छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
कलेक्टर ने प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।
कलेक्टर सिन्हा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते कहा कि अपनी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से उन्होंने जिले का नाम रौशन किया है। आगे भी इसी तरह अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से सफलता के नए आयाम प्राप्त करें। यह खुशी की बात है कि शासकीय विद्यालय के अधिकांश बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते प्रदेश स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि कक्षा दसवीं में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खैरझिटी की कुमारी दामनी वर्मा ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिथराटोला के कृष कुमार ने तृतीय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली की शीतल ने सातवां स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढा गंडई की डोगेश्वर साहू ने नवां स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी की वैशाली साहू ने नवां स्थान, वैसलियन हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव की मुस्कान गजभिये ने प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया है। कक्षा बारहवीं में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेकला की अंजु ने जिले मेंं पहला स्थान प्राप्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गत् दिनों जारी स्कूल शिक्षा विभाग के नए सेटअप के आदेश को अंतत: निरस्त कर पूर्व में निर्धारित 2008 के सेटअप को ही मान्य किया गया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई राजनांदगांव ने सेटअप संबंधी आदेश में विसंगतियों को चिन्हांकित करते मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित कराया था।
छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे, जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला एवं जिला सचिव पीआर झाड़े ने बताया कि सेटअप संबंधी नए आदेश से शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई थी, जिस पर नवीन सेटअप में प्रमुख विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर संशोधन की मांग की गई थी। गत् दिनों फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं संस्कृत तथा कॉमर्स के व्याख्याताओं, शिक्षक साथियों ने संयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर ज्ञापन सौंपा था। फेडरेशन की पहल पर सार्थक कदम उठाते छत्तीसगढ़ शासन ने उक्त सेटअप संबंधी जारी आदेश को निरस्त कर दिया है।
फेडरेशन के प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे, प्रांतीय संगठन मंत्री बृजभान सिन्हा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सीएल चंद्रवंशी, जिला संरक्षक मुकुल साव, जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला, जिला सचिव पीआर झाड़े एवं सदस्य अब्दुल कलीम खान, सोहन निषाद, संजीव मिश्रा, रंजीत कुंजाम, लीलाधर सेन, हेमंत दोन्देलकर, सुभाष पटेल, देवेश साहू, श्रीश कुमार पांडे, पीएल साहू, डॉ. आकांक्षा विश्वकर्मा, जितेंद्र चंद्राकर, राजेंद्र देवांगन, पोषण साहू, रुपेश तिवारी, वीरेंद्र रंगारी, दीपक सिन्हा, नवीन कुमार महोबिया, सुभाष पटेल, मुन्ना यादव, सुधांशु सिंह, ईश्वर मेश्राम, रविंद्र सिंह ठाकुर, शिवप्रसाद जोशी, खिलेंद्र गौतम, जितेंद्र बघेल, लीलाधर सेन, भूषण साव, श्रीकेश शर्मा, नेतराम वर्मा, हेमंत पांडे, रंजीत सिंह कुंजाम, देवचंद बंजारे, शत्रुघन तिवारी, सुधीर शर्मा, भानु मेश्राम, एलेग्जेंडर मशीह, सौरव यादव, अवधेश शुक्ला, रुपेश नंदे के अलावा अन्य शिक्षकों ने इसे फेडरेशन के समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारी साथियों की एकजुटता का परिणाम बताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। जिला पंचायत सभाकक्ष में गत् दिनों सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यों की जानकारी दी। बैठक में सडक़ निर्माण, गौठान, मनरेगा, राष्ट्रीय पेयजल योजना, खनिज रॉयल्टी के मुद्दे छाए रहे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जिलेभर में पानी पहुंचाने की योजना पर विस्तार से कार्य करने पर जोर दिया। साथ ही सदस्यों ने पानी टंकी को लेकर ठेकेदारों पर नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा खनिज विभाग के रेत चोरी और रायल्टी पर्ची को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दिए जाने पर भी सदस्यों ने हंगामा किया। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का फोन रिसीव नहीं करने पर जमकर फटकार लगाया।
बैठक में सदस्यों ने राष्ट्रीय पेयजल योजना का काम स्वीकृति के बाद भी काम चालू नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते मुद्दा उठाया कि टंकी निर्माण के लिए यूपी-बिहार के लोगों पर निर्भर हैं। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि भरत वर्मा, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, जिला पंचायत सदस्य इंदुमती साहू, प्रभा साहू, पुष्पा वर्मा, राधिका अंधारे, ललिता कंवर, नरसिंह भंडारी, घम्मन साहू, अरुण यादव, महेंद्र यादव, हर्षिता बघेल, रामछत्रिय चंद्रवंशी, जागृति साहू, कांति भंडारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी सहित जिले के समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी देंगे गिरफ्तारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। भूपेश सरकार द्वारा आंदोलन की अनुमति पर बनाए गए 19 अलोकतांत्रिक नियमों के खिलाफ भाजपा ने युद्ध स्तर पर मोर्चा खोलते 16 मई को प्रदेश स्तर पर जेल भरो आंदोलन का शंखनाद किया है। जिला स्तर पर होने वाले इस प्रदर्शन में भाजपा ने मंडल स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को बैठकों के माध्यम से सजग करने के बाद अब जेल भरो आंदोलन के लिए वृहद स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी है।
मीडिया सेल के अनुसार उक्त आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, लीलाराम भोजवानी, अशोक शर्मा के अलावा भाजपा के सभी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, वर्तमान एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य सहित सभी मंडल स्तर के कार्यकर्ता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण, मोर्चा व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता तथा बूथ स्तर के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि 16 मई को महावीर चौक के पास स्थित और ओवरब्रिज के नीचे दोपहर एक बजे भाजपा कार्यकर्ता एकत्र होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे और शाम 4 बजे अपनी गिरफ्तारियां देंगे। जिला महामंत्री सचिन बघेल और दिनेश गांधी ने जिले के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया है ।
राष्ट्रपति के नाम छात्र-छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। दिग्विजय कॉलेज के सहायक प्राध्यापक सुरेश पटेल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को छत्तीसगढ़ राज्य के ‘हसदेव अरण्य’ की प्राण रक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा।
छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रदेश के कोरिया, मनेन्द्रगढ़ व कोरबा जिले में विस्तृत लगभग 1862 हेक्टेयर हसदेव अरण्य में कोयले के खनन के लिए लगभग 4.50 लाख पेड़ों की कटाई की जानी है, जो कि प्रकृति के विरुद्ध है। पर्यावरण संपदा से आच्छादित इस वन की कटाई से लगभग 10 जिले कोरिया, मनेन्द्रगढ़. भरतपुर, बिलासपुर, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, सरगुजा सक्ति, जांजगीर-चांपा में निवासरत जनसमुदाय जल, जंगल और जमीन से प्रभावित होंगे। पेड़ों की इस कटाई से उस अरण्य में आश्रित वन्यजीव भी प्रभावित होंगे और जैव विविधता पर भी असर होगा। इससे प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक वर्षा और आदिवासी जनजीवन की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान यहां की प्राकृतिक सौंदर्य आदिवासी संस्कृति एवं वन सम्पदा से जुड़ा हुआ है, जो कि राज्य की हसदेव अरण्य की कटाई से संकट में है। इस दौरान चित्रलेखा, प्रिया कांडे, पायल सुधाकर, पारसमणी, मनीषा, कुसुम, सुलेखा, शिवानी, मनोज, अंकित, ऋषभदेव व विभाग के अन्य विद्यार्थी शामिल थे।
उच्चगुणवत्ता के साथ खाद का किया जा रहा निर्माण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। कम कीमत पर उपलब्ध जैविक वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग से भूमि की उर्वरता बढ़ रही है। शासन द्वारा गौठानों में महिला समूहों को प्रोत्साहित कर गोधन न्याय योजनान्तर्गत निर्मित किए गए वर्मी कम्पोस्ट खाद न केवल चमत्कारिक गुणों से भरपूर है, बल्कि हर कृषकों और हर खेतों तक पहुंच आसान हो, इसलिए यह बहुत ही कम दर पर किसानों के लिए उपलब्ध है। गोधन न्याय योजना की शुरूआत होने के बाद गांव के गौठान में उच्चगुणवत्तायुक्त जैविक वर्मी खाद का निर्माण होने तथा सहकारी समितियों में आसानी से उपलब्ध होने के कारण किसान बड़ी मात्रा में वर्मी खाद का उपयोग कर रहे हैं। जिसकी गुणवत्ता का प्रत्यक्ष प्रमाण खेतों में खड़े फसल की उपज, कीट बीमारियों का कम प्रकोप और दानों में चमक को देखकर किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान है।
मानपुर विकासखंड के गांव हथरा के सीमांत किसान कलीराम ने 2 हेक्टेयर में मक्का फसल प्रदर्शन में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया। जिससे उत्पादन में वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि पहले रबी सीजन में फसलों से अधिक से अधिक पैदावार लेने के लिए रासायनिक खादों और तरह-तरह के दवाईयों का उपयोग किया जाता रहा है, क्योंकि भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए और कोई विकल्प उपलब्ध नहीं था और बाजार में उपलब्ध जैविक खाद महंगे थे, लेकिन अब विगत वर्ष गोधन न्याय योजना के अंतर्गत कम कीमत में वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध हो रहा है। जिससे परिवर्तन आया है। डोंगरगढ़ के नागतराई की लघु कृषक हीराबाई ने बताया कि 1 हेक्टेयर में मक्का फसल लगाई थी तथा वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने से उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई। छुरिया के ग्राम नादिया के लघु एवं सीमांत कृषक कमलेश ने बताया कि उन्होंने 1 हेक्टेयर में रागी की फसल लगाई थी और वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करने से बेहतर परिणाम मिला है।
वादी-प्रतिवादी प्रसन्नता से न्यायालय से हुए विदा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के साथ खत्म हुआ। एक दिनी लोक अदालत में करीब 39 खंडपीठों के मामले निपटाए गए। वहीं लंबे समय से घरेलू, वैवाहिक और अन्य मामलों का हल लोक अदालत में आपसी सहमति के बाद ढंूढ लिया गया। जिसके चलते करीब 1941 प्रकरण खत्म हुए।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से प्रकरण निराकृत किए गए। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में प्रकरण निराकृत किए गए। इसके अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों का निराकरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 1 हजार 941 प्रकरण निराकरण किए गए तथा राजस्व एवं प्रीलिटिगेशन के कुल 6 हजार 64 प्रकरणों निराकरण किया गया। न्यायालयों में लंबित मामलों में सिविल प्रकरणों में कुल 14 प्रकरणों का, क्लेम के कुल 19 मामले, जिसमें कुल एवार्ड राशि 1 करोड़ 33 लाख 17 हजार रुपए पारित की गई। राजीनामा योग्य आपराधिक कुल 208 प्रकरणों का एवं पेटी अफेंस के कुल 1 हजार 383 मामलों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया।
न्यायालय जिला न्यायाधीश राजनांदगांव के न्यायालय में लंबित प्रभात विरूद्ध लक्ष्मीनारायण जो कि वर्ष 2021 से लंबित था, जो कि जमीन क्रय-विक्रय के संबंध का था। जिसका वाद मूल्य 80 लाख रुपए था, जिस पर 2 लाख 70 हजार 300 रुपए कोर्ट फीस वादी द्वारा अदा की गई थी। मामले में वादी एवं प्रतिवादी के मध्य सुलह समझौता कराते वाद का निराकरण किया गया। प्रतिवादी वाद भूमि को वादी के पक्ष में विक्रयनामा करने हेतु सहमत हुआ। इस तरह प्रकरण में राजीनामा के आधार पर डिक्री पारित की गई। वादी को कोर्ट फीस की राशि 2 लाख 70 हजार 300 रुपए वापस किए जाने का आदेश भी पारित किया गया। इस प्रकार वादी एवं प्रतिवादी के मामले का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ तथा वादी एवं प्रतिवादी आपसी विवाद का खुशी-खुशी निराकरण कराकर प्रसन्नता से न्यायालय से विदा हुए।
न्यायालय प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राजनांदगांव के न्यायालय में लंबित मामला लोकनाथ यदु विरूद्ध शारदा देवी वगैरह जो कि वर्ष 2021 से लंबित था, जो कि वादी द्वारा 1800 वर्गफीट जमीन के क्रय के विवाद स्वरूप उत्पन्न हुए। मामले में जिसका कुल वाद मूल्य 34 लाख रुपए था। जिसके बयाना स्वरूप 3 लाख 40 हजार रुपए वादी ने प्रतिवादी को अदा किया था। जिसके उपरांत भी प्रतिवादी ने भूमि वादी के पक्ष में निष्पादन करने की कार्रवाई नहीं की।
मामले में दोनों पक्षों को नेशनल लोक अदालत में नोटिस जारी कर आहूत किए जाने पर दोनों पक्षकारों को समझाइश देते प्रकरण के निराकरण हेतु सहमत किया गया, जिस पर वे सहमत हुए एवं अपने मामले का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराते आपसी विवाद का खुशी-खुशी निराकरण कराकर वे प्रसन्नतापूर्वक न्यायालय से विदा हुए।
राजनांदगांव, 15 मई। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई हाई स्कूल की छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी। 12वीं में 88 प्रतिशत एवं दसवीं में 70 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। स्कूली छात्राओं ने इस बार ऑफलाइन परीक्षा परीक्षाएं दी। छात्राओं ने विज्ञान, गणित, कला, वाणिज्य, संगीत सहित अन्य विषयों में अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं। स्कूल प्राचार्य डॉ. कृष्णा अग्रवाल ने सभी छात्राओं को अच्छे नंबर पास होने पर बधाई दी।
दसवीं में 76 फीसदी परिणाम के साथ कोरबा संभाग में प्रथम
वेसलियन हिन्दी मीडियम शाला का बढ़ाया गौरव
राजनांदगांव, 15 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा शनिवार को घोषित 10वीं बोर्ड की परीक्षा में स्थानीय वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल की छात्रा मुस्कान गजभिये ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के साथ प्रदेश के मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश के टॉप-टेन में जगह बनाने वाली मुस्कान शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। स्कूल के अलावा घर में नियमित अध्ययन कर मुस्कान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संस्था के प्राचार्य संजय गार्डिया एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत भी मुस्कान की सफलता की वजह रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक वेसलियन स्कूल की छात्रा मुस्कान गजभिये ने 97 प्रतिशत के साथ राज्य प्रावीण्य सूची 2022 में 9वां स्थान प्राप्त किया है। मुस्कान की राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में सफलता इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि वह निगम के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसकी इस उपलब्धि पर शाला प्रबंधन, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
सांसद ने दी दामिनी को बधाई
राजनांदगांव, 15 मई। सांसद संतोष पाण्डेय ने संसदीय क्षेत्र एवं जिला राजनांदगांव का गौरव बताते ग्राम खैरझिटी निवासी दामिनी और उसके पिता जीवन वर्मा को राज्य की 10वीं के प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई प्रेषित की है।
दूरभाष पर बात करते कहा कि अभावों के बीच बालिका का यह मुकाम हासिल करना न सिर्फ उपलब्धि है, वरन ग्रामों और शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रेरणा साबित होगी। छात्रा के एस्ट्रोनॉट के क्षेत्र में जाने की तारीफ करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
10वीं में 97 फीसदी अंक, गंडई का नाम किया रौशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 15 मई। कहते हैं कि मन में सच्ची लगन और कड़ी मेहनत करने का जज्बा हो तो सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है। इसी कहावत को चरितार्थ करते ग्रामीण इलाके के मजदूर परिवार के डोगेश्वर साहू ने दसवीं बोर्ड कक्षा में टॉप-टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराकर यह साबित कर दिया है।
छुईखदान विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धोधा गंडई में अध्ययनरत ग्राम हनईबंद के डोगेश्वर साहू ने 10वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में नवमें स्थान पर अपना नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल की है।
छात्र अपने परिवार की स्थिति एवं गरीबी को देखकर शुरू से ही मेहनती और अध्ययनशील छात्र रहा है। छात्र काफी गरीब परिवार से है। तीन भाईयों में सबसे छोटा होने से परिवार के सभी सदस्य इसकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते रहे। एक एकड़ की जमीन से सात सदस्यों वाला परिवार का गुजारा नहीं होने से डोंगेश्वर के पिता सुरेश कुमार और एक भाई मजदूरी करने अन्य राज्य गए हुए हैं।
छात्र की लगन को देखकर विद्यालय के शिक्षक भी इसके अध्यापन पर ध्यान रखते रहें तथा समय-समय पर मार्गदर्शन भी करते रहे। खबर सुनकर घर में उपस्थित मां एवं भाभी सहित पूरा परिवार काफी हर्षित हुए। डोंगेश्वर ने बताया कि वो जीव विज्ञान विषय लेकर आगे की पढ़ाई एवं चिकित्सक बनने की इच्छा रखता है।
डोंगेश्वर की माता लता साहू ने बताया कि बीते दो साल के कोरोना काल ने उन्हें आर्थिक रूप से काफी कमजोर किया। पहले रोजी मजदूरी कर के भी डोंगेश्वर को निजी विद्यालय में पढ़ा रहे थे, पर कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते डोंगेश्वर को शासकीय विद्यालय में पढ़ाया, जहां शिक्षकों के मार्ग दर्शन एवं छात्र के लगन व मेहनत ने रंग लाया है।
छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 8 हजार करोड़ ऐंठने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। राजनांदगांव पुलिस ने चिटफंड के खिलाफ एक और कार्रवाई करते हुए राजस्थान से दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। मामला आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़ा हुआ है। डायरेक्टरों पर न सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में सोसायटी के लिए निवेशकों से करोड़ों रुपए हजम करने का आरोप है।
राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह लगातार चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सिलसिलेवार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के सिरोही नामक शहर से आदर्श को-आपरेटिव सोसायटी के दो डॉयरेक्टर को गिरफ्तार किया है। उन पर राजनांदगांव जिले में फर्जी तरीके से निवेशकों को झांसा देकर 2 करोड़ 16 लाख रुपए डकारने का आरोप है।
सोसायटी के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस से निवेशकों ने शिकायत की थी। इस आधार पर पुलिस ने जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया और दो आरोपी राहुल मोदी और मुकेश मोदी को गिरफ्तार किया। दोनों पर देशभर में निवेशकों से 8 हजार करोड़ से ज्यादा राशि ऐंठने का आरोप है।
फर्जी तरीके से दोनों के विरुद्ध अलग-अलग राज्यों में अपराध दर्ज है। कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया। अब उन्हें अदालत में पेश करने की तैयारी है।
सीएसपी गौरव राय और कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गर्मी सीजन की सब्जी में सबकी पसंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। मोहला-मानपुर के वन क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों के बाडिय़ों में भीषण गर्मी के असर से अच्छी पैदावार होने से देशी कटहल की बहार है। घरेलू बाडिय़ों में पेड़ कटहल से लदे हुए हैं। गर्मी के सीजन में लगातार हो रहे वैवाहिक कार्यक्रमों में देशी कटहल की खूब मांग है। चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के असर से वनांचल में कटहल पेड़ों में बड़ी तादाद में लटके नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों के लिए यह एक फायदे का सौदा इसलिए भी है कि क्योंकि गर्मी के मौसम में सब्जियों की आवक घट जाती है। ऐसे में मोहला-मानपुर और दूसरे बीहड़ इलाकों में कटहल की सब्जी परोसकर लोगों की मेहमाननवाजी की जा रही है। देशी कटहल का शौक इसलिए भी आकर्षित करता है, क्योंकि इसका स्वाद हाईब्रीड कटहल की तुलना में बेहद अलग रहता है। स्वादिष्ट सब्जी होने के कारण कटहल इन दिनों हर व्यक्ति के थाली में नजर आ रही है। बहरहाल दीगर प्रांतों की तुलना में देशी कटहल की खरीदी को लेकर लोगों का एक अलग ही रूझान है। मोहला-मानपुर के साप्ताहिक बाजारों में हरी सब्जियों के खानपान में कटहल भी शामिल दिखाई दे रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजों में देहात क्षेत्र की छात्राओं ने टॉप-10 में जगह बनाई है। 10वीं बोर्ड में खैरझिटी के सरकारी स्कूल की छात्रा दामिनी वर्मा ने 98.17 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है। वहीं 12वीं कक्षा में साल्हेकला की सरकारी स्कूल की छात्रा अंजू ने 92.80 फीसदी अंक लेकर प्रदेशकी प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।
12वीं बोर्ड में साल्हेकला गांव की सरकारी स्कूल की अंजू ने 464 अंक के साथ 92.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह 10वीं बोर्ड में खैरझिटी सरकारी स्कूल दामिनी वर्मा ने 589 अंक के साथ 98.17 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है। वहीं झिथराटोला के कृष यादव ने 588 अंक के साथ 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में तीसरा व चिखली सरकारी स्कूल की शीतल ने 584 अंक के साथ 97 प्रतिशत लेकर प्रदेश में सातवां स्थान पाया है। डोगेश्वर साहू ने 582 अंक के साथ 97 प्रतिशत, अर्जुनी स्कूल की वैशाली साहू 582 अंक के साथ 97 प्रतिशत और वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल राजनंादगांव की मुस्कान गजभिये ने भी 582 अंक लेकर 97 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त किया है।
कुछ ही घंटो में पकड़ाए आरोपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर दो युवकों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिखली चौकी क्षेत्र के शंकरपुर इलाके का रहने वाला विनय मेश्राम पर स्टेशनपारा 16 खोली के दो युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से वार कर दिया। लहुलुहान हालत में विनय को अस्पताल ले जाया गया। धारदार हथियार के वार से विनय की मौत हो गई। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने कुछ घंटो में ही हत्या के आरोपी गौरव हथेल व दीपक ठाकुर स्टेशनपारा 16 को पकडकऱ कार्रवाई की है। इधर शंकरपुर में विनय की हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली रही। चिखली चौकी प्रभारी शक्ति सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि हत्या के दो आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
औंधी क्षेत्र के जंगल का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई। वनांचल औंधी इलाके के ग्राम पंचायत पेदोड़ी के ग्राम शारदा बुंदेली के मध्य जंगल में शिकारियों द्वारा पेड़ में लगाए गए कंटीले तार में फंसकर एक भालू की दर्दनाक मौत हो गई। शिकारियों ने पेड़ में शहद होने की वजह से कंटीले तार का फंदा बनाकर लगाया था। ग्रामीणों ने औंधी पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं फारेस्ट विभाग को भी जानकारी दी गई। वन विभाग के कर्मचारी सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद भालू के शव को फंदे से नीचे उतारा गया।
मिली जानकारी के अनुसार औंधी इलाके के ग्राम पंचायत पेदोड़ी के ग्राम शारदा बुंदेली के मध्य जंगल में एक भालू शहद की चाह लिए पेड़ में चढऩे की कोशिश कर रहा था। वहीं शिकारियों ने उक्त पेड़ में कंटीले तार का फंदा बनाकर लगा रखा था। जिसमें भालू फंस गया और उसकी जान चली गई। इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को मिलने पर पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों द्वारा भालू के शव को मशक्कत के बाद पेड़ से नीचे उतारा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 13 मई। नगर पंचायत गंडई के वार्ड नं. 4 में बुधवार को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया गया।
शिविर में अलग-अलग विभाग ने स्टॉल लगाकर वार्डवासियों से समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लिए। शिविर के दौरान अलग-अलग विभागों को कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 11 आवेदन का मौके पर निराकरण किया गया। वहीं 22 आवेदन लंबित हैं। शिविर के दौरान ही राशन कार्ड का वितरण भी किया गया। शिविर के दौरान सीएमओ प्रमोद शुक्ला, पशु चिकित्सक डॉ. संदीप इंदुलकर, एसआई दिनेश पुरैना, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य विभाग की टीम के अफसर व कर्मचारी मौजूद थे। इसके अलावा निकाय के प्रभारी अध्यक्ष चेतन देवांगन, पार्षद सूरज नामदेव, नीलम नामदेव व अन्य लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 13 मई। गंडई नगर के स्व. लाल मुरत सिंह खुशरो अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल में कक्षा पहली से नवमीं तक बच्चों की भर्ती प्रक्रिया बुधवार को लॉटरी सिस्टम से किया गया। इसके लिए चयन समिति एवं स्कूल स्टाफ सहित पालकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
मिली जानकारी के अनुसार कक्षा पहली से नवमीं तक में कुल 125 सीट खाली था। जिसके लिए 1027 पालकों ने फार्म जमा किया था। अधिक फार्म आने के कारण बच्चों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया गया।
इसके लिए एसडीएम सुनील कुमार शर्मा, तहसीलदार टीआर वर्मा, बीईओ, सीएमओ प्रमोद शुक्ला सहित स्कूल स्टाफ और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे थे। सुबह 11 बजे लाटरी सिस्टम शुरू हुआ। चिट में बच्चों का नाम लिखकर बच्चों और पालकों से लॉटरी निकलवाई गई।
इस प्रकार कक्षा पहली से नवमीं तक के 12 बच्चों का चयन किया गया। वहीं प्रत्येक क्लास में 5-5 बच्चों को लाटरी सिस्टम से ही प्रतीक्षा सूची में रखा गया।
राजनांदगांव, 13 मई। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार द्वारा अपने संवैधानिक अधिकारों के अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम 2006 में प्रावधानित सामुदायिक वन संसाधन (सीएफआरआर) तथा पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम 1996 (पीईएसए) पर चयनित राज्यों में शोध एवं मूल्यांकन अध्ययन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार द्वारा नियुक्त सह अन्वेषक डॉ. गजेन्द्र गुप्ता एवं योगेश अडकिने तथा सचिव छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग केएस धु्रव द्वारा राजनांदगांव जिले के प्रवास के दौरान मोहला में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सह अन्वेषक डॉ. गजेन्द्र गुप्ता ने अध्ययन एवं मूल्यांकन के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने सामुदायिक वन संसाधन (सीएफआरआर) प्रक्रिया और अधिकार प्राप्त होने के बाद की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मोहला एन. ललितादित्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संतोष कुमार वाहने, अनुविभागीय अधिकारी (वन) मोहला एवं अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। राज्यों में शोध एवं मूल्यांकन अध्ययन के लिए नियुक्त टीम द्वारा तीन दिन के प्रवास के दौरान विकासखंड अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक वन संसाधन ग्राम दुर्रेटोला एवं भूरसूसी का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों से भेंट कर दावा प्रक्रिया में ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही दावा तैयार करने में आने वाली समस्या व उनके निराकरण के बारे में चर्चा की गयी। दावा स्वीकार होने के बाद की चुनौतियों पर अपनी बात रखी। राष्ट्रीय जनजाति आयोग द्वारा गठित दल का आभार व्यक्त करते भविष्य में प्राप्त जानकारी अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। आंदोलनों को लेकर राज्य की भूपेश सरकार के नए दिशा-निर्देशों के विरूद्ध प्रदेशभर में 16 मई को जेल भरो आंदोलन की घोषणा की गई है। इस सिलसिले में जिला भाजपा ने आंदोलन को लेकर व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जिले में जहां मंडलों की बैठकें हो रही है, वहीं मंडल के पदाधिकारी शक्ति केन्द्रों में जाकर कार्यकर्ताओं को 16 मई के जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के भगीरथ प्रयास में लगे हुए हैं।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार गत् दिनों जिला भाजपा कार्यालय में शहर व ग्रामीण मंडल की दो महत्वपूर्ण बैठके हुई। जिसमें राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्तााओं को लाने की योजना का काम प्रारंभ कर दिया।
शहर मंडल की बैठक को संबोधित करते वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के कार्य की छूट राज्य सरकार को नहीं दी जा सकती। धार्मिक आयोजनों, राजनैतिक आंदोलनों व सामाजिक संगठनों के सार्वजनिक कार्यों को जिस तरह से भूपेश सरकार प्रतिबंधित करने 19 बिन्दुओं की नियमावली जारी की है, वह लोकतांत्रिक अधिकारों का खुलेआम हनन है, यह आपातकाल की मानसिकता से ग्रसित निर्णय है, इसके खिलाफ जिलेभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत ही 16 मई को हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जेल जाकर नागरिक अधिकारों की सुरक्षा का आंदोलन करेंगे। उन्होंने शहर मंडल के शक्ति केन्द्रों की जानकारी लेते प्रत्येक शक्ति केन्द्र से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का मंत्र दिया।
इसी प्रकार ग्रामीण मंडल की बैठक भाजपा नेता सचिन सिंह बघेल व राजेन्द्र गोलछा की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। जिसमें ग्रामीण मंडल के सभी शक्ति केन्द्रों के लिए योजना बनाकर कार्य करने का आव्हान किया गया। बैठक में तरूण लहरवानी, ऋषिदेव चौधरी, नागेश यदु, सुमीत भाटिया, चंद्रभान जंघेल, संतोष सिंह, पंकज कुंजरेकर, मनोहर साहू, सुमीत आजमानी, प्रखर श्रीवास्तव, अशोकादित्य श्रीवास्तव, ललित नायडू, सज्जन सिंह ठाकुर, दीपेश शेण्डे, कमलेश लहरे, गणेश सुप्ले, मधु बैद, मिथलेश्वरी वैष्णव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
राजनांदगांव, 13 मई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को विकासखंड मुख्यालय डोंगरगांव में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन और योजनाओं के मूर्त रूप का आंकलन किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आम जनता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता पूर्वक करें। जिससे ग्रामीणजन अपनी समस्या बिना किसी परेशानी के आपके समक्ष रख सके।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने कार्यालय में निर्धारित समय अवधि में उपस्थित रहते योजनाओं का क्रियान्वयन करते आम जनता के समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी के खिलाफ आमजनों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार की शिकायत मिलती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना गोधन न्याय योजना को महत्वपूर्ण बताते कहा कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपनी महती जिम्मेदारी का निर्वहन सार्थकता पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अधोसंरचना और आजीविका मूलक गतिविधियों को मूर्त रूप देने के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है। इससे ग्रामीण स्तर पर नए-नए गतिविधियों का संचालन करने और रोजगार का सृजन करने के अवसर मुहैया हो रहे हैं।
कलेक्टर ने योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी नियमित रूप से गौठानों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लें। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट की बिक्री की व्यवस्था की भी जानकारी लेते कहा कि गौठान में वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य पूर्ण गति से होना चाहिए। किसी भी गौठान में वर्मी टांका खाली नहीं रहनी चाहिए। यह जिला कृषि प्रधान जिला है। इसे ध्यान में रखते किसानों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते सभी गांव में पेयजल की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों अंचल का सतत भ्रमण कर पेयजल की स्थिति का मूल्यांकन करने कहा है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते कहा कि स्कूलों को आवश्यक मूलभूत सुविधा संसाधन और जीर्णोद्धार के लिए के लिए राशि का वितरण किया गया है।
इस राशि का सदुपयोग करते स्कूलों की स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने वर्तमान में विद्यालय बंद होने की स्थिति में इन संपूर्ण कार्यों को स्कूल खुलने के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समीक्षा करते कहा कि धान के बदले अन्य वैकल्पिक फसल लेने के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने इसके लिए किसानों से सतत संपर्क करने और योजना के संबंध में जानकारी देने कहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। नेशनल लोक अदालत का आयोजन कल 14 मई को होने जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में ऐसे मामलों की सुनवाई होगी। जिसमें दोनों पक्ष सहमत है। इस प्रकार मामलों का निपटारा आपसी राजीनामा-समझौता के माध्यम से किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
जिला न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देेशानुसार कल 14 मई 2022 को पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकरों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। जिसके लिए जिला न्यायालय राजनांदगांव अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव द्वारा नेशनल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय राजनांदगांव, व्यवहार न्यायालय खैरागढ़, ड़ोंगरगढ़, अंबागढ़ चौकी, छुईखदान एवं राजस्व न्यायालय के विभिन्न प्रकरणों तथा प्री-लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा।
14 मई को न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों तथा राजस्व न्यायालय के राजस्व अधिकारियों सहित कुल 39 खंडपीठ कार्यरत रहेगी। जिसमें पक्षकारों की वर्चुअल या भौतिक उपस्थिति के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवाशीष ठाकुर ने बताया कि लोक अदालत का लाभ सभी को दिलाने जिले के गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान (भारत माता वाहिनी योजना) अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत माता वाहिनी योजना के जिला नोडल अधिकारी सुखमा चंद्रवंशी एवं एवं जिला मास्टर ट्रेनर बीरसिंह साहू ने नशा से होने वाले शारीरिक, आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक हानियों के संबंध में विस्तार जानकारी दी।
इस दौरान नशे से ग्राम पंचायत को दूर रखने के उपायों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए अध्यक्ष, सदस्यों ने अभियान को सफल बनाने अपने-अपने विचार रखें। भारत माता वाहिनी योजना अंतर्गत नशा मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु संकल्प भी लिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत माता वाहिनी गठित ग्राम पंचायत मिरचे, मुड़पार, भड़सेना, खडख़ड़ी, सिंघाभेड़ी, आमाटोला, चिल्हाटी, केशालडबरी, जोरातराई, टाटेकसा, सांगली से सचिव, सरपंच एवं भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य उपस्थित थे।
शिविर में हुए शामिल, गतिविधियों का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत अमलीडीह, अर्जुनी एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत कुमरदा का भ्रमण किया। इस दौरान वे यहां शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्रामीणों को मिल रहे लाभ की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। कलेक्टर सिन्हा ग्रामीण अंचलों का नियमित भ्रमण कर रहे हैं और वे इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर ग्रामीणों से उनकी समस्या भी सुन रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने डोंगरगांव के ग्राम पंचायत अमलीडीह में बने गौठान का निरीक्षण किया। गौठान में चल रहे निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को यहां निर्माण कार्य में तेजी लाने कहा। उन्होंने भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए गौठान में फलदार व छायादार वृक्ष लगाने कहा।
मिनी खेल स्टेडियम की प्रशंसा की
कलेक्टर सिन्हा ग्राम पंचायत अर्जुनी एवं ग्राम पंचायत कुमरदा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनसे शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी ली। इसके साथ ही वे ग्रामीणजनों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से भी रूबरू हुए। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने निर्देशित किया। अर्जुनी में ग्राम पंचायत भवन में बनाए गए बैठक व शेड को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। ग्राम कुमरदा में उन्होंने राशन दुकान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राशन दुकान संचालनकर्ता को प्रतिदिन दुकान खोलने के निर्देश दिए।
सहानुभूतिपूर्वक सुनी लोगों की समस्याएं
कलेक्टर सिन्हा ने छुरिया के ग्राम पंचायत कुमरदा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जनसामान्य की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से प्रशासन जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर रहा है। यह उपयुक्त अवसर है कि ग्रामीण एक ही मंच पर अपने विभिन्न प्रकार की शिकायतों से अधिकारियों को अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन होने से जनसामान्य को ब्लॉक स्तर या जिला मुख्यालय आकर आवेदन देने की समस्या से निजात मिलता है।
शिकायत, व्यवहार सुधारने कहा
कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत पर फूड इंस्पेक्टर और कृषि विकास अधिकारी दोनों अधिकारियों को अपना व्यवहार सुधारने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणजन अपनी सामान्य समस्या को लेकर काफी गंभीर और चिंतित रहते हैं। जिनका सकारात्मक सहयोग मिलने से उन्हें अपनी समस्या से छुटकारा मिलने के साथ ही अन्य योजनाओं से लाभ लेने में मदद मिलता है। उन्होंने यहां आए सभी अधिकारियों से कहा कि मैदानी अमला की अधिकारियों की जिम्मेदारी और भूमिका है कि वे ग्रामीणों के साथ बेहद सहज रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला चिकित्सालय के मेडिकल अफसर को पीटने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी पर राजनांदगांव के एक सरकारी चिकित्सक से कथित तौर पर हाथापाई का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में तथाकथित पीडि़त चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। घटना के बाद द्विवेदी द्वारा लिखित में माफी मांगने के मामले को शांत करने की कोशिश की गई है। राजनीतिक दबाव के चलते पीडि़त चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज कराने रूचि नहीं ली। पूरा मामला एक मरीज के उपचार से जुड़ा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को निखिल द्विवेदी एक मरीज को उपचारार्थ दाखिल कराने पहुंचे थे। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर निलेश नाग से उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। थोड़ी देर में द्विवेदी ने अपना आपा खो बैठे और डॉक्टर की धुनाई कर दी।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. केके जैन ने ‘छत्तीसगढ़’ से घटना के संदर्भ में कहा कि पीडि़त चिकित्सक की ओर से शिकायत नहीं की गई है। उन्होंने द्विवेदी द्वारा लिखित में माफीनामा दिए जाने की पुष्टि की है। दरअसल पूरा मामला इलाज के नाम से आधी रात को शुरू हुआ। जिला चिकित्सालय में परिचित मरीज का उचित इलाज नहीं करने का आरोप लगाते द्विवेदी की कहा-सुनी हुई और उन्होंने डॉक्टर की पिटाई कर दी। यह भी कहा जा रहा है कि मरीज को मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह देने पर द्विवेदी डॉ. निलेश नाग को अपने साथ ले गए, वहां पर भी उन्होंने जमकर विवाद किया। इस बीच कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी के इस बर्ताव को लेकर आम लोगों में काफी चर्चा है। करीब दो साल पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम में भी द्विवेदी द्वारा आरक्षकों से बदसलूकी करने का मामला हुआ था। उस दौरान भी उन्होंने अफसरों को दोबारा घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने भरोसा दिया था। बहरहाल द्विवेदी के बर्ताव को लेकर शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
सुलझा लिया गया मामला
मेरे द्वारा मारपीट नहीं की गई है। इलाज के नाम पर विवाद जरूर हुआ था। आपसी चर्चा के बाद मामले को सुलझा लिया गया है।
निखिल द्विवेदी, सदस्य, पर्यटन मंडल, छत्तीसगढ़