छत्तीसगढ़ » बेमेतरा
तीन साल से प्रतिदिन अपनी मां के साथ कर रहा योगाभ्यास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 सितंबर। शहर के आनाज व्यापारी के परिवार के 7 साल के बालक मेहूल चांडक ने योग व अभ्यास के बल पर आंखों पर पट्टी बांधकर कागज पर लिखे अक्षरों को उंगलियों से छूकर हूबहू पहचान कर बता दिया। इतना ही नहीं अलग-अलग रंगों की पहचान करने में भी उसे महारत हासिल है। शहर के गस्ती चौक में रहने वाले मनीष चांडक के 7 साल का पुत्र मेहूल चांडक अपनी विलक्षण प्रतिभा की वजह से चर्चा में है। मेहूल आंख पर पट्टी बांध कर अखबार भी पढ़ सकता है। वह सायकल चला सकता है और पैर के नीचे रखे नोट के नंबर भी बता सकता है। यहां तक की मोबाइल से किसी को भी उसके नंबर पर वाट्सएप से मैसेज भेज सकता है।
ये भी करता है
मेहुल योगा के सभी आसन बड़े ही आसानी से कर लेता है। वहीं हारमोनियम बजाना और शास्त्री संगीत उसे पसंद है। हारमोनियम बजाकर वह गाना भी गाता है। समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी व पार्षद नीतू कोठारी ने कहां कि निरंतर योग अभ्यास के कारण मेहुल को यह शक्ति प्राप्त हुई है। बहरहाल अपनी क्षमता के बल पर मेहूल इन दिनों लाइमलाइट में आ गया है।
मां के साथ 3 साल
से कर रहा योगा
मेहूल की मम्मी सुनीता चांडक ने बताया कि वह 3 वर्ष की उम्र से उनके साथ सुबह 5 बजे उठकर योग करता है। अभी 25 दिन पहले अचानक योग अभ्यास करने पर अभ्यास के बल पर इस तरह का क्षमता विकसित हुई है। मेहुल ने बताया कि उसे उसके शरीर के अंदर के सारे पार्ट्स दिखाई दे रहे हैं और बालक अपनी मम्मी को यह बताने लगा कि शरीर में विभिन्न पार्ट्स कहां पर हैं। वहीं इसके बाद मेहूल आंखों को बंद कर बाहरी वस्तुओं के बारे में भी बताने लगा।
आंख पर पट्टी बांधी फिर भी बता दिया सब कुछ
घर में मेहूल के आंखों पर पट्टी बांधकर सवाल किया गया तो उसने जो जवाब दिए वो मौजूद सभी लोगों के लिए हैरान करने वाले थे। मेहूल ने आंखों पर पट्टी बांधकर अखबार पढ़ा, विभिन्न रंग बताए और चेस खेला। इसके साथ ही वह साइकिल भी चलता है। अब इसे ईश्वरी चमत्कार कहें या योगा मेडिटेशन का प्रभाव। परंतु दिव्य शक्तियों से मेहूल ने जो किया वह सभी को हैरान करने वाला था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 सितंबर। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम राजकुड़ी और डूड़ा में संयुक्त टीम के सदस्यों ने बाढ़ का जायजा लिया। ग्राम राजकोड़ी में 10 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों को आवश्यक दवाइयो का वितरण किया गया।
बीते शनिवार से करूवा नाला में आए उफान के बाद बाढ़ की वजह से चारों तरफ से घिरे ग्राम रजकुड़ी की वास्तविक स्थिति की खबर ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा लगातार प्रकाशित की गई। इसके बाद स्वास्थ्य, राजस्व, पीएचई व पंचायत विभाग की टीम द्वारा नाले का पानी कम होते ही गांव पहुचकर ग्रामीणों का हालचाल जाना गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सामान्य उपचार के लिए शिविर लगाया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को टीम द्वारा दवाइयां वितरित की गई।
टीम के समाने ग्रामीणों ने निकाली भड़ास
विकट स्थिति का सामना करने की वजह से परेशान ग्रामीणों की नाराजगी टीम के सामने नजर आई। टीम के सामने ही लोगों ने देर से आने और बाहर से चले जाने पर सवाल खड़े किए। कहा कि क्या वे और बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार गांव पहुंचने से दो दिन पूर्व प्रशासनिक टीम तेलाईकुड़ा चौक तक पहुंची थी पर मोटरबोट नहीं चल पाने के कारण दो घंटा इंतजार करने के बाद लौट गई।
ग्रामीणों ने बताया कि बड़े वाहन ट्रैक्टर आदि से गांव में आया जा सकता था पर कोई नहीं आया। रविवार को भी आया जा सकता पर नहीं आए। बहरहाल ग्रामीणों ने नाले का जलस्तर कम होने के बाद राहत महसूस की है। टीम द्वारा ग्राम डुडा, सांवतपुर, नगपुरा व अन्य गांवों का निरीक्षण किया गया। दल को जल्द ही प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।
तहसीलदार परमानंद बंजारे ने बताया कि मैंने आठ से दस घर क्षतिग्रस्त होना पाया है। फसल नुकसान का आंकंलन डूबे फसल से पानी कम होने के बाद हो पाएगा। टीम द्वारा अन्य गांवों का भी निरीक्षण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 सितंबर। बेरला पुलिस ने अवैध रूप से गुड़ से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री करने पर आरोपी शिवा परधी ऊर्फ सोनू पारधी पिता जलेबी लाल पारधी 22 साल साकिन वार्ड नं. 18 बुचीडीह के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।
7 लीटर गुड़ से निर्मित कच्ची शराब कीमत 1400 रूपये को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई किया गया है। देवकर पुलिस ने अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री के लिए परिवहन करने पर आरोपी राजेन्द्र पारधी पिता स्व. मिसरी लाल परधी 36 साल खिसोरा पुलिस चौकी देवकर के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्रवाई किया गया है। 19 पौवा शराब, कीमत 1,520-रूपये को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 सितंबर। शहर के समीपस्थ ग्राम गुनरबोड़ में अवैध भंडारण की गई 15 हाइवा रेत को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में बेमेतरा एसडीएम को लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने रेवेन्यू व खनिज विभाग की सयुंक्त टीम को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा। जहां बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण पाया गया।
जानकारी लेने पर वीरेंद्र साहू नाम के व्यक्ति द्वारा रेत को भंडारित किया जाना पाया गया। इसके बाद राजस्व विभाग ने रेत को जब्त कर, खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक आरके वर्मा, राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख, हल्का पटवारी विजेंद्र वर्मा, भूपेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 18 सितंबर। युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष देवांगन के नेतृत्व में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गंडई कांग्रेसियों ने मैन चौक में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया, जहां कांग्रेसियों ने बीच सडक़ में गैस सिलेंडर रखकर चाय बनाकर राहगीरों को पिलाया।
वहीं कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, अडानी मुर्दाबाद, बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते रमन सिंह और अरुण साव का पुतला दहन किया। इस बीच पुलिस और कांग्रेसियों में झूमा झटकी भी हुई।
पार्षद दिलीप ओगरे ने कहा कि केंद्र में मोदी की झूठ कि सरकार है, जिन्होंने किसानों की आय दुगना करने की बात कहा था, पर पूरा नहीं किया। वहीं भूपेश सरकार का कार्य एवं उनकी योजनाओं का बखान किया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं।
मोदी 2014 के चुनाव में आने से पहले जुमला किया था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस हिसाब से 9 साल की उनकी कार्यकाल में 18 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन एक भी बेरोजगार को नौकरी नहीं दी है, उल्टा उनका रोजगार छीनने का काम किया है। पार्षद भिज्ञेश यादव ने कहा कि भाजपा तीन बार हार का सामना करते आ रहे हैं। इसी तरह रणजीत सिंह, साकेत दुबे ने भी अपना वक्तव्य रखा।
इस अवसर पर गुलशन तिवारी, मोहसिन खान, सुमित जैन, आशीष देवांगन, दिलीप ओगरे, भिज्ञेश यादव, रणजीत सिंह चंदेल, लियाकत अली, हेमंत वैष्णव, सुल्तान सिंग, पुनेंद्र साहू, नवीन चौबे, शुभम बघेल, ताराचन्द बंजारे, कन्हैया कुर्रे, महंगू कोसरिया, असरफ सिद्धिकी, तुलसी रात्रे, सिद्धांत वर्मा, वेदांत यदु, मुकुल निर्मलकर, राहुल यादव, आदि शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 सितंबर। जिला मुख्यलय से महज 7 किलोमीटर दूर रजकुडी गांव में अभी तक प्रशासनिक अमला नहीं पहुंच पाया है। अधिकारी हालत को देखते हुए पूर्व में नाला से ही वापस लौट गए थे। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई है। गांव के लोग ही विपदा के समय में एक दूसरे की मदद कर समय गुजार रहे हैं। बाढ़ की वजह से गांव में करीब 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
गांव में कुछ ग्रामीण बीमार हालत में हैं, जिन्हें राहत व उपचार की जरूरत है। बता दें कि ग्राम रजकुड़ी 15 से 17 सितंबर तक बाढ़ की वजह से जिला मुख्यालय व अन्य गांवों से कट चुका है। ग्रामीण केवल फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से ही बाहर के लोगों से संपर्क साध रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से 16 सिंतबर को प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई गई, जिसे अनसुना किया जा रहा है। गांव के अंदर ही तीन फुट से अधिक तक जलभराव रहा है। हालत ये है कि गांव के लोगों ने दूसरे के यहां पर पनाह ली है।
कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ
करूवा नाला की सरहद में बसे इस गांव में दीगर गावों की अपेक्षा अधिक विकट स्थिति है। तीन दिनों के दौरान करीब 10 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं कुछ घर गिर चुके हैं। संरपंच प्रतिनिधि दिलीप मांडले ने बताया कि गांव में पेमन सिंह चर्मा, शत्रुहन वर्मा, रतिराम निषाद, बिसाल राम साहू, रजौतिन बाई, का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। घासीराम चौहान , ननकी बाई सारथी का मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पेमन वर्मा ने बताया कि उसका और उसके भाई का भी घर क्षतिग्रस्त हुआ है। कुछ लोगों के घरों के दीवार गिर गए हैं।
गांव नहीं जा पा रहे, ना ही कोई गांव से बाहर जा पा रहा
टागेश्वर चौहान के परिवार को डायलिसिस के लिए शनिवार को जाना था पर नहीं जा सके। रायपुर से ग्राम रजकुड़ी में अपने परिवार के बीमार सदस्य से मिलने आने वाले मनहरण साहू व साथ में आई महिला मुन्नी साहू ने बताया कि रजकुड़ी में अपने परिवार के बीमार परिजन को देखने जाना है पर बाढ़ कम होने का इंतजार कर रही हैं। बता दें कि ग्राम रजकुडी जाने के लिए तीन मार्ग हैं, जिसमें से जिला मुख्यालय से सीधा मार्ग ग्राम खिलोरा होते हुए है। वहीं मोहलाई से रजकुडी आने का मार्ग व ग्राम भिनपुरी से रजकुडी आने का मार्ग, पर तीनों रास्ते बाढ़ की वजह से बाधित हो गए हैं।
निधन होने पर दूर जाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा
गांव में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित मुक्तिधाम के जलमग्न होने के कारण परिजनों ने गांव से 1.5 किलोमीटर दूर संडी रोड में मृतका के खेत में विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।
हमें तेंलाईकुड़ा चौक से लौटना पड़ा - तहसीलदार बंजारे
तहसीलदार परमानंद बंजारे ने बताया कि शनिवार को अमला गांव के लिए रवाना हुआ था पर गांव नहीं पहुच पाया। गांव के लोगों को किसी तरह तेलाईकुड़ा चौक बुलाया फिर उनसे गांव की स्थिति का पता चला, जिसके बाद टीम लौट गई।
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के तटवर्ती क्षेत्र मे राहत के कामों को देखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 सितंबर। जिले के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ ने कहर बरपाया है। बाढ़ की वजह से सबसे अधिक नुकसान बेरला क्षेत्र में हुआ है। बेरला क्षेत्र में 44 गांव, साजा ब्लॉक में 27 और बेमेतरा ब्लॉक में 20 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जिले में आपदा से निपटने के लिए राहत कार्य में तेजी लाई गई है।
कलेक्टर पीएस एल्मा शनिवार को बेमेतरा ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्राम बैजी पहुंचे। बारिश के दौरान अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति तथा नदी, नालों में उफान के दौरान पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रबर मोटर बोट की मदद ली गई। कलेक्टर सुरक्षा जैकेट पहनकर बचाव दल के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों के पास पहुंचे।
बेमेतरा जि़ले और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ गया, जिससे नदी किनारे बसे कई ग्रामों में जल भराव हो गया है। इसके परिणामस्वरूप यातायात और बिजली सेवा में भी बाधित हुई है।
रसद व अन्य सामग्री पहुंचाई गई
जिला प्रशासन, बचाव दल के साथ स्थानीय लोग भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ग्राम पंचायत, स्थानीय जनों के सहयोग से राशन सामग्री, भोजन, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, मवेशियों के लिए चारा इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं। ग्राम डडजरा में नगर पंचायत बेरला द्वारा तत्काल पानी का टेंकर भेज कर प्रभावितों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। बारिश के कारण अनुभाग बेरला, साजा व नवागढ़ आदि के कई ग्रामों में नदी, नालों का जल स्तर बढऩे के कारण जल भराव, यातायात व बिजली सेवा बाधित हुई है।
बेरला ब्लॉक के 44 गांव हुए प्रभावित
बेरला में शिवनाथ नदी के तटीय ग्राम भेडनी, डडजरा, खम्हारिया (डी), घोटमर्रा में गांवों के अन्दर पानी घुसने से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया। ग्राम डडजरा के 14 प्रभावित परिवारों के 120 सदस्य, ग्राम भेडनी के 07 प्रभावित परिवारों के 31 सदस्य, ग्राम घोटमर्रा के 03 प्रभावित परिवारों के 10 सदस्य, ग्राम खम्हारिया (डी) के 01 प्रभावित परिवारों के 09 सदस्यों को ग्राम में ही स्थित राहत शिविरों में पहुंचाया गया। जहां पर प्रशासन, ग्राम पंचायत, स्थानीय गांव वालों के सहयोग से भोजन, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, पशुओं के लिये चारा इत्यादि की व्यवस्था तत्काल की गई।
भारी बारिश के चलते टेमरी-सिंमगा शिवनाथ नदी पुराना पुल मार्ग अवरुद्ध हो गया है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए बैरीकेटिंग कर रास्ते को बंद किया गया। प्रशासन द्वारा जमीनी अमले के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रो में जल स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाई जा रही है।
नवागढ़ शंकर नगर में बाढ़ का पानी घरों में घुसा
मोहरंगिया नाला में आए बाढ़ से नवागढ़ शंकर नगर के लोगों को संकट का सामना करना पड़ा। बाढ़ का अनुभव रखने वाले तीन शिक्षक परिवार अधिक प्रभावित हुए। शिक्षक सुरेश बंजारे की धर्मपत्नी शिक्षिका कीर्तन बंजारे ने घर की रसोई से लेकर पोर्च तक की तस्वीर शेयर कर दर्द बया की है। घर में तैरते समान हरेक कमरों में तीन फीट जल भराव के चलते दो दिन तीन रात से बंजारे परिवार बाढ़ कम होने का इंतजार कर रहा है। इनके दोनो पड़ोसी शिक्षक बी आर हिरवानी एवं सुरेश कोशले की समस्या इनसे अधिक है। घरों में बिजली के उपकरण तैरते देखकर चिंतित, सभी परिवार बाढ़ उतरने के बाद नुकसान की गणना कर पाएंगे।
कई इलाके जलमग्न
ग्राम चीजगांव में बीते 24 घंटे के दौरान हुई तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। निचले इलाकों और सडक़ किनारे पानी भर गया। सडक़ किनारे बसे अनेक घरों में बारिश का पानी घुस गया है। कुवंरसिंह नेताम, तुलसी नेताम, दाताराम, प्रकाश साहू, चोवाराम साहू, गोकुल विश्वकर्मा, दीनदयाल साहू समेत गांव के कच्चे मकान एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पानी घुस जाने से भारी नुक़सान पहुंचा है।
राशन दुकान में रखे चांवल, शक्कर और नमक को ट्रेक्टर में भरकर गांव में अन्य स्थान पर सुरक्षित रखा गया। पानी भले ही कम हो रहे हैं लेकिन मकान कच्चे होने के कारण नुकसान ज्यादा हुआ है। सडक़ों में पानी भर जाने एवं नदी नाले उफान पर होने के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं मजदूरों की कामकाज ठप सा हो गया है।
मंत्री चौबे बाढ़ प्रभावितो की ले रहे जानकारी
पंचायत , जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे बाढ़ प्रभावित गांव गडुवा पहुँचे। आम जनता एवं अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। क्षतिपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 सितंबर। बिरोदा में अयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कर्मा सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख, सीसी रोड़, नाली निर्माण एवं पचरी निर्माण कार्य 13 लाख रुपए का लोकार्पण, शिव मंदिर परिसर में सीसी रोड निर्माण 05 लाख रुपए का भूमिपूजन किया ।
इस अवसर पर विधायक उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बिरोदा में साहू समाज का सामुदायिक भवन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह का भव्य आयोजन रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढऩे की दिशा में प्रदेश सरकार काम रह रही है। साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्यमी रहा है । साथ ही दान के मामले मे अग्रणी रहता है। इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । पूर्व में समाज की ओर से भवन निर्माण की मांग रखी गई थी । तत्काल विधायक निधि से भवन के लिए 05 लाख रूपए की राशि स्वीकृत किया था । बढिय़ा भवन बनकर तैयार है । जिसका हम सभी ने मिलकर आज लोकार्पण किए हैं।
पुल निर्माण की बहु प्रतीक्षित मांग बजट में शामिल
विधायक ने कहा कि वर्षो पुरानी बहु प्रतीक्षित मांग तितुरघाट में उच्चस्तरीय पुल निर्माण की मांग थी । शिवनाथ नदी तितुराघाट में उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य बजट में शामिल हो चुका है । बहुत जल्द इसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हो जाएगा । जिससे पुल निर्माण होने से इसका सीधा लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।
इस अवसर पर सरस्वती रात्रे, रामेश्वर देवांगन, सूर्यप्रकाश शर्मा, जितेंद्र साहू, धनराज बंजारे, तुम्मन साहू , शालिनी अरुण नोरके , उदय साहू , उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 सितंबर। गुरूवार की रात हुई बारिश की वजह से जिला मुख्यालय के अनेक वार्डों में जलभराव की स्थिति रही। शहर के वार्ड 2 ,3, 11, 21 में लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम बीजाभाट का हाउसिंग बोर्ड कालोनी के आवासो में पानी भर गया है। कालोनी में घुटने भर जलभराव होने के कारण रहवासी मुसीबतो का सामना कर रहे हैं। कालोनी निवासियों ने बताया कि निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह की हालत पैदा हुई है।
दूसरी तरफ ग्राम बीजाभाट के किसानों ने निकासी पानी खेतों में छोडऩे का विरोध किया। ग्राम केवाछी में भी पानी निकासी नहीं होने से जलभराव की स्थिति है। बेमेतरा-दुर्ग मार्ग में ग्राम भेडऩी में करवा नाला में आए उफान के कारण आसपास के गांव का फसल व मेला स्थल का मंदिर जलमग्न हो गया है।
जानकारी हो कि बुधवार और गुरूवार रात व शुक्रवार सुबह तक जिले मे औसत 80 एमएम बारिश दर्ज किया गया है। जिले में 790.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील साजा में 892 मि.मी. तथा न्यूनतम 664.1 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील में 755.5 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 669.3 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 785.3 मि.मी, बेरला तहसील मे 831.4 मि.मी., थानखम्हरिया तहसील में 841.5 मि.मी. वर्षा एवं देवकर तहसील में 883.5 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
गुरूवार तक जिले में 711 एमएम बारिश हुआ था। गुरूवार से शुक्रवार तक हुए बेहतर बारिश से एक तरफ फसल को नया जीवन मिला है तो दूसरी तरफ लोगों के लिए मुसीबत लाने वाला साबित हो रहा है। शहर के मानपुर, पिकरी, विदयानगर, मोहभटठा, कोबिया, सिंघौरी एवं सिंरवाबाधा रोड में निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सडक़ व घरों में जलभराव की स्थिती है। जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में एक बार फिर तल निकासी नहीं होने के कारण आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। ग्राम रचकुड़ी में करूवा नाला का जलस्तर बढऩे की वजह से भी घरों में पानी घुसने लगा है। ग्राम भेडऩी, हडगांव व ग्राम हरदास समेत अन्य गांवों में भी बाढ़ ने परेशानी खड़ा कर दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने ग्राम मटका में किसान भाइयों के साथ पोरा तिहार मनाया। मिट्टी के बने बैल जोड़े एवं जाता -पोरा की पूजा की गई। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए। बेमेतरावासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
उन्होंने कहा है कि पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि पोला के अवसर पर बैलों को औषधि युक्त गेहूं आटे की लोंदी खिलाकर उसकी पूजा अर्चना की जाती है। किसान भाई महामारी से रक्षा की प्रार्थना करते हैं। इस त्यौहार में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए प्रार्थना की जाती है। यह त्यौहार हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन के संरक्षण का महत्व बताता है। पोरा कार्यक्रम में जिला मंत्री जितेन्द्र यदु, प्रबल ठाकुर, सचिन ठाकुर, शत्रुहन यदु, संजय साहू, द्वारिका ध्रुव, अविनाश साहू, ओमप्रकाश साहू, शोभा साहू, टिकेश्वर साहू, मुन्ना यदु, तीरथ साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 सितंबर। जिले में किसानों की भूमि और खरीफ फसलों के आंकलन के लिए राजस्व विभाग गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करा रहा है। जुलाई माह से ही गिरदावरी कार्य शुरू हो गया है। जिसे 30 सितंबर तक पूरा करना है। अपर कलेक्टर सहित अपने-अपने क्षेत्रों बेमेतरा तहसील के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित, बेरला, साजा और नवागढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने किसानों के जमीन का आंकलन मौके पर पहुंचने का सिलसिला आज से शुरू कर दिया है।
गिरदावरी के दौरान स्थल का मौका मुआयना करने पर वास्तविक स्थिति का भी पता चलेगा। अपर कलक्टर सी.एल मार्कण्डेय ने आज रैंडमली निरीक्षण करने स्वयं खेतों में पहुँचें। ग्राम कंतेली और सिंघौरी में लगभग 100 खसरों का मौके पर जाकर गिरदावरी निरीक्षण किया। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर और अधीक्षक भू अभिलेख आशुतोष गुप्ता ने भी निरीक्षण किया। मौके पर हल्का पटवारी, कोटवार, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और कृषकगण उपस्थित थे।
अपर कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रकबे के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाता है।
इसके लिए वास्तविक कृषक, उनके सही रकबे एवं उसमें लगाई गई फसल का सत्यापन होना अत्यंत आवश्यक है। जिले में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां धान के अतिरिक्त अन्य फसलों का वृहद क्षेत्र में उत्पादन किया जाता है।
अत: अभियान के रूप में त्रुटिरहित गिरदावरी किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 15 सितंबर। नगर पंचायत भटगांव में विकास कार्यों की लगातार क्षेत्रीय विधायक चन्द्रदेव राय ने भूमिपूजन का कार्य संपन्न कर रहे हैं। नगर पंचायत भटगांव में क्षेत्रीय विधायक के द्वारा नगर विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन या पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण भी लगातार किया जा रहा है।
नगर भटगांव में मूलभूत सुविधाओं से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य तथा जन हितैषी कार्य लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में नगर भटगांव में स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय के आहाता (बाउण्ड्री वाल)एवं भव्य स्वागत गेट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने करते हुए कहा कि लगातार प्रदेश में कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सभी के लिए विकास के कार्य कर रही है। सरकार द्वारा किसान, मजदूर, युवा सभी के लिये निरन्तर योजनाएं लाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ उनको मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य के साथ साथ मूलभूत सुविधाओं के कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं। शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी अब पक्के सडक़ के साथ साथ भव्य भवन देखने को मिल रहे हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय नगर पंचायत भटगांव के नगर उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, जिला साहू समाज संघ के जिला सारँगढ़-बिलाईगढ़ के प्रथम अध्यक्ष तोषराम साहू, डॉ परमानंद साहू, पूर्व सभापति मुद्रिका राय, सहकारी समिति बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सरसींवा अध्यक्ष पंकज चंद्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के जनपद सदस्य एवं महिला बालविकास विभाग के सभापति भागीरथी चंद्रा, सरपंच, पंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनों के साथ ही साथ आम जनता एवं नागरिक गण सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।
इस साल अभी 1140 लोगों ने गंवाई अपनी जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 सितंबर। नेशनल हाइवे एक बार फिर खून से लाल हो गया। एनएच पर बेमेतरा सिमगा मार्ग में गत 23 अगस्त से अब तक 4 सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बुुधवार की रात दो मोटर साइकिल के बीच हुई टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई।
हादसे के दौरान अन्य 2 युवक घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर किया गया है। हादसे में मृत हुए युवकों की पहचान ग्राम किरीतपुर निवासी तुकेश्वर पाल व लवार निवासी संतुराम चक्रधारी के तौर पर की गई है।
जानकारी के अनुसार एनएच में सिमगा मार्ग में बुधवार की रात बारिश के दौरान कठिया पेट्रोल पंप के पास दो मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में सिमगा की ओर से बेमेतरा आ रहे युवक तुकेश्वर पाल ओर बेमेतरा की ओर से आ रहे संतु चक्रधारी को गंभीर चोट पहुंची थी। वहीं संतु के साथ दो पहिया वाहन पर बैठे रवि व उत्तम चक्रधारी घायल हुए थे।
हादसे में घायल हुए चारों व्यक्तियों को 108 वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया। जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने तुकेश्वर व संतु की मौत होने की पुष्टि की, जिसके बाद दोनों मृतकों के शव को मरचुरी में रखा गया। घायल हुए रवि व उत्तम को उपचार के बाद रेफर किया गया।
दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहा था मृतक संतुराम
पुलिस के अनुसार बेमेतरा से सिमगा की ओर जा रहा बाइक चालक संतुराम ग्राम लवार जिला बलौदा बाजार का निवासी था, जो घटना तरीख को बेमेतरा जिले के ग्राम पदुमसरा में परिजन के यहा दशगात्र में शामिल होने आया था। मृतक अपने मोटर सायकल में अपने जीजा रवि व भांचा के साथ वापस लवार जा रहा था कि ग्राम कठिया के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गया। वहीं मृतक तुकेश्वर पाल अपने बाइक से सिमगा गया था, जहां से वापस अपने गांव किरीतपुर जा रहा था। मोड़ से पहले हादसे में उसकी मौत हो गई।
जिले में जनवरी से लेकर अगस्त तक सडक़ दुर्घटना में 140 मौत
जिले की सडक़ों में जनवरी 2023 से लेकर अगस्त तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में 140 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। इस वर्ष जनवरी में 25, फ रवरी में 16, मार्च में 15, अप्रैल में 17, मई में 24, जून में 13, जुलाई में 18 और अगस्त माह में 12 लोगों की मृत्यु हुई है।
बारिश के दौरान सडक़ दुर्घटना में दूसरी मौत
7 दिनों के दौरान नेशनल हाइवे में बारिश के दौरान सडक़ दुर्घटना में मौत होने का दूसरा मामला है। इससे पूर्व 4 सितंबर की रात ग्राम चोरभ_ी के पास अडबंधा निवासी यशवंत साहू पिता गंजानंद साहू उम्र 32 साल को कार चालक ने लपरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
23 अगस्त को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक डीगल भारती की मौत मौके पर हो गई। वहीं एक घायल हुआ। मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
उपचार के दौरान मौत
ग्राम कटिया में बीते 28 अगस्त की रात कुमार बघेल खेत गया था। वह वहां से वापस आ रहा था कि रात में सडक़ पर ज्ञात वहां की ठोकर से बाइक सवार ने मृतक की बाइक को ठोकर मार दी, जिससे रामकुमार घायल हो गया।
उसे शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत होने की जानकारी दी।
सिमगा अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बेमेतरा सिटी कोटवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 सितंबर। पोला पर्व आंचल में पारंपरिक रूप से मनाया गया। पोला के दिन किसानों ने अपने बैलों को धोकर एवं सजा कर उसकी पूजा अर्चना की। साथ घरों में बैलों के प्रतिरूप में मिट्टी से बने नंदिया बैल, पोला,चुकिया व जाता को पाठ में रखकर पूजा अर्चना की। फिर बच्चों ने नदिया बैलों को खींचकर खेल का आनंद लिया। गुरुवार को किसान अपने-अपने बैलों को सजाकर रामधुनी के साथ पोरा स्थल पर ले गए और मौके पर हुई बैल दौड़ में हिस्सा लिया।
ज्ञात हो कि तीजा मनाने के लिए मायके पहुंची बेटियों ने गुरूवार को जिला मुख्यालय में बांधा तालाब के किनारे पिकरी में पोरा पाटकर त्यैाहर मनाया। पोला पटकने के स्थान पर महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। महिलाओं ने कुसी दौड़, फुगड़ी और कबड्डी में भी भाग लिया। पोरा स्थल पर पिकरी समेत वार्डों में रामधुनी मंडली द्वारा राम नाम संकीर्तन कर भोजली विसर्जन किया गया। वार्ड नंबर एक, दो, पिकरी व बेमेतरा में धूमधाम से पोला त्यौहार मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल का टीका लगाया।
मानपुर व अन्य वार्ड का भोजली विसर्जित हुआ
मानपुर पारा से कन्या भोजली रखकर विसर्जन के लिए पिकरी तालाब पहुंचीं। इस अवसर पर जिला मानस संघ अध्यक्ष अनिल रजक, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू, कोमल यादव, अशोक साहू, तारण वर्मा, बनवाली साहू, संतोष साहू, उमाशंकर साहू, सूरज वर्मा, अजय वर्मा, धरमू वर्मा, गोपी वर्मा, योगेश साहू, खेलन साहू, प्रियंक वर्मा, तुलसी निर्मलकर, प्रेम वर्मा, सुनिता रजक, चिम्मनलाल आदि उपस्थित थे।
पोला पर्व अंचल में पारंपरिक रूप से मनाया गया। पोला के दिन किसानों ने अपने बैलों को धोकर एवं सजाकर उनकी पूजा अर्चना की। साथ ही घरों में बैलों के प्रतिरुप में मिट्टी से बने नंदिया बैल, पोला, चुकिया व जांता को पाट में रखकर पूजा अर्चना की। फि र बच्चों ने नंदिया बैलों को खींचकर खेल का आनंद लिया। गुरूवार को किसान अपने अपने बैलों को सजाकर रामधुनी के साथ पोरा स्थल पर ले गए और मौके पर हुई बैल दौड़ में हिस्सा लिया।
खेती-किसानी से जुड़े औजार की पूजा की परंपरा
डॉ.अशोक सारथी ने बताया कि त्यौहार में खेती किसानी से जुड़े औजार या दैनिक जीवन में उपयेाग की जाने वाली वस्तुओं की पूजा करने की परंपरा रही है। ऐसे में यह कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि कण-कण में भगवान रहते हैं। गांव में किसानों एवं माता बहनें खेती की निंदाई गुड़ाई का काम पूरा कर विश्राम के लिए मायका पहुंचती हैं।
बेटियों का त्यौहार कहा जाता है
कमरछठ के 8 दिन बाद मनाए जाने वाले पोला त्यौहार में ससुराल जा चुकी बेटियां अपने मायके तीजा पोला मनाने जरुर पहुंचती हैं। विवेक शर्मा ने बताया कि बेटियों एवं बहनों को तीजा पोला में मायके से लेने आने वालों का इंतजार रहता है।
ठेठरी-खुरमी बनाया गया
तीजा पोला पर हर घर में ठेठरी खुरमी बनाई गई। प्रत्येक घरों में बेसन से बनी ठेठरी व गेहूं व मैंदा से बने खुरमी का छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध व्यंजन बनाया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 सितंबर। बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश ने रात भर में पूरे क्षेत्र को तर बतर कर दिया। नवागढ़ में मोहरंगिया नाला में आए उफान से शंकर नगर के साथ साथ समेसर में नाला किनारे बसे लोगो के घरों तक पानी पहुंच गया।
हेम्प डायवर्सन से केनाल में पानी का तेज बहाव टेल एरिया देवरी तक पहुंच गया। ग्राम खपरी एन में केनाल से ओवर फ्लो पानी तालाब एवं सडक़ किनारे आ रहा है। ग्राम चरगंवा में नाला उफान पर होने से झांकी मार्ग में आवागमन बंद है। हाफ नदी उफान पर है। जल संसाधन विभाग के अनुसार अभी तक बेमेतरा ब्लाक में 3800 हेक्टेयर, नवागढ़ में 9000 हजार हेक्टेयर एवं साजा में 13000 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई प्रगति पर है। लंबे अंतराल के बाद हुई झमाझम बारिश से किसानों में खुशी की लहर है। लगातार बिजली संकट के साथ ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर किसानों का बिजली दफ्तर के चक्कर भी कम होगा ।
ग्राम हसदा से ग्राम उफरा, खमतराई की ओर जाने वाले रास्ते में हसदा खमतराई नाला के अंतर्गत जो पुल बना है वह पुराना होने की वजह से काफी जर्जर हो चुका है तो वहीं पुल एक तरह से संकीर्ण है। बुधवार और गुरुवार की लगातार बारिश की वजह से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। ग्राम हसदा से ग्राम उफरा श्मशान घाट तक सडक़ के नव निर्माण होने से उक्त सडक़ पर लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी पुल के ऊपर से बह रहा है इस दौरान लोग जान जोखिम में डाल कर पुल के ऊपर से बहते हुए पानी से गुजर रहे हैं। ग्राम हसदा से ग्राम खमतराई उफरा मार्ग के मध्य उक्त पुल के नवनिर्माण की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण राहगिरों को बारिश में इस तरह दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
हिमाचल प्रदेश के प्रवासी विधायक और पर्यवेक्षक इंदरदत्त लखनपाल ने दिए मंत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 सितंबर। विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यहां सरकार की ओर से किए गए कार्य बेमिसाल है। पहले देश में गुजरात मॉडल की चर्चा होती थी, अब छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में होती है। जिसकी वजह से भूपेश बघेल सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है।
कोरोना काल के बाद भी यहां की सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। जिसकी वजह से सरकार का लौटना तय है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं, युवाओं एवं किसानों के लिए कल्याणकारी कार्य किए हैं। केंद्र सरकार के असहयोगात्मक रवैया के बावजूद भी सरकार ने जो कार्य किए हैं। यह उल्लेखनीय है। उक्त बातें बेमेतरा जिला मुख्यालय प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस के लोकसभा पर्यवेक्षक एवं प्रवासी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं।
इस दौरान बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल, जावेद खान, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर प्रदेश संगठन को सौपेंगे के रिपोर्ट
पर्यवेक्षक ने स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा की सक्रियता एवं मिलनसार व्यवहार की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के विधायक के प्रति लोगों में किसी तरह से नाराजगी प्रवास के दौरान देखने को नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन ने उन्हें दुर्ग लोकसभा का पर्यवेक्षक बनाया है। क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं व संगठन के लोगों से बूथ स्तर में जाकर मिलेंगे। कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के दौरान पाई गई कमियों को दुरुस्त करने पार्टी संगठन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
गोबर वाली सरकार कहकर उड़ाते थे हंसी, आज कर रहे हैं तारीफ
हिमाचल प्रदेश से आए कांग्रेस विधायक लखनपाल ने कहा कि भाजपा के लोग गोबर वाली सरकार कह कर हंसी उड़ाते थे और तंज कसते थे। अब भाजपा नेता और आरएसएस के लोग इस योजना की सराहना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बनाई गई गोबर खरीदी योजना की नीति चारों ओर तारीफे मिल रही है। जिन लोगों ने तंज कसकर मजाक उड़ाते थे आज उन्हीं के नेता अपने प्रदेश में इस योजना को लागू कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 सितंबर। ग्राम केशडबरी में विधायक आशीष छाबड़ा ने नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। छाबड़ा ने विभिन्न विकास कार्यों को लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया।
नवीन धान उपार्जन केन्द्र, किसान कुटीर भवन निर्माण लागत 13.50 लाख रुपए का लोकार्पण सहित कबीर सामुदायिक भवन निर्माण लागत 4 लाख, केशडबरी से बोतका पहुंच मार्ग लागत 102.39 लाख रुपए का भूमिपूजन किया। वहीं मिनी माता मूर्ति स्थापाना की आधारशिला भी रखी।
छाबड़ा ने कहा कि यह दिन स्वर्णिम दिवस है। बहुत पुरानी मांग आज पूरी हुई है। ग्राम केसडबरी में वर्षों से धान उपार्जन केन्द्र खोले जाने की मांग आज साकार हुई है। केन्द्र खुलने से ग्राम केसडबरी, बोतका, सुरुजपुरा एवं चिखला के किसानों के चेहरे खिल गए हैं। नवीन उपार्जन केन्द्र में केसडबरी, चिखला, सुरुजपुरा एवं बोतका के 708 किसानों के लगभग 1212.02 हेक्टेयर से 45917.50 हजार क्विंटल धान की खरीदी होगी। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आज गांव-गांव से लेकर शहरों एवं नगरों में विकास की गंगा बह रही है।
इस अवसर पर टीआर साहू, सुरेश दुबे, भारत पटेल, कमल वर्मा, रामसिंग साहू, प्रभुराम साहू, रामपाल वर्मा, प्रभात श्रीवास, नोहर देवांगन, युवराज दुबे, झग्गर चंदेल, मिथलेश उपस्थित रहे।
सीएम ने जिले में चार नए निकायों के गठन की घोषणा की थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 सितंबर। सीएम की घोषणा के बाद जिले में चार नगरीय निकायों का गठन किया जाना है। वहीं नवागढ़ नगर पंचायत का उन्नयन कर नगर पालिका का दर्जा दिया जाना है। घोषणा के बाद जिले के संबलपुर, नांदघाट व भिंभौरी को नगर पंचायत बनाए जाने की प्रक्रिया के लिए आधिसूचना जारी किए जाने के बाद गठन अंतिम चरण में है। वहीं दाढ़ी नगर पंचायत व नवागढ़ नगर पालिका के लिए अधिसूचना जारी नहीं हुई है। गठन के मामले में भिंभौरी आगे रहा है, जहां पर शासन द्वारा संबंधित क्षेत्र से दावा आपत्ति मंगाए जाने के बाद निराकरण किया जा चुका है। बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भिंभौरी को ही नगर पंचायत बनाया जा रहा है।
जानकारी हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जिले में चार नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की। घोषणा के बाद जिले के नवागढ़ विकासखंड में आने वाले ग्राम संबलपुर को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाए जाने की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए संबलपुर नगर पंचायत बनाया जा रहा है। इसी तरह नांदघाट ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाया जा रहा है। दोनों नगर पंचायत के गठन को लेकर अधिसूचना जारी करने की कार्यवाही पूर्ण कर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में दोनों नगर पंचायत में काम शुरू होगा।
3700 से अधिक आबादी वाला होगा संबलपुर नपं
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संबलपुर नगर पंचायत गठन को लेकर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार संबलपुर नगर पंचायत में तीन गांवों को शामिल किया गया है, जिसमें संबलपुर ग्राम पंचायत, पटना करपा व रमपुरा को समाहित किया गया है। प्रस्तावित नगर पंचायत की कुल आबादी लगभग 3700 से अधिक होगी। जारी अधिसूचना में नगर पंचायत संबलपुर की सीमा ग्राम पंचायत संबलपुर, ग्राम पटना कापा एवं रामपुर होगी। शासन के संयुक्त सचिव पीएस ध्रुव द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के 21 दिन तक लोगों से गठन को लेकर आपत्ति व सुझाव मांगी गई है। संबंधित व्यक्ति कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
7500 से अधिक जनसंख्या वाला नगर पंचायत होगा नांदघाट
नवागढ़ विकासखंड के नांदघाट को भी ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाते हुए नगरीय क्षेत्र का दर्जा दिया जा रहा है। मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार नगर पंचायत में अलग-अलग पांच गांवों को शामिल किया गया है। इसमें सबसे अधिक आबादी वाले नांदघाट में सेमरिया, आडार, तरपोगी एवं खपरी शामिल हैं।
इन 5 ग्राम पंचायतों की कुल आबादी 7513 है। अधिसूचना जारी किए जाने के बाद निर्धारित दिनों तक सुझाव व आपत्तियां मंगाई गई है। इसके बाद निराकरण कर नांदघाट नगर पंचायत को अंतिम रूप दिया जाएगा। बताना होगा कि पूर्व में उप तहसील रहे नांदघाट को तहसील बनाया गया है। इसके बाद साल भर के दौरान इस क्षेत्र के लिए दूसरी बड़ी सौगात दी जा रही है।
26 जुलाई को हुआ था भिंभौरी के लिए अधिसूचना का प्रकाशन
26 जुलाई को भिंभौरी के लिए अधिसूचना का प्रकाशन किया गया, जिसमें इस नगर पंचायत में ग्राम गब्दा व पिरदा द्वारा 31 जुलाई को कलक्टर के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई। इसके बाद दोनों गावों को प्रस्तावित नगर पंचायत में शामिल न करते हुए भिंभौरी को नगर पंचायत बनाया गया है। इसके आलावा भिंभौरी ग्राम पंचायत की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार 3 बिन्दु में प्रस्ताव तैयार कर दीगर गांवों को नगर पंचायत में शामिल नहीं करने की मंशा प्रशासन के समक्ष जाहिर की गई, जिसके बाद ग्रामीणों के मत से सहमत होते हुए नगर पंचायत भिंभौरी के लिए प्रतिवेदन तैयार कर शासन को प्रस्तुत किया गया।
अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपाई ने बताया कि भिंभौरी का निराकरण कर प्रस्ताव भेजा गया है। संबलपुर व नांदघाट के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जो प्रकिया में है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 सितंबर। पार्षद निधि में भ्रष्टाचार का मामला तूल पकडऩे लगा है। कांग्रेसी पार्षदों व विरोधियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीते दिन शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी व पार्षदों ने प्रेस वार्ता लेकर निर्दलीय पार्षद नीतू कोठारी व प्रवीण राजपूत के आरोपों का जवाब दिया। अब नीतू कोठारी ने कांग्रेस पार्षदों के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि वार्ड 19 का मामला उजागर होने के बाद रातों-रात राम मंदिर में दो अलमारी व 15 नग कुर्सियां पहुंचाई गई हैं। अभी भी 85 कुर्सियों का हिसाब नहीं मिल पा रहा है।
अलग-अलग संस्थानों में कुर्सी छोडऩे का दावा, पर नहीं ली इसकी पावती
नीतू कोठारी ने बताया कि वार्ड 19 पार्षद की ओर से आनन-फानन में कुर्सी एवं अलमारी पहुंचाई गई है। इनमें से 85 नग कुर्सी की जानकारी मांगने पर अलग-अलग संस्थानों में छोडऩे की बात कही जा रही है। जिन संस्थाओं में कुर्सियां छोड़ी गई है, वहां से पावती नहीं ली गई है, जबकि राम मंदिर में कुर्सियां नहीं छोडऩे के बावजूद पावती लेने की बात कही जा रही है। इसी से भ्रष्टाचार का खेल उजागर हो रहा है।
संस्था प्रमुखों पर मामला डालकर पल्ला झाड़ रहे पार्षद
आरटीआई कार्यकर्ता के अनुसार भ्रष्टाचार में लिप्त पार्षद राम मंदिर व छात्रावास के प्रमुखों पर सारा मामला डालकर अपना बचाव करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेसी पार्षदों के अनुसार उन्होंने संबंधित संस्था प्रमुखों से सामग्री प्राप्ति की पावती ली है जबकि इन संस्था प्रमुखों के अनुसार पार्षदों को ऐसी कोई पावती नहीं दी गई है।
मंदिर के नाम पर राशि गबन से आम जनों में खासी नाराजगी
नीतू कोठारी ने बताया कि राम मंदिर में सामग्री प्रदाय करने के नाम पर राशि गबन करने से शहर के नागरिकों में खासी नाराजगी है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि भक्त अपनी मेहनत की कमाई से मंदिरों में जरूरी सामग्री प्रदान करते हैं। वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि मंदिर में सामग्री प्रदाय करने के नाम पर राशि का गबन कर ले रहे हैं, जो घोर निंदनीय है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा 19 सितंबर को बेमेतरा जिला में प्रवेश कर रही है। बेमेतरा जिला भाजपा ने यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक रखी थी जिसमें संभागीय यात्रा प्रभारी सचिन बघेल , संजीव चौरसिया विधायक बिहार, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व विधायक सियाराम साहू, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, बेमेतरा जिला यात्रा प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने विस्तार पूर्वक यात्रा के विषय को कार्यकर्ताओं के बीच रखा।
संभागीय प्रभारी सचिन बघेल ने बताया की यात्रा 19 सितंबर को बेमेतरा जिला के उमरिया से प्रवेश कर, नवागढ़ में सभा और फिर बेमेतरा में प्रवेश करेगी बेमेतरा में एक विशाल आमसभा होगी। रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन परिवर्तन यात्रा देवारबीजा, कोदवा एवं देवकर होते हुवे दुर्ग के लिए रवाना हो जाएगी।
उन्होंने कहा की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार से जनता हलाकन परेशान है। जनता परिवर्तन चाहती है, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। यात्रा की सफलता के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। मंडलों की बैठक की तिथि निर्धारित की गई।
बैठक में पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना , जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, टारजन साहू, विजय सिन्हा, मोंटी साहू, बलराम पटेल, यशवंत वर्मा, अजय तिवारी, संध्या परगनिहा, विकास दीवान, चंद्रपाल साहू, परस वर्मा, ललिता साहू, सुनीता साहू, अंजू बघेल, राहुल तिकहरिया, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश पांडेय, भूपेंद्र तिकहरिय, पोषण वर्मा, परमेश्वर वर्मा, दीपेश साहू , तारण राजपूत , केशव साहू, मधु राय, अजय साहू, तानसेन पटेल, सुरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र यदु उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का परिचालन लगातार रद्द होने एवं बुजुर्गों की रियायत खत्म करने के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के अंत में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। कांग्रेस प्रभारी नीता लोधी ने ट्रेनों के परिचालन लगातार रद्द होने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। लोधी ने कहा कि देश की सबसे सस्ती व सुलभ यात्री सेवा रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करने मोदी सरकार ने षड्यंत्र रचा है। इसलिए बगैर किसी वजह के अचानक ट्रेनों का परिचालन बार-बार रद्द किया जा रहा है। यह करके मोदी सरकार लोगों में रेल सेवा की विश्वसनीयता खत्म करना चाहती है ताकि वे अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए रेलवे की सेवा को आसानी से निजी हाथों को बेच सकें।
नीता लोधी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में ट्रेनों का परिचालन खासकर रद्द किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेलवे की यात्री सेवा को दुरुस्त बनाने बार-बार प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह कर चुके हैं बावजूद रेल की व्यवस्था में सुधार नहीं आया है। लेकिन छत्तीसगढ़ के साथ मोदी सरकार की यह उपेक्षा व भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोधी ने कहा कि भाजपा राज में रेलवे में मिलने वाली बुजुगों और छात्रों की रियायत खत्म हो गई है। किराए में बेतहाशा वृद्धि, प्लेटफॉर्म टिकट तक में कई गुना वसूली, दैनिक यात्री, सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी, पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स व कामगार नौकरीपेशा मोदी राज में उपेक्षित हैं।
3 साल में 60 हजार से अधिक ट्रेन रद्द
लोधी ने कहा आरटीआई के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साढ़े तीन साल में 67382 ट्रेनों को रद्द किया गया। वर्ष 2020 में 32757 ट्रेनें, वर्ष 2021 में 32151 ट्रेनें, वर्ष 2022 में 2474 ट्रेनें, वर्ष 2023 में अप्रैल माह तक 208 ट्रेनें निरस्त की गईं हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 सितंबर। लायंस क्लब सिटी बेमेतरा के द्वारा शिक्षक एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के एसपी भावना गुप्ता, बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह सर्वप्रथम डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किए लायंस क्लब बेमेतरा सिटी अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का गुलदस्ता से स्वागत किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भावना गुप्ता एसपी ने कहा की लायंस क्लब क्लब द्वारा बहुत ही अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके लिए अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करती हु एवं राष्ट्रनिर्माण समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है, आज देश में चंद्रमा अभियान से लेकर अनेकों सफल अभियान सफल रहा है, इसके पीछे भी गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान है कार्यक्रम को एसडीएम सुरूचि सिंह भी संबोधित किये ततपश्चात एसपी, एसडीएम के हाथों शिक्षक एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किये लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा एसपी, एसडीएम अन्य अतिथियों को शाल, श्री फल, स्मृति चिंह से सम्मानित किए।
इस अवसर सुरेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष लांयस क्लब बेमेतरा, डॉ.विनय ताम्रकार, शत्रुहन साहु कोषाध्यक्ष ताराचंद माहेश्वरी, प्रकाश शितलानी घनश्याम अग्रवाल, लूणकरण गांधी, घासीराम वर्मा कोमल चंद जैन रितेश तापडिय़ा, दीपक हीरानी संजू जैन, उत्तमचंद माहेश्वरी, लालू मोटवानी, दिनेश पटेल, मनोज गंगवानी, लालू संतवानी एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 सितंबर। आवारा मवेशियों से परेशान ग्राम उमरिया के सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर से मवेशियों को जिला से बाहर भेजने की मांग की। किसानों ने बताया कि गौठानों में लगभग 100 आवारा मवेशियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। किसानों नेे गौठान की घेराबंदी तोडऩे वाले की नामजद शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
मंगलवार को ग्राम उमरिया के सैकड़ों किसान मवेशियों के चरने की वजह से फसल को हुए नुकसान की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। किसानों ने संयुक्त तौर पर पंचायत के पत्र के साथ शिकायत की। गांव के मोहित साहू ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने गौठान की फेंसिंग काट दी। घेराबंदी नहीं होने के कारण मवेशी खुलेआम फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। संतोष ठाकुर, ललित, प्रमोद सिह ठाकुर, जुुड़ावन, आधारी साहू व सरपंच प्रतिनिधि रमेश साहू समेत सैकड़ों लोगों ने शिकायत की।
सोशल मीडिया से पता चला तो मवेशियों को पकड़ा
सिंघौरी वार्ड के किसान आवारा मवेशियों को पकडक़र कलेक्टोरेट में प्रदर्शन की तैयारी में थे लेकिन स्थानीय प्रशासन को सोशल मीडिया के माध्यम से इसका पता चला तो नगर पालिका के कर्मचारी कई आवारा मवेशियों को काऊ कैचर में भरकर कांजी हाउस ले गए। पार्षद नीलू प्रवीण राजपूत ने बताया कि किसान फसल नुकसान से परेशान हो चुके हैं। गौठान में सुविधा नहीं है। मवेशियों को किसान समिति अध्यक्ष भानू साहू, दोहाई लाल वर्मा, चुरावन साहू, यादव राम साहू व जनप्रतिनिधियों ने कड़ी मेहनत कर फसल बचाने के लिए पकड़ा।
मवेशियों को जंगल में छोडऩे की अनुमति मांगी
ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए जंगल में छोडऩे के लिए लिखित आवेदन देकर अनुमति मांगी है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में बैठक लेकर जंगल में छोडऩे का निर्णय लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 सितंबर। विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में आज गांव-गांव में जो विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में किसान के दुलरवारा बेटा को कका के नाम से जाना जाता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आज गांव से लेकर शहरो एवं नगरों में विकास की गंगा बह रही है।
ग्राम सलधा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विधायक ने कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 03 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (शीतला मंदिर के पास) 6.50 लाख़, सामुदायिक शौचालय निर्माण (सपाद लक्षेश्वर धाम के पास) 04 लाख, ग्राम मांजगांव में सीसी रोड निर्माण(शीतला मंदिर के पास) 03 लाख, सीसी रोड निर्माण परस साहू के घर से किशोर तिवारी के घर तक 05 लाख, एसएचजी शेड निर्माण कार्य 4.50 लाख, डॉ.भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण कार्य 1.51 लाख का लोकार्पण सहित ग्राम सण्डी से सलधा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 161.09 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।
छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है। सरकार ने किसानों के आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश को धान का कटोरा कहा जाता है। बीच में धान का कटोरा खाली होने लगा था, लेकिन फिर से प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद धान का कटोरा भरने लगा है।
इस अवसर टीआर साहू, प्रवीण शर्मा, हीरादेवी वर्मा, नवाज खान, अमरीका साहू, सुदर्शन साहू, सुरेश दुबे, बेदिन सहदेव साहू, हिरालाल साहू, कलम वर्मा, मिथलेश वर्मा, राजा साहू, नोहर देवांगन, गोरेलाल साहू, छगन साहू, तारण निर्मलकर, दिलहरन साहू, यशवंत साहू, फत्ते पटेल, कुलेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 सितंबर। ग्राम घोटवानी में साहसी दादी अपने पोते के बचाने के लिए पागल कुत्ते से भिड़ गई। गांव के लोगों ने 56 वर्षीय महिला हरकुंवर बाई को लहूलुहान हालत में पागल कुत्ते के हमले से बचाने के बाद साजा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घायल महिला हरकुंवर बाई ने घटना क्रम के बारे में बताई कि घर के बाहर एक कुत्ता बैठा हुआ था। वे अपने दो साल के पोते को लेकर घर से निकली थी कि घर के सामने बैठा कुत्ता उसके तरफ झपटा मारकर हमला किया। कुत्ता द्वारा अचानक करने पर अपने पोते को पीछे करते हुए स्वयं सामने आ गई और दोनों हाथों से रोकने के लिए भिड़ गई। करीब 20 मिनट से अधिक समय तक पागल कुत्ता उस पर हमला कर बच्चे की ओर बढ़ रहा था, जिसे रोकने के लिए भरपूर प्रयास करती रही।
इस दौरान पैर, गर्दन, हाथ में कुत्ता के काटने से महिला को गहरा जख्म हो गया। घायल हालत में ही महिला ने लोगों को आवाज देकर मदद मांगी। इसके बाद पहुंचे लोगों ने महिला को कुत्ता के चंगुल से बचाया और जैसे तैसे कर भगाया। इसके बाद पोते को घर के अंदर भेजकर हरकुंवर बाई को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल साजा रवाना किया गया। ग्रामीणों के अनुसार पागल कुत्ता ने गांव के अन्य लोगों पर ही भी हमला किया व मवेशियों को भी काटा है।
अधिक जख्म व रक्त बहाव होने लगाया इंजेक्शन
घायल हरकुंवर का साजा में प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार करने के बाद साजा से जिला अस्पताल रवाना किया गया। जिला अस्पताल में महिला का अधिक रक्तबहाव को रोकने के लिए जख्म पर ही हुमन रेबीज इम्मूनो ग्लोबुलिन इजेक्शन लगाया गया। डॉ. मनीष ठाकुर ने बताया अधिक जख्म होने पर इस तरह का इंजेक्शन लगाया जाता है।