छत्तीसगढ़ » रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। शहर के सभी थानों प्रभारियों ने अपने - अपने इलाकों में निवासरत् 180 से अधिक गुण्डा/निगरानी बदमाशों एवं अपराधिक तत्वों को थानों में तलब कर उनकी परेड़ ली।
उनको समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो तत्काल उपस्थित हो। तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। कुछ सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं व आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही भी की गई। इसके पहले भी 250 से अधिक गुण्डा/निगरानी बदमाशों एवं अपराधिक तत्वों को थानों में तलब किया गया था।
रायपुर, 25 सितंबर। राजधानी के एक कार शोरूम के मालिक ने शादीशुदा महिला मैनेजर से बैड टच कर अश्लील हरकत की है। महिला ने गुढिय़ारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सीएसपी अविनाश मिश्रा ने कहा कि अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। मामले की जांच कर रही है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वो कार शोरूम में मैनेजर के पद पर है। 23 सितंबर को मालिक गणेश अनंत उसके पास पहुंचा। पहले तो उसने कुछ देर बात की, फिर धीरे से उसकी कमर के नीचे टच कर दिया। जिसका उसने तुरंत विरोध किया।जब महिला ने नाराजगी जताई तो शोरूम मालिक ने उसके साथ गाली-गलौज की। यह हरकत वहां मौजूद स्टाफ देख रहे थे। लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया। महिला ने उसका हिसाब कर सैलरी देने को कहा तो उसे शोरूम से बाहर निकाल दिया।
रायपुर, 25 सितंबर। शहर की सडक़ों की दुरूस्ती के लिए कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि नागरिक सुविधाओं को देखते हुए सडक़ों के मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए। इसमें युद्ध स्तर पर कार्य करें। साथ ही नागरिक सुविधाओं से जुड़े हुए सभी कार्यों के लिए जोन कमिश्नर सुबह वार्डों में भ्रमण करें। लोगों की समस्या सुने और अविलंब उनका समाधान करें। यह निर्देश उन्होंने रेडक्रास सभाकक्ष में हुई बैठक में दिये। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों की सडक़ों में जो गड्ढे है उनकी तत्काल मरम्मत कराएं और पेच वर्क करें। डॉ. भुरे ने शहर के विभिन्न सडक़ों में 30 सितम्बर तक सुधार करने के लिए सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी जोन कमिश्नर उनके अंतर्गत आने वाले वार्डों की सडक़ों का स्वयं निरीक्षण करें। साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित तालाबों की साफ-सुथरा रखें।
डॉ. भुरे ने कहा कि शहर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी करें। चौक-चौराहे में साफ-सुथरा रखे। पानी कचरा इत्यादि का जमाव ना हाने दे। उन्होंने कहा कि खराब स्ट्रीट लाईट की मरम्मत करें। बिजली की आपुर्ति सुचारू रूप से बने रहे।बैठक में निगम आयुक्त मंयक चतुर्वेदी, सभी जोन कमिश्नर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। चुनाव से पहले राजधानी की खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत जोरों पर है। जेजेएम के कार्यों की वजह ये पूरा शहर गड्ढों में तब्दील हो गया था। और मुख्य मालवीय रोड पर अंडर ग्राउंड केबलिंग और पाईप लाइन बिछाने के दौरान हुए गड्ढों के साथ सडक़ जर्जर हो चुकी है । इसे लेकर विपक्ष और आम नागरिक भी आक्रोश जता रहे हैं । इस पर शासन,जिला प्रशासन ने निगम को सुधार के निर्देश दिए थे। इसके बाद निगम और स्मार्ट सिटी ने पैच वर्क शुरू किया है। निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने इस काम से जुड़े अफसरों व इंजीनियर्स से कहा है कि तय समय सीमा के भीतर रेस्टोरेशन के सभी काम गुणवत्ता के साथ पूरा करें। गणेश विसर्जन व अन्य पर्व के दौरान नागरिकों को असुविधा न हो इसलिए पहले मुख्य मार्ग के रेस्टोरेशन का कार्य कर सीसी,डामरीकरण व पेच वर्क भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा ।
भूमिगत केबलिंग व पाईप लाइन कार्य योजना के दौरान टूटी सडक़ों और गड्ढों को दुरुस्त करने नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम देर रात तक सडक़ों पर उतरकर रेस्टोरेशन का काम पूरा कर रही है।
इस टास्क फोर्स द्वारा महिला थाना चौक क्षेत्र में 90 प्रतिशत, मालवीय रोड में 80 प्रतिशत, सदर बाजार में 70 प्रतिशत एवं लाखे नगर मार्ग में 60 प्रतिशत रेस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया गया है। यह रेस्टोरेशन कार्य आवश्यकतानुसार कांक्रीट और डामर से किया जा रहा है। इन सडक़ों के अलावा चौक-चौराहों के गड्ढों को भरने का काम भी यह टीम कर रही है। अब तक चौराहों के रेस्टोरेशन के भी 90त्न कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 25 सितंबर। भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य-एल1 के बारे में राज्य के विद्यार्थियों को रुचि पैदा करने एवं आदित्य-एल1 से संबंधित अनेक महत्त्वपूर्ण जानकारियों को लोगो तक पहुंचाने के उद्देश्य से अरुण शर्मा सहायक जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायपुर के मार्गदर्शन में ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर के द्वारा राज्य के स्कूली बच्चों में स्पेस साइंस से संबंधित रोचक जानकारी खासकर सोलर मिशन आदित्य-एल1 एवं चन्द्रयान मिशन जैसे देश को गौरान्वित करने वाले इसरो के वैज्ञानिकों के मेहनत और लगन के प्रतिफल से ही आज भारत देश का नाम पूरे विश्व में जाना जाता है। इसरो ने वो कर दिखाया है जो अब तक किसी भी देश ने नहीं कर पाया चन्द्रयान -3 को चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव में सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाकर दुनिया को दिखा दिया कि भारत के पास तकनीकी रूप से दक्ष वैज्ञानिकों की पूरी फौज है जो स्पेस साइंस में सबसे आगे है, और कुछ भी संभव कर सकता है। ऐक्टिव पीएलसी के प्रमुख हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि उनके द्वारा सालभर अनेक अवसरों पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्विज, चित्रकला, रोल प्ले, डांस, विज्ञान क्विज जैसे अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे है यह वर्ष भारत के लिए उपलब्धियों भरा रहा है जिसे सेलिब्रेट करने का अवसर प्रदान करना बहुत सराहनीय कार्य है को पीएलसी अभनपुर जिला रायपुर के द्वारा किया जा रहा है।
बताया गया है कि आदित्य-एल1 क्विज का आयोजन 25/09/23 तक चलेगा और 26 को परिणाम की घोषणा की जाएगा चयनित टॉप 10 को इसरो के वैज्ञानिक एम अन्नादुराई से मिलने का मौका मिलेगा एवं सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
चयनित को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा समान अंक प्राप्त करने वाले अधिक संख्या होने पर लाटरी के द्वारा टॉप 10 का चयन किया जाएगा। आदित्य-एल1 क्विज में विशेष सहयोग अर्पण पांडेय सेजेस अभनपुर, दीपक ध्रुवंशी पीएलसी के सक्रिय सदस्य बसंत कुमार दीवान, धिलेश्वरी साहू,अंजुम शेख, सोमा बनिक, बसंत साहू, गौरव पंचभाई, नीतू बंजारे, ओमप्रकाश साहू, गौरव पंचभाई, उकेश तारक और रामनारायण धीवर ने सहयोग प्रदान किया।
रायपुर, 25 सितंबर। राज्य के संविदा कर्मियों के आकस्मिक अवकाश (सीएल) में की गई वृद्धि को लेकर सरकार ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों को एक वर्ष में अब 30 दिन आकस्मिक अवकाश मिलेगा। अभी तक इन संविदा कर्मियों को अर्जित अवकाश ( ईएल ) नहीं मिलता था। इसलिए उन्हें यह अतिरिक्त अवकाश लाभ दिया गया है। इन कर्मियों के लिए सरकार ने एक और अहम संशोधन किया है। 2012 में बने नियम को बदलते हुए कहा गया है कि संविदा नियुक्ति के लिए अब डीई, आपराधिक मुकदमा अब ब्रेकर नहीं होगा। जांच उपरांत सजा या दंड नहीं मिला है, और जांच जारी है, तो ऐसे लोगों को संविदा नियुक्ति से वंचित नहीं किया जा सकता।
रायपुर, 25 सितंबर। राजधानी की रहने वाली एक महिला का बस में सफर के दौरान सोना का पेंडल, लॅाकेट और चैन की चोरी हो गई। महीला ने टिकरापारा थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दरअसल महिला रावणभाठा के पास मठपुरैना में रहती है। और वह किसी कार्यक्रम में अपने रिश्तेदार के घर पारागांव गई हुई थी। जो रविवार को बस से वापस अपने घर लौट रही थी। त्योहारों का सीजन होने की वजह से बस में काफी भीड़ थी। इस दौरान वह पारागांव से बस में चढ़ी और भाठागांव बस स्टैण्ड आने से पहले अपना बैग लेकर उतरने लगी इसी दौरान बस में सवार किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पास रखे पर्स जिसमें मंगलसूत्र, सोने का लाकेट और चैन रखा हुआ था को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
इस दौरान बस में बहुंत से यात्री उतरे थे। उनमें से किसी ने चोरी कर ली। बस रूकवाकर पूछताछ करने पर भी पर्स का कुछ पता नहीं चल पाया। मठपुरैना निवासी उषा सोनकर ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 का अपराध दर्ज किया है। वहीं बस के यात्रियों और ड्राइवर से इस घटना की पूछताछ की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। कबीर नगर टाटीबंध इलाके में नशे का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। आसपास अंतरराज्यीय ट्रासपोर्ट और हाइवे किनारे ट्रकों में सप्लाई हो रहा है नशे का सामान। गांजा,चरस हेरोईन राजधानी लाकर खपाया जा रहा है।
पुलिस ने कार्रवाई के बाद अब तस्कर कम मात्रा में टिटठे और पुडिया के शक्ल में लाकर खपा रहें है। जानकारों के अनुसार नशे का सामान पंजाब से लाना बताया जा रहा है। ऐसे ही मामले में पुलिस ने रविवार को कबीर नगर इलाके में हेरोईन के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर निशान सिंह संधू के कब्जे से 15.12 ग्राम हेरोईन जप्त किया है। जप्त हेरोईन की कीमत 151000 रूपए बताई जा रही है। पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी हीरापुर क्षेत्र के पास जांच के दौरान हेरोईन चिट्टा मादक पदार्थ मिला है। बताय जा रहा है कि हिरोईन जैसे मादक पदार्थ पंजाब से सप्लाई हो रहा है। पंजाब से आने वाले ट्रकों में हेरोईन की तस्करी की जा रही है और छत्तीसगढ़ ओडि़सा जैसे प्रदेशों में इसे खपाया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ नारकोटिक्स 21बी, 29 के तहत अपराध दर्ज कार्रवाई की है। वहीँ आरोपियों से सामान की कहाँ से लाया गया इसके तार कहां से जुड़े है उसकी पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपी वांटेड लिस्ट में शामिल।
आरोपी: निशांत सिंह संधू उम्र 24 साल पता फ्लेट नम्बर 501 बालाजी ग्रीन सिटी सोनडोंगरी, गुरुचरण सिंह उर्फ चन्ना, मलकीत सिंह उर्फ चिंटू।
रायपुर, 25 सितंबर। छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर आज उनकी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पं. दीन दयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको स्मरण किया ।
रायपुर, 25 सितंबर। सप्ताह भर में दूसरी बार छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी प्रतिभूतियों को नीलाम कर आरबीआई से कर्ज मांगा है । आरबीआई मंगलवार को फाइनेंशियल मार्केट के ई-कुबेर पोर्टल में नीलाम करेगा । राज्य सरकार को आरबीआई ने पिछले सप्ताह ही एक हजार करोड़ का कर्ज ट्रांसफर किया है । राज्य सरकार ने अपनी प्रतिभूतियों को नीलाम करते हुए यह कर्ज मांगा था । आरबीआई ने गुरूवार को ई -कुबेर के जरिए बोली लगाई। छत्तीसगढ़ के साथ 12 अन्य राज्यों ने भी कजऱ् मांगा था। छत्तीसगढ़ को 7.47त्न ब्याज दर पर सात वर्ष में मूलधन वापसी की शर्त पर कर्ज मिला है। यह ब्याज दर, इन बारह राज्यों में सर्वाधिक दूसरी दर है। बिहार को 7.49त्न दर पर दे हजार करोड़ का कर्ज मिला है । छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने रूटीन खर्च के लिए यह कर्ज लिया ।
छत्तीसगढ़ में भी किसानों,आदिवासियों की समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। किसान नेता राकेश टिकैत बस्तर के तीन दिन के दौरे पर आज रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी किसानों और आदिवासियों की समस्याएं हैं। किसानों के मुद्दे पर बात करने रायपुर पहुंचे हैं।
टिकैत ने कहा कि नवा रायपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर वह मीटिंग करने आए हैं।इस दौरान किसान नेता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।उन्होने कहा कि केंद्र में व्यापारियों की सरकार है। टिकैत ने कहा कि भारत सरकार की पॉलिसी ठीक होगी तो पूरे देश के किसान खुश रहेंगे।अनाज के लिए एमएसपी गारंटी कानून लागू होगा तो पूरे देश का बिकेगा।जब दिल्ली ही ठीक नहीं है तो जगदलपुर का किसान कैसे ठीक रहेगा, केंद्र से ठीक होता है सभी। किसान नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को अच्छा बोनस मिल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को लगातार बोनस दे रही है। एमएसपी से ज्यादा रेट मिल जाएगा तो और अच्छा है, हम उसका धन्यवाद देंगे। टिकैत ने कहा कि चुनाव में अगर कहीं मिल जाता है तो क्या दिक्कत है। चुनाव आ रहा है चुनाव में ही दे दें. जब मिले तभी ठीक है।
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की तरह केंद्र सरकार को 9000 प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी किसानों को देना चाहिए। विपक्ष के महागठबंधन पर कहा कि जमीनी लड़ाई से महा गठबंधन को सफलता मिल सकती है ।उन्होंने आरोप लगाया कि 2024 चुनाव में विपक्ष को एकजुट होकर देखना चाहिए कि हारे हुए प्रत्याशियों को कहीं जीत का सर्टिफिकेट तो नहीं मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितम्बर। राज्य में स्कूली शिक्षा के बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए तेजी से बदलाव लाने की दृष्टि से स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु चॉकपरियोजना की विश्व बैंक एवं भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त हो गई है, आज इस परियोजना के दस्तावेजों पर विश्व बैंक, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत रूप से हस्ताक्षर किए गए।
वर्ल्ड बैंक की मदद से शिक्षा गुणवत्ता सुधार के साथ स्कूलों का कायाकल्प किये जाने का निर्णय लिया गया है, इसके अंतर्गत छत्तीसग? शासन द्वारा पहले चरण में 400 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इस परियोजना के माध्यम से अगले 5 वर्षों में (जुलाई, 2023 से सितंबर, 2028 ) विश्व बैंक द्वारा कुल 300 मिलियन डालर (लगभग 2500 करोड़ रूपए) की सहायता प्राप्त होगी ।
इस परियोजना के माध्यम से प्रमुख रूप से बच्चों की उपलब्धि में सुधार की दिशा में विभिन्न कार्य, पालकों की मांग के आधार पर स्वामी आत्मानंद की तर्ज पर उत्कृष्ट परिणाम देने वाले नए स्कूलों का प्रारंभ, राज्य में सुदूर अंचलों में संचालित स्कूलों की अधोसंरचना में सुधार हेतु आवश्यक समर्थन आदि कार्य किये जा सकेंगे। इस परियोजना के आने से छत्तीसगढ़ राज्य में विगत चार वर्षों में शुरू किए गए विभिन्न सुधार कार्यों को गति एवं विस्तार देने में आसानी हो सकेगी एवं स्कूली शिक्षा की गुणवता में व्यापक सुधार हो सकेगा।
परियोजना के अंतर्गत कक्षा के स्तर अनुरूप सीखने-सिखाने से सबंधित प्रशिक्षण, शिक्षकों को अपने लिए उपयुक्त प्रशिक्षण के चयन का अवसर (ऑन डिमॉड ट्रेनिंग), उच्च प्राथमिक से लेकर हायर सेकण्डरी स्तर की कक्षाओं के लिए प्रत्येक विषय एवं अवधारणा के लिए उपचारात्मक शिक्षण, स्कूलों में प्रभावी आकलन हेतु डिजिटल टेक्नोलोजी का उपयोग कर बच्चों के परिणामों के विश्लेषण की व्यवस्था की जाएगी।
उच्च क्वालिटी के टेस्ट आइटम आईसीटी एवं विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लासरूम की उपलब्धता, चयनित स्कूलों को अधोसंरचना विकास का लाभ, अधिक संख्या में अनुसूचित जाति एवं जनजाति बसाहट वाले विकासखंडों में स्कूलों खोले जाने का प्रस्ताव जैसे कार्यों पर फोकस किया जाएगा।
दो लाख रूपए नगद, पांच लाख के मोबाइल, बाइक जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। गंज पुलिस ने ट्रांसपोर्ट गैरेज में दबिश देकर जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया ।ये लोग होटल ग्रैण्ड राजपूताना के पीछे स्थित ट्रांसपोर्ट गैरेज में जुआ खेल रहेथे। इनसे 2 लाख 920/- रूपये, 9 मोबाईल फोन, 2 बाइक जब्त किया गया । इनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रूपए बताया है। सभी के विरूद्ध धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 एवं 5 का अपराध दर्ज किया गया है । बीती रात मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने गैरेज में दबिश दी थी। गिरफ्तार लोगों में
सुमित राजाराम जैश उम्र 32 साल निवासी रामसागरपारा हनुमान मंदिर के पास आजाद चौक ,मनीष पटेल उम्र 32 निवासी मौदहापारा अकबर बाड़ा शिव मंदिर के बाजू में मौदहापारा,रोहित मोटवानी उम्र 27 निवासी रामसागर पारा हनुमान मंदिर के पीछे यशवंत किराना दुकान के पास आजाद चौक,
नितिन राठौर उम्र 38 निवासी गंजपारा हनुमान मंदिर गंज ,विकास विग उम्र 32 निवासी गंजपारा प्रभात टॉकिज के पीछे,देवेश कुमार पिता हरिसिंह ठाकुर उम्र 38 निवासी हनुमान मंदिर के सामने गंजपारा, शिव टण्डन उम्र 30 निवासी मिनीमाता मंदिर के सामने गंजपारा, अमन यादव उम्र 19 निवासी हीरापुर के आगे, बी.एस.यू.पी कॉलोनी कबीर नगर ,सोहन लाल कोसले उम्र 53 साल निवासी गोगांव गुढिय़ारी,शुभम राठौर पिता अजय राठौर उम्र 27 निवासी राठौर चौक गंज ,किशोर वधवानी उम्र 28 रामसागर पारा आजाद चौक रायपुर।
तालाब किनारे जुआ खेलते 7 गिरफ्तार
सरस्वती नगर पुलिस ने महंत तालाब स्थित सांई मंदिर के सामने जुआ खेल रहे सात लोगों को पकड़ा। इनके पास से नगदी 10,980 रूपए, ताशपत्ती जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गणेश दास मानिकपुरी उम्र 33 साल सा. कृष्णा नगर कोटा। सुंदर दीप उम्र 22 साल सा. मोतीलाल नगर कोटा । नौशाद उम्र 35 साल सा. महंत तालाब के पास कोटा। शिव भट्ट उम्र 31 साल सा. डुमरतालाब । परशुतांडी उम्र 26 साल सा.मोतीलाल नगर कोटा । जीवन यादव उम्र 33 वर्ष सा. महंत तालाब के पास कोटा । रमेश सिन्हा उम्र 32 वर्ष मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड में पर्युषण के अवसर पर आज तीसरे दिन रविवार को उत्तम संयम दिवस मनाया गया। ट्रस्ट एवं कार्यकारिणी द्वारा सामूहिक पूजन किया गया। प्रतिदिन की तरह आज प्रात: 7 बजे 12 वे तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान का 4 स्वर्ण कलशो सें अभिषेक किया गया ।आज के सभी इंद्र गुलशन जैन, संजय जैन सतना, सौम्य जैन, राजकुमार नविन मोदी हुआ।
रिद्धि सिद्धि की धारा राजकुमार नविन मोदी ने की। तत्पश्चात श्री जी की संगीतमय आरती एवं सामूहिक पूजन राजेश रज्जन द्वारा करवा कर महाअर्घ चढ़ाया गया।इस कार्यक्रम मे विशेष रूप सें ट्रस्ट कमेटी के मैनेजिंग ट्रस्टी नरेन्द्र गुरुकृपा भरत जैन संजय जैन सतना सनत कुमार जैन अध्यक्ष संजय नायक सचिव राजेश जैन कोषाध्यक्ष लोकेश जैन उपाध्यक्ष श्रेयश जैन विजय जैन सहसचिव नीरज जैन कार्यकारिणी सदस्य प्रणीत जैन राजीव जैन एवं प्रवीण जैन आशीष जैन राकेश जैन मनोज जैन बंटी जैन, अमित जैन श्रद्धेय जैन, विवेक जैन शैलेन्द्र जैन अक्षत जैन मुकेश जैन रवि जैन अजय जैन विशेष रूप सें उपस्थित थे ।
सांगानेर क् ब्रम्चारी पं. अंशुल शास्त्री ने अपने वक्तव्य मे कहा कि उत्तम संयम धर्म पांच इन्द्रिय और मन को नियंत्रित करना
जैनों में नियमों का पालन करना मतलब है कि वह अपने आपको मोक्ष मार्ग पर चला रहा है संयम मे सभी की रक्षा के भाव समाहित हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अध्यक्ष संध्या जैन उपाध्यक्ष सरिता जैन,कोषाध्यक्ष लोकेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य प्रणीत जैन एवं राजीव जैन ने बताया कि धार्मिक के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है रविवार को जैन गोट टैलेंट का आयोजन किया गया। इसमे सभी उम्र के कुल 30 बच्चों ने भाग लिया। सभी ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया जिसमे विशेष रूप सें शार्वी जैन एवं शार्व जैन 9 वर्ष ने मॉर्डन योगा और जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया। इसी तरह सेजल जैन 4 वर्ष और आरव जैन 8 वर्ष ने दिगंबर जैन मंदिर में जैन गॉट टेलेंट में स्क्रैक्टिंग चलाते हुए भारत का फ्लैग लहराया और पहले दिन स्कूल जाते समय क्या खयाल आता है उसको गाने के माध्यम से स्कैट पहन कर बताया अर्चित आव्या द्वारा मनमोहक भक्तिमय लाइव संगीत का टैलेंट गाने के माध्यम सें दिखाया इसी तरह आज कत्थक,रिंग डांस, कैसिओ वाद, तबला वादन, गिटार कविता संगीत गा कर के बच्चो ने अपनी प्रतिभा टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया। आज के निर्णायक गण मे विशेष रूप सें पं अंशुल शास्त्री एवं श्रीमती स्मिता जैन उपस्थित थी।
रविवार को रात्रि 9 बजे दिगम्बर जैन महिला मण्डल द्वारा बेस्ट जोड़ी का कार्यक्रम रखा गया है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 24 सितंबर। प्रदेश में वर्तमान में शिक्षकों की भर्ती की कार्यवाही प्रकियाधीन है।शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रकिया अभी भी जारी है और आरक्षित वर्ग के अनेक अभ्यर्थियों को तृतीय चरण के दस्तावेज सत्यापन के लिए 29 एवं 30 सितम्बर को बुलाया गया है।
शिक्षक भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का पूरा लाभ न मिलने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा वस्तुस्थिति स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में शिक्षक संवर्ग के कुल 5090 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जा रही है। जिनमें से अनारक्षित वर्ग के कुल 905 पद है।
उल्लेखनीय है कि नियमानुसार मेरिट में उपर आने पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी अनारक्षित श्रेणी में नियुक्ति की पात्रता होती है। इस नियम का पालन करते हुये जिन 895 अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में नियुक्ति पत्र जारी किया गया/किया जा रहा है, उनमें से 48 अनुसूचित जाति, 04 अनुसूचित जनजाति, 623 अन्य पिछड़ा वर्ग, तथा 220 अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के है। इन तथ्यों से यह स्पष्ट है कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया है और किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी के साथ अन्याय नही किया गया है। इसके बाद भी यदि किसी अभ्यर्थी का दावा है कि मेरिट में उसके नीचे के किसी व्यक्ति को अनारक्षित श्रेणी में नियुक्ति दी गई है।
तो वह तत्काल संचालक लोक शिक्षण को आवेदन दे सकता है। संचालक द्वारा समय-सीमा में ऐसे आवेदनों का निराकरण किया जायेगा।
रायपुर, 24 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल पत्रकार और टेलीविजन कंमेट्रेटर जसवंत क्लाडियस की दो खेल पुस्तकों का विमोचन रविवार को प्रेस क्लब मोतीबाग में हुआ।
आधुनिक ओलम्पिक खेलों की यात्रा और खेल प्रकाश 2022 का विमोचन वरिष्ठ लेखक डॉ सुशील त्रिवेदी, एवं वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध, पं कौशल किशोर मिश्र और प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे विशिष्ट अतिथि रहेे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर शर्मा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। राजधानी में 17 से 19 अक्टूबर तक फेस्टिवल ऑफ प्रेयर यानी प्रार्थना महोत्सव होने वला रहा है। यह मध्य भारत के सबसे बड़े चर्चों में से एक सेंट पॉल्स कैथेड्रल में होगा। इसमें सीएनआई सिनड के मॉडरेटर द मोस्ट बी.के नायक, छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप एसके नंदा, देश की 27 डायसिसों के महाधर्म गुरु यानी बिशप प्रमुख रूप से शामिल होंगे। वे विश्व शांति, देश व प्रदेश की तरक्की, शांति, सदभाव, भाईचारे तथा मानवता की सेवा के लिए दुआ करेंगे।
चर्च ऑफ नार्थ इंडिया का सिनड इसका आयोजन कर रहा है। छत्तीसगढ़ डायिसस को इसका होस्ट बनाया गया है। डायिसस के सचिव नितिन लारेंस पूरी व्यवस्था को को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं। डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि महोत्सव में सभी चर्चों प्रेसबिटर इंचार्ज व डिकंस को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है। सिनड के कोषाध्यक्ष सुब्रतो गोरई समेत सभी पदाधिकारी, प्रत्येक डायसिस से बिशप के साथ पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।
प्रार्थना महोत्सव के साथ ही व्यक्तिगत तथा कलीसिया स्तर पर भी प्रार्थनाएं होंगी। सिनड के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार प्रत्येक कलीसिया से प्रार्थना योद्धाओं को नियुक्त किया जा रहा है। वे प्रतिदिन अपने स्थान पर तय प्रेयर पाइंट के आधार पर प्रार्थना करेंगे। इसके लिए कलीसिया से पांच - पांच मसीहीजनों को चयनित किया जा रहा है। इसके लिए प्रार्थना समिति मोबाइल ग्रुप भी बनाया गया है। पादरी सुनील कुमार संयोजक व डॉ. राकेश सालोमन सहसंयोजक हैं। डायसिस के कोषाध्यक्ष अजय जॉन व पूरी एक्जीक्यूटिव कमेटी, सुपरीटेंडेंट आलोक रंजन, सेंट पॉल्स कैथेड्रल की पास्ट्रेट कमेटी आदि इसे सफल बनाने में जुटी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। प्रदेश में थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों की तादाद को देखते हुए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने रक्त दान शिविर का आयोजन कर इन मासूमों को निशुल्क रक्त पहुंचाने का जिम्मा लिया है। रक्त दान शिविर का आयोजन प्रदेश के सभी बड़े महानगरों में करने की तैयारी है। रायपुर में शिविर रविवार को नुरुस्सुबाह हॉल अंजुमन उर्दू गर्ल्स स्कूल शास्त्री बाज़ार में सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा।
फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज का कहना है। ईद मिलाद उन नबी के मौके पर इस कार्यक्रम को करती है और अब तक लगभग 5500 यूनिट ब्लड थेलेसिमिया से पीडि़त बच्चों तक फाउंडेशन ने पहुंचाया है।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक फैसल रिजवी का कहना है कि जो कोई भी इन मासूम बच्चों के लिए आगे आना चाहता है वो यहां आ सकता है और इन थेलेसिमिया पीडि़़त बच्चों को अपना रक्त दान कर सकता है।
यह शिविर आज बिलासपुर , जगदलपुर, दुर्ग और रायपुर में एक साथ किया जा रहा। इस शिविर को सफल बनाने आर्शीवाद ब्लड बैंक का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। शिविर को प्रदेश स्तरीय रूप देने में रायपुर संभाग प्रभारी गाज़ी अहमद रज़ा, संभाग अध्यक्ष शाज़ी राशिद, संभाग उपाध्यक्ष व समन्वयक शाहबान खान, रायपुर जिला अध्यक्ष शाहबाज खान, बिलासपुर संभाग प्रभारी ज़ुबेर खान, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष राहुल मुगल, सह प्रभारी रियाज़ अशरफी , आसिफ अशरफी , अयाज़ अहमद आज़म मिर्जा, रायगढ़ सचिव अतहर हुसैन , जगदलपुर संरक्षक हाजी वसीम रिजवी , अध्यक्ष फिरोज नवाब, सचिव साकिब खान, दुर्ग अध्यक्ष अय्यूब तथा इनकी टीम का मुख्य योगदान रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितम्बर। भारत में स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए गुमनाम नायकों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देने और विद्यार्थियों को ऐेसे वीरों के जीवन से परिचित कराने के उद्देश्य से राज्य के समस्त स्कूलों में वीरगाथा एवं ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक गांव से मिट्टी लेकर उसे विकासखण्ड व जिले से होते हुए कलश यात्रा के माध्यम से दिल्ली भेजा जाएगा। इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली में अमृत वाटिका उद्यान विकसित करने के लिए किया जाएगा।
‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के प्रथम चरण अंतर्गत शामिल गतिविधियों में अपने क्षेत्र में वीर सेनानियों के स्मारक बनाकर उनका स्मरण करना, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित करना है।
समुदाय के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रगान एवं झण्डावंदन किया जाएगा। सभी सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त स्कूलों में बच्चों के माध्यम से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय डाकघर से झण्डा क्रय करते हुए झण्डे के साथ अधिक से अधिक बच्चों एवं समुदायों को शामिल कर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। खेलकूद, गेड़ी दौड़, स्थानीय खेलकूद, नाटक, रोल प्ले आदि का आयोजन होगा।
महान व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित मुद्दों पर निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर, मूर्तिकला एवं रंगोली आदि से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। देशभक्ति गीत, कविता एवं गायन प्रतियोगिताएं भी होंगी। प्राचार्य, संस्था प्रमुख एवं समुदाय के विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित कर उनका उद्बोधन सुना जाएगा।
द्वितीय चरण में इस कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर के नेतृत्व में 30 सितम्बर के पहले सभी गांवों एवं वार्ड से स्थानीय स्तर पर मिट्टी को एकत्र कर उसका संकलन किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर निगम कार्यालयों के सहयोग से सभी गांवों और वार्ड के मिट्टी को एकत्र कर 13 अक्टूबर के पहले आपस में मिलाकर रखा जाएगा। विकासखण्ड से कलश के रूप में इस संग्रहित मिट्टी को राज्य स्तर पर निर्धारित स्थल पर पहुंचाया जाएगा और उसे 27 अक्टूबर के पहले दिल्ली ले जाने के लिए एकत्र किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के नागरिक पोर्टल merimaatimeradesh.gov.in में जाकर प्रतिज्ञा ले सकते हैं। इस पोर्टल में अपना फोटो जिसमें वे काम कर रहे हो, पौधे लगा रहे हो, मिट्टी का दिया पकड़े हो आदि से संबंधित फोटो अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करने पर उन्हें मेरी माटी मेरा देश के नाम से एक सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ली जाएगी कि-भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। फाफाडीह स्थित श्री सन्मति दिगंबर जैन मंदिर में आत्म शुद्धि के पावन पर्व पर्युशन महापर्व मनाया गया।
रविवार को प्रात: 7:30 बजे भगवान जी का अभिषेक व स्व. श्री चंद्रभान जी गोधा की पोती एवं अतुल गोधा की पुत्री कुमारी अदिति गोधा के 10 लक्षण महापर्व पर 10 उपवास की भावना पर गोधा परिवार द्वारा शांतिधारा की गई तत्पश्चात पूरे भक्ति भाव से समाज द्वारा पूजन व आरती की गई । मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अरविंद बडज़ात्या ने बताया कि पर्यूषण महापर्व पर मंदिर जी में प्रतिदिन अभिषेक, पूजन, आरती व सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में आकर लाभ ले रहे हैं । तथा रविवार को मंदिर जी में 10 लक्षण महापर्व में सुगंध दशमी एवं उत्तम संयम धर्म मनाया गया जो हमें स्वयं पर नियंत्रण रखना सिखाता है और यह संयम हमें अपने व्यवहारिक जीवन में रखना है जैसे खाने-पीने पर शब्दों पर और अपनी लालसाओं पर और बताया की शब्दों पर रखा हुआ संयम संबंधों को बिगडऩे से बचाता है ।
रायपुर, 24 सितंबर। विधानसभा चुनाव के साथ ही अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने और गणेशोत्सव त्यौहार के मद्देनजर थाना प्रभारियों को अपने - अपने थाना क्षेत्रों के गुण्डा/निगरानी बदमाशों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शनिवार को एएसपी शहर लखन पटले के नेतृत्व में समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में समस्त थानों प्रभारियों द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत् 250 से अधिक गुण्डा/निगरानी बदमाशों एवं अपराधिक तत्वों को थानों में तलब कर उनकी परेड ली।
सभी को समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल उपस्थित होवें तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। कुछ सक्रिय गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं एवं आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई।
रायपुर, 24 सितंबर। निगम क्षेत्र स्थित चबूतरों, प्रतिमाओं, चौक -चौराहों के समुचित रखरखाव, संधारण, साफ - सफाई करा रहा है। महापौर एवं आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को उक्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ। नगर निगम जोन 1 की टीम ने खमतराई मुख्य मार्ग के किनारे बाजार क्षेत्र स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा की साफ - सफाई करवाई, वहीं गोगांव तालाब की अभियान चलाकर सफाई करवाते हुए गन्दगी, कचरा हटाकर स्वच्छता कायम करवाने का कार्य किया। शहर में निगम क्षेत्र स्थित सभी चबूतरों, प्रतिमाओं, चौक-चौराहों का समुचित रख रखाव, संधारण, साफ - सफाई कार्य करवाने सहित तालाबों की सफाई शीघ्र करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
फिजियोथैरेपी की विशेषताओं को लोगों तक पहुंचाने की जरूर- सिंहदेव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 24 सितंबर । कोरोना महामारी के कठिन दौर के बाद लोगों के शरीर में जो प्रतिकूल प्रभाव हुए, उसे दूर करने में फिजियोथैरेपिस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई। इस दौरान हम सबने इसके महत्व के बारे में जाना। शारीरिक दर्द, लकवा की बीमारी तथा न्यूरो सहित कई मामलों में आज फिजियोथैरेपी बड़ी मददगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी के मेडिकल कॉलेज सभागार में ’फिजियोकॉन 2023’ को सम्बोधित कर रहे थे। द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस कर्यक्रम में प्रदेश भर से आए फिजियोथेरेपिस्ट और विषय विशेषज्ञों के मध्य सार्थक परिचर्चा हुई।
श्री बघेल ने कहा कि समय के साथ बढ़ती भौतिक सुख-सुविधाओं और परिवहन के साधनों के कारण मानव की शरीरिक गतिविधियां कम हुई हैं। जिससे शरीर में दिक्कतें बढ़ी है।
श्री बघेल ने कहा कि आपने अस्पताल में देखा होगा यदि किसी को फ्रैक्चर हुआ है या दर्द की समस्या है तो उसे फिजियोथैरेपी की सलाह दी जाती है। एक बात जो ध्यान रखना है कि फिजियोथैरेपी भी प्रशिक्षित फिजियोथैरेपिस्ट के देखरेख में ही करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कोरोना के कठिन दौर के बाद फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका की सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के आग्रह पर फिजियोथेरेपी कौंसिल के कार्यकारिणी गठन को जल्द पूर्ण करने की बात कही।
कार्यक्रम को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरपिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव झा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरपिस्ट्स के छत्तीसगढ़ ब्रांच अध्यक्ष डॉ प्रशांत चक्रवर्ती, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. फैशान, डॉ. अली ईरानी, डॉ. जोजी जॉन, डॉ. रुचि वासनिक, डॉ. अविनाश कुशवाहा सहित प्रदेश भर से आए फिजियोथैरेपिस्ट सहित छात्र-उपस्थित रहे।
जब टीएस ने स्व.जोगी को याद किया
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान समय में फिजियोथैरेपी खेल का अभिन्न हिस्सा बन गया है। आज स्पोर्ट्सपर्सन बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए फिजियो के बिना सफल नहीं हो पा रहे हैं और इससे परफॉर्मेंस को एन्हांस कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रहे श्री अजीत जोगी के दुर्घटना उपरांत स्वास्थ्य सुधार को लेकर फिजियोथेरेपी के योगदान को भी बताया और फिजियो से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किये।।
रायपुर, 24 सितंबर। ब्लाक कांगेस ने ओबीसी की बहुलता को देखते हुए रायपुर दक्षिण विधानसभा से इस वर्ग को प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा देने की माँग की है। दक्षिण में लगभग 72त्न मतदाता निवास करते हैं। अभी रायपुर की चारो विधान सभा में अभी सामान्य वर्ग के विधायक हैं। दक्षिण विधान सभा के अन्य पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह से मुलाक़ात कर यह माँग की।
इस मुद्दे को लेकर तीन ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत दास, प्रशांत ठेंगड़ी, नवीन चंद्राकर, के साथ वरिष्ठ पार्षद समीर अख़्तर , देवेन्द्र यादव , उत्तम साहू, वीरेंद्र देवांगन, मन्नु विजेता यादव ने बैठक की।
रायपुर, 24 सितंबर। निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में राजधानी शहर के रिंग रोड तेलीबांधा चौक स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने उनकी जयंती पर सोमवार को सुबह 10:30 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में महापुरूष से संबंधित प्रतिमा स्थल में नियत दिवस को प्रतिमा स्थल का संधारण व प्रतिमा सहित उसके आसपास विशेष सफाई, प्रतिमा की पुष्प सज्जा सहित आवश्यकतानुसार पेयजल व्यवस्था की जायेगी।