छत्तीसगढ़ » दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 मार्च। राहुल गांधी को न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जाने के खिलाफ देशभर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस को न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है, और वह अपने प्रदर्शनों से देश की न्यायपालिका को दबाव में लाना चाहती है।
राहुल गांधी द्वारा कहे गए अपमानजनक कथन न्यायालय में सत्य सिद्ध हुए जिससे उन्हें दोषी करार देते हुए दंडित किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार का कोई पूर्वाग्रह नहीं है, ये पूर्णत: न्यायिक प्रक्रिया का परिणाम है, परंतु कांग्रेस पार्टी इसमें राजनीति कर रही है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने दुर्ग विधायक अरुण वोरा के उस बयान को हास्यास्पद बताया, जिसमें अरुण वोरा ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने को अघोषित आपातकाल बताया है। जितेंद्र वर्मा ने कहा कि अरुण वोरा तीन तीन बार विधायक होने के बावजूद पूरी तरह से अपरिपक्व है और उन्हें ना तो संविधान का ज्ञान है ना ही संसदीय परंपरा का ज्ञान है।
शहर के विधायक अरुण वोरा को यह जानकारी होनी चाहिए कि जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 के मुताबिक अगर किसी भी मामले में सांसद और विधायक को 2 साल से ज्यादा की सजा मिलती है, तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी और सजा खत्म होने के 6 साल बाद तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकता है, यह कानून सालों पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा ही देश में लागू किया गया था। राहुल गांधी पर भी यही कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा, पूर्व में लालू प्रसाद यादव के साथ भी यही हुआ है। कांग्रेस नेताओं के मुंह से आपातकाल की बात अच्छी नहीं लगती क्योंकि आपातकाल तो जनसंघ ने 1977 में झेल था, जब कांग्रेस ने देश से लोकतंत्र को खत्म करके देश के सारे निर्दोष नेताओं को 19 महीने लगातार बिना किसी न्यायालय के आदेश के जेल में डाल दिया था। कांग्रेस पार्टी को समझाइश देते हुए कहा कि गांधी परिवार का सदस्य होने का यह मतलब नहीं है कि राहुल गांधी कानून से बड़े हैं, जिस प्रकार देश की जनता कानून से संचालित होती हैं वैसे ही राहुल गांधी को भी कानून से ही संचालित होना पड़ेगा। कांग्रेस न्यायालय के निर्णय को शिरोधार्य करना सीखें और गांधी परिवार की चाटुकारिता में देश के कानून और न्यायालय को नीचा दिखाने की कोशिश ना करे। देश में कहीं कोई आपातकाल की स्थिति नहीं है राहुल गांधी द्वारा किए गए कर्म ही उन्हें सजा दिला रहे हैं।
मोदी उपनाम धारी समस्त पिछड़े समाज को अपमानित करने के चलते राहुल गांधी को न्यायालय ने सजा सुनाई है, कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पिछड़े समाज का सम्मान करना सीखें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 मार्च। युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज के तत्वावधान में विगत दिनों होली मिलन समारोह 2023 का बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ब्रजवासी द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के साथ समस्त स्वजातीय बन्धुओ ने फूलों की होली खेलकर किया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव बिरेन्द्र कुमार यदु द्वारा एवं आभार प्रदर्शन युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष राजू यादव द्वारा किया गया।
समारोह में उपस्थित नगर निगम दुर्ग सभापति राजेश यादव, ठेठवार यादव समाज राजिम महासभा के प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव सहित भिलाईनगर संरक्षक शंकरलाल यादव, खेमसिंह यादव, अध्यक्ष नरेन्द्र यदु, कोषाध्यक्ष घनश्याम यादव का स्वागत युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा बताशे की हार, पारम्परिक टोपी पहनाकर, हर्बल गुलाल लगाकर, फूलों की वर्षा करते हुए किया गया।
इस होली मिलन समारोह में उपस्थित समस्त महिलाओं और पुरूषों द्वारा नगाड़े की थाप पर पारंपरिक फाग गीत गाया गया। इस होली मिलन समारोह हेतु आर्थिक सहायता देने वाले दानदाताओं का सम्मान किया गया। इस क्रम में छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर के सक्रिय सदस्य स्वश्री गैंदलाल यादव की सुपुत्री के शुभ-विवाह हेतु सामाजिक पदाधिकारियों एवं सदस्यों से प्राप्त सहयोग की राशि 31650 रूपए भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष स्वश्री तेजराम यादव के सुपुत्र मोहन यादव को स्मृति चिन्ह के रूप में तैलचित्र भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा स्वल्पाहार के रूप में गुजिया, बालूसाय, अनरसा, ठेठरी, खुरमी इत्यादि को होली की पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्वजातीय बंधुगण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 मार्च। सहकारी समिति उतई के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश समन्वयक दिवाकर गायकवाड़ ने छत्तीसगढ़ में किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में कांग्रेस सरकार द्वारा लिया गया ऐतिहासिक निर्णय बताया है। इस निर्णय के लिए उन्होंने किसानों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित मंत्रिमंडल का आभार जताया है।
गुरुवार को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की। श्री गायकवाड़ ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल इससे पूर्व आगामी सत्र से 2800 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य घोषित किया था। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि ये फैसले बताते हैं कि राज्य के किसानों का सशक्तिकरण मुख्यमंत्री श्री बघेल की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि किसान पुत्र मु यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के सच्चे हितैषी हैं। 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अब तक किसानों के हित में मु यमंत्री की अध्यक्षता में अनेक निर्णय लिए गए हैं। कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों की कर्ज माफी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। इससे प्रदेश के हजारों किसान लाभान्वित हुए हैं। सीएम ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खोपली में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने को मंजूरी दी है। इसके परिणामस्वरुप अब किसानों का धान उस गांव के खरीदी केंद्र तक आने लगा है और उन्हें अनेक दिक्कतों से निजात मिल गई है।
कांग्रेस सरकार हर साल धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसानों की दशा सुधारने में अहम योगदान दे रही है। इस फैसले के लिए उन्होंने मु यमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल का आभार जताया है।
भिलाई नगर, 26 मार्च। श्री किशोरीजी महिला मंडल रिसाली द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्रि में देवी जागरण (जगराता) का आयोजन बड़ा दशहरा मैदान रिसाली में 26 मार्च की रात होने जा रहा है।
आयोजन समिति की डॉ निर्मला शुक्ला ने बताया कि मां भगवती की पूजन, ज्योति प्रज्वलन एवं अर्चना इत्यादि रात 10 बजे से शुरु होगी। इसी दौरान भक्ति मय गीतों के साथ मधुर भजन जेएमडी म्यूजिकल ग्रुप के सचिन तिवारी, ज्योति कश्यप एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
27 मार्च की सुबह 4 बजे मां भगवती की आरती, भोग व 9 कन्याओं का पूजन भी होगा। 26 मार्च की रात्रि 10 बजे होने वाले जगराता कार्यक्रम में स्थानीय सांसद विजय बघेल, उनकी पत्नी श्रीमती रजनी बघेल के आलावा मनीष पांडेय को भी आमंत्रित किया गया है।
नगर निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर एवं नृत्य धाम की संचालिका डॉक्टर राखी रॉय को भी विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय गायिका श्रीमती अंजली तिवारी भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मार्च। आज देश में हिटलरशाही कायम करने के लिए केन्द्र की सरकार शासकीय एजेन्सियों का भरपूर दुरूपयोग कर रही है। हमारे नेता राहुल गांधी सच्चाई को सामने लाते हैं, उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है। समूचा देश सच्चाई जान चुका है। राहुल गांधी के खिलाफ सूरत कोर्ट में दायर केस इस बात का पुख्ता सबूत है।
प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी सत्य एवं अहिंसा के सिपाही है। सरकारी तंत्र के दबाव एवं असत्य के सामने झुकने वाले नहीं है। हम इन फासिस्ट ताकतों एवं अन्याय का शक्त खिलाफ है और हम इस जंग को मजबूती से लड़ते रहेंगें। देश में हिटलरशाही से कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच भय कायम रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी मोदी जी कि सरकार और अमित शाह शासकीय एजेन्सियों का दुरूपयोग कर विपक्ष के शीर्ष नेताओं पर दबाव बनाकर उन्हें डराया जा रहा है।
उन्होंने कहा, नेता सदन में कोई बात रखना चाहते हैं तो उन्हें रखने नहीं दिया जाता और फिर भी कोशिश करते हैं तो सदन नहीं चलने दिया जाता। कोई व्यक्ति अगर सही बात भी रखना चाहता है तो उसके खिलाफ ईडी ए सीबीआई जैसी संस्थाओं द्वारा कार्रवाई की जाती है। यह अन्याय अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। देश की जनता आने वाले आम चुनावों में इनको सबक सिखाने वाली है। क्योंकि सच्चाई को कभी झुकाया नहीं जा सकता।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मार्च। जनसुविधा व राजस्व संग्रह को ध्यान में रखते हुए अवकाश के दिन भी पंजीयक कार्यालय में कार्य किए जा रहे कार्य शनिवार अवकाश के दिन भी कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री हुई जहां जमीन पंजीयन को लेकर सैकड़ा भर दस्तावेज प्राप्त हुए।
वित्तीय वर्ष के आखिरी माह में अवकाश के दिनों में जमीन की रजिस्ट्री संबंधी कार्य हेतु पंजीयक कार्यालय खुला रखनें के निर्देश दिए गए हैं। जन सुविधा एवं राजस्व संग्रह को ध्यान में रखते हुए लिए गए इस निर्णय का लोग भी लाभ ले रहे है।
जिला पंजीयक कार्यालय दुर्ग में आज सुबह से ही जमीन खरीदी बिक्री करने वाले लोग पहुंचने लगे थे दिन भर कार्यालय में लोगों की भीड़ रही।
गौरतलब है कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभागए अधीनस्थ पंजीयन कार्यालयों के माध्यम से, दस्तावेजों का पंजीयन, भारतीय स्टाम्प अधिनियम एवं पंजीयन अधिनियम के प्रावधानों के तहत करते हुए स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क के रूप में राज्य के लिए शासकीय राजस्व अर्जन करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है। वित्तीय वर्ष 2022.23 के अंतिम माह पूर्ण होने में मात्र एक सप्ताह शेष है। जिले में पंजीयक विभाग को जारी वित्तीय वर्ष में 300 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य मिला शासकीय अवकाश के दिन 26 मार्च रविवार एवं 30 मार्च दिन गुरूवार रामनवमी को पंजीयक कार्यालय खुला रहेगा।
उक्त अवकाश के दिवस में पंजीयन कार्यालय बंद रहने से दस्तावेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होगा। इससे शासकीय राजस्व अर्जन का भी प्रभावित होना स्वाभाविक है। जिसके मद्देनजर महानिरीक्षक पंजीयन के निर्देशानुसार जिले में अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्य किए जा रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मार्च। महिला को टोनही होने की बात कहकर प्रताडि़त करने एवं उसे तांत्रिक के पास ले जाकर आग व कील पर चलाने वाले 4 आरोपियों को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
आरोपियों के खिलाफ धारा 324ए 34, टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम की धारा 4, 5,6 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
ग्राम करहीडीह निवासी पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका देवर नाथू निषाद, देवरानी यामिनी निषाद एवं जेठानी दुर्गा निषाद सभी निवासी करहीडीह उसे टोनही कहकर प्रताडि़त करते थे और कहते थे कि तुम टोनही हो यह साबित करना है। यह कहकर 20 मार्च की रात को 8 बजे आरोपियों ने उसे ऑटो में बैठाकर कैलाश नगर में एक तांत्रिक बाबा के पास ले गए। उक्त बाबा ने पीडि़ता को कोयले की आग एवं कील पर चलाकर उसे टोनही साबित करने की कोशिश की, जिससे पीडि़ता के पैर आग से जल गए। सभी मिलकर उस पर जबरदस्ती टोनही होने का आरोप लगा रहे थे। शिकायत मिलते ही जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी मुकेश सोरी के नेतृत्व में टीम ने पीडि़ता के देवर, देवरानी, जेठानी एवं नाबालिग तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मार्च। हेमचंद यादव विवि दुर्ग के अधिकारियों द्वारा 16 महाविद्यालयों का निरीक्षण पिछले दो दिनों में किया गया। इस दौरान विभिन्न महाविद्यालयों में कुल 32 नकलची परीक्षार्थी पकड़ें गये इनमें से 06 परीक्षार्थियों के पास मोबाईल में विषय से संबंधित सामग्री पायी गई। जिनका मोबाईल जब्त कर लिया गया है।
शेष 24 परीक्षार्थी विषय से संबंधित अवाछिंत पेपर साथ में लिये हुए परीक्षा हॉल में बैठे थे। यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विवि की कुलपति के निर्देश पर विवि के सभी अधिकारी विभिन्न महाविद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार कर रहे हैं।
पिछले दो दिनों में विवि के अधिकारियों के पृथक-पृथक दल ने महाविद्यालयों का निरीक्षण किया। इनमें एक टीम ने शासकीय कॉलेज, नंदनी अहिवारा, शासकीय महाविद्यालय, धमधा, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई, शासकीय महाविद्यालय, बोरी, सेठ आर सी एस कॉलेज, दुर्ग, भिलाई नायर समाजम कॉलेज, भिलाई, सांई कॉलेज, सेक्टर 06, स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, भिलाई का निरीक्षण किया।
दूसरी टीम ने शासकीय महाविद्यालय, मानपुर, शासकीय महाविद्यालय, मोहला, शासकीय महाविद्यालय, चौकी, शासकीय महाविद्यालय, डोंगरगांव, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाव आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को परीक्षा कक्ष में बैठक व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था एवं प्रसाधन कक्षों में सफाई के निर्देष भी दिये। दूरस्थ महाविद्यालयों में प्रसाधन कक्षों में परीक्षा से संबंधित सामग्री पायी गई। जिन विद्यार्थियों के मोबाईल जब्त किए गए है, उन्हें विवि द्वारा नियुक्त यूएफएम समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। तथा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार संबंधित परीक्षार्थी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विभिन्न उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्रों से उत्तर पुस्तिकाएं विष्वविद्यालय परीक्षा विभाग में पहुंच रही है प्रथम सप्ताह में आयोजित अधिकांश परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं विष्वविद्यालय में प्राप्त हो चुकी है। इन उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा कराया जा रहा है। अभी तक विवि में एक लाख छत्तीस हजार उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु प्रेेषित की जा चुकी है। इस वर्ष स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु पहली बार पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के माध्यम से आयोजित होगी।
भिलाई नगर, 25 मार्च। श्री किशोरीजी महिला मंडल रिसाली द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्रि में देवी जागरण (जगराता) का आयोजन बड़ा दशहरा मैदान रिसाली में 26 मार्च की रात होने जा रहा है। आयोजन समिति की डॉ निर्मला शुक्ला ने बताया कि मां भगवती की पूजन, ज्योति प्रज्वलन एवं अर्चना इत्यादि रात 10 बजे से शुरु होगी। इसी दौरान भक्ति मय गीतों के साथ मधुर भजन जेएमडी म्यूजिकल ग्रुप के सचिन तिवारी, ज्योति कश्यप एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 27 मार्च की सुबह 4 बजे मां भगवती की आरती, भोग व 9 कन्याओं का पूजन भी होगा। कल 26 मार्च की रात्रि 10 बजे होने वाले जगराता कार्यक्रम में स्थानीय सांसद विजय बघेल, उनकी पत्नी श्रीमती रजनी बघेल के आलावा मनीष पांडेय को भी आमंत्रित किया गया है। नगर निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर एवं नृत्य धाम की संचालिका डॉक्टर राखी रॉय को भी विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय गायिका श्रीमती अंजली तिवारी भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 25 मार्च। मोहन नगर थाना क्षेत्र से परीक्षा देने आए छात्रों के वाहन की डिक्की से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है।
मोहन नगर थाना प्रभारी ने बताया कि कल तुषार साहू निवासी ग्राम तिरगा जिला दुर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त गौतम और योगेश के साथ बीए की परीक्षा देने दोपहर ढाई बजे के करीब साइंस कॉलेज दुर्ग गया था। जहाँ पर अपनी एक्टीवा को खड़ी कर एक्टीवा की डिक्की में तीनों अपना मोबाईल फोन रखकर परीक्षा देने अंदर चले गये। परीक्षा देकर वापस आकर देखे तो मोबाईल फोन डिक्की में नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई गयी। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। जिससे आरोपी का अस्पष्ट फूटेज प्राप्त हुआ। जिसे विशेष सूत्रों के माध्यम से लोगों को दिखाकर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान पता चला कि फुटेज से मिलता जुलता एक युवक ग्रीन चौक के पास मोबाईल फोन बेचने के लिये लोगों से चर्चा कर रहा है। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्रीन चौक के पास गणेश वर्मा नाम के युवक को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर वह गुमराह करता रहा किंतु सख्ती बरतने पर करीब 10 दिन पूर्व अपनी बहन को परीक्षा देने साइंस कॉलेज दुर्ग छोडऩे जाना और वहां पर एक एक्टीवा की डिक्की से 3 एंड्रायड मोबाईल फोन को चोरी कर अपने पास रखे होना, बेचने के लिये प्रयास करना बताया।
आरोपी के कब्जे से एक वनप्लस 9 प्रो, पोको एक्स-3, ओप्पो वन राईनो एक्स-3 फोन बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी गणेश वर्मा (26 वर्ष) निवासी पानी टंकी के पास जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 25 मार्च। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नगर पंचायत उतई में हाथ जोड़ो यात्रा सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 6 घासीदास वार्ड से शुरू हुई और वार्ड क्रमांक 14, 13,12,11 में जाकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पूर्ण हुई।
प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं दुर्ग ग्रामीण के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा किए गए अनेक विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया गया।
हाथ जोडा़े यात्रा को सफल बनाने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार सेन, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, सहकारी समिति उतई के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़, वरिष्ठ कांग्रेसी भीष्म हिरवानी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह, सभापति राकेश हीरवानी, योगिता चंद्राकर, पार्षद प्रहलाद वर्मा, तोशन साहू, राकेश साहू, वीरेंद्र गोस्वामी सूरता सिंह, एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू, नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता संतोष मानिकपुरी, धनंजय नेताम, तुकेश्वर ठाकुर, कैलाश देवांगन, शुभम बमभोले, योगेश मांडले, सरपंच दिलीप साहू महिला कांग्रेस से राधिका हिरवानी, मंजू हिरवानी, कुमारी बाई, उपसरपंच महेश कौशिक, सरपंच गोवर्धन एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
उतई, 25 मार्च। स्वच्छता अभियान टीम स्वच्छता ही सेवा समिति का 250 सप्ताह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में 26 मार्च रविवार को प्रात: 10 बजे से स्वच्छता संदेश देते हुए 257 वां सप्ताह के तहत बाइक रैली निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व कबाड़ से जुगाड़, बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होकर के अपराह्न 2 बजे से विभिन्न क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से किये जा रहे संस्थाओं, मीडिया कर्मियों, स्वच्छता प्रहरियों का छत्तीसगढ़ प्रदेश गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, देवेंद्र यादव विधायक भिलाई, महापौर द्वारा नीरज पाल, शशि सिन्हा, सभापति गिरवर बंटी साहू, केशव बंछोर एवं समाजसेवक के कर कमलों द्वारा स मानित किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 25 मार्च। नगर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित सिंध समाज के झूलेलाल मंदिर में स्थानीय सिंधी समाज के लोगों ने अपने इष्ट झूलेलाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
सिंध समाज के संतोष रमानी ने बताया कि राजकुमार बजाज अध्यक्ष, टीकम दास आडवानी उपाध्यक्ष, कैलाश डोडवानी सचिव, कुल ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों तथा वरिष्ठ जनों अमृतलाल आडवानी, डॉ मोहन आनंद वाधवानी दयाल दास आडवानी, सुरेश राजानी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बच्चों ने नृत्य, गीत व गायन प्रस्तुत किया। विजेताओं के साथ सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
युवाओं, महिलाओं ने संयुक्त रूप से बाईक रैली निकालकर नगर भ्रमण किया। सायं 6.30 बजे भगवान झूलेलाल की भव्य झांकी सजाकर पुन: नगर भ्रमण किया गया, जिसमें बच्चे, युवा बुजुर्ग एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया रैली में लोगों ने आयोलाल झूलेलाल के नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने समस्त सिंधु समाज के जनप्रतिनिधियों एवं अनुयायियों को चेट्रीचंड पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही समाज में किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता पर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने भी सिंध समाज को पावन पर्व चेट्री चंड्र के अवसर पर झूले लाल जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। नगर भ्रमण पर निकाली गई शोभायात्रा का कु हारी व्यापारी संघ द्वारा भी स्वागत किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू निषाद ने समस्त सिंधु समाज के पदाधिकारियों से भेंट कर अनुयायियों को शुभकामनाएं दी तथा प्रसाद ग्रहण किया। सिंधु समाज के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभीलोगों का आभार व्यक्त किया साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ द्वारा झूले लाल जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर पालिका परिषद कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के माध्यम से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 25 मार्च। मां कल्याणी शीतला मन्दिर मरोदा टैक में चैत्र नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन विभिन्न सास्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के मु यअतिथि नगर पालिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर ने कहा कि छतीसगढ़ के कलाकारों ने देश-विदेश में अपनी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नाम कमाया है।
नवरात्रि में नौ दिनों तक माता की महिमा से श्रद्धालुओं में गजब की भक्ति का संचार होता है, इसलिये हमारे देश को भारत माता कहा जाता है। दूसरे दिन महा आरती की पश्चात जय मां शीतला सेवा समिति, महुआरी मरोदा व जय शताक्षी सेवा भजन मंडली, रिसाली के द्वारा माता जस गीत की प्रस्तुति के साथ रात्रिकालीन मंचीय प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई।
प्रमुख आकर्षण जय अ बे रामधुनी दल कजराबांधा (गुण्डरदेही) द्वारा राम-वनवास कथा प्रसंग पर आधारित झांकी रहा। कार्यक्रम के मु य अतिथि नगर पालिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर थे। अध्यक्षता निगम के एम. आई. सी. मेंबर सनीर साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद सरिता देवांगन, विलास बोरकर व भरत वर्मा उपस्थित थे।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों को समिति द्वारा स मानित किया गया, तथा रामधुनी गायक परमेश्वर साहू का स मान किया गया। कार्यक्रम में, समिति संरक्षक पुन्नू यादव, अध्यक्ष अरुण वर्मा सहित, तेजराम साहू, चोवाराम निषाद, रमेश वर्मा, पूनमचंद सपहा, माधव मांझी, जी. एल. नायक, मुक्तार यादव, शंभू निषाद, विमलदास मानिकपुरी, भूखा यादव, संतोष यादव व दादू थे। 25 मार्च को संगी जंहुरिया फाग झांकी परिवार (छिपली, मगरलोड, धमतरी) तथा 26 मार्च को पंचमी के अंतर्गत बाना परघौनी व विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात रात्रि 9 बजे महतारी के कोरा, (देऊरगांव, साजा) की नयनाभिराम प्रस्तुति होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च। व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन के उद्देश्य की पूर्ती के क्रम में 20 मार्च से 03 अपै्रल के दौरान पोषण पखवाड़ा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानीन, स्वच्छाग्रही एव बिहान अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से गतिविधियों का किया जाना है।
पखवाड़ा अंतर्गत तिथिवार आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों की जानकारी पत्र के साथ संलग्न है। साथ ही आयोजित गतिविधियों की ऑनलाईन एंट्री डैशबोर्ड पोर्टल पर की जानी है। अत: पोषण पखवाड़़ा 2023 अंतर्गत गतिवधियॉ आयोजित कर जानकारी डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रतिदिन प्रविष्टी कराया जाना सुनिश्चित करे। गतिविधियों की फोटोग्रा स के साथ पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय को दिनांक 5 अपै्रल तक प्रेषित किया जाना सुनिश्चि करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में शिक्षा विभाग एवं आन्तरिक परिवाद समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जल संरक्षण दिवस के तहत शासन द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु ‘जल ही जीवन है’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लेकर सराहनीय रंगोली तैयारी की। इन रंगोलियों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य में वे सफल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई रंगोली का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। अपने उद्बोधन में डॉ. स्वर्णकार ने कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों का बहुत महत्व होता है। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं व्यक्तित्व में निखार आता है। उन्होंने भविष्य में इसी तरह की और भी गतिविधियों के आयोजन हेतु निर्देश दिये। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. सुमन बालियान एवं डॉ. भावना जंघेल शामिल थीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान त्रिलोचन वर्मा, द्वितीय स्थान एकता एवं तृतीय स्थान भोलाराम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू साहू ने किया। कार्यक्रम का संयोजन आंतरिक परिवाद समिति के समन्वयक डॉ. जे.पी. कन्नौजे, डॉ. स्वाति पाण्डेय एवं डॉ. मनोज मौर्य के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर नीलम त्रेहान, हेमलता चन्द्राकर, डॉ. गायत्री गौतम, दुर्गा श्रीवास्तव, प्रभागिरी, डॉ. गुरु सरन लाल सहित बड़ी सं या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह प्रतियोगिता माननीय कुलपति श्री सुशील चंद्राकर, माननीय उप-कुलपति डॉ. आलोक भट्ट और कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार की प्रेरणा से आयोजित हुई।
25 लोगों को मिला विभिन्न योजनाओं के तहत दुकान व चबूतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 मार्च। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित दुकान व चबूतरा का आबंटन शुक्रवार को लॉटरी के माध्यम से किया गया। पात्र हितग्राहियों को आबंटन के तहत दुकान व चबूतरा मिला है।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 50 दुकानें दीनदयाल पुरम खुर्सीपार, कुरूद, घासीदास नगर, जवाहर नगर, अर्जुन नगर, राधिका नगर, मदर टेरेसा नगर, संतोषी पारा, गौतम नगर के क्षेत्रों में रिक्त थी तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 3 चबूतरा व महिला समृद्धि योजना के तहत 7 दुकाने रिक्त थी। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सभी के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 41 आवेदकों ने राशि जमा की थी।
जिन आवेदकों ने राशि जमा की थी उन्हें आज लॉटरी में शामिल किया गया। लॉटरी में शामिल होने वाले 25 हितग्राहियों को दुकान तथा चबूतरा आबंटित किया गया। महापौर नीरज पाल तथा निगम रोहित व्यास ने योजनाओं के तहत रिक्त दुकान और चबूतरा को आबंटन करने के निर्देश दिए थे।
इसके तहत निगम के सभागार में नगरीय नियोजन व भवन अनुज्ञा विभाग के प्रभारी साकेत चंद्राकर, उपायुक्त नरेंद्र बंजारे, राजस्व अधिकारी श्रीनिवास पटेल, आवास व योजना के प्रभारी विद्याधर देवांगन आदि मौजूदगी में लॉटरी के माध्यम से दुकान तथा चबूतरा का आबंटन किया गया।
दुकान और चबूतरा मिलने से हितग्राहियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई तथा निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
भिलाई नगर, 25 मार्च। रिसाली में कल शाम एटीएम से रूपये निकाल घर जा रहे युवक का रास्ता रोक दूसरे युवक ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया है। भिलाई नगर पुलिस ने इस मामले के आरोपी हरीश यादव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि प्रगति नगर रिसाली निवासी प्रतीक सिंह कल शाम साढ़े 6 बजे अपने साथी सतीश खरे और डोमेश नायक के साथ स्कूटी में सेंट थामस कालेज के पास एटीएम से रूपये निकालने गया था। पैसा निकालकर वापस लौटने के दौरान सेंट थामस स्कूल के पास एक लडक़ा स्कूटी को रोड पर खडा कर उनका रास्ता रोका और घूर क्यों रहे हो बोलकर गाली गलौज करने लगा। आरोपी ने जान से मार दूंगा बोलकर अपने जेब से कटर निकाल सतीश के गले पर वार कर दिया। वह बचने के लिए पीछे हुआ तो कटर उसके गाल मे लगा। आरोपी ने दूसरी बार हमला किया तो बचने के लिये सतीश ने अपने दाहिने हाथ को आगे किया तो उसके पंजे की उंगलियां कट गईं।
प्रतीक ने सतीश को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी उस पर टूट पड़ा। प्रतीक के हाथ पर वार कर आरोपी अपनी स्कूटी छोडक़र वहां से भाग गया। घायल युवकों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। तभी एक व्यक्ति अपनी पत्नि के साथ आया और स्कूटी को अपना होना बताते हुए जानकारी दी कि उनकी स्कूटी हरीश यादव लेकर गया था। तब आरोपी की पहचान हुई। प्रतीक, डोमेश नायक और सतीश खरे को घायल अवस्था में ईलाज के लिए विनायक हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
भिलाई नगर, 25 मार्च। पीडि़ता से आरोपी दोस्ती कर घर आना जाना करने लगा। इसी दौरान आरोपी द्वारा पीडि़ता को शादी कर पत्नी बनाकर रखने का झांसा देकर जबरदस्ती रेप भी किया गया। पीडि़ता द्वारा शादी करने की बात करने पर जब आरोपी ने शादी करने से साफ-साफ इंकार कर दिया तब 23 मार्च को थाना सुपेला पहुंच युवती ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई।सीएसपी निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए सुपेला पुलिस ने आरोपी मोहम्मद वसीम कुरैशी को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आज आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद वसीम कुरैशी (30 वर्ष) सुपेला का निवासी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 मार्च। मंदिर से घर पैदल लौट रहीं दो महिलाओं को कार चालक ने लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दी है। दोनों महिलाओं को घायलावस्था में अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। नेहरू नगर क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना की सूचना पर सुपेला पुलिस ने कार क्रमांक सीजी 10 एएच 9998 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड सहायक खाद्य अधिकारी आनंद चंद्र मिश्रा (64 वर्ष) निवासी नेहरू नगर पश्चिम भिलाई ने पुलिस को बताया कि कल शाम 7 बजे पड़ोसी रजत चौधरी का फोन आया कि आपकी पत्नी शोभा मिश्रा का रोड एक्सीडेट भेलवा तालाब दुर्गा मंदिर के सामने नेहरूनगर पश्चिम में हो गया है, उन्हें ईलाज के लिये पल्स अस्पताल मे भर्ती किये हैं।
सूचना पर आनंद पल्स अस्पताल गए जहां पड़ोसी जया चौधरी मिलीं। उन्होंने बताया कि श्रीमती मिनाक्षी भेंडारकर, मीना सिंह और शोभा मिश्रा घर से पैदल दुर्गा दर्शन करने भेलवा तालाब मंदिर आए थे। दर्शन करने के पश्चात पैदल ही चारों महिलाएं गुरूद्वारा के बगल से स्मृतिनगर जाने वाली सर्विस रोड से वापस घर जा रही थीं। जैसे दुर्गा मंदिर के सामने लगभग पौने 7 बजे पहुंचीं, पीछे से एक सफेद रंग की कार क्रमाक सीजी 10 एएच 9998 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते मिनाक्षी भेंडारकर एवं शोभा मिश्रा को ठोकर मार दी।
मिनाक्षी एवं शोभा मिश्रा को घायलावस्था में ईलाज के लिये तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शोभा मिश्रा को पल्स अस्पताल एवं मिनाक्षी भेंडारकर का सेकटर-9 अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किया गया है।एक्सीडेंट कर कार वाला घटनास्थल से भाग गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानो के हित को प्राथमिकता देते हुए प्रति एकड़ 20 क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करने की घोषणा की है। शासन द्वारा लिए गए इस निर्णय से दुर्ग जिले के किसान अति उत्साहित और खुश हैं।
किसानों ने इसे ऐतिहासिक निर्णय के साथ-साथ किसानों के आर्थिक उन्नति दिशा की ओर शासन द्वारा उठाया गया सकरात्मक कदम बताया है। शासन के इस निर्णय पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ग्राम पंदर के देवेन्द्र चंद्रवंशी ने बताया कि इस निर्णय से उनके ग्राम के सभी किसानों के बीच में उत्साह का संचार तो हुआ ही है और इस निर्णय से आने वाली भावी पीढ़ी भी कृषि को स्वेच्छा से अपनायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि शासन के विगत 4 वर्षों के कार्यकाल से छत्तीसगढ़ आज धान के उत्पादन की श्रेणी में देश में दूसरे पायदान पर है और शीघ्र ही प्रथम पायदान पर होगा। इसी क्रम में अरसनारा के मंथीर राम साहू ने भी अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मु यमंत्री के इस निर्णय को सकारात्मक कदम मानते हुए उन्होंने अपने खेत में आज ओल जुताई भी की और अन्य किसान भी गीली मिट्टी को देखते हुए ओल जुताई कर रहे हैं।
उन्होंने निर्णय के समर्थन में एक और बहुत बड़ी बात कही कि वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ का किसान कृषि क्षेत्र में विश्व पटल पर सशक्त होकर उभरेगा।
सोशल मीडिया व्हाटसऐप ग्रुप में किसानों द्वारा मु यमंत्री के इस निर्णय पर समर्थन स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जिसमें छोटे, मंझले और बड़े सभी वर्ग के किसान मु यमंत्री को धन्यवाद का आभार प्रकट कर रहे हैं। इसी कड़ी में रमन टिकरिया ग्राम कौही के किसान ने भी मुख्यमंत्री को किसानों को सुदृढ़ और सबल बनाने की दिशा में निर्णय लेने के लिए मु यमंत्री को आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे निश्चित ही किसानों का भविष्य उज्जवल रहेगा।
28 को दुर्ग नगर निगम की बजट बैठक, हंगामे के आसार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च। नगर निगम की बजट बैठक 28 मार्च को बीआईटी कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई है। बजट बैठक में सत्तापक्ष कांग्रेस को घेरने विपक्षी भाजपा पार्षदों द्वारा जोरदार तैयारियां की गई है। बजट बैठक में सर्वप्रथम प्रश्नकाल होगा। जिसके चलते प्रश्न लगाने भाजपा पार्षदों के अलावा कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों द्वारा उत्साह दिखाया गया है। प्रश्न लगाने का शुक्रवार को अंतिम दिन था।
फलस्वरुप नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षद सामूहिक रूप से प्रश्न लगाने नगर निगम मु यालय पहुंचे थे। भाजपा पार्षदों द्वारा निगम सचिवालय में प्रश्नकाल से संबंधित कुल 32 आवेदन जमा किए गए हैं। निगम में भाजपा के कुल 16 पार्षद है। जिसके हिसाब से एक भाजपा पार्षद द्वारा प्रश्नकाल के लिए दो-दो प्रश्न लगाए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा है कि प्रश्नकाल के लिए भाजपा पार्षदों द्वारा शहर की ज्वलंत मुद्दों को प्रश्न के रूप में उठाया गया है। इन प्रश्नों में गौरव पथ में पेड़ों की कटाई व राशि का दुरुपयोग, तालाबों के संवर्धन की दिशा में कार्ययोजना, गौठान निर्माण की सं या, सडक़ निर्माण में गुणवत्ता, अधोसंरचना मद, प्रधानमंत्री आवास आवंटन, ठगडा बांध सौंदर्यीकरण कार्य की लागत, गंजपारा नदी रोड निर्माण, मूलभूत राशि का दुरुपयोग, लांच की गई 8 योजनाओं की स्थिति के अलावा अन्य प्रश्न शामिल है। नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि निगम महात्मा गांधी स्कूल से लगे कुछ हिस्सों को सराफा व्यापारियों को बेचने की तैयारी में है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भाजपा पार्षद सदन में विरोध जताएगी। प्रश्नकाल के लिए नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, पार्षद ओमप्रकाश सेन, देवनारायण चंद्राकर, चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, काशीराम कोसरे, नरेश तेजवानी, मनीष साहू, अजीत वेद, गायत्री साहू, कुमारी बाई साहू, चमेली साहू, हेमा शर्मा के अलावा अन्य पार्षदों ने प्रश्न लगाए हैं।
भिलाई नगर, 25 मार्च। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्र के समस्त नागरिको को सूचित किया जाता है कि 31 मार्च के पूर्व अपने समस्त करो का भुगतान करने का कष्ट करेंगे। संपत्तिकर, समेकित कर, यूजर चार्ज, नलकर-जलकर, भू-भाटक, शिक्षा उपकर तथा अन्य शासकीय देयको का भुगतान समय पर करते हुये शहर के विकास में अपना योगदान देवे। कोई भी नगारिक निगम कार्यालय में सुबह 10:30 से 5:30 बजे के बीच निगम संपत्तिकर विभाग में अपना टैक्स जमा कर सकते है। भिलाई-चरौदा संपत्तिकर प्रभारी राजकुमार देवांगन ने बताया कि महापौर निर्मल कोसरे एवं आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार जन सामान्य की सहूलियत के लिए प्रत्येक शनिवार एवं रविवार टैक्स केम्प निगम कार्यालय में लगाये जा रहे है। साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी टैक्स वसूली कार्य में संपत्तिकर विभाग के सहायक राजस्व निरीक्षको द्वारा टैक्स जमा लिये जाने अपनी उपस्थिति दी जा रही है। अवकाश के दिनो में टैक्स जमा लेने की प्रक्रिया वित्तीय वर्ष समापन दिनांक 31 मार्च तक के लिए रहेगी।
भिलाई नगर, 25 मार्च। नगर पालिक निगम भिलाई में टैक्स जमा करने के लिए केवल कुछ दिन ही शेष है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। इस तिथि तक अनिवार्य रूप से अपना विभिन्न प्रकार का टैक्स निगम में जमा कर दें। अंतिम तिथि के बाद अगर कोई करदाता टैक्स जमा करता है तो उसे 1 अप्रैल से 18 फीसदी अधिभार के साथ ही शास्ती शुल्क भी देना पड़ेगा। अवकाश के दिन भी टैक्स जमा करने के लिए काउंटर खुले रहेंगे।
नगर पालिक निगम भिलाई सुपेला के मुख्य कार्यालय तथा नेहरू नगर गुरुद्वारा के पास जोन कार्यालय, वैशाली नगर जोन कार्यालय, मदर टेरेसा नगर जोन कार्यालय, खुर्सीपार जोन कार्यालय तथा सेक्टर 6 के जोन कार्यालय में भी टैक्स जमा कर सकते है। निगम मुख्यालय में करदाताओं की सुविधाओं के लिए पृथक से अस्थाई काउंटर भी बनाया गया है। निर्धारित अवधि में करदाता अपना टैक्स जमा कर देते हैं तो वह अतिरिक्त अधिभार देने तथा शास्ती शुल्क देने से बच जाएंगे। परंतु इसके लिए 31 मार्च 2023 तक अपना टैक्स जमा करना ही होगा, हालांकि नई एजेंसी एसपीएस के कर्मचारी डोर टू डोर टैक्स वसूली भी कर रहे हैं और करदाताओं को टैक्स जमा कराने में भी सहायता प्रदान कर रहे हैं लेकिन अधिभार और शास्ती शुल्क से बचने के लिए समय पर टैक्स जमा करना होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च। वायनाड से सांसद राहुल गांधी को मानहानि मुकदमे में गुजरात कोर्ट द्वारा 2 वर्ष की सजा दी जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा उनकी संसद सदस्यता निरस्त करने पर दुर्ग शहर जिला युवा कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन कर पटेल चौक पर चक्का जाम किया गया।
यहां केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने में भी युंकाई सफल रहे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा, अपिव आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव,पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, समेत समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण, एमआईसी गण,पार्षद गण, एल्डरमैन गण सहित कई नेताओं ने युवाओं के विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया एवं केंद्र सरकार को दमनकारी एवं डरपोक बताया। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव संदीप वोरा,दुर्ग शहर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, युका प्रभारी गौरव उमरे, उपाध्यक्ष राजा अली,गोल्डी कोसरे,रतनदीप कसेर,महासचिव सतीश रजक, पृथ्वी चंद्राकर,राहुल राजपूत,अभिषेक जागृत, मोहित वालदे ,उमर हुसैन, पुष्पेंद्र साह, चिराग शर्मा,रॉनित रॉय,उत्कर्ष उजवाने,शशांक सिंह बेस,लकी सोनी ,सौरभ देवकाटे,अमोल जैन,तनिष्क पाटनी,अनिल सोनी,यश बाकलीवाल,शाश्वत पांडे व सैकड़ों की तादाद में युवा उपस्थित थे।