छत्तीसगढ़ » दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 अगस्त। रविवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश के बाद दुर्ग के महमरा एनीकट से 8 फ़ीट ऊपर से पानी बह रहा है जबकि शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर बह रही है। तीनों जलाशय मोगरा, सूखा नाला एवं घुमरिया से लगातार 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तांदुला भी लगभग 95 फीसदी भराव की स्थिति में है और उसके छलकने की पूरी संभावना बनी हुई है।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सुरेश पांडेय ने बताया कि लगातार हो रही अच्छी वर्षा के कारण केचमेंट एरिया से लगातार शिवनाथ नदी में पानी आ रहा है, इसके साथ ही तीनों जलाशयों मोगरा, घुमरिया एवं सूखा नाला से भी 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में ही छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण शिवनाथ नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 2 फ़ीट ऊपर बह रहा है। शिवनाथ में लगातार जलभराव के कारण महमरा एनीकट 8 फीट ऊपर से बह रहा है। देर शाम तक जल स्तर और भी अधिक बढऩे की संभावना है। श्री पांडेय ने कहा कि शाम तक नदी का जलस्तर और भी बढ़ेगा, इसके अलावा महानदी से भी पानी शिवनाथ नदी में आ रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 16 अगस्त। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में महापौर नीरज पाल व शहीद उद्यान सेक्टर 5 में विधायक देवेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। नगर पालिक निगम भिलाई के सभी कार्यालयों में जोन समिति के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। निगम में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
निगम मुख्य कार्यालय में प्रात: महापौर नीरज पाल ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर तथा अधिकारियों ने किया। महापौर, निगम आयुक्त एवं कर्मचारी संघ ने आकाशगंगा के यूनियन कार्यालय में पहुंचकर ध्वजारोहण किया।
इधर शहीद उद्यान में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद उद्यान में एक अलग ही नजारा दिखाई दे रहा था। शहीद उद्यान में पूरा माहौल देशभक्त से ओतप्रोत नजर आया। चारों ओर तिरंगे लगे हुए थे, सुबह से देश भक्ति गीत प्रसारित किया जा रहा था।
इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई के गौरव को बढ़ाने के लिए सभी ने अच्छा काम किया है, शहर का नाम देश, विदेशों में रौशन किया है।
महापौर नीरज पाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि नगर पालिक निगम भिलाई के अधिकारी/कर्मचारियों ने अच्छा कार्य करते हुए कई सारे पुरस्कार अर्जित किए हैं, इसकी गरिमा को बनाए रखकर हम और भी अच्छा प्रयास कर सकते हैं और भिलाई निगम का नाम ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने शहीद उद्यान में उत्कृष्ट एवं सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करते हुए कहा कि भिलाई शहर के नाम को गौरवान्वित करने वालों को सम्मान देने का हमने एक छोटा सा प्रयास किया है, आगे भी ऐसे ही लोगों को हम सम्मानित करते रहेंगे, हालांकि इनके कार्य क्षेत्रों का आंकलन नहीं किया जा सकता, इनके सभी कार्य सेवा भाव से जुड़े होते हैं। महापौर ने सभी शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान शहीद उद्यान में देश भक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बड़े बुजुर्गो, महिलाओं, युवाओ से लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी देश भक्ति से ओतप्रोत नजर आए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वालों को विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने सम्मानित किया। यह ऐसे लोग हैं जो विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में कार्य करते हुए इन्होंने भिलाई को गौरवान्वित किया है। वही सर्वप्रथम सम्मान शहीद कपिल देव पांडे की याद में उनके परिवार जनों को दिया गया इस अवसर पर उनकी माता जी एवं बहन भावना पांडे स्वयं उपस्थित थीं।
इसके अलावा अन्य कार्य क्षेत्र में दक्ष रखने वाले आकर्षि कश्यप को कामनवेल्थ गेम्स रनर में रजत पदक प्राप्त करने के लिए सर्वोत्कृष्ट सम्मान, बशीर अहमद खान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड खेल क्षेत्र मे सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए, एन.के.बन्छोर स्टील एक्जुकेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया के तीन बार लगातार चेयरमेन पद पर बनकर भिलाई को गौरवान्वित करने हेतु सर्वोत्कृष्ट सम्मान दिया गया।
उर्मिला ओझा, प्रशासकीय अधिकारी, आदिम जाति कल्याण केन्द्र को महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए सर्वोत्कृष्ट सम्मान, तनय जैन, कृतिका जैन एवं रक्षा जैन के द्वारा केम्प-01 क्षेत्र में भीषण आगजनी के पीडि़तो को अपने गुल्लक की राशि भेंट करने के लिए विशेष सम्मान, खुशी गुप्ता को नगर पालिक निगम, भिलाई के लिए लोगो/मोनो का डिजाइन तैयार करने के लिए नगद 51000 रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री एम.एस. त्रिपाठी एवं श्री फादर राजू थामस को सम्मान, नृत्य संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री प्रभंजय चतुर्वेदी एवं राखी राय को सम्मान, समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री अमित राज, श्रीमती डिम्पल कौर एवं रेड ड्रॉप फ्रेन्ड्स क्लब बल्ड डोनेशन टीम को सम्मान, लोक कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री प्रदीप शर्मा एवं श्रीमती जागेश्वरी मेश्राम को सम्मान, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री प्रेमराज जाचक टेबल टेनिस अंतराष्ट्रीय निर्णायक व कोच, जुही देवांगन अंतराष्ट्रीय बेडमिन्टन खेल एवं नेहा कारवां अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी को सम्मान, साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. नलिनी एवं श्री डी.पी. देशमुख को सम्मान, अध्यात्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पेश-ए-इमाम अजमलुद्दीन हैदर एवं आशा बहन जी को सम्मान, उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री विजय गृप्ता, श्री एस. स्वामीनाथन एवं श्रीमती लता शाह को सम्मान, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. राजीव पाल, डॉ. विजया बाकोडक़र एवं डॉ. संजीव कुमार इश्शर को सम्मान, प्रोफेशनल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री एन.के.टांक एवं रूचि सेठ को सम्मान, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री जागेश्वर एवं श्री प्रेम आनंद राव का सम्मान किया गया।
मंच का संपूर्ण संचालन एफएम जगत के नामी आर.जे. अनिमेष ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर परिषद के सदस्य, पार्षद गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं भिलाईवासी उपस्थित रहे। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह-जगह तिरंगे की सजावट की गई थी। वही चौक चौराहों को भी सजाया गया था, निगम मुख्यालय एवं शहीद उद्यान को रंगीन झालरों से सजाया गया था, पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया था। शहीद उद्यान में हजारों की संख्या में लोग बारिश में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहुंचे थे, सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया था, वही आने वाले सभी ने शहीदे आजम भगत सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा और कई फीट की ऊंचाई पर लहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज के समीप पहुंचकर सेल्फी ली और यहां का पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया, सभी ने अपने-अपने तरीके से एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 अगस्त। छावनी थाना अंतर्गत कल देर रात्रि मामूली विवाद पर आरोपी ने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया, उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के दोस्त की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
छावनी थाना पुलिस ने बताया कि अमित सिंह (25 वर्ष) निवासी हाउसिंग बोर्ड, ईडब्लयूएस 408, दस दुकान के पीछे रहता है और एजेंट का काम करता है। कल रात्रि उसका दोस्त सूरज सिंह, कविन्द्र यादव के साथ आशीष इंटरनेशनल होटल पावर हाउस से अपने घर जा रहा थे। तभी करीब 11 बजे नंदनी रोड बाबू पान ठेला में वो दोनों सामान खरीदने रूके। उसी समय सूरज का हाथ दीपक नायक को भूलवश लगा तो दीपक नाराज होकर गाली गलौज करने लगा। बात बढ़ी तो उसने तेजधार चाकू निकाल प्राण घातक हमला कर दिया।
सूरज को तत्काल शासकीय अस्पताल सुपेला लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा चोट गंभीर होने से उसे बीएम शाह अस्पताल भेज दिया गया।
अमित की रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस ने आरोपी दीपक नायक के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 16 अगस्त। भिलाई स्थित सीमान्त मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के जवानों एवं अधिकारियों ने सामाजिक दूरी एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया ध्यान रखते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक इंदराज सिंह ने सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय रिसाली भिलाई में ध्वजारोहण किया और भिलाई एवं कांकेर जिले में तैनात सभी बी0एस0एफ0 जवानों, अधिकारियों एवं उनके परिवार वालों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीमा सुरक्षा बल वर्ष 2009 से छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल के विरूद्ध अभियान में तैनात हैं। बीएसएफ की तैनाती से पहले क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक और भय व्याप्त था, परन्तु बीएसएफ ने क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करके जनमानस के मन में सुरक्षा की भावना एवं बल के प्रति सकारात्मक रवैया बनाने में सफलता हासिल की है।
अब तक बीएसएफ ने छत्तीसगढ़ में अपने कठिन प्रयासो से कांकेर जिले में सक्रिय 105 हार्डकोर नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराकर देश की मुख्यधारा में जोडऩे में अहम भूमिका निभाई है। 09 नक्सलियों को मार गिराया और 542 से अधिक आईईडी (जिन्दा बम्ब) की बरामदगी कर सुरक्षा बलों एवं आम जनता को भारी नुकसान होने से भी बचाया है।
सीमा सुरक्षा बल के जवान दुर्गम क्षेत्रों में बड़ी कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, और बड़ी निपुणता के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल अपने जवानों की मेहनत की बदौलत आज अपने इलाके के लोगों के बीच प्रतिष्ठित फोर्स बनकर उभरी हैं, जिसके लिए हमें अपने जवानों के ऊपर गर्व है। हमें जहाँ नक्सल के खिलाफ सख्त कदम उठाने हैं, वही अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतकर उनके दिलों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है ।
सीमा सुरक्षा बल ने कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं जिनमें कांकेर के दूरदराज फैले गांवों में गरीबों एवं स्कूल बच्चों को जरूरत की चीजें मुहैया कराना, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करना, बेरोजगार युवाओं को स्किल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत रोजगार प्रशिक्षण देना, ट्राइबल यूथ प्रोग्राम के तहत आदिवासी बच्चों को भारत भ्रमण में ले जाना और प्रदेश की संस्कृति को देश के समक्ष रखना इत्यादि प्रमुख है।
सीमान्त मुख्यालय (नक्सल विरोधी) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ में अपनी तैनाती के इलाके में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़ी जोरों से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यावरण को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाएं रखने के लिए अब तक 98,487 छायादार एवं फलदार पौधों का पौधारोपण सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया जा चुका हैं। यह अभियान जून माह से शुरू किया गया था एवं पूरे बरसात के सीजन तक जारी रहेगा। अंत में महानिरीक्षक ने सभी के साथ जलपान किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
डॉक्टर एवं मेडिकल स्टॉफ ने मिलकर निकाली तिरंगा यात्रा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 16 अगस्त। एस.आर.. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली दुर्ग मे 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर अस्पताल के डॉक्टरों नर्सिग स्टाफ सहित मरीज के परिजनो एवं क्षेत्रवासियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया! तिरंगा यात्रा में डॉक्टरों एवं क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ.आर.के.दिवाकर ( वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट) डॉ. एस.पी.केसरवानी (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ विवेक शर्मा (न्यूरो सर्जन), डॉ. दीपक सिन्हा (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ. विश्वामित्र दयाल ( प्लास्टिक सर्जन) डॉ. पवन देशमुख (ढ्ढष्ट इंचार्ज) कमल शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार ) त्रिलोचन सिंह ( वरिष्ठ समाजसेवी) अखिलेश सिंह ( वरिष्ठ समाजसेवी ) रमेश गुप्ता ( वरिष्ठ पत्रकार) राम उपकार तिवारी (वरिष्ठ समाज सेवी ) व अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रबंन्ध द्वारा कर्मवीर देवदूतों का सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रबंधन द्वारा कर्मवीर निष्ठावान स्टॉफ को चांदी का प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट किया गया! मरीजों के हितार्थ सेवाएं प्रदान करने वाले देवदूत डॉ. अश्वनी शुक्ला, प्रियेश मिश्रा, प्रेमलाल चन्द्राकर, सुश्री हरी साहू, सुश्री यवन्ति, गोपी राम माण्डले, पंचबाई, बिन्दू, रामराज राय, श्रीमान धर्मेन्द्र देवांगन का सम्मान किया गया।
एस.आर.अस्पताल के चेयरमेन संजय तिवारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया एवं चेयरमेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी दिलाने में मातृशक्ति ने विशेष भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के अतिथि डॉ. विवेक शर्मा ने कहाँ कि स्वच्छ भारत रखना एवं नियमों का पालन करना भी राष्ट्रभक्ति है! वहीं डॉ. एस पी केसरवानी ने अपने उदबोधन में कहाँ कि शहीदो के त्याग तपस्या बलिदान से हमें आजादी मिली है।
कार्यक्रम में चिन्ना राव, चन्द्रिका तिवारी, मोटा राजू, समीम, चन्दन, शंकर, संजय जायसवाल ने अस्पताल के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की! संस्थान के सदस्यो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभक्ति के गीत संगीत से उपस्थित जन झूम उठे।
कार्यक्रम में डॉ. नीलम चन्द्राकर, जगजीत नारायण पाण्डेय, विजय गवान्डे, नम: शिवाय, कपिल उत्पल,चन्द्र सेन राठौर, अजय तिवारी,डॉ नुपुर शर्मा, डॉ. विभूति,जाकीर हुसैन, राजेश त्रिपाठी, सीमा शर्मा, कृष्णा मिश्रा, रीतू पाटिल, निशा साहू सीमा बरहरे, डॉ सचिन रामटेके, डाँ एस के पटेल, लीला कोसरे, रत्ना तिवारी, रूपा चेलक, इंदू कुरे केसरी, यमुना पटेल, रमेश पारख हरीश एम्बुलकर, दामन, किशन यादव, डेनियल, गुडु तिवारी, टिकेन्द्र, करुणा,रेखा पारकर,नीतू तिवारी, रोशनी यादव व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
भिलाई नगर, 16 अगस्त। पुरैना में फेरी लगा जीवन यापन करने वाले मंगल सोलंकी (30 वर्ष) का रास्ता रोक मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ पुरानी भिलाई पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। सोमवार की शाम घटित इस घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि मंगल पुरैना में सरकारी स्कूल के पास रहता है तथा फेरी लगा मनिहारी सामान बेच रोजी रोटी कमाता है। कल शाम साढ़े 5 बजे वह कल्याणी मितानिन पुरैना के घर के पास था तभी चुन्नीलाल ऊर्फ रायटू चौहान ने उसे रोक लिया। पुरानी बातों को लेकर वह गाली गलौज करने लगा। मंगल के मना करने पर हाथ मुक्का से मारपीट कर किसी धारदार चीज से उसके गले पर आरोपी ने वार कर दिया। रतन सोलंकी और बबली के बीच बचाव पर आरोपी फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पुरानी भिलाई पुलिस ने धारा 294, 323 और 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
भिलाई नगर, 16 अगस्त। कबीर मंदिर रोड खुर्सीपार स्थित किराना दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। रविवार की इस घटना पर खुर्सीपार पुलिस तफ्तीश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओझा किराना स्टोर्स के संचालक हरिशंकर ओझा (61 वर्ष) रविवार की रात 8 बजे दुकान में थे, तभी प्रवीण शर्मा आया और उन्हें दुकान से बाहर खिंचने लगा। गालियां देते हुए आरोपी ने पाईप से दुकान के कांच का काउंटर भी तोड़ दिया।
वह दुकानदार से हाथापाई करने लगा तभी आसपास के लोगों के विरोध और बीचबचाव पर वहां से भाग निकला। सोमवार को मामले की रिपोर्ट खुर्सीपार थाना में पीडि़त ने दर्ज कराई है। आरोपी प्रवीण शर्मा के खिलाफ धारा 294, 427, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 अगस्त। कैम्प-1 की शासकीय प्राथमिक शाला की शिक्षिका का मोबाइल छीन उसे धमकी देने वाली आरोपी महिला के खिलाफ छावनी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
छावनी थाना पुलिस ने जानकारी दी कि प्राथमिक शाला शास्त्री नगर कैम्प-1 में पदस्थ मुनिया धृतलहरे (35 वर्ष) ने बताया कि शनिवार की दोपहर शाला प्रबंधन समिति की बैठक समाप्त होने के बाद सभी स्टाफ अपनी क्लास लेने कक्षा में जा रहे थे तभी मंजीत कौर शाला के अंदर आकर वाद विवाद करते हुए शिक्षको और अधिकारियों को गालियां देने लगी। मुनिया के अनुसार वह मंजीत कौर को गाली गलौज करते मोबाईल से वीडियो बनाने लगी। जिससे नाराज मंजीत कौर ने मोबाईल छीनते हुए उसे धमकाया और शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न की। मुनिया ने पुलिस में शिकायत की है कि वह शासकीय कर्मचारी है और डयूटी के दौरान उसके और स्टाफ के साथ मंजित कौर के इस प्रकार के व्यवहार से स्कूल स्टाफ क्षुब्ध है। 15 अगस्त नजदीक होने के कारण इस घटना की आज रिपोर्ट स्कूल शिक्षिका ने दर्ज करवाई है।
एक माह बाद परिजन पहुंचे थाने, जांच में जुटी पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 अगस्त। दुर्ग जिले में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी की धमकी से किशोरी और उसके परिजन इतना डरे थे कि वो एक महीने तक मामले की शिकायत नहीं कर पाए। वहीं पीडि़ता ने फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश भी की और इस घटना ने परिजनों को पूरी तरह से तोड़ दिया था। सभी काफी डर गए और महीने बाद हिम्मत जुटाकर उन्होंने भिलाई नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
पीडि़ता के पिता ने बताया कि घटना के दिन घर में उनकी 17 वर्षीय बेटी अकेली थी। इसी दौरान सेक्टर 6 निवासी दया सागर साहू आकर दरवाजा खटखटाया और जैसे ही किशोरी ने दरवाजा खोला, दया ने उसके पेट में चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए बच्ची का मोबाइल बंद करा दिया, इसके बाद नाबालिग के साथ रेप किया और फिर घटना किसी को बताने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। भिलाई नगर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अगस्त। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में सत्र 2022 प्रवेश हेतु विभिन्न विषयों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी किया गया। पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 सितम्बर 2022, रविवार को किया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा विभिन्न विषयों हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, संस्कृत, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, अर्थशास्त्र, लाइब्रेरी साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट, मानव विज्ञान, भूगोल,एजुकेशन, कम्प्यूटर साइंस, भूविज्ञान, मनोविज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनीकेशन इंजीनियरिंग कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, पत्रकारिता, होटल प्रबंधन, विधि, फोरेंसिक साइंस, के लिए आयोजित होगी। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूूण्इींतजपनदपअमतेपजलण्वतह से ऑनलाइन 5 सितम्बर 2022 तक स्वीकार किया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को यू.जी.सी. एवं राज्य शासन के नियमानुसार छूट की पात्रता होगीं। प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न पद्धति पर ली जायेगी। परीक्षा में 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदक को योग्य मान्य किया जायेगा। प्रवेश पत्र आवेदक को ई-मेल/वेबसाइट के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा एवं विषय की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यूजीसी नियमानुसार प्रवेश परीक्षा में छूट की पात्रता रखने वाले आवेदकों को भी अपना आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा में छूट प्राप्त योग्य उम्मीदवार यूजीसी के नियमों के परीक्षण के उपरांत ही आवेदन करे। आवेदक आवेदन के साथ अपने सभी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजन करने का आह्वान किया है। इसी कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्ग शहर विधानसभा के कसारीडीह बोरसी मंडल के सिविल लाइन में स्थित साईं मंदिर से तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया
आयोजन में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, लोकसभा सांसद विजय बघेल, भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर,जिला महामंत्री ललित चंद्राकर,वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर,बोरसी मंडल भाजपा अध्यक्ष सतीश समर्थ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे आयोजित पदयात्रा के दौरान आप जनमानस को तिरंगा का भी वितरण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन कर रही है। इसी कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधानसभा में आने वाले चारों मंडलों में पदयात्रा का आयोजन किया गया। कल अंतिम दिन बोरसी मंडल से पदयात्रा का आयोजन किया गया तथा लगातार आप जनमानस को दुकानदारों को तिरंगा का भी वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम सभी को तिरंगा को अपने घरों पर लगाना चाहिए, साथ ही साथ पूरा हिंदुस्तान तिरंगामय लगे, इसका भी प्रयास हम सभी को मिलकर करना चाहिए। प्रधानमंत्री के द्वारा जो आह्वान किया गया, निश्चित तौर पर हम सभी की एकता को बढ़ावा मिलेगा।सभी से निवेदन करती हूं कि आप सभी अपने घरों की छत पर दुकानों पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम यूट्यूब की डीपी पर तिरंगा लगाएं। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर व्यक्ति एक सपना था कि पूरा हिंदुस्तान तिरंगा में हो और यह सपना इस बार जरूर पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मैं हर हिंदुस्तानियों से आह्वान करता हूं कि अपने घरों की छत पर दुकानों पर गाडिय़ों पर और सोशल मीडिया में तिरंगे का इस्तेमाल करें, साथ ही साथ असक्षम और जरूरतमंद लोगों को तिरंगे की उपलब्धता हो सके, उसका भी प्रयास करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि देश हमारा तिरंगा हमारा और इस तिरंगे की शान और बड़े इसके लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया और इस दायित्व को पूर्ण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रयासरत है और हमें विश्वास है कि हम हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाते हुए हर घर तिरंगा देखेंगे।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम कसारीडीह बोरसी भाजपा मंडल के पदयात्रा में कार्यक्रम सह प्रभारी अनूप गटागट, विनायक नातू , लोकतंत्र सेनानी गोवर्धन जायसवाल ,जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, शिव चंद्राकर , जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी , कल्पना जोशी ,मंडल प्रभारी कांतिलाल जैन , जिला मंत्री मनोज मिश्रा, जिला आई टी सेल संयोजक राजा महोबिया, मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल , दीपक चोपड़ा,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साजन जोसफ, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितेश साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष कोसरे, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बानी सोनी,पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, मदन बढ़ई, प्रकाश साहू, गणेश निर्मलकर, रोमनाथ साहू, संतोष तिवारी, कार्यक्रम मंडल प्रभारी सुनील साहू , पूर्व मंडल उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता, श्रीमती गायत्री वर्मा , मंडल महामंत्री पोषण साहू,कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह,सह कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, संजय शुक्ला, मोहन बागुल, कौशल साहू,लाकेश्वर साहू,मीडिया प्रभारी प्रशांत साहू, मंडल आई टी सेल संयोजक मनोज यादव,अनुपम मिश्रा, विपिन चावड़ा, दुष्यंत साहू, महामंत्री अनिकेत यादव, चन्दन साहू, राजकुमार यादव,प्रांजल भारद्वाज, श्रीमती गायत्री वर्मा , महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अहिल्या यादव , पार्षद श्रीमती हेमा जगदीश शर्मा , पूर्व पार्षद श्रीमती सविता पोषण साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपी साहू जी,रामअवतार साहू,सुरेश साहू, नरेश साहू, टी.पी.वर्मा,मीना वर्मा, सरिता राजपूत, सुनिती साहू, झरना वर्मा, स्नेहलता साहू , नीलम सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
दुर्ग, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर दुर्ग जिले में आयोजित मुख्य समारोह में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पुलिस ग्राउण्ड में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। फिर गार्ड ऑफ ऑनर की प्रक्रिया की जाएगी, इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन आम जनता के लिए किया जाएगा।
कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
दुर्ग, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रिहर्सल का आयोजन कल सुबह किया गया। इस मौके पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव उपस्थित थे। कलेक्टर ने पूरे परिसर में तैयारियों की समीक्षा की एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 अगस्त। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कल दिन में पुरानी रंजिशवश युवक को डंडे से पीट-पीटकर हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि कल दिन में थाना दुर्ग पुलिस को सूचना मिली कि गंजपारा चौक के पास विनोद नायक पिता हृदय लाल (25 वर्ष) निवासी शंकर नगर का आपसी रंजिश के चलते आरोपी देवेन्द्र ठाकुर (19 वर्ष) निवासी मिलपारा वार्ड-38 दुर्ग, रमेश कुमार वर्मा (27 वर्ष) निवासी मिलपारा दुर्ग, दीपेश यादव (19 वर्ष) और गणेश साहू (25 वर्ष) निवासी मिलपारा के द्वारा एक राय होकर डण्डे से मारकर हत्या कर दी गई थी।
दुर्ग पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सायबर टीम, सिविल टीम एवं कोतवाली पुलिस गठित कर आरोपीगणों की पता तलाश की गई। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक विनोद नायक का आरोपियों के साथ पूर्व में विवाद हुआ था। कल गंजपारा चौक के पास विनोद का आमना-सामना आरोपियों के साथ हुआ था। इस दौरान चारों आरोपी एक राय होकर विनोद को देखते ही उस पर डंडे से हमला कर दिया। विनोद को मरते दम तक पीटते रहे और फिर भाग निकले थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 अगस्त। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कल दिन में पुरानी रंजिशवश युवक को डंडे से पीट-पीटकर हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि कल दिन में थाना दुर्ग पुलिस को सूचना मिली कि गंजपारा चौक के पास विनोद नायक पिता हृदय लाल (25 वर्ष) निवासी शंकर नगर का आपसी रंजिश के चलते आरोपी देवेन्द्र ठाकुर (19 वर्ष) निवासी मिलपारा वार्ड-38 दुर्ग, रमेश कुमार वर्मा (27 वर्ष) निवासी मिलपारा दुर्ग, दीपेश यादव (19 वर्ष) और गणेश साहू (25 वर्ष) निवासी मिलपारा के द्वारा एक राय होकर डण्डे से मारकर हत्या कर दी गई थी।
दुर्ग पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सायबर टीम, सिविल टीम एवं कोतवाली पुलिस गठित कर आरोपीगणों की पता तलाश की गई। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक विनोद नायक का आरोपियों के साथ पूर्व में विवाद हुआ था। कल गंजपारा चौक के पास विनोद का आमना-सामना आरोपियों के साथ हुआ था। इस दौरान चारों आरोपी एक राय होकर विनोद को देखते ही उस पर डंडे से हमला कर दिया। विनोद को मरते दम तक पीटते रहे और फिर भाग निकले थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 13 अगस्त। दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बेहद सादगीपूर्ण ढंग से मनाया।
जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने पुराना बस स्टैंड स्थित जय शक्ति शिव हनुमान मंदिर में भगवान शिव एवं हनुमान की पूजा अर्चनाकर आशीर्वाद लिया। उनके जन्मदिन को लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यकर्ताओं ने बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है। बोल बम भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से गुंजायमान कर दिया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं नन्दिनी अहिवारा के पूर्व विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा, कैलाश शर्मा,प्रदेश मंत्री उषा टावरी,नगर निगम की पूर्व महापौर चन्द्रिका चन्द्राकर,कांतिलाल बोथरा, नटवर ताम्रकार,हर घर तिरंगा अभियान के सहप्रभारी विनायक नातू,की उपस्थिति में केक काटा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया । इसके पश्चात सरदार पटेल चौक स्थित स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यर्पण किया।
इस दौरान नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, अनूप गटागट, निरंजन लिम्जे, संदीप जैन, कांतिलाल जैन(गोलू), सतविंदर सिंह, मनोज शर्मा, मदन बढ़ाई, संतोष कोसरे, प्रकाश साहू, पूर्व पार्षद नरेन्द्र चंदेल, गौरव शर्मा, केवल देवांगन, दीपक चोपड़ा, मनोज शर्मा, राहुल देवांगन, राहुल पंडित, गायत्री वर्मा, दीपक सिन्हा, ममता जैन, सुधा राठौर,गीता वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 13 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ’हर घर झंडा’ योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उतई के संयुक्त तत्वावधान में ’तिरंगा रैली’ का आयोजन किया गया।
उतई स्थित कॉलेज मैदान में सी.आई.एस.एफ. के अधिकारी एवं जवान, उतई महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा एन.सी.सी. के कैडेट और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित होकर कॉलेज मैदान से उतई बाजार चौक तक रैली निकाली एवं ’वंदे मातरम’, ’जय जवान, जय किसान’, ’स्वतंत्रता अमर रहे’ के नारे लगाये। तिरंगा रैली महाविद्यालय के प्रागंण में आकर समाप्त हुई एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर डॉ. राजेश पांडे ने कहा कि च्च्यहाँ उपस्थित हम सभी लोग खुशनसीब हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव के गौरवमय क्षण के भागीदार और गवाह हैं। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ’हर घर झंडा’ योजना को हमें सफल बनाना है। यहाँ उपस्थित सी.आई.एस.एफ. के जवान, देश की पुलिस और सेना के लोगों के दम पर ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। हम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैंज्ज्। इस अवसर पर सी.आई.एस.एफ. के सीनियर कमांडेंट अमित माथुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि च्च्आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार होना हम सब के लिए गौरव की बात है और ’हर घर झंडा योजना’ को उत्साह के साथ सफल बनाना हैज्ज्। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त लोगों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पांडे ने नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टीनेंट अनुसूईया जोगी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 राकेश मिंज ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए. के. मिश्रा, प्रो. ए. ए. खान, सी.आई.एस.एफ. के चीफ मेडिकल ऑफिसर मो0 इकबाल जफर, असिसटेंट कमांडेंट संजय प्रसाद, बी.एस. सूरन, डी.एस. सीमा और कुँवर अभिषेक सिंह तथा बड़ी संख्या में सी.आई.एस.एफ. के जवान और महाविद्यालय के एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्र-छात्राएँ एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई के विद्यार्थी उपस्थित थे।
उतई, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनी माता जी की पुण्यतिथि पर पुलगांव चौक स्थित प्रतिमा पर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यर्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित जनो को जिलाध्यक्ष वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ममतामयी मिनी माता जी को छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त है उनके अंदर ममता एवं करुणा का वास था जिन्होंने सर्वहारा वर्ग के लिए सदैव संघर्ष किया है।उनके त्याग, समर्पण और संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है। आज मिनी माता जी की पुण्यतिथि पर दुर्ग जिला भाजपा परिवार उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात कर रहे है। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री ललित चन्द्राकर,कांतिलाल बोथरा,गजेंद्र यादव,कांतिलाल जैन(गोलू),दिनेश देवांगन,मदन बढई,सतविंदर सिंह,दीपक चोपड़ा,राहुल पण्डित,मनोज शर्मा,राहुल पंडित,निशिकांत मिश्रा,काशीनाथ शर्मा,भोमराज जैन,रजा खोखर,अजय ब्रम्हाभट्ट,लक्ष्मी ठाकुर,केवल देवांगन,महेश सर्वा,नीलेश मरावे,लक्की दुबे,विकास जैन,अमर भोई,शिव ताम्रकार,हेमंत गोयल सहित उपस्थित कार्यकर्ता एवं नागरिकों ने मिनीमाता जी को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
महंगाई-बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार को कोसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई , 13 अगस्त। प्रदेश संगठन के निर्देश में देश की आजादी के 75 वर्ष गाँठ पर भारत जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस ने आज़ादी की गौरव-यात्रा दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मंचादुर ,घुघसीडीह, खोपली एवं नगर पंचायत उतई में निकाली गई और इस क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर साल श्री फल से सम्मनित किया गया और उनके परिवार जनों से भेंट मुलाकात करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। इस पदयात्रा में प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विद्यायक ताम्रध्वज साहू शामिल हुये
स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव अवसर पर कांग्रेस ने आज आजादी की गौरव पद यात्रा निकाली । इस पदयात्रा में सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर व तिरंगे लहराते हुए लगभग 15 किलोमीटर की यात्रा पूरे देशभक्ति के नारों और भारत माता की जयघोष के साथ मचांदुर के गलियारों से होते हुए नगर पंचायत उतई के विभिन्न वार्डो में भ्रमण कर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। गौरव यात्रा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।उसीतरह आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के राष्ट्र के नव निर्माण की भूमिका को भी नहीं भुला जा सकता।जिसे देश आदि अनन्त तक याद करेगा।
इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। अब यह समय है कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें जिनके बलिदान के कारण हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। महात्मा गांधी ने अहिंसा के संदेश पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। श्री साहू ने आगे कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में कांग्रेस ने अहम योगदान दिया है। इस समय देश में महंगाई व बेरोजगारी मुख्य चुनौतियां है जिनका समाधान करने में मौजूदा मोदी सरकार विफल रही है। पेट्रोल, डीजल के दाम बहुत अधिक है। अमेरिका के डालर के मुकाबले रुपये का मूल्य अस्सी के करीब पहुंच गया है। आम लोगों का महंगाई में गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है। यह कांग्रेस ही थी जिसके समय में महंगाई पर काबू था। इस मौके पर कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य जगदीश दीपक गुरुजी प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, विधयाक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन,मुकुंद भाऊ,अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ट रिवेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी यादव,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुकेश चन्द्राकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, नगर निगम रिसाली शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर ,विधायक प्रतिनिधि पिलेश्वर साहू, समस्त पार्षद गण रिसाली ,अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेंद्र हिरवानी, उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा ,बहादुर नेताम,प्रहलाद वर्मा एवं पार्षद गण ,प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन, सदस्य मंडी बोर्ड तारकेश्वर चन्द्राकर, जनपद पंचायत लेखन साहू , दीपिका चन्द्राकर, राकेश हिरवानी,रूपेश देशमुख, डोमन भारती , ज्ञानेश्वर मिश्रा,नोहर साहू, हरेन्द्र देव ,मनीष चन्द्राकर,प्रदीप चन्द्राकर , भरत चन्द्राकर, तोषण साहू ,समस्त सभापति गण एवं जनपद सदस्य सरपँच ग्राम गीता बैकुंट महानद, सरपँच चिरपोटी पोषण साहू,सरपँच मंचादुर दिलीप साहू, सरपँच घुघसीडीह गोवर्धन बारले,खोपली सरपँच मंजू वर्मा, उपसरपंच प्रदीप पाटिल एवं पंच गण, पदयात्रा के समस्त प्रभारी गण ,राजीव युवा मितान क्लब समस्त सदस्य ,गौठान अध्यक्ष गण ,सदस्य संग़ठन के सभी प्रकोष्ट ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग,किसान कांग्रेस, एन एस यू आई, सहित साथ ही इस पदयात्रा में जिला ,ब्लॉक पदाधिकारी, मोर्चा संघठन प्रकोष्ट विभाग , बुथ प्रभारी,जॉन प्रभारी ,सेक्टर प्रभारी , सहित कांग्रेस के पदाधिकारी बड़ी संख्या शामिल हुये।
बीएसएफ ने निकाली साइकिल रैली, राष्ट्र ध्वज फहराने दिया संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 अगस्त। सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल भिलाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कल हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
बीएसएफ छत्तीसगढ़ के महा निरीक्षक इंद्र सिंह के निर्देश पर सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट संचार रतनलाल बागडिय़ा एवं कमांडेंट ए डी माओ ने आज सुबह शारदा विद्यालय रिसाली से विशाल तिरंगा साइकिल रैली को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व शारदा विद्यालय डायरेक्टर संजय ओझा एवं पी.के.रंजन द्वितीय कमान अधिकारी ने किया।
इस रैली में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी कार्मिक एवं शारदा विद्यालय के करीब 150 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
यह रैली शारदा विद्यालय भिलाई से शिवाजी चौक रिसाली कृष्णा टॉकीज रोड , राजीव गांधी चौक से होते हुए सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल रिसाली भिलाई में समाप्त हुई। सीमा सुरक्षा बल आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम अपनी तैनाती के क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।
बीएसएफ के द्वारा ग्रामीणों को तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कर 13, 14 एवं 15 अगस्त को तिरंगा फहराने को प्रोत्साहित कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल नक्सलियों के साथ साथ आम जनता की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं।
इस अवसर पर भिलाई स्थित सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी जवान व विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया और 75 भी आजादी का अमृत महोत्सव हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 अगस्त। नगर पालिक निगम भिलाई के अधिकारी/कर्मचारियों ने आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ली।
महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अपने समुदाय, परिवार, दोस्तों को बल्कि खुद को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेने के लिए एकजुट हुए क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है। इसलिए अपने स्वयं को नशा मुक्त बनाने का संकल्प अधिकारी-कर्मचारियों ने लिया। इस बात की भी शपथ ली की भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए स्वयं अपनी क्षमता से हर संभव प्रयास करेंगे।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बढ़-चढक़र भिलाई निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
महिला मोर्चा की महिलाओं ने एक रंग की भगवा वेशभूषा पहन देशभक्ति के गीत गाते किया तिरँगा मार्च
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘हर घर झंडा’ योजना के अन्तर्गत भाजपा द्वारा अगस्त क्रांति दिवस से प्रारम्भ किए तिरँगा पद यात्रा के तीसरे दौर में सिकोला भाठा पटरी पार मंडल द्वारा उरला वार्ड 57 संगम चौक से पदयात्रा की शुरूवात हुई।
वार्ड 58,आई एच एस डी पी, साई नगर, सिकोला भाठा वार्ड 14,15,16 सिकोला बस्ती, कैलाश नगर तितुरडीह सिंधिया नगर, हनुमान नगर, कातुलबोर्ड,एस टी एफ बटालियन, हरि नगर साकेत कालोनी,आशा नगर,आदित्य नगर,शक्ति नगर वार्ड,18,19,20,21,22,59,60 होते हुए कादम्बरी नगर वार्ड 17 में लम्बी यात्रा के साथ संध्या बेला में समाप्त हुई।
तिरँगा पद यात्रा के तीसरे दिन बड़ी संख्या में उपस्थित महिला मोर्चा के महिलाओ ने हाथो में तिरँगा लिए एक रंग के भगवा साड़ी फहने देशभक्ति गीत गाते आगे चलते रहे जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजनों से 13 अगस्त से अपने घरों में तिरँगा लगाने की अपील की।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी का महापर्व अमृत महोत्सव के रूप में मनाने व हर घर तिरँगा फहराने किए गए अपील के तहत शहर में भाजपा के चारो मंडलो में क्रमवार पदयात्रा के तीसरे दिन जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल के नेतृत्व में तिरँगा सुबह 10बजे तिरँगा पदयात्रा प्रारम्भ हुई जो दिनभर मंडल अंतर्गत विभिन्न वार्डो में भृमण करते हुए शक्ति नगर में शाम को समाप्त हुई।
तिरँगा पद यात्रा में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर पूर्व विधयाक कैलाश शर्मा डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन,शिव चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष बसंत चंद्राकर मंत्री व पदयात्रा प्रभारी दिनेश देवंगन अनुप गटागट,विनायक नातू,अजय चंद्राकर,विनायक ताम्रकर मंडल भाजपा अध्यक्षगण लुकेश बघेल,,चंद्रशेखर चंद्राकर, दीपक चोपड़ा महामंत्री देवनारायण चंद्राकर, सुनील अग्रवाल, विजय ताम्रकर,बंटी चौहान पार्षद कांशीराम कोसरे पार्षद शिवेंद्र परिहार,पूर्व पार्षद दिलीप साहु कुमुद बघेल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजक अल्का बाघमार, मंडल पदधिकारियो में के एस ओझा,जितेन्द्र राजपूत,डॉ सुनील साहू मदन वाडई,आशीष निमजे युवा मोर्चा जिला महामंत्री तेखन सिन्हा मंडल अध्यक्ष कन्हैया देवांगन,पूरन साहू मंत्री मन्नू साहू जितेंद्र सिंह राजपूत प्रवीण सेन कृष्णा सिंह मदन बीके द्विवेदी भाजयुमोमंडल अध्यक्ष कन्हैया देवांगन महिला मोर्चा के मौसमी ताम्रकार गायत्री वर्मा मनोज शर्मा मनमोहन शर्मा बुनकर संघ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तारन देवांगन सदर मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा सुभाष तिवारी श्रीमती गायत्री वर्मा सुधा सिंह प्रीति साहू रुचि गुप्ता कंचन यादव सुरुचि उमरे उषा निर्मलकर अंजू तिवारी पीलिया साहू रानी साहू भाजयुमो के प्रेम साहू आशीष पांडे करण निषाद मनोज साहू पोषण सिन्हा टीका राम साहू निलेश सिन्हा योगेश देवांगन मोनू कार्तिक निषाद किसान मोर्चा के भरत यादव अश्वनी साहू काशीराम सौरभ देवांगन नरसिंह सिन्हा नवीन राव ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 अगस्त। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेक्टर 6 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्य में लेटलतीफी और सुस्त चाल के कारण निर्माण कार्य में देरी को लेकर आयुक्त ने एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं तथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने अधिकारियों को कहा हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण की तीव्रता के साथ ही गुणवत्ता का भी ध्यान रखें।
उन्होंने पूरे कैंपस का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया। इस दौरान जोन आयुक्त एन आर रत्नेश, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे तथा उप अभियंता श्वेता महेश्वर मौजूद रहे। सेक्टर छह स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल ग्राउंड तैयार किया जा रहा है बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा।
निगमायुक्त ने कहा कि सभी काम समानांतर करते हुए स्कूल निर्माण कार्य पूरा कराए, बारिश के दौरान भी अंदरूनी कई सारे कार्य पूर्ण किए जा सकते हैं। विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल की पहल से नगर भिलाई में 3 शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भवन रिनोवेशन, निर्माण, खेल सुविधा एवं अन्य आवश्यक कार्य निगमायुक्त लोकेश चंद्राकर के निरंतर मानिटरिंग से युद्ध स्तर पर हो रहा है। सेक्टर 6 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 80 लाख की लागत से छत का संधारण, तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, पेंटिंग कार्य, फ्रंट व्यू, प्रवेश द्वार, प्रकाश व्यवस्था, वॉल आर्ट, लैंडफिलिंग एवं लेवलिंग, गार्डनिंग, लैंडस्कैपिंग एवं अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
वहीं खमरिया में लगभग 60 लाख की लागत से बाउंड्री वाल, प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल एवं अन्य कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टाइम डेडलाइन के अनुरूप कार्य को पूर्ण कराएं, जोन आयुक्त एवं संबंधित अभियंता इसकी मॉनिटरिंग नियमित रूप से स्वयं करें। सिविक सेंटर में बन रहे पार्किंग स्थल का भी आयुक्त ने निरीक्षण किया और कार्य में प्रगति के साथ ही गुणवक्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
दुर्ग, 13 अगस्त। आनंद समवशरण जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब के प्रांगण में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ दुर्ग ने मासक्षमण के तपस्या करने वालों का धर्म सभा में सम्मान किया। बड़ी संख्या में श्री श्रीमाल परिवार के अतिथि सहित दुर्ग जैन समाज के सभी वर्गों संप्रदाय के लोग तपस्वीयो का अभिनंदन एवं बहूमान करने के लिए उपस्थित थेे।
मासक्षमण के तपस्वी श्रीमती रचिता श्री श्रीमाल संजय कोठारी का अभिनंदन किया गया तपस्या अभिनंदन उन्हीं सदस्यों सदस्यों द्वारा किया गया जिन्होंने तपस्या करने की बोली ली संकल्प किया
पत्नी का अभिनंदन पति ने किया
आज धर्म सभा में तपस्वी का अभिनंदन करने की होड़ सी लग लग गई। सचिन श्रीश्रीमाल ने अपनी पत्नी श्रीमती रचिता श्रीश्रीमाल का अभिनंदन किया देखते ही देखते परिवार के अन्य सदस्य भाई बहन हैं तपस्या की बोली लेने में पीछे नहीं रहे।
तीन उपवास आठ उपवास 11उपवास प्रदीप श्रीश्रीमाल ने 500 गाथा स्वाध्याय करने का का संकल्प ले कर तपस्वी रचिता का अभिनंदन किया।
परिवार के प्रमुख सदस्य प्रवीण प्रदीप प्रफुल्ल श्री श्रीमान परिवार ने तपस्या की उपलक्ष में एक बड़ी राशि स्वाधार्मिक शुभ कार्य में खर्च करने की घोषणा की।
जय आनंद मधुकर रतन पाठशाला की छोटी बालिका कुमारी आरना श्री श्रीमाल ने छोटी उम्र में बड़ी तपस्या करके परिवार समाज का नाम रोशन किया है इसी तरह श्रीमती काजल भंडारी बड़ी तपस्या की ओर अग्रसर है।
मंगल गीत का आयोजन
कल दोपहर 3 बजे तपस्वी के अभिमान अभिनंदन बहूमान में मंगल गीत का आयोजन किया गया था जिसमें श्रमण संघ महिला मंडल दुर्ग श्रमण संघ परिवार एवं पारिवारिक सदस्यों ने मिलकर मंगल गीत गाया बड़ी संख्या में श्रीश्रीमाल परिवार के के रिश्तेदार भी उपस्थित थे। विक्रम पारख स्वीटी पारख कुमकुम सुराणा श्रेया बाधमार भी मासश्रमण की तपस्या की ओर अग्रसर है।
समूह की महिलाओं ने तैयार किए थे, विभिन्न स्थानों में बिक्री केंद्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 अगस्त। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तिरंगे झंडे के विक्रय के लिए अलग-अलग स्थानों पर स्टॉल के माध्यम से तिरंगा झंडा का विक्रय किया।
30,000 तिरंगा झंडा लोगों ने खरीदे। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने की अपील की है। आज निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने मुख्य कार्यालय में लगे हुए स्टॉल का निरीक्षण किया और उन्होंने स्वयं तिरंगा झंडा महिलाओं से क्रय किया। हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ध्वज को अपने-अपने घरों में फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संकल्प स्व सहायता समूह कोहका के द्वारा 10,000, हयात स्व सहायता समूह के द्वारा 5000, मिराज स्व सहायता समूह के द्वारा 4000, ईश्वरी स्व सहायता समूह के द्वारा 7000 एवं जय बजरंगबली स्व सहायता समूह के द्वारा 4000 तिरंगे झंडे का निर्माण किया गया था, इन सभी तिरंगे झंडे को लोगों ने अपने घरों में फहराने के लिए खरीद लिया। हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्व सहायता समूह की महिलाएं काफी दिनों से मेहनत कर रही थी और निर्माण पश्चात इसके लिए स्टॉल लगाकर लोगों को झंडे उपलब्ध कराए गए।
निगम मुख्य कार्यालय में महापौर करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर नीरज पाल निगम के मुख्य कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे वही शहीद उद्यान सेक्टर 5 में विधायक देवेंद्र यादव ध्वजारोहण करेंगे, निगम के सभी अनुविभागीय कार्यालयों में जोन समिति के अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। सभी महत्वपूर्ण स्मारकों की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण इस अवसर पर किया जाएगा, चौक चौराहा आदि स्थानों पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, सार्वजनिक संस्थानों एवं कार्यालय में जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा वहां राष्ट्रभक्ति के गीत का उपयोग होगा, निगम के मुख्य कार्यालय, शहीद उद्यान सहित जोन कार्यालय में रोशनी की व्यापक व्यवस्था की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने सभी से की है।