‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जुलाई। बीते सोमवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स स्थानीय संघ सरायपाली के तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानीगिरोला शाला परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सामूहिक रूप से किया गया। सभी ने उत्साह से पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सचिव सरला कोसरिया ने शाला परिसर में कदंब के पौधे का रोपण किया। सरला कोसरिया ने कहा कि जिस तरह से एक मां अपने बच्चों को अंतिम क्षणों तक सर्वस्व न्यौछावर कर देती है ठीक उसी तरह एक पेड़ भी हमको जीवन पर्यंत तक निस्वार्थ भाव से फल, फूल, छांव, आक्सीजन से लेकर उसके अंतिम क्षण में भी हमें लकड़ी दे जाती है।
उन्होंने कहा कि एक पेड़ दस पुत्र के समान पुण्यदायी है। पेड़ की कमी के कारण आज जिस तरह ऋतु चक्र में परिवर्तन हुआ है यह हम सबके लिए चिंता का विषय है। आज ग्लोबल वार्मिंग की वजह से बहुत ज्यादा गर्मी, तो बिना मौसम बारिश, तो कही सूखा तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हुई है। इसलिए हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने पूर्वजों, अपने माता-पिता की स्मृति और अपने जन्मदिन और विवाह दिन पर एक पेड़ आवश्यक लगाना चाहिए साथ अपने इष्ट मित्रों सगे संबंधितों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन देना चाहिए।
इस दौरान सभी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत शाला परिसर में पौधारोपण किया तथा पौधों के संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी ली। विद्यार्थियों ने एक पेड़ मां के नाम की संदेश देते हुए सुंदर आकर्षक रंगोली बनाई। ओमप्रकाश चौधरी अध्यक्ष स्थानीय संघ सरायपाली, सरपंच सावित्री भुनेश्वर दास, अनंतराम पटेल, शिवचरण पटेल, तारेश्वरी नायक, सीता पटेल, पुष्पलता चौहान, अजय कुमार अग्रवाल, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, मंजू धनानिया, प्रकाशचंद्र मांझी बीईओ, सतीश स्वरूप पटेल व अन्य रहे।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली प्रत्युष टाण्डेय के सहयोग से रोपणी केंद्र सिंघोड़ा से छायादार,फलदार भोई की अगुवाई में क्लीन, ग्रीन, ईको फ्रेंडली विद्यालय के लिए बानीगिरोला स्कूल परिसर में अतिथियों और स्थानीय संघ पदाधिकारियों, ग्रामीणों, स्कूल के शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित सभी ने उत्साह से पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया।