एनएमडीसी बचेली में अम्बेडकर जयंती पर भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 अप्रैल। बैलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली कॉम्प्लेक्स में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती ‘विश्व ज्ञान दिवस’ के रूप में भव्यता के साथ मनाई गई। एनएमडीसी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कर्मचारी एवं अधिकारी कल्याण समिति एवं महिला कुटीर उद्योग बचेली द्वारा परियोजना स्थित अम्बेडकर भवन में यह आयोजन संपन्न हुआ। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत मुख्य अतिथि बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें आदिवासी क्षेत्र दुगेली के स्कूली छात्रों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बचेली परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक ने अपने उद्बोधन में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विराट व्यक्तित्व को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचारों और उनके द्वारा स्थापित आदर्शों की प्रासंगिकता समय की सीमा से परे है। इतने वर्षों के बाद भी बाबासहेब अम्बेडकर के विचार सम्पूर्ण भारत के पथ प्रदर्शक बने हुए हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजू जायसवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका, बचेली, रबिंद्र नारायण, परियोजना प्रमुख वर्क्स-बचेली, श्रमिक संघों के पदाधिकारी जागेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष, एसकेएमएस एवं चंद्र कुमार मण्डावी, अध्यक्ष, एमएमडब्ल्यूयू ने भी इस अवसर पर अपने भाव प्रकट करते हुए भारत की समाजिक समानता में बाबासहेब अम्बेडकर के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर डी पी शेट्टी, महाप्रबंधक , जी. घोरई, महाप्रबंधक , टी. शिवा कुमार, खान प्रबंधक/ महाप्रबंधक , सौरभ कुमार, उप महाप्रबंधक, के पी बंसोड़, उप महाप्रबंधक , तिरुपति राव, उप महाप्रबंधक, बचेली के सभी पार्षदगण, उपस्थिति रही।