छत्तीसगढ़ » बस्तर
भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी ने ली बस्तर व चित्रकोट विस स्तरीय बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यता अभियान को तेज करने शहरी क्षेत्र के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरा फोकस कर रही है। भाजपा के बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह सदस्यता अभियान को लेकर पांच दिवसीय बस्तर प्रवास पर है। श्री सिंह ने गुरुवार को ग्राम मूली में बस्तर विधानसभा स्तरीय व ग्राम तोकापाल में चित्रकोट विधानसभा स्तरीय बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को भाजपा सदस्यता अभियान से अवगत कराया और ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया।
बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा के सदस्य बनाने पहली सितम्बर से सदस्यता अभियान आरंभ हुआ है। प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह अपने क्षेत्र, अपने बूथ स्तर पर भाजपा के अधिकतम सदस्य बनाने में अग्रणी रहे। देश सहित प्रदेश में भाजपा की सरकार है, छत्तीसगढ़ में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के सदस्य बनाना है। घर घर जाकर भाजपा के कार्यकर्ता संपर्क करे व सदस्यता अभियान से जुडऩे आग्रह करें। सदस्यता अभियान संगठन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
बस्तर व चित्रकोट विधानसभा स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, विधायक विनायक गोयल, डा. सुभाऊ कश्यप, बैदूराम कश्यप, लच्छू राम कश्यप,विद्याशरण तिवारी, मनीराम कश्यप,योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह,वेदप्रकाश पाण्डेय, परिस बेसरा, उदबोराम नाग, धनुर्जय कश्यप, नारायण सिंह ठाकुर, नरसिंह ठाकुर,फूल सिंह सेठिया, स्नेहलता बैस, पुरूषोत्तम जोशी, परमेश्वर पाण्डेय, नरेंद्र पाण्डेय, नारायण बिसाई आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सदस्यता अभियान में संपूर्ण शक्ति लगायें कार्यकर्ता - रजनीश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने संगठन के बड़े चेहरे बूथ स्तर की बैठकों में सम्मिलित हो रहे हैं और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुये आमजन से भी भाजपा के सदस्यता अभियान से जुडऩे आग्रह कर रहे हैं। बुधवार को बस्तर प्रवास पर आये भाजपा के बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह ने जगदलपुर में मां दंतेश्वरी शक्ति केन्द्र के बूथ क्रमांक 118 में सदस्यता अभियान की बैठक ली और भाजपा के अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिये कहा।
भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह बैठक में कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान संगठन का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसके लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को कर्मठता से पूरी शक्ति लगानी है और भाजपा के सदस्य बनाने है। बूथ स्तर पर 200 सदस्य बनाने की अनिवार्यता है, सभी कार्यकर्ता निर्धारित किये गये लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये कार्य करें।
भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह ने बैठक में आये दंतेश्वरी वार्ड के निवासियों को भाजपा का सदस्य बनाया। बूथ स्तर की महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, वेद प्रकाश पांडेय, सदस्यता अभियान नगर मण्डल संयोजक मनोहर तिवारी, सुरेश गुप्ता,राकेश तिवारी,आर्येन्द्र आर्य,संग्राम सिंह राणा, राजपाल कसेर, अतुल सिम्हा,प्रकाश झा, दशरथ गुप्ता,संतोष बाजपेयी,योगेश शुक्ला, रजिता पानीग्राही, जगत चौहान,माधवी मण्डल, प्रीतम बघेल,कमल दास, रतन नाग, अखिलेश शुक्ला, शांति कश्यप, लक्ष्मी कश्यप, तुलसी कश्यप, लक्ष्मी कर्मा,सुलोचना मंडावी, मनीमा सागर, पार्वती सागर आदि उपस्थित थे।
खरीददार भी आये लपेटे में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 सितंबर । शहर के ऑटो पार्ट्स दुकान में कुछ दिनों से सामान गायब होने की जानकारी मालिक को लगी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों ने हजारों का सामान चोरी करने के बाद बेच दे रहे थे। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि बालाजी वार्ड निवासी शुभम नायडू ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत कुछ माह से दुकान के सामान गायब हो रहे हंै, जिसका कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की।
छोटू उर्फ सुशील कश्यप व बलराम मौर्य दोनों निवासी आमागुड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि शुभम ऑटो पार्ट्स में आने वाले सामानों को थोड़ा थोड़ा करके चुरा रहे थे और इन सामानों को लोहंडीगुड़ा निवासी सुभाष बघेल, प्रेम कुमार डे व बालसिंह को दे रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी के सभी सामानों को जब्त करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 सितंबर। मंगलवार को स्काउट एवं गाइड के द्वारा मुख्य जिला आयुक्त के नेतृत्व में राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2024 हेतु राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षिका मीरा हिरवानी और शिक्षक अकबर खान को पुष्पगुच्छ और श्रीफल और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। महापौर सफीरा साहू ने भी दोनों शिक्षकों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।
इस दौरान महापौर सफीरा साहू ने कहा कि बस्तर से अध्यापन के अतिरिक्त ऐसे प्रेरणादायक और जन जागरण वाले कार्यों से बस्तर का नाम देश में ऊंचा किया है। यह सम्मान केवल शिक्षकों का नहीं अपितु बस्तर जिले का भी है।
स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षिका मीरा हिरवानी के नाम से सामाजिक क्षेत्र में सभी परिचित हैं। उन्होंने स्काउट गाइड में कार्य करते हुए 46 गाइड छात्राओं को राज्यपाल और 2 गाइड छात्राओं को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मीरा हिरवानी ने दहेज प्रथा उन्मूलन, नशामुक्ति के लिए वहां के क्षेत्र में भी उन्होंने काफ़ी काम किया है।
पांडे ने कहा कि अकबर खान करितगांव में शिक्षक हैं। उन्होंने भू-गर्भीय जल स्तर बढ़ाने के लिए छात्रों की सहायता से गांव के प्रत्येक घर में सोखता गड्ढा बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरितकिया और गड्ढे का निर्माण करवाया। वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए उन्होंने जो काम किया है, वह सराहनीय है। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए दोनों शिक्षकों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है और यह सम्मान हमारे लिए गौरव का विषय है।
स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कि इन शिक्षकों का सम्मान कर वह स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। संजय पांडे ने दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की और कहा कि ऐसे जन जागरण के कार्य आगे भी स्काउट एवं गाइड के नेतृत्व में जारी रहेंगे।
इस दौरान निगम के एमआईसी सदस्य नरसिंह राव, अलोक अवस्थी निर्मल पानीग्रही, पार्षद त्रिवेणी रंधारी,पार्षद नीलम यादव, शशिनाथ पाठक, अतुल कौशल सहित सुधा परमार गाइड स्काउट गाइड कमिश्नर, जयप्रकाश पाठक जिला प्रशिक्षण आयुक्त, मनोज महापात्र जिला सचिव, निलेश देवांगन सहसचिव, विजय चंद्राकर स्काउटर, गोपेंद्र सिंह शार्दुल, ब्लॉक सचिव तोकापाल, दिलासीलाल गाईडर, ज्योत्सना मिश्रा गाइर्डर, डहरिया मैडम करीतगांव मौजूद रहे।
सदस्यता अभियान में संपूर्ण शक्ति लगायें कार्यकर्ता - रजनीश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने संगठन के बड़े चेहरे बूथ स्तर की बैठकों में सम्मिलित हो रहे हैं और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुये आमजन से भी भाजपा के सदस्यता अभियान से जुडऩे आग्रह कर रहे हैं। बुधवार को बस्तर प्रवास पर आये भाजपा के बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह ने जगदलपुर में मां दंतेश्वरी शक्ति केन्द्र के बूथ क्रमांक 118 में सदस्यता अभियान की बैठक ली और भाजपा के अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिये कहा।
भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह बैठक में कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान संगठन का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसके लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को कर्मठता से पूरी शक्ति लगानी है और भाजपा के सदस्य बनाने है। बूथ स्तर पर 200 सदस्य बनाने की अनिवार्यता है, सभी कार्यकर्ता निर्धारित किये गये लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये कार्य करें।
भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी रजनीश सिंह ने बैठक में आये दंतेश्वरी वार्ड के निवासियों को भाजपा का सदस्य बनाया। बूथ स्तर की महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, वेद प्रकाश पांडेय, सदस्यता अभियान नगर मण्डल संयोजक मनोहर तिवारी, सुरेश गुप्ता,राकेश तिवारी,आर्येन्द्र आर्य,संग्राम सिंह राणा, राजपाल कसेर, अतुल सिम्हा,प्रकाश झा, दशरथ गुप्ता,संतोष बाजपेयी,योगेश शुक्ला, रजिता पानीग्राही, जगत चौहान,माधवी मण्डल, प्रीतम बघेल,कमल दास, रतन नाग, अखिलेश शुक्ला, शांति कश्यप, लक्ष्मी कश्यप, तुलसी कश्यप, लक्ष्मी कर्मा,सुलोचना मंडावी, मनीमा सागर, पार्वती सागर आदि उपस्थित थे।
खरीददार भी आये लपेटे में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 सितंबर। शहर के ऑटो पार्ट्स दुकान में कुछ दिनों से सामान गायब होने की जानकारी मालिक को लगी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों ने हजारों का सामान चोरी करने के बाद बेच दे रहे थे। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि बालाजी वार्ड निवासी शुभम नायडू ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत कुछ माह से दुकान के सामान गायब हो रहे हंै, जिसका कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की।
छोटू उर्फ सुशील कश्यप व बलराम मौर्य दोनों निवासी आमागुड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि शुभम ऑटो पार्ट्स में आने वाले सामानों को थोड़ा थोड़ा करके चुरा रहे थे और इन सामानों को लोहंडीगुड़ा निवासी सुभाष बघेल, प्रेम कुमार डे व बालसिंह को दे रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी के सभी सामानों को जब्त करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 सितंबर। नारायणपुर से नाबालिगका अपहरण कर उसे जगदलपुर के एक किराए के मकान में रख रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक टीम भेज आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिगको छुड़ाते हुए नारायणपुर लेकर आये। आरोपी पर और भी कई मामले दर्ज हैं।
नारायणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पंकज दास मानिकपुरी निवासी दण्डवन द्वारा नारायणपुर निवासी नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि 3 सितंबर को नाबालिग अपनी सहेली के साथ घूमने जाने के लिये घर से निकली थी, जिसे आरोपी पंकज दास मानिकपुरी के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना नारायणपुर में धारा 137(2), 87, 64, 64(2)(एम), 351(2) बीएनएस 4, 6 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। आरोपी पंकज दास मानिकपुरी का लोकेशन जगदलपुर में होने की सूचना मिलने पर दबिश देकर घेराबंदी कर किराये के मकान से नाबालिग पीडि़ता का रेस्क्यू किया गया और मौके पर आरोपी पंकज दास मानिकपुरी को पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर नारायणपुर लाया गया।
पीडि़ता से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा उनके साथ बलात्कार करना बताई गई। आरोपी ने भी पूछताछ में नाबालिग से रेप करना स्वीकार किया। आरोपी से मोटर सायकल को जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज दास मानिकपुरी अपने अन्य साथी के साथ मिलकर 12-13 जुलाई की दरम्यिानी रात्रि में नारायणपुर के वीरांगना रमोतीन माडिय़ा शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय कुम्हारपारा में बल्व की चोरी कर शासकीय सम्पत्ति खिड़कियों को तोडफ़ोड़ किया गया था, 16-17 जुलाई 2024 के दरम्यिानी रात्रि नारायणपुर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरी करने की नीयत से एटीएम में तोडफ़ोड़ किया गया था, 28 अगस्त 2024 को शांतिलाल जैन निवासी नारायणपुर के बर्तन दुकान के बाहर खड़े नीले रंग का मोटर सायकल हीरो सुपर स्पेलण्डर को चोरी कर ले गया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग किये गए सायकल के चेन से बनाया गया लोहे का फरसा, 1 हथौड़ी, 1 चाकू एवं चोरी किये गये 1 मोटर सायकल को बरामद किया गया। इन घटनाओं में आरोपी रमसू राम सलाम एवं नाबालिग को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी पंकज दास मानिकपुरी एवं रमसु राम सलाम को 8 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया एवं नाबालिक को बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 सितंबर। आज सुबह इमली का पेड़ युवक के सिर पर आ गिरा,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के घोटिया चौकी की है।
बस्तर जिले में लगातार 3 दिनों से हो रहे बारिश से जहाँ एक ओर जनजीवन प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर इसी बारिश ने एक युवक की जान ले ली।
घोटिया चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर बुधराम कोमरे ने बताया कि ग्राम चितलवार बागबहार निवासी रमेश बघेल (21 वर्ष) जगदलपुर में किसी ठेकेदार के यहां पर प्लम्बर का काम करता था, रोजाना की तरह आज सुबह भी अपनी मोटरसाइकिल लेकर काम करने के लिए सुबह 9.30 बजे निकला था कि अचानक पल्ली चकवा गांव के पास एक विशाल इमली का पेड़ युवक के सिर पर आ गिरा,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पेड़ की चपेट में आने से पास से गुजरे बिजली का तार भी टूट गया।
घटना की जानकारी लगते ही घोटिया पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुँचे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सघटना के बाद घर में मातम छा गया।
जगदलपुर, 9 सितंबर। एक ओर जहां नक्सली आमजनों को पुलिस मुखबिरी से लेकर तरह तरह के आरोप लगाते हुए उन्हें जन अदालत या फिर घरों में घुसकर उन्हें मौत की सजा दे रहे थे, लेकिन अब नक्सली खुद ही अपने लोगों के जान के दुश्मन बन गए है, जहाँ नक्सलियों के द्वारा अपने ही संगठन के लोगों को मौत की सजा दे रहे है, जिससे कि अब नक्सलियों में ही आपसी कलह दिखाई दे रही है।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के चलते 153 से अधिक नक्सलियों के शव अलग अलग मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया।
विगत 8 महीनों में बस्तर संभाग के अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा तेलंगाना राज्य के निवासी नक्सली कैडर ष्ठ्यसर््ंष्ट सदस्य जोगन्ना, ष्ठ्यसर््ंष्ट सदस्य रंधीर, ञ्जस्ष्ट सदस्य, ष्टक्रष्ट कमाण्डर सागर, ष्ठङ्कष्टरू विनय उर्फ रवि जैसे शीर्ष नक्सली कैडर्स के शव मुठभेड़ के बाद बरामद की गई एवम् इस दौरान महाराष्ट्र राज्य निवासी माओवादी कैडर एसीएम संगीता उर्फ सन्नी तथा उड़ीसा निवासी पीपीसीएम लक्ष्मी का भी शव मुठभेड़ के पश्चात बरामद किया गया। इस प्रकार बड़ी संख्या में अन्य प्रांत के रहने वाले बड़े नक्सली कैडर्स का नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारा जाना छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ है।
आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी सीपीआई नक्सली संगठन द्वारा एक रणनीति के तहत सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान स्थानीय नक्सली कैडर्स को एक मानव सुरक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल करते हुए बाहरी राज्य के बड़े नक्सली कैडर्स द्वारा मौके का फायदा उठाकर अपनी जान बचाकर भाग जाते हैं, लेकिन हाल-फिलहाल में हुए मुठभेड़ों के दौरान बाहर राज्य के बड़े नक्सली कैडर्स की यह रणनीति विफल होते हुए नजर आ रही है।
पुलिस सूत्रो से मिल रही सूचना से यह बात सामने आ रही है कि वर्ष 2024 में तेलंगाना/उड़ीसा/महाराष्ट्र एवं अन्य प्रांत के सीनियर कैडर्स की हो रही र्दुगति को देखते हुये नक्सली संगठन के बड़े नेतृत्व में खलबली मच गई है, जिससे बाहर के नक्सली कैडर्स द्वारा स्थानीय नक्सली कैडर्स के ऊपर संदेह एवं शक करते हुए उन्हे कई प्रकार से प्रताडि़त किया जा रहा है, जिससे नक्सली संगठन में विश्वासघात व विद्रोह की स्थिति निर्मित हो रही है।
6 सितम्बर को जिला कांकेर के थाना परतापुर क्षेत्र अंतर्गत मलमपेंटा जंगल में राजनांदगांव कांकेर डिवीजन के एसीएम विज्जा मडक़ाम को उन्हीं के खुद के नक्सली संगठन के तेलगू कैडर नेता विजय रेड्डी के ईशारे पर नक्सलियों ने संगठन के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाकर हत्या कर दिया गया, नक्सलियों शीर्ष नेतृत्व द्वारा नक्सली संगठन के इन सभी अंदरूनी कलह से खुद के नक्सली कैडर तथा जनता का ध्यान भटकाने के लिये खुद के द्वारा मारे नक्सलियों को पुलिस मुखबिर/क्रान्तिकारी विरोधी/संगठन की गद्दारी करने जैसे मनगढ़ंत कहानी बताते हुए झुठे एवं तथ्यविहीन प्रेस विज्ञप्ति जारी की जा रही है, बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि विगत दिनों नक्सली संगठन को बस्तर संभाग अंतर्गत दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ईलाका में भारी क्षति उठाना पड़ा है, जिसके कारण प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी संगठन अभी दिशा-विहीन एवं नेतृत्व विहीन हो चुका है, बाहरी प्रांत के शीर्ष नक्सली नेतृत्व विगत 30-40 वर्षो से स्थानीय नक्सली कैडर्स को सिर्फ एक मानव सुरक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल करते हुये करोड़ों-अरबो रुपयों की लूट-खसोट की गई है, अब स्थानीय नक्सली कैडर्स के सामने बाहरी नक्सली कैडर्स बेनकाब होते जा रहे हैं, जिसके कारण से नक्सलियों में आपस में विश्वासघात एवं विद्रोह की स्थिति बढ़ते जा रहा है।
आईजी बस्तर रेंज द्वारा यह भी बताया गया कि अब स्थानीय नक्सलियों कैडर्स के पास हिंसा छोडक़र शासन के समक्ष आत्मसमर्पण करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है, बस्तर क्षेत्र के शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिये यह उचित होगा की प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी सीपीआई नक्सली संगठन कुछ शीर्ष कैडर तथा उनके गिने-चुने समर्थकों की साजिश/चंगुल से बाहर आकर नक्सली कैडर्स समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर सुरक्षित एवं विकसित बस्तर की भागीदारी बने।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 सितंबर। दंतेश्वरी मंदिर के समीप जगदलपुर के युवाओं ने दंतेवाड़ा में स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर के स्वरूप में गणेश पंडाल का निर्माण किया है।
युवाओं की टोली ने पहली बार इस तरह से किसी पंडाल का निर्माण किया है, 100 मीटर की दूरी पर ही एक साथ दो माताओं के दर्शन का लाभ बस्तरवासी ले सकेंगे। इस पंडाल की सबसे खास बात यह है कि इस मूर्ति का निर्माण रायपुर के कलाकारों के द्वारा किया गया, साथ ही इस मूर्ति को भगवान बालाजी के स्वरूप में दिया गया है।
श्री विघ्नहर्ता गणेश उत्सव समिति माँ दंतेश्वरी प्रांगण के राहुल यादव ने बताया कि इस समिति के द्वारा यह पहला वर्ष है। इस समिति में 10 युवाओं सदस्य है, जिन्होंने आपसी तालमेल के बाद इस बात का निर्णय लिया कि माँ दंतेश्वरी मंदिर के समीप ही गणेश प्रतिमा बैठाया जाएगा। सभी से बात करने के बाद पहले भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर के स्वरूप में पंडाल बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में गणेश प्रतिमा को भगवान तिरुपति के स्वरूप में बनाया गया है। इस मूर्ति को बनाने के लिए रायपुर के कलाकारों को ऑर्डर दिया गया, 11 फीट की इस प्रतिमा को तैयार करने के लिए कई दिन भी लगे। प्रतिमा के तैयार होने के बाद इन युवाओं की टोली 5 सितंबर की सुबह रायपुर पहुँची, जहाँ 7 सितंबर की सुबह केशकाल घाट से होते हुए मूर्ति को सही सलामत जगदलपुर लेकर आये, जहाँ प्रतिमा को स्थापित किया गया।
जगदलपुर माँ दंतेश्वरी मंदिर के 100 मीटर की दूरी में युवाओं ने इस पंडाल का निर्माण करने से पहले बस्तर आयुक्त से निवेदन करते हुए वहां गणेश पंडाल बनाने की अनुमति मांगी, जहाँ अनुमति मिलने के बाद इस पंडाल का निर्माण किया गया।
रोड खराब, पर मूर्ति पहुंची सही सलामत
राहुल ने बताया कि विगत कई दिनों से अखबारों में केशकाल घाट के जाम होने व खराब सडक़ की जानकारी मिल रही थी, इसके बाद भी युवाओं ने घंटो का सफर तय कर इस मूर्ति को सही सलामत जगदलपुर लेकर आये।
रोजाना पहुँच रहे हैं श्रद्धालु
दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पंडाल बनने की जानकारी लगते ही शहर के आसपास व दूर दराज से रोजाना श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। इस पंडाल में प्रवेश करते ही पहले माँ दंतेश्वरी की छाया चित्र के साथ ही बालाजी भगवान के स्वरूप में गणेश भगवान की प्रतिमा बैठाया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 सितंबर। बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम साडऱा बोदेनार में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती को सोने के दौरान साँप ने डस लिया। उसे मेकाज लाया गया, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कोड़ेनार थाना क्षेत्र के साडऱा बोदेनार में रहने वाले बोसे कवासी की 22 वर्षीय बेटी लाछो कवासी खाना खाने के बाद अपने परिजनों के साथ चटाई बिछाकर जमीन पर सो रही थी कि रविवार की रात को करैत साँप ने उसके पैर में डस लिया, जिसके बाद युवती ने मामले की जानकारी परिजनों को दी।
पीडि़ता को परिजन किलेपाल के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ से बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।
युवती के मौत की खबर लगते ही घर मे मातम छा गया, वही शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
हार-जीत खेल का हिस्सा है, खेल भावना का परिचय दें खिलाड़ी - किरण देव
24वीं राज्य स्तर शाला खेल स्पर्धा शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 सितंबर। रविवार को 24वीं राज्य स्तरीय शाला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव के आतिथ्य में किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा जीवन में खेल का विशेष महत्व है पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक - मानसिक विकास के लिए खेलकूद भी जरूरी है। उन्होंने जगदलपुर में राज्य स्तरीय खेलकूद का आयोजन के लिए शासन का आभार करते हुए प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधायक किरण देव ने कहा कि सभी बच्चे खेल भावनाओं के साथ खेल का आनंद लें। हार जीत खेल का हिस्सा है, हारने वाले निराश न हो अगली बार जब भी मौक़ा लगे अपना बेहतर प्रदर्शन करें और खिलाड़ी खेल भावनाओं का परिचय दें, सभी बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढऩे की कोशिश करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप, पार्षद संजय पांडेय, योगेंद्र पांडे , श्रीनिवास मद्दी, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ,मानस सिंह भारद्वाज एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 सितंबर। सूने मकान का ताला तोडक़र मोबाईल, नगदी रकम, सोने एवं चांदी के जेवर चोरी करने के मामले में 1 नाबालिग सहित कुल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अलेक्स कुमार तिर्की वर्तमान निवासी पं. दीनदयाल कॉलोनी कंचनपुर जशपुर ने 6 सिंतबर को थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 जुलाई को परिवार के साथ बाहर गया था, जो 5 सितंबर को वापस घर आया देखा तो किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर का ताला का कुंडी सहित तोडक़र घर के अलमारी में रखे एक मोबाइल, एक हजार नगद, एक सोने का लाकेट, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी का पायल, बछिया, पायल जुमला किमती 75000 /- को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर उक्त धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर प्रकरण के संदेही आदित्य कुमार भगत उर्फ ठोको, रविराज भगत, जयदेव राम को अभिरक्षा में लेकर एवं अपचारी बालक को संरक्षण में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया।
आरोपियों ने बताया कि कंचनपुर दीनदयाल कालोनी का अलेक्स तिर्की का घर का दरवाजा काफी दिनों से बंद था कोई नहीं रहता था। अलेक्स तिर्की नौकरी करता है वह अपने घर में सोना चांदी एवं रुपये पैसे रखा होगा सोचकर चोरी करने का मन बनाकर उक्त तीनों आरोपी व विधि से सघर्षरत बालक चारों लोग प्रार्थी के घर में चोरी करने का प्लान बनाये और दिनांक 28.08.2024 को रात में कोमड़ो जाने वाली रोड चैक के पास चारो लोग मिले।
आदित्य अपने घर से लोहे का रॉड लेकर आया था वहाँ से चारो लोग कंचनपुर दीनदयाल कालोनी का प्रार्थी का घर करीब 1.00 बजे पहुंचे और अगल बगल देखे तो कोई नहीं दिखा तब चारो लोग लोहे का रॉड से दरवाजा में लगा ताला को कुण्डी सहित तोडक़र घर के अंदर घुसकर चारों लोग चारो तरफ दूढ़े तो घर के अंदर कूलर के ऊपर में अलमारी का चाबी मिला जिससे अलमारी खोले तब अलमारी में एक मोबाईल, सोना, चाँदी का जेवर और नगद रुपये मिला जिसे चोरी कर लिये। चोरी के सामान में से एक सोने का लॉकेट, दो नग सोने का अंगूठी, चाँदी का पायल, बिछिया एवं नगद 1000 /-रुपये था, जिसे चारों आपस में बांट लिये एक नग सोने का लॉकेट को चारों मिलकर एक ज्वेलर्स के पास बिक्री कर दिये, बिक्री से प्राप्त रकम को चारों आपस में 2000-2000 रुपये बांट लिये।
आरोपी आदित्य भगत उर्फ ठोको के कब्जे से एक नग वन प्लस 11 आर मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड़, आरोपी रविराज भगत के कब्जे से एक नग सोने का अंगूठी, आरोपी जयदेव से 01 नग सोने का अंगूठी एवं विधि से सघर्षरत बालक के कब्जे से चांदी का पायल व बिछिया को जब्त किया।
आरोपियों का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें 7 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
जगदलपुर, 8 सितंबर। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने कहा -फोर्स के लिए आईईडी और एंबुश अब भी बड़ी चुनौती है। 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक मिली सफलताओं के बावजूद सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़ रहे। नक्सल विरोधी अभियान में फोर्स को निर्णायक बढ़त मिली। 650 से अधिक नक्सली मुख्य धारा में लौटे, डेढ़ से ज्यादा मारे गए, मानसिक और शारीरिक रुप से जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 सितंबर। यातायात विभाग के अलावा ककनार के साथ ही कोतवाली थाने में अपनी सेवा देने वाले प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही स्टाफ के लोग अस्पताल पहुँच मामले की जानकारी जुटाने में लग गए, वहीं कर्मचारी उन्हें सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि देने लगे।
स्टाफ ने लोगों ने बताया कि धमतरी जिले के ग्राम कंडेल निवासी मनीष देव नेताम (35 वर्ष) वर्ष 2006 में पदस्थ हुए, जहाँ बस्तर जिले के अलग अलग थानों में अपनी सेवाएं दी। सेवा के दौरान कभी भी अपने कर्तव्यों से पीछे नही हटे और वीआईपी ड्यूटी से लेकर हर ड्यूटी में अपना अमूल्य योगदान दिया, ककनार से कुछ वर्ष पहले ही यातायात विभाग में उन्हें भेजा गया, जहाँ अपने ड्यूटी में कभी भी कोताही नहीं बरते। हर वर्ग के स्टाफ हो या फिर आमजन हर किसी से अच्छी पहचान के साथ दुख सुख में हमेशा खड़े रहे, ऐसे में दो दिन पहले अचानक से ड्यूटी के दौरान अचानक से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें साथियों के द्वारा बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ रविवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
निधन की खबर का पता चलते ही स्टाफ के द्वारा सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे, वहीं पीएम के दौरान स्टाफ के साथ ही थाना प्रभारी शिवानंद सिंह भी मौके पर पहुँचे। उनके पार्थिव शरीर को ग्रहग्राम तक भिजवाने के लिए व्यवस्था में जुट गए। मनीष के दो छोटे बच्चे भी हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 सितम्बर। भारी बारिश में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानें गोगुण्डा-सिमेल कोर जोन में सफल संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के मांद में घुसकर 30 किमी तक पैदल चलकर ऑपरेशन किया गया।
सुरक्षा बलों के द्वारा विशेष रूप से अपनाये जा रही जंगल वारफेयर टेक्टीस के कारण नक्सली अपने सुरक्षित माने जाने वाले कोर जोन में सुरक्षा बलों देखकर नक्सली छुपाकर रखे डम्प सामाग्री को छोडक़र भाग खड़े हुए। उपरोक्त कार्रवाई में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर, 206 वाहिनी कोबरा एवं 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई रही।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में केरलापाल एरिया कमेटी के नक्सलियों के लगातार उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को डीआरजी, जिला बल, बस्तर फाईटर, 206 वाहिनी कोबरा एवं 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सलियों के कोर क्षेत्र ग्राम गारूम, कोत्तापल्ली, नागाराम, नेडूम, तोयापारा, सिमेल, गोगुण्डा, डोगिनपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान थे शनिवार को सुबह 5 बजे ग्राम गोगुण्डा-सिमेल के जंगल-पहाड़ी में सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए बाद घटना स्थल की संघन सर्चिंग करने पर नक्सलियों के ठिकाने में छुपाकर (डम्प) कर रखे बीजीएल लांचर, 12 बोर बंदूक, 315 बोर बंदूक, विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। तद्पश्चात् सुरक्षा बलों की सभी गस्त पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आईं।
नक्सलियों के डम्प से 12 बोर बंदूक 1, बीजीएल लांचर बंदूक 1, 315 बोर सिंगल शाट बंदूक 2, बीजीएल बम 8, बीजीएल कॉट्रिज 8, 12 बोर बंदूक राउण्ड 6, 315 बोर बंदूक का राउण्ड 8, कोर्डेक्स वायर (01-01 मीटर वाला) 8, काले रंग का नक्सली जूता 1 जोड़ी, छोटा पोच 4, बड़ा पोच 1 नग, पि_ू बैग 1, पिट्टू झोला 1, काले रंग का नक्सली वर्दी कपड़ा 1.5 मीटर बरामद किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 सितम्बर। बोधघाट थाना क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड में रहने वाली एक युवती को पहचान के एक युवक के द्वारा आला अधिकारियों से अच्छी खासी पहचान बताने के साथ ही नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपये ठग लिए, 2 साल बाद भी जब नौकरी नहीं लगी, तो युवती ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज करा दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि गांधी नगर वार्ड निवासी कुमारी पारो मौर्य 30 वर्ष ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पहचान अजित दीक्षित से हुई थी, जहाँ अजित को पारो ने अपने बहन के लिए नौकरी के लिए बात की, जहाँ अजित ने पारो की बहन रत्ना के मार्कशीट को मंगवाने के साथ ही 6 लाख रुपये लगने की बात कही, पारो ने वर्ष 2021 से 2022 तक के बीच ऑनलाइन व ऑफ लाइन के माध्यम से 6 लाख रुपये का पेमेंट कर दिया, अजित ने पारो को बताया कि वह रत्ना की नॉकरी आत्मानद स्कूल में लगा देने की बात कही, जहाँ शुरुआत में 9 हजार रुपये व बाद में 24 हजार रुपये मिलने की बात कही गई। इन 2 वर्षों में पैसे लेने के बाद अजित ने पारो का फोन उठा नहीं रहे थे। पारो की बहन को ना ही नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस मिले, जिसके चलते पारो ने 5 सितंबर की रात को अजित के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जहाँ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 सितम्बर। शनिवार को रतिकान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि.पु.बल के दिशा निर्देशानुसार द्वितीय वाहिनी के वाहिनी मुख्यालय व सभी क्रमश: मुर्कराजकोण्डा व दुलेर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई।
ज्ञात हो कि गणेश उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में बड़े पैमाने पर उत्सव मनाया जाता है। भगवान श्री गणेश जी समृद्धि, सौभग्य और बुद्धि के प्रतिक है और भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करने से सभी बाधाये दूर हो जाती है।
इस अवसर पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल के द्वारा मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें द्वितीय वाहिनी के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व जवानें के द्वारा पूरे हर्षो उल्लास के साथ भगवान श्री गणेश का आह्वान व भोग तैयार किया गया। इसके साथ ही वाहिनी मुख्यालय परिसर शबरीनगर सुकमा में भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद का वितरण मंदिर परिसर में उपस्थित कैम्प के आस-पास के गांवों के लगभग 132 युवाओं, युवतियों, पुरूषों, बुजूर्गो, महिलाओं व बच्चों आदि भक्तगणों को कराया गया।
इस मौके पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल के पवन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी, ज्ञानेश प्रताप सिंह सहा. कमाण्डेन्ट, के.रि.पु.बल एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
अंत में रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि.पु.बल ने वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों, सभी समवाय अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व जवानों को भगवान श्री गणेश की मूर्ती स्थापना को सफल बनाने के लिए अभिवादन किया तथा उनके और उनके बच्चों के उज्चवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही कमाण्डेन्ट ने इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में पधारने वाले सुकमा जिले के सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए यह भी कहा की आप सभी के आगमन और बल के सदस्यों के साथ प्रसाद ग्रहण करने से हम सभी कृत्ज्ञ हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 सितम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में रहने वाली महिला आरक्षक ने ऑनलाइन के माध्यम से एक कपड़ा ऑर्डर किया, लेकिन कपड़ा की जगह अज्ञात नंबर से फोन आया, जहाँ महिला आरक्षक के द्वारा बार बार उस नम्बर के द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड में पैसे का ट्रांसफर करने लगी, जिसमें अज्ञात नंबर को 1 लाख 57 हजार रुपये का पेमेंट कर दिया, जब तक इस ठगी को समझ पाती, उसने अपना लाख रुपये गवां दिया, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जगदलपुर निवासी कुमारी कश्यप (26) पुलिस लाईन में रहने के साथ ही वर्ष 2022 से बस्तर फाईटर्स में म.आर. के पद पर पदस्थ है, 26 अगस्त को इंस्टाग्राम में पीपी कलेक्शन से एक कपड़ा 450 रूपये का ऑनलाईन आर्डर कर ऑनलाईन भुगतान किया गया, भुगतान करने के कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से फोन आने के साथ ही जीपीएस बंद होने की बात को कहते हुए क्यूआर कोड भेज 1140 रूपये ऑनलाईन भुगतान करने की बात कही, अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा हर 2 दिन के अंदर अलग अलग बातों का बात बताते हुए भुगतान कराने लगा, जहाँ अज्ञात नंबर के द्वारा करीब 1 लाख 57 हजार 73 रूपये लेकर ऑनलाईन धोखाधड़ी किया, महिला आरक्षक के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 सितम्बर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बस्तर के आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। इस हेतु शासन हर आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराने को तत्पर है। उन्होंने नवीन सुपरस्पेशियल्टी अस्पताल के निर्माण कार्य को दो माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सुपरस्पेशियल्टी अस्पताल के निर्माण कार्य हेतु दस करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति दी।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल की अध्यक्षता में स्व.बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के काउन्सिल हॉल में स्वशासी समिति की बैठक आयोजित थी। मंत्री ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की हेल्प डेस्क में हॉस्पिटालिटी मैनेजमेंट से संबंधित व्यक्तियों को रखे, अस्पताल की सुरक्षा में पूर्व सैनिक के नेतृत्व सिक्योरिटी की व्यवस्था हो, सीसीटीवी की व्यवस्था, आपातकाल के लिए हर कमरा में अलार्म की व्यवस्था, आधारभूत संरचना, मानव संसाधन के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।
स्वशासी समिति की बैठक में मानव संसाधन स्वीकृत सेटअप के आधार पर रिक्त पद, आवश्यक जांच-उपकरणों की कमी, एएमसी- सीएमसी हेतु आवश्यक अतिरिक्त बजट, नवीन सुपरस्पेशियल्टी अस्पताल डिमरापाल में मानव संसाधन की भर्ती एवं आवश्यक संसाधन बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं की संख्या बढऩे के पश्चात् हॉस्टल की क्षमता में वृद्धि करने, लेक्चर थियेटर, स्टॉफ क्वार्टर्स की आवश्यकता, बायो-मेडिकल वेस्ट के निपटान, युटिलिटी सेण्टर, कैन्टिन के निर्माण, छात्र-छात्राओं हेतु व्यायाम शाला, स्वशासी मद के आय-व्यय पर चर्चा किया गया। इसके अलावा चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर के अंतर्गत आवश्यक संसाधनों के विषय पर भी चर्चा किया गया।
निरीक्षण के दौरान सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, एसीएस मनोज पिंगुआ, एनएचएम मिशन संचालक जगदीश सोनकर, कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 सितम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना में रहने वाली महिला के घर में बीती रात 2 युवकों ने दीवार में छेद करते हुए घर में चोरी के नियत से घुसे, लेकिन उससे पहले की महिला जाग गई, चोरों ने महिला का गला दबाने के साथ ही उसके पास रखे 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए, घटना के रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि गुरवारी गोयल निवासी ग्राम आसना बागमुण्डा पारा 4 सितंबर की रात्रि अपने घर में सो रही थी कि रात को अचानक से उसे अपने घर के अंदर से कुछ आवाज सुनाई दी, महिला ने जब जाग कर देखा तो दो युवक घर अंदर टब में रखे नगदी 30 हजार रूपये को निकाल रहे थे, दोनों युवकों को रोकने पर दोनों आरोपियों द्वारा महिला से मारपीट करने के साथ ही गले को दबाकर पर्स सहित नगदी 30 हजार रूपये को लुटकर फरार हो गए।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू किया, जहाँ पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लक्ष्मण उर्फ लखन नायक एवं राम नायक दोनों निवासी ग्राम आसना बागमुण्डापारा के रहने वाले बताये, दोनों जुड़वा भाईयों से जब कड़ी पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि 4 सितंबर के रात्रि में गुरवारी के घर पीछे का दीवाल छेद कर अंदर घुसकर गुरवारी के पर्स से 30 हजार रूपये नगदी निकाल रहे थे, लेकिन गुरवारी के जागने से रोकने की कोशिश कर रही थी, जिसे मारपीट कर पर्स में रखे नगदी रकम को लेकर भाग निकले साथ ही पैसो को दोनो आपस में बांट कर खर्च कर डाले, आरोपियों के पास से 8 सौ व 12 सौ बरामद कर जब्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 सितम्बर। संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के निर्देश पर कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की सादगीपूर्ण जयंती मनाई गई। इस दौरान कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक दिलीप चन्द्र झा जी का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखचन्द जैन ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा, दशकों तक डॉ राधाकृष्णन जी को सही अर्थों में एक सच्चे विश्वगुरु के रूप में देखा गया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ख्याति प्राप्त दार्शनिक और भारतीय दर्शन,द हिंदू व्यू ऑफ लाइफ, ईस्टर्न रिलीजन एंड वेस्टर्न थॉटद, प्रिंसिपल उपनिषद जैसी कई और अन्य लोकप्रिय पुस्तकों के लेखक भी थे। वह एक प्रोफेसर, कुलपति, तत्कालीन सोवियत संघ (यूएसएसआर) में राजदूत और भारत के उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति रहे साथ ही उपराष्ट्रपति के रूप में वह राज्यसभा के सभापति भी रहे। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा और दार्शनिक विचार पर अमिट छाप छोड़ी है और उनकी ‘विरासत हमारे मूल्यों का मार्गदर्शन करती रहती है।
पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है। पांच सितंबर का दिन उन्हीं के सम्मान में ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 सितम्बर। शिक्षक दिवस पर गुरूवार को नगर पालिक निगम में वरिष्ठ गुरुजनों का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। नगर निगम सभा कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में शहर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल, श्रीफल भेंट कर महापौर व पार्षदों ने सम्मानित करते हुये उनका आशीर्वाद लिया। नगर निगम द्वारा प्रथम बार गुरूजनों का सम्मान कार्यक्रम किया गया है।
माँ सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का गरिमामयी आरंभ गुरूजनों ने किया। सम्मान समारोह में महापौर सफीरा साहू ने कहा कि गुरूजन सदैव सम्मानित हैं, नगर निगम में पहली बार ऐसे आयोजन व गुरूजनों की उपस्थिति से नगर निगम गौरान्वित महसूस कर रहा है। गुरुवरों के आशीर्वाद से ही हम सभी का जीवन सुफल होता है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में एमआईसी सदस्य योगेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि गुरूजनों का सम्मान करते हुये हम सभी अभिभूत हैं, बिना गुरु की कृपा के कुछ भी संभव नहीं हैं। अपनी शिक्षा व समर्पण से राष्ट्र का भविष्य गढऩे वाले गुरूजनों का सम्मान करते हुये हम सभी सम्मानित हो रहे हैं। सम्मान समारोह में वरिष्ठ शिक्षक बीएनआर नायडू ने अपने संबोधन में आशीर्वचन कहे।
नगर निगम द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों में सज्जन अवस्थी, कृष्णमूर्ति शुक्ला, बीएनआर नायडू, शैलबाला श्रीवास्तव, अनिता राज, कस्तूरी मिश्रा, जोगेंद्र महापात्र, आरएम दास,सूरज साहू, नरसिंह रथ, अब्दुल सत्तार, जगमोहन दास, वामदेव मिश्रा, प्रकाश पंत व डेविड का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पं. राम रजनीश बाजपेयी ने किया। आभार प्रदर्शन निगम आयुक्त हरेश मण्डावी ने किया।
जगदलपुर, 5 सितम्बर। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में कहा कि स्कूल की सांस्कृतिक कार्यक्रम में हल्बी, गोंडी भाषा से संबंधित विधाएँ का समावेश करें, ताकि स्थानीय कला-संस्कृति के प्रति विद्यार्थियों में लगाव बना रहे।
उन्होंने पीएम श्री एक्सिलेंस अवार्ड के लिए भी प्रयास करने के लिए स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किए। कलेक्टर श्री विजय ने गुरुवार को शहर के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक विद्यालय के सभाकक्ष में ली। बैठक में विद्यालय के आवश्यक संसाधनों के लिए और विद्यालय के विभिन्न विकास कार्यों हेतु अनुमोदन किया गया, साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के नए सदस्यों के चयन पर सहमति ली गई। इसके अलावा विद्यालय की पीएम श्री सम्बंधित, शैक्षणिक, पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप एवं खेल संबंधित उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
बैठक में नामित अध्यक्ष सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, एवं अन्य सदस्य प्रो. डॉ.आनंद मूर्ति मिश्रा, डॉ. प्रदीप पाण्डेय, एन रघुवीर, भरत गंगादित्य, हर्षित गर्ग, किशोर मनवानी सहित स्कूल प्रबंधन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जगदलपुर, 5 सितंबर। नशीली दवाईयों की तस्करी में 6 माह से फरार आरोपी को पकडऩे में बस्तर पुलिस को सफलता मिली। तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार 6 फरवरी 24 को मुखबिर सूचना के आधार पर दलतप सागर रोड हनुमान मंदिर के पास धरमपुरा में पुलिस टीम के द्वारा दो संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया था जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने करने पर अपना-अपना नाम प्रतीक ठाकुर उर्फ मानू जगदलपुर, विवके दास मानिकपुरी जगदलपुर का रहने वाले बताये। आरोपियों के कब्जे से नशीली टेबलेट 3205 नग कीमती 11974.50 रूपये एवं दो मोबाईल मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर नषीली दवाई रखने का कोई वैधानिक प्रत्युत्तर नहीं दिया गया।
आरोपियों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 21 (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया था। मामले में गिरफ्तार आरोपियो के दो सहयोगी जो घटना समय से फरार थे।
पतासाजी के दौरान पुलिस टीम सहयोगी अंकित मिश्रा निवासी जगदलपुर को पता तलाश कर, हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। अन्य सहयोगी संतोष यादव जो फरार था।
मामले में पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान पतासाजी के पुलिस टीम के द्वारा आरोपी संतोष यादव जगदलपुर को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय भेजा जा रहा है।