरुद, 9 अगस्त। राम जानकी चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज कुरुदराज द्वारा पौधरोपण एवं सावन झूला झूलकर हर्षोल्लास के साथ महोत्सव मनाया गया।
सोमवार को चन्द्राकर भवन कुरूद में आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम में समाज की महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु विभिन्न खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बढ़-चढक़र अपने पंसद के खेल में भाग लेकर अपनी प्रतिभा कौशल की प्रस्तुति दी।
समाज की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर महिलाओं ने सावन झूला झूलकर पर्व का भरपूर आनंद उठाया। साथ ही समाजिक भवन के प्रांगण में फलदार-फूलदार व छायेदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 अगस्त। त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ किराना दुकानों में खाद्य पदार्थों और होटल व मिष्ठान भंडारों में नकली सामग्री खपाने की शिकायतें समय-समय पर मिलती है। मिलावट भी की जाती है, इस पर नियंत्रण रखने के लिए खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की टीम शहर व गांवों में इन दिनों दबिश देकर निरीक्षण कर रहे हैं। कई किराना दुकानों से टीम ने खाद्य तेलों के सैंपल लेकर जांच के लिए नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है।
रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने धमतरी शहर, ग्रामीण, कुरूद और नगरी विकासखंड के खाद्य परिसरों का निरीक्षण किया। इनमें रत्नाबांधा स्थित सूरज होटल, हर्ष सुपर बाजार, एमबी जैन एजेंसी बस्तर रोड, रामबाग स्थित नंदनी किराना, गोपी डेयरी एवं स्वीट्स, सिहावा चौक स्थित ज्योति संस का औचक निरीक्षण किया गया। प्रिया किराना कोलियारी, मांगीलाल संपतलाल थोक किराना विक्रेता नगरी, जगदीश किराना स्टोर्स पुराना बाजार चौक कुरूद का निरीक्षण किया गया। साथ ही कलाकंद, पनीर, सोन पापड़ी, दूध पावडर, आटा, तेल, सूजी का नमूना संग्रहण कर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर भेजा गया।
14 अगस्त तक चलेगा सर्विलेंस अभियान
खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक जिले में 1 से 14 अगस्त तक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सर्विलेंस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा चार खाद्य तेलों के नमूने लेकर परीक्षण के लिए राज्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।
सफाई पर विशेष ध्यान देने निर्देश
धमतरी विकासखंड से छत्तीसगढ़ में निर्मित एबीस सोयाबीन तेल और सर्वोत्तम राईस ब्रान आयल शामिल है। निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य परिसर और खाद्य पदार्थ निर्मित किए जाने वाले जगहों की सफाई बनाए रखने की समझाईश दी गई। साथ ही गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का उपयोग मिठाइयों एवं नमकीन बनाने में प्रयोग करने, अखाद्य रंगों का उपयोग नहीं करने की समझाइश भी दी गई। किराना दुकानों में बिना बैच नंबर, बिना अनुज्ञप्तिधारी, पंजीयन धारी पैक्ड खाद्य पदार्थों, ऐसे खाद्य पदार्थ जिसमें निर्माण तिथि और अवसान तिथि अंकित नहीं हो, उन्हें नहीं बेचने के लिए निर्देशित किया गया।
धमतरी, 9 अगस्त। बनियापारा स्थित सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल की मनोकामना शाही पालकी यात्रा 8 अगस्त को शाम 4.30 बजे शहर में निकली गई। बाजे-गाजे के साथ पालकी यात्रा मंदिर से निकली। इसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल रहे। शहर में भक्तों ने पूजन कर आरती उतारी। बताया गया कि उज्जैन के बाद महाकाल की पालकी यात्रा धमतरी में ही निकाली जाती है। पालकी का वजन करीब 3.50 क्विंटल है, जिसे 10 से 15 भक्त अपने कंधे पर लेकर चलते रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 अगस्त। धमतरी सहित कैचमेंट एरिया कांकेर जिले में रातभर रूक-रूककर बारिश हुई। इस वजह से गंगरेल बांध में पानी की आवक बढऩे से एक बार फिर खतरे के निशान पर है। कैचमेंट एरिया से पानी की आवक तेज हो गई है। ऐसे में बांध के 4 गेट खोकर 7 हजार क्यूसेक पानी रुद्री बैराज के लिए छोड़ा जा रहा है। बांध में सुबह 10 बजे की स्थिति में 10 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। नगरी ब्लॉक के कई पुल- पुलिया व रपटा उफान पर है।
जिले के प्रमुख गंगरेल बांध में पहले से ही 30 टीएमसी जलभराव है। ऐसे में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश से कैचमेंट एरिया से गंगरेल बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। बांध का लेवल खतरे के निशान पर है, ऐसे में गंगरेल बांध के 4 गेट क खोले गए हैं।
सडक़ों पर भरा घुटनेभर पानी
जिले में बीते 24 घंटे से तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही है। इससे जनजीवन प्रभावित है। लोग घरों में दुबके हैं। सडक़ों और गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बारिश से एक बार फिर शहर और गांव की गलियां में घुटने भर पानी भर गया है। पानी ऐसा ही रहा तो अंचल में फिर बाढ़ की स्थिति बन सकती है। भू-अभिलेख शाखा के मुताबिक 24 घंटे में 58.1 मिमी औसत बारिश हुई है।
किसानों के खिले चेहरे
इस साल सावन महीने की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई। इसके बाद हफ्तेभर तेज धूप और उमस के मौसम बनने से किसानों के खेत सूखने से धान के पौधे मुरझाने लगे थे। मानसून पर आधारित होकर खेती किसानी करने वाले किसानों की चिंता बढ़ गई थी। ऐसे में किसानों को बारिश होने का इंतजार था। सावन माह के विदाई के समय हो रही अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। अब खरीफ खेती किसानी में तेजी आएगी।
24 घंटे में हुई 2 इंच बारिश
तहसील- बारिश
धमतरी- 75.9 मिमी
कुरूद- 36.4 मिमी
मगरलोड- 71.6 मिमी
नगरी- 70.0 मिमी
भखारा- 41.5 मिमी
कुकरेल- 53.0 मिमी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 अगस्त। जिले के लिए पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा वर्ष 2022 की मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की शैक्षणिक अर्हता एवं मूल दस्तावेजों का सत्यापन 18 अगस्त को किया जाएगा। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों को इसके लिए कलेक्टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक 86 में सुबह 11 बजे उपस्थित होना होगा। साफ तौर पर कहा गया है कि नियत तिथि एवं समय पर, मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित नहीं होने पर, अभ्यर्थी की अनुपस्थिति दर्ज करते हुए नियमानुसार चयन/प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी और इसके बाद कोई दावा मान्य नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि अभ्यर्थियों को हाइस्कूल, हायर सेकेण्डरी सहित शैक्षणिक अर्हता, कम्प्यूटर अर्हता संबंधी मूल प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति/सामाजिक प्रास्थिति और निवास प्रमाण पत्र, जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो साथ में लाना होगा। साथ ही विवाहित होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को नोटरी/सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। इसके अलावा एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति भी दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना होगा। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 24 अप्रैल 2022 को पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके तहत धमतरी जिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची भू-अभिलेख कार्यालय को मिली है। इसके मद्देनजर 18 अगस्त को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
धमतरी, 8 अगस्त। जिले में एक जून से अब तक 717.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जहां सबसे अधिक नगरी तहसील में 868.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, वहीं भखारा तहसील में सबसे कम 522.5 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इसी तरह कुकरेल तहसील में 868 मिलीमीटर, धमतरी में 815.1 मिलीमीटर, मगरलोड में 693.8 मिलीमीटर और कुरूद तहसील में 537.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में आज की औसत वर्षा 27.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है। आज सबसे अधिक मगरलोड तहसील में 33 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई, वहीं सबसे कम कुकरेल तहसील में 22.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह नगरी तहसील में 32.3 मिलीमीटर, कुरूद में 27.3 मिलीमीटर, धमतरी में 26.4 मिलीमीटर और भखारा तहसील में आज 22.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 अगस्त। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार एक सूत्रीय मांग च्च्वेतन विसंगतिज्ज्को दूर करने हेतु ब्लॉक शाखा नगरी में भी संगठन स्तर पर दिनांक 26/07/2022 को डाईट नगरी के सभा हाल में चुनाव/मनोनयन कार्य संपन्न हुआ। जिसमें सभी सहायक शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से नए पदाधिकारियों का चुनाव किया।
अध्यक्ष एस.बी.मिर्जा, सचिव गजानंद सोन, कोषाध्यक्ष चंपेश्वर साहू, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद साहू, संगठन मंत्री राजेंद्र टांडेश, महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष-ममता प्रजापति, उपाध्यक्ष सुश्री चंद्रकुमारी नवरंगे निर्वाचित हुए। कविता साहू सचिव, छनिता साहू कोषाध्यक्ष,संगठन मंत्री कुमारी साहू एवं टोमिन साहू,संरक्षक शशि कला बैरागी, मीडिया प्रभारी योगेश्वरी ध्रुव, कुमुदिनी नेताम,एमन साहू।
ब्लॉक संगठन में सहसचिव कमलेश चंद्राकर,अंकेक्षक अनिल कुमार साहू एवं टिकेश्वर साहू,सलाहकार हरिश्चंद्र कश्यप,कार्यकारिणी सदस्य रूपेश कुमार सिन्हा, शशिकांत बैरागी, देवी राम निषाद, हरीश निर्मलकर, दीपक फरिकार,टीकाराम कुंजाम, कृष्ण कुमार मंडावी, ओंकार सिन्हा,चुरामन साहू, बीरन सिंह नेताम, तोपेन्द्र कुमार साहू, विकेंद्र सरोज, अनुशासन समिति में बसंत कुमार साहू, राजेंद्र वर्मा गिरधरलाल साहू, सुजीत देवांगन व भरत लाल साहू का मनोनयन किया गया।
सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक सचिव गजानंद सोन ने बताया कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को दिनांक 06/08/ 2022 को डाइट नगरी के सभा हाल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के मूर्ति पर, दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करके राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ शुरुवात हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एल. बनपेला सेवानिवृत्त प्राचार्य,बृजलाल सार्वा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक विशेष अतिथि ,सुरेंद्र प्रजापति के अध्यक्षता में सभी पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा सभी शिक्षकों को अपने पद के अनुरूप कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहभागिता प्रदान करने की अपील की गई व नई ऊर्जा के साथ समाज को मुख्यधारा में जोड़ते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनुभव साझा किया। सुरेंद्र प्रजापति द्वारा संगठन को कैसे मजबूत बनाएं इस पर अपना अनुभव व महत्व बताते हुए संगठन की उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद साहू, चंद्रभान गजपाल,महेश कुमार सोन, नागेश टिकरिया, सुनील कुमार सिन्हा,रोहित कुमार साहू, रूपेंद्र कुमार साहू, यूरेश कुमार झारिया का विशेष योगदान रहा। हुलास सूर्याकर के द्वारा कार्यक्रम संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में सुनीता सिन्हा, पवन कुमार देवांगन,कृष्ण कुमार साहू,सी.के. साहू,संजय पटेल एवं ब्लॉक के सभी सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे। संगठन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शरीफ बेग मिर्जा एवं प्रकाश चंद साहू उपाध्यक्ष, टिकेश्वर साहू के द्वारा समस्त अतिथियों एवं उपस्थित सहायक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 अगस्त। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 ,12 में प्रदेश सरकार की सुपोषण योजना के अंतर्गत वजन त्यौहार मनाया। इस अवसर पर वार्ड के बच्चों का वजन माप कर उनकी आयु के हिसाब से शरीर का ग्रोथ का पता लगाकर यह तय किया गया कि बच्चा सुपोषित है।
कुपोषितबच्चों व उनकी माताओं को इस योजना के बारे में विस्तार से वार्ड की पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने ने जानकारी दी पार्षद ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 अगस्त से 13 अगस्त तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है व 1 अगस्त से 8 अगस्त तक स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है।
बच्चों के आवश्यक देखरेख के लिए माता-पिता को आवश्यक जानकारी प्रदान करने की जरूरत है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य का उचित देख और अच्छे से हो सकता है वजन त्यौहार शासन की महत्वपूर्ण योजना हैं इसमें बच्चों का वजन लेकर सुपोषित अन्यथा कुपोषित स्तर की जांच की जाती है और इसके आधार पर बच्चों को चिन्ह अंकित कर विशेष पोषण आहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका की देखरेख में किया जाता है 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन तथा किशोरी बालिकाओं का वजन तथा ऊंचाई का आकलन किया गया ताकि बच्चों में शारीरिक वृद्धि एवं विकास की जानकारी मिल सके कार्यक्रम में पधारे वार्ड नंबर 12 के पार्षद अश्वनी निषाद से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता यादव द्वारा आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए झूला फिसल पट्टी व भवन का रिपेयरिंग कार्य की मांग की थी जिसे वार्ड पार्षद ने सहस्त्र स्वीकार करते हुए तत्काल 100000 रू. की राशि से झूला व भवन रिपेयरिंग कार्य कराने की घोषणा कर दी जिसे वहां उपस्थित वार्ड वासी व आंगनबाड़ी के समस्त कार्यकर्ताओं ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद अश्वनी निषाद, पूनम छाबड़ा, पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा, नोडल अधिकारी लोचन साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता यादव,सुलोचना साहू, यामिनी नाग, माधुरी साहू, सहायिका दीदी शशि प्रभा ठाकुर, वार्ड मितानिन भारतीय निषाद, द्रोपति निषाद वार्डवासी व बच्चे उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 अगस्त। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा लहराने को लेकर तिरंगा रैली निकाली गई ।रैली के माध्यम से ग्राम में आजादी पर्व 15 अगस्त को सभी घरों में तिरंगा फहराकर आजादी के 75 वें वर्ष को (अमृत महोत्सव आजादी का) मनाने के लिए लोगों से आह्वान किया गया। साथ में रेड क्रॉस इकाई द्वारा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र नगरी में आयोजित शिविर में रक्तदान करने के लिए जागरूक किया गया।तिरंगा रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना ,रेड क्रॉस, स्काउट गाइड दल सहित विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
रैली में प्राचार्य एम एल नेताम,कार्यक्रम अधिकारी नीरज सोन,यशपाल साहू सहायक कार्यक्रम अधिकारी ,श्रीमती देवयानी सोम रेडक्रास प्रभारी, श्रीमती निरूपमा श्रीमाली, श्रीमती किरण श्रीमाली,अंजना लाउत्तरे,शिल्पा मानिकपुरी, रेणु सोम,अरविंद सोम सूर्यकांत बघेल,प्रेम लाल ध्रुव, लोमश पटेल,मिलेंद्र ठाकुर शिक्षक द्वय शामिल रहे।
नगरी, 8 अगस्त। अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को ग्राम कोरेमुड़ा तहसील नगरी के आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को न्यायलय परिसर का भ्रमण कराया गया, जिसमें न्यायलय में करवाई कैसे चलती है जिसकी जानकारी दी गई एवं न्यायालय परिसर में न्यायाधीश श्री भावेश कुमार वट्टी के द्वारा मोटिवेशन स्पीच देते हुए अपने कैरियर को कैसे सवारे इस बारे में बच्चों को गाइड किया गया और अपनी स्वयं की इस पद पर पहुंचने की यात्रा को इन बच्चों के साथ साझा किया गया,सभी बच्चे इस न्यायालय भवन से काफी खुश दिखे परिसर से बाहर निकलने के बाद सभी बच्चे के मन में देश के लिए कुछ कर दिखाने की भावना जागृत हुई, न्यायलय भ्रमण के लिए हेड मास्टर ललित शर्मा एवं अधिवक्ता अभिषेक जैन का विशेष योगदान रहा, इस अवसर पर शासकीय अभियोजक यादव जी अधिवक्ता कुशाल चंद जैन, जागेश सोलंकी, मनोज ठाकुर, गुलाब भारती, अभिषेक जैन एवं प्रमोद साहू न्यायालय की समस्त स्टाफ उपस्थित थे।