छत्तीसगढ़ » महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द 5 नवंबर। जिला मुख्यालय महासमुंद के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।
इस मौके पर उन्होंने विभागीय कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना संपत अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष महासमुंद यतेंद्र साहू, बागबाहरा स्मिता चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीइओ एस. आलोक मौजूद थे।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वन, उद्योग, और ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शित योजनाओं और तकनीकी नवाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के लिए प्रस्तुत की गई योजनाओं और नई कृषि तकनीकों पर रुचि दिखाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने का प्रयास करें। मंत्री श्री बघेल ने महिला स्व सहायता समूह के स्टॉल का अवलोकन करते हुए महिला दीदीयों से चर्चा की तथा समूह की दीदीयों द्वारा बनाई गई सामग्रियों की प्रशंसा की।
समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर मंत्री श्री बघेल ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। इस दौरान 5 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 6 को ट्राइसाइकिल, 3 को सी.पी. चेयर, 11 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 लाभार्थियों को डेमो चेक प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्होंने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता दिव्यांग श्री सुखदेव केंवट को मोमेंटो प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर मुख्य अतिथि ने जनसाधारण के स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की। इसी प्रकार, शिक्षा विभाग के स्टॉल पर उन्होंने शिक्षा की नई पहल और डिजिटल शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
मंत्री श्री बघेल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल पर बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान की। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के पोषण कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। मत्स्य विभाग के स्टॉल पर उन्होंने हितग्राहियों को आईस बॉक्स, जाल एवं फिश माउंट का वितरण किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री बघेल ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रदर्शनी स्थल पर नि:शुल्क प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
राज्योत्सव में कुल 21 विभागों- कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, श्रम, खाद्य और समाज कल्याण, परिवहन, आयुष, आदिम जाति कल्याण, विधिक सेवा, पुलिस एवं यातायात विभाग के स्टॉल पर शासन की कल्याणकारी योजना एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि ने सभी विभागों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनसाधारण को सरकारी योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी मिलती है, जिससे वे अपने अधिकारों और सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।
महासमुंद, 5 नवंबर। छठ पूजा के लिए सोमवार की शाम नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने महामाया तालाब में विशेष सफाई अभियान चलाया। गणेश चतुर्थी व नवरात्र पर्व पर विराजित भगवान गणेश और दुर्गा की प्रतिमा उक्त तालाब में विसर्जित किए जाने के बाद तालाब के चारों ओर प्रतिमा के अवशेष फैले थे, वहीं कचरों का अंबार लग गया था। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने तालाब में स्वच्छता अभियान चलाकर तालाब की सफाई कराई। इसी तालाब में प्रतिवर्ष छठ पूजा का पर्व बिहारी समाज द्वारा मनाया जाता है।
महासमुंद, 5 नवंबर। स्थानीय ब्राह्मणपारा, क्लबपारा महासमुंद निवासी अनुसुइया शुक्ला पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायपुर (70 वर्ष) का रविवार रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम रजक_ी जामगांव में किया गया। वे लालता प्रसाद शुक्ला की पत्नी, संदीप, रंजीत शुक्ला की मां व भाजपा नेता संदीप दीवान, प्रवीण दीवान की सास थीं।
महासमुंद,5 नवंबर। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए फसल धान की प्रविष्टियों का सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भुईयां सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट फसल धान की प्रविष्टियों में से 5 प्रतिशत प्रविष्टियों की रैंडम जांच का निर्देश जारी किया है। इसके तहत उपखंड और जिला स्तर के अधिकारियों को चयनित खसरों का भौतिक सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सत्यापन का यह कार्य चरणबद्ध रूप में किया जाएगा।
सुनिश्चित करने के लिए जिले के उपखंड एवं जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला चयनित अधिकारियों को 6 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वे भौतिक सत्यापन ऐप का उपयोग कर सकें। सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारी दिए गए लिंक से भौतिक सत्यापन ऐप डाउनलोड कर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करेंगे और चयनित खसरा प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे।
तक
नीकी सहायता के लिए देवेन्द्र कुमार मोबाइल नंबर 8889870080 और प्रशांत जोशी मोबाइल नंबर 98274.83614 से संपर्क किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 नवंबर। शासन की घोषणा अनुरूप जिले में मोबाइल कैंप का आयोजन कर संगठित, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाना है। श्रम अधिकारी ने बताया कि इस हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में 40 स्थलों पर 5 नवंबर से 28 दिसंबर तक मोबाइल कैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम परसवानी में 5 आज नवंबर, ग्राम कापा में 13 नवंबर, ग्राम गोपालपुर में 20 नवंबर, ग्राम घोड़ारी में 28 नवंबर, ग्राम बम्हनी में 2 दिसंबर, ग्राम छिंदौली में 12 दिसंबर, ग्राम चिरको में 20 दिसंबर एवं ग्राम बरबसपुर में 28 दिसंबर 2024 को मोबाइल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मामा भांचा में 8 नवंबर, ग्राम आंवराडाबरी में 11 नवंबर, ग्राम डोंगरीपाली में 18 नवंबर, ग्राम सुनसुनिया में 25 नवंबर, ग्राम नर्रा में 6 दिसंबर, ग्राम अनवरपुर में 10 दिसंबर, ग्राम मोगरापाली स में 17 दिसंबर, ग्राम बिंद्रावन में 24 दिसंबर, पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लहरौद में 7 नवंबर, ग्राम गोड़बहाल में 14 नवंबर, ग्राम लाखागढ़ में 21 नवंबर, ग्राम पिलवापाली में 29 नवंबर, ग्राम मेमरा में 5 दिसंबर, ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में 13 दिसंबर, ग्राम जंगोरा में 21 दिसंबर को शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम हबेकाटा में 9 नवंबर, ग्राम बड़ेढाबा में 16 नवंबर, ग्राम गढफ़ुलझर में 19 नवंबर, ग्राम जगत में 26 नवंबर, ग्राम गनेकेरा में 3 दिसंबर, ग्राम दुरूगपाली में 9 दिसंबर, ग्राम नौगढ़ी में 16 दिसंबर, ग्राम ढालम में 19 दिसंबर,ग्राम रंगमटिया में 26 दिसंबर तथा सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम किसड़ी में 6 नवंबर, ग्राम बोंदानवापाली में 12 दिसंबर, ग्राम मोहदा में 22 नवंबर, ग्राम केंदुढार में 27 नवंबर, ग्राम देवलभांठा में 4 दिसंबर, ग्राम कलेण्डा में 11 दिसंबर, ग्राम नवरंगपुर में 23 दिसंबर एवं ग्राम बांझापाली में 27 दिसंबर 2024 को मोबाइल कैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्रम पदाधिकारी ने सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के पात्र श्रमिकों से अपील की है कि वे शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा श्रम पंजीयन, नवीनीकरण के लिए आधार कार्ड सभी सदस्यों का बैंक पासबुक, आय प्रमाण एवं मोबाइल नम्बर शिविर स्थल पर साथ लेकर आएं।
महासमुंद,5 नवंबर। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायकी सम्हाल रहे कांग्रेस के मुखर वक्ता द्वारिकाधीश यादव को कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों को सूची में शामिल किया गया है।
स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने वाले वे जिले के इकलौते विधायक हैं। उन्होंने रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की ओर से मोर्चा सम्हाल लिया है।
महासमुंद, 5नवंबर। जिले की सहकारी समितियों की हड़ताल की वजह से जिले की 50 प्रतिशत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हो गई है। त्यौहार के बाद प्राय: प्रत्येक हितग्राहियों को राशन की आवश्यकता है। ऐसे समय में एकाएक हड़ताल से कामकाज पूरी तरह ठप है। आगामी 15 नवम्बर से की जाने वाली धान खरीदी की तैयारियां प्रभावित हो रही है। सूखत की मांग को लेकर प्रदेश भर की सहकारी समितियां अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष बारदाना की राशि, ब्याज, अनुदान अभी तक समितियों को अप्राप्त है। पूर्व में समिति के सदस्यों ने मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। अंतत: आक्रोशित सहकारी कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया। कल सोमवार को जिले भर की सहकारी समितियों द्वारा संचालित राशन दुकानें 50 प्रतिशत बंद रही। फलस्वरूप हितग्राहियों को चावल, मिट्टी तेल, शक्कर तथा अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो सकी। हड़तालियों में प्रबंधक, लिपिक, सहा.लिपिक, ऑपरेटर, विक्रेता, चपरासी, चौकीदार शामिल हैं। यदि शीघ्र इनकी मांग पूरी नहीं होती तो 15 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले धान खरीदी प्रभावित हो सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 नवंबर। पिछले रबी सीजन में हुए ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि की मांग को लेकर कल क्षेत्र के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार झलप को एक ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के भीतर मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि 9 नवंबर तक फसल क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिली तो 11 नवंबर को किसान झलप तहसील दफ्तर के समक्ष उग्र आंदोलन करेंगे।
किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि झलप. पटेवा क्षेत्र में विगत वर्ष रबी सीजन में वोलावृष्टि हुई थी। जिससे धान के फसल को भारी नुकसान पहुंचा था। बार-बार ज्ञापन, आवेदन दे-देकर क्षेत्र के किसान थक चुके हैं। अब किसानों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। अंतिम बार स्मरण पत्र सह ज्ञापन किसानों ने फिर नायब तहसीलदार झलप को दिया है। जिसमें कहा गया है कि 9 नवंबर तक क्षेत्र के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान नहीं की गई तो 11 नवंबर सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसान झलप तहसील दफ्तर का घेराव कर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान परसराम साहू, धनेश्वर चंद्राकर, हरिराम मन्नाडे, पुनीतराम, मन्नुलाल साहू, रघुवंशी पटेल, दुर्गाचरण साहू, भोलाशंकर साहू सहित गोंड़पाली, नवागांव, तेंदुवाही, सिनोधा, बरभांठा, बरेकेलखुर्द, बांसकुड़ा, जलकी, बिरबिरा के ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 नवंबर। ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हाई स्कूल मैदान बसना में 27 अक्टूबर को 10 अक्टूबर से 03 नवंबर तक आयोजित की गई, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए रॉयल कप, द्वितीय पुरस्कार 6 हजार रुपए रॉयल कप दिया गया। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खम्हारपाली और बैतारी के मध्य खेला गया। जिसमें खम्हारपाली ने बैतारी को 8 विकेट से हराकर रॉयल कप पर कब्जा जमाया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अल्ताफ बाठी, मनेश गुप्ता थे। अध्यक्षता विजय धृतलहरे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एजाज दयाला, अनीश दयाला, चूड़ामणि साहू, मनोज नन्द, पंकज वाधवा, निर्मल नाग, ब्रजेश यादव, खालिद दानी, साजिद धनानी, रमेश नायक सरपंच खेमड़ा, महेंद्र अरोरा पार्षद, युधिष्ठिर साहू, मनोज नन्द, कमलेश चौधरी, सुनील साहू, मालिक राम पटेल, देवेंद्र भोई, अशफाक खान, मनोज गहरवाल, गोविंदा कपूर थे।
फ ाइनल में मैन ऑफ द मैच कुणाल साहू, मेन ऑद सीरीज कुणाल साहू, बेस्ट बैट्समैन प्रमोद साहू, बेस्ट बॉलर अंकुश सेठ,बेस्ट फिल्डर अजीत दास, बेस्ट कीपर सलीम दयाला रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वृन्दावती सोमनाथ पांडे थे। विक्की अग्रवाल ने अध्यक्षता की।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में धीरेन्द्र साहू, अजीत दास, फरहान दयाला, आकिब कादरी, गजेंद्र साहू, सलीम दयाला,ए फहद दयाला, जतीन धृतलहरे, साफिन दयाला, फैजान, सार्थक, वसीम, मोसुन जुबैर, रेहान भानु, मोहसिन, हितेश, नितिन, टिकेश, चीकू का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 नवंबर। वन मंडल महासमुंद ने आज सुबह हाथी की उपस्थिति रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार 5 नवंबर की सुबह एक दंतैल हाथी ग्राम कोना के खेत में घूम रहा था और उसने कक्ष क्रमांक 78,79 के जंगल में प्रवेश किया है।
वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 78 -79 है। अत: ग्राम कोना, जीवतरा, बकमा, धनसुली, केशवा, बोरियाझर, कोसरंगी, खट्टी के आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट रहने कहा है।
कहा गया है कि आज रात्रि यह दंतैल रात्रि में महासमुंद से बागबाहरा रोड को पार कर कर आगे की ओर बढ़ सकता है। अत: ग्राम सिरगिड़ी, झालखमरिया, उमरदा, अरंड, मुड़मार, पतेरापाली, गौरखेड़ा, दलदली, सोरिद, बनसीवनी तथा आस पास के ग्रामीण भी सतर्क रहें। कोई भी व्यक्ति जंगल न जावें। एक दूसरे को सचेत करते रहें। हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें।
वन विभाग के अनुसार वन परिक्षेत्र महासमुंद में एक दंतैल हाथी इस समय विचरण कर रहा है। इसकी पहचान वन विभाग ने टस्कर एम 3 के रूप में की है। यह दंतैल हाथी फिंगेश्वर से निकल कर बघनई नदी को पार कर धनसुली और जीवतरा गांव के खेत से होकर कक्ष क्रमांक 78,79 के जंगल में सुबह-सुबह प्रवेश किया है। यह टस्कर काफी गुस्सैल है और इन्होंने कई लोगों को मार गिराया है साथ ही किसानों के खेतों में लगे फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।
एसडीएम ने बनाई 5 सदस्यीय जांच टीम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 नवंबर। जिले के ग्राम पिरदा में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गांव के ही एक युवक ने भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक के माध्यम से महिलाओं को कुकर, पंखे, कूलर, टॉर्च आदि बांटे और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं के फर्जी खाते खुलवाकर करीब 250 महिलाओं से अंगूठा लगवाकर 2 करोड़ से अधिक की राशि निकाल ली है। पीडि़त महिलाओं ने इसकी शिकायत बसना थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी युवक फ रार है।
पिरदा की 135 से अधिक महिलायें एक बस, तीन चार पहिया वाहनों से सबसे पहले बसना विधायक डॉ.संपत अग्रवाल के कार्यालय पहुंचीं थीं।
मामला यह है कि पिरदा की महिलाओं ने विधायक, एसडीएम व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और मामले से संबंधित ज्ञापन सौंपा है।
कल दोपहर पिरदा की 135 महिलाएं अपने ही गांव के युवक सुदर्शन साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाने पहुंची थी। बताया कि भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक के माध्यम से कुकर, पंखा देकर फर्जी खाता खुलवाया, अंगूठा लगवाया और करीब 250 महिलाओं से लगभग 2 करोड़ से अधिक की राशि निकाल ली। इसकी जानकारी महिलाओं को बहुत बाद में चली, जब बैंक से वसूली की नोटिस आई।
महिलाओं की मांग को विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र अग्रवाल ने फोन के माध्यम से बसना विधायक को जानकारी दी। बसना विधायक डॉ. अग्रवाल ने सभी महिलाओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया एवं अधिकारियों को फरार आरोपी सुदर्शन साहू के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके बाद महिलाएं थाना प्रभारी बसना राजेंद्र सिंह राजपूत तथा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचीं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज खांडे को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ठगी का शिकार महिलाओं के स्टेटमेंट की कॉपी भी दी गई।
ज्ञापन देने गई सैकड़ों महिलाओं को एसडीएम मनोज खांडे ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित कर फरार सुदर्शन साहू के खिलाफ जांच करने एवं उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने तथा संबंधित बैंक अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच करने की बात कही। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना मनोज खांडे के आश्वासन के बाद सभी महिलाएं अपने घर चली गई।
महिलाओं ने बताया कि पंचायत सचिव ने पीएम आवास हितग्राही बसंती यादव को उनके खाते में 40 हजार रुपए पीएम आवास निर्माण कार्य के लिए भेजा था। बसंती यादव अपने खाते की राशि निकालने सीएससी सेंटर पहुंची तब पता चला कि उनके खाते से 40 हजार की राशि आहरित हो चुकी है। सीएससी केंद्र के संचालक ने राशि आहरण सुदर्शन साहू द्वारा किए जाने की बात कही। सुदर्शन से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने 40 हजार नगद वापस किया और गलती से 40 हजार की राशि आहरण करने की बात बताई। जब सीएससी सेंटर में उनका मिनी स्टेटमेंट निकाला, तब पता चला कि इसके पूर्व भी 40 हजार का लोन स्वीकृत कर जुलाई 2024 में ही 40 हजार का आहरण किया गया है। बाद में गांव का युवक सुदर्शन साहू फरार हो गया।
इस तरह पता चला है कि गांव की 250 से अधिक महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अंगूठा दबाकर खाता खोला गया एवं बदले में उन्हें टॉर्च, पंखा, कूलर, कुकर प्रदान किया गया था। महिलाओं द्वारा बारी-बारी से सीएससी सेंटर पहुंचकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकाला गया। तब पता चला कि किसी का 40 हजार, किसी का 32 हजार, किसी का 1 लाख इस तरह 250 से अधिक महिलाओं के नाम से दो करोड़ से अधिक की राशि आहरित की गई है।
मामले की जांच अब नायब तहसीलदार बसना, थाना प्रभारी बसना, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सहकारिता विभाग के सहकारिता निरीक्षक की टीम करेगी। यह टीम मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना को रिपोर्ट सौंपेगी। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आदेश जारी करने की बात कही है।
टीआई बसना राजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त मामले की जांच आज से ही प्रारंभ कर दी गई है। भारत फाइनेंस शाखा बसना के शाखा प्रबंधक एवं उनके कर्मचारियों को शाखा खोलने की अनुमति, शासन से मिलने वाले अनुज्ञप्ति एवं पिरदा मामले के बारे में अपने बयान दर्ज करने कहा गया है। जांच के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पता चला है कि योजना के नाम पर अंगूठा देकर इन महिलाओं को मुफ्त में कुकर, टार्च और इंडक्शन तो मिल गया। लेकिन इन महिलाओं से जो अंगूठा लिया गया उसके माध्यम से इन महिलाओं के नाम से बैंक में बिना उनकी जानकारी के फर्जी अकाउंट खोल दिया गया और फिर इन खोले गए अकाउंट के माध्यम से करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर रकम हड़प ली गई।
एसडीएम राजस्व मनोज खांडे ने बताया कि सुदर्शन साहू तीन लोगों को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताकर लाया था। उन्होंने महिलाओं के बिना जानकारी कूलर, पंखा,टार्च, कुकर देकर करोड़ों रुपए लोन स्वीकृत कर राशि आहरण किया। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच हेतु पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें नायब तहसीलदार के नेतृत्व में सीईओ जनपद बसना, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक, थाना प्रभारी मामले की जांच का रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे पश्चात आगे कार्रवाई की जाएगी।
किसानों का कहना है- 50 से 72 हजार रुपए प्रति एकड़ का नुकसान उठाना पड़ता है, सरकार मुआवजा दें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 नवंबर। बसना क्षेत्र के वनांचल ग्राम बड़े सजापाली क्षेत्र में एक वर्ष से दो दर्जन से अधिक हाथी खेत में लगे धान की फसलों को रौंदकर लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस क्षेत्र में ऐसा हर साल होता है। पिछले साल का मुआवजा किसानों को वन विभाग ने अभी तक मुहैया नहीं कराई है। अत: किसानों में शासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
मालूम हो कि पिछले कई दिनों से बड़ेसाजापाली के पास हरदी जंगल में हाथियों का बसेरा है। दिन भर जंगल में रहने के बाद जैसे ही सूरज ढलता है, हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों एवं खेतों में धान की फसलों को रौंद कर खाते हैं और रात भर नुकसान फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। इस साल वन विभाग द्वारा 28 हाथियों के विचरण करने की पुष्टि की गई है।
किसानों के मुताबिक जैसे ही सबेरा होने लगता है, हाथियों का दल जंगल में फिर से जाकर आराम फरमानें लगता है। यह क्रम विगत कई दिनों से चल रही है। यदि सरकारी मुआवजे की बात करें तो प्रति एकड़ 9 हजार रुपए का प्रावधान है जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। किसानों का कहना है कि फसल क्षति का सही ढंग से आंकलन कर उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाये।
किसानों का यह भी कहना है कि इस क्षेत्र में प्रति एकड़ धान का उत्पादन 20 क्विंटल से 28 क्विंटल तक होता है। यदि शासन द्वारा मिलने वाले बोनस एवं समर्थन मूल्य 3100 रुपए के हिसाब से प्रति क्विंटल धान का मूल्य निकाला जाए तो किसानों को 50 से 72 हजार रुपए प्रति एकड़ का नुकसान उठाना पड़ता है।
ग्रामीणों व कृषकों की मांग है कि वन विभाग हाथियों के दल को हल्दी जंगल से अन्यत्र जंगल में ले जाएं। जिससे बड़े सजापाली क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी या फिर प्रति एकड़ 60 हजार से 82 हजार रुपए तक प्रति एकड़ मुआवजा राशि प्रदान करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 नवंबर। दीपावली के दूसरे दिन टमाटर भरकर ओडिशा जा रही पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे परिचालक की मौत हो गई। जबकि घटना के बाद से चालक फरार होना बताया है। बसना थाने में शून्य में मामला दर्ज कर डायरी सांकरा थाने को प्रेषित किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजे टमाटर से भरी पिकअप धमधा दुर्ग से बलांगीर ओडिशा जा रही थी। जैसे ही सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगत देवरी पहुंची, वहीं पर चालक को झपकी आ गई। जिससे पिकअप डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। जिससे परिचालक राकेश कुमार साहू ग्राम रक्सा थाना धमधा जिला दुर्ग की मौत हो गई। पिकअप पलटते ही चालक फरार हो गया है।
घटना स्थल से परिचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने राकेश कुमार साहू को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी बसना थाने में दी गई।
परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर बसना पुलिस ने घटनास्थल सांकरा थाना के अधीन होने के कारण जीरो में मर्ग कायम कर केस डायरी को सांकरा थाना प्रेषित किया है। मृतक राकेश कुमार साहू का शव पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सांकरा पुलिस मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है।
महासमुंद,3 नवंबर। शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति कक्षा 12वीं से उच्चतर के पंजीयन, स्वीकृत व वितरण वेबसाइट पर की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन नवीन व नवीनीकरण 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक करा सकेंगे। ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने 1 नवंबर से 15 जनवरी तक, सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने 1 नवंबर से 31 जनवरी तक समय है। तय तिथि के बाद पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
महासमुंद, 3 नवंबर। ग्राम अरंड में धनतेरस, लक्ष्मी पूजा व पारंपरिक त्योहार दीपावली के साथ.साथ ग्रामवासियों ने पारंपरिक गड़वा बाजा के साथ रात जागरण करके गौरी-गौरा की आराधना करते हुए पारंपरिक गीत गाकर स्थापना की। इसी तरह शनिवार सुबह पूजा के बाद बाजे-गाजे के साथ झांकी निकालकर भ्रमण करते हुए गांव के तालाब में विसर्जन किया गया।
इस मौके पर गांव के सरपंच देवराज सिंह ठाकुर,रामचरण ध्रुव, भुवनलाल ध्रुव, दिनेश दुबे, भोजराम ध्रुव, ग्राम के बैगा विश्वनाथ ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, राम अवतार ध्रुव, कमला ध्रुव, देव कुमार ध्रुव, मेहतरीन ध्रुव, नागमत ध्रुव, सरस्वती ध्रुव, भुवनेश ध्रुव, चैंपेश्वरी, गीताजंली कुमारी, भागो ध्रुव, गीता ध्रुव, मौसमी व ग्रामवासी मौजूद थे।
महासमुंद, 3 नवंबर। छेड़छाड़ के 8 साल पुराने मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिथौरा प्रतीक टेम्भुरकर ने अमेरी रोड, शांति नगर बिलासपुर निवासी धीरेंद्र कुमार को 1 वर्ष की सश्रम कैद की सजा सुनाई है।
27 जनवरी 2016 को करीब 4.30 बजे दिन में पीडि़ता को लकड़ी से संबंधित मामले में आरोपी धीरेंद्र कुमार ने अपने घर फॉरेस्ट कॉलोनी पिथौरा में बुलाकर छेड़छाड़ की थी। पीडि़ता ने मना किया। लेकिन आरोपी जबरन उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा था। उसने पीडि़ता को मुफ्त में लकड़ी देने का प्रलोभन भी दिया। बचाव करते पीडि़ता के हाथों में चोट आई। वह रोते हुए बाहर निकली तो बाहर खड़े लोगों ने देखा।
आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 342,354 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 16 फरवरी 2018 को गिरफ्तार किया था। आरोपी वन विभाग पिथौरा में एसडीओ के पद पर पदस्थ था। न्यायालय ने उसे 1 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 5 सौ रुपए अर्थदंड और अर्थदंड न पटाने पर 10 दिन का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है।
वहीं धारा 342 के आरोप से दोषमुक्त किया गया है।
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संभाग स्तर पर हड़ताल में शामिल होंगे कर्मचारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 नवंबर। आगामी कुछ ही दिनों के बाद शासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की जानी है और दूसरी ओर सहकारी समिति के कर्मचारियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर 4 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। यदि जल्द ही शासन व कर्मचारियों के बीच मांगों पर सहमति नहीं बनी तो धान खरीदी भी प्रभावित होने की संभावना बन सकती है। राज्य शासन के द्वारा प्रदेश भर में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है और दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर प्रदेशभर की सहकारी समिति के हजारों कर्मचारियों ने अपने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी प्रत्येक समिति को प्रति वर्ष 3-3 लाख रुपए प्रबंधकीय अनुदान राशि प्रदान करने, सेवानियम 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू करने और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2023.24 में धान संग्रहण के बाद हुई संपूर्ण सूखत को मान्य करते हुए आगामी वर्ष के लिए धान खरीदी नीति में 16.9 फीसदी सूखत मान्य करने की मांग की है। उक्त मांगों को लेकर प्रदेश के सहकारी समितियों के सभी कर्मचारी अपने कार्यालय, उपभोक्ता दुकान सहित समस्त ऑनलाईन, ऑफलाईन कार्यों को बंद रखकर संभाग स्तर पर निर्धारित स्थानों में हड़ताल में शामिल होंगे।
महासमुंद,3 नवंबर। ग्राम खरोरा में धार्मिक रीति-रिवाज पूजा अर्चना कर गोवर्धन पूजा की गई जिसमें मुख्य रूप से सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर, बैगा विष्णु, देव शरण यादव, रूपेश, सुदामा, प्रकाश यादव, लक्ष्मी यादव,पंच मनोज चंद्राकर, पंकज चंद्राकर,जितेंद्र चंद्राकर, विष्णु चंद्राकर, हेमद्र चंद्राकर, मेमन चंद्राकर, रामानंद धीवर, गौतम सतनामी, भीखम चंद्राकर, नीलू धीवर, हीरालाल धीवर, संदीप चंद्राकर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
महासमुंद,3 नवंबर। बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर में जमीन संबंधी बात को लेकर महिला के साथ मारपीट के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्राम जगदीशपुर निवासी शुब्बो नंद ने पुलिस को बताया कि वह घर के सामने खड़ी थी तभी उसकी दीदी चन्द्रकांति सागर के साथ तरूण तांडी आया और जमीन संबंधी बात को लेकर गाली-गलौज कर मारपीट की।
महासमुंद, 3 नवंबर। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव भलेसर में धूमधाम के साथ दीपावली पर्व का आयोजन किया गया। शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर लोगों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को दीपवाली पर्व की बधाई दी। ग्राम के सभी देवी-देवताओं के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर ग्राम की खुशहाली, समृद्धि की कामना की। रात्रिकालीन ग्राम में बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाल कर ग्राम भ्रमण कराकर विधि विधान के साथ गौरी गौरा की स्थापना की। रात को पारंपरिक कलश यात्रा के साथ गड़वा बाजा में ग्रामवासियों ने भ्रमण किया। गौरा चौक में भगवान गौरा व मां गौरी के मूर्ति स्थापित की गई। पारंपरिक रूप से पूरे विधि विधान के साथ गीतों का गायन करते हुए पूजा-अर्चना की गई। सुबह पूजा के बाद ग्राम के तालाब में विसर्जन किया गया।
महासमुंद,3 नवंबर। जिले में 2 लाख 25 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। बीते चार माह में 33 हजार मकानों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लग पाए हैं। शहरी क्षेत्रों में तेजी से मीटर लगाए जाने का लक्ष्य है। स्मार्ट मीटर पूरी तरह लग जाने के बाद उपभेक्ताओं को मोबाइल की तर्ज पर रिचार्ज करना होगा। यानी बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से करने के लिए लोगों को प्री-पेड करना होगा। अभी व्यवस्था पोस्ट पेड की है, जिससे आम आदमी को राहत मिल रही है। भुगतान दो से तीन के बाद भी करने पर लाइन कट नहीं की जा रही है। स्मार्ट मीटर शुरू होने के बाद यह सुविधा उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी। बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्मार्ट मोटर लगाने की शुरुआत जुलाई महीने से हुई। मीटर लगाने के लिए 29 महीने का समय बाकी है। क्योंकि जिले के 2 लाख 25 हजार घरों में 32 महीने में मीटर लगाना है। जितनी यूनिट बिजली चाहिए, उतने का ही पहले रिचार्ज करना पड़ेगा।
गायों-भैंसों को सोहई बांध खिचड़ी खिला सामूहिक भोज
रंग-बिरंगे खूबसूरत पहनावे संग मयूरपांखी खुमरी पहन गांवों की गलियों में नाच रहे राउत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 नवंबर। आधी रात गांव के दैहान में खोडऱा गड़ाते ही मातर कार्यक्रम का आगाज हुआ जो आज देर रात तक जारी रहेगा। सुबह से राउतों ने घर-घर जाकर गांव के लोगों को मातर का निमंत्रण दे दिया है। रंग-बिरंगे खूबसूरत पहनावे के साथ मयूरपंख लगी खुमरी को सिर पर पहन सजी-धजी लाठियां पकडक़र बाजे-गाजे के साथ गांवों की गलियों में नाचते हुए ठाकुरदेव, शीतला आदि देवी देवताओं को मनाने का क्रम जारी है। शाम को गांव के दैहान में मुख्य कार्यक्रम होगा जहां गायों, भैंसों को सोहई बांधकर, खीर-खिचड़ी खिलाने के बाद सभी लोग एक साथ बोजन करके कार्यक्रम का समापन करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के गांवों में मातर, मेला मंडाई की परंपरा है। यहां सुरहोती (लक्ष्मीपूजा), दीपावली(गोवर्धन पूजा) के अगले दिन मातर मनाने की परंपरा है। मातर में मा का अर्थ है माता, और तर यानी उनकी शक्ति को जगाना माना जाता है। इस पर्व में गाय की पूजा की जाती है। छत्तीसगढ़ में यह पर्व मुख्य रूप से यादव राउत, ठेठवार, पहटिया समाज के लोगों के द्वारा मनाया जाता है। परंतु अन्य समाज के लोग मतलब पूरा का पूरा गांव शामिल होता है। यादव समुदाय के लोग घर-घर जाकर उनके गोवंश को सोहई बांधकर दोहा के साथ राउत नाच नाचते हैं।
आज के दिन गांव के गौठान दैहान में यादव समुदाय के लोग पारंपरिक परिधान, बांहों में बांहकर, पेटी, कौड़ी से बने साजू, रंगबिरंगी पगड़ी, हाथों में फुलेता फूलों से सजी तेंदू की लाठियां और पांव में घुंघरू पहन कर इक_ा होते हंै। खुड़हर देव, सांहड़ा देव, पशुधन और सोहाई की पूजा अर्चना की जाती है। यादव समाज के लोग गोवंश को सोहई दुहर की माला पहनाते हैं। इसके बाद नए अनाज से गायों, भैसों के लिए भोजन बनता है।
गाय के दूध से रात को खीर बनाई जाती है और सारी रात दोहे पढ़े जाते हैं। इस पर्व में लाठी चलाने की भी परंपरा है। लाठी को खुद पर पडऩे से रोकने के लिए लोग हाथों में फरी पहने होते है, जो लोहे का बना एक ढाल जैसा होता है जिसके सामने से एक नुकीली आकृति निकली हुई होती है। इसे लाठी झोंकना कहते हंै। जबकि सोहई मोर पंख और दुहर पेड़ की छाल से बनी विशेष माला होती हैं। आज के दिन गांव के लोग गौठान में तरह-तरह के करतब भी दिखाते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 नवंबर। जिले के ग्राम परधिया सरायपाली में स्थित विद्युत सब स्टेशन से निकलने वाली 11 के व्ही विद्युत लाईन के नीचे निर्माणाधीन पीएम आवास भवन के दीवाल में पाईप से पानी डाल रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग आदिवासी का सिर 11 के व्ही विद्युत लाईन से टकरा जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि आदिवासी पीएम आवास हितग्राही की मौत के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार हैं। फिलहाल बसना पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। मृतक के पुत्र देवसिंह पारेश्वर ने बताया कि उनके पिता ने विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बताया था कि बस्ती में हमारा छोटा सा घर है और उसमें तीन लडक़े हैं। अब विद्युत सब स्टेशन के पास उनकी निजी जमीन में घर बनाना है। उनकी निजी जमीन से होते हुए 11 केवी विद्युत लाइन गई हुई है। मकान बनाना है इसलिए 11 के व्ही विद्युत लाईन को हटाने या ऊपर उठाने से ही उनका मकान बनेगा।
मृतक के पुत्र का कहना है कि अधिकारी कर्मचारियों ने 11 के व्ही लाईन को ऊंचा करने की बात कही थी। पीएम आवास निर्माण के लिए शासन से दबाव के कारण शीघ्रता से भवन निर्माण कार्य चल रहा था। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा लाइन को ऊंचा करने ध्यान नहीं दिया जा रहा था। जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदिवासी बुजुर्ग ठंडा राम पारेश्वर पिता भारत पारेश्वर जाति गोंड़ को प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त हुई। तब पुन: विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को 11 केवी विद्युत लाइन को हटाने या ऊपर उठाने का अनुरोध किया। लेकिन पहले की तरह विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी टस से मस नहीं हुए और न हीं ठंडा राम की निजी जमीन से विद्युत लाइन को 11 केवी विद्युत लाइन को हटाया और ना ही ऊपर उठाया। जिसके कारण एक आदिवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी जान गंवानी पड़ी।
बताया कि घटना के वक्त अपनी निजी जमीन से गुजरे 11 केवी विद्युत लाइन के नीचे वह प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कर रहा था टॉप लेवल लेंटर करने योग्य दीवाल खड़ी हो चुकी थी और दीवाल की मजबूती के लिए प्रतिदिन की तरह वह दीवाल में पानी डाल रहा था।
इस दौरान उन्हें याद नहीं रहा कि दीवाल ऊपर 11 केवी विद्युत लाइन है। ध्यान भटकने से विद्युत लाइन से ठंडा राम और ईश्वर का सिर विद्युत प्रवाह होते हुए लाइन से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
महासमुंद, 2 नवंबर। रात भर पूजन-अर्चन के बाद आज पहट होते ही जिले के कई गांवों में गौरा गौरी का विसर्जन हुआ।
महासमुंद, 2 नवंबर। दीपालवी के लिए महासमुंद शहर में अच्छी तैयारियां थीं। कई गांवोंं में आज गोवर्धन पूजा है और कहीं-कहीं पर आज भाई दूज भी है। अत: घरों के आंगन में खूबसूरत रंगाोली बनाने का दौर जारी है।