छत्तीसगढ़ » रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। एसआई भर्ती की चयन सूची जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी नौ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। सरकार और भाजपा नेताओं को आकर्षित करने पीएम मोदी के जन्म दिन पर मंगलवार को रक्तदान और आज स्वच्छता अभियान चलाया। फिर भी सरकार, संगठन का दिल नहीं पसीज रहा। पूर्व सैनिक भीखम लाल साहू और जयमोहन प्रधान व महिला अभ्यर्थी श्रद्धा कर्ष के साथ 30 अन्य अभ्यर्थी तूता रायपुर मे आमरण अनशन मे बैठे हुए है । इन अभ्यर्थियों ने आज मरीन ड्राइव रायपुर मे स्वच्छता अभियान चलाया। इससे पहले 55 अभ्यर्थियों ने रक्तदान किया था।
फैलियर कैंडिडेट्स की भर्ती पर रोक या रद्द करने सम्बंधित लगायी गई सारी याचिकाये हाई कोर्ट द्वारा खारिज की जा चुकी है । अब रिजल्ट का रास्ता साफ है । हाई कोर्ट द्वारा प्रक्रिया पूर्ण करने सम्बंधित दी गई समय सीमा भी 9 सितम्बर को समाप्त हो गई है ।गृह मंत्री के आश्वासन का समय सीमा भी कल 19 सितम्बर को समाप्त हो जाएगी ।
इसके पश्चात भी अगर रिजल्ट जारी नही किया गया तो फिर अभ्यर्थियों द्वारा अपने परिवार सहित रायपुर मे आमरण अनशन और उग्र आंदोलन करने की तैयारी मे हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। गुरूवार रात गणेश विसर्जन झांकी देखने आ रहे तो चल समारोह मार्ग पर स्थित इन मकानों दुकानें पर न बैठें। जर्जर हैं कोई अनहोनी हो सकती है। इसे आगाह करते हुए निगम प्रशासन ने इन पर सूचना-पोस्टर चिपका दिया है ।
दरअसल निगम, कई दशकों से हर वर्ष इसी समय इनकी सुध लेता है। सभी भवन संपत्ति विवाद में फंसे होने से जमींदोज भी नहीं हो पा रहे। और न निगम,राजस्व विभाग, कोर्ट इनके विवाद निपटाने कोई तेजी दिखा रहे। लाख बंदिशों, सूचना के बाद भी लोग बैठते ही हैं।
निगम ने एक बार फिर विसर्जन झांकी के निर्धारित रूट में स्थित सभी जर्जर भवनों के सम्बंधित भवन स्वामियों को जर्जर भवन हटाने / मरम्मत करने नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उक्त सभी जर्जर भवनों के सामने पोस्टर चिपकाने की कार्यवाही आमजनों को अवगत करवाने की दृष्टि से की है। निगम के नगर निवेशक एवं सम्बंधित जोन कमिश्नरों ने इन जर्जर भवनों से उचित दूरी बनाकर रखने एवं इन जर्जर भवनों के नीचे खड़े नहीं होने की अपील आमजनों से की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। कल शहर में अनंत चर्तुथी पर गणेश पण्डालों में हवन पूजन और विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान मारपीट की घटनाएं हुई है। खमतराई, गुढिय़ारी और तेलीबांधा इलाके में कल रात झगड़ा-विवाद हो गया। इस दौरान डण्डा और किसी धारदार चीज से हमला हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-3, 126-1 का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक खमतराई इलाके में कल रात जबरन मारपीट हो गई। सोनू भारती ने पुलिस को बताया कि वह रावांभाठा चंडी चौक के पास रहता है। मंगलवार शाम को गणेश पूजा का प्रसाद बनाने के लिए जलाउ लकडी लेने प्रेमनगर रावांभाठा मे गया था। रात करीबन 7-8 बजे लकड़ी लेकर वापस आते वक्त सतनाम चौक रावांभाठा के पास मोहल्ले का रहने वाला जय ने रास्ता रोककर जबरन गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी में बंधे लकड़ी को निकाल कर हमला कर दिया। इससे सोनू के सिर में चोट आई। वहां बैठे युवकों ने बीच बचाव करने वहां आ गए। इसे देख जय वहां से भाग निकला। सोनू ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई।
उधर गुढिय़ारी में भी कल रात विश्वकर्मा पूजा के दौरान विवाद हो गया। पुरूषोत्तम साहू बाजार पारा बड़ा अशोक नगर में विश्वकर्मा पण्डाल के पास बैठा हुआ था , और पूजा के बाद प्रसाद बांट रहा था। इस दौरान बाइक में सवार होकर धन्ने, टिकेश और पारस वहां आए तब पुरूषोत्तम उन्हे प्रसाद देने लगा। इस बात से नाराज धन्ने, टिकेश और पारस ने पुरूषोत्तम के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर किसी चीज फेंक कर दे मारा।
तेलाबांधा पुलिस ने भी कल रात मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। परदेशी साहू ने कल रात थाना जाकर कृष्णा नारंग, रोशन के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह भवानी नगर खम्हारडीह में रहता है। कल रात किसी काम से वह जोरा फाटक के पास गया हुआ था। जहां से वापस घर आते वक्त कृष्णा नारंग रोशन ने उसका रास्ता रोककर जबरन गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट की। परदेश साहू ने पूरी आपबीती पुलिस को बताई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
रायपुर, 18 सितंबर। ध्वनि प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन की असफलता पर रायपुर के ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कई प्रश्न उठाए हैं। गलत बयानी क्यों कर रहे हैं एसएसपी? डॉ गुप्ता ने बताया कि उन्हें एक डीजे संचालक ने जान से मारने की धमकी दी जिसकी लिखित शिकायत कल उन्होंने रायपुर जिला पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से मिलकर लिखित में की। उसके बावजूद भी आज कुछ समाचार पत्रों में एसपी का बयान छपा है कि एसपी साहब को शिकायत की जानकारी नहीं है। डॉक्टर गुप्ता ने पूछा है की 24 घंटे गुजर गए एफ.आई.आर. तो दर्ज नहीं कराई गई और गलत बयानी क्यों कर रहा है प्रशासन डॉ गुप्ता ने चुनोती दी कि एसपी ऑफिस का विडियो रिकॉर्डिंग देखी जा सकती है जो कि प्रमाण है कि वो एसपी से मिले थे। उन्होंने पूछा प्रशासन डीजे संचालक पर कार्यवाही करने से क्यों बच रहा है? सडक़ों पर रखकर डीजे बजाने की खुल्ली छूट दी प्रशासन ने डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के तारतम्य में राज्य शासन द्वारा जारी किए गए।
आदेश के बाद वाहनों पर स्पीकर रखकर बजाना प्रतिबंधित किया जा चुका है। परंतु अब गणेश पंडाल वाले सडक़ों पर डीजे और डीजे की तेज लाइट लगाकर घंटे डीजे बजा रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता। कल रात को शंकर नगर चौक में 7 बजे से यंग हिंदू गणेश उत्सव समिति द्वारा 10 बजे तक सडक़ पर रखकर डेढ़ सौ डेसीबल पर डीजे बजाए गए। वहां ट्रैफिक में फंसे लोग फोटो भेज कर फोन करते रहे। कॉल सेंटर में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। रात 10 बजे पुलिस पहुंची परंतु दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की, ना ही डीजे जप्त किये जो की प्रशासन की मिलीभगत बताता है। डॉक्टर गुप्ता ने मांग की की यंग हिंदू गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत तत्काल कार्यवाही की जावे। डॉ गुप्ता ने चेताया कि निवासों के सामने गणेश पंडालों में बजने वाले कानफाडू साउंड स्पीकर पर अगर नियंत्रण नहीं किया गया तो हथखोज में जैसी आत्महत्या की घटनाए हुई है वैसी रायपुर शहर में भी होगी जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
50 हजार सीटें रिक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। रविशंकर विश्वविद्यालय ने एक बार फिर स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। हालांकि यह हर वर्ष की नियमित प्रक्रिया बताई गई है लेकिन बीते दो तीन वर्ष में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त होने के पीछे ऐसा नहीं है कि 12,13 वर्ष पूर्व बहुत अधिक बच्चों ने जन्म लिया हो और वो सभी के सभी 12वीं पास कर गए हों?। सीटे खाली रहने के पीछे कोरोना कॉल को मुख्य कारण बताया जा रहा है ।
रविवि के अधीन करीब 335 शासकीय कॉलेज संचालित हैं और सौ के करीब निजी । जिनमें इस वर्ष अब तक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 50 हजार सीटें स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में रिक्त हैं। 12 वीं में तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों के पास होने और अधिकांश के कला,वाणिज्य विग्यान संकाय के परंपरागत और राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने के बाद करीब 50 हजार सीटें रिक्त बताई जा रही है। इतनी अधिक रिक्तता वर्ष 2019-20 के सत्र से चली आ रही है।
उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि कोरोना की वजह से वर्ष 19-20 से 22-23 तक जनरल प्रमोशन या किताब देखकर प्रश्न पत्र हल करने की सुविधा दी गई थी। सो उन वर्षों में फेल तो कोई हुआ नहीं। 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्णता शत प्रतिशत रही। इसके चलते नए कॉलेज खोलने के साथ साथ स्थापित कॉलेजों में सीटें बढ़ानी पड़ी। बीते पांच वर्ष ही नहीं इस शैक्षणिक सत्र में भी नए कॉलेज खोले गए। उक्त संकायों में कम से कम 100-100 सीटें और मिल गईं। और इन परंपरागत संकायों के लिए छात्र अनुपलब्ध हैं।
इन पाठ्यक्रमों को लेकर रूचि कम होने लगी है। कारण विद्यार्थी, विशेषग्यता वाले कोर्सेस मेडिकल, इंजीनियरिंग, बायोटेक,लॉ कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी में जाने लगे हैं। अब तो नर्सिंग व अन्य पैरामेडिकल कोर्सेस की भी मांग बढ़े लगी है। और इनके लिए प्रवेश परीक्षाओं में सफल न होने पर भी संपन्न वर्ग के विद्यार्थी, मैनेजमेंट कोटे में डोनेशन के जरिए प्रवेश हासिल कर लेते हैं। और कुछ दूसरे राज्यों के कॉलेज, निजी विवि की ओर रूख कर जाते हैं । ऐसे कई और कारण हैं कि प्रदेश के कॉलेजों में सीट रिक्त बने रहते हैं।
एक कारण यह भी
कॉलेजों के प्राध्यापक, प्राचार्यो के मुताबिक अधिकांश सीटें कस्बे, तहसील और बड़े गांवों के कॉलेजों में रिक्तहैं। इसके पीछे मुख्य कारण, इन क्षेत्रों के 12 वीं उत्तीर्ण बच्चे भी शहरों में आकर पढऩे लगे हैं। वो इसलिए भी आते हैं कि उनके क्षेत्र के कॉलेजों में शिक्षक,लैब और अन्य सुविधाओं की कमी बनी हुई है। ऐसे कारणों से ऐसी रिक्तता आने वाले वर्षों में भी बनी रहेगी। इसे रोकने नए कॉलेज खोलने पर लगाम लगाते हुए संचालित कॉलेजों में सुविधाएं बढ़ानी होंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कृषि विवि स्थित कृषि मंडप में राज्यस्तरीय श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम ने श्रमिक सम्मेलन में श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणा की। इनमें प्रदेशभर में श्रमिकों को 5 रूपए में भरपेट भोजन मिल सके इसलिए अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खुलवाने की घोषणा। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना शुरू करने की घोषणा।
सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक ख़ुशवंत साहेब, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा उपस्थित रहे। सम्मेलन में श्री साय ने 57 हजार श्रमिकों के खातों में 49.43 करो? रुपए की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से ट्रांसफर किया।
नई वेबसाइट लॉन्च
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रम विभाग की वेबसाइट श्रमेव जयते को बटन दबाकर लॉंच किया। इस वेबसाइट के डिज़ाइन को बेहतर बनाने के साथ डैशबोर्ड भी बनाया गया है। यह नई वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली भी रहेगी। इसमें आई शिकायत का समाधान भी सात दिन में किया जाएगा ऐसा न होने पर मामला ऑनलाइन उच्च अधिकारियों तकचला जाएगा।
कल होगा एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ
केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण कल, 18 सितम्बर, को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ करेंगी। नई दिल्ली के साथ ही देश के लगभग 75 स्थानों पर एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इसी कड़ी में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में यह कार्यक्रम अपराह्न 01.30 बजे से 04.00 तक ब्रम्हविद ग्लोबल स्कूल, भटगांव, रायपुर, मंहत पोसुदास शासकीय हाई स्कूल, सुरपा-पाटन, और स्वामी आत्मानंद स्कूल, तारबहार, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अपने पालकों के साथ शामिल होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। रायपुर नगर में गणेश झांकी प्रदर्शनी विसर्जन चल समारोह 19 सितंबर की रात और विसर्जन 20 की सुबह से होना है। इस दौरान पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट प्लान तैयार किया है। इसके मुताबिक गुरूवार को शाम से गणेश प्रतिमाओं के साथ झांकियॉं राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ होंगी। जो नवीन मार्केट/गुरुनानक चौक-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक - सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर लाखेनगर चौक- सुन्दरनगर-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
विसर्जन पश्चात् वापसी मार्ग: महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग - भाठागांव- भाटागॉव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा। सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक दिया जाएगा। जिन्हे अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर अथवा खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का राजधानी शहर के भीतर आवागमन एवं पार्किग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इन रास्तों पर डायवर्सन: बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर के वाहन रिंग रोड -03 होकर आ जा सकेंगे।
भिलाई से आने वाली सभी छोटे वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे। परन्तु जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 1 से होकर रायपुरा चौक, पचपे?ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।
धमतरी से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08 बजे से प्रतिबंधित रहेगा।
सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10 बजे से सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित ।
पार्किंग व्यवस्था: गणेश झांकी देखने आने वालों के वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था। सिविल लाईन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर एवं तेलीबांधा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग ,सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल एवं गॉस मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते है ।
र्साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिन्द स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे ।
टिकरापारा की ओर आने वाले वाहनों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान एवं आउटडोर स्टेडियम मैदान श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते है।
रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड की गली नंबर 01, 02, 03, 04, सिन्धी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें।
पण्डरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर एवं शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते है ।
जर्जर भवनों की सुध ली निगम
सालाना परंपरा अनुसार गणेश विसर्जन झांकी समारोह से पहले नगर निगम ने एक बार फिर जर्जर भवनों की सुध ली है। नगर निवेशक आभाष मिश्रा ने पत्र जोन 2,4,5,6, 7 और 8 के कमिश्नरों को झांकी समारोह के रूट पर स्थित जर्जर भवनों के सम्बंधित भवन स्वामियों को जर्जर भवन को हटाने / मरम्मत करवाने नोटिस देने कहा है । उन्होंने जर्जर भवन के सामने पोस्टर चिपकाकर जर्जर भवनों की जानकारी से आमजनों को अवगत करवाने और नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग में इसकी जानकारी भेजने कहा है.
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में आज दो स्कूली बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इलाके के अपना गार्डन के पीछे स्थित तालाब में यह हादसा हुआ।
तेजस (10), और विजय (8) दोनों पास के स्कूल में प्राथमिक कक्षा में पढ़ते हैं। सुबह करीब 11 बजे ये लोग स्कूल से निकलकर नहाने के लिए तालाब पहुंचे। गहरे पानी में जाते ही दोनों डूब गए। नहाने से पहले दोनों ने अपने स्कूल ड्रेस, और जुते-मोजे घाट पर उतार रखे थे। इनके डूबने का आभास कपड़े देखकर ही हुआ। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने तैरना जानने वाले की मदद से दोनों बच्चों की लाश निकाल ली, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इनके परिजनों का पता नहीं चला। पुलिस को घटना की सूचना करीब साढ़े 12 बजे मिली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक विसर्जन करने महादेवघाट में कुण्ड परिसर में भक्तों का मेला सुबह से लगा रहा । श्रीगणेश की मूर्तियों को घाट किनारे पूजा आरती के बाद क्रेन एवं रोलिंग मशीन की सहायता से कुंड में विसर्जित किया जा रहा है । मंगलवार दोपहर तक 2714 छोटी मूर्तियों एवं 287 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका था। निगम, जिला और पुलिस? प्रशासन की व्यवस्था के बीच केविसर्जन कुण्ड परिसर में दी 8 - 8 घंटे की तीन पालियों में क्रेन, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, फर्स्ट एड मेडिकल कैंप में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 23 सितंबर तक जोनवार ड्यूटी लगाई गई है।
रायपुर, 17 सितंबर। कटोरा तालाब के स्टार इलेवन ग्राउंड में हुए निरंकारी मिशन के विशाल सत्संग में लुधियाना से आये संत एच एस चावला ने कहा कि धर्म वो है जो किसी की मुस्कान का कारण बने नुक़सान का नहीं। संत के हृदय में तो संसार के प्रत्येक मानव के लिये दया का भाव होता है। समय पूरा होने से पहले मानव जीवन का जो मूल उद्देश्य है उसे पूरा करना है।जीवन की बाज़ी को जीतने के लिए गुरु की शरण लेनी होती है आज समय की सत्गुरु सुदीक्षा मानव को उसके जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने का सही मार्गदर्शन कर रही हैं। श्री चावला ने जीवन क्यों मिला है इसे कैसे जीना है।इन बातों को सहज एवं सरल व्याख्यानो से समझाया। ज़ोनल इंचार्ज ग़ुरबक्श सिंह कालरा ने आभार व्यक्त किया।सत्संग से होने वाले लाभ की चर्चा अपने व्याख्यान में की।
रायपुर, 17 सितंबर। आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर (लघु तीर्थ) मालवीय रोड में मंगलवार को मोक्ष कल्याणक महोत्सव पूरे धार्मिक वातावरण में मनाया गया।
आज प्रात: 12 वें तीर्थंकर श्री वासुपुज्य भगवान को रथारूढ़ शोभा यात्रा निकाली गई। रथ को समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ ने स्वयं खींचा। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष बच्चे शामिल हुए। साथ ही 10 उपवास करने वाले व्रतियो को सम्मान के शाही बग्घी में जुलूस के साथ ले जाया गया। आज जिनालय की पार्श्वनाथ बेदी में श्री पद्मप्रभु भगवान का जलअभिषेक कर रिद्धि सिद्धि सुख शांति प्रदाता लघु शांतिधारा की गई। आज की शांति धारा श्रेयश जैन ने किया।उपस्थित श्रावक श्राविकाओ ने अष्ट द्रव्यों से निर्मित अर्घ्य समर्पण, दशलक्षण पूजन निर्वाण कांड पढ़ कर निर्वाण लाडू एवं श्रीफल चढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संजय नायक जैन, राजीव जैन,राजेश रज्जन जैन,प्रवीण जैन, राजीव जैन भिंड,रासु जैन,प्रणीत जैन,दिनेश जैन,कुमुद जैन,समित जैन शानू,पलक जैन,मनु जैन आदि उपस्थित थे।
रायपुर, 17 सितंबर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने, अमित कुमार पाण्डेय को कांग्रेस विधायक दल का सचिव नियुक्त किया है। अमित डॉ. महंत के करीबियों में गिने जाते हैं। पूर्व में वे स्पीकर के विशेष सहायक भी रहे हैं।
रायपुर, 17 सितंबर। रविशंकर विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। कुल सचिव ने अधिसूचना जारी कर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों और यूटीडी में स्थान रिक्त होने की वजह से तिथि वृद्धि की जानकारी दी है। इस वर्ष अब तक चौथी बार प्रवेश तिथि में वृद्धि की गई है। अब तक यह तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। विधानसभा थाने के ग्राम चटौद में रविवार रात यह घटना हुई। गांव के अशोक गिलहरे (48), शेखर साहू ने कल रात शराब खरीदा। दोनों ने आपस में पैसे मिलाकर बोतल लिया था। गांव के शांति चौक के पास रात करीब 9 बजे पीने बैठे। तो शेखर ने अशोक पर कम शराब देने का आरोप लगाया। और गाली गलौज कर मारपीट की। अशोक ने रात थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई । इसी इलाके के ग्राम बरौदा निवासी पार्वती बंजारे (23) ने देवानंद बंजारे, रूपदास बंजारे पर पति महेंद्र बंजारे और जेठ के साथ मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराया । आरंग के मोरभाठा निवासी टेमन रात्रे (20)जगमोहन कोसवे (29) ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। घर पर काम करने न आने को लेकर यह मारपीट हुई। पुलिस ने ये मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।
रायपुर, 17 सितंबर। प्रदेश में कल 18 सितंबर को एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की सम्भावना है। आकाश खुला रहने के कारण दिन के तापमान में वृद्धि और शाम को ऊमस के कारण बेचैनी होने की सम्भावना है ।
मौसम विभाग के अनुसार : उत्तर-पूर्व छत्तीसगढ और उससे लगे झारखंड के उपर एक अवदाब स्थित है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते अगले 12 घंटे में चिन्हित निम्न दाब के रूप में परिवर्तित होकर उत्तर छत्तीसगढ, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर पहुंचने की सम्भावना है । मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर देहरादून, ओरई, अवदाब के केन्द्र, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है ।
रायपुर, 17 सितंबर। आप पार्टी के कर्मचारी विंग के संयोजक विजय कुमार झा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री घोषित होने पर सुश्री आतिशी को शुभकामनाएं दी है। झा ने कहा कि श्री केजरीवाल ने का वास्तविक नारी सशक्तिकरण एवं महतारी वंदन का संदेश है?। उनके जेल में रहते हुए अतिशी मैडम ने बहुत संघर्ष किया। नारी शक्ति को नमन है।
रायपुर, 17 सितंबर। डिप्टी सीएम (नगरीय प्रशासन एवं विकास) अरुण साव ने राज्य में पीएम आवास (शहरी) के 23 हजार 071 लाभार्थी परिवारों को आज अपने नए आशियाने में प्रवेश पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
येचुरी को श्रध्दांजलि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। कामरेड सीताराम येचुरी के निधन से वामपंथी, जनवादी आंदोलन के साथ ही देश ने एक बड़ा जननेता खो दिया । आज के वर्तमान दौर में सामाजिक न्याय, धर्म निरपेक्षता, लोकतंत्र की रक्षा व समाजवाद की लडाई को आगे बढ़ाने के उनके संघर्ष को आगे बढ़ाना ही सीताराम येचुरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव
कामरेड स्व. सीताराम येचुरी की स्मृति में माकपा राज्य समिति ने रायपुर के प्रेस क्लब में एक शोक सभा आयोजित किया । राजनीति , जन संगठनों व समाज के विविध क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख हस्तियों ने यह बात कही ।
माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य धर्मराज महापात्र ने शोक प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने का.येचुरी को सांप्रदायिकता के खिलाफ, समाजवाद के पक्ष में एवं जन पक्षधर वैकल्पिक नीतियों के लिए मा क पा द्वारा जारी संघर्षों में उनकी प्रमुख भूमिका को निरूपित किया । पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि श्री येचुरी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए फांसीवादी ताकतों के खिलाफ सभी पार्टियों को एकजुट करने में माकपा की ओर से प्रमुख भूमिका का निर्वाह किया था। येचुरी के जे एन यू में सहपाठी रहे प्रो. हिम्मत सिंग ने भी संबोधित कर उनकी नेतृत्व क्षमता को पेश किया।
सभा को माकपा राज्य सचिव एम. के. नंदी, बी. सान्याल, भाकपा नेता आर. डी. पी. सी. राव, ऐप्सो एवं आई एम ए के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता, इप्टा के मिनहाज असद, संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल के सचिव एस. सी. भट्टाचार्य, बीमाकर्मियों के नेता सुरेंद्र शर्मा, बैंक कर्मियों के नेता शकील साजिद एवं शिरिष नलगुंडवार,पत्रकार एवं जन विज्ञान कार्यकर्ता पूर्णचंद्र रथ, दवा प्रतिनिधि संघ के प्रदीप मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने भी संबोधित किया ।
माकपा जिला सचिव प्रदीप गभने ने धन्यवाद ग्यापिक किया।शोक सभा में विनोद वर्मा, उमाशंकर ओझा, अजय कन्नौजे, निसार अली, शेखर नाग, वी एस बघेल, मोहम्मद रिजवान, बी के ठाकुर, राजेश पराते , दिलीप भगत, संध्या भगत, मारुति डोंगरे, संदीप सोनी, गजेंद्र पटेल, मो आरिफ दगिया, डी सी पटेल, अनुसुइया ठाकुर, फीबी भगत, सुमिता महापात्र, के के साहू, ललित वर्मा, प्रेम दुबे, राजेंद्र चांडक, कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा, विनय शील ,आप प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, कुणाल शुक्ला, कामरेड गोस्वामी, पी यू सी एल के अखिलेश एडगर, सहित विभिन्न संगठनों के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।
रायपुर, 17 सितंबर। प्रदेश में कल 18 सितंबर को एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की सम्भावना है। आकाश खुला रहने के कारण दिन के तापमान में वृद्धि और शाम को ऊमस के कारण बेचैनी होने की सम्भावना है ।
मौसम विभाग के अनुसार : उत्तर-पूर्व छत्तीसगढ और उससे लगे झारखंड के उपर एक अवदाब स्थित है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते अगले 12 घंटे में चिन्हित निम्न दाब के रूप में परिवर्तित होकर उत्तर छत्तीसगढ, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर पहुंचने की सम्भावना है । मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर देहरादून, ओरई, अवदाब के केन्द्र, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। विधानसभा थाने के ग्राम चटौद में रविवार रात यह घटना हुई। गांव के अशोक गिलहरे (48), शेखर साहू ने कल रात शराब खरीदा। दोनों ने आपस में पैसे मिलाकर बोतल लिया था। गांव के शांति चौक के पास रात करीब 9 बजे पीने बैठे। तो शेखर ने अशोक पर कम शराब देने का आरोप लगाया। और गाली गलौज कर मारपीट की। अशोक ने रात थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई । इसी इलाके के ग्राम बरौदा निवासी पार्वती बंजारे (23) ने देवानंद बंजारे, रूपदास बंजारे पर पति महेंद्र बंजारे और जेठ के साथ मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराया । आरंग के मोरभाठा निवासी टेमन रात्रे (20)जगमोहन कोसवे (29) ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। घर पर काम करने न आने को लेकर यह मारपीट हुई। पुलिस ने ये मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।
बेटे की नौकरी लगवाने मां ने लिया था लोन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। सरकारी नौकरियों में विभाग और बिचौलिया के बीच बड़ा खेल चल रहा है। बेरोजगार युवाओं को इन विभागों में नौकरी लगाने और कर्मचारियों को मनचाही जगहों पर ट्रांसफर कराने के एवज में मोटी रकम का सौदा हो जाता है। इसकी भनक तक किसी को भी नहीं। विभागों में नौकरी लगाने से लेकर ट्रांसफर को पूरा खेल बिचौलियों के हाथों में, बेरोजगार युवा भी सरकारी नौकरी की चाह में इनके चंगुल फंस जाते है।
ऐसा एक मामला राजेंद्र नगर पुलिस ने दर्ज किया है। जहां कोर्ट में भृत्य में पद पर नौकरी लगावाने और अन्य लोगों से ट्रंसफर कराने के नाम पर 60 लाख 59 हजार रूपए की ठगी हो गई। केशव प्रसाद बंजारे ने बिलासपुर में अपनी राजनीतिक पहुंच बताकर लोगों से ठगी की।
संदीप कुमार बंजारे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कोदवा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार में रहता है। महावीर नगर में संदीप के मामा सतीश कुमार सोनकेंवरे का घर हैं। जहां उसके मामी की सहेली में बताया कि केशव प्रसाद बंजारे पड़ोस में ही रहता है। उसने अपना ट्रंासफर कराने केशव प्रसाद को ड़ेढ़ दिए थे। और नौकरी लगवाने की बात कर मीना बंजारे ने केशव प्रसाद से मुलाकात कराई।
केशव प्रसाद ने अपनी राजनीतिक पहुंच बताकर संदीप को जिला न्यायालय मुंगेली में चपरासी के पद पर नौकरी बात कर बदले में सात लाख रूपये एडवांस देने की मांग की। सप्ताह भर बाद केशव बंजारे महावीर नगर स्थित घर में आकर नवंबर 2022 में महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा वीकेंसी लेटर की कापी दिखाकर भरोसा दिलाया। और एक माह के भीतर नौकरी लगाने का झांसा देकर 7,00,000 रूपए ले लिए । महीने भर बाद जब नियुक्ति पत्र नहीं आने पर केशव प्रसाद बंजारे को फोन करने पर टालमटोल करने लगा। बाद में जानकारी हुई कि केशव प्रसाद बंजारे मीना बंजारे से पैसा लेकर काम नहीं कराया। तथा गणेश राम साय से 9 लाख, चुम्मन साहू से1,89,000 रूपए, अनिल लहरे से 85,000, डेविश ढीढी से 2,75,000 इस प्रकार 18 लोगों से कुल 60,59,000 रूपए लेकर नौकरी लगवाने और ट्र्रांसफर कराने के नाम पर ठगी की। संदीप और अन्य ने राजेंद्र नगर थाना जाकर केशव प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने केशव प्रसाद बंजारे के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की जा रही है।
बेटे की नौकरी लगवाने मां ने लिया था लोन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। सरकारी नौकरियों में विभाग और बिचौलिया के बीच बड़ा खेल चल रहा है। बेरोजगार युवाओं को इन विभागों में नौकरी लगाने और कर्मचारियों को मनचाही जगहों पर ट्रांसफर कराने के एवज में मोटी रकम का सौदा हो जाता है। इसकी भनक तक किसी को भी नहीं। विभागों में नौकरी लगाने से लेकर ट्रांसफर को पूरा खेल बिचौलियों के हाथों में, बेरोजगार युवा भी सरकारी नौकरी की चाह में इनके चंगुल फंस जाते है।
ऐसा एक मामला राजेंद्र नगर पुलिस ने दर्ज किया है। जहां कोर्ट में भृत्य में पद पर नौकरी लगावाने और अन्य लोगों से ट्रंसफर कराने के नाम पर 60 लाख 59 हजार रूपए की ठगी हो गई। केशव प्रसाद बंजारे ने बिलासपुर में अपनी राजनीतिक पहुंच बताकर लोगों से ठगी की।
संदीप कुमार बंजारे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कोदवा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार में रहता है। महावीर नगर में संदीप के मामा सतीश कुमार सोनकेंवरे का घर हैं। जहां उसके मामी की सहेली में बताया कि केशव प्रसाद बंजारे पड़ोस में ही रहता है। उसने अपना ट्रंासफर कराने केशव प्रसाद को ड़ेढ़ दिए थे। और नौकरी लगवाने की बात कर मीना बंजारे ने केशव प्रसाद से मुलाकात कराई।
केशव प्रसाद ने अपनी राजनीतिक पहुंच बताकर संदीप को जिला न्यायालय मुंगेली में चपरासी के पद पर नौकरी बात कर बदले में सात लाख रूपये एडवांस देने की मांग की। सप्ताह भर बाद केशव बंजारे महावीर नगर स्थित घर में आकर नवंबर 2022 में महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा वीकेंसी लेटर की कापी दिखाकर भरोसा दिलाया। और एक माह के भीतर नौकरी लगाने का झांसा देकर 7,00,000 रूपए ले लिए । महीने भर बाद जब नियुक्ति पत्र नहीं आने पर केशव प्रसाद बंजारे को फोन करने पर टालमटोल करने लगा। बाद में जानकारी हुई कि केशव प्रसाद बंजारे मीना बंजारे से पैसा लेकर काम नहीं कराया। तथा गणेश राम साय से 9 लाख, चुम्मन साहू से1,89,000 रूपए, अनिल लहरे से 85,000, डेविश ढीढी से 2,75,000 इस प्रकार 18 लोगों से कुल 60,59,000 रूपए लेकर नौकरी लगवाने और ट्र्रांसफर कराने के नाम पर ठगी की। संदीप और अन्य ने राजेंद्र नगर थाना जाकर केशव प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने केशव प्रसाद बंजारे के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। तेलीबांधा तालाब( मरीन ड्राइव) इलाके में प्रेमिका की गला काटकर हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक मृतका योगिता साहू , आरोपी लोकेश्वर और उसकी ब्याहता पत्नी आपस में एक ही घर में 6 महीने से साथ रहे थे।
लोकेश्वर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि योगिता के अपने साथ रखने के दबाव से परेशान होकर हत्या की।अपनी हाथ का इलाज कराने के बाद लोकेश्वर रात में ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था। योगिता का गला रेतने के बाद उसने अपना भी हाथ काट लिया था। और फिर तेलीबांधा तालाब में कूद गया। उसे गोताखोरो की मदद से पकड़ा गया था ।
लुकेश्वर तारक राजिम (गरियाबंद) का निवासी है?। पुलिस ने आरोपी से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि आरोपी की पत्नी का मोमो मैजिक कैफे में सूरज नामक युवक से संबंध था । और मृतका, दूसरे के फोन नंबर से दोनो की तस्वीरें और ऑडियो भेजती थी। नांदगांव की निवासी मृतका अपनी बहन के साथ रायपुर में रह रही थी। घटना के बाद उसकी बहन अस्पताल पहुंचकर पुलिस को लोकेश्वर और योगिता के संबंध में पूरी जानकारी दी। उन दोनों के बीच कुछ दिनों से बोलचाल और मेल मुलाकात बंद था।
फव्वारे की तरह खून बह रहा था,गले के पास से-डॉक्टर
डॉक्टर के मुताबिक जब घायल योगिता को अस्पताल लाया गया तो गले की मुख्य रक्त नस कट चुकी थी, खून फव्वारे की तरह बह रहा था। दो घंटे तक स्टाफ के काफी मेहनत की, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। माना कैम्प इलाके में एक स्कूल में सेंधमारी हो गई। 15 की रात को जैन पब्लिक स्कूल कैंपस डुमरतराई से अज्ञात चोर बंद स्कूल के प्राचार्य रूम में लगा ताला तोडक़र अंदर रखे आलमारी से 82 हजार रूपए नगदी को चोरी कर ले गया।
नरेंद्र चौहान ने इसकी रिपोर्ट माना थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह डुमरतराई में रहता है, और जैन पब्लिक स्कूल में अकाउन्टेट का काम करता है। रविवार अवकाश होने के कारण नरेंद्र स्कूल में ताला लगाकर घर चला गया था।
दुसरे दिन सुबह भोजराज दिवान जो ऑफिस असिस्टेंट है, ने बताया कि स्कूल में ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। जानकारी मिलने पर स्कूल में जाकर देखा तो ऑफिस रूम, तथा पीछे चैनल गेट का ताला टुटा हुआ था। प्राचार्य रूम में रखे स्टुडेन्ट फिस की जमा नगदी 82150 जो लॉकर में रखा था। नहीं थे। इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी। स्कूल में लगे सीसीटीव्ही कैमरा चेक करने पर रविवार रात दो नकाब पोश हाथ में रॉड लेकर स्कूल के अंदर पीछे गेट से घुसे थे। स्कूल के अलग-अलग रूम में जाकर सामान को चेक किये तथा ऑफिस रूम के लॉकर में रखे हुए नगदी रकम 82150 चोरी कर भाग गए । इसकी रिपोर्ट नरेंद्र चौहान ने माना थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-2, 305 का अपराध दर्ज किया है। स्कूल स्टाफ और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की जा रही है।
उधर गणेश पंडाल देखने गए शख्स की बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर पार्किंग में खड़ी बाइक सीजी 04 डीएच 4414 को चोरी कर ले गया। इसकी रिपोर्ट लक्ष्मीनगर पंडरी निवासी उपेंद्र निषाद ने आजाद चौक थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह रविवार को गणेश पण्डाल देखने रिात रात करीबन 10.30 परिवार के साथ लाखेनगर चौक के पास गया हुआ था। जहां उसने अपनी बाइक को लाखेनगर मैदान के गणेश पंडाल के पीछे खड़ी करके गणेश दर्शन करने चला गया। करीब 11:30 बजे वापस आकर देखा तो बाइक वहां नहीं था।
रायपुर, 17 सितंबर। देवेंद्र नगर में निजी अस्पताल के पास कार से बरामद 50 किलो गांजे के मामले में दो और तस्करउमाकांत महानंद एवं डेविड नन्दा गिरफ्तार किए गए हैं। बीते शुक्रवार को दो आरोपी पकड़े जा चुके थे। इनसे पूछताछ में सप्लाय चेन में शामिल ये दोनों खरीददार बताए गए हैं। 13 सितंबर को शंकर छतरिया, कुबेर महानंद एवं एन. सुभाष को गिरफ्तार कर 50.100 किलो गांजा 3 मोबाईल फोन, एक कार ओ डी/03/एक्स/3261 जुमला कीमती 16,25,000/- रूपए जब्त किया गया था । कल पकड़े गए उमाकांत महानंद (35)एवं डेविड नन्दा( 38) ने गांजा मंगाना स्वीकार किया। ये दोनों भी मूलत: उड़ीसा के निवासी हैं। डेविड रायपुर के धोबी गली,राजातालाब सिविल लाइन में किराए के मकान में रहता है।इनसे 2 मोबाईल फोन जब्त किए गए हैं । इनके विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।