छत्तीसगढ़ » महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 17 मई। बीती रात अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड स्थित सिन्हा ज्वेलर्स का शटर तोड़ कर कोई पांच लाख के सोने-चांदी के गहने एवं 60 हजार रुपये नगद पार कर दिए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटी है।
नगर के समीप कर्मचारी कॉलोनी में कोई 9 लाख की उठाईगिरी का पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। मंगलवार की सुबह से बस स्टैंड स्थित सिन्हा ज्वेलर्स का शटर टूटा देख कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी। दुकान संचालक संदीप सिन्हा ने दुकान देखी तो उसके होश उड़ गए, तभी आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंच कर बड़ी चोरी के कारण डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। ज्वेलर्स संचालक अनुसार चोरों ने पांच लाख के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। इसके अलावा करीब 60 हजार रुपये नगद चोरी कर ले भागे।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। अभी सप्ताह भर पूर्व ही एक राइस मिल संचालक के घर के सामने खड़ी उसकी कार से ही 9 लाख 20 हजार की उठाईगिरी हो गयी थी। इस घटना की सूचना मात्र 20 मिनट के भीतर ही पुलिस को मिलने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई है।
महिला के कपड़े पहन आए थे चोर
ज्वेलर्स के आसपास के सीसी टीवी खंगालने से पता चला कि दो आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। शटर तोडऩे वाला आरोपी महिला कपड़ों में दिखाई दे रहा है। चोरी के बाद आरोपी लाखागढ़ तालाब के ऊपर से हाइवे की ओर जाते दिखने की बात कही जा रही है।
एसपी पहुंचे
घटना की जानकारी के बाद जिला पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। ज्ञात हो कि घटना को इस बार आरोपियों ने पहचान छुपाने के मकसद से महिला के कपड़े पहन कर अंजाम दिया। बताया जाता है कि चोर शटर को काट कर दुकान के अंदर पहुंच गए थे और ज्वेलरी एक बोरे में भर चुके थे, परन्तु बोरी शटर के नीचे से निकल नहीं पाई लिहाजा वे जो हाथ आया उसे ले भागे।
अपहरण के 2 आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार
महासमुंद, 16 मई। महासमुंद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो अपहृत नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है। नाबालिग समेत 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार पिछले साल 4 सितंबर 2021 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में धारा 363 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली ने मुखबिर की सूचना पर अपहृता एवं संदेही के पता-तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित कर पूर्व में बैंगलुरु, तमिलनाडु रवाना किया गया। इस दौरान पता चला कि आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। इसी दौरान सूचना मिलने के बाद सरहदी जिले रायगढ़ से दोनों अपहृत बालिका को आरोपी दीपक राणा निवासी पल्सपाली थाना सरायपाली व एक अपचारी बालक के कब्जे से बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों पर अपराध धारा 366, 376(2)(झ)(ढ) भादवि एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 मई। कल ओडिशा से महासमुंद के रास्ते गांजा बाइक से एमपी ले जाते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत डेढ़ लाख आंकी गई है।
रविवार को जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजे की एक बड़ी खेप महासमुंद होते हुए मध्यप्रदेश की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सूचना पर महासमुंद जिले के सरहदी क्षेत्रों के थाना/चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने हेतु निर्देेशित किया।
सिटी ग्राउंड के पास पदमपुर रोड बसना के पास एक बाईक गडफ़ुलझर की तरफ से आते दिखी। उक्त मोटरसाइकिल में 1 व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी रखा हुआ था। मोटरसाइकिल को रोककर व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजू लुई (32) बड़े कंजरी थाना जगदलपुर जिला बरगढ़ ओडिशा बताया।
ओडिशा से आने का कारण व प्लास्टिक बोरी के बारे में पूछे जाने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी में गांजा कुल 7 किलो मिला। आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस के तहत थाना बसना में कार्रवाई की गई।
डॉ. चोपड़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा निष्ठा के साथ काम करें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 मई। भारतीय जनता पार्टी के महासमुन्द विधानसभा के परसदा शक्ति केन्द्र में चार बूथों का सम्मेलन का आयोजन ग्राम जिवतरा में किया गया। जिसमें प्रभारी व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष व ग्राम झालखम्हरिया के सरपंच यशवंत साहू, शक्ति केन्द्र प्रभारी टीकम देवांगन, भाजयुमो ग्रामीण मंडल महामंत्री प्रवीण चन्द्राकर, लक्षमन ध्रुव, गिरधर साहू समेत चार मतदान केन्द्रों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
सम्मेलन में कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी के अवसर पर चल रहे संगठन विस्तार के कार्यकर्मो पर चर्चा की गई व उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया गया कि चुनाव के लिये अभी से कमर कस लें और मतदाता सूची में दिये नामों का पन्ना प्रभारी के रूप में कार्य का विभाजन कर अभी से अपने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करना प्रारंभ कर दें।
डॉ विमल चोपड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं से यह आहवान किया कि बिना लाग लपेट के निष्टा के साथ इस कार्य का संपादन करे ताकि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिल सके। गांवों में मतदाता, प्रभावशाली व्यक्ति, अनेक संगठन प्रमुख से संपर्क स्थापित करें और भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव को बढाने का कार्य करें। कार्यक्रम कें दौरान विभिन्न ग्रामों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन विस्तार के लिये अनेक सुझाव दिये और साथ ही समस्याएं भी रखी। कार्यक्रम में परसदा, जिवतरा एवं कोना के बूथ प्रभारी के साथ बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसमें तय किया गया कि आगामी 19 व 20 तारिख को इन चार गांवों में चौपाल का कार्यक्रम आयोजन कर जनता की समस्या एवं प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाएं जिसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बंद कर दी गई है इसकी जानकारी दी जायेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 16 मई। छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज पिथौरा के महामंडलेश्वर पुनीत सिन्हा के नेतृत्व में समाजिक पदाधिकारियों द्वारा हाई स्कूल परीक्षा की मेरिट सूची में नौवां स्थान प्राप्त करने वाली पूजा सिन्हा का मिठाई खिलाकर, पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।
ज्ञात हो कि पूजा सिन्हा ग्राम खुसरूपाली निवासी समान्य परिवार भेखराम चंद्रिका सिन्हा की पुत्री है जो शासकीय हाई स्कूल गड़बेड़ा में कक्षा दसवीं की छात्रा है।पूजा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल परीक्षा के निकले परिणाम में नौवां स्थान प्राप्त कर समाज का नाम रौशन किया है। पूजा सिन्हा की इस उपलब्द्धि पर समाज जनों ने खुशी जाहिर करते हुये उनके गृह ग्राम पहुंच उसके सम्मान में हायर सेकेंडरी की पढ़ाई का पूरा खर्च समाज द्वारा उठाये जाने का निर्णय लिया है।
गृह ग्राम पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से समाज के महामंडलेश्वर पुनीत सिन्हा, उपाध्यक्ष आत्माराम डडसेना, यूवा मंच अध्यक्ष ओम सिन्हा, प्रमुख सलाहकार मिलाप डड़सेना, आत्माराम गजेंद्र, जिला कार्यकारिणी परमेश्वर डड़सेना, ग्राम प्रमुख चांदापारा जयलाल सिन्हा, ग्राम प्रमुख राजासेवैया योगेंद डड़सेना, ग्राम प्रमुख गोड़बहाल हिर्देश सिन्हा, ग्राम प्रमुख खुसरूपाली अशोक डड़सेना, प्रेम सिन्हा, पुरषोत्तम डड़सेना, हरीश सिन्हा, प्रमोद सिन्हा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 मई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.आर. बंजारे के मार्गदर्शन बसना के एक स्थानीय नर्सिंग होम में राजधानी रायपुर के सुपरस्र्पेसिअलिटी हॉस्पिटल द्वारा हृदय रोग से ग्रसित 52 बच्चों की नि:शुल्क जांच की गई। जिसमें 24 बच्चों को सर्जरी के लिए कहा गया, 8 बच्चे सामान्य पाए गए और 20 बच्चों को अभी मेडिसिनल फॉलो अप में रखा गया है। सभी 24 बच्चों की सर्जरी राजधानी रायपुर के निजी सुपरस्र्पेसिअलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क किया जायेगा।
जानकारी अनुसार इस शिविर के लिए 2 दिनों से तैयारी की जा रही थी। कल तडक़े ही सभी चिरायु दलों द्वारा बच्चों को उनके निवास स्थान से इकठ्ठा किया गया और 10 बजे के पूर्व सभी बच्चे शिविर में उपस्थित हुए। इस विशेष शिविर में नवजात शिशु एवं बच्चों की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. किंजल बख्शी ने जांच की। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस आर बंजारे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अमित अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित वर्मा, आर एम एन सी एच ए सलाहकार डा. मुकुंद राव एवं चिरायु दल के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
शहर के युवा जेब खर्च की राशि से चलाते हैं यह बैंक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 मई। महासमुंद में एक ऐसा रोटी बैंक है जहां भूखे गरीबों को मुफ्त में रोटियां मिलती हैं। इस बैंक के संचालक शहर के युवा हैैं जो अपनी जेब खर्च से इस बैंक को संचालित करते आ रहे हैं। इस बैंक का नाम उन्होंने इंडियन रोटी बैंक रखा है। ये हर रविवार घर में खाना तैयार करते हैं और खाना लेकर निकल जाते हैं भूखों की खोज में। पिछले 49 हफ्तों से हर रविवार ये शहर में घूम घूम कर भूखे लोगों को खाना खिलाते हैं। इस बैंक की रोटियों के लिए न तो पैसे देने पड़ते हैं, न कोई सूद लगता है। इस बैंक में लाभ लेने वालों की योग्यता सिर्फ भूखे होना ही है।
रविवार छत्तीसगढ़ से इनकी मुलाकात हुई। उनमें से एक युवा ने चिल्लाया-दीदी सुनों। मैं वाहन की रफ्तार धीमें कर उनकी ओर मुड़ी। सामने कुछ और युवा थे जिनके पास रोटियों का बड़ा सा थैला था। किसी के पास पकी हुई सब्जियों का, तो किसी के पास पानी का। इन सब को मिलाकर एक नाम बना है इंडियन रोटी बैंक।
इस बैंक के को-आर्डिनेटर टिकेन्द्र निर्मलकर ने बताया कि उत्तराखंड की संस्था है जो देश के कई स्थानों में रोटी बैंक खोलकर भूखे लोगों को मुफ्त में रोटियां देता है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और रायपुर में यह बैंक है। मैं अपने परिचित के जरिए रायपुर स्थित रोटी बैंक के सदस्यों से मिला। मुझे लगा कि महासमुंद में भी रोटी बैंक की जरूरत है।
महासमुंद के अपने दोस्तों टिकेन््द्र यादव, रत्नाकर यादव, कुबेर, उमेश साहू, उदित सूर्यवंशी, विक्की यादव, प्रांजल ठाकुर, अल्लू खान, पिंटू दीवान, ऋषभ राव, नौशाद अली, डिकेश पटेल, टिंकू, करुण, भूपेश से इस संबंध में टिकेश्वर ने चर्चा की। उन्होंने बताया-हम सभी दोस्त हैं। हम स्कूल के वक्त से बहुत से लोगों को भोजन के लिए तरसते देखा है। मन तो करता है कि भोजन का एक बहुत बड़ा संग्राहलय खोलकर भूखों को मुफ्त का भोजन दें। लेकिन यह संभव नहीं हैं। हम सभी मध्यम वर्ग से हैं। हमने सोचा कि क्यों न जेब खर्च के पैसे से हम कुछ लोगों के लिए रोटियां तैयार करें। फिर 7 जून 2021 को हमारे प्लान का वक्त आया।
हम सभी ने अपने-अपने घर से मिले जेब खर्च की राशि से रोटियों के लिए साधन जुटाया और टिकेन्द्र के घर में रोटियां बनाना शुरू किया। अल्लू की मां भी बच्चों के साथ रोटियां और सब्जी तैयार कर पैकेट बनाने में जुट गईं। उस दिन रविवार था। तभी से हर रविावर यही होता है। 49 हफ्ते पूरे हुए। हफ्ते के बाकी दिनों में दिनचर्या के अलावा बैंक की रोटियों के लिए पैसे एकत्र जुटाते हैं। अब कोई न कोई आटा आदि के लिए सहयोग कर देता है। लेकिन सब्जी बगैरह के लिए खुद के लिए खर्च से करना पड़ता है। फिर हर रविवार सुबह टिकेन््द्र के घर में अलाव जलता है। लगभग सौ पैकेट में छह-छह रोटियां, थोड़ी सी सब््जी और पानी पाउच लेकर दोपहर के पहले ही सडक़ों पर निकल जाते हैं। चलते चलते कोई जरूरतमंद, भूखा दिखने पर ससम्मान रोटियां देते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 मई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद द्वारा संपूर्ण जिले में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ एवं उपासना अभियान का प्रथम चरण कल 15 मई को संपन्न हुआ। इस क्रम में गायत्री परिवार महासमुंद द्वारा संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें नगर, गांव एवं घरों में पहुंचकर यज्ञ पद्धति एवं उपासना से लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें सरल एवं संक्षिप्त हवन विधि का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण महासमुंद जिले में 15 हजार घरों में यज्ञ संपन्न हुआ। महासमुंद नगर में लगभग 1000 घरों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 200 घरों में यज्ञ संपन्न हुआ। घरों में यज्ञ संपन्न कराने के लिए पुरोहितों को दायित्व भी दिया गया था। आज 16 मई बुद्ध पूर्णिमा पर भव्य गायत्री यज्ञ का यह क्रम जारी है।
इस यज्ञ में शेष बचे घरों, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। गायत्री उपासिका सरला कोसरिया का कहना है कि सूर्य संपूर्ण ब्रह्मांड को पोषण देता है। अत: यह सब का उपास्य है। सबसे शक्तिशाली प्रभाव कारी मंत्र प्राचीन ऋषि, मुनि संतों, ग्रंथों, वेद, उपनिषद् आदि द्वारा प्रतिष्ठित तथा आज के वैज्ञानिकों द्वारा भी प्रमाणित है।
संसदीय सचिव ने किया तीन करोड़ 60 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन
महासमुंद, 16 मई। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भोरिंग और सिरपुर में करीब तीन करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब पेयजल के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेेगा।
रविवार को ग्राम पंचायत भोरिंग और सिरपुर में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य सत्यभान जेंड्रे, अजय मंगल ध्रुव, भारत स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, दिलीप जैन, राधेश्याम ध्रुव, केशव चौधरी, गजाधर निषाद, सरपंच उषा राजेश साहू, अश्वनी गिलहरे, राजेश साहू मौजूद थे।
अपने संबोधन में ग्रामवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पानी टंकी निर्माण के बाद गांव के हर घर में साफ पानी सुलभ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गांवों में जल जीवन मिशन के तहत गांवों में ओवर हेड टैंक निर्माण के साथ पाइप लाइन का विस्तार कराया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आम लोगों की भावनाओं के अनुरूप विकास कराने में प्रदेश सरकार सफल हुई है। इन योजनाओं के सफल परिणाम प्रदेश के सभी क्षेत्रों में दिखने लगा है।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे भी पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना से हितग्राहियों के परिवार को सात हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे। इससे भूमिहीन किसानों को फायदा होगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हितेश चौहान, सुरूज बाई, श्यामाबाई, मनीष साहू, वेदप्रकाश साहू, शिशुपाल बर्मन, मनोज साहू, कविदास सोनवानी, राकेश टंडन, कृष्ण कुमार निर्मलकर, मानिक साहू, टीकाराम साहू, खेमूराम साहू, गणेशराम साहू सहित ग्रामीण मौजूद थे।
महासमुंद, 16 मई। महासमुंद के सरायपाली निवासी पुरूषोत्तम प्रधान जेल विभाग में आरक्षक है और इस वक्त वह सारंगढ़ में पदस्थ हैं। इन्होंने रक्तदान सेवा समिति बनाई है जो रक्तदान का महाअभियान छत्तीसगढ़ प्रदेश में चला रही है। प्रदेश के किसी भी स्थान में, किसी भी ब्लड ग्रुप के जरूरतमंद व्यक्ति को यहां से मुफ्त में ब्लड देती है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही इनकी समिति जरूरतमंदों को नि:शुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराने हेतु पूरा प्रयास करते हैं।
इसके अलावा पुरुषोत्त्म ने बच्चों के लिए सरायपाली में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोला है। जहां बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है। पुरूषोत्तम प्रधान अपने वेतन का 50 प्रतिशत जनसेवा अथवा जनहित में लगाते हैं। इस वक्त उनके कोचिंग सेंटर में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा-छठवीं प्रवेश हेतु कोचिंग क्लास लिया जा रहा है। पुरूषोत्तम प्रधान ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवीं के बच्चों के लिए हिन्दी एवं इंग्लिश दोनों मीडियम से क्लास संचालित हैं। क्लास पूर्णत: नि:शुल्क हंै। उनका मानना है कि जब हर बच्चा पढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा।
नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के शिक्षक दुकालू नायक के मुताबिक बच्चों को नवोदय चयन पुस्तकों के साथ-साथ पूर्व परीक्षा के प्रश्न पत्रों पर सटीक विश्लेषण कर चैप्टर को पढ़ाते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 मई। सरायपाली वन परिक्षेत्र के तहत विभिन्ना समितियों में तेंदूपत्ता संग्रहण किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की मानिटरिंग के लिए वन विभाग के द्वारा नोडल अधिकारी बनाए जाने के साथ ही कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। बल्कि उडऩदस्ता भी बनाए गए हैं। ताकि कार्य को तय अभियान के तहत पूर्ण किया जा सके। फिलहाल बेहतर मौसम होने की वजह से इस बार जिले के जंगल में हरे सोने की बंपर आवक हो रही है। ग्रामीण परिवार सुबह-सुबह जंगल जाकर तेंदूपत्ता का संग्रहण कर रहे हैं।
वन विभाग को सौ फ ीसद से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहण होने की उम्मीद है। वन विभाग आश्वस्त है कि इस साल संग्रहण का रिकार्ड बनेगा। उल्लेखनीय है कि सरायपाली वन परिक्षेत्र के विभिन्ना क्षेत्रों में हर वर्ष तेंदूपत्ता की भरमार रहती है और बेहतर क्वालिटी होने की वजह से इसे देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे तेंदूपत्ता ठेकेदार हाथों-हाथ तेंदूपत्ता खरीद लेते हैं। वन विभाग की मानें तो इस बार मौसम भरपूर साथ दे रहा है। जिसके चलते तेंदूपत्ता की क्वालिटी और क्वांटिटी भी बेहतर आ रही है और जमकर संग्रहण भी किया जा रहा है।
वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य 12 लघु वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक लक्ष्य का करीब 70 प्रतिशत तेंदूपत्ता का संग्रहण इन समितियों के तोषगांव, कोदोगुडा, पालीडीह, गेर्रा, सरायपाली, छिर्राखार, मल्दामाल, चिवराकुटा, सिंगबाहल, बटकी, मोहनमुंडा, कोसमपाली के माध्यम से किया जा चुका है।
महासमुंद, 15 मई। बकमा महासमुंद निवासी अंबिका प्रसाद चंद्राकर (82)का शनिवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम बकमा में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में गणमान्यजन शामिल हुए। श्री चंद्राकर एक प्रगतिशील कृषक थे तथा वे जवाहर लाल चंद्राकर, मोतीलाल चंद्राकर, छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, दौलत चंद्राकर, चोवालाल चंद्राकर, अशोक चंद्राकर, चेतन चंद्राकर, नरेश चंद्राकर के भाई व राकेश चंद्राकर के पिता थे।
महासमुंद, 15 मई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद द्वारा संपूर्ण जिले में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ एवं उपासना अभियान आज 15 मई से चलाया जा रहा है। देश विदेश सहित छत्तीसगढ़ में लाखों घरों में यज्ञ हो रहा है।
इस क्रम में गायत्री परिवार महासमुंद द्वारा संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें नगर, गांव एवं घरों में पहुंचकर यज्ञ पद्धति एवं उपासना से लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें सरल एवं संक्षिप्त हवन विधि का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण महासमुंद जिले में तीस हजार घरों में आज यज्ञ संपन्न होंगे। महासमुंद नगर में लगभग 1000 घरों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 4000 घरों में यज्ञ होगा। यज्ञ संपन्न कराने के लिए पुरोहितों को दायित्व भी दिया गया है।
महासमुंद, 15 मई। महासमुंद जिले में बढ़ते सडक़ हादसों में लगातार लोग अपने व परिवार की जान गंवाने के बावजूद यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कई लोग ऐसे हंै, जो सवारी गाड़ी को छोडक़र मालवाहन वाहनों में यात्रा कर रहे हैं।
पिकअप सहित माल वाहक वाहनों में चालक भी सामान ढोने के बजाए लोगों को ठूंस-ठूंसकर ढो रहे हैं। जबकि इन वाहनों में लोगों को भरकर ले जाने में पूरी तरह प्रतिबंध है। पिछले चार महीने की बात करें तो जिले में कुल 143 सडक़ हादसे हुए हैं। इसमें 88 लोगों की मौत हुई है और 122 घायल हुए हैं। जिले में ट्रैक्टर व पिकअप पलटने व सडक़ हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की जानें जा चुंकी है। फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले मजदूर व बारातियों का लाने व ले जाने के लिए मालवाहक का उपयोग हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 मई। पिछले विगत दो सालों से असंगठित कर्मकार शासन की विभिन्न योजनाओं से वंचित हंै। श्रम विभाग में साइकिल और औजार, सहायता के लिए 25 हजार से अधिक आवेदन पेंडिंग हंै। साइकिल के लिए हॉकर, चरवाहा, कोटवार, दूधवाला व सफ ाई कर्मचारी विभाग का मुंह ताक रहे हैं। निर्माणी श्रमिक औजार मिलने का आस लगाए बैठे हैं। औजार व साइकिल वितरण के संबंध में जिला श्रम अधिकारी डीके राजपूत कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में मामला चले जाने के बाद दोनों ही योजनाओं के वितरण में ब्रेक लग गई है। लिहाजा पिछले दो सालों से इस योजना के तहत किसी भी हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पाया है। इसलिए शासन अन्य योजनाओं में राशि बढ़ाकर श्रमिकों को लाभ पहुंचा रही है।
श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार साइकिल सहायता योजना के तहत पंजीकृत न्यूज हॉकर, राउत, चरवाहा, दूध वाले, कोटवार, सफ ाई कर्मचारी को श्रम विभाग की सहायता दी जाती है। लेकिन पिछले दो सालों से उनके आवेदन पर विचार तक नहीं हुआ है। सन 2018-19 से साइकिल, औजार, सिलाई मशीन का लाभ असंगठित मजदूरों को नहीं मिला है।
मालूम हो कि महासमुंद जिले में 90 हजार से अधिक असंगठित मजदूर हैं।
अधिकारी कहते हैं कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना सहित विभिन्न योजनाओं में सरकार राशि बढ़ाकर श्रमिकों व उनके परिवार को लाभ दे रहा है। मजदूरों के 18 वर्ष से ऊपर उम्र की बेटियों को मिलने वाली 10 हजार रुपए को सरकार ने बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया है। वहीं उम्र में भी बढ़ोतरी कर दी है। अब श्रमिक की बेटियों को 21 वर्ष होने पर 20 हजार रुपए दिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 मई। जिले के पिथौरा शहर में 11 मई को दिनदहाड़े मिलर्स से हुए 9.20 लाख रुपए की उठाईगिरी के आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। घटना को बीते आज चौथा दिन है। लेकिन पुलिस के पकड़ में आरोपी नहीं आए हैं। हालांकि पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर कई क्षेत्रों में दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी तक पहुंचने टीम कामयाब नहीं हो पाई है।
इस मामले में एएसपी मेघा टेंभुरकर का कहना है कि आरोपी को पकडऩे के लिए साइबर सेल व थाना स्तर पर टीम बनाई गई है। ये टीम मुखबिर लगाकर आरोपियों की धरपक मेंं जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी तक पहुंचेंगे। मालूम हो किराइस मिल के संचालक चितरंजन चौधरी किसानों को भुगतान के लिए 11 मई सुबह 11 बजे रुपए निकालने एसबीआई पहुंचे और वहां से 9.20 लाख रुपए निकालकर बैंक से बाहर निकला और अपनी कार से घर पहुंचा। संचालक ने कार में ही रुपए रखे थे, जिसे आरोपियों ने पार कर लिया था। बताना जरूरी है कि महासमुंद के राइस मिलर राजा चोपड़ा के वाहन की डिक्की से महासमुंद के कांग्रेस चौक में इसी तरह दिनदहाड़े चार लाख रुपए पार हुए थे।
राजा चोपड़ा ने बैंक से रुपए निकालकर अपनी दुपहिया की डिक्की में रखा। दुपहिए को चौक में स्थित पान ठेले के सामने खड़ी की और पान खाने चले गए। वापस आकर देखा तो डिक्की खुले थे और रुपए गायब थे। इस घटना को आठ साल बीत गए लेकिन न तो रुपए बरामद हुए और न ही आरोपी ही पकड़ में आए।
दोनों भाईयों के बीच जमीन-जायजाद का पुराना विवाद भी सुलझा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 मई। शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौते से 1648 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किए जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी आफेंस के प्रकरणों को निराकृत किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने जानकारी दी कि शनिवार को जिला न्यायालय महासमुंद व तहसील पिथौरा, बसना, सरायपाली स्थित सिविल न्यायालयों में कुल 13 खंडपीठों का गठन कर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत की उक्त सभी खण्डपीठों में श्रमिक विवाद, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत एवं देयक के अवशेष बकाया की वसूली और राजीनामा योग्य अन्य मामले के बकाया की वसूली संबंधी प्री.लिटिगेशन मामले, राजस्व न्यायालयों से संबंधित प्रकरण सुनवाई के लिए रखे गए थे।
विभिन्न न्यायालयों में प्री.लिटिगेशन एवं राजस्व न्यायालयों के कुल 7136 प्रकरणों में सुनवाई बाद सुलह एवं समझौता के आधार पर कुल 1648 प्रकरणों का तथा न्यायालयों में लंबित सिविल वाद, दांडिक मामलों, मोटर दुर्घटना दावा इत्यादि के कुल 1388 मामलों में सुनवाई के बाद सुलह एवं समझौता के आधार पर 2425 मामलों का निराकरण किया गया और उनमें रुपए 2 करोड़ 48 लाख 31 हजार 976 की राशि के अवार्ड पारित किए गए।
इस दौरान न्यायालय पिथौरा में लंबित दाण्डिक प्रकरण सुलझा जो दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 369, 2022 का आपराधिक मामला एक ही परिवार के सदस्यों के मध्य लंबित था। दोनों भाईयों के बीच जमीन.जायजाद से शुरू हुए विवाद ने आक्रामक मारपीट का रूप ले लिया था। नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को एक साथ बिठाकर खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी द्वारा समझाइश दी गई आरै मामला सुलझ गया।
सडक़ दुर्घटना, खुदकुशी, बीमारी से हुई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 मई। शनिवार को 10 वीं के रिजल्ट आने के बाद फेल होने से क्षुब्ध एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सरायपाली की एक बस्ती में पति फांसी के फंदे पर झूलते मिला और पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला। कल ही जिले में एक अन्य ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली और दो अन्य लोग सडक़ दुर्घटना में मारे गए। इस तरह कल जिले में शनिवार को छह लोगों की मौत की खबर पुलिस को मिली है, जिन पर विवेचना जारी है।
तेंदूकोना पुलिस के अनुसार दसवीं का रिजल्ट आते ही 10 वीं कक्षा की छात्रा योगिता साहू पिता समारू साहू घोघरा ने दोपहर 2 बजे अपने घर में फांसी लगा ली। घटना की खबर मामले में मर्ग कायम कर विवेचना जारी है। शाम 5 बजे गोपाल साहू पिता स्व. कन्हैया (46) घोघरा ने तेंदूकोना थाने में दी।
शनिवार को ही सरायपाली में डीपापारा निवासी पति पत्नी अलग-अलग कमरे में मृत अवस्था में मिले। पुलिस का कहना है कि पंचू नायक पिता रुसू नायक (46) और उसकी पत्नी ललिता नायक (42) की मौत की खबर मिली। शाम को पता चला कि पंचू नायक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि पत्नी ललिता दूसरे कमरे में मृत जमीन पर पड़ी थी। इसकी सूचना थाने में सरनो नायक पिता जीतो (60) डीपापारा सरायपाली ने दी। इस मामले में दोनों मौतों का कारण अज्ञात है।
बलौदा चौकी क्षेत्र के सरईपाली निवासी राजेन्द्र भोई पिता गदेशर भोई (30) साली की मौत भी शनिवार को ही मेकाहारा अस्पताल रायपुर में हो गई। बीते 1 मई को अज्ञात कारणों से जहर खाने के बाद उसे मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है।
सरायपाली वार्ड नंबर एक निवासी कांग्रेस सतपथी पिता राजू सतपथी (56) साल ने कल जिला अस्पताल महासमुंद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को आरक्षक 411 उमेश साहू ने थाना महासमुंद में दी। पुलिस के अनुसार कल सडक़ दुर्घटना में गंभीर कांग्रेस सतपथी को इलाज के लिए जिला असप्ताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
इसी तरह जितेन्द्र कुमार ध्रुव पिता स्व.पारस राम ध्रुव (40) अमोरी थाना पटेवा की मौत भी सडक़ दुर्घटना में शनिवार को हुई है। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र की मोटर साइकिल को पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस घटना में गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना उमरदा रोड ग्राम गौरखेड़ा थाना महासमुंद की है।
महासमुंद, 15 मई । बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर मार्ग के ग्राम जलकोट स्कूल के पास एक वाहन के चालक ने 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को ठोकर मार दिया। इससे ट्रांसफार्मर डीपीए मास्टर पोल व केबल को क्षति पहुंची है। मामले में बिजली विभाग की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। हादसे में 1.60 लाख का नुकसान विभाग को हुआ है। विवेचना जारी है।
महासमुंद, 15 मई । जिला मुख्यालय स्थित संजय कानन में घूमने गए अधेड़ की बाइक अज्ञात ने पार कर दी। पुलिस को वार्ड 24 नया रावणभांठा निवासी रमेश साहू ने बताया कि वे बीते 9 मई को बाइक क्रमांक सीजी 06 जीजी 3630 से संजय कानन घूमने गया था। उसने अपनी बाइक संजय कानन के दरवाजे पर सडक़ किनारे पार्क किया और गार्डन घूमने चले गए। वापस लौटने पर बाइक वहां नहीं थी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।
महासमुंद, 15 मई। सरायपाली थाना क्षेत्र के भोथलडीह स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला से बीते 12-13 मई की रात अज्ञात ने करीब 20 हजार रुपए के सामान पार कर दिए। पुलिस को शिक्षक सुशील सेठ 52साल ने बताया कि अज्ञात ने स्कूल के चैनल गेट का ताला तोडक़र कमरे से कम्प्यूटर, मानिटर, सीपीयू, यूपीएस और 2 नग स्पीकर चोरी कर लिया। सरायपाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 मई। शनिवार को 10वीं के रिजल्ट आने के बाद फेल होने से क्षुब्ध एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तेंदूकोना पुलिस के अनुसार दसवीं का रिजल्ट आते ही छात्रा योगिता साहू पिता समारू साहू घोघरा ने दोपहर 2 बजे अपने घर में फांसी लगा ली। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना जारी है। शनिवार की शाम 5 बजे गोपाल साहू घोघरा ने तेंदूकोना थाने में जानकारी दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 मई। जिले के सरायपाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओटी में एक जोड़ा संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस ने बीएमओ के आवेदन पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
बीएमओ डॉ. नारायण साहू ने गुरुवार को दोपहर एक बजे स्थानीय आरक्षी केन्द्र में आवेदन देकर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ऑपरेशन थिएटर में स्थानीय निवासी एक महिला-एक पुरुष हैं और बाहर थियेटर के दरवाजे में ताला लगा हुआ है। सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी मे ऑपरेशन थिएटर का दरवाजा खोला गया। अंदर एक जोड़ा संदिग्ध अवस्था में मिला। इस पर बीएमओ ने पुलिस से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में अस्पताल के कर्मचारियों की मिलीभगत की भी बात सामने आ रही है।
थाना से मिली जानकारी अनुसार बीएमओ डॉ. नारायण साहू की ओर से सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। जहां ऑपरेशन थिएटर में बाहर से ताला लगा हुआ था। वहां के कर्मचारियों की मौजूदगी में ऑपरेशन थिएटर को खुलवाया गया। भीतर शहर के एक होटल की संचालिका व एक संजय नाम का पुरुष मौजूद था। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ऑपरेशन थिएटर केवल ऑपरेशन के समय ही खोला जाता है। ऐसे में दो बाहरी व्यक्ति उसके अंदर कैसे पहुंचे, इसे लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने बीएमओ के आवेदन पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 151, 107, 116 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
बीएमओ डॉ. नारायण साहू ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में कुछ लोग मौजूद होने और बाहर से ताला बंद होने की सूचना पर अप्रिय घटना का आभास हुआ और उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस की मौजूदगी में ऑपरेशन थिएटर का ताला खुलवाया गया तो एक जोड़ा संदिग्ध अवस्था में मिला। अस्पताल के कर्मचारियों की शह पर इस कार्य के होने के सवाल पर उन्होंने जांच की बात कहते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 मई। ग्राम पंचायत शेर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने 33.79 लाख की लागत से प्रयोगशाला, पुस्तकालय, सांस्कृतिक व अतिरिक्त कक्ष के साथ ही इको वाटिका का लोकार्पण किया। इस दौरान यहां अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। कल गुरूवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर में विकास कार्यों का लोकार्पण व साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नीता तुला राम साहू, भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, डॉ परमानन्द साहू, डीईओ एस चंद्रसेन, सरपंच सोहन साहू, गिरजाशंकर चंद्राकर व अशोक शर्मा मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रयोगशाला, पुस्तकालय व अतिरिक्त कक्ष बनने से यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी भविष्य में बेहतर अवसर मुहैया कराने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओं की स्थापना की। उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराए जाने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे छात्र.छात्राएं प्रोत्साहित हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति जुड़ाव के लिए सरकार सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क किताब, ड्रेस, मध्याह्न भोजन आदि की सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पहले के समय में संसाधन नहीं होते थे, जिससे परिश्रम के साथ स्कूल तक पहुंच संभव हो पाता था। वर्तमान में पढऩे वाली बेटियों को घर से स्कूल आने जाने के लिए साइकिल प्रदान की जा रही। इसके अलावा गांव-गांव स्कूल की व्यवस्था कर दी है।
उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाकर जिम्मेदार नागरिक बनाने में अपने भूमिका का निर्वहन करने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तुला राम साहू, आनंद दीवान, एस बी लाल, हरेंद्र साहू, हितेंद्र शर्मा, नारायण कन्नौजे, तुलेश्वरी साहू, लोकेश्वर साहू, सोहन देवांगन, रोहित मिश्रा, मधुमती डहरिया, संतोष कुमार, मोतीलाल सहित पीडब्लूडी के एसडीओ, सब इंजीनियर व ग्रामीण मौजूद थे।
महासमुंद, 13 मई। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा जिला गौरेला.पेण्ड्रा,मरवाही में बीपीएड, डीपीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू हो गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शासकीय स्कूलों मे कार्यरत इच्छुक नियमित सहायक शिक्षकों, सहायक शिक्षक पंचायत आवेदन कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बीपीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम हेतु पुरुष वर्ग के लिए 10 एवं महिला वर्ग के लिए 5 तथा डीपीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम हेतु पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए 5.5 विभागीय सीट उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि विभागीय उम्मीदवारों को डीपीएड हेतु हायर सेकेंडरी परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण एवं बीपीएड हेतु स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डीपीएड में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही एनसीटीआई के द्वारा निर्धारित अर्हता मान्य की जाएगी। 1 जुलाई 2022 को न्यूनतम सेवाकाल 3 वर्ष पूर्ण होना चाहिए।
आवेदक अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र अपने बीईओ में जमा कर सकते हैं।