छत्तीसगढ़ » सरगुजा
अम्बिकापुर,17 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर शास. कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली श्रुति सोनी एवं मनिता तिर्की को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं रेडक्रास अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया।
कार्यक्रम के पश्चात आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने छात्राओं को तथा उनके अभिभावकों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडऩे पर सहायता देने हेतु आश्वस्त किया। छात्राएं विद्यालय एवं अपने भविष्य के बारे में मुख्य अतिथि से संवाद किया।
प्राचार्य एसएस कुरैशी ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा हमारी छात्राएं राज्य स्तर पर प्रावीण्य सूची में आए, हम इस हेतु सतत प्रयत्नशील एवं संकल्पित हैं।
इस अवसर पर उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के मनोबल को बढ़ाया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष शमा परवीन, शाला विकास समिति सदस्य प्रभात रंजन सिन्हा, अंचल ओझा सहायक परियोजना अधिकारी, रमेश सिंह एवं रवि शंकर पांडे उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 मई। सरगुजा में प्रत्येक मंगलवार को होने वाला जनदर्शन छत्तीसगढ़ प्रदेश का इकलौता ऐसा जनदर्शन बन गया है जहां जनदर्शन में समस्याओं के समाधान तो मिलता ही है परिजनों के साथ आने वाले छोटे बच्चों को बिस्किट और मिठाई भी मिलती है और बुजुर्गों को भी उनकी समस्या के समाधन के साथ खाने के लिए कभी प्याजी तो कभी बढ़ा तो कभी समोसा भी मिलता है।
ऐसा ही एक नजारा आज जनदर्शन में देखने को मिला, जहां एक महिला शोसन तिर्की अपने छोटे बच्चे के साथ जनदर्शन में समस्या लेकर पहुंची। बच्चे को देखते ही सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने उनकी समस्या सुनने से पहले छोटे बच्चे को बिस्किट का पैकेट दिया।
बिस्किट का पैकेट पाकर छोटे बच्चे को उस बिस्किट पैकेट के साथ खेलता देख आस-पास मौजूद सभी कर्मचारी और अधिकारी उस छोटे बच्चे की मुस्कान पर मंत्रमुग्ध हो गए। जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर ने महिला की समस्या सुनी और तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए।
आज सुखलाल नामक एक वृद्ध व्यक्ति सरगुजा कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे, जहां सरगुजा कलेक्टर ने सबसे पहले उन्हें एवं उनकी पत्नी को प्याजी और बढ़ा खाने को दिया जिसके पश्चात उनकी समस्याएं सुनी और तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए हालांकि यह कोई पहली बार नहीं हैं, जब भी सरगुजा कलेक्टर से मिलने उनके कार्यालय में या फिर उनके जनदर्शन में कोई भी बच्चा या बुजुर्ग आता है तो समस्या निराकरण के साथ ही कुछ ना कुछ लेकर ही जाता है।
लखनपुर,17 मई। बीती रात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी रामपुर में 70 वर्षीय ग्रामीण ने शारीरिक बीमारी से तंग आकर घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम लटोरी रामपुर निवासी सपूरन रजवाड़े उम्र 70 वर्ष पिछले कुछ वर्षों से शारीरिक बीमारी से ग्रसित थे। बीमारी से तंग आकर 16 मई की रात 7 से 11 के बीच उसने घर के म्यार में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मंगलवार को लखनपुर पुलिस को दी गई।
लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
कलेक्टर व एसपी ने सुनी समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 मई। कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्या सुनी। कलेक्टर ने इस दौरान लोगों से प्राप्त समस्या और मांगों से संबंधित 62 आवेदन का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनचौपाल में अम्बिकापुर के गोधानपुर निवासी दिव्यांग सुश्री अंजलि सिन्हा ने शत प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रदान करने और आजीविका के लिए रोजगार दिलाने की मांग की। कलेक्टर श्री झा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंजलि पूरी तरह से चलने में असमर्थ है ऐसे में पुन: मेडिकल जांच कराकर 80 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र नाएँ। उन्होंने अंजलि को शॉपिंग मॉल में बिलिंग काउंटर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसी प्रकार ग्राम कोसिमा के 75 वर्षीय बुजुर्ग खिरू राम ने अपने इलाज के लिए राशि की व्यवस्था शासन की योजनाओं के तहत उपलब्ध कराने की मांग की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खिरू राम एवं उसके परिवार को लिए आयुष्मान कार्ड बनाने तथा शासन के योजना अंतर्गत इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जन चौपाल में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
अम्बिकापुर,17 मई। छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सरजियस मिंज 19 मई को अम्बिकापुर आयेंगे। वे इस दिन पूर्वाह्न 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित सरगुजा संभाग के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव, जनपद एवं जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि, जनपद एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी दिन अपराह्न 2 बजे एक ग्राम पंचायत का भ्रमण भी किया जाएगा।
20 मई को प्रात: 11 बजे से सरगुजा संभाग के सभी जिलों के नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होने के पश्चात अपराह्न 2 बजे नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इसी दिन शाम 6 बजे सर्किट हाउस अम्बिकापुर में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के अर्थशास्त्र के प्राध्यापकों की बैठक होगी।
वित्त आयोग के पदाधिकारी 21 मई को रात्रि अम्बिकापुर से रायपुर जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 मई। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत दिनों भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणा और निर्देशों का त्वरित अमल करने हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के घोषणाओं पर अमल के लिए संबंधित विभाग शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजे। इसी प्रकार निर्देशों के अनुपालन पर भी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित सभी 6 गांवो में देवगुड़ी निर्माण हेतु राशि के लिए आदिवासी विकास विभाग प्रस्ताव शासन को भेजें। कलेक्टर ने दस्तावेजों के अभाव में जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या के समाधान के लिए एसडीएम को निर्देशित किया कि जाति प्रमाण पत्र हेतु ग्रामसभा मे प्रस्ताव पारित करें। ग्रामसभा आयोजन के लिए कलेक्टर से अनुमोदन कराएं।
उन्होंने कब्जे से कम क्षेत्र का वन अधिकार पत्र जारी होने के संबंध में वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन अधिकार के लिए नियत सीमा के अनुसार जितने पर कब्जा है उतनी जमीन का पट्टा जारी करें। यदि किसी को कम जमीन का पट्टा दिया गया है तो पुन: परीक्षण कराएं।
अधिक दाम पर उर्वरक की बिक्री पर सुपरवाइजर पर होगी कार्रवाई-कलेक्टर ने निजी दुकानों में उर्वरक की तय कीमत से अधिक डर पर बिक्री के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए स्पष्ट कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तय कीमत पर ही उर्वरक की बिक्री हो।
जिस दुकान में अधिक दर पर उर्वरक बिक्री की शिकायत मिलेगी उस दुकान में तैनात सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि दुकानों में पोस मशीन, दर सूची तथा कॅश मेमो की उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसानों को प्रति एकड़ एक क्विंटल वर्मी खाद उपयोग करने की सलाह दें और वर्मी खाद उपलब्ध भी कराएं। जमीन के आधार पर मिलेगी केसीसी-कलेक्टर ने गैर धान की खेती को बढ़ावा देने के लिए शासन की योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को जमीन के आधार पर तथा अलग अलग खेती के आधार पर केसीसी स्वीकृत करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
अंबिकापुर,17 मई। देवगढ़ में एक युवक ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। बताया गया कि उसका दूसरे गांव की एक लडक़ी से काफी समय से प्रेम प्रसंग था। युवक के घर वाले शादी के लिए राजी की थे, परंतु प्रेमिका ने शादी से इंकार कर दिया। इसी कारण युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। पुलिस ने बताया कि देवगढ़ निवासी प्रदीप टोप्पो (20) शनिवार को अपने घर पर ही कीटनाशक का सेवन कर लिया था। उसे सीतापुर अस्पताल से मिशन अस्पताल में परिजन लेकर पहुंचे थे, वहां से उसे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भी दाखिल कराया गया था। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
युवक के पिता लाल साय ने बताया कि दूसरे गांव की लडक़ी के साथ प्रदीप का प्रेम प्रसंग था अचानक युवती ने शादी से इंकार कर दिया। इसी कारण प्रदीप ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था।
अम्बिकापुर,17 मई। प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी ने बताया है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 14 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। इस परीक्षा में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर में दर्ज 105 में से 103 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 2 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उर्तीण की।
उन्होंने यह भी बताया है कि गणित समूह में राजु कुशवाहा एवं कुमारी नेहा नायम ने प्रथम, कुमारी अनिमा सिंह ने द्वितीय तथा जीव विज्ञान समूह में कुमारी तेजस्वनी साहू ने प्रथम, कुमारी झरना बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञातव्य है कि जे.आर. नागवंशी, ओम प्रकाश साहू एवं संबंधित कोचिंग संस्था के शिक्षकों एवं समन्वयकों का सराहनीय सहयोग रहा।
सोनगरा के पास हुआ हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 मई। आज अम्बिकापुर-भटगांव मार्ग पर सोनगरा जंगल के पास ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो एमआर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों एमआर अम्बिकापुर नगर के समीप करजी ग्राम के निवासी थे।
पुलिस के मुताबिक ग्राम करजी निवासी कमल कुशवाहा जो कि अलेशिया फार्मा में और योगेश राजवाड़े अलवाकोर कंपनी में था। दोनों एमआर मंगलवार को बाइक से अंबिकापुर से भटगांव जा रहे थे। उसी दौरान सोनगरा जंगल के पास भटगांव की ओर से आ रही ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद मौके से ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
उक्त दोनों एमआर की सडक़ दुर्घटना में मौत की खबर पर परिजन व काफी संख्या में एमआर एसोसिएट के लोग हॉस्पिटल पहुंचे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 17 मई। विजयनगर-पिपरोल मार्ग निर्माण कार्य पुल पुलिया व बगरा मोड़ इंद्रपुर तक मार्ग निर्माण, पुल पुलिया का भूमिपूजन विधायक बृहस्पत सिंह की मौजूदगी में हुआ। विजयनगर में भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक ने सरपंच की मांग पर विभिन्न 8 कार्यों के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की।
ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनने वाले विजयनगर-पिपरोल मार्ग निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित लागत करीब सात करोड़ रुपये व बगरा मोड़ इंद्रपुर तक मार्ग निर्माण, पुल पुलिया सहित लागत करीब 5 करोड़ है।
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि बहुत लंबे समय से विजयनगर पिपरोल मार्ग पर सडक़ निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा की जाती रही है। आज मुझे बहुत खुशी है कि आपको यह सौगात देने आया हूं। इस मार्ग पर सडक़ निर्माण हो जाने के बाद जिला मुख्यालय की दूरी 40 किलोमीटर कम होगी, जिसका फायदा विजयनगर क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक गांव के लोगों को मिलेगा। विजयनगर बलरामपुर रामानुजगंज जिले के बड़े गांव में से एक है। मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि गांव के विकास के लिए ग्रामवासियों की भावनाओं के अनुरूप यहां कार्य हो। विधायक ने सरपंच की मांग पर गांव के विभिन्न 8 कार्यों के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुमताज अंसारी ने कहा कि भाजपा शासनकाल के दौरान हम सब इस सडक़ के निर्माण के लिए कई बार मांग किए, परंतु मांग पूरा नहीं हो सका, परंतु आज विधायक बृहस्पत सिंह के प्रयासों से हम लोगों का मांग पूरा हो रहा है।
इस दौरान व्यास मुनि यादव, विकास दुबे सदर अताउल्ला, अंसारी चतुरगुण सिंह वसीम अख्तर, देवराज सिंह, जसवंत सिंह, रमेश यादव, इम्तियाज, रोज मोहम्मद, अमानत अंसारी कृष्णा यादव, मंजू गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
जहां पंच के रूप में सडक़ बनवाया था वहां आज विधायक के रूप में सडक़ की सौगात दी
बृहस्पत सिंह ने 1988 में ग्राम चिनिया पंच थे, इस दौरान उन्होंने अपने वार्ड में सडक़ का निर्माण कराया था और आज उसी क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले सडक़ की सौगात ग्रामवासियों को दी। विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि जो सपना मैंने 30 वर्ष पहले देखा था, आज वह पूरा हुआ।
भूमिपूजन के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम लोगों ने सडक़ की मांग की भी नहीं थी, परंतु विधायक के द्वारा यहां सडक़ की सौगात दी गई, यह उनके क्षेत्र के प्रति जानकारी एवं समर्पण को प्रदर्शित करता है।
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर साधा निशाना
विधायक बृहस्पत सिंह ने करीब एक दर्जन भाजपा शासनकाल के दौरान टूटे हुए पुल का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में ऐसे पुल बनते थे, वाहन पुल से नहीं पुल के नीचे जाते थे, परंतु आज हम ऐसे गुणवत्तापूर्ण पुल बना रहे हैं जो उपयोग के लायक हैं।
अम्बिकापुर,16 मई। आदर्श ग्राम तकिया मजार शरीफ में शांतिपूर्वक उर्स मनाने की तैयारी हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार 17 मई को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। अपर कलेक्टर तनुजा सलाम ने सर्व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
ज्ञातव्य है कि अम्बिकापुर के तकिया मजार शरीफ में 21 व 22 मई को सालाना उर्स का आयोजन किया जाएगा। तकिया मजार शरीफ में हर वर्ष बड़े पैमाने पर सलाना उर्स का आयोजन किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 मई। आज सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
उद्घाटन सत्र में मध्य क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख अशोक पोरवाल का उदबोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ग साधना है, 20 दिनों तक चलने वाले इस संघ शिक्षा वर्ग में 24 घंटे की दिनचर्या होती है इसमें अनेक सत्रों के माध्यम से औपचारिक व अनौपचारिक प्रशिक्षण द्वारा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है और जो इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं अर्थात ईशवरीय साधना में रत है।
उद्घाटन में मां भारती, श्री गुरु जी, डॉक्टर हेडगेवार जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव नंदे वर्गाधिकारी एवं गणपति रॉयल जी वर्ग कार्यवाहक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 16 मई। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिरकोतगा के आश्रित ग्राम नहरपारा में बंद पड़े 2 हैंडपंपों की मरम्मत हो जाने से अब ग्रामवासियों के लिए पानी की समस्या दूर हो गई है। दोनों हैंडपम्प से पानी निकलने लगा है।
दरअसल कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मीडिया में आई खबर पर संज्ञान लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को नहरपारा के खराब हैंडपम्प का तत्काल सुधार कर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अमल करते हुए अधिकारियों ने रविवार को ही हैंडपम्प मैकेनिक भेज दोनों हैंड पम्प को सुधरवा दिया जिससे अब नहरपारा में पानी की दिक्कत नहीं है।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि ग्राम पंचायत सिरकोतगा के आश्रित ग्राम नहरपारा में हैंडपम्प खराब होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही हैं। इस खबर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने संज्ञान लेते हुए पीएचई के अधिकारियों को हैंडपंप तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।
पीएचई के अधिकारियों ने बताया कि नहरपारा में हैंडपंप हेतु एक बोर खनन किया गया है, जिसमें कुछ दिनों में हैंडपंप लगाने का काम पूरा हो जाएगा, जिससे नहरपारा में 3 हैंडपंप हो जाएंगे। ग्राम पंचायत सिरकोतगा के सरपंच ने प्रमाण-पत्र दिया है कि नहरपारा के दोनों हैंडपंप की मरम्मत हो जाने से पानी निकलने लगा है, जिससे वहां पानी की समस्या नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,16 मई। जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण और संस्कृति को बचाने परसा कोयला खनन परियोजना के खिलाफ सरगुजा के ग्राम हरिहरपुर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का रविवार को 75वाँ दिन था। इस आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने कहा कि हसदेव के समृद्ध जंगल को बचाने के लिए आदिवासी एक दशक से आन्दोलनरत है परन्तु केंद्र और राज्य सरकार दोनों की आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को दरकिनार कर अदानी के लिए कोयले की लूट हेतु एक के बाद एक स्वीकृति दिए जा रहे है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है और इस आंदोलन को समर्थन देने हम 20 मई 2022 को एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है। प्रदेश के विभिन्न जि़लों से हमारे कार्यकर्ता हरिहरपुर पहुचेंगे और रेल रोकेंगे।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग से बिलासपुर जि़लाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जि़ला महासचिव और प्रदेश सैयक्त सचिव भी उपस्थित थे।
झारखंड से नेतरहाट फ़ील्ड फ़ायरिंग रेज विरोधी केंद्रीय जनसंघर्ष समिति लातेहार (गुमला) से आए जेरोम कुजुर ने कहा कि शासन और प्रशासन अदानी के दबाव में काम कर रहा है, यही वजह है कि लगभग 300 पेड़ों को रातोंरात काट दिया गया। यह एक गंभीर मामला है। हसदेव के आदिवासी 2 मार्च से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, परन्तु राज्य सरकार द्वारा आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है।
हमारा संगठन आपकी इस लड़ाई में आपके साथ है। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश पोया ने कहा कि यह दु:खद है कि आपकी माँगों को सरकार ने सिरे से ख़ारिज कर परसा कोयला खदान को स्वीकृति जारी कर दी, पर हम आदिवासी युवा आपकी लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर लडऩे के लिए तैयार है। आगामी 20 मई को हम पूरी ताक़त के साथ इस धरने में शामिल हो कर इस आंदोलन को और व्यापक करेंगे।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के कोरिया, सूरजपुर, रामानुजनगर, उदयपुर जि़ले के जि़लाध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी मौजूद रहे।
ग्रीन आर्मी रायपुर से अमिताभ दुबे ने कहा है-जब हमने सुना कि हसदेव में साढ़े चार लाख पेड़ काटे जाने हैं, तो हमने हरिहरपुर जाने का फ़ैसला किया और आज आपके समर्थन में हमारी टीम से 50 पर्यावरण प्रेमी आपके बीच उपस्थित हैं। कोयला खदान के लिए इस क्षेत्र को बर्बाद करने की सरकार की मंशा का हमारी पूरी टीम विरोध करती है और सरकार से माँग करती है कि इस निर्णय को वापस लिया जाए। आपके समर्थन में हम रायपुर में भी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कमरो ने कहा कि आपके आंदोलन को समर्थन देने हमारी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 9 सदस्यीय समिति का गठन किया है। छत्तीसगढ़ पेसा और वनाधिकर मान्यता क़ानून का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। हमारी पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की दोहरी नीति का विरोध करते है। हम हसदेव में एक भी पेड़ नहीं कटने देंगे। ज़रूरत पड़ी तो हम विधायक का घेराव भी करेंगे।
अंबिकापुर,16 मई। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर के जनसम्पर्क विभाग और प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में देवर्षि नारद जयंती-पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य में ‘भारतीय स्वातंत्र्य समर में हिंदी पत्रकारिता का प्रदेय’ विषयक ऑनलाइन माध्यम से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 17 मई को मध्याह्न 12 बजे विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सिंह, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पत्रकार, संपादक एवं भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य प्रो. बलदेवराज गुप्त, संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे।
संगोष्ठी में नेहरू ग्राम भारती, प्रयागराज और दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, चेन्नै के पूर्व कुलपति प्रो. राममोहन पाठक, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में इंडोलाजी विभाग, सोफिया विश्वविद्यालय, बुल्गारिया (यूरोप) के अतिथि प्रोफेसर डॉ. आनंदवर्धन, बीजवक्ता के रूप में अपने सारगर्भित उद्बोधन देंगे। इस संगोष्ठी के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलसचिव बिनोद कुमार एक्का हैं। इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के संयोजक विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रयोजनमूलक हिंदी के विभागाध्यक्ष- डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,16 मई। आज सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनकरा में विद्युत पोल पर चढक़र लाइट बनाने के दौरान युवक करंट से अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा गया। घायल युवक को अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग 10.30 बजे ग्राम बिनकरा बरपारा निवासी रामनोहर के दुकान का लाइट खराब हो जाने के कारण वह लाइट बनवाने के लिए गांव के ही युवक राम सिंह पावले (45 वर्ष) को बुलाकर लाया। राम सिंह पावले विद्युत पोल में चढक़र लाइट बनाने के दौरान करंट के झटके से अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा। जिससे उसके सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई। स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 व एंबुलेंस 108 को फोन किया।
सूचना मिलते ही 112 वाहन, एंबुलेंस 108 ग्राम बिनकरा घटनास्थल पहुंचने के लिए निकले। वहीं घायल को निजी वाहन के माध्यम से लाया जा रहा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुँचते ही ड्यूटी डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया किया। घटना की सूचना परिवारजनों के द्वारा लखनपुर थाने में दी गई।
लखनपुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
अमानक तौल किलो-बाट जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 मई। रविवार को राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने रासायनिक खाद के थोक एवं फुटकर दुकानों में दबिश दी और अमानक तौल किलो-बाट जब्त किया।
खरीफ सीजन के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में निर्धारित मूल्य पर रासायनिक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने रासायनिक खाद की जमाखोरी कर ऊंची कीमत पर बेचने वालो के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर रविवार को राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने अम्बिकापुर शहर एवं आसपास के कई रासायनिक खाद के थोक एवं फुटकर दुकानों में दबिश दी।
टीम के द्वारा विक्रेताओं से खाद की स्टॉक पंजी, तौल, बांट, पोस मशीन आदि की जानकारी ली गई व निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसान सेवा केंद्र में बिना भौतिक सत्यापन के एवं अमानक किलो बाट का उपयोग करने पर जांच दल द्वारा किलो बाट की जब्ती की गई।
तहसीलदार भूषण मंडावी ने बताया कि जांच दल द्वारा अम्बिकापुर स्थित प्राथमिक तिलहन उत्पादक सहकारी समिति, शंकर ट्रेडिंग, शुभम फर्टिलाइजर ,किसान सेवा केंद्र, विजय ट्रेडिंग कंपनी, मोयना एग्रो, सरगुजा कृषि राय केंद्र के साथ ही तहसीलदार मुखदेव यादव के द्वारा धौरपुर के श्री बालाजी खाद बीज केंद्र का निरीक्षण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,16 मई। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 6 पैलेस रोड में एक बाइक सवार युवक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राहगीर शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी। घायल शिक्षिका की उपचार के दौरान अम्बिकापुर जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अम्बिकापुर जिला अस्पताल में घायल शिक्षिका को आईसीयू में भर्ती न करके महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया,जिससे शिक्षिका की मौत हो गई।
लखनपुर निवासी खुर्शीदा बेगम (55) स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरू बल मंदिर स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। रविवार की देर शाम अपने परिचित के घर किसी कार्य से गई हुई थी, वापस घर लौटने के दौरान शिव मंदिर के समीप बस स्टैंड की ओर से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिक्षिका सडक़ पर ही बेहोश हो गई।
स्थानीय लोगों के द्वारा घायल शिक्षिका को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया तो वहीं सर में गंभीर चोट होने का कारण जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया।
परिजनों का आरोप है कि अंबिकापुर जिला अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के द्वारा लापरवाही बरती गई। गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज को आईसीयू में भर्ती न करके महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान रात लगभग 12 बजे शिक्षिका खुर्शीदा बेगम की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम करा परिवारजनों को सुपुर्द किया। घटना के बाद से नगर में शोक व्याप्त है।
झारखंड से खरीदकर ला रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 मई। आज सुबह गढ़वा झारखंड से ब्राउन शुगर खरीदकर अंबिकापुर में बिक्री करने लाते पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि वह स्कॉर्पियो से ब्राउन शुगर ला रहा था। यह भी बताया गया कि पहले भी वह पकड़ा जा चुका है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 6 लाख आंकी गई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जारी है। नशे के कारोबारियों व नशेडिय़ों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम बनाकर नशे के क्षेत्र में धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें थाना कोतवाली अम्बिकापुर पुलिस द्वारा सोमवार सुबह संयुक्त रूप से टीम बनाकर नशेडिय़ों पर कार्रवाई करने के लिए शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर व पतासाजी की जा रही थी। सूचना पर रामानुजगंज मार्ग में खनिज बैरियर के पास पुलिस जांच-पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान केदारपुर निवासी आरोपी लक्की सरदार उर्फ सरबजीत सिंह (31) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वह गढ़वा झारखण्ड से स्कॉर्पियो क्रमांक सी.जी. 12 और 9977 से ब्राउन शुगर खरीद कर बेचने अम्बिकापुर आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 30 ग्राम: कुल कीमती 6 लाख रुपये का जब्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 मई। भाजपा प्रदेश संगठन के कार्यक्रम के अनुसार आज पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार की 19 शर्तों वाली आदेश के खिलाफ हुंकार भरते हुए रैली निकाली और जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां दी।
सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व तथा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज तथा पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भूपेश सरकार के खिलाफ जोशोखरोश के साथ जेल भरो आंदोलन संपन्न हुआ।
हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संकल्प भवन भाजपा कार्यालय से भूपेश सरकार की 19 शर्तों वाली आदेश के खिलाफ हुंकार भरते हुए भाजपा की रैली घड़ी चौक पहुंची, जहां पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को पार करते हुए जिला कलेक्टर ऑफिस के गेट पर पहुंच कर आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर रैली का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार आम जनता के अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है, जिसे भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी, यदि 19 बिंदुओं वाला तुगलकी आदेश वापस नहीं हुआ तो यह जेल भरो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, राजाराम भगत, अभिमन्यु गुप्ता, देवनाथ पैकरा, फुलेश्वरी सिंह, अंबिकेश केसरी, प्रशांत त्रिपाठी, विनोद हर्ष, डी के पुरिया, आलोक दुबे, राधे श्याम ठाकुर, विकास पांडे, मंजूषा भगत, विजय व्यापारी, मधु चौदाह, मनोज गुप्ता, अनिल अग्रवाल, संतोष दास, रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा मधुसूदन शुक्ला संजय सोनी दिनेश साहू वैभव सिंह देव अनिल सिंह रजनीश पांडे बालक नाथ यादव राजूराम राम केश्वर राजवाड़े महेंद्र सिंह गुरु शरण सिंह दीपक तोमर प्रेमानंद तिग्गा, अजय प्रताप सिंह सर्वेश तिवारी नकुल सोनकर विश्वविजय तोमर संजू वर्मा जितेंद्र सोनी, राजेंद्रव जयसवाल जन्मजय मिश्रा अनिल जैसवाल रमेश जैसवाल विद्यानंद मिश्रा विनोद दुबे दूधनाथ गोस्वामी टिन्नी बाबरा बलराम जैसवाल, राजबहादुर शास्त्री, रविन्द्र भारती, मनीष सिंह हरमिंदर टिन्नी मनोज कंसारी सोनू तिग्गा उमा पांडे छोटू थॉमस धनराम नागेश दुर्गा शंकर दास शरद सिन्हा दिनेश गुप्ता राम पुकार यादव निश्चल सिंह संजीव सेठ प्रमोद दुबे, मयंक गुप्ता सोलु सिंह दीपक यादव तथा सक्षम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
मोबाइल टॉवर क्षतिग्रस्त, कई घरों के छप्पर उड़े, बिजली ठप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 मई। रविवार को आंधी ने छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में जमकर तबाही मचाई। आंधी के कारण मैनपाट में जहां जगह-जगह बड़ी संख्या में पेड़ धराशाई हो गए, वहीं ग्राम रोपाखार बिजली ऑफिस के सामने लगा मोबाइल टॉवर भी तूफान ने टूट गया। आंधी-बारिश से कई घर के छप्पर भी उड़ गए। कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गई।
पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के बाद रविवार की शाम मैनपाट में आंधी-बारिश शुरू हो गई। तेज तूफान आने से मैनपाट व उसके आसपास क्षेत्र के सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए। तूफान इतना तेज था कि कई घर के छप्पर उड़ गए। ग्राम पंचायत रोपाखर में लगे मोबाइल टॉवर को तूफान ने तोड़ डाला। सैकड़ों पेड़ों के गिर जाने से जहां रास्ता बाधित हो गया, वहीं कई घर नुकसान पहुंचा हैं। रविवार की शाम 4 बजे के लगभग अम्बिकापुर शहर में कुछ देर के लिए तेज बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली, परंतु थोड़ी ही देर के बाद उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। हालांकि पूरे दिन आकाश में बादल छाय रहे।
मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार अरब सागर से नमीयुक्त हवा सीधे मध्य भारत में पहुंच रही है, ऊपर पश्चिमी उत्तरप्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश तक एक द्रोणिका और दूसरी द्रोणिका बिहार से उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक सक्रिय है। वातावरण में नमी की मात्रा बढ़े हुए होने और दिन के पूर्वार्ध में इसके गर्म होने से भूजल वाष्पन की दर बढ़ी हुई है, जिससे दिन के उत्तरार्ध में बादल बन रहे हैं और कहीं-कहीं तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और हल्की वर्षा भी देखी जा रही है।
अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में शामिल हो चुके हैं
अम्बिकापुर,15 मई। राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ मेें कार्य समूह का सदस्य शा.उ.मा.वि.सरहरी के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी को बनाया गया है। वे अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में शामिल हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कला, पर्यटन, पुरातत्व एवं संस्कृति के विकास के लिए अध्यक्ष राज्य योजना आयोग एवं समन्वय में मुख्यमंत्री के अनुमोदन उपरांत राज्य योजना आयोग द्वारा राज्य शासन को सुझाव देने हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स को सुझाव देने हेतु टास्क फोर्स द्वारा सात कार्य समूहों का गठन किया गया है।
इसके वर्किंग ग्रुप एक: पुरातत्व स्थलों/राज्य संरक्षित स्मारकों के संरक्षण, परीरक्षण एवं विकास के लिए डॉ. के.के.चक्रवर्ती पूर्व आईएएस कला, इतिहासकार और शिक्षाविद् की अध्यक्षता में गठित समिति का सदस्य शा.उ.मा.वि.सरहरी के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी को बनाया गया है।
इस कार्य समूह की संदर्भ शर्तें राज्य संरतिक्ष स्मारकों के परिरक्षण की स्थिति का आकलन व उनमें आवश्यक सुधार हेतु सुझाव देना। नवीन स्मारकों को संरक्षित किए जाने की आवश्यकता व उसके विकास हेतु सुझाव देना।
छत्तीसगढ़ राज्य पुरातत्वीय अधिनियम के परिमार्जन हेतु सुझाव प्रस्तुत करना। जिला पुरातत्व संघ की व्यावहारिकता के संबंध में सुझाव देना। अन्य राज्यों के श्रेष्ठ प्रयासों को राज्य के संदर्भ में उपयोगी बनाकर सुझाव देना आदि है। जिला पुरातत्व संघ सूरजपुर के सदस्य अजय चतुर्वेदी ने सरगुजा संभाग की कला, पर्यटन, पुरातत्व एवं संस्कृति विषय पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित अनेक राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में प्रस्तुति दे चुके हैं। इनके द्वारा सरगुजा अंचल के प्राचीन विलुप्त होतेे लोक वाद्यों की खोज कर उनका संरक्षण और संवर्धन का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। साथ ही सरगुजिहा लोक गीतों, कहावतें, मुहावरों और पहेलियों का भी संकलन किया गया है।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरगुजा अंचल के ज्ञात, अल्प ज्ञात और अज्ञात अभी तक 36 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से संपर्क कर उनकी जीवनी लेखन का कार्य किया जा रहा है जिसका प्रसारण आकाशवाणी अंबिकापुर से किया जा रहा है।
इनकी जीवन गाथा को राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय जनजाति साहित्य महोत्सव रायपुर में प्रस्तुति दे कर अंचल को गौरान्वित किया है। शोधकर्ता अजय चतुर्वेदी ने बताया कि इसका संकलन कर सरगुजा अंचल के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुस्तक प्रकाशित कराने की योजना है।
सरगुजा संभाग के राम वन गमन परिपथ पर आधारित अजय चतुर्वेदी के विस्तृत शोध आलेख को श्रीराम कथा का विश्व संदर्भ महाकोश के प्रथम खंड में शामिल किया गया है। इसमें सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका से लेकर जशपुर जिले के किलकिला आश्रम तक के 37 पावन स्थल शामिल हैं, जहां-जहां भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के पावन चरण पड़े थे। साथ ही सरगुजा अंचल के ऐसे लोकगीतों को भी समाहित किया गया है, जो रामायण पर आधारित हैं।
अजय चतुर्वेदी की रचनाएं छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक की कक्षा तीसरी से पांचवी तक पठ्यक्रम में वर्ष 2010 से शामिल है। राज्य योजना आयोग के कार्य समूह का सदस्य बनने पर सरगुजा अंचल गौरवान्वित हुआ है।
छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला की जिला इकाई गठित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 मई। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला रविवार को मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद् (एमएसएसव्हीपी) जिला सरगुजा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान सरगुजा संभाग के प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में शामिल संस्थाओं के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी बात रखी गई। इस दौरान गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं बाल अधिकारों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बच्चों के अधिकार की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित मनोज भारती (एमएसएसव्हीपी) एवं डॉ. मीरा शुक्ला (एमएसएसव्हीपी) एवं समस्त संस्थो द्वारा चर्चा करते हुए जिसमें जिला सरगुजा से मंगल पांडेय (चिराग सोसल वेलफेयर सोसयटी). जिला बलरामपुर से राहुल मिश्रा ( छाया दीप समिति), जिला जशपुर से राजेश गुप्ता (रीड संस्था) जिला कोरिया से उमा शंकर पांडेय (सेवा भास्कर संस्था), जिला सूरजपुर से सुशील कुमार सिंह (पद प्रदसक संस्था) ,जिला रायगढ से मिनयती (पारस संस्था ) जिला इकाई का गठन किया गया। छत्तीसगढ बाल अधिकार वेधशाला को युनिसेफ के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
लखनपुर,15 मई। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के लखनपुर प्रवास के दौरान ब्राह्मण समाज लखनपुर के प्रतिनिधियों के द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए सामान क्रय करने हेतु उनसे 10 हजार जनसंपर्क निधि से मांग की गई, जिसे तत्काल मंत्री के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
चेक आज दिनांक को मंत्री के तरफ से नरेंद्र पांडे द्वारा समाज को प्रदान की गई।
इस दौरान ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विजेंद्र पांडे, देवेंद्र, रामनारायण दुबे, उपाध्यक्ष नगर पंचायत लखनपुर उपेंद्र दुबे, राकेश पांडे, शैलेश पांडे, अतेंद्र पांडे, डॉ. रवि भूषण पांडे एवं समाज के अन्य लोग मौजूद थे। ब्राह्मण समाज लखनपुर के द्वारा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 मई। अपार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, कुनकुरी जशपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था द्वारा नर्सों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, साथ ही संस्था के प्रशिक्षार्थी को सर्वोत्तम प्रशिक्षण के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य रानू गोस्वामी ने बताया कि संस्था के 75 प्रतिशत प्रशिक्षार्थी वर्तमान में शासकीय अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे हैं। संस्था में बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है।
संस्था के प्रशिक्षार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के साथ ही सत्र 2021-22 के नवीन प्रवेशित प्रशिक्षार्थियों हेतु फ्रेशर पार्टी भी रखी गई। इस उपलक्ष्य पर संस्था के प्रशिक्षार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, साथ ही नवीन प्रवेशित प्रशिक्षार्थियोंके लिए विभिन्न प्रकार के खेल संपन्न कराये गये। सभी प्रशिक्षार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस एवं फ्रेशर पार्टी को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सत्र 2022-23 नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश हेतु नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की ऑनलाईन फार्म भरने की तिथि 26 मई है तथा राज्य शासन द्वारा प्रवेश परीक्षा नि:शुल्क कर दी है। बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं को 12वीं बायोलॉजी परीक्षा से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है नर्सिंग प्रवेश के लिए छ.ग. चिकित्सा शिक्षा रायपुर द्वारा काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर विद्यार्थी को नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। जी.एन.एम. नर्सिंग 3 वर्षीय एव बी.एस.सी. नर्सिंग 4 वर्षीय कोर्स है जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ क्लीनिकल प्रशिक्षण (शासकीय अस्पताल एवं निजी अस्पताल) की भी सुविधाएँ कॉलेज द्वारा दी जाती है इससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ नर्सिंग के क्षेत्र में परिपक्व हो जाते हैं एवं नर्सिंग की अंतिम वर्ष की परीक्षा पास करते ही रोजगार के सुनहरे अवसर विद्यार्थी के समक्ष देश-विदेश में उपस्थित होते हैं। भारतीय उपचर्या परिषद् नई दिल्ली एवं छग चिकित्सा शिक्षा रायपुर द्वारा सत्र 2020-2021 से कॉलेज का सत्र सितम्बर से प्रारंभ किया जाना निश्चित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा सभी शासकीय एवं अशासकीय नर्सिंग कॉलेज की वार्षिक परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में समाप्त हो जाया करेगी। सत्र 2021-22 के बी.एस.सी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम. नर्सिंग प्रवेश हेतु प्रशिक्षार्थी नर्सिंग विद्यालय एवं महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही इन नम्बरों में 9131586102, 8319675516, 7000285768, 9131778303 भी जानकारी ले सकते हैं।
उक्त जानकारी अपार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, कुनकुरी के मेनेजर देवचरण पटेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।