छत्तीसगढ़ » जान्जगीर-चाम्पा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा 26 जुलाई। छ.ग. राज्य महिला आयोग की सदस्या शशीकांता राठौर द्वारा 22 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर जांजगीर में महिला आयोग में प्रकरण की सुनवाई की गई।
प्रकरण में अनावेदकगण (पति, जेठानी) द्वारा आवेदिका एवं उसके पुत्र को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर घर से निकाल दिये जाने एवं भरण-पोषण राशि नही दिये जाने से संबधित शिकायत की। पूर्व पेशी में ए.एस.पी. पद्मश्री तंवर मैडम को प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया था तथा आवेदिका को कार्यालय में अपने प्रकरण से संबंधित हुई कार्यवाही से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया गया था।
शुक्रवार 25 जुलाई को सुनवाई के दौरान आवेदिका द्वारा बताया गया कि ए.एस.पी. पद्मश्री तंवर मैडम के कहने पर उसके पति के विरूद्ध चौकी नैला में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 294, 498-ए के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है जो कि जांजगीर न्यायालय में लंबित है। आवेदिका द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पति से भरण-पोषण दिलाए जाने बाबत आवेदन कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर में प्रस्तुत किया गया है जो कि कुटुम्ब न्यायालय के समक्ष लंबित है। यह प्रकरण आयोग से नस्तीबद्ध किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 26 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की है। कलेक्टर ने हर घर झंडा कार्यक्रम अंतर्गत सतत मॉनिटरिंग के लिए सभी अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देश अनुरूप अपने स्तर पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। देशभक्ति की भावनाओं को विकसित करने के साथ देश के प्रति समर्पित रहने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर ने जिले के अन्तर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। कलेक्टर ने राष्ट्र ध्वज के मानकों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंचों एवं पंचायत के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारियों की सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय स्तर पर प्रत्येक गांव में झंडा वितरण और बिक्री केन्द्र स्थापित करना, स्थानीय स्व सहायता समूह को झण्डों के निर्माण के लिए प्रोत्साहित एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों में झंडा फहराना सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने पाम्पलेट, बैनर सहित अन्य प्रचार माध्यमों की सहायता से स्वतंत्रता सप्ताह में हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में काम करने कहा है। जिले में इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को विशेष तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राष्ट्र के प्रति गौरव और सम्मान के लिए गाँव से लेकर शहर तक हर घरों में तिरंगा फहराने के लिए जिले के सभी नागरिकों से अपील भी की है।
दिव्यांगों को ट्राइसिकल का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 25 जुलाई। स्व. बिसाहूदास महंत की पुण्यतिथि पर बाल उद्यान जांजगीर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने स्व. महंत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के साथ दिव्यांगों एवं निशक्तजन को ट्राइसिकल, कृत्रिम उपकरण और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, सांसद ज्योत्स्ना महंत सहित संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, विधायक रामकुमार यादव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्व. बिसाहूदास महंत को सभी ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि,कृत्रिम उपकरण का वितरण भी समाज कल्याण विभाग के माध्यम से किया गया। प्रसिद्ध सूफी गायक पदमश्री डॉ भारती बंधु द्वारा प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और कबीर गायन की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का सम्मान शॉल और श्रीफल देकर किया गया। इस दौरान सदस्य महिला आयोग शशिकांता राठौर, भगवान दास गढ़ेवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, दिनेश शर्मा, रवि पांडेय, सूरज महंत, रघुराज सिंह, राघवेंद्र कुमार सिंह, रमेश पैगवार, पुष्पा पाटले, शेषराज हरवंश, रघुराज तिवारी तथा बड़ी संख्या में पार्षद, एल्डरमैन, जनप्रतिनिधिगण, आमनागरिक उपस्थित थे।
विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 24 जुलाई। स्व. बिसाहूदास महंत की पुण्यतिथि पर जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया और अस्पतालों में मरीजों को फल आदि सामग्रियों का वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य के पुरोधा जननायक स्व. बिसाहू दास महंत की 23 जुलाई को पुण्यतिथि मनाई गई। सारागांव में स्व. बिसाहूदास महंत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर पंचायत द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत भी शामिल हुए। यहाँ अंचल भर से आए 151 वरिष्ठ नागरिकों का गमछे एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
डॉ महंत ने बिसाहू दास महंत स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से नगर के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में अव्वल आए विद्यार्थी उदय पिता बलराम सूर्यवंशी, आदित्य पिता बद्री सूर्यवंशी, कुमारी तमन्ना पिता गिरीश चंद कश्यप, कुमारी ऐश्वर्या पिता विश्वजीत रात्रे, कुमारी डाली पिता महेश कुमार राठौर, कुमारी चंद्रकांता पिता रामधन कौशिक को संस्थान की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व स्व. बिसाहू दास महंत के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर राजेश महंत, नगर पंचायत अध्यक्ष रामकिशन सूर्यवंशी उपाध्यक्ष दिलेश्वर राठौर, एल्डरमैन रवि शंकर पांडेय पार्षद मि_ू लाल कर्ष ध्रुव कुमार राठौर दीपक राजू राठौर चैतराम सूर्यवंशी छबीलाल दरैहा श्रीमती सरस्वती राठौर दुर्गेश्वरी राठौर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतनारायण देवांगन तहसीलदार जयंती देवांगन सहित अंचल भर के गणमान्य नागरिक अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी तादाद पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद सहसराम कर्ष ने एवं आभार विद्यालय के प्राचार्य जे एल बड़ा ने किया।
आजादी का अमृत महोत्सव, 11 से 17 अगस्त तक हर घर झण्डा कार्यक्रम
जांजगीर-चाम्पा, 24 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक हर घर झण्डा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिले में इस कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अधिकारियों को विशेष तैयारी के निर्देश दिए हैं। राष्ट्र के प्रति गौरव और सम्मान के लिए गाँव से लेकर शहर तक हर घरों में तिरंगा फहराने के लिए उन्होंने सभी से अपील भी है।
जिले में सभी नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। देश भक्ति की भावनाओं को विकसित करने के साथ देश के प्रति समर्पित रहने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने हर घर झण्डा कार्यक्रम अंतर्गत सतत मानिटरिंग के लिए सभी अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देश अनुरूप अपने स्तर पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिले के अन्तर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। कलेक्टर ने राष्ट्र ध्वज के मानकों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंचों एवं पंचायत के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारियों की सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।उन्होंने कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय स्तर पर प्रत्येक गांव में झण्डा वितरण और बिक्री केन्द्र स्थापित करना, स्थानीय स्वसहायता समूह को झण्डों के निर्माण के लिए प्रोत्साहित एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने झण्डे की खरीदी के लिए समूहों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए हैं। समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों में झण्डा फहराना सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने पाम्पलेट, बैनर सहित अन्य प्रचार माध्यमों की सहायता से स्वतंत्रता सप्ताह में हर घर झण्डा कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में काम करने कहा है।
जांजगीर-चांपा, 22 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिले के 06 माह से 06 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिये कार्य योजना तैयार कराई गई है। जिसके तहत 06 माह से 03 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को डीएमएफ मद से गरम भोजन दिये जाने के निर्देश दिये गये। जिसके परिपालन में पूरे जिले में 18 जुलाई सोमवार से उन्हें गरम भोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदाय किया जा रहा है। इस अभिनव पहल से पालकों में हर्ष व्याप्त है तथा लोग अपने बच्चों लेकर गरम भोजन हेतु स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्र तक आ रहें है। पालकों की रूचि से आंगनबाड़ी केन्द्र आकर्षण का केन्द्र बन गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की चहल-पहल से रौनक बढ़ गई है।
विगत वर्षो में कोराना संक्रमण फैलने के कारण पालक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में नही भेज रहें थें जिसके कारण आंगनबाड़ी केन्द्र सुना-सुना लगता था। बच्चे पुन: आंगनबाड़ी केन्द्रों में आ रहें एवं गरम भोजन रूचिपूर्वक खा रहे हंै।
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा 22 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल चाम्पा, सारागांव और बम्हनीडीह का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि यह विद्यालय राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ही नहीं है, यह आने वाले कल का ऐसा भविष्य भी है, जो आसपास के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को एक नई दिशा देते हुए उनके कैरियर को संवारने के साथ राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनायेगा। आप स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक है। समय पर आने के साथ अच्छे से अध्यापन कराए और यहां चल रहे कार्यों में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दें। जिस तरह आपके घरों में होने वाले कार्यों को गंभीरता से कराते हैं, उसी तरह स्कूल को अपना घर मानते हुए गुणवत्ता के साथ जरूरत के सभी कार्यों को कराएं।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बम्हनीडीह विकासखण्ड अंतर्गत विकास कार्यों तथा राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को फील्ड पर जाकर देखा। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में शासन द्वारा की गई नई पहल में से एक स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल चाम्पा, बम्हनीडीह और स्वर्गीय श्री बिसाहूदास महंत स्कूल सारागांव का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने यहा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच की।
कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित विद्यालय के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वे यहां होने वाले सभी कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करें और संबंधित ठेकेदारों को भी निर्देशित करे कि स्कूल में गुणवत्तामूलक कार्य किया जाए।
कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्यों को यह भी निर्देश दिए कि आपके विद्यालय को आवश्यकता के आधार पर राशि उपलब्ध कराई गई है। जो भी आवश्यक कार्य है, वह समय पर गुणवत्ता के साथ कराए। स्कूल संबंधी कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने प्राचार्यों को यह भी निर्देशित किया कि विद्यालय में अध्यापन में किसी तरह की लापरवाही न करे। समय पर आप सभी विद्यालय आए और अध्ययन कराए। उन्होंने लैब, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम आदि के लिए भी निर्देश दिए और स्कूल में होने वाले कार्यों को अपने घर के लिए किए जाने वाले कार्यों की तरह कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम डॉ. आराध्या राहुल कुमार, जनपद सीईओ, बीईओ और तहसीलदार भी उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा, 22 जुलाई। वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वेच्छानुदान मद से जिले के 73 हितग्राहियों को 19 लाख 15 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 72 हितग्राहियों को 18 लाख 75 हजार और महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा ने 1 हितग्राहियों को 40 हजार रूपये की स्वीकृति दी है।
जांजगीर-चांपा, 21 जुलाई। जिले में स्वीकृत 02 नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चांपा एवं सारागांव में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं कम्प्यूटर शिक्षक पद पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किये गये हैं। समस्त पात्र अभ्यर्थी जांजगीर-चांपा जिले के बेवसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्भड्डठ्ठद्भद्दद्बह्म्-ष्द्धड्डद्वश्चड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ में जाकर विस्तृत नियम एवं शर्तें देख सकते हैं एवं दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 सायं 05 बजे तक निर्धारित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 21 जुलाई। बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के साथ जांजगीर-चाम्पा जिला अंतर्गत पामगढ़ एसडीएम, तहसील और शिवरीनारायण तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में अलग-अलग शाखाओं के निरीक्षण कर निर्देशित किया कि सभी पंजी में सत्यापन अनिवार्य है। उन्होंने प्रकरणों की नस्तियों की जांच की और निर्देशित किया कि आदेश पारित होने के बाद आदेश को समय पर अपलोड करना और आदेश का पालन सुनिश्चित कराए। पटवारी का प्रतिवेदन और नोटिस की तामील भी समय पर हो।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. अलंग ने कहा कि कार्यालय के सभी रजिस्टर के पृष्ठ संख्या का सत्यापन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सभी पेज का पृष्ठांकन भी अनिवार्य रूप से करें। पंजी का सत्यापन नहीं होना एक गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों का भौतिक सत्यापन निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम न्यायालय में प्रकरणों की जाँच की। रीडर सहित अन्य शाखाओं के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई पंजियों की जाँच कर आवश्यक निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ. अलंग ने राजस्व प्रकरणों की समय पर निराकरण के निर्देश देते हुए प्रक्रिया का पालन करने कहा। उन्होंने माल जमादार, भुइयां, कानूनगो, अभिलेखागार, नायब नाजिर शाखा आदि का निरीक्षण किया। कमिश्नर डॉ अलंग ने धारा 107/16, पटवारी के सेवा पुस्तिका का सत्यापन, वेतनवृद्धि, आय-व्यय का रिकॉर्ड, भण्डारण पंजी आदि की जांच की। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखा जाए और पक्षकारों को परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री बी एस मरकाम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
आमनागरिकों, अधिवक्ताओं और कोटवारों से की भेंट
कमिश्नर डॉ अलंग ने पामगढ़ में अधिवक्ताओं, आमनागरिकों, कोटवारों से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं को बताया और पटवारियों को मुख्यालयों में रहने, अटैचमेंट से कर्मचारियों को मुक्त करने सहित अन्य मांग रखी। कोटवारों ने पारिश्रमिक प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। कमिश्नर ने उनकी मांगों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
शासकीय कार्यालयों के आहरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 21 जुलाई। पेंशन प्रकरण तैयार करने मे होने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों के निराकरण हेतु जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत आने वाले आहरण अधिकारियों के यहां से पेंशन प्रकरण तैयार करने वालों का जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री आर के पटेल, सहायक संचालक श्री विजय वर्मा एवं तकनीकी सलाहकार सहायक प्रोग्रामर श्री कटियार बिलासपुर से छत्तीसगढ़ पेंशन कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री डी पी मनहर एवं प्रांतीय महासचिव श्री कैवर्त्य उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शिविर मे संयुक्त संचालक श्री पटेल एवं जिला कोषालय अधिकारी पी आर महदेवा के द्वारा पेंशन प्रकरणों मे सामान्यत: आने वाले आपत्तियों के बारे मे बारीकी से चर्चा कर इसके निराकरण की जानकारी दी गई। सहायक कोषालय अधिकारी श्री ज्ञानेश बरेठ के द्वारा पीपीटी के माध्यम से पेंशन प्रकरण तैयार करने के विषय में बताया गया। संयुक्त संचालक कार्यालय, कोषालय द्वारा आपत्ति कर वापस किए गए प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर भेजे जाने हेतु सभी आहरण अधिकारियों तथा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पी आर महदेवा द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि सेवानिवृत्ति के दूसरे दिन ही अवकाश नगदीकरण एवं समूह बीमा की राशि भुगतान कर दिया जाए। इसके लिये कोषालय स्तर से पूर्ण सहयोग रहेगा। साथ ही सेवानिवृत्ति के 2 वर्ष पूर्व पेंशन निराकरण की तैयारी करने के लिये कहा गया। जिससे सेवानिवृत्ति के बाद पेंशनर को कोई परेशानी न हो। अंत मे श्री विजय पांडेय वरिष्ठ लेखा अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर द्वारा आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जिला से अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ई-के.वाई.सी. पूर्ण कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा 21 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के पंजीकृत समस्त किसानों को किसान पोर्टल मे ई-के.वाई सी करवाना अनिवार्य कर दिया है तथा योजनांतर्गत बैंक खाता आधारित पेमेंट को आधार आधारित पेमेंट मे बदला जा रहा है। इस हेतु समस्त पंजीकृत हितग्राहियों का आधार नंबर हितग्राही के बैंक खाता से लिंक होना आवश्यक है।
इस संबंध मे जिले के उप संचालक कृषि श्री एम.आर.तिग्गा ने बताया कि शासन द्वारा पी.एम.सम्मान निधि योजना का लाभ सही व पात्र कृषकों को देने एवं फर्जीवाड़ा रोकने हेतु ई.- के.वाई.सी. करवाना तथा आधार कार्ड बैंक खाता नंबर से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। शासन द्वारा ई- के.वाई.सी. पूर्ण कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इस हेतु पी.एम.किसान पोर्टल पर ई.-के.वाई.सी. अपडेट करने का विकल्प दिया गया है। ई-के.वाई.सी. करवाने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पी.एम.किसान पोर्टल मे जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र/ लोक सेवा सेंटर्स /सी.एस.सी. के माध्यम से बायोमेट्रिक ई-के.वाई.सी. अपडेट करा सकते हैं। शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार हितग्राही के आधार कार्ड नंबर को बैंक खाता नंबर से लिंक कराने उपरान्त आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई.-के.वाई.सी. के माध्यम से कराने पर ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त की राशि प्रदान की जायेगी। ई-के.वाई.सी. पूर्ण नही कराने वालों की सूची मे कुल 41905 हितग्राहियो ंका ग्राम का नाम व विकासखण्ड का नाम प्रदर्शित नही हो रहा है। जिससे इन किसानों का चिन्हांकन नही हो पा रहा है। इसलिये योजनांतर्गत समस्त पंजीकृत हितग्राही जल्द ही अपना आधार कार्ड नंबर को बैंक खाता नंबर से लिंक कराने उपरांत योजनांतर्गत आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई.-के.वाई.सी. के माध्यम से अवश्य करा लेवें ताकि नियत समय पर ही पी.एम.सम्मान निधि की आगामी किस्त की राशि हितग्राही को हस्तांतरित की जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 21 जुलाई। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 1 जुलाई से जल गुणवत्ता पखवाड़ा मनाया गया। जिसके तहत जांजगीर-चांपा जिले में भी जल गुणवत्ता पखवाड़ा अंतर्गत गांवों में विविध आयोजन कर बच्चों को, ग्रामीणों को जल संरक्षण व जल गुणवत्ता के बारे में समझाइश दी गई।
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस मिशन के तहत लोगों को उनके घर तक गुणवत्तायुक्त पानी पहुंचाने के लिए काम चल रहा है। इसके बारे में लोगों को पूरी जानकारी रहे इस हेतु समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं। इसी कड़ी में 1 जुलाई से प्रदेश भर में जल गुणवत्ता पखवाड़ा मनाया गया। जांजगीर-चांपा जिले में भी इसके तहत प्रतिदिन गांवों में जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जांजगीर चांपा की टीम के अलावा जिले में कार्यरत आईएसए द्वारा गांवों में जगह-जगह लोगों से सामूहिक चर्चा, स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों से चर्चा कर उन्हें जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया। साथ ही जीवन में पानी का महत्व, जल संरक्षण, पानी का सदुपयोग, जल स्रोतों का रख-रखाव, जल गुणवत्ता, साफ सफाई, हाथ धुलाई के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण आदि के बारे में जानकारी दी गई।
संभागायुक्त ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 21 जुलाई। बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने जिले के राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता दिखाते हुए समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। शासन द्वारा प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। आम नागरिकों को भी शासन के मंशानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए उनके प्रकरणों पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा भी उपस्थित थे।
शिवरीनारायण नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेते हुए कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा,सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, राजस्व पुस्तक परिपत्र, लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में कमिश्नर डॉ अलंग ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने संबंधित तहसील क्षेत्र के प्रकरणों की समीक्षा समय-समय पर सुनिश्चित करें। राजस्व से संबंधित प्रकरण पंजीकृत होने चाहिए। अविवादित बटवारा के लंबित प्रकरणों में कारणों का उल्लेख किया जाना चाहिए। उन्होंने सीमांकन के प्रकरणों पर कार्यवाही से पूर्व बटांकन के प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त डॉ अलंग ने जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ग्राम सभा के माध्यम से हुई कार्यवाही के आधार पर प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर ने पटवारियों को मुख्यालय में रहना सुनिश्चित कराने, अभिलेख सुधार, नक्शा दुरुस्तीकरण का अपडेट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश पारित होने के पश्चात् पारित आदेश की प्रति पोर्टल में अपलोड करने, रीडर के स्तर पर सूचना जारी करने, नोटिस समय पर भेजा जा रहा है या नहीं, नोटिस की तामील हुई है या नहीं, पटवारी प्रतिवेदन उपलब्ध है या नहीं आदि के संबंध में राजस्व अधिकारियों को समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
जांजगीर -चाम्पा, 20 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा की मासिक बैठक 19 जुलाई को रखी गई। जिसमें 21 जुलाई को ईडी कार्यालय रायपुर का घेराव, 22 जुलाई को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन की सफलता हेतु तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में राजधानी रायपुर के ईडी कार्यालय का घेराव करने जिले के कोने कोने से कांग्रेसी सम्मिलित होंगे। 22 अप्रैल को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भी आपकी अनिवार्य उपस्थिति अपेक्षित है।
कार्यक्रम में अरुण साहू, गीता देवांगन, प्रिंस शर्मा, खेडू कंवर, विपिन देवांगन, राज अग्रवाल, दिनेश शर्मा, देवेश सिंह, भगवान दास गढ़ेवाल, जय थवाईत, नागेंद्र गुप्ता, ब्यास कश्यप ने भी उद्बोधन दिया।
बैठक का संचालन शिशिर द्विवेदी व आभार रफीक सिद्दीकी ने किया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह फूलन सोनवानी जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, दिलेश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष गण संतोष शर्मा पप्पू महाराज, चिंताराम राठौर, शत्रुघ्न दास महंत, नंद कुमार चंद्रा, रविंद्र शर्मा, कन्हैया कवर, महेश्वर टंडन, रमाशंकर सिंहसर्वा, पारस यादव, सुनील साधवानी, कुशल कश्यप, ऋषिकेश उपाध्याय, गुलशन सोनी, गणेश मोदी, चंद्रदेव महंत, दिवाकर राणा, अजय साहू, शाश्वत धर दीवान, देव कुमार पाण्डेय, अनिल राठौर, अजीत सिंह राणा, रामविलास राठौर, रामराज्य पांडे, किशन सोनी, सुरेश देवांगन, तमिंद्र देवांगन, नीरा सिदार, सौरभ सिंह बाबा, विपिन देवांगन, रामगोपाल, पुरुषोत्तम साहू, रमेश खरे, पवन कश्यप, राकेश कहरा, अजय निर्मलकर, ताम्रध्वज चंद्रा, हेतराम देवांगन, राजेश कुमार देवांगन, योगेश्वर यादव, गगन गुरुद्वान, राजेश राठौर, परमेश्वर निर्मले, पंकज शुक्ला सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
जांजगीर -चाम्पा, 20 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा जिले में कुपोषण को दूर कर कुपोषित बच्चों को मध्यम में लाने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग को इसके लिए सभी सेक्टरों में अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है। इसी कड़ी में परियोजना जांजगीर के सेक्टर जांजगीर शहरी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 20 केन्द्र 01 मे महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन योजना का शुभारंभ किया गया। इसके तहत 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों, गर्भवती माताओं एवं शिशुवती एनीमिक माताओं को जिला न्यास खनिज निधि से गर्म पका भोजन वितरण दिया जाएगा।
शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका जांजगीर नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, पार्षद श्री रामविलास राठौर, श्री देव गढ़ेवाल व परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति तिवारी, पर्यवेक्षक नवधा राठिया उपस्थित थे। कार्यक्रम मे उपस्थित श्रीमती ज्योति तिवारी परियोजना अधिकारी द्वारा कुपोषण दूर करने के उपाय, मौसमी बीमारी से बचाव, डायरिया प्रबंधन के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
साथ ही भोजन के संबंध मे विस्तार से हितग्राहियों को जानकारी प्रदान की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 15 जुलाई। 15 दिन से लापता 13 साल की बच्ची का शव उसके घर के पीछे कुछ दूर झाड़ियों में मिला है। इसके बाद पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया।
नगर पंचायत खरौद के मान सिंह सारथी की बेटी बेबी सारथी कक्षा छठवीं की छात्रा थी। बीते 29 जून को वह शाम को करीब 4 बजे घर से निकलकर बिस्कुट लेने के लिए दुकान गई थी, लेकिन नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और सहेलियों के यहां खोजबीन की। पता नहीं चलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस उसे खोज नहीं पाई थी। कल दोपहर कुछ लोगों ने एक तालाब के बगल में झाड़ियों के बीच क्षत-विक्षत शव देखा। इसके चलते वहां भीड़ लग गई। बेबी के पिता मान सिंह और उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। शव कंकाल बन चुका था, लेकिन उसके कपड़ों से परिजनों ने पहचान लिया कि यह बेबी सारथी का शव है।
15 दिन से लापता बच्ची की लाश मिलने की खबर से खरौद के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना था कि बच्ची की हत्या कर नगर पंचायत की सीमा में ही फेंक दिया गया और पुलिस उसे रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी तलाश नहीं सकी। उन्होंने शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने आरोपियों का शीघ्र पता लगाकर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त किया गया।
पुलिस का कहना है कि परिजनों ने लाश के पास मिले कपड़े तथा अन्य सामान से उसकी पहचान बेबी सारथी के रूप में की है। पर चूंकि शव कंकाल में तब्दील हो चुका है, इसलिये इसका डीएनए टेस्ट सिम्स बिलासपुर में कराया जाएगा। बारिश हो जाने के कारण संदिग्धों तक पहुंचने में डॉग स्क्वाड से मदद नहीं मिल पाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 14 जुलाई। बीती रात जिले के चांपा थाना क्षेत्र में एक आदतन अपराधी की दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने तलवार, लाठी डंडे से हमला किया और फिर पत्थर से सिर कुचल दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
चांपा थाना क्षेत्र का भोजपुर निवासी अमीर खान (30) की बीती रात हत्या कर दी गई है। अमीर खान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, साथ ही आदतन अपराधी भी था। अमीर खान हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है। अमीर खान धर्म से क्रिश्चियन होने के बावजूद अपने सरनेम में खान लगाता था।
दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने की हत्या, सडक़ पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा
बताया जा रहा है कि बीती शाम शराब दुकान दुकान के पास पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद रात में आमिर खान 2- 3 कार में अपने साथियों के साथ विवाद करने के लिए भोजपुर के मोची मोहल्ला गया हुआ था। जिस जगह आमिर खान विवाद करने गया था, वहां के लोग उसके कारगुजारियों से वाकिफ थे, उसे कई लोगों के साथ मोहल्ले में आता देख सभी एकजुट हो गए और तलवार, लाठी- डंडा लेकर दौड़ पड़े।
मोहल्ले के लोगों को आता देख आमिर खान के सभी साथी कार में सवार होकर भाग गए, पर आमिर खान कार में नही बैठ सका। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने अमिर खान को सडक़ पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा उस पर तलवार, लाठी - डंडे से हमला किया गया और जमीन में गिरने के बाद उसका सर पत्थर से कुचल दिया गया।
दर्जन भर से ज्यादाहिरासत में, पूछताछ जारी
आमिर खान की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की और रात में ही आमिर खान का शव घटनास्थल से उठाकर बीडीएम हॉस्पिटल चांपा के मर्चुरी में रखवा दिया गया। हत्या में शामिल होने की आशंका पर पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें नाबालिग भी शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 12 जुलाई। पारसमणी पत्थर के लालच में बैगा की हत्या करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार 9 जुलाई को प्रार्थियां रामवती यादव निवासी मुनुंद ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 जुलाई को उसका पति बैगा का काम करने के लिए किसी के बुलाने पर गए थे, उसके बाद से घर नहीं आने एवं रात करीब 12 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा घर का दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा खोलने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थिया के हाथ एवं मुंह में कपड़ा बांधकर घर के अंदर घुसकर घर में रखे नकदी रकम 23 हजार रु., 2 सोना का फुल्ली, एक चांदी का पायल, दो जोड़ी चांदी की बिछिया को चोरी कर ले गये, साथ ही घर के पूजा स्थान के पास सब्बल से खुदाई भी किये, किंतु कुछ नहीं मिलने पर वापस चले गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही टेकचंद जायसवाल, राजेश हरवंश से पूछताछ की गई। संदेहियों के द्वारा पुलिस को गुमराह किया जाता रहा, किंतु तकनीकी टीम के द्वारा प्राप्त साक्ष्य, विवेचना क्रम में आये तथ्यों तथा गोपनीय सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि बाबूलाल यादव के पास पारस पत्थर होने की जानकारी मिलने पर उससे पारस पत्थर प्राप्त करने के लिए अपने अन्य साथी रामनाथ श्रीवास, मनबोधन यादव, छवी प्रकाश, यासिन खान, खिलेश्वर पटेल, तेजराम पटेल, अंजू पटेल, सतीश केसकर एवं शांति कश्यप के साथ मिलकर योजना बनाकर बाबूलाल यादव को उसके घर से इलाज के बहाने झाड़-फूंक कराने के बहाने से उसे घर से बुलाकर अपने साथ खिसोरा पंतोरा के कटरा के जंगल ले गये।
जंगल में बाबूलाल यादव से पारसमणी पत्थर के बारे में पूछने पर उसके पास नहीं होना बताने पर बाबूलाल को जंगल में बंधक बना लिये। मनबोधन अपने साथी छवीप्रकाश, यासिन शेख, खिलेश्वर राम पटेल, तेजराम पटेल, अंजू पटेल, सतीश केसकर के साथ मिलकर पारसमणी पत्थर को खोजने के लिए उसी रात करीब 12 बजे बाबूलाल के घर ग्राम मुनुंद गये। जहां बाबूलाल की पत्नी रामवती यादव से घर का दरवाजा खुलवाकर उसके घर अंदर घुसकर उसके हाथ-मुंह को बांधकर पूरे घर में पारसमणी पत्थर की खोजबीन करने पर घर में नकदी रकम 23 हजार रु., एक जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी का बिछिया, दो नाक की फुल्ली मिलने पर उसे अपने साथ रख लिये। घर के भगवान वाला कमरा तथा अन्य स्थान को खोदकर पारसमणी पत्थर की तलाश किये, पारस नहीं मिलने पर रकम एवं सोने-चांदी के सामान चोरी कर भाग गये।
बाबूलाल के घर से पारस नहीं मिलने पर 8 जुलाई को ही रात को वापस कटरा जंगल में आकर राजेश हरवंश, मनबोधन यादव, छवीप्रकाश जायसवाल, यासिन खान, खिलेश्वर राम पटेल, तेजराम पटेल एवं अंजीव पटेल सभी मिलकर बाबूलाल यादव से पारसमणी पत्थर नहीं देने पर गुस्से में आकर सभी आरोपियों द्वारा उसके साथ हाथ-मुक्का एवं लाठी-डण्डा से मारपीट कर बाबूलाल की हत्या कर शव को वहीं फेंक कर चले गये थे।
दूसरे दिन 9 जुलाई को बाबूलाल के शव को छिपाने के उद्देश्य से कटरा के जंगल में गड्ढा खेादकर गाड़ दिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी राजेश हरवंश के मेमोरण्डम कथन एवं उसकी निशानदेही के आधार पर मृतक बाबूलाल यादव के शव को कटरा के जंगल से कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में खुदाई कर बाहर निकालकर मृतक बाबूलाल यादव के शव का पंचनामा किया गया।
संदेहियों को हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से प्रार्थिया के घर से चुराये हुुए नगदी रकम 9 हजार रु., एक जोड़ी चांदी का पायल, एक जोड़ी बिछिया एवं मृतक बाबूलाल को मारपीट करने के दौरान उपयोग हुआ लाठी डंडा तथा मृतक के शव को खेादकर गाडऩे के लिए उपयोग किये हुए फावड़ा, कुदारी सब्बल, घटना में प्रयुक्त 3 मोटर सायकल, मृतक बाबूलाल का थैला, मोबाइल एवं अन्य सामान, जिसको आरोपियों ने लेवई के जंगल में जला दिये थे, जिसके अधजले अवशेष को भी लेवई जंगल से बरामद किया गया है।
प्रकरण में हत्या तथा डकैती की घटना के तत्व परिलक्षित होने पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण में 395, 302, 201, 120बी, 342, 34 की धारा जोड़ी गई है।
आरोपी टेकचंद जायसवाल उम्र 49 वर्ष निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार, रामनाथ श्रीवास उम्र 52 वर्ष निवासी महमदपुर थाना अकलतरा, राजेश हरवंश उम्र 40 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना बलौदा, मनबोधन यादव निवासी बिरगहनी थाना बलौदा, छवी प्रकाश जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार, यासिन खान उम्र 21 वर्ष निवासी रिसदी जिला कोरबा, खिलेश्वर राम पटेल उम्र 42 निवासी सिर्री थाना पामगढ़ वर्तमान निवासी हरदी बाजार जिला कोरबा, तेजराम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी बोइदा थाना पाली जिला कोरबा, अंजू कुमार पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी कापूबहरा जिला कोरबा एवं शांति बाई यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना बलौदा के द्वारा अपराध में संलिप्तता स्वीकार करने तथा उनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
जांजगीर-चांपा, 11 जुलाई। छग राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा कृष्णा बुनकर समिति अमोदा के सदस्यों को सूचित किया गया है कि सोसायटी की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन 8 जुलाई को किया गया है तथा प्रकाशित सदस्यता सूची के संबंध में दावा/आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 8 जुलाई से 14 जुलाई कार्यालयीन समय निर्धारित है।
दावा-आपत्ति के लिए समिति के सदस्य श्री कृष्ण लाल देवांगन को प्राधिकृत किया गया है। आपत्तियों का निराकरण 15 जुलाई 2022 को किया जाकर अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 9 जुलाई। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला सहकारी संगोष्ठी में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने समितियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपके कार्यों से किसानों को राहत मिलती है। आप जितना जिम्मेदारी से कार्य करेंगे,आपके क्षेत्र का किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उतना ही आसानी से उठा पायेगा। किसान इस प्रदेश और जिले की पहचान है। इसलिए किसानों को कोई परेशानी न हो, यह बात हम सबकों ध्यान रखनी चाहिए। संगोष्ठी में इफको नैनों यूरिया आधारित नैनो यूरिया तरल, सागरिका तरल की जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने जिले में खाद की गंभीर समस्या नहीं होने की जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक भंडारण-वितरण किया गया। वर्मी खाद भी जिले में लगभग 15 हजार क्विंटल उपलब्ध है। यह बहुत ही उपयोगी और फसलों के उत्पादन को बढाने वाला और मिट्टी को मुलायम करने वाला खाद है।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में जो खाद है उसका वितरण जरूरतमंद किसानों को अवश्य कराए। इस कार्य में बैंक प्रबंधक और सोसायटी वाले भी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर सकते हैं। स्व-सहायता समूहों द्वारा लगातार वर्मीकम्पोस्ट निर्माण भी किया जा रहा है। पहले जो उपलब्ध है,उसका सोसायटीवार वितरण जरूरी है।
कलेक्टर ने कुछ खाद के आधुनिक विकल्प को भी अपनाने की सलाह दी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों को भी आदान सहायता राशि उपलब्ध कराने औऱ फसल बीमा से लाभान्वित करने, केसीसी के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य शासन के केंद्रबिंदु में किसान पहली प्राथमिकता में है। सहकारी समितियों द्वारा भी किसानों के हित के लिए कार्य किया जाता है। समितियों के कमीशन की राशि को शीघ्र ही उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी भी उपस्थित थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 9 जुलाई। पत्नी व कर्ज देने वालों के तगादे से परेशान युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और खुद ही फोन करके फिरौती मांगता रहा। पुलिस घंटो परेशान रही और आखिरकार मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को दूध लेने के लिए निकला चंदनियापारा का आरोपी महेंद्र शर्मा अचानक गायब हो गया। कुछ घंटे के बाद पत्नी के पास उसी के नंबर से फोन आया, जिसमें उसने फिरौती की मांग की। घबराकर पत्नी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाई और निकटवर्ती जिलों में फोटो भेजकर पुलिस को सतर्क कर दिया। बिलासपुर पुलिस को मोबाइल फोन का लोकेशन समीप के ग्राम मोपका में मिला। पुलिस उस तक पहुंच गई। वह अकेले ही बाइक में इधर-उधर घूम रहा था। पुलिस ने देखा कि अपहरण जैसी कोई वारदात नहीं हुई है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी महेंद्र शर्मा ने बताया कि जांजगीर के एक फाइनेंस कंपनी के उसे 2 लाख 30 हजार रुपये लौटाने थे। खाते में रकम डालने के लिए कंपनी की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात पर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होने लगा, जिससे तंग आकर वह घर से भाग गया और अपहरण की झूठी कहानी बना ली।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 365, 193, 194, 420 तथा 384 के तहत कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 8 जुलाई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रतिमाह 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 7 जुलाई 2022 को जिले की जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा के दिशा निर्देशों के साथ ही सार्वजनिक, हितग्राहीमूलक कार्यों एवं जॉबकार्डधारी परिवारों को मिलने वाले अधिकारों की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई।
नवपदस्थ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दिकी ने बताया कि राज्य शासन से प्रतिमाह 7 तारीख को रोजगार दिवस मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हैं। इस दौरान मनरेगा श्रमिकों, ग्रामीणों, जॉबकार्डधारी परिवारों को सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर लिए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों के दौरान रोजगार दिवस का आयोजन कोविड के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मनाया जा रहा है।
श्रमदान कर मनाया दिवस
जिले की जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत अकलतरी में रोजगार दिवस गौठान की साफ-सफाई एवं पौधरोपण करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि रोजगार दिवस के माध्यम से मनरेगा के दिशा-निर्देशों की जानकारी प्राप्त हुई है। गांव के विकास के लिए मनरेगा से तालाब गहरीकरण, गौठान निर्माण, डबरी, निर्माण, पशुशेड आदि कार्यों के अलावा अन्य कार्य जैसे वृक्षारोपण कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत पचेड़ा, धुरकोट, गौद, सेमरा, जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत रैनपुर, जनपद पंचायत सक्ती की ग्राम पंचायत सुंदरेली में रोजगार दिवस के माध्यम से ग्रामीणों को बताया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत श्रमिकों को 1 अप्रैल 2022 से प्रतिदिन 204 रूपए की मजदूरी दी जा रही है। पहले 193 रूपए मजदूरी दर निर्धारित थी। इस वित्तीय वर्ष के लिए इसमें 11 रूपए की बढ़ोतरी की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 8 जुलाई। जिले की सारागांव नगर पंचायत स्थित बिसाहू दास महंत शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी /हिंदी माध्यम आत्मानंद विद्यालय की सौगात मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का ऐतिहासिक और गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
नगरवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के बुधवार की शाम नगर आगमन पर बी डी एम डबरी चौक में उनका आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। नगर और क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुविधा के लिए डॉ. महंत का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर वासियों ने डॉक्टर महंत को श्रीफल फूल माला से स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष रामकिशन सूर्यवंशी उपाध्यक्ष दिलेश्वर राठौर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्यनारायण देवांगन और पार्षदों ने डॉक्टर महंत को श्रीफल,साल व कोसे के वस्त्र भेंट कर उनका आभार जताया।
इस अवसर पर बड़ी तादाद मे नगरवासी सहित देवरी, अमरूवा, सोनियापाट के पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।