छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। बाल नव महाशक्ति दुर्गोत्सव समिति कुम्हारापारा वार्ड क्रमांक 12 द्वारा भव्य रुप से माता दुर्गा की मुर्ति स्थापना की गई है।
समिति के गब्बर चक्रधारी, राजकुमार चक्रधारी,लीलाराम विश्वकर्मा, राम आसरा चक्रधारी, राजू चक्रधारी, बाबा चक्रधारी,जयंत चक्रधारी,देवेंद्र चक्रधारी, दीपक साहू, गौतम साहू, धर्मेंद्र चक्रधारी, खिलावन चक्रधारी, गिरवर चक्रधारी, तुषार चक्रधारी, बाऊ देवांगन आदि वार्ड वासी माता सेवा में लगे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 10 अक्टूबर गुरुवार को पं. विवेक शर्मा का भक्तिमय जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजक समिति सह दुर्गोत्सव समिति बाजार चौक कचना रायपुर के सदस्यों ने बताया कि समिति के सहयोग से पं. विवेक शर्मा जी का भक्तिमय जगराता एवं सांस्कृति कार्यक्रम गुरुवार 10 अक्टूबर रात्रि 8 बजे से रखा गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के लोग जुटे हुए है। समिति के सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन व्दारा पिछड़ा वर्ग समुदाय के हित में छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग कल्याण आयोग का गठन पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास विभाग को अधिसूचना क्रमांक एफ 1919/54 16 जुलाई व्दारा किया गया था। आयोग राज्य शासन को उक्त अधिसूचना के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर अध्ययन कर समाज से सुझाव प्रस्तुत करने कहा गया था, जिसके अंतर्गत नवापारा कसेर समाज का जनसंख्या संपूर्ण छग में 20 हजार से भी कम है। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल को आवेदन दिया गया। इसकी पहल समाज के युवा अंबे कंसारी ने प्रारंभ की।
वहीं नवापारा कसेर समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी व्दारा मूल रूप से जानकारी देते हुए बताया कि छग में रायपुर, दुर्ग, शक्ति, चांपा रायगढ़, पुसोर, बिलासपुर, आरंग नवापारा राजिम आदि जगहों पर निवासरत हैं। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल, आयोग के अध्यक्ष, सचिव, जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री इत्यादि को आवेदन किया गया है। कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में शामिल करने की मांग समाज के संरक्षक मुन्ना साव ,दशरथ लाल कंसारी, वरिष्ठ नंद कुमार कंसारी,सचिव कलीदान कंसारी, मंदिर कमेटी के संरक्षक राज कुमार, अध्यक्ष राजकुमार कंसारी, सचिव बलराम कंसारी, सहित समाज के सभी लोग शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन व्दारा पिछड़ा वर्ग समुदाय के हित में छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग कल्याण आयोग का गठन पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास विभाग को अधिसूचना क्रमांक एफ 1919/54 16 जुलाई व्दारा किया गया था। आयोग राज्य शासन को उक्त अधिसूचना के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर अध्ययन कर समाज से सुझाव प्रस्तुत करने कहा गया था, जिसके अंतर्गत नवापारा कसेर समाज का जनसंख्या संपूर्ण छग में 20 हजार से भी कम है। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल को आवेदन दिया गया। इसकी पहल समाज के युवा अंबे कंसारी ने प्रारंभ की।
वहीं नवापारा कसेर समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी व्दारा मूल रूप से जानकारी देते हुए बताया कि छग में रायपुर, दुर्ग, शक्ति, चांपा रायगढ़, पुसोर, बिलासपुर, आरंग नवापारा राजिम आदि जगहों पर निवासरत हैं। अत: कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा प्रकोष्ठ में शामिल करने राज्यपाल, आयोग के अध्यक्ष, सचिव, जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री इत्यादि को आवेदन किया गया है। कसेर समाज को अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में शामिल करने की मांग समाज के संरक्षक मुन्ना साव ,दशरथ लाल कंसारी, वरिष्ठ नंद कुमार कंसारी,सचिव कलीदान कंसारी, मंदिर कमेटी के संरक्षक राज कुमार, अध्यक्ष राजकुमार कंसारी, सचिव बलराम कंसारी, सहित समाज के सभी लोग शामिल हैं।
एक तस्कर गिरफ्तार, 10 फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 अक्टूबर। ओडिशा के संबलपुर में टाइगर रिजर्व एन्टी पोचिंग टीम ने दबिश देकर आरोपियों से सागौन चिरान के साथ जंगली सूअर दांत, कछुए का छाल, बन्दर की खोपड़ी, क्लच वायर फंदे जब्त किए। सूचना मिलने के बाद भी एसडीवो सीतानदी कार्रवाई से नदारद रहे।
उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में परिक्षेत्र रिसगांव (कोर एरिया) के कक्ष क्रमांक 246 में 5 अक्टूबर को संबलपुर उड़ीसा के 11 व्यक्तियों के द्वारा अपने स्वयं के कुल्हाड़ी आरा लेकर बलात प्रवेश कर 14 सागौन वृक्षों की कटाई कर 11 स्लीपर बनाकर ले जाते समय पेट्रोलिंग श्रमिक और संयुक्त वन प्रबंधन समिति साल्हेभाठ के सदस्यों द्वारा घेरा बंदी कर पकडऩे की कोशिश किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति सुकालू राम को पूछताछ के लिए बाकि 10 व्यक्ति मौके से फरार हो गये।
सुकालू राम को पकडक़र परिक्षेत्र कार्यालय रिसगांव लाकर पूछताछ किया गया, पूछताछ के दौरान सुकालूराम अपने कथन में फरार आनंद रावत, अर्जुन गोड़, रतन गोड़, राजाराम, लच्छन, सोमराज, दशरु गोड़, पुनीत गोड़, गागरु कमार, धनसू गोड़ ग्राम संबलपुर, थाना कुन्दई, तहसील रायघर, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) बताया गया। आरोपी सुकालू राम को पुलिस थाना सिहावा में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।
सोमवार को प्रकरण के सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व का सहयोग लिया गया। एन्टीपोचिंग टीम के द्वारा सुकालू राम पिता मिन्दरु गोड़ को उनके गृह ग्राम संबलपुर (उड़ीसा) ले जाया गया जहा उनकी निशानदेही पर 3 आरोपियों के द्वारा छुपाये गये स्थान से 7 सागौन स्लीपर को दिखाया गया, जिसे विभाग के द्वारा जब्त किया गया। एक आरोपी के घर से जंगली सूअर का दांत, कछुए की छाल, बन्दर का जबड़ा एवं कई क्लच वायर फंदे बरामद हुए। सभी 10 आरोपी अपने अपने घर से फरार थे। मोजराज नेताम वनरक्षक के द्वारा सभी 11 आरोपियों के विरुध्द पी.ओ.आर. क्रमांक 01/17 6 अक्टूबर के तहत् वन अपराध पंजीबध्द किया गया। विवेचना अधिकारी महेन्द्र सिंह चौहान वनपाल के द्वारा आरोपी सुकालू राम गोड़ को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की के तहत गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय नगरी, जिला धमतरी (छ.ग.) के समक्ष पेश किया गया। व्यवहार न्यायालय नगरी, जिला धमतरी (छ.ग.) को लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 (1) ए की अनुमति के लिए निवेदन किया गया है। आरोपियों के द्वारा 14 सागौन वृक्षों की कटाई से 245838 रुपये की हानि हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। अंचल में शारदीय नवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।नगर सहित ग्रामीण अंचलों में पंडालो में दुर्गा माता का भव्य मुर्ति स्थापना कर प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है।मंगलवार को पंचमी के अवसर पर माता के विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई,वहीं माता भक्तों द्वारा माता जसगीत का भव्य आयोजन किया गया। सभी दुर्गा दरबारो में भक्तों का भारी भीड़ रही।
नगर के शीतला माता मंदिर में 298,प्रसिद्ध काली माता मंदिर में 470,राजिम भक्तिन(दुर्गा मंदिर) में 81, इसी प्रकार किसान पारा दुर्गा दरबार,मौली माता मंदिर,सतबहानिया मंदिर,घटोरिया माता मंदिर,संतोषी मंदिर,कुलेश्वर महादेव मंदिर स्थित(माता दुर्गा दरबार) परमेश्वरी माता मंदिर सहित सभी माता देवालयों एवं दुर्गा पंडालों में मनोकामना ज्योति दीप प्रज्वलित भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में की गई है।प्रसिद्ध काली माता मंदिर समिति के मेघनाथ साहू,राजिम माता दुर्गा मंदिर समिति के रमेश साहू,रविशंकर साहू, रज्जू साहू,छन्नू साहू,सुरेंद्र साहू, सुखराम भगत,गैंदलाल साहू,कन्हैया गुरु जी ने बताया कि 11 अक्टूबर को अष्टमी हवन पूजा एवं पूर्णाहुति,12अक्टूबर को नवमी विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 अक्टूबर। ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चम्पारण के तत्वावधान में क्वांर नवरात्रि के पंचमी को भब्य चैतन्य देवियों की झांकी का प्रर्दशन प्रतिदिन किया गया।
उक्त झांकी में बहने स्वंय महिसासुरमर्दिनी मां दुर्गा,गंगा, लक्ष्मी, सरस्वती, महाकाली का स्वरूप धारण कर विराजमान हो श्रद्धालुओं को मनमोहक प्रस्तुति कर कर साक्षात दर्शन करा रही हैं।और साथ ही इस अज्ञानता रूपि अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपि प्रकाश को लाकर जीवन के कल्याणार्थ प्रेरित कर रही हैं।
ज्ञात है कि शिवशक्ति भवन चम्पारण में वर्षों से संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा समय-समय पर धार्मिक,सामाजिक,पारिवारिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहता है। नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्था प्रमुख ब्रह्म कुमारी शंकुतला बहन जी के आमंत्रण पर भाजपा नेता टीकम चन्द साहू सपत्नीक उपस्थित होकर विशेष आरती में शामिल हुए और प्रदर्शित चैतन्य देवियों की झांकी का आनन्द लिए।
शंकुतला बहन जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में नवरात्रि का सार बताया एवं टीकम चन्द ने ब्रह्म कुमारी बहनों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रह्म कुमारी लता बहन, हेमलता साहू पूर्व सरपंच, मीनादेवी,योगिता, भावना, छाया, प्रकृति, ज्योति, तृप्ति,ममता, भानू,रामनारायण, नान्हूराम,राधेश्याम, कुलंजन, संतोष,सुदूराम, परसराम साहू, भरत सेन, होरी राम सहित चम्पारण,डंगनिया,जौन्दी, भोतीडीह , सेमरा के श्रद्धालु जन उपस्थित थे।—--
प्रदेश भर से पहुंचे समाज के लोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आईटी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह 6 अक्टूबर को माँ कर्मा धाम कृष्ण नगर रायपुर में रखा गया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ,विशिष्ट अतिथि विधायक मोतीलाल साहू ,साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व कसडोल विधायक संदीप साहू,राजिम विधायक रोहित साहू बेमेतरा विधायक दीपेश साहू उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अरुण साव ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आईटी प्रकोष्ठ का गठन किया गया।आज समाज द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को सोशल मीडिया आईटी प्रकोष्ठ के माध्यम से समाज को और मजबूती प्रदान होगी।
पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने-अपने दिए गए दायित्व को निस्वार्थ भाव से पूरा करेंगे और समाज को और आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा साहू समाज द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन किया गया है बारी बारी सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किए जा रहे हैं आज आईटी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी ने शपथ ली है आईटी प्रकोष्ठ समाज को और एकजुटता में अपना योगदान देंगे आप सभी युवा हैं मुझे उम्मीद है अपने प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रदेश के हर कोने-कोने में प्रचार प्रसार कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।
साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि प्रदेश साहू संघ द्वारा आईटी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। आप सभी युवा समाज के रीढ़ हैं।
समाज है तो हम हैं युवा ही है, जो समाज को और मजबूती प्रदान करने जोडऩे समाज के उत्थान के लिए बढ़-चढक़र हिस्सा लेते आ रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है आप सभी अपने दिए गए दायित्व को निस्वार्थ भाव से पूरा करेंगे।
कार्यक्रम को विधायक मोतीलाल साहू एवं राजिम विधायक रोहित साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू एवं स्वागत भाषण आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू द्वारा किया।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक पवन साहू, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजीका शीलू साहू, आईटी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक द्वारिका प्रसाद साहू, प्रदेश प्रचार सचिव राकी साहू, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ लीलाराम साहू, आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम साहू, धर्मेन्द्र साहू, शिव साहू, दुर्गेश साहू, आईटी प्रकोष्ठ के रायपुर संभाग अध्यक्ष दानेश साहू, दुर्ग संभाग अध्यक्ष परमानन्द साहू, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष ईश्वर साहू, बस्तर संभाग अध्यक्ष हेमंत साहू, सरगुजा संभाग अध्यक्ष नितिन साहू,नितीश साहू, सचिन साहू सहित समाज के पदाधिकारीगण भारी संख्या में उपस्थित रहें। यह जानकारी आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। नवापारा नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में छात्र दृष्टि संघ परिवार के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मनमोहन आग्रवल, संचालिका श्रीमति भावना अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा द्वारा मातारानी आरती की गई। तत्पश्चात गरबा उत्सव कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
डॉ.शोभा गावरी, डॉ.मनोज मिश्रा ने बताया कि मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र दृष्टि संघ परिवार के द्वारा नवरात्रि के प्रत्येक दिवस मां दुर्गा का कौन सा स्वरूप आता है, इसकी जानकारियाँ दी गई। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. नयना पहाडिय़ा के मार्गदर्शन -एवं लोमश साहू के नेतृत्व में आयोजन हुआ। छात्र दृष्टि संघ परिवार के द्वारा माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी की - शक्तियों के बारे में, माँ कालरात्रि, मां महागौरी एवं माँ सिद्धिदात्री की शक्तियों के बारे में जो नवरात्रि के अंतिम दिवस पर आती है, की जानकारियां दी गई। छात्र दृष्टि संघ के द्वारा गरबा कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मां की आराधना की गई इस कार्यक्रम में नितूल देवांगन, अंकुश राजपूत, गौरव दुबे, अतुल साहू, दिपेश सेन, सृष्टि ठाकुर, स्वस्तिका जांगड़े, अमोदमानू राजपूत, खुशाल जैन, आदित्य वैष्णव एवं छात्र दृष्टि संघ परिवार साथ इस आयोजन में 111लोग ने मनमोहक प्रस्तुति दी एवं इस कार्यक्रम का सफल आयोजन छात्र दृष्टि संघ परिवार द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। नवापारा ब्राम्हण समाज इस बार शरद पूर्णिमा को बहुत ही जोर-शोर से मनाने की तैयारी में लग गए है। 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। ब्राम्हण समाज की लगातार बैठक हो रही है। समाज को एकजुट तथा संगठित करने की मुहिम चलाई जा रही है। रविवार को समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया जिसे सांसद एवं विधायक ने सहर्ष स्वीकार किया। प्रतिनिधिमंडल में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामकिशोर शर्मा सहित समाज के वरिष्ठजन जिसमें कैलाश शुक्ला, प्रसन्न शर्मा, रमेश तिवारी, सौरभ शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, अनंत पुराणिक, अजय तिवारी, मनहरण शर्मा, गुड्डू मिश्र, कैलाश तिवारी शामिल थे।
समाज के वरिष्ठ प्रसन्न शर्मा, कैलाश शुक्ला, रमेश तिवारी ने बताया कि शरद पूर्णिमा इस बार वृहद रूप में मनाया जाएगा जिसकी तैयारी में समाज के लोग लग गए है। इस कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, अभनपुर के विधायक इंद्रकुमार साहू की सहमति मिल गई है इसके साथ ही कई राजनेताओं व समाज के वरिष्ठो को आमंत्रित किया जाएगा।
शरद पूर्णिमा का यह कार्यक्रम रायपुर रोड स्थित विप्र भवन में होगा जहां बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई है जो तैयारी में लगे हुए है। शरद पूर्णिमा के इस कार्यक्रम में नवापारा-राजिम, पारागांव, तर्री सहित आस-पास के बहुत सारे गांव के समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा और भव्य रूप में इस कार्यक्रम को मनाया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अक्टूबर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक पंडित घनश्याम प्रसाद साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में साहू समाज की बहुलता है। हर गांव में साहू समाज के लोग निवास करते हैं। इसलिए समाज की आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के नाम से हर गांव में चौक का निर्माण किया जाना चाहिए और समिति के द्वारा इस दिशा में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को आगे बढ़ाएं यह साहू समाज का गौरव बढ़ाने वाला कार्य है।
पिछले दिनों राजधानी रायपुर के रामनगर-कोटा मुख्य मार्ग पर छग साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के संरक्षण एवं राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नारायण साहू के मार्गदर्शन तथा परिक्षेत्र साहू समाज रामनगर रायपुर के सहयोग से राजिम भक्तिन माता चौक की स्थापना हुई है। यह वंदनीय, अभिनंदनीय और अनुकरणीय पहल है। इस तरह का प्रयास छग के हरेक जिला मुख्यालय में राजिम भक्तिन माता के नाम से चौक निर्माण होना चाहिए। इससे हमारे समाज में सामाजिक चेतना का जागरण होगा। हर शहर, हर नगर के चौक चौराहों में, बड़े बड़े गांवों के चौक में राजिम माता की मूर्ति की स्थापना हो राजिम भक्तिन माता के नाम से चौक एवं मुख्य मार्ग का नामकरण होना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7अक्टूबर। देश में एक सितंबर से भाजपा का सदस्यता अभियान जारी है। भाजपा के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं। इस अभियान की सफलता के लिए एक-एक गांव को लक्ष्य बनाया गया है।
इस कड़ी में अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन सुदूर वनांचल क्षेत्र में नदी नालों को पार करते हुए दूरस्थ गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्राम बेनकुरा, जुनाडीही, बुटेंगा, दर्रीपारा सहित अनेक अन्य पहुंचविहीन गांवों में पहुंच केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी से जुडऩे का आह्वान किया।
मेमन ने यहां मोदी की गारंटी, 3100 रुपए में धान खरीदी, महतारी वंदन के महिलाओं को मिलने वाले एक हजार रुपए प्रति माह, प्रधानमंत्री आवास, तेंदूपत्ता बोनस, पीएम किसान निधि सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने भी भारतीय जनता पार्टी से जुडऩे उत्साह दिखाया। कुछ ग्रामीण ऑनलाइन मिस कॉल माध्यम से जुड़े तो जिनकी हम मोबाइल नहीं था उन्हें ऑफलाइन पत्रक के माध्यम से भाजपा का सदस्य बनाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अक्टूबर। श्री संगम राजिम धाम में सैकड़ों वर्षों से पारंपरिक दशहरा उत्सव का आयोजन श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी द्वारा आयोजित किया जाता है। यहां की दशहरा उत्सव में खास बात यह है कि यहां रावण का दहन नहीं अपितु वध किया जाता है। यहां का दशहरा मैदान दक्षिण दिशा में स्थित है और भगवान श्रीराजीवलोचन जी की श्री राम स्वरूप डोला दशहरा मैदान में पहुंचता है। श्री राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी के प्रमुख सदस्य एवं पुजारी समिति के सभी सदस्य एवं राजपूत परिवार के सभी सदस्य सज धज कर डोला के पीछे-पीछे चलते हैं। दशहरा मैदान में डोला पहुंचने के उपरांत वहां पारंपरिक रूप से रोचक एवं भावपूर्ण अंगद रावण संवाद होता है संवाद समाप्ति के पश्चात भगवान श्री राम जी के प्रतिनिधि के रूप में ट्रस्ट के सर्वराकार के द्वारा विशालकाय रावण के नाभि में तीर मार कर वध करता है।
12 अक्टूबर दिन शनिवार दशहरा के दिन दशहरा मैदान में रामलीला का भी आयोजन होगा एवं भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया है। दशहरा मैदान का जायजा लेने के लिए श्री राजीवलोचन ट्रस्ट कमेटी के सर्वराकर राजू ठाकुर ट्रस्ट सदस्य राघोबा महाडिक ट्रस्ट कमेटी के प्रबंधक पुरुषोत्तम मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजिम के प्रतिनिधि भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर, सामाजिक नेता लाला साहू, पुजारी समिति के प्रमुख सदस्य शिवकुमार सिंह ठाकुर बल्लू सिंह ठाकुर, आचार्य विजय कुमार शर्मा, किसान सेवा समिति के उपाध्यक्ष विकास तिवारी, गणमान्य नागरिक अशोक श्रीवास्तव, सुनील देवांगन, घनश्याम साहू, सनत ठाकुर, फागुराम निषाद, नंदन पटेल एवं पार्षद अरविंद यदु दशहरा मैदान में पहुंचे थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 अक्टूबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोबरा नवपारा में पदस्थ वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मचारी यशवंत सिन्हा के सेवानिवृत्त होने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर गुलदस्ता भेंट कर विदाई दी गई।
कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्ज्वलित कर यशवंत सिन्हा, डॉ. तेजेन्द्र कुमार साहू, डॉ. अभिषेक गुजराती, डॉ. आकृति, डॉ. ग्लोरी, डॉ. प्रज्ञा लोधी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेन्द्र कुमार साहू ने की।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्री साहू द्वारा सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मचारी को साल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।डॉ. तेजेंद्र साहू ने वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मचारी यशवंत सिन्हा के द्वारा संस्था के लिए किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन दी शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम को डॉ.अभिषेक गुजराती, डॉ. आकृति, डॉ. ग्लोरी, डॉ. प्रज्ञा लोधी यशोदा देवांगन, एल.पी. तारक, मुकेश कुमार साहू ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में एफ.आर. साहू, एम.एस.पाल, एस.आर. देवानाथ, मीरा मन्ना, महेन्द्र साहू, चित्रलेखा वर्मा, गिरधारी ध्रुव, देवकी साहू, पुनरवसु मढ़रिया, निवेदिता महिपाल, तुलेश्वरी साहू, मनीषा वर्मा, चमेली सिंह, डिपम्ल विनायक, रेणुका साहू, प्रमिला साहू, ललिता सोनकर, लोक कल्याणी साहू, सरोजनी पटेल,दुष्यंत साहू , रेवा ध्रुव, प्रदीप यादव,कुंवर सिंह ध्रुव, कुलदीपक चन्द्राकर, महेन्द्र दीवान, चित्ररेखा वर्मा, रवि, चांदनी, चित्ररेखा, गायत्री, बिमला, पियूष, दुष्यंत साहू, कमल बघेल आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार रामअवतार यदु के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
ज्ञात हो कि विगत 18 सितंबर से पूरे प्रदेश के 2739 कम्प्यूटर ऑपरेटर अपनी 2 सूत्रीय मांग : 1 विभाग तय 2 वेतन वृद्धि को लेकर 17 दिनों से आंदोलनरत है। जिससे धान खरीदी के पहले की तैयारिया प्रभावित हो रही है एवं भारत सरकार की सहकार से समृद्धि योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने कहा कि प्रदेश के धान खरीदी ऑपरेटर खरीफ वर्ष 2007 से शासन के आदेशनुसार नियुक्त हुवे है एवं 17 वर्षों से एक विभाग के लिए तरस रहे है।उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा कि समय समय पर वित्त निर्देश के अनुसार वेतन वृद्धि का लाभ मिलना चाहिए। सरंक्षक संतोष साहू ने कहा कि शासन का मुलमंत्र हमने बनाया है हम ही सवारेंगे इसके तहत हमारी नियुक्ति 2007 में भाजपा सरकार में ही हुई थी अत: अब भी संवारने की जिम्मेदारी मुलमंत्र अनुसार शासन की है।
इस संबंध में प्रदेश के मुखिया ने ऑपरेटर संघ के मांग व समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। ये रहे उपस्थित प्रतिनिधि मंडल प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे, उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, सरंक्षक संतोष साहू, जिलाध्यक्ष कवर्धा मोहन चंद्राकर, प्रदेश पदाधिकारी संदीप यादव, वैभव शर्मा, मुकुंद मानिकपुरी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर द्वारा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर विजय खंडेलवाल से मुलाकात कर जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सहायक शिक्षकों के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पर शीघ्र पदोन्नति की मांग पर डीईओ ने 2 दिनों के अंदर अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति करने की बात कही।
जीपीएफ पासबुक संधारण, सर्विस बुक को स्थानीय लेखा संपरीक्षक से सत्यापन, सर्विस बुक संधारण सहित डुप्लीकेट सर्विस बुक प्रदान करने की मांग पर डीईओ ने जिले के समस्त बीईओ व प्राचार्य (डीडीओ) को पत्र लिखकर निर्देश करनी की बात कही। संविलियन से वंचित जिले के लगभग 20 शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के लंबित वेतन की मांग पर डीईओ ने जनपद व जिला पंचायत से बात कर वेतन दिलाने व शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए शासन स्तर पर निर्देश जारी होने पर करने की बात कही गई।
जिले के शिक्षकों द्वारा क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान के लिए बीईओ व डीईओ कार्यालय में जारी आवेदन पत्र के संबंध में उचित कार्यवाही की मांग भी डीईओ से की गई, जिस पर डीईओ ने आवेदन को सूचीबद्ध करके उचित कार्रवाई करने की बात कही।
डीईओ से चर्चा दौरान जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के.एस.पटले जी भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय महामंत्री योगेश ठाकुर, प्रदेश प्रचार सचिव सुखनंदन साहू, प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा, प्रांतीय पदाधिकारी अंजुम शेख, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी टिकेश्वरी साहू, जिला सचिव डॉ.सी.एल.साहू, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, आरंग ब्लाक अध्यक्ष हरीश दीवान, जिला महामंत्री मनोज मूछावड, जिला संयोजक इन्द्रजीत वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, प्रफुल्ल मांझी, मेघराज साहू, संतोष सोनवानी आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 अक्टूबर। मैनपुर विकास खंड भूतबेड़ा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम भीमाटिकरा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और स्कूल भवन की कमी के चलते मजबूरी में बाहर पेड़ के नीचे पढऩे के लिए मजबूर वहीं प्रधान पाठक बाथरूम में ऑफिस का संचालन की खबर मीडिया में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए वर्तमान में संकुल समन्यवयक संकुल केन्द्र भूतबेड़ा, राजेश कुमार दौरा सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला कुचेंगा को अपने संकुल अधीन शालाओं का नियमित अकादमिक कार्य नहीं करने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला भीमाटिकरा के स्कूल संचालन कि जो स्थिति निर्मित हुई, जो समाचारों में प्रकाशित हुई है, जिसके कारण विभाग एवं प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।
दौरा का उक्त कृत्य छ. ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-1 (क) (अ.ब.स) के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर में नियत किया जाता हैं एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 अक्टूबर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण अधिनियम (मनरेगा) योजना, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने का एक कानूनी प्रावधान है। इस योजना के तहत हर वित्तीय वर्ष में ग्रामीण परिवारों के वयस्क सदस्यों को कम से कम 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत श्रमिकों को उनके निवास स्थान के आसपास के ही दायरे में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोइरगांव के आश्रित ग्राम बेहराडीह के ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक तालाब गहरीकरण कार्य कराने की मांग किया गया था। इसके पश्चात पंचायत द्वारा उनके कार्य के मांग के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर जनपद पंचायत में प्रेषित किया गया। तकनीकी स्वीकृति उपरांत तालाब गहरीकरण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति हेतु जिला पंचायत प्रेषित किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीणों द्वारा निस्तारी व निजी कार्यों के लिए गांव में सिर्फ एक ही तालाब का उपयोग किया जा रहा था। लेकिन तालाब में पानी का ठहराव नहीं होने के कारण ग्रामीणों को निस्तारी के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसके कारण ग्रामीणों के द्वारा तालाब का गहरीकरण कराने का प्रस्ताव रखा गया। ग्राम बेहराडीह के ग्रामीणों द्वारा कार्य के मांग के आधार पर ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में अनुमोदन करा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर रोजगार सहायक को मनरेगा योजना से स्वीकृति प्रदाय किया गया। रोजगार सहायक द्वारा उक्त प्रस्ताव के आधार पर ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक से कार्य स्वीकृति के लिए जरुरी दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए संपर्क किया गया। तकनीकी सहायक के द्वारा स्थल निरीक्षण कर कार्य के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। स्थल निरीक्षण के पश्चात तकनीकी सहायक के द्वारा कार्य का इस्टीमेट तैयार सिक्योर के माध्यम से जनपद कार्यालय से स्वीकृति के लिए जिला पंचायत को प्रेषित किया गया। ग्रामीणों ने तालाब गहरीकरण के उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि पहले इस तालाब में कम पानी रहता था। जिससे तालाब का पानी बहुत गंदा हो गया था और हवा चलने पर इसकी बदबू दूर तक देती थी। बारिश खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही यह सूख जाया करता था। तालाब गहरीकरण के उपरांत यहां पानी काफी भरा रहता है साथ ही यह तालाब काफी सुंदर दिखाई देता है।
अब ग्रामीणों को निस्तारी के लिए समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। तालाब गहरीकरण होने से समूह की महिलाओं द्वारा 15 किलो मछली बीज लेकर तालाब में डाला गया जिससे समूह की महिलाओं को आजीविका के साधन के रुप में काम मिल रहा है। साथ ही महिलाओं को इससे आय अर्जित कर लाभ प्राप्त कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 अक्टूबर। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार एक हाथी खेत खार को विचरण करते हुए कक्ष क्रमांक 70 चंदली डोंगरी में चला गया है। गांव में किया हाई अलर्ट जिसमें ग्राम पचपेड़ी, बोडरा बांधा, नागझर,अलर्ट ग्राम तुईयामुरा, पोंड, बरेठीन कोना, कुकदा संभवता आज रात्रि में गरियाबंद जिला से पैरी नदी पार कर धमतरी जिला में प्रवेश कर सकता हैं।
अलर्ट ग्राम जलकुंभी, हथबंद, रेंगाडीही है। वहीं विभागीय टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं।
गरियाबंद, 5 अक्टूबर। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम विशाल महाराणा ने बताया कि तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने कमला ठाकुर एवं उनके पुत्र योगेश सिंह ठाकुर अनाधिकृत रूप से 2 अक्टूबर से अनशन पर बैठे हैं।
उन्होंने बताया कि कमला ठाकुर की मांग है कि उनकी बहू मीना सिंह ठाकुर व उनके नाती रूद्राक्ष सिंह ठाकुर को फिगेंश्वर स्थित मकान से बेदखल किया जाये। यह मामला मुख्यत: पारिवारिक विवाद एवं पारिवारिक हिंसा से संबंधित है। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम द्वारा पारित आदेश अनुसार मकान का ताला खुलवाकर कब्जा कमला ठाकुर को दिलाने का आदेश पारित हुआ था। राजस्व विभाग द्वारा मकान का ताला खुलवाकर आवेदिका कमला ठाकुर को तीन कक्षों का कब्जा दिया गया। व्यवहारिक व्यवस्था मानसून समय होने के कारण आवेदिका की बहु मीना सिंह ठाकुर को मकान के एक कक्ष में रहने दिया गया। वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम के आदेश पर उच्च न्यायालय बिलासपुर का स्थगन है। इसके अतिरिक्त आयुक्त, संभाग रायपुर एवं व्यवहार न्यायालय राजिम में भी इसी प्रकृति के वाद विचारणीय है। चूंकि प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में प्रचलित है। इसलिए राजस्व विभाग द्वारा अहस्तक्षेपित है।
राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा महिला का स्वास्थ्य परीक्षण तीन बार कराया जा चुका है और अनशन से हटने की कई बार सलाह दी जा चुकी है। उक्त प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन होने के कारण प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। आवेदिका कमला ठाकुर प्रशासन पर अनुचित दबाब बनाने के लिए अनशन पर बैठी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अक्टूबर। नगरी क्षेत्र अंतर्गत माध्यमिक शाला बिलभद्दर में पोषण वाटिका बनाया गया है। यह वाटिका प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से स्कूल में प्रधान पाठक चंद्रहास सांडिल्य, सहायक शिक्षिका सावित्री साहू, लक्ष्मी पटेल और वंदना गजपाल एवं बच्चों के सहयोग से तैयार किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे एवं सब्जी बीज रोपण किया गया।
बच्चों की मेहनत और टीचर्स के आर्थिक सहयोग से यह पोषण वाटिका तैयार की गई है। यह शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों के लिए नया अनुभव रहा। जमीन में काफी घास फुस होने के कारण मन में संशय था लेकिन शिक्षिकाओं और बच्चों ने हार नहीं मानी। वे अपने कामों को बेहतर बनाने के लिए जुट गए और सभी ने मिल कर सुंदर पोषण वाटिका तैयार किया। इस पोषण वाटिका में पौधे और बीज का रोपण किया गया। जहां बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का एहसास दिलाया गया। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न होती हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश फैलता हैं। उन्होंने बच्चों को पोषण वाटिका के महत्व भी बताए तथा नियमित रूप से इन पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी स्कूल स्टाफ और बच्चों को दिया।
इस कार्यक्रम पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से एसआरजी विकास गुप्ता, पंकज पटेल, संजय सेठिया, ईश्वर सोनवानी, निलेश यादव समेत स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चे उपस्थित थे। बच्चों ने भी पोषण वाटिका में पौधारोपण कर सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आई. टी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह 6 अक्टूबर को 12 बजे से आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम माँ कर्मा धाम कृष्ण नगर रायपुर में रखा गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन उपमुख्यमंत्री अरुण साव, अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, विशिष्ट अतिथि विधायक मोतीलाल साहू एवं साहू समाज युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व कसडोल विधायक संदीप साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, धमतरी विधायक ओंकार साहू होंगे।
अन्य अतिथि गण में युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मोहन कुमारी साहू, कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू, हलधर साहू, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजीका शीलू साहू सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के स्वागतोत्सुक में प्रमुख रूप से द्वारिका साहू प्रदेश संयोजक आई. टी. प्रकोष्ठ एवं मनीष कुमार साहू प्रदेश प्रभारी महामंत्री आईटी प्रकोष्ठ, उत्तम साहू, डॉ.लीलाराम साहू, दानेश साहू, परमानंद साहू, ईश्वर साहू, हेमंत साहू, नितिन साहू उपस्थित रहेंगे।
नवापारा, 5 अक्टूबर। नगर के धार्मिक, सामाजिक जनकल्याण संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति द्वारा हरिहर स्कूल के छात्रों की बोर्ड परीक्षा की फीस दी गई। समिति द्वारा 19 छात्रों ने 13 हजार 180 रुपए की परीक्षा फीस जमा की गई। संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि हरिहर शाला की व्या. प्रशिक्षिका सोमा शर्मा द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि हरिहर शाला के होनहार 19 छात्र बोर्ड की परीक्षा फीस जमा करने में असक्षम है। समय पर फीस जमा न होने पर ये छात्र बोर्ड की परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। काबरा और सालासर समिति के सदस्यों को इस बात की जानकारी होने पर तुरंत संस्था के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू एवं कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने शाला पहुंचकर 19 छात्रों की 13180 रुपये परीक्षा फीस जमा करवाई। समिति के इस सहयोग के लिए शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन, प्राचार्य संध्या शर्मा, पीटीआई एसएन देवांगन, मीडिया प्रभारी सोमा शर्मा सहित शाला परिवार ने समिति को धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अक्टूबर। शुक्रवार को प्राथमिक शाला पितईबंद रोड राजिम में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संगठन मंत्री बलराम साहू एवं भारती साहू के द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया गया। नेवता भोज का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी, बीआरसी सुभाष शर्मा, संकुल समन्वय धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं सामाजिक नेता रामकुमार साहू के द्वारा छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर किया गया। नेवता भोज में छात्र-छात्राओं के लिए खीर पुरी जलेबी विशेष रूप से परोसा गया एवं पंडित जी के मंत्रोपचार से छात्राओं की कन्या पूजन कर कॉपी पेन कंपास एवं पूजन सामग्री प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान अध्यापिका अंजनी यादव, खेमिन साहू, राजेंद्र सिंग पाल, सीमा ननवरे, कंचन शर्मा, उमाकांत साहू एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 अक्टूबर। मैनपुर विकास खंड भूतबेड़ा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम भीमाटिकरा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और स्कूल भवन की कमी के चलते मजबूरी में बाहर पेड़ के नीचे पढऩे के लिए मजबूर वहीं प्रधान पाठक बाथरूम में ऑफिस का संचालन की खबर मीडिया में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करते हुए वर्तमान में संकुल समन्यवयक संकुल केन्द्र भूतबेड़ा, राजेश कुमार दौरा सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला कुचेंगा को अपने संकुल अधीन शालाओं का नियमित अकादमिक कार्य नहीं करने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला भीमाटिकरा के स्कूल संचालन कि जो स्थिति निर्मित हुई, जो समाचारों में प्रकाशित हुई है, जिसके कारण विभाग एवं प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। दौरा का उक्त कृत्य छ. ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-1 (क) (अ.ब.स) के विपरीत होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर में नियत किया जाता हैं एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।