छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
लक्ष्यानुसार अब तक 22 फीसदी खरीदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 दिसंबर। चक्रवाती मिचोंग साइक्लोन का असर जिले में भी हुआ है। मौसम के बदले मिजाज की वजह से जिले में मंगलवार से हल्की बूंदा बांदी हो रही है। मौसम में अचानक आये बदलाव की वजह से धान खरीदी प्रभावित हुई है। जिले के लगभग सभी धान उपार्जन केंद्रों में फिलहाल धान खरीदी बंद कर दी गई है। समितियों द्वारा बारिश को देखते हुए फिलहाल धान खरीदी नहीं करने का निर्णय लिया गया है। वैसे जिले में 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है, जो 30 जनवरी तक चलेगी।
जिला खाद्य अधिकारी सुधीर गुरु के अनुसार अब तक लगभग 10 लाख क्विंटल अर्थात 22 प्रतिशत धान की खरीदी की गई है, जबकि टारगेट 46 लाख क्विंटल का है। विभिन्न उपार्जन केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार धान का उठाव लगातार किया जा रहा है। उपार्जन केंद्रों में खरीदी किये गये धान को सुरक्षित रखने के तमाम प्रयास किये गये है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 दिसंबर। नवापारा में अवैध चखना दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। प्रशासन द्वारा शराब दुकान के पास स्थित अनेक अवैध चखना दुकानों पर तोड़ाफोड़ की गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को रायपुर जिले के अनेक जगहों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलकर जबरदस्त कार्रवाई कर रही है। अवैध रूप से संचालित होने वाले दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। वहीं कई दुकानदारों को निर्धारित समय पर दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि रायपुर जिले में संचालित हो रही शराब दुकानों के पास ही अवैध रूप से चखना दुकान चलाया जाता है। गोबरा नवापारा के शराब दुकान के पास भी दर्जन भर से अधिक अवैध चखना दुकान संचालित हो रहा है। जिसे रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। प्रशासन की टीम शाम 6 बजे जेसीबी लेकर पहुंची और दुकानों में तोडफ़ोड़ चालू कर दी। इस दौरान बीच में कार्रवाई को रोकनी पड़ी। अभनपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि रात ज्यादा हो जाने और मौसम की खराबी के चलते कार्रवाई को रोकी गई है। बुधवार सुबह 10 बजे से यह कार्रवाई पुन: शुरू कर दी जाएगी।
एसडीएम श्री वर्मा ने यह भी बताया कि नवापारा सहित क्षेत्र में जितने भी अवैध रूप से दुकान लगाया जा रहा है और अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही है। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, तहसीलदार सूरज बंछोर, नायाब तहसीलदार वसुमित दीवान, रायपुर ग्रामीण सीएसपी जितेंद्र चंद्राकर, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, टीआई आशीष सिंह राजपूत सहित राजस्व अमला तथा पुलिस स्टाफ के लोग मौजूद थे।
कार्रवाई के दौरान लोगों के बीच चर्चा होती रही कि नगर सहित कई जगहों पर अवैध चखना दुकानों को राजनीतिक से जुड़े लोगों द्वारा संचालित किया जाता है और जब भी इस तरह की कार्रवाई होती है तो राजनीतिक दबाव बनाया जाता है, जिसके कारण कार्रवाई अधूरी रह जाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 दिसंबर। चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। मंगलवार को आसमान पर छाए बादल और रिमझिम बारिश देखकर किसानों की हालत खराब है। किसानों का कहना है कि ज्यादा पानी से खेत में कटी पड़ी या सूखी खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। बुधवार को भी सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। किसानों की चिंता मौसम को देख बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी सहित आसपास के कई जिलों में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है।
किसानों की बढ़ी चिंता
नवापारा, राजिम क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अभी धान कटाई और मिंजाई का काम चल रहा है। कई जगहों पर खेतों मे खड़ी फसल के साथ ही कट कर खेतों मे रखे हुए फसल के नुकसान की आशंका है। किसान अपनी फसल बचाने मे लगे हुए है। सब्जियों मे भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। फसलों मे बीमारी के कारण पैदावार में कमी आ सकती है। मिचौंग के असर से होने वाली इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी
मौसम खराब होने के कारण इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। बदल रहे मौसम के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर देखा जा सकता है। इन दिनों अस्पतालों समेत अन्य निजी क्लीनिक में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। इधर नगर के डॉक्टरों ने मौसम को देखते हुए एहतियात बरतने की बात कही है। डॉक्टर का कहना है कि सर्दी-बुखार और उदर रोग के मरीज आ रहे हैं। ठंडे मौसम में लोगों को गर्म और समुचित मात्रा में भोजन ग्रहण करना चाहिए। बाहर का पानी पीने से बचे, पानी उबाल कर पीये। ठंडे पेय पदार्थ, आइसक्रीम आदि खाने से बचें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 दिसंबर। विधानसभा चुनाव में अभनपुर क्षेत्र सहित समूचे छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली सफलता पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि भाजपा की यह जीत, भूपेश राज के आतंक से त्रस्त, छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक की जीत है। भूपेश राज से आजाद होकर छत्तीसगढ़ की जनता आज राहत महसूस कर रही है।
इसी प्रकार अभनपुर से भाजपा के किसान पुत्र इंद्रकुमार साहू को जिताकर, 5 बार विधायक रहने के बावजूद क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे रखने वाले विधायक को क्षेत्र की जनता ने हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके लिए जागरूक जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की अभूतपूर्व जीत का सर्वाधिक श्रेय अगर किसी को जाता है तो वे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा जताया। छत्तीसगढ़ में भी यह बात साबित हो गई कि देश में अगर कोई गारंटी चलती है तो वह है मोदी की गारंटी और यही वजह रही कि कांग्रेस के लोक-लुभवाने वादों से परिपूर्ण फर्जी घोषणा पत्र को छत्तीसगढ़ की जनता ने दरकिनार कर, भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया।
उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा राज में निश्चित तौर पर मोदी की गारंटी के अनुसार छत्तीसगढ़ की जनता को निष्पक्ष तौर पर प्राथमिकता के साथ लाभान्वित किया जाएगा और छत्तीसगढ़ का विकास किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 दिसंबर। भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लोगों द्वारा अपने-अपने प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने मांग करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज से ही किसी विधायक को मुख्यमंत्री के रूप में चयन किया जाए।
ज्ञात हो पूरे 90 विधानसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग से 32 लोग जीतकर विधायक बने हैं जिसमे साहू समाज के 12 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे जिस प्रकार से चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार चुनाव मंचों पर साहू समाज से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई थी। अब भारतीय जनता पार्टी को भी साहू समाज का मुख्यमंत्री की घोषणा कर देनी चाहिए।
अभनपुर-राजिम मार्ग की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-अभनपुर, 6 दिसंबर। अभनपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
एक की मौत, दूसरा घायल
जानकारी के अनुसार अभनपुर-राजिम मार्ग में अभनपुर के राठी किराना स्टोर के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को ईलाज हेतु अभनपुर अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया दिया। बताया जा रहा है हाइवा चालक नशे में धुत्त था। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
खूनी रफ्तार से दौड़ती है तेज रफ्तार वाहन
ज्ञात हो कि अभनपुर, नवापारा एवं राजिम क्षेत्र में इन दिनों अवैध रेत खनन किया जा रहा है। जहां से प्रतिदिन रेत भारी हाइवा खूनी रफ्तार से दौड़ती है। नए रंगरूट के अलावा कई हाइवा चालक नशे में धुत्त रहते हैं। उन्हें किसी के जान की कोई परवाह नहीं रहती। जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने ऐसे चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शहर-गांव के भीतर तेज रफ्तार गाडिय़ों पर रोक लगाने की मांग की है।
राजिम, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अरुण साव को प्रदेश के मुख्य मंत्री बनाने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि अरुण साव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ा गया था,उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 दिसंबर। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में मिली प्रचंड बहुमत पर महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि भाजपा की यह जीत भूपेश सरकार के आतंक, अत्याचार, भ्रष्टाचार, अहंकार, धोखेबाजी और तुष्टिकरण के विरुद्ध छत्तीसगढ़ की जनता के आक्रोश का प्रतिफल है।
इस जीत के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश और चुनाव प्रभारी ओम माथुर प्रदेश चुनाव सहप्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया, प्रदेश सहप्रभारी नितीन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सहित छत्तीसगढ़ का प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बधाई का हकदार है, लेकिन इन सबसे भी अधिक इस जीत का अधिकांश श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ में लिए गए उनके चुनावी सभाओं में उनके ओजस्वी भाषण और उनके नाम पर जारी भाजपा का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी भाजपा के लिए गेमचेंजर साबित हुई।
मोदी की गारंटी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को यह विश्वास दिलाया कि भूपेश सरकार में विकास की पटरी से उतर चुकी छत्तीसगढ़ सरकार को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही फिर से विकास की पटरी पर ला सकती है। इसके अलावा मोदी जी के मुंह से निकले अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो नारे ने भूपेश सरकार के आतंक से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता को ताकत दी, आज इसका सुनहरा नतीजा सबके सामने है।
श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बात को समझ चुकी है कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने ही बनाया है और भाजपा ही इसे संवारेगी। भाजपा को दिल खोलकर आशीर्वाद देने वाली छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति मैं कृतज्ञ और नतमस्तक हूं। साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित करते हुए अपील करता हूं कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह आशीर्वाद दे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 5 दिसंबर। पिछले दिनों से अब अभनपुर -पोड़ 130 सी का फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति से अंचल वासी काफी नाराजगी जाहिर कर रहे थे, लेकिन संबंधित अधिकारियों, इंजीनियर, निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों की सक्रियता से अब निर्माण कार्य गति पर है।
धूल से निजात दिलाने के लिए पानी का छिडक़ाव भी जारी है। ज्ञात हो कि मेंसर्स सुभाष कुमार अग्रवाल सडक़ निर्माण एजेंसी सडक़ का निर्माण कर रही है। अभनपुर से ग्राम पोड़ (पाण्डुका)तक फोरलेन सडक़ निर्माण ने बारिश के बाद फिर एक बार जोर पकड़ लिया हैं, और तेज गति से काम प्रारम्भ हो गया है।
उक्त मार्ग का फोरलेन कार्य जारी है। निर्माण कार्य के दौरान धूल न उड़े, इसके लिए भरपूर मात्रा में पानी डालने का कार्य निर्माण कर्ता एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि उक्त मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो. इसके लिए निर्माणधीन एजेंसी के अधीनस्थ कर्मचारी तेज गति से कार्य कर रहे हैं।
निर्माण कार्य में लगे प्रोजेक्ट अधिकारी अमन दुबे,एस आर कंस्ट्रक्शन मैनेजर प्रवीण पांडे, डीबीएम इंचार्ज रंजीत पाठक, हाईवे इंचार्ज श्रीकांत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि एक तरफ जहाँ पुरानी पक्की सडक़ों को हाईटेक मशीन के माध्यम से काटकर अलग किया जा रहा है ,वहीं दूसरी ओर मुरमी डालने व आमजनों को धूल से तकलीफ न हो, इसके लिए भरपूर मात्रा में पानी डाला जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों में अब नक्सलियों का खौफ कम हो रहा है। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के सीमावर्ती नक्सलग्रस्त गांव छिंदोला में बीते दिनों पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज रायपुर के दिशा निर्देश पर 65वीं वाहिनी के नवीन एफ ओ बी कमांडेंट विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं चिकित्सा आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सीआरपीएफ की 65 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया, जिसमें ग्रामीणों को उनकी जरूरत का सामान बांटा गया। ओढ़ आमामोरा नक्सलियों का खास इलाका है।
गरियाबंद जिले के ग्रामीणों में अब नक्सलियों का खौफ कम हो रहा है। जिले के सीमावर्ती नक्सलग्रस्त गांव छिंदोला में बीते दिनों सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम में ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे जिसमें ग्रामीणों को उनकी जरूरत का सामान जैसे बर्तन, कपड़े, बच्चों के चॉकलेट व अन्य जररूत के सामान वितरित किया गया।
बटालियन के डॉक्टरों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी वितरित की। इस मौके पर पी. भैरावनाथन उप कमांडेंट, दीपक कुमार, सहा.कमा. एवं फार्मासिस्ट साथ ही वाहिनी के जाबांज जवानों के साथ साथ 290 से अधिक छिंदौला, खोलापारा, दबनई एवं फरसरा के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। कमांडेंट 65वीं वाहिनी के विजय कुमार सिंह द्वारा ग्रामीणों को संबोधित कर हौसला अफजाई के साथ-साथ हर संभव मदद की प्रतिबद्धता भी जाहिर की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 दिसंबर। अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोलियारी (लखना) सरपंच को अविश्वास प्रस्ताव के बाद हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पंचायत प्रतिनिधि के अलावा ग्रामवासी सरपंच के कामों से असंतुष्ट थे। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोलियारी के पंचों ने एसडीएम अभनपुर जगन्नाथ वर्मा के समक्ष सरपंच ममता देवांगन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्रस्तुत किया था। पंचों ने आवेदन में तर्क दिया था कि वह सभी सरपंच ममता देवांगन के काम से असंतुष्ट हैं।
सरपंच के काम से असंतुष्ट थे पंच
पंचों का बताया कि पिछले 6 महीने से सरपंच द्वारा किसी प्रकार की कोई मीटिंग नहीं बुलाई गई है। इसके अलावा ढाई साल से आय-व्यय की जानकारी नहीं दी जा रही है। पंचगणों द्वारा सचिव व सरपंच से आय-व्यय की जानकारी बार-बार पूछने पर भी गोलमटोल जवाब दिया जाता है। इसके अलावा पंचायत के विकास काम में बाधा पहुंच रही है।
एसडीएम अभनपुर द्वारा आवेदन पर अधिनियम अनुसार कार्रवाई करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए 4 दिसंबर सोमवार का दिन निर्धारित करते हुए मतदान हेतु गोबरा नवापारा के तहसीलदार सूरज बंछोर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था। अविश्वास प्रस्ताव पर आज सोमवार हुए मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 जबकि सरपंच देवांगन के पक्ष में कुल 4 मत पड़े।
उपसरपंच राजू यादव कार्यवाहक सरपंच
इसके बाद पीठासीन अधिकारी तहसीलदार बंछोर द्वारा सरपंच देवांगन को तत्काल प्रभाव से पद से अपदस्थ करते हुए उपसरपंच राजू यादव को कार्यवाहक सरपंच नियुक्त किया गया है। साथ ही अगले 6 माह के भीतर सरपंच पद हेतु उपचुनाव करवाए जाने की जानकारी दी है।
नवापारा-राजिम, 5 दिसंबर। अभनपुर विधानसभा के निवनिर्वाचत विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा अभनपुर क्षेत्र में वियजी जुलूस निकाली जाएगा। जानकारी के अनुसार आज 5 दिसंबर को अभनपुर मंडल क्षेत्र में, बुधवार 6 दिसंबर को नवापारा मंडल क्षेत्र, गुरूवार 7 दिसंबर को चंपारण मंडल क्षेत्र और 8 दिसंबर शुक्रवार को खोरपा मंडल क्षेत्र में विजय रैली एवं आभार जुलूस निकाली जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चारों मंडल के आध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उमेश यादव, नारायण, पारणमणि साहू लगे हुए हैं। उन्होंने पार्टी के सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में भाजपा नेे 54 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस शानदार जीत पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद दिया है। श्री अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के बृजमोहन अग्रवाल, राजिम विधानसभा के रोहित साहू, अभनपुर के इंद्र कुमार साहू सहित भाजपा के सभी 54 विजयी प्रत्याशी को बधाई दी है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता कांग्रेस के 5 साल के कुशासन से ऊब चुकी थी। इसलिए उसने परिवर्तन का मन बना लिया था। छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भारोसा जताया है और भाजपा को बहुमत के साथ सत्ता तक पहुंचाया है।
भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने प्रधानमंत्री के महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को साल में 12000 रुपए देने की, 450 रुपये में गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं पर विश्वास किया है। आम जनता कांग्रेस की भ्रष्टाचार नीति, वादा खिलाफी से नाराज थी और उन्होंने प्रदेश में स्वच्छ प्रशासन के लिए अपना मत भाजपा को दिया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस जैसी भ्रष्टाचार, लूट और वादाखिलाफी वाली सरकार नहीं चाहिए। उन्हें स्वच्छ प्रशासन चाहिए जो जनता के हित में काम कर सके और प्रदेश का विकास कर सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी होती है। राज्य की जनता को नेताओं के दावे, घोषणाएं और खैरात देने का वादा मायने नहीं रखता। छत्तीसगढ़ प्रदेश में जो भ्रष्ट्राचार हुआ है, चाहे वह सरकार का शराब घोटाला हो, कोयला घोटाला हो या पीएससी भर्ती घोटाला हो, इस तरह के भ्रष्ट्राचार के कारण जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया है।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व व ओडिशा वन विभाग टीम की संयुक्त कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 दिसंबर। बीती रात उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एंटी पोचिंग टीम एवं ओडिशा वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को तेंदुआ की खाल के साथ गिरफ्तार किया है।
सोमवार रात लगभग 9 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एंटी पोचिंग की टीम और ओडिशा वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर पांच लोगों की तलाशी ली। उनसे वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल बरामद किया गया है।
आरोपियों से तेंदुआ खाल एवं दो मोटर साइकिल जब्त किया गया है। अभी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व ही उदंती सीतानदी एंटी पोचिंग के टीम ने जहां मैनपुर ओडिशा सीमा बिरीघाट नाका के पास तेंदुआ के खाल के साथ आरोपियों को पकड़ा था, वहीं महाराष्ट्र बॉर्डर में बाघ की खाल पकडऩे में सफलता प्राप्त की थी।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व एंटी पोचिंग टीम और ओडिशा वन विभाग से 10-10 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए तेन्दुआ की खाल के साथ आरोपियों को पकड़ा गया है। अभी कार्रवाई चल रही है।
नवापारा-राजिम,4 दिसंबर। राजिम विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार अमितेश शुक्ला ने अपनी हार को पूरे गरिमामय एवं खेल भावना से स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. चुनाव में सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं, शुभचिंतको, पार्टी नेताओं, युवाओं, महिलाओं के साथ साथ सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद देता हूं।
श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार विरोधी लहर में भी मुझे 82 हजार से भी अधिक मत मिले, और हम मात्र 10 हजार वोट से पीछे रह गये हैं. भविष्य में हम फिर आप सभी के सहयोग से राजिम में कांग्रेस का जनाधार पुख्ता करेंगे।
श्री शुक्ल ने कार्यकताओं को ढाढस देते हुए हिम्मत दी है कि चुनाव की इस आंधी में बड़े-बड़े नेता दिग्गज मंत्री तक पिछड़ गए हैं, इसलिए ज्यादा सोचना नहीं है। मैं पहले की तरह राजिम क्षेत्र के जन जन के साथ हूं. कभी भी कोई भी अपनी समस्या कठिनाई अथवा मुझसे सहयोग के लिए मिल सकता है. मैं आपके परिवार का सदस्य था, हूं और हमेशा रहूंगा. श्रीशुक्ल ने भाजपा उम्मीदवार रोहित साहू को उनकी जीत पर बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 4 दिसंबर। अभनपुर विधानसभा से इंद्र कुमार साहू को भारी मतों से विजयी होने के बाद क्षेत्र में उत्सव का वातावरण बना हुआ है।
लोगों का मानना है कि लंबे समय से क्षेत्र में चल रहे नए चेहरा की मांग को अभनपुर की जनता ने अपना आशीर्वाद देते हुए विजय बनाकर अभनपुर के लिए एक नई दिशा चुन ली है।
इंद्र कुमार साहू ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विधायक धनेंद्र साहू को भारी मतों से हराकर रिकार्ड कायम किया है। इन्द्र कुमार अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक नेता एवं राजनीतिक क्षेत्र में सरपंच संघ के अध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं किसान नेता के रूप में क्षेत्र में अपना पहचान बना चुके थे। इंद्र कुमार साहू की जीत घोषित होने के बाद से पार्टी के बड़े नेता, पदाधिकारी एवं लोगों की भीड़ बधाई देने के लिए उमड़ रही है।
बधाई देने वालों में खोरपा भाजपा मंडल से मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू, राघवेंद्र साहू, बिहारी साहू ,महामंत्री नेहरू लाल साहू,माधव प्रसाद मिरी, बिहारी साहू, खेलू राम साहू, राजेश्वरी चंद्राकर, चंद्रकांत सोनकर, हरिश्चंद्र साहू, अनिल साहू, रामकुमार साहू, हरीश वर्मा, देवकी साहू, जानकी साहू, अंबिका कोसले, राम सिंग साहू ,कृष्णाकांम नामदेव, प्रकाश नामदेव, अर्जुन धिवर , जगदीश साहू, मानसिंह साहू,लोकनाथ साहू ,डॉ लीलाराम साहू खोरपा,अनीता पांडे , दिनेश्वरी साहू, उषा मानिकपुरी,ईश्वरी साहू, लीला साहू, दमयंती साहू, सहित मंडल के कार्यकर्ता शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 दिसंबर। महासमुन्द्र में यशस्वी चातुर्मास संपन्न कर सज्जनमणि पू. शशी प्रभा श्रीजी म.सा. पूज्य सम्यकदर्शना श्रीजी मसा की सुशिष्याएं पूज्य संवरबोधि श्रीजी, पूज्य शुध्दबोधि श्रीजी. एवं पूज्य शौर्यबोधि श्रीजी म.सा. के आज. नगर आगमन पर सकल जैन श्रीसंघ व्दारा भावभीना अभिनंदन किया गया।
संघ प्रमुख शिखर बाफना, अजय कोचर, आशीष टाटिया, के साथ हेमराज पारख संतोष बोथरा, संजय बंगानी, विवेक झाबक एवं विहार सेवा ग्रुप के युवा सदस्यों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की । प्रतिदिन श्वेताम्बर जैन मंदीर प्रांगण में प्रात. 9 से पुवचन तत्पश्चात स्वाध्याय दोपहर 3 बजे से धर्म चर्चा एवं रात्रि 8 बजे से स्वाध्याय होगा। विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 दिसंबर। मानस ग्राम पिपरौद में मानस शक्ति केंद्र एवं गुरु नामक धार्मिक संस्था के तत्वावधान में पुंसवन संस्कार एवं मातृ वंदन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन 2 दिसंबर शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेद माता गायत्री के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम गायत्री संस्थान से आए हुए आचार्य द्वारा गर्भवती माताओ का वैदिक विधि से पुंसवन संस्कार किया गया तत्पश्चात मातृ वंदन सम्मान कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि- श्रीमती सुनीता साहू (सरपंच) ग्राम पंचायत पिपरौद, अध्यक्षता -सीमा साहू, विशिष्ट अतिथि - दिशा साहू श्याम कुमारी यादव एवं शिला साहू रही। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विधवा माताओ का सम्मान श्रीफल एवं कंबल प्रदान कर आए हुए गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को जन समुदाय द्वारा काफी सराहा व ऐतिहासिक बताया गया। मकसूदन राम साहू( बरीवाला) एवं मोहन मानिकपन ने अपना कविता सुनाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रेरणा स्रोत नारायण साहू (से.नि. प्राचार्य व अध्यक्ष) मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर , रेखराम साहू ( संरक्षक )/श्यामलाल साहू (अध्यक्ष मानस शक्ति केंद्रपिपरौद ), श्यामलाल तारक( उपाध्यक्ष )हेमू राम साहू( शिक्षक,), धनीराम साहू(शिक्षक),तिज ऊ राम तारक (शिक्षक), कृष्णा हिरवानी ,भीमसिंहचंदन, विजय पटेश्वर, संतराम साहू, छबिराम, राजेंद्र , उमराव साहू ,घसिया साहू, लखनलाल साहू ,किशन साहू ,केजू राम कमल वंशी, सालिकसाहू, चंदूराम साहू, भूखन साहू ,राम बगस साहू, हीरऊराम साहू ,खेमलेश्वर कंवर, कमल नारायण साहू, डिकेंद्रकुमार साहू,अरूणकुमार साहू इत्यादि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन खुमान दास मानिकपुरी ने किया।
नवापारा-राजिम, 4 दिसंबर। मानस ग्राम पिपरौद में मानस शक्ति केंद्र एवं गुरु नामक धार्मिक संस्था के तत्वावधान में पुंसवन संस्कार एवं मातृ वंदन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन 2 दिसंबर शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेद माता गायत्री के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम गायत्री संस्थान से आए हुए आचार्य द्वारा गर्भवती माताओ का वैदिक विधि से पुंसवन संस्कार किया गया तत्पश्चात मातृ वंदन सम्मान कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें मुख्य अतिथि- श्रीमती सुनीता साहू (सरपंच) ग्राम पंचायत पिपरौद, अध्यक्षता -सीमा साहू, विशिष्ट अतिथि - दिशा साहू श्याम कुमारी यादव एवं शिला साहू रही। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विधवा माताओ का सम्मान श्रीफल एवं कंबल प्रदान कर आए हुए गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 दिसंबर। नवापारा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की लाश मिली है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नवापारा 5 किमी दूर ग्राम पिपरौद के पास एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवापारा सीएचसी भिजवाया।
ज्ञात हो कि अभनपुर से पाण्डुका तक सडक़ चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। मार्ग में कई जगहों पर छोटे-छोटे पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। कुर्रा-पिपरौद के बीच भी पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए बीच सडक़ में गढ्ढा खोदकर पुलिया निर्माण किया जा रहा है। इसी निमार्णाधीन पुलिया में युवक की लाश मिली है। मृतक का नाम टिकेश्वर सोनवानी है, जो ग्राम कोपरा का रहने वाला है। मृतक के भाई ने बताया कि टिकेश्वर अपने दोस्त पुराणिकदास मानिकपुरी के साथ रात को रायपुर जाने के लिए निकला था।
सुबह उसके दोस्त पुराणिक ने बताया कि दोनों का एक्सिडेंट हो गया है। टिकेश्वर का कुछ पता नहीं चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक का भाई और उसके दोस्त टिकेश्वर को ढूंढने निकले, तो टिकेश्वर की लाश निमार्णाधीन पुलिया में मिली। मृतक के भाई ने टिकेश्वर की मौत पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि अगर दुर्घटना से गिरे होते तो सुबह तक बाहर निकल जाता, लेकिन उसकी मौत संदिग्ध पैदा कर रही है। उन्होंने पुलिस से उच्च जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक स्थिति पता चलेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के दोस्त पुराणिक मानिकपुरी से पूछताछ कर रही है।
अभनपुर के सभी गांवों को बनाया जाएगा मॉडल, जनता की मांग अनुरूप किया जाएगा विकास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,4 दिसंबर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मिशन 75 पार के लक्ष्य को भाजपा ने उलट करते हुए बाजी मारी और प्रदेश में भाजपा को बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है। वहीं अभनुपर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी से इंद्र कुमार साहू की जबरदस्त जीत हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू को 15553 वोटो करारी हार मिली है। इंद्र कुमार साहू के जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दिए।
मतदाताओं का जताया आभार
अभनपुर विधानसभा से निर्वाचित होने के बाद इंद्र कुमार साहू ने इस संवाददाता के साथ चर्चा की। उन्होंने अभनपुर क्षेत्र की समस्त जनता, भाजपा के सभी कार्यकर्ता, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों एवं सभी समाज के प्रमुख जनों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अभनुपर विधानसभा उन्हें विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया उसके लिए आभार जताया। नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि क्षेत्र की जनता हमारे जीत में सहभागी बने है। कहा कि वे ग्रामीण मुद्दों को लेकर चुनाव लड़े है। क्षेत्र की जनता से सुझाव लेकर उसके अनुसार विकास करेंगे।
सभी गांवों को बनाया जाएगा मॉडल
नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि जैसे मैंने सरपंच कार्यकाल मे ग्राम बेन्द्री को मॉडल गाँव बनाया है। वैसे ही अभनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का विकास करेंगे। मॉडल गांव के रूप में तब्दील करेंगे। क्षेत्र गोबरा नवापारा नगर पालिका और अभनपुर नगर पंचायत को लोगों के मांग के अनुसार विकास कार्य किया जाएगा।
सामाजिक-राजनीतिक में है अच्छा अनुभव
आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार नए प्रत्याशी पर दांव लगाते हुए इंद्र कुमार साहू को प्रत्याशी बनाया है। इंद्र कुमार साहू वर्तमान के बेन्द्री के सरपंच है। एक सरपंच होते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक को मिली हार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इंद्रकुमार साहू ने बताया कि वे किसान पुत्र है। हर क्षेत्र में उनका अच्छा अनुभव है। वे साहू समाज में 2 बार परिक्षेत्र अध्यक्ष, 2 बार अंकेक्षक, एक बार कार्यकारी अध्यक्ष एक बार रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष तथा वर्तमान में संरक्षक है। इसके साथ ही भाजपा मंडल में 2 बार महामंत्री, एक बार उपाध्यक्ष, एक बार युवा मोर्चा महामंत्री तथा वर्तमान में जिला प्रचार-प्रसार सहमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। वहीं गांव में एक बार जनपद सदस्य, एक बार पंच एवं दो बार सरपंच बने है।
वोटो का हिसाब अभनपुर क्षेत्र में
अभनुपर क्षेत्र में भाजपा के इंद्र कुमार साहू को 93295, निकटतम प्रतिद्धंदी धनेंद्र साहू कांग्रेस को 77742, छजकां के माखनलाल ताम्रकार को 2379, बहुजन समाज पार्टी के ममता साहू को 1045, हेमचंद गिलहर निर्दलीय को 876, जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के यशकुमार साहू 487, भारतीय चेतना शक्ति पार्टी के कमलेश साहू 427, शकुंतला माण्डले निर्दलीय को 382, भुनेश्वर निर्दलीय को 218, बृजमोहन निर्दलीय को 161, छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी के परमेश्वर मारकण्डे को 142, शक्ति सेना के बोधन लाल को 108, प्रमोद कुमार गायकवाड निर्दलीय को 78 और नोट में 2087 प्राप्त हुआ है।
इस प्रकार भाजपा के इंद्र कुमार साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कंाग्रेस के धनेंद्र साहू को 15553के मतों से हराकर जीत हासिल की है।
राजिम विधानसभा में जीते रोहित, कांग्रेस के गढ़ को किया ध्वस्त
राजिम, 4 दिसंबर। राजिम विधानसभा में भूपेश के भरोसे की सरकार को मतदाताओं ने ठुकरा दिया वही मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा जताते हुए बीजेपी प्रत्याशी रोहित साहू को 11911 वोटों से विजय दिलायी।
इस विधानसभा में रोहित साहू को 96423 मत प्राप्त हुए, वहीं अमितेश शुक्ला को 84 हजार 512 में प्राप्त हुए एक बार की देखा जाए तो रोहित साहू 12000 की जगह 70000 वोटों से विजयी हुए हैं क्योंकि अमितेश शुक्ल 2018 के चुनाव में 58132 में से विजयी हुए थे उसी गड्ढे को पाट कर रोहित साहू 11911 वोट से विजयी हुए है। रोहित के विजय का समाचार आते ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में पटाखे फूटे, मिठाईयंा बंटी।
श्री साहू के राजिम पहुंचते ही बधाई देने वालों का तंाता लग गया, वैसे तो एग्जिट पोल को देखकर समर्थकों ने फोन पर बधाई देना प्रारंभ कर दिया था।
विजयी प्रमाण पत्र लेकर राजिम पहुंचते ही वे समर्थकों के साथ सर्वप्रथम पं. सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंचे और पं. सुंदरलाल शर्मा को माला पहनाया। इसी बीच समर्थकों ने उन्हें घेर लिया उन्होंने समर्थकों सहित विधानसभा के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि आप सभी की जीत है. और इसी बीच समर्थकों ने श्रीसाहू को मालाओं से लाद दिया और उनका मुंह मीठा कराया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 दिसंबर। राजिम विधानसभा से भाजपा के रोहित साहू विजयी घोषित किये गये है। आज शाम मतगणना स्थल पर रिटर्निंग ऑफिसर धनन्जय नेताम द्वारा रोहित साहू के विजय की घोषणा के पश्चात उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
विदित हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवम्बर को राजिम विधानसभा क्षेत्र के लगभग 2 लाख 28 हजार 335 मतदाताओं में से करीब 1 लाख 91 हजार 881 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें से रोहित साहू को 96 हजार 423 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ल को 84 हजार 512 मत प्राप्त हुये। हार का अंतर 11 हजार 911 वोट का रहा।
ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में अमितेश शुक्ल लगभग 58 हजार मतों से विजयी घोषित हुये थे। रोहित साहू ने न सिर्फ इस बड़े अंतर को पार किया, अपितु 11,911 वोटों से जीत भी दर्ज कराई।
कहा जा रहा है कि राजिम विधानसभा में इस बार बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा हावी रहा। अमितेश शुक्ल की निष्क्रियता और 58 हजार मतों के ओव्हर कांफिडेंस ने कांग्रेस की नैय्या डुबो दी।
अभनपुर से इंद्र कुमार साहू की जीत
नवापारा राजिम,3 दिसंबर। विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही प्रदेश में भाजपा की बढ़त एवं अभनपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार इंद्र कुमार साहू के जीत की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए जगह-जगह पटाखे फोड़-मिठाइयां बांटी एवं हाथों में भाजपा का झंडा लिए वार्डों में बीजेपी जिंदाबाद, इंद्रा भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 के भाजपा पार्षद चुंम्मन कडरा,भाजपा नेता मनीष देवांगन, अन्नपूर्णा देवांगन,नीता धीवर, मोनू देवांगन, शुभम देवांगन, कमल नारायण साहू, भागवत देवांगन, रामानंद कडरा, मीना बाई देवांगन, मंजुला देवांगन, राजबाई साहू, शांताबाई तारक, आशा बाई तारक, पुष्पा कहार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकजुट होकर वार्ड में भ्रमण किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 दिसंबर। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू शनिवार को नवापारा समीपस्थ ग्राम नवागांव (बेलाही) के भूतपूर्व उप सरपंच स्वर्गीय बसंत साहू निवास पहुंचे।
श्री साहू शोकाकुल परिवार से मिलकर बसंत एवं उनके पुत्र धनेन्द्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मंत्री श्री साहू के साथ इस मौके पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि बिहारी लाल साहू, अरुण साहू,तोकेश्वर साहू, प्रवीण साहू, गुमनाम साहू, पोषण साहू, अभिराम साहू सहित शोकाकुल परिवारजन मौजूद थे।