छत्तीसगढ़ » जान्जगीर-चाम्पा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 29 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले में सेवा मतदाताओं इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स (ई.टी.पी.बी.एस.) के माध्यम से मतदान किया गया। डाक मतपत्र नोडल अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ई.टी.पी.बी.एस. की सुविधा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस मतदाता सेवा के तहत डाक से प्राप्त मतपत्र प्रतिदिन जिला कोषालय में दोपहर 3 बजे तक जमा किया जा रहा है। मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभिकर्ता की उपस्थिति में कुल 42 इलेक्ट्रॉनिक ट्रासंमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स जमा हुए। जिनमें अकलतरा विधानसभा से 16, जांजगीर-चांपा विधानसभा से 11 एवं पामगढ़ विधानसभा से 15 कुल 42 सेवा मतदाताओं ने डाक से ई.टी.पी.बी.एस. प्रेषित किया है। अब तक कुल 219 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है। पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफी भी करायी गई। इस अवसर पर पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी वहीदुर्रहमान शाह, पायल पांडेय, ट्रेजरी आफिसर, सर्वगुलाब सिंह चंदेल, कमला प्रसाद खूँटे, भोलाराम मनहर, मृत्युंजय राठौर, रामकुमार साहू, मयाराम नट सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 28 नवंबर। कोरबा जिले के पांच मार्गों पर सूर्याश वृहद कैरियर मार्गदर्शन, ग्रामीण नगरीय प्रतिभा खोज एवं शिक्षा से सामाजिक एकता एहसास महाअभियान का शुभारंभ 26 नवंबर को सूर्यवंशी समाज कोरबा जांजगीर परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष एल.डी. गढ़ेवाल द्वारा सूर्यांश ध्वज दिखाकर किया गया जिसमें प्रदेश भर के शिक्षकों, सूर्यांश साधकों एवं संरक्षकों ने सहभागिता किया। कोरबा जिले के एन.टी.पी.सी. जमनीपाली से प्रारंभ होकर पांच मार्गों में विभाजित भ्रमण दलों द्वारा सौ से अधिक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विद्यार्थियों का कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान करते हुए 25, 26 दिसंबर 2023 को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी (नैला) में आयोजित सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया।
सूर्यांश ग्रामीण नगरीय भ्रमण महाअभियान के प्रथम मार्ग बिसनपुर से उड़ता में मुख्य वक्ता झंकारेश्वरादित्य प्रधान के साथ विनोद मंजारे, देव कुमार पारकर एवं उमेश प्रधान के साथ मार्ग प्रभारी कौशल कलियारे ने बिशनपुर, कटघोरा, ढेलवा डीह, शक्ति नगर, दीपका, ऊर्जा नगर, चैनपुर, मुढ़ाली (जवाली), रंजना, उड़ता जैसे कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। द्वितीय मार्ग कुसमुंडा से हरदी बाजार में मुख्य वक्ता बी. आर. सत्यार्थी के साथ मोहरसाय खरसन एवं ओमप्रकाश सूर्यवंशी ने मार्ग प्रभारी शत्रुहन सूर्यवंशी के साथ कुसमुंडा, दर्री, छुइहापारा, मुढ़ाली, हरदीबाजार, मोहरिया मुड़ा, भलपहरी, जोरहा डबरी और हरदी बाजार क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को संबोधित एवं मार्गदर्शित किया।
सूर्यांश शैक्षणिक ग्रामीण नगरीय भ्रमण महाअभियान के तृतीय मार्ग एच.टी.पी.पी. से रजगामार में मुख्य वक्ता ए.आर. सूर्यवंशी के साथ जगजीवन राम सूर्यवंशी, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, श्रध्दा कुमार रोलेज, राज्यपाल पुरस्कार पुरस्कृत शिक्षक देव कुमार सूर्यवंशी एवं सरदेश कुमार लदेर के साथ मार्ग प्रभारी संजय लसार ने एच.टी.पी.पी. कालोनी, दर्री फर्टिलाइजर, टेकर बस्ती, परसा भांठा, भदरा पारा, बालको टाउनशिप एवं रजगामार क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को संबोधित किया। चतुर्थ मार्ग लाटाखार एन.टी.पी.सी. से बाकी में मुख्य वक्ता हेमंत पैगोर के साथ संजय पैगवार, राम लाल सूर्यवंशी, पुनी राम सूर्यवंशी, समर्थ प्रताप सिंह, कमलेश कल्यारे एवं राजेश सिंह के साथ मार्ग प्रभारी भरत खरे ने लाटाखार एन.टी.पी.सी., बलगी कॉलोनी, सुराकछार, कटनई, गजरा कॉलोनी, गजरा बस्ती एवं बाकी में शांतिनगर सहित कई नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण किया।
सूर्यांश शैक्षणिक ग्रामीण नगरीय भ्रमण महाअभियान के पंचम मार्ग एन.टी.पी.सी. जमनीपाली से कोरबा नगर में मुख्य वक्ता टी.पी. भावे के साथ राम नारायण प्रधान, उत्तम गढ़वाल, हरदेव टंडन, फिरत किरण, सुरेश पैगवार, उमाकांत टैगोर, संजय फर्वे, कमलेश गढ़वाल, बी.एल. प्रधान, सुमन कुमार लदेर, विजय गढ़ेवाल एवं बाबूलाल गढ़ेवाल के साथ मार्ग प्रभारी प्रतिपाल गढ़वाल एवं मनहरण खरे ने एन.टी.पी.सी. कॉलोनी जमनीपाली, ढोढ़ीपारा कोरबा, 15 ब्लॉक, पंप हाउस, तुलसी नगर, मानिकपुर एवं कोरबा के विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कैरियर मार्गदर्शन एवं नशा मुक्ति जागरूकता के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण नगरीय भ्रमण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि भ्रमण दल ने कोरबा जिले के सौ से अधिक गांवों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं कैरियर मार्गदर्शन कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं का चिन्हांकन कर राज्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। देर शाम तक भ्रमण दलों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मार्गदर्शित एवं प्रेरित किया।
ज्ञात हो कि 24, 25 एवं 26 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2023 की तैयारी के लिए जांजगीर एवं बिलासपुर क्षेत्र में ग्रामीण महाभ्रमण अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत चतुर्थ चरण में कोरबा के 100 से अधिक गांवों सम्मिलित हैं। प्रथम चरण में जांजगीर एवं सक्ती जिले के 150 से अधिक ग्रामों में ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान 24 सितंबर को किया गया था। द्वितीय चरण में बिलासपुर जिले के सीपत एवं रतनपुर परिक्षेत्र के 150 से अधिक गांव का भ्रमण 08 अक्टूबर को और अब तृतीय चरण के अंतर्गत बिलासपुर एवं मुंगेली जिला के 200 से अधिक ग्रामों का भ्रमण किया जा रहा है। चतुर्थ चरण के अंतर्गत कोरबा जिले में आयोजित भ्रमण कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम में सूर्यांश निकेतन की स्थापना कर संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास एवं सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने हेतु पंजीकरण कराने, समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का आदर्श विवाह एवं युवक युवती परिचय हेतु पंजीकरण करने हेतु भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
जांजगीर-चांपा, 27 नवंबर। जिले में एक टीआई को जुए पर कार्रवाई नहीं करना महंगा पड़ गया। एसपी विजय अग्रवाल ने सारागांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार बैरागी को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, सारागांव थाना क्षेत्र में तुलसी विवाह के दिन गुरुवार को जुआ खेलने की सूचना मिली थी। शिकायत मिलने के बाद भी सारागांव थाना टीआई संजीव कुमार बैरागी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात से नाराज एसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन के दौरान संजीव कुमार लाइन में अटैच रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 25 नवंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में खनिज विभाग के उडऩदस्ता दल प्रभारी उत्तम प्रसाद खूँटे, खनिज निरीक्षक व तहसीलदार जांजगीर द्वारा जिला जांजगीर चांपा के पीथमपुर एवं पामगढ़ क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन वाहनो व अवैध भण्डारण करने वाले स्थलों का औचक जाँच किया गया।
खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के 10 प्रकरण (8 ट्रैक्टर, 02 हाईवा), खनिज पत्थर के 01 प्रकरण (01 हाईवा) दर्ज किया गया।
इस प्रकार जिले में खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले कुल 11 वाहनों को जब्त कर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जावेगी समस्त वाहनो को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी।
जांजगीर-चांपा, 25 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन के लिए 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की प्रक्रिया के संबंध में ं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में 28 नवम्बर 2023 को प्रात: 11 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है। जिसमें सर्व राजनीतिक दल, सर्व अभ्यर्थी की उपस्थिति अपेक्षित है। बैठक में प्रशिक्षण देने के लिए संबंधित प्रशिक्षकों को भी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 25 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले में सेवा मतदाताओं इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स (ई.टी.पी.बी.एस.) के माध्यम से मतदान किया गया। डाक मतपत्र नोडल अधिकारी पायल पांडेय ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ई.टी.पी.बी.एस. की सुविधा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस मतदाता सेवा के तहत डाक से प्राप्त मतपत्र प्रतिदिन जिला कोषालय में दोपहर 3 बजे तक जमा किया जा रहा है। 24 दिसम्बर को अकलतरा विधानसभा से 10, जांजगीर-चांपा विधानसभा से 5 एवं पामगढ़ विधानसभा से 6 कुल 21 सेवा मतदाताओं ने डाक से ई.टी.पी.बी.एस. प्रेषित किया है। जिले के तीनों विधानसभा में 991 सेवा मतदाता पंजीकृत हैं। जिनमें से अब तक 177 डाक मतपत्र ई.टी.पी.बी.एस. के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं।
जांजगीर-चांपा, 25 नवंबर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 प्रयोजनार्थ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 अकलतरा, 34 जांजगीर-चांपा एवं 38 पामगढ़ के मतगणना कार्य हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, अतिरिक्त मतगणना सहायक का प्रथम रेंडमाइजेशन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। जिसके तहत मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, अतिरिक्त मतगणना सहायक का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 25 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में मतगणना कार्य के सफल संपादन के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतगणना के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं अतिरिक्त गणना सहायक को प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना का कार्य सकुशल निष्पक्ष व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाए। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को दायित्वों के साथ ही मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इसके साथ ही मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है एवं इस दौरान कौन-से प्रारूप में आवश्यक प्रतिपूर्ति की जानी है, इसकी जानकारी से अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं अतिरिक्त गणना सहायक को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर के खुंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 25 नवंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में खनिज विभाग के उडऩदस्ता दल प्रभारी उत्तम प्रसाद खूँटे, खनिज निरीक्षक व तहसीलदार जांजगीर द्वारा जिला जांजगीर चांपा के पीथमपुर एवं पामगढ़ क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन वाहनो व अवैध भण्डारण करने वाले स्थलों का औचक जाँच किया गया।
खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि जिले में अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के 10 प्रकरण (8 ट्रैक्टर, 02 हाईवा), खनिज पत्थर के 01 प्रकरण (01 हाईवा) दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले कुल 11 वाहनों को जब्त कर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जावेगी समस्त वाहनो को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी।
मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 25 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर-एसपी ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर गुड्डूलाल जगत, उप जिला नोडल अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 24 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जांजगीर-चांपा, सक्ती एवं कोरबा जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (समस्त), मतगणना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रत्येक विधानसभा हेतु मास्टर ट्रेनर्स एवं जिले के टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी, ईवीएम नोडल अधिकारी, सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं प्रोग्रामर को नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स (एन.एल.एम.टी.) श्रीकांत वर्मा, उज्जवल पोरवाल एवं सहायक प्रोग्रामर भूपेन्द्र सिंह द्वारा आज जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में मतगणना प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य 03 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स (एन.एल.एम.टी.) द्वारा मतगणना के दौरान किए जाने वाले दायित्वों की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है, इस जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के पूर्व तैयारी, मानव संसाधन व आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, डाक मतपत्र की गणना, ईवीएम मशीन से मतगणना की व्यवस्था, मतगणना साफ्टवेयर, इंडेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था, मतगणना केन्द्रों पर आधारभूत संरचना, मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ आर के खुंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, एआरओ, नोडल अधिकारी सहित सक्ती एवं कोरबा के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 23 नवंबर। सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2023 के सफल आयोजन के लिए 19 नवंबर 2023 को बिलासपुर से सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान का 200 से अधिक गांवों में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाभियान का तृतीय चरण बिलासपुर और मुंगेली जिले के बारह मार्गों पर आयोजित किया गया था जिसकी शुरुआत बिलासपुर के हृदय स्थल नेहरू चौक से प्रात: 09 बजे सूर्यांश ध्वज के साथ हरी झंडी दिखाने के साथ हुआ।
भ्रमण दल ने ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान के अंतर्गत छतौना परिक्षेत्र के सात मार्गों का भ्रमण किया जिसमें मार्ग क्रमांक एक में चोरभठ्ठी से नरोतीकापा तक में मुख्य वक्ता विनोद मंजारे, शिशुपाल सिंह प्रभाकर, उत्तरा सक्सेना, महेंद्र सोनवानी एवं सर्किल अध्यक्ष विनोद सांडे ने चोरभट्टी, बाल्दीपारा, गनियारी, बेलटुकरी, नेवरा एवं नरोतीकांपा में, मार्ग दो में भरनी से करहीपारा तक में मुख्य वक्ता तीजराम लाठिया, बी.आर सूर्यवंशी, जे. पी. कलियारी, राजेंद्र मंजारे, राधेश्याम मंजारे एवं जे.पी. कल्याणी के द्वारा भरनी, देवरीकला पंडरीपारा, जोंकी, घानापारा, नीरतू एवं करहीपारा में, मार्ग तीन में बोदरी से चिरचिदा तक में मुख्य वक्ता बी. आर. सत्यार्थी एवं आर. डी. लाकेश ने बोदरी, छतौना, अमसेना, सकर्रा, कोपरा, बेहतराई, संबलपुरी, पांड़ एवं चिरचिदा मे, मार्ग चार में हापा से घुरु तक में मुख्य वक्ता राम लखन सूर्यवंशी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी एव रविंद्र मधुकर ने हाफा, संकरी, पांड़, सैदा, मेंडरा और घुरु का, मार्ग क्रमांक पांच में काठाकोनी से तखतपुर तक में मुख्य वक्ता रामलाल सूर्यवंशी, मोहरसाय खरसन, श्रद्धा कुमार रोलेज, श्याम कार्तिक सूर्यवंशी एवं सरदेश लदेर ने काठाकोनी, भिलौनी, लाखासर, सागर, चना डोंगरी, खम्हरिया, पेंडरी, जरौंधा, गिरधौना, बेलसरी एवं तखतपुर का मार्ग छ: में तेलसरा से धमनी तक में मुख्य वक्ता चंद्र प्रकाश सूर्या, मीनू सूर्यवंशी एवं ओमप्रकाश सूर्या ने धमनी, तेलसरा, कड़ार, नरगौड़ी, कुंआनार, सेंवार, कया, भटगांव, दगौरी एवं बिटकुली गांव का, मार्ग क्रमांक सात में परसदा से लाल खदान में ए.आर. सूर्यवंशी एवं पुनी राम सूर्यवंशी ने परसदा, सिरगिट्टी, नगपुरा, डड़हा, बसिया, हरदीकला महमद, ढेका एवं लाल खदान तक के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया।
जांजगीर-चांपा, 22 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्री भांठा जांजगीर स्थित स्ट्रांग रूम पहुँचकर ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीसीटीव्ही कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, सुरक्षा बलों की ड्यूटी, बैरिकेडिंग आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्ट्रांग रूम परिसर की सुरक्षा में तैनात जवानों को सजगता के साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के निर्देश दिये। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। कलेक्टर ने मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, रिटर्निंग अधिकारी ज्ञानेन्द्र ठाकुर, विनय पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
खोखरा में आयोजन समिति की तैयारी बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 22 नवंबर। पांच दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सूर्यांश विद्यापीठ सूर्यांश प्रांगण-सिवनी नैला में किया जाएगा। सूर्यांश धाम खोखरा में महामहोत्सव के आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक संजय गढ़वाल अध्यक्ष सूर्यवंशी समाज जांजगीर सक्ती कोरबा परिक्षेत्र के मुख्य आतिथ्य एवं रमेश पैगवार सदस्य छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, सूर्यवंशी समाज के उपाध्यक्ष संत राम बौद्ध एवं मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र धनराज, सूर्यवंशी समाज खोखरा के अध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी एवं उपाध्यक्ष शिव प्रधान ने सहभागिता किया।
बैठक में महामहोत्सव के आयोजन के विविध पहलुओं पर चर्चा हुआ। समस्त सदस्यों ने महा महोत्सव के आयोजन के प्रस्ताव पर सहमति प्रकट करते हुए प्रारंभिक तैयारियां पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे जिनमें हरदेव टंडन, रेवा राम सूर्यवंशी, सुखराम गरेवाल, दुखूराम गोयल, विश्वनाथ गढ़वाल (पूर्व सरपंच) राजेश ढोसले, विश्राम खरे, राम शंकर टाइगर, जयप्रकाश खरे, दिलीप टाइगर, रामकुमार सूर्यवंशी, भागवत सूर्या, रोहित सोनी, लक्ष्मी प्रसाद कलियारे, कौशल कलियारे एवं कमलेश कुमार प्रमुख हैं।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सूर्यांश महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस 23 दिसंबर को मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 24 दिसंबर को महा महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ के पश्चात कैरियर मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 24 दिसंबर को शाम आठ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
तृतीय दिवस 25 दिसंबर को जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें महामहोत्सव स्थल पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों में किया गया है जिसमें कनिष्ठ श्रेणी में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी एवं स्नातक स्तर के प्रतिभागी सहभागिता करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस 26 दिसंबर को समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशाल शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। इस वर्ष शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा, सूर्यांश धाम खोखरा से निकल कर महा महोत्सव स्थल सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम- सिवनीं तक पहुंचेगी जिसमें समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले पंच परमेश्वरों की झांकी सात सफेद घोड़ों पर आरूढ़ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर महामहोत्सव स्थल सिवनी पहुंचेगे। महामहोत्सव स्थल पर समाज के युवक-युवतियों का आदर्श सामूहिक विवाह किया जाएगा। अंतिम दिवस 27 दिसंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।
महामहोत्सव का प्रचार प्रसार गांव-गांव में किया जा रहा है। महामहोत्सव स्थल पर विभिन्न स्टालों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के नवाचारी गतिविधियों एवं शासन की अनेक योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टाल लगाया जाता है। महामहोत्सव स्थल का सौंदर्यीकरण के लिए उड़ीसा एवं स्थानीय कलाकारों सहित कई राज्यों के कलाकारों का आगमन हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 19 नवंबर। जांजगीर-चांपा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्विघ्न पूर्ण होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकतंत्र के इस महा पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन 2023 को निर्विघ्न पूर्ण कराने में मतदान दल के सदस्यों अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस सुरक्षा बलों के सदस्यों, एनएसएस, स्काउट गाईड, हसदेव के हीरो स्वीप की गतिविधियों से जुड़े स्वयं सेवकों सहित मीडिया के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी उन्होंने आभार ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 19 नवंबर। जिले में विधानसभा मतदान के पश्चात सभी मतपेटियों के आने के बाद विधानसभा जांजगीर चांपा एवं अकलतरा सामान्य प्रेक्षक प्रीति, विधानसभा पामगढ़ सामान्य प्रेक्षक डॉ.किरण एच कुलकर्णी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय पॉलिटेक्निक जांजगीर में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं।
सभी विधानसभा क्षेत्र के दरवाजे पर सुरक्षा के जवान तैनात हो गए हैं। स्ट्रांग रूम में विधानसभावार अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 नवंबर। 24 वर्षीय अभिषेक डिसेंट ने लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। उसके भाई ने बताया कि वे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की दुर्लभ व गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं इसके बावजूद भी मतदान का उत्साह उनके मन मे हैं। अभिषेक ने अपने पिता के साथ शास. जाजवल्यदेव कन्या महाविद्यालय जाजगीर में मतदान किया। उन्होंने बताया कि वे दूसरी बार अपना वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का ये दायित्व है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनायें।
जांजगीर-नैला के आदर्श मतदान केन्द्र डाईट में दिव्यांग दंपति छोटेलाल पटेल अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे देश में हमेशा सक्षम व मजबूत लोकतंत्र की संकल्पना करते हैं। इसलिए प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में रहा उत्साह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 नवंबर। विधान सभा चुनाव 2023 में युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह काफी देखने को मिल रहा है। युवा उत्साह के साथ मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार बन रहे है। पामगढ़ विधान सभा क्षेत्र क्रमांक - 117 के मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला बोरदा में ऐसे ही युवा मतदाता रवि कश्यप, रजत कश्यप, दिनेश यादव, शिवरात्रि कश्यप, राहुल कश्यप विनय कश्यप, बीरू यादव, अजय कश्यप, रामेश्वर यादव और विनोद कश्यप ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है और वे इसको लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने मतदान केंद्र में बने सेल्फी जोन में अपनी उँगली में लगी अमिट स्याही दिखाते हुए फोटो भी ली जिसे वे सोशल मीडिया में शेयर करेंगे।
बुलंद हौसलों के साथ गोवालिन यादव ने किया मतदान
विधानसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा की 77 वर्षीय गोवालिन यादव जिस उम्र के पड़ाव पर है उस उम्र में भी मतदान के लिए केंद्र में पहुंची उनके इस जज्बे को सभी ने सराहा है। वह 1967 से लगातार वोट डालती आ रही है। इस बार भी उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पांव में प्लास्टर फिर भी नहीं रुके कदम
आदर्श मतदान केंद्र डाइट परिसर में पहुंचे राजेंद्र तिवारी के पांव में प्लास्टर बंधा हुआ था, फिर भी उन्होंने अपने कदमों को नहीं रोका और बड़े ही मजबूती के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने निरीक्षण किया।
उन्होंने जांजगीर, नैला, बनारी, अकलतरा, कोटमीसोनार के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कहा कि मतदाता निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। मतदाता सहज एवं स्वस्फूर्त अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 नवंबर। मतदान के दौरान जिले में एक साथ तीन पीढिय़ां मतदान करते हुए दिखाई दी। दादा का हाथ थामे पोता मतदान केन्द्र की ओर जाते हुए तो कहीं पर बेटा अपने मां का हाथ थामे जाते हुए दिखाई दिए। इसी तरह नजारे अन्य मतदान केन्द्रों में भी दिखाई दिए।
जांजगीर-चांपा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 102 बुनियादी प्रशिक्षण संस्था में आनंद राम यादव उम्र 79 व आर के यादव वर्ष 79 के परिवार ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। उनके साथ पुत्र दीपक यादव व उनकी पत्नी दीप्ति यादव तथा उनके पौत्र दिव्यांश यादव उम्र 19 वर्ष ने मतदान किया। इसी प्रकार नैला के मतदान केन्द्र क्रमांक 78 में 94 वर्षीय लखन लाल दुबे अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। उनके पुत्र श्यामसुन्दर उम्र 54 वर्ष तथा उनके पौत्र ध्रुव कुमार दुबे 19 वर्ष ने उनके साथ मतदान किया। दिव्यांश यादव एवं धु्रव कुमार दुबे ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया।
उन्होंने बताया कि अपने पूरे परिवार के साथ हमने मतदान किया। पहली बार जब केन्द्र में पहुंचे तो त्यौहार की तरह लगा। लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागिता निभाने का अवसर प्राप्त हुआ जो बेहद ही सुखद लगा।
पहली बार किया मतदान, कहा-लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता का अनुभव रहा अद्भुत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 नवंबर। शुक्रवार 17 नवम्बर को संपन्न हुए विधानसभा निर्वाचन में नव मतदाताओं ने उमंग व उत्साह के साथ पहली बार मतदान किया। जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों, कालेजो में 17 से अधिक आयु वर्ग के भावी मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोडऩे के लिए विशेष अभियान कई चरणों में चलाया गया था।
इस अभियान के चलते बड़ी संख्या में स्कूलों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के नाम जोड़े गये। इनमें विधानसभा निर्वाचन तक 18 वर्ष से 19 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले 35 हजार 711 युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में जुड़े। ये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं। जिले के विभिन्न मतदान केन्द्र में वोट डालने आये ऐसे युवाओं ने बताया कि लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता का अनुभव अद्भुत है। निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में उन्हें अपने मत का महत्व पता चला। वे इस बात से उत्साहित है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भी भूमिका है। ग्राम सरखों के युवा मतदाता मनीष सूर्यवंशी, कु. रश्मि, कु. राजेश्वरी, चन्द्रसेन, ने कहा कि पहली बार वोट डालकर बेहद अच्छा लगा। जया सोनी, मेघा चन्द्रा, सुधांशु राठौर, अनुवेशा तिवारी, श्रेया दीवान, तनुषा कर्ष, संगीता सूर्यवंशी, नीलम दुबे, ध्रुव दुबे, प्रेम सूर्यवंशी ने कहा कि मतदान के लिए उनके मन में कई दिनों से उत्साह था। दिव्यांश यादव, स्वयं अग्रवाल, आकाश सिंह, कु.रोशनी कश्यप, कु. नेहा कश्यप ने कहा कि जब से उन्हे ईपिक मिला था तब से वे मतदान करने के लिए रोमांचित थे।
पूरी प्रक्रिया को लेकर मन में कई तरह के सवाल थे, मतदान करने के बाद बहुत अच्छा लगा। सभी युवाओं ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में शेयर भी की। कु. जाहन्वी सिंह, अभिजीत सिंह ने ग्राम महंत के मतदान केन्द्र में परिवारिक सदस्यों के साथ वोट डाला। उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करना त्यौहार मनाने जैसा लगा। वंशिका यादव, सायादव, सृष्टि यादव ने अपने-अपने परिवार सदस्यो के साथ मतदान किया।
सेल्फी पॉइंट में पति-पत्नी ने खिंचवाई फोटो
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी वर्गों में मतदान के प्रति जागरूकता एवं खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नवदम्पति भी जबरदस्त उत्साह के साथ वोट कर लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदारी निभा रहे है।
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा के मतदान केंद्र क्रमांक 34, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल जांजगीर मतदान केंद्र में नवदम्पति डंकेश्वर यादव और उमा यादव ने उत्साह के साथ मतदान कर मतदान केंद्र के सेल्फी में अमिट स्याही दिखाते हुए फोटो भी खिंचवाई।
इसी प्रकार नैला के मतदान केंद्र क्रमांक 80 में भी नवदम्पति शिवनारायण राठौर व भगवती राठौर ने मतदान केन्द्र में बनाये गए सेल्फी पॉइंट में फोटो खिंचवाकर लोकतंत्र मजबूत करने में अपनी सहभागिता निभाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 16 नवंबर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33-अकलतरा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 34 जांजगीर चाम्पा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 38-पामगढ़, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 35-सक्ती (आंशिक) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 37 - जैजैपुर (आशिक) के मतदान दलों तथा चिन्हित मतदान केन्द्रों लिए माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय रेण्डमाइजेशन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया।
तृतीय रेण्डमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक प्रीति, डॉ किरण एच कुलकर्णी, पुलिस प्रेक्षक एम अर्शी एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर लवीना पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ आर के खूंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित अग्रवाल, सहायक प्रोग्रामर प्रकाश थवाईत उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 16 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के मतदान से पहले 14 नवम्बर को शाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी विजय अग्रवाल ने जिला मुख्यालय में अर्धसैनिक बलों तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोल रूम जांजगीर से शहर जांजगीर, नैला में किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी सहित केंद्रीय बल एवं पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।
जिले में अवैध शराब, अवैध राशि के खिलाफ जिला प्रशासन अभियान चला कर लगातार कार्यवाही कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले सरहदी क्षेत्र में नाकेबंदी कर एफएसटी, एसएसटी दल द्वारा निरंतर सघन जांच किया जा रहा है। किसी भी स्थिति में मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने वालों को कतई बक्सा नहीं जाएगा। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कलेक्टर-एसपी ने मतदाताओं से अपील कर कहा गया कि स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए मतदाता निष्पक्ष, निर्भीक, निडर एवं भय मुक्त होकर मतदान करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 16 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रीति, डॉ किरण एच कुलकर्णी, पुलिस प्रेक्षक एम अर्शी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
उन्होंने मतदान दलों के सकुशल मतदान केन्द्रों तक पहुंचने, मतदान दलों के रूकने, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी सेक्टर अधिकारी, माईक्रोआब्जर्वर, मास्टर ट्रेनर्स सहित जो निर्वाचन कार्य से जुड़े हैं वे सजग और सतर्क रहें और अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें। विधानसभावार ईव्हीएम वितरण स्टॉल का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, निर्वाचन सामग्रियों का वितरण एवं वापसी, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सहित अन्य गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान दलों को 16 नवम्बर को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री वितरण की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डु लाल जगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।