छत्तीसगढ़ » कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 मार्च। नक्सल प्रभावित जिला-नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते रहे हैं।
इसी क्रम में 1 मार्च को 29वीं वाहिनी, भातिसी पुलिस बल की स कंपनी फरसगांव द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को सामान वितरण, स्कूली बच्चों को लेखन-खेलकूद सामग्री वितरण, नि:षुल्क उपचार, दवाई वितरण एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीओबी फरसगांव के अन्र्तगत ग्राम-तुरथा, मुंडपाल, दण्डावन, मडोकी व फरसगांव के ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गई व दवाईयां भी वितरण की गई।
कार्यक्रम में सेनानी 29वीं वाहिनी समर बहादुर सिंह द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि, भातिसी पुलिस इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती हैं तो हमसे मिल सकते हैं। भातिसी पुलिस बल हमेषा आप लोगों की सेवा के लिये तत्पर है और रहेगी।
सेनानी 29वीं वाहिनी द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सफल बनाने के लिये सभी ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप सेनानी व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल रावत, सहायक सेनानी डॉ. रुप ज्योति लष्कर के माध्यम से नि:षुल्क चिकित्सा व पषु चिकित्सा षिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 143 मरीज व विभिन्न प्रकार के पालतु पषुओं का उपचार कर औषधियंा वितरित की गई। इसके अतिरिक्त पांच गांवों के 320 व्यक्तियों को आवष्यक सामानों का वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 मार्च। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 1 मार्च को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में मावा कोण्डानार के कार्य में प्रगति लाने के लिए समीक्षा बैठक आहुत की गई।
कलेक्टर ने बैठक में सर्वप्रथम स्वच्छ भारत सर्वे के तहत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक 2 दिवस में एक बार निरीक्षण करने के लिए वार्डवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक झिल्लीयों पर पूर्णत: बैन लगाया गया है। ऐसी झिल्लीयों में सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध एफ आईआर किया जाएगा एवं जुर्माना वसूल किया जाएगा। साथ ही सडक़ों पर डिवाइडर व दोनों ओर वृक्षारोपण किया जाना है। मावा कोण्डानार के तहत दुकानों, ठेलों के आगे गंदगी होने पर दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्रवाई एवं सभी वार्डों में निरंतर साफ-सफाई की जाएगी। कई स्थानों पर भवन निर्माण सामग्री जैसे रेत, मिट्टी या बजरी सडक़ों पर डाल दी गई है ऐसे स्थलों पर जाकर 2 दिवस में सभी वार्डों में जब्ती की कार्यवाही की जाएगी व जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
नालियों में कचरा डालते पाये जाने पर जुर्माना लिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक वार्डों में 15 दिनों में एक बार लार्वा हिट, सप्ताह में एक बार फौगिंग कराई जाएगी तथा नालियों के उपर बने दुकानों को हटाया जाएगा और वहां गाडिय़ों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर अतिरिक्त सामान रखने पर सामान की जब्ती व सडक़ पर रखे पुराने वाहनों की जब्ती कर उनकी निलामी कर दी जाएगी।
उन्होंने नगर स्थित पार्कों की निरंतर साफ-सफाई, बाजारों को व्यवस्थित करने सीमांकन व मछली, मुर्गा, मटन की दुकानें जो नगर में यत्र-तत्र लगाई जा रही हैं उन्हें एक स्थल पर लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा बाजारों में बचे सब्जियों के अवशेषों को बाजार स्थल पर फेकने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
नगरों में डिवाइडरों के जगह-जगह पर खुले रहने से दुघर्टनाओं की आशंका बनी रहती है। ऐसे में यातायात के नियमों के अनुरूप अनावश्यक जगहों को बंद किया जाएगा। तालाबों के स्त्रातों को बंद कर किये गये अवैध अतिक्रमणों को हटाते हुए सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में तालाबों के सीमांकन के साथ सौंदर्यीकरण एवं उनकी साफ-सफाई की जाएगी। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, डीएफओ उत्तम गुप्ता, एसडीएम कोण्डागांव बीआर धु्रव, एसडीएम केशकाल डीडी मण्डावी, एसडीएम फरसगांव डीआर ठाकुर, नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार, नगर पंचायत केशकाल सीएमओ नामेश्वर कावड़े सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 मार्च। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेन्द्र सुराना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश बजट को अब तक का सबसे निराशाजनक और छत्तीसगढ़ के युवाओं का अहित करने वाला बताया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि, विधानसभा चुनाव से पूर्व हर घर रोजगार घर-घर रोजगार का नारा देने वालों ने छत्तीसगढ़ के 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन बजट में नई नौकरी, स्वरोजगार, कौशल विकास का जिक्र तक नहीं है, न स्वरोजगार को लेकर कोई ठोस नीति है और ना ही बेरोजगारी भत्ता के लिए कोई प्रावधान। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को धोखा दिया है और बीते दो वर्षों का बेरोजगारी भत्ता जो लगभग 6 हजार करोड़ से अधिक है की राशि दबा कर बैठी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि, युवाओं के हक को दबा कर नवा छत्तीसगढ़ गढऩे की कल्पना कैसे की जा सकती है। बजट में रोजगार को लेकर, रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले भी कोई प्रावधान नहीं हैं।
उद्योग की स्थिति 2 वर्ष में निराशाजनक हो गयी है। बजट में नए उद्योग को लेकर कोई ठोस नीति स्पष्ट नजर नहीं आती। छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।
कोण्डागांव, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर की हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी की मुख्य अवसर परीक्षा 2021 के प्रथम चरण का असाइनमेंट 25 फरवरी को छग राज्य ओपन स्कूल, रायपुर कार्यालय के वैबसाइट में अपलोड किया जा चुका हैं। छात्र-छात्राएं वेबसाइट से असाइनमेंट डाऊनलोड कर सकते है तथा जो छात्र जिस अध्ययन केंद्र में पजीकृत है वह उस केन्द्र से भी असाइनमेंट प्राप्त कर सकते हैं। असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित हैं। उक्त जानकारी ओपन स्कूल कोण्डागांव प्रभारी जयंत मजूमदार के द्वारा दी गई।
कोण्डागांव, 2 मार्च। शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनांतर्गत ट्रेक्टर ट्राली के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग से आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। उक्त योजना के तहत् इच्छुक उम्मीदवार ऋण लेना चाहते हों, तो जिला कार्यालय कलेक्टर प्रथम तल जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. कोण्डागांव से ऋण आवेदन नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। ऋण आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा प्रमाणित), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड इत्यादि आवश्यक है। ऋण आवेदन आमंत्रित करने का अंतिम तिथि 7 मार्च निर्धारित है, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 1 मार्च। सीपीआई कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे व राज्य परिषद सदस्य शैलेश शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 1 मार्च को महंगाई का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कार्यालय कोण्डागांव में दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि, वर्तमान में पूरा देश कोरोना नामक बीमारी के संकमण से गुजर रहा हैं। देश की आर्थिक व्यवस्था पूर्ण रुप से चरमरा गई हैं। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार जनविरोघी निर्णय लेते हुए पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार बृद्धि कर रही हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा हैं। एक ओर जहां कोरोना संकमण की वजह से लोगों की क्रय शक्ति घट गई हैं।
वहीं केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हो रही हैं। जिसकी वजह से आम जनता का जीना मुहाल होता जा रहा हैं। जब अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य को आधार बनाकर डीजल व अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में बार-बार वृद्धि की गई है तो अब उसमें उतनी ही कमी क्यों नहीं की जानी चाहिए। पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य में वृद्धि का सीधा असर परिवहन व्यवसाय में पड़ रहा हैं। जिसके परिणामस्वरुप खाने पीने व दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं, गृह निर्माण सामाग्री, यात्री किराया में वृद्धि हो रही है, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा हैं।
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी केन्द्र शासन से मांग करती है कि, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य में आयी कमी के आधार पर ही देश में पेट्रोलियम उत्पादों का मूल्य निर्धारित करें व आवश्यक वस्तुओं के मुल्यों की समीक्षा कर उसके मूल्यों को नियन्त्रित करे ताकि आम लोगों को कोरोना संकमणकाल में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो व आमजन राहत की सांस ले सकें।
न्यायिक जांच समिति बिठाने की रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 मार्च। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी ने स्थानीय विश्राम गृह में 1 मार्च को प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रदेश में कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ हो रहे धोखे से अवगत करवाते हुए सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि, किसानों के माध्यम से एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें किसान द्वारा ऋणमाफी से पहले की जमा की गई राशि सरकार ने ले ली है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम एक तरफ तो ढिंढोरा पीटते फिरते हैं कि किसानों का कर्ज माफ हुआ है, किंतु धरातल पर सत्यता कुछ और ही बयां कर रही हैं।
उन्होंने आगे कहा, अन्नदाता से छलावे का जीता जागता उदाहरण कोण्डागांव जिले के ग्राम चिलपुटी से प्रकाश में आया है। किसान सोनसाय पिता घासिया, ग्राम चिलपुटी जिला कोण्डागांव ने लैंप्स के माध्यम से 5 जून 2017 को 23 हजार 528 रुपए का कर्ज लिया था जिसकी ब्याज समेत राशि 25 हजार 816 रुपए बकाया निकलती है। इसी बीच उक्त किसान को ऋणमाफी का प्रमाण पत्र 22 फरवरी 2019 को प्राप्त हुआ, जिससे उक्त रकम का कर्ज माफ हुआ। किंतु किसान द्वारा 15 अक्टूबर 2018 को संबंधित बैंक के लोन खाते में 15000 रुपए जमा करवाए गए। सवाल यह उठता हैं कि, अगर किसान ने 15000 रुपए का भुगतान किया है तो ऋण की रकम 25816 रुपए में से 15000 रुपए की राशि काट कर के कर्जमाफी होनी थी। और अगर उक्त राशि नहीं काटी गई है तो उसका समायोजन कहां हुआ।
उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है जो सरकार में बैठे जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है। कोण्डागांव जिले में ऐसे तीन से चार मामले प्रकाश में आए है। जब पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के विधानसभा क्षेत्र का यह हाल है तो समूचे प्रदेश में न जाने कितने किसानों के साथ ऐसा छलावा हुआ होगा। एक ओर सरकार प्रदेश के अन्नदाताओं का हक मार रही हैं तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री, उनके मंत्रीगण और विधायक ढिंढोरा पीटते घूम रहे हैं कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया हैं। ऐसे गंभीर मामले की स्पष्ट और सही दिशा में न्यायिक जांच समिति के माध्यम से त्वरित जांच होनी चाहिए। यह सरकार की गलत नीतियों और फेल हो चुकी सरकारी मशीनरी का ही नतीजा है, जिससे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना है। भारतीय जनता पार्टी किसानों के हित में लगातार आंदोलनरत हैं और अगर ऐसे गंभीर मामले में त्वरित जांच व कार्यवाही नही होती तो हम सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर, मीनू कोर्राम, संतोष पात्र, रौनक दीवान व अन्य मौजूद रहे।
कोण्डागांव, 1 मार्च। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत बुलबुला में 27 फरवरी की शाम अपने खेत में काम पूराकर निकलने की तैयारी कर रहे, एक ही परिवार के तीन लोग अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गए। जिससे 10 वर्षीय बच्चे गजेंद्र पोयाम की मौत हो गई, वहीं दो अन्य बुरी तरह से झुलस गए हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चे अपनी मां के साथ खेत गए हुए थे। उनके खेत के पास बने झोपड़ी में बिजली का मीटर लगा हुआ था। वहीं से निकले तार में ये एक-एककर चिपकते चले गए। बताया जा रहा है कि, गजेंद्र सबसे पहले करंट की चपेट में आया था। और उसे बचाने के लिए मां व भाई गए तो वे भी करंट की चपेट में आ गए। जिला अस्पताल के डॉ. हरीश साहू ने बताया कि, जब तक वे अस्पताल पहुंचे एक की मौत हो गई थी, वहीं दो गंभीर थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेज दिया गया।
कोण्डागांव, 1 मार्च। विकासखंड बडेराजपुर अंतर्गत ग्राम धामनपुरी का मेला 27 फरवरी को उल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व से चली आ रही परंपरा को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम देवी-देवताओं को ग्राम के प्रमुख देवता द्वारा अगवानी करते हुए स्वागत किया गया। पश्चात गांव भ्रमण करते हुए एक जगह पर सभी देवी-देवताओं को फूलों से सजाया गया व साथ ही रीति रिवाज के बाजार का भ्रमण करते हुए देवताओं की अग्नि परीक्षा भी हुई। पूजा अर्चना करते हुए उल्टा भावर के परिक्रमा संपन्न हुई। उसके बाद में मेला मिलन समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें बारह पाली परगना से आए हुए सियान सज्जनों का स्वागत साथ-साथ उद्बोधन भी हुआ।
कोण्डागांव 28 फरवरी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान योजना का क्रियान्वयन 1 से 31 मार्च तक किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिले के च्वाइस सेंटरों में हितग्राहियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड उनकी पात्रता के आधार पर बनाकर दिया जाएगा। इन कार्डों द्वारा बीपीएल व प्राथमिकता वाले राशन कार्ड में प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए व सामान्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपए तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी व शासकीय चिकित्सालयों में करा सकेंगे।
च्वाइस सेंटर में बनेगा
आयुष्मान कार्ड बनाने का आरंभ 1 मार्च से देश भर में किया जा रहा हैं। जिसमें जिले के समस्त च्वाइस सेंटरो के द्वारा हितग्राहियों को नि:शुल्क आयुष्मान भारत का कार्ड बनाया जाएगा। कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर सहित च्वाइस सेंटरों में जाना होगा। च्वाइस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा। इसके लिए च्वॉइस सेंटरों द्वारा सर्वप्रथम हितग्राहियों को कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा।
कुछ दिनों उपरांत च्वाइस सेंटर के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटर को प्रेषित किए जाएंगे। च्वाइस सेंटर द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही च्वाइस सेंटर से ही पुन: बायोमेट्रिक अथेंटीकेसन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी टीआर कुंवर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे 1 से 31 मार्च के मध्य चॉइस सेंटर जाकर अपना कार्ड बनाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 फरवरी। कोण्डागांव के शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 27 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया था। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सर सी वी रमन ने 28 फऱवरी सन् 1928 को की थी।
महाविद्यालय के प्राध्यापक शशिभूषण कनौजे ने बताया कि प्रतिवर्ष 28 फरवरी को डॉ. सीवी रमन की उपलब्धि के अवसर पर विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 28 फरवरी रविवार को होने के कारण 27 फरवरी शनिवार को विज्ञान दिवस का आयोजन कोण्डागांव के कॉलेज में किया गया था। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।
इस बारे में महाविद्यालय के अध्यापकों ने बताया, विज्ञान दिवस पर विज्ञान पहेली के तहत निबंध, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली व अन्य तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि, कोण्डागांव महाविद्यालय का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम से कोण्डागांव एवं बस्तर के प्रतिभावान छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि, विज्ञान के बिना कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने भारत की स्पेस एजेंसी इसरो की विकास यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि, बैलगाड़ी से ले जाकर सैटेलाइट लॉन्च करने वाला देश आज सबसे विकसित देश अमेरिका के सैटेलाइट लॉन्च कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर, अमेरिका से डॉ. शशि देबनाथ ने कैंसर को प्रारंभिक स्टेज में पहचान करने व उसके इलाज को मॉनिटर करने की नई तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। द्वितीय वक्ता के रूप में हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरूसलम, इजरायल से डॉ. सोमनाथ कोले ने नैनो टेक्नोलॉजी और क्वांटम डॉट्स पर व्याख्यान दिया। वहीं कार्यक्रम के प्रतियोगिताओं में जिनमें चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, निबंध, नारा लेखन और क्विज प्रतियोगिता के साथ ही ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 फरवरी। भाजयुमो कोण्डागांव के जिला पदाधिकारियों ने 28 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू से भेंट कर नयी जिम्मेदारी दिए जाने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
कोण्डागांव जिला के पदाधिकारियों ने संगठन विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू से चर्चा की और कोण्डागांव आगमन की बात रखी। प्रदेश अध्यक्ष अमित ने कोण्डागांव जिले की टीम को दिशा निर्देश देकर कहा कि, आप सभी कार्यकर्ता संगठन में जो जिम्मा दिया है, उस पर खरा उतरकर भाजपा को मजबूत करें और संगठन में महिला शक्ति को भी कार्यकारिणी में विशेष स्थान देने की बात कही।
इस दौरान भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेन्द्र सुराना, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रशान्त पात्र, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यतीन्द्र सलाम, संतोष मरकाम, टिकेश्वर सेठिया, धन्सु मानिकपुरी, पवन प्रधान व संजय सोनी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 फरवरी। केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने 28 फरवरी को संत मित्र अभियान का शुभारंभ किया है।
इस अभियान के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता संत मित्र के रूप में गांव-गांव तथा घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इसी उद्देश्य के साथ विधायक ने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पोस्टर का अनावरण करते हुए संत मित्रों को रवाना किया गया।
ज्ञात हो कि, केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा इन दिनों जनता से रूबरू होने के लिए व शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की अनूठी पहल की जा रही है। विगत दिनों बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम कोंगेरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक संतराम नेताम की चलित विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया था, जिसमें सप्ताह के सातों दिन साप्ताहिक बाजारों में चलित कार्यालय लगाकर जनता की समस्याएं सुनी जा रही थी। इसके पश्चात विधायक ने घर चलो यात्रा का शुभारंभ किया था। जिसके माध्यम से विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग 15-20 गांव में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा जनसमस्याओं को सुना।
इस विषय पर मीडिया से बातचीत के दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बताया कि, आज हमारे कार्यालय में संत मित्र अभियान का शुभारंभ हुआ है। यह प्रत्येक गांव के घर-घर जाएंगे तथा हमारी सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। साथ ही प्रत्येक गांव को समस्याओं को हमारे पास लाएंगे, जिसका हम अपने स्तर पर, प्रशासनिक स्तर पर अथवा प्रदेश स्तर पर निराकरण करने का प्रयास करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि, आगामी समय मे लगभग 10,000 मित्र गांव-गांव जाकर यह कार्य करेंगे। जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके उम्मीदों पर खरा उतर सकें।
कोण्डागांव, 27 फरवरी। जिला कोण्डागांव के अंतर्गत संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, डेंटल सर्जन, डायलिसिस टेक्नीशियन, स्टॉफ नर्स, एएनएम व अटेटेड (एनआरसी) पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 11 जनवरी को विज्ञापन जारी किया गया था।
जिसमें 28 जनवरी एवं 1 फरवरी को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम अभ्यर्थी साक्षात्कार लिया गया। जिसकी पदवार अंतिम मेरिट व चयन सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी पदवार अंतिम मेरिट व चयन सूची का विवरण सहित नियुक्ति आदेश जिले की विभागीय वेबसाईट व कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं।
कोण्डागांव, 27 फरवरी। केवटी गांव का 8 वर्षीय नरसू मंडावी बिजली के लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। जिसके चलते उसे 26 फरवरी को कोण्डागांव के अस्पताल में दाखिल किया गया। यहां उपचार के लिए नरसू मंडावी के साथ पहुंचे उसके पिता भारती मंडावी ने बताया, खेल-खेल में नरसू मंडावी एक पेड़ में चढ़ा हुआ था। इसी दौरान वह पेड़ को छूकर जाते बिजली लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया है। फि लहाल नरसू का कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
सीएम भी वीसी से हुए शामिल, दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 फरवरी। कोण्डागांव के उमरगांव में 247 जोड़ो का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, जनपद अध्यक्ष माकड़ी मोतीबाई नेताम व जनपद अध्यक्ष कोण्डागांव शिवलाल मण्डावी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।
इस दौरान सांसद नेताम ने नवविवाहित जोड़ों को नव जीवन में प्रवेश के साथ नयी जिम्मेदारियों के साथ जीवन में एक दूसरे का साथ सदा बने रहने की शुभकामनायें दी। वहीं विधायक मरकाम ने कहा कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जनता में फैली दहेज कुरीतियों से बचाते हुए समाज के गरीब तबके की कन्याओं का सम्मानपूर्वक विवाह करना है। इसके साथ कन्या को मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत 25 हजार रूपए तक की घरेलू समान, आवश्यकता की वस्तुएं व आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। जिससे कन्याओं को आगामी विवाहिक जीवन के सफल संचालन में सहायता मिलती है। कोरोनाकाल के दौरान विगत वर्ष में सामुहिक विवाह संपंन नहीं हो पाया था परंतु कोरोना की रफ्तार कम होते ही कोरोना सावधानियों के साथ ये आयोजन पुन: राज्य शासन के निर्देशन में प्रारंभ हुए है इससे गरीब वर्ग की कन्याओं को लाभ प्राप्त होगा।
इस आयोजन में नवविवाहित जोड़ो को प्रेशर कुकर, टेबल पंखा, टोर्च, आवश्यक बर्तन, चादर-कंबल, मंगलसूत्र, चांदी की बिछीया, चांदी की अंगुठी, वैवाहिक परिधान, सिंगार सामग्री, घड़ी, प्रत्येक कन्या को डेढ़ हजार रूपयें का चेक के माध्यम से परिवहन व उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
इस अवसर पर रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
लखेश्वरी को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
विवाह समारोह में मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह में आये जोड़ों से बातें की। जिसमें उन्होंने माकड़ी से आयी लखेश्वरी बघेल को आगामी नव जीवन की शुभकामनाएं दी एवं लखेश्वरी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के द्वारा विषम परिस्थितियों में भी उनका विवाह संपंन कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सांसद, विधायक, कलेक्टर व समस्त जनप्रतिनिधियों ने विवाहित जोड़ों के संग बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, विधायक प्रतिनिधि गजेन्द्र राठौर, सरपंच धनसू नेताम, तुलसी मरकाम सहित विनोद सोरी, बृजलाल सोरी, सरपंच धनसू नेताम, तुलसी मरकाम व एसडीएम बी आर धु्रव, डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल, महिला बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी वरून नागेश सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 26 फरवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कोण्डागांव के ग्राम पंचायत उमरगांव अन्तर्गत ग्राम चिपावण्ड में सामूहिक विवाह का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला व बाल विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेडिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व कोण्डागांव के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, सांसद बस्तर दीपक बैज, उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक केशकाल संतराम नेताम, अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रति जोड़े की राशि बढाकर 25 हजार रूपए की गई है। वर-वधु को इसमें से 20 हजार रूपए तक की सामग्री प्रदाय की जाएगी तथा 5 हजार रूपये प्रति जोड़े की राशि वैवाहिक कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों में खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अतंर्गत इस वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधु को वैवाहिक परिधान, श्रृंगार सामाग्री, अलमारी, पंखा, आभूषण व अन्य घरेलु आवश्यक सामग्री प्रदाय की जाएगी। प्रत्येक जोड़े को उद्यानिकी विभाग के द्वारा नि:शुल्क फलदार पौधे भी वितरित किए जाएगें। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी वधुओं का नि:शुल्क एनिमिया जांच भी किया जाएगा। अतिरिक्त विभिन्न उद्योगपतियों व दानदाताओं से भी संपर्क स्थापित कर विभिन्न प्रकार के उपयोगी सामग्री प्रदाय किए जाने का प्रयास के द्वारा किया जा रहा हैं।
कोण्डागांव, 26 फरवरी। केशकाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लड़ेगा में गत दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम व जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से 24 लाख से अधिक की लागत का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अढेंगा के नव निर्मित गोठान में मवेशी आश्रय स्थल का भूमिपूजन, मुर्गी सेड निर्माण का भूमि पूजन और गोठान के समीप ही सीसी रोड़ निर्माण का भी भूमिपूजन किया।
कोरोना संक्रमण के बीच निर्माण कार्यों में रोक लग चुका था जिसके चलते कार्य को गति देते हुए समस्त जिला पंचायत क्षेत्रों में तेजी के साथ निर्माण कार्यो को करने हेतु निर्देश दिया गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि, अपने चुनावी वादे को पूरा करने वह प्रयासरत रहते हैं वह सदैव करते रहेंगे। अढेंगा उनका जिला पंचायत क्षेत्र भी है जिसको लेकर उन्होंने चुनाव में वादा भी किया था साथ ही गोठान के लिए भी भरसक प्रयास करते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों के स्वीकृत करवा उनका भूमि पूजन कर कार्यो अति शीघ्र पूर्ण करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस अवसर पर सरपंच सरीदा नाग ने बताया कि, लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मेरे पंचायत क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जा रहा है। इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। इसके साथ आने वाले समय में कुछ और भी मांग है, इसको लेकर बहुत जल्दी पंचायत क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच सरीदा नाग, प्रेम नाग, प्रेम राज सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक व पंच सहित आदि लोग उपस्तिथ रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी। कोण्डागांव में भारत व्यापार बंद का असर दिखाई दिया। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के आव्हान पर 26 फरवरी को कोण्डागांव में भी बंद का स्व स्फूर्त असर दिखाई दिया।
जीएसटी के कड़े प्रावधान के विरोध में भारत व्यापार बंद का बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आह्वान किया था, जिसके परिपालन में कोण्डागांव की लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें 26 फरवरी की सुबह से ही बंद रहीं।
बन्द के दौरान कोण्डागांव के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर पवन प्रेमी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के कई ऐसे प्रावधान जो व्यापारी हित में नहीं हैं और जिसके लागू होने से व्यापारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, को रद्द करने की मांग की गई। इस दौरान बस्तर चेंबर कॉमर्स के उपाध्यक्ष हरीश गोलछा, हार्डवेयर संघ के अध्यक्ष भीखम चंद जैन, गणेश टावरी, महेंद्र सुराणा, ओमप्रकाश टावरी, टीकम चंद बाफना, दीपक गोलछा, राजेंद्र गोलछा, कमलेश मोदी, गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, कमलेश दीवान, उपेंद्र दहिया, गामा जायसवाल, मांगीलाल संचेती, रमेश दहिया, राजू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी। जिले में कोरोनाकाल के दौरान स्कूली बच्चों को बांटे गये सूखे राशन व सामाग्री वितरण के संबंध में जनदर्शन में स्व सहायता समूहों द्वारा प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए इस प्रकरण की एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए जांच समिति का गठन किया।
इस समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के संरक्षण में तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित होंगे। यह समिति सूखा राशन किनके द्वारा, किनके आदेश पर, कब-कब बांटा गया, क्या सही मात्रा में बांटा गया, क्या वितरित सामग्री का भुगतान मूल्य बाजार मूल्य के अनुसार था, क्या वितरित सामग्रियों से पालक बच्चे संतुष्ट थे, क्या पर्याप्त मात्रा में बांटा गया, क्या सामग्रियों की गुणवत्ता मूल्यानुसार थी, कितना राशि भुगतान किनके द्वारा किया गया, आदि बिन्दुओं पर जांच करेगी। यह जांच समिति प्रत्येक विकासखण्डवार रिपोर्ट बनायेगी। इसके लिये दो दिनों से अलग-अलग टीमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर जांच के साथ बयान व दस्तावेज एकत्रित करने का कार्य कर रही हैं।
इसके तहत 23 फरवरी को डिप्टी कलेक्टर सह तहसीलदार गौतम चंद पाटिल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव द्वारा कोण्डागांव तहसील के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों में जा कर सूखे राशन की जांच की गयी। इसके अतिरिक्त किबईबालेगा, बनियागांव, चिलपुटी व 24 फरवरी को केशकाल तहसील अन्तर्गत अड़ेगा, बटराली, डोहलापारा, कोहकामेटा तथा फरसगांव अन्तर्गत पासंगी प्राथमिक शाला एवं फरसगांव माध्यमिक शाला में स्वसहायता समूह एवं अभिभावकों से जानकारी ली गई। उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर के आदेशानुसार आगामी दिनों में वितरण के पूर्व सामग्रियों का जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तहसीलदार व फूड इंस्पेक्टर तथा संबंधित ब्लॉक के मैदानी अमले आदि से सत्यापन के बाद ही वितरण के निर्देश दिये गए है।
कोण्डागांव, 26 फरवरी। दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया।
सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर दहीकोंगा के पास 24 व 25 फरवरी की मध्य रात एक कार ने पैदल राहगीर को ठोकर मार दिया। जिससे दहीकोंगा के 60 वर्षीय पैदल राहगीर रमेश सेन की मौके पर ही मौत हो गई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस के अनुसार कोण्डागांव की ओर से जगदलपुर की ओर जा रही कार सीजी 04 एनएफ 7257 की ठोकर से रमेश सेन की मौके पर मौत हो गई।
मृतक के शव का 25 फरवरी को परीक्षण कर परिजनों को सौपा गया।
वहीं दूसरी घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत केरावाही गांव में शादी के माहौल में व्यस्त 28 वर्षीय हरीश नेताम को बाइक ने ठोकर मार दी। घायल को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। हरीश नेताम ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात बाइक ने गांव में ही उसे ठोकर मार दिया, जिसके चलते उसे 25 फरवरी को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।
कोण्डागांव, 24 फरवरी। आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के माध्यम से 24 फरवरी को आईटीबीपी बल की अ कंपनी बड़ेडोंगर द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को सामान, स्कूली बच्चों को लेखन, खेलकूद सामग्री, नि:शुल्क उपचार व दवाई वितरण किया गया व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीओबी बडेडोंगर के अन्र्तगत ग्राम-बड़ेडोगर, मादागांव, भूमका, पावडा व मोहपाल के ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गई व दवाईयां भी वितरण की गई।
इस कार्यक्रम में सेनानी 29वीं वाहिनी समर बहादुर सिंह ने बताया कि, भातिसीपु इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं। नि:षुल्क चिकित्सा व पषु चिकित्सा षिविर में लगभग 168 मरीज व पोल्ट्री 120, भैस 10, गाय, सांड़ 42, सूअर 6 व बकरी 10 कुल मिलाकर 188 पषुओ का उपचार कर औषधियंा वितरित की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी। लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में नौ सौ से अधिक पदों पर निजी नियोक्ताओं द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए मेले में शिरकत की गई। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम व जिला पंचायत सीईओ डी एन कश्यप के हाथों से माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मेले के प्रति युवाओं में बहुत उत्साह दिखा।
यहां 12 सौ से अधिक युवा मेले में सम्मिलित होने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से आये थे। मेले में 12 निजी नियोक्ता रोजगार प्रदान करने के लिए नौ सौ से अधिक पदों के साथ शामिल हुए। इस मेले में इन नियोक्ताओं को 815 युवाओं के आवेदन मेले स्थल पर प्राप्त हुए। मेले में आये युवाओं के लिए स्वल्पाहार के साथ कोविड-19 का ऑन स्पॉट परीक्षण का भी प्रबंध किया गया। साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया था। कुल 19 लोगों का कोरोना टेस्ट स्थल पर किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।
इस मेले में कुल 815 आवेदन विभिन्न नियोजकों को प्राप्त हुए। जिसमें से अलर्ट एसजीएस प्रा लि रायपुर को 211, सेंट जेवियर्स स्कूल कोण्डागांव में शिक्षक के लिए 8 आवेदन, आदेश्वर पब्लिक स्कूल कोण्डागांव को 98, डीएव्ही देवखरगांव के लिए 66, डी.ए.व्ही माकड़ी के लिए 62, दंतेश्वरी बजाज शोरूम कोण्डागांव को 8, मैत्री एजुकेशन सोसायटी दुर्ग को नर्सिंग हेतु 43, प्रथम एजूकेशन फाउण्डेशन को टेऊनी हेतु 155, आहुजा आटो मोबाइल के लिए 45, स्काई आटो मोबाइल को 31, एवं दंतेश्वरी होण्डा कोण्डागांव को 88 आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि, कोरोनाकाल में लॉकडाउन हो जाने से कई लोगों को रोजगार से वंचित होना पड़ा है, ऐसे में राज्य शासन एवं जिला प्रशासन ने मिलकर दस हजार से अधिक रोजगार जिले में सृजन करने की योजना तैयार की गई है। युवा साथी अधिक से अधिक संख्या में इन अवसरों का लाभ अवश्य उठायें साथ ही उन्होंने चयनित होने वाले युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये अग्रिम बधाई दी।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए योजना तैयार की है, जिसमें रोजगार मेला व फेसबुक पर कोण्डागांव जॉब अलर्ट ग्रुप इसके प्रथम चरण में शामिल हैं। आगे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की अन्य नियोक्ताओं को भी इससे जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत आगामी तीन महिनों में नौ हजार से अधिक नियुक्तियों हेतु रोजगार मेले एवं सीधी भर्ती के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे।
इस मौके पर जनपद सदस्य बालसिंह बघेल, डिप्टी कलेक्टर गौतम चन्द पाटिल, उद्योग महाप्रबंधक एके टोप्पो, जिला रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम, प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज पुनेश्वर वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 26 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी व भाजपा जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा की सहमति से प्रदेश नेतृत्व के द्वारा कोण्डागांव जिले के युवा यतीन्द्र सलाम को भाजयुमो का प्रदेश में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। जिससे कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर कर सभी ने बधाई दी। यतीन्द्र सलाम शिक्षित सामाजिक युवा हैं जिन्हें भाजपा कोण्डागांव ने इतनी बड़ी जवाबदारी सौंपी गई है। यतीन्द्र सलाम ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, अमित साहू व जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा ने मुझ पर विश्वास जताया है और भरोसा किया है, मैं सभी भाजपा पदाधिकारी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं उन सब के मार्गदर्शन में सभी के आशीर्वाद से उनके विश्वास पर खरा उतरकर भाजयुमो को मजबूत करुंगा।
कोण्डागांव, 26 फरवरी। कोण्डागांव जिला अंतर्गत कार्यरत साथी समाजसेवी संस्था कुम्हारपारा के माध्यम से संचालित चाइल्ड लाइन परियोजना के तहत 25 फरवरी को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटे-भीरावन्ड में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर के तहत स्कूली बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मौलिक अधिकारों, बाल पलायन, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल भिक्षावृत्ति और कोविड-19 के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 1098 पर कॉल करने की विस्तृत जानकारी दी गई।