छत्तीसगढ़ » सरगुजा
सरगुजा के स्वयंसेवक देंगे घर-घर जाकर निमंत्रण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,30 नवंबर। दुनिया भर में मौजूद राम भक्तों के लिए वह शुभ घड़ी अब बहुत ही करीब आ गई है, जब राम जन्मभूमि पर रामलला विराजमान होंगे। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। राम जन्मभूमि पर रामलला का दिव्य मंदिर दिन प्रतिदिन अपने आकार और स्वरूप को पा रहा है, वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन को विश्व व्यापी स्वरूप देने में लगा हुआ है।
22 जनवरी 2024 को रामनगरी में देश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। इसी तारतम्य में विगत 26 नवंबर को प्रणव भवन अंबिकापुर में प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उनके अनुसांगिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कर सरगुजा जिले में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
इसी क्रम में राम जन्मभूमि में पूजित अक्षत रामलला का चित्र व पत्रक लेने के लिए अंबिकापुर से इस कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विनीत गुप्ता सहसंयोजक संपत सिंह चंदेल 1 दिसंबर को रायपुर रवाना होंगे। रायपुर से अक्षत कलश लाने के बाद सर्वप्रथम मां महामाया मंदिर में पूजन किया जाएगा इसके उपरांत 7 दिसंबर को नगर के दुर्गा मंदिर से पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा करते हुए राम मंदिर में पहुंचकर पुन: पूजन का कार्यक्रम होगा, तत्पश्चात संघ कार्यालय में कलश को रखा जाएगा।बैठक में तय किया गया संघ द्वारा गठित टोली आमजन को घर-घर जाकर आमंत्रण देगी।
विदित हो कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संघ द्वारा पुरे राष्ट्र में बैठकों का आयोजन निरंतर जारी है जिसमें कई टोलियां घर घर जाकर अयोध्या से आए हुए अक्षत हल्दी (आमंत्रण हेतु) राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए महोत्सव को मनाने हेतु आग्रह किया जाएगा।
जिला सरगुजा में भी इस कार्यक्रम के तहत प्रतेक घर में दीपावली महोत्सव की तरह हर घर दीप प्रज्वलन, झालर तोरण, रंगोली मंदिरों में पूजा-अर्चना, रामायण का प्रार्थना व हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा।
अम्बिकापुर, 30 नवंबर। यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशन सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला पटेलपारा में बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने संस्था द्वारा आयोजित पेंटिंग, नृत्य, गीत, भाषण, बाल अधिकार पर चर्चा सहित चाईल्ड टेक ओवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने देशप्रेम, धर्म-संस्कृति, पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा, परिवार सहित कई विषयों पर आकर्षक चित्र बनायें।
बच्चों ने अरपा पैरी के धार, ये देश है रंगीला-रंगीला जैसे कई गानों पर आकर्षक नृत्य किया। विश्व बाल दिवस को लेकर यूनिसेफ छत्तीसगढ़ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उत्साह पूर्वक सफल बनाया। इस दौरान सरगुजा साइंस ग्रुप की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शिल्पी गुप्ता ने बाल अधिकारों एवं गुड टच-बैड टच पर बच्चों से चर्चा की तथा बच्चों से परिवार, आसपास, मुहल्ले एवं अन्य विषयों को लेकर चर्चा की, जिसमें बच्चों ने कई विषयों पर अपनी बात रखी।
बच्चों ने पढ़ाई-लिखाई, नशा, स्वच्छता, स्वास्थ्य सहित कई विषयों पर अपनी बात रखी।
इस दौरान बच्चों से जब उनके सपने तथा क्या बनना है जैसे विषय पर बात की, तब पुलिस, कलेक्टर, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर बनने की बात कही। इस दौरान बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, स्केज़ सहित अन्य सामग्री वितरित किये गए।
इस दौरान राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर की एमएसडब्ल्यू तीसरे सेमेस्टर की छात्राएं ललिता तुरकाने, हेमवंती, पल्लवी केरकेट्टा सहित संस्था से संतलाल व विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 नवंबर। सरगुजा जिला के मैनपाट में सिटी पार्क सपनादर के पास दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार उपरांत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल के चालक काफी तेज रफ्तार से बाईक चला रहे थे व नशे में धुत थे, जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर से बाइक सवार तीन लोग मैनपाट जा रहे थे, वहीं मैनपाट से दो बाइक सवार अंबिकापुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मैनपाट के सिटी पार्क सपनादर के पास दोनो बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में जांजगीर चांपा से मैनपाट जा रहे बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई, वहीं मैनपाट से अंबिकापुर जा रहे बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हुई है।
सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मच्र्युरी में रखवा दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया है।
मृतक एवं घायलों की जानकारी
इस सडक़ दुर्घटना में मृतक गुलशन कुर्रे आत्मज सुरेश कुर्रे उम्र 23 वर्ष ग्राम दर्रा भाटा जांजगीर चांपा, दूसरा मृतक रीसन लकड़ा आत्मज विंधे लकड़ा उम्र 18 वर्ष ग्राम पोड़ीया, दरिमा का रहने वाले था। घायलों में दीपक रात्रे आत्मज राम रतन उम्र 21 वर्ष ग्राम दर्रा भाटा जांजगीर चांपा एवं निलेश धृतलहरे आत्मज हरी भारद्वाज दर्रा भाटा जांजगीर चांपा घायल है, जबकि एक घायल जो दरिमा का रहने वाला है उसका नाम मनबोध उम्र 16 वर्ष है, इन सभी का उपचार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 नवंबर। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकिन बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भंवरमाल धान खरीदी केन्द्र पर अब तक बोहनी नहीं हुई है। यहां एक बोरी धान की खरीदी भी नहीं हो सका है।
13 गांव के 1343 पंजीकृत किसान यहां बेचते हैं धान
भंवरमाल धान उपार्जन केन्द्र पर भंवरमाल, नगरा, धनपुरी, कंचननगर चंद्र नगर, चंदनपुर कमलपुर बुलगांव सहित आसपास के तेरह गांवों के किसान अपना धान यहां बेचने के लिए यहां खरीदी केन्द्र बनाया गया है, लेकिन अब तक कोई भी किसान यहां धान बेचने के लिए नहीं पहुंचे हैं।
खरीदी केन्द्र प्रभारी राजू गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां 1343 पंजीकृत किसान हैं। धान बेचने के लिए अब तक कोई भी किसान नहीं पहुंचे हैं। धान खरीदी करने के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। बारदाना भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस बार धान खरीदी केन्द्र पर बायोमेट्रिक और आई फ्लैश लेंस भी लगाया गया है।
अब तक तैयार नहीं हो सका है धान
किसान रामधनी प्रजापति का कहना है कि धान अब तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो सका है, फसल की कटाई और मिसाई हो चुकी है लेकिन धान पूरी तरह से सूख नहीं पाया है. इस कारण से अब तक धान को मंडी में बेचने नहीं पहुंचे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आगामी 3 दिसंबर को मतगणना हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभाकक्ष में मतगणना कार्य में लगे गणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायकों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग अधिकारी से टी सी अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती पूजा बंसल एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के रिटर्निंग अधिकारी से श्री रवि राही उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. राजकमल मिश्रा एवं डॉ. एस एन पांडेय के द्वारा 65 मतगणना सुपरवाइजर एवं 65 मतगणना सहायकों को ईटीपीबीएस और डाकमत पत्र से गणना की ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईटीपीबीएस, डाकमत पत्र, ईवीएम एवं वीवीपैट की मतगणना के सबंध में आवश्यक नियमों एवं निर्देशों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। साथ ही मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक नियमों एव निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण में बताया गया कि मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी जिसमें सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी। सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से प्राप्त मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी। उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। साढ़े आठ बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में ईवीएम मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाए जाएंगे जिसमें गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक व माइक्रो आब्जर्वर भी उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षण में गणना सुपरवाइजर ईवीएम गणना सहायकों को डाक मत पत्र की गणना के पूर्व एवं मतगणना के संबंध में तकनीकी पहलुओं को बारीकी से समझाया गया ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। प्रत्येक राउंड के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। ईवीएम के माध्यम से प्राप्त मत की जानकारी अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं को क्रमश: प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से गणना की प्रक्रिया को हैंड्स ऑन प्रयोग करके सभी को प्रशिक्षित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 नवंबर। शहर में पीडीएस दुकान से मिलने वाले चावल की अफरा-तफरी करने की सूचना पर पहुंचे ख़ाद्य विभाग की टीम ने अरुण ट्रेनिंग कंपनी में छापामार करवाई की।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरुण ट्रेडिंग कंपनी में पीडीएस दुकान का चावल ऑटो और अन्य माध्यमों से ट्रेडिंग कंपनी में लाकर बेचा जा रहा है. जिसकी सूचना पर पहुंची।
खाद्य विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही ऑटो चालक सहित चावल बेचने आए लोग फरार हो गए, लेकिन यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।
इधर, ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में रखें बोरियों की गिनती कर पंचनामा की कार्रवाई खाद्य विभाग द्वारा की गई है और आगे की जांच जिला प्रशासन के द्वारा करने की बात कही गई है।
अंबिकापुर, 29 नवंबर। समाजसेवी संस्था अनोखी सोच ने सांडबार स्थित वनदेवी मंदिर में असहाय परिवार की बेटी पायल(मठपारा) अम्बिकापुर का विवाह बाल्को, कोरबा निवासी गोविंद से करवाकर अति पुनीत कार्य किया है।
अशक्त परिवार की बेटी पायल की शिक्षा-दीक्षा में भी अनोखी सोच संस्था ने महती भूमिका निभाई है। उसे स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज एवं कंप्यूटर की शिक्षा के तहत पीजीडीसीए की डिग्री दिलाने में संस्था के लोगों ने आर्थिक सहयोग किया है। वर-पक्ष की तरफ से 20-25 बाराती इस विवाह के साक्षी बने, विवाहोपरांत संस्था के लोगों के साथ बारातियों ने प्रेमपूर्वक नाश्ता एवं भोजन स्वीकार किया।
आज के इस वैवाहिक कार्यक्रम में अनोखी सोच संस्था के पंकज चौधरी, अभय साहू, संजु चटर्जी, राकेश अग्रवाल, मोती ताम्रकार, बनाफर, भोला रक्सेल, देव कुमार सत्यम, सूरज, मिथलेश, विशाल साहू, विकाश, अंकित केरकेट्टा, गोपी, समित मुण्डा, रमेश, विजय राजवाड़े, भोला सोनी, कार्तिक मिंज, उमेश किस्पोट्टा, निशांत, एवं राजा बाबु शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 नवंबर। ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल का 32वाँ वार्षिकोत्सव-अभिभावक समारोह ओपीएस फीस्टा-2023 रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बच्चों के द्वारा स्कूल बैण्ड के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अजय तिर्की मेयर नगर निगम अम्बिकापुर तथा विशिष्ट अतिथि लायन डॉ. जी. डी. सिंह पूर्व गर्वनर लायन्स क्लब,संजय अम्बस्ट वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्कूल हेड गर्ल श्रुर्ति शुक्ला द्वारा वेलकम एडरेस तथा भारती यादव एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत वेलकम डान्स के साथ कार्यक्रम की विभिन्न प्रस्तुति ने समा बांधा।
समारोह में प्री प्रायमरी के बच्चों की द स्माइली किड्स, स्पाइस ऑफ साउथ, पल्स ऑफ ओशन, द रैनबो किड्स, टेल ऑफ रपुनजेल एवं स्पोटर्स जंक्शन डान्स की प्रस्तुति मनमोहक थी। सीनियर विन्ग के विद्यार्थियों द्वारा अनवेलिंग पोटेन्शियल कार्यक्रम की प्रस्तुति शानदार रही।
इसी क्रम में प्रायमरी विन्ग के विद्यार्थियों ने अफगानी डान्स, अफरीकन सफारी एवं अभिनव भारत कार्यक्रम की प्रस्तुति रचनात्मक भरे अंदाज में की। सीनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा बाल कवि सम्मेलन-साहित्य सागर, इंगलिश स्किट-किंगलियर बाई शेक्सपियर एवं हिन्दी स्किट-कहानी घर-घर की जिसमें परिवार में बड़ों की सेवा एवं आदर पर आधारित कार्यक्रम को सामाजिक संदेश के रूप में क्रियात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
आज की शाम ओरिएण्टल के नाम (कवाली) की प्रस्तुति ने अभिभावकों का मन मोह लिया। नृत्य संगम, डान्स ऑफ यूनिटी एवं लेजी स्पार्क कार्यक्रम की प्रस्तुति आकर्षक रही। सीनियर विंग के विद्यार्थियों द्वारा भारत की अनेकता में एकता थीम पर आधारित विभिन्न राज्यों के संस्कृति पर डान्स की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में रंग भर दिया।
इसी क्रम में अभिभावकों द्वारा पेरेन्टस स्टुडेट्स ड्यूट डान्स एक अनोखी पहल थी। इसमें वर्णिका शर्मा एवं माता श्रीमती गीतांजली शर्मा तथा पीयूष पाण्डेय, अंशराज पाण्डेय एवं पिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। माता-पिता की भूमिका पर आधारित माइम ऐक्ट शिक्षाप्रद थे तथा पैरोडी साँग डांस, भांगरा-अनख पंजाब दी, डरना मना है एवं आर्केस्टा परफॉरमेन्स की आकर्षक प्रस्तुति के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा आयोजित साइंस एवं आर्ट गैलरी प्रदर्शनी का अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया।
वर्ष 2022-23 में कक्षा में आउट स्टैंडिंग परफॉरमेन्स इन क्लास-10वीं बोर्ड के लिए आस्था गुप्ता, साक्षी अग्रवाल, संकेत कुमार सोनी, माही वर्मा, जॉन्स कुजूर, स्नेहा राय को तथा क्लास-12वीं बोर्ड के लिए बेबी अफरिदा, राशी अग्रवाल, आयुषी गुप्ता, आंचल मिश्रा, प्रगति ध्रुव को पुरस्कृत किया गया।
वर्ष-2023-24 में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों में वियम अग्रवाल, अशद रहीम, यशराज सिंह, पाखी श्रीवास्तव, प्रवाह मिश्रा, अकांक्षा यादव, सेजल साहु, साक्षी सिंह पैकरा, आयुषमान वर्मा, अंलकृता शर्मा, अवनित कौर भाटिया, निलय चौधरी को पुरस्कृत किया गया। मोस्ट लेबोरियस स्टूडेन्ट ऑफ द इयर के लिए अंकिता गुप्ता, सान्हवी सिंह, अरीना परवीन, तिजिल तिवारी, ज्योति सोनी और भूमि चौबे को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट स्टूडेन्ट ऑफ द इयर के लिए लबीबा फातिमा, आकांक्षा यादव, गरिमा गायकवाड, पूर्वी साहु और भारती यादव को पुरस्कृत किया गया। ओवर ऑल बेस्ट स्टूडेन्ट ऑफ द इयर के लिए श्रुति शुक्ला, मोस्ट डिसिपिलिन आफ द इयर के लिए अनुप्रिया, हना सिद्दकी, शिवम पाण्डेय, असबरी खातुन, शैली प्रधान, खिर सिन्धु बाग, सरफराज खान, बेस्ट मॉनीटर ऑफ द इयर के लिए साकिया फातिमा, शैलजा जायसवाल, सेजल साहु, वर्तिका गुप्ता और साम्भवी उपाध्याय, बेस्ट एक्स्ट्रा कैरीकुलर एक्टिीविटी ऑफ द इयर के लिए काव्या अग्रवाल, माही खुटे, सताक्षी वर्मा, अनवेषा गुप्ता, अंशिका सिंह, बेस्ट हाउस ग्रुप ऑफ द इयर के लिए बॉयज में आइन्सटाईन हाउस तथा गर्ल्स में कलाम हाउस को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बेस्ट हाउस केप्टन ऑफ द इयर के लिए जय राजवाड़े और सुमेरा बसरी, बेस्ट स्काउट/गाइड ऑफ द इयर के लिए अरविन्द खुटे, रूद्रान्स मिश्रा, शौर्य जायसवाल, संस्कृति सिंह, अदिति सिंह, प्रियान्सी अग्रवाल, बेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर के लिए सिमरन कुजूर, गुड रेडक्रास स्टूडेन्ट ऑफ द इयर के लिए खुशी कुमारी, वेदान्त राज, नितिन गुप्ता, प्रियन्का गुप्ता, साजिया परवीन, बेस्ट म्युजिशियन आफ द इयर के लिए गौरव शुक्ला, ध्रुव गप्ता, संस्कृति सिंह, निशित सिन्हा, प्राची साहु, मैथमेटिशियन आफ द इयर के लिए निलय चौधरी, साइनटिस्ट आफ द इयर के लिए प्रज्ञान मेहता को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने स्कूल की सफलता का श्रेय इसके फाउन्डर डॉ. आई ए खान सूरी एवं प्रिंसिपल मेम को दिया, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा की शुभकामनाएं दी एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी से किये गये कार्य फल जरूरत मिलता है।
इस अवसर पर अभिभावकों तथा अतिथियों को आभार प्रकट सीनियर शिक्षिका अर्पणा मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन व मास्टर ऑफ सेरेमनी सीनियर शिक्षिका अमृता मुखर्जी तथा ज्योति अम्बस्ट के द्वारा किया गया।
हवा के कारण दिन में भी ठंड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 नवंबर। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सरगुजा में मंगलवार को भी आसमान में घना बादल छाए रहे एवं अंबिकापुर सहित कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होती रही। हवा चलने से जहां दिन में भी ठंड महसूस की गई, वहीं तापमान भी इस ठंड के सीजन में पहली बार 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया। सोमवार को अंबिकापुर नगर का तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया।
अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा में तापमान दस डिग्री के नीचे आने के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़े पहने रहे एवं कई जगहों पर अलाव का भी सहारा लिया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 30 नवंबर तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना जताई गई है उसके पश्चात बादल जब आसमान से छट जाएंगे तो तापमान में और तेजी से गिरावट आएगा और इसके बाद ठंड और बढ़ेगी। आज अंबिकापुर में अधिकतम तापमान - 26.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान - 09.8 डिग्री रहा। गौरतलब है कि विक्षोभ के असर के कारण सरगुजा में रविवार से ही आसमान में घने बादल छाए है और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मंगलवार को भी सरगुजा के कई क्षेत्रों में घने बादलों के बीच बूंदाबांदी हुई।
मौसम जानकर के अनुसार अगले दो दिनों तक आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहने से तापमान में बहुत अधिक गिरावट तो नहीं होगी लेकिन मौसम साफ होने के बाद ठिठुरन भरी ठंड पडऩे और न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट की संभावना है।
धान भीगने का खतरा
सहकारी समितियों में धान खरीदी प्रारंभ हो गया है एवं किसानों द्वारा धान काटकर खेत खलिहानों में रखने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी दो-तीन दिनों से मौसम के करवट लेने एवं बूंदाबांदी के कारण किसान धान बेचने को सुरक्षित रखने जहां चिंतित हैं, वहीं धान खरीदी केंद्रों में भी धान भीगने का खतरा मंडरा रहा है, जिसे लेकर प्रशासन अभी तक गंभीर नहीं हुई है।
सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। डाक मतपत्र पेटियों की सुरक्षा बढ़ाये जाने को लेकर भाजपा सरगुजा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को आज ज्ञापन सौंपा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व तथा भाजपा लुण्ड्रा विधानसभा प्रत्याशी प्रबोध मिंज व भाजपा अम्बिकापुर विधानसभा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा को एक ज्ञापन सौंपकर बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाये जाने तथा मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में संधारित किये जाने की मांग की।
ज्ञापन में भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधान चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई थी, इसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक एवं विकलांग मतदाताओं हेतु भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गयी थी, जिसमें बैलेट पेपर से हुए मतदान की मतपत्र पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेजऱी में संधारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि ट्रेजऱी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है, जिस कारण से इन मतपत्रों में हेराफेरी की प्रबल आशंका है। इसके अतिरिक्त कांग्रेस के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित कुछ अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा भी मतपत्रों में अनधिकृत हस्तक्षेप किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में इन मतपत्रों की सुरक्षाकर्मीयों की संख्या बढ़ाकर तथा सीसीटीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। साथ ही यह आवश्यक है कि इन मतपत्रो को ट्रेजऱी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, वरिष्ठ नेता करता राम गुप्ता, आलोक दुबे, धनीराम यादव, अभिषेक शर्मा, रुपेश दुबे, विश्व विजय तोमर तथा चन्दन शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञापन उपरांत भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज,राजेश अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में प्रवेश वार्ता को भी संबोधित किया।
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसम्बन्धितों को पत्र जारी कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचन कर्तव्य के दौरान निर्वाचन कर्मियों की मृत्यु या घायल होने पर अनुग्रह प्रतिकर भुगतान संबंधी प्रस्ताव भेजने कहा है।
जारी पत्र में प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रस्ताव के दस्तावेजों को निर्धारित क्रम तथा प्रारूप में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित करने कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियो आदि का निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु या घायल होने पर छत्तीसगढ़ राज्य अनुग्रह प्रतिकर भुगतान नियम के तहत अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है।
प्रत्येक विस मतगणना के लिए 14-14 टेबल, डाक मतपत्र के लिए भी लगेंगे अलग टेबल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
कलेक्टर की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया और इसके बेहतर संचालन हेतु प्रशासन की तैयारियों को जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में की जाएगी। मतगणना स्थल में 3 दिसम्बर 2023 को राजनैतिक दलों को गेट नंबर 02 आईटीआई गेट से प्रवेश किया जायेगा। मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी तक बैरिकेडिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए ईवीएम मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। डाक मतपत्र की गणना के लिए भी अलग टेबल लगाए जायेंगे। जिसमें लुण्ड्रा विधानसभा हेतु 2 टेबल, सीतापुर विधानसभा हेतु 3 टेबल और अम्बिकापुर विधानसभा हेतु 4 टेबल लगाए जायेंगे। इस तरह विधानसभा लुण्ड्रा में 16 टेबल, सीतापुर विधानसभा में 17 टेबल और अम्बिकापुर विधानसभा में मतगणना के लिए 18 टेबल लगाए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में 4100 से ज्यादा डाक मतपत्र अब तक प्राप्त हुए हैं। विधानसभा निर्वाचन मतगणना के लिए टेबलवार अभिकर्ता की नियुक्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में सुबह 6.30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। सभी विधानसभा निर्वाचन हेतु मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
स्ट्रांग रूम, मतगणना हॉल और मीडिया कक्ष का किया निरीक्षण
कलेक्टर द्वारा अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं के साथ बैठक के पश्चात शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम और मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतगणना प्रक्रियाओं एवं उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु किए जाने वाले व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मतगणना प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने एवं ईव्हीएम तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु किए गये उपायों की भी जानकारी दी। मतगणना हॉल में मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों तथा उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु अलग-अलग रास्ता बनाया गया है। उन्होंने अभ्यथियों एवं उनके गणना अभिकर्ताओं को मतगणना के दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने को कहा।
कलेक्टर ने मतगणना हॉल में प्रवेश हेतु अधिकृत व्यक्तियों की जानकारी हेतु एवं गणना अभिकर्ताओं की अधिकतम संख्या तथा उनके योग्यता के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि गणना अभिकर्ता नियुक्ति के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया के पालन के साथ यह भी ध्यान रखें कि अभिकर्ता को मतगणना प्रक्रिया और नियमों की भलीभांति जानकारी हो, जिससे शांतिपूर्ण मतगणना प्रक्रिया संचालित हो सके। इस दौरान उन्होंने मीडिया कक्ष का भी निरीक्षण किया और बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, रिटर्निंग अधिकारी अम्बिकापुर पूजा बंसल, रिटर्निंग अधिकारी सीतापुर रवि राही, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नीरज कौशिक, अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता उपस्थित रहे।
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना दिवस 3 दिसम्बर के लिए मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मतगणना कार्य में लगे गणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायकों के प्रथम चरण प्रशिक्षण के पश्चात 29 नवम्बर को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण में कुल 65 गणना सुपरवाइजर, 65 गणना सहायक शामिल होंगे। सभी सबंधितों को प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि, समय, स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 नवंबर। गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अंबिकापुर में सुबह 11 बजे से विशेष कीर्तन दरबार आयोजित किया गया। प्रकाश पर्व को लेकर अंबिकापुर नगर में परंपरानुसार 25 नवंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी।
आज गुरुनानक जयंती के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में रागी जत्था दविंदर सिंह द्वारा शबद कीर्तन किया गया ततपश्चात गुरु नानक की जीवनी पर अमनदीप सिंह छाबड़ा, ममता विश्वकर्मा, मिनी अरोरा, सरदार जितेंद्र सिंह सोढ़ी द्वारा प्रकाश डाला गया।
दशमेश पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्त्री सत्संग एवं एकमजोत सिंह भामरा द्वारा शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया। पारंपरिक तरीके से गुरु नानक जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार रघुवीर सिंह छाबड़ा ने समस्त साध संगत को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी है।
कार्यक्रम का संचालन सरदार नरेंद्र सिंह भामरा ने किया। प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रात 8 बजे से विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के करीब 100 बच्चों के द्वारा शब्द कीर्तन, कविताओं, कथा के द्वारा गुरु जी के उपदेशों पर अपने विचार दिए गए। रात 11. 30 बजे कार्यक्रम का समापन भव्य आतिशबाजी के साथ किया गया। पूरे आयोजन में गुरुद्वारा के मीडिया प्रभारी सरदार जितेंद्र सिंह सोढ़ी और सरदार जगदीप सिंह छाबड़ा रिंकू मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 नवंबर। सोमवार को अंबिकापुर से रायगढ़ मार्ग पर रघुनाथपुर क्षेत्र के लमगांव के समीप एक चारपहिया वाहन के अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर जाने से वाहन में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि सीतापुर की ओर से सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अंबिकापुर की ओर आ रही थी। रघुनाथपुर क्षेत्र के लमगांव के समीप बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी। वाहन में लगभग आधा दर्जन लोग सवार थे। लगभग सभी को चोट आने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल कौन है, और कहां से आ रहे थे, इसकाअभी पता नहीं चल सका है।
अंबिकापुर, 27 नवंबर। तलवार लहरा कर लोगों को आतंकित करने वाले एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि प्रार्थी सुनील विश्वकर्मा का खरसिया रोड स्थित राजधानी पेट्रोल पंप के पास गाड़ी गैरेज है। बीती दोपहर प्रार्थी खाना खा कर अपने गैरेज जा रहा था, तभी आरोपी नवागढ़ निवासी राजा उर्फ विक्की 32 वर्ष शराब के नशे में तलवार लहराकर आतंकित करने लगा। इसकी शिकायत प्रार्थी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 नवंबर। विगत दिवस संत हर केवल शिक्षा महाविद्यालय के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन स्थानीय संजय पार्क अंबिकापुर में आयोजित किया गया ।
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस नहीं मनाया जा सका था। संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजन सिंह ने संजय पार्क में पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस मनाने का निर्णय लिया।
संजय पार्क में कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं वनभोज का भी आयोजन किया गया।
इस वनभोज में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर त्रिलोचन बाबरा ने भी अपनी सहभागिता निभाई और पं. जवाहरलाल नेहरू के बारे में उद्बोधन दिया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के विचारों की संगोष्ठी की गई।
प्राचार्य डॉ. अंजन सिंह को वन्य जीवन और प्रकृति से जुड़े सभी चीजों में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी है और वह चाहते हैं कि उनके कॉलेज का हर छात्र भी प्रकृति से जुडक़र अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रहण करें।
अंबिकापुर, 27 नवंबर। बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में तलवार से जानलेवा हमला किया। घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के चांदनी चौक के समीप शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी में दो युवकों के बीच बैठे अंश पंडित नामक युवक के सिर में तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब अंश पंडित अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी से मित्तल पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था, तभी पीछे से पहुंचे बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में तलवार से वार किया। घायल युवक शहर के जरहागढ़ मेहल्ले का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक घायल युवक के खिलाफ भी थाने में कई मामले दर्ज हैं। संभवत: पुरानी रंजिश पर उसके ऊपर हमला हुआ । घायल को शहर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा अस्पताल में जाकर घायल युवक के परिजनों से बातचीत की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 नवंबर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को एनसीसी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्नल बी.के पांडे अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण बोर्ड मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। एनसीसी दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने की।
कार्यक्रम का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एनसीसी ध्वज का आरोहण करने के पश्चात सभी के द्वारा एन.सी.सी. गीत गाया गया। तत्पश्चात परेड निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसमें जेयूओ राहुल चौहान के द्वारा परेड को कमांड किया गया।
राजीव गांधी पी.जी. कॉलेज के एसडी कैडेट्स प्लाटून का नेतृत्व सीपीएल बाल कृष्णा राजवाड़े द्वारा किया गया। पीजी कॉलेज के महिला विंग (एसडब्ल्यू) प्लाटून का नेतृत्व जेयूओअंजनी सिंह के द्वारा किया गया एवं होली क्रॉस महिला महाविद्यालय की महिला विंग (एसडब्ल्यू) का नेतृत्व एसयूओ शैली लकड़ा के द्वारा किया गया।
अतिथियों के लिए हॉली क्रॉस महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला के द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स को संबोधित किया गया और इसके पश्चात एन.सी.सी. दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल बी.के. पांडेय के द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स को जीवन में एन.सी.सी. के माध्यम से किस प्रकार अनुशासन लाया जा सकता है इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई और मुख्य अतिथि ने एन.सी.सी. कैडेट्स को सकारात्मक विचार और उस पर अमल करने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
कैडेट्स के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, कथक नृत्य , छोटा नागपुरी लोक नृत्य, बंगाली लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कैडेट्स में क्रमश: जेयूओ आशीष कुमार बघेल को आरडीसी परेड दिल्ली, जेयूओ मुनेश्वर राम को टीएससी कैंप में सम्मिलित होने हेतु , जेयूओ अन्नपूर्णा गुर्जर , एलसीपीएल अंकित सारथी को आईजीसी एमपी और सीजी डायरेक्टोरेट में सम्मिलित होने हेतु , सी, क्यू.एम. एस. महेंद्र कुमार राजवाड़े, दीपिका तिर्की को बेस्ट कैडेट के लिए मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एनसीसी दिवस कार्यक्रम में होली क्रॉस महिला महाविद्यालय एनसीसी केयरटेकर अंजना सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही एवं माइक संचालन फस्र्ट ऑफिसर नवनीत त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में एनसीसी सीनियर ग्रुप से सुभाष राय, विजय गुप्ता, गौतम सोनी, राहुल सिंह, प्रतीक चौबे, राहुल मंडल, योगेंद्र राजवाड़े, अर्चना मिंज, अविनाश शर्मा, राम प्रकाश ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, शुभम शर्मा, विक्की विश्वकर्मा, ईशु शर्मा, मीना, सुनीता, मनोज, नितेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति एनसीसी गीत और राष्ट्रगान करने के पश्चात विसर्जन की कार्यवाही की गई।
आर्य समाज की संभागीय बैठक
अंबिकापुर, 27 नवंबर। सरस्वती शिशु मंदिर में आर्य समाज के होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई।
संभागीय आर्य समाज सरगुजा द्वारा 200 कुण्डीय महा यज्ञ महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान रामकुमार पटेल के आह्वान एवं उनकी अध्यक्षता में संत हर केवल दास महाविद्यालय में 200 कुण्डीय यज्ञ के साथ 200 छात्र-छात्राओं, बच्चों का आर्यवीर दल और वीरांगना दल का प्रशिक्षण शिविर संपन्न कराने सुनिश्चित किया गया। इस हेतु संभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य समाज के वरिष्ठ उप प्रधान धरनीधर प्रसाद चौरसिया ,संभागीय उपमंत्री कपिल शास्त्री ,लेखनकार जी ,पंकज अग्रवाल, श्रीमती अवंतिका गजोरिया संभागीय महिला आर्य समाज प्रमुख ,फेकू चंद्र, ओम प्रकाश शास्त्री, सूजान बिंद ,राधे श्याम ,भागीरथी चौहान ,विजय गजोरिया ,रोहित शास्त्री, कल्पना भगत महिला आर्य समाज प्रमुख ,पंडित राम नारायण शर्मा ,उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 26 नवंबर। ख्रीस्त राजा महोत्सव 26 नवम्बर को मनाया गया। अम्बिकापुर में कैथोलिक खीस्तीय समुदाय द्वारा बेदाग ईशमाता महागिरजा नवापारा तथा संत इग्नासियुस चर्च नमना के मसीही विश्वासीगण ख्रीस्त राजा के सम्मान में शाँति जुलूस में सहभागी हुए।
जुलूस में कैथोलिक खीस्तीय भक्तों का समूह प्रात: 6 बजे बेदाग ईशमाता महागिरजा नवापारा से प्रारंभ होकर विशप निवास से होकर उर्सुलाईन कोन्वेन्ट, आकाशवाणी चौक, गाँधी चौक, खीस्तमिलन चौक, बाल सम्प्रेषणगृह तथा आयुर्वेदिक अस्पताल से होकर संत इग्नासियुस चर्च नमना तक पहुँचा।
संत इग्नासियुस चर्च नमना में खीस्त राजा महोत्सव की मुख्य पूजन धर्मविधि 8 प्रात: से सम्पन्न हुई। पूजन विधि के मुख्य अनुष्ठाता अम्बिकापुर के धर्माध्यक्ष, बिशप स्वामी डॉ. अन्तोनिस बड़ा डी. डी. थे।
बिशप अन्तोनिसजी ने अपने प्रवचन में कहा कि प्रभु येसु ही वे सच्चे शाँति के राजा हैं, जो सच्ची शाँति के स्थापना सम्पूर्ण संसार में कर सकते हैं। आज दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आतंक अशान्ति और भय का माहौल है। इनत माम तबाहियों, बर्बादियों और बेचैनियों का एक ही समाधान है ‘ख्रीस्त राजा का शासन’। इसके लिए किसी राजनैतिक व भौगोलिक सीमा की आवश्यकता नहीं। यदि ख्रीस्त राजा हमारे दिल में राज करें और हर इन्सान उनकी शिक्षा का पालन करें तब न कोई युद्ध होगा, न कोई तबाही होगी न किसी आंखों में आँसु होंगे।
कार्यक्रम में संगीत संचालन फा. अमित खलखो व फा. अनुरंजन तिग्गा की अगुवाई में इग्नासियुस चर्च नमना के सदस्यों ने किया। प्रवेश नृत्य बेदाग ईशमाता महागिरजा नवापारा द्वारा, बाइबिल जुलूस उर्सुलाईन स्कूल द्वारा, अर्पण नृत्य कार्मेल स्कूल द्वारा, तथा महाआरती संत अन्ना स्कूल बिरनीबेड़ा द्वारा भक्ति पूर्वक सम्पन्न किया गया। मुख्य पूजन विधि प्रारंभ होने के पूर्व विशप अन्तोनिस बड़ा ने झण्डोत्तोलन कर जुबिली 2025 का समारोही उ?द्घाटन किया। फा. ज्ञानप्रकाश लकड़ा ने जुबिली वर्ष के महत्व तथा जुबिली प्रतीक चिन्ह (लोगो) की व्याख्या की।
उपस्थित गणमान्यों में खीस्तीय समुदाय के भूतपूर्व महाधर्माध्यक्ष पास्कल टोपनो, डॉ. अजय तिर्की महापौर, माननीय प्रबोध मिंज भूतपूर्व महापौर, फा. जॉर्ज ग्रेगोरी कुजूर पल्ली पुरोहित बेदाग ईशमाता महागिरजा नवापारा, फा. एल्फिज मिंज पल्ली पुरोहित संत इग्नासियुस चर्च नमना, फा. सुशील तिग्गा प्राचार्य संत जेवियर बी. एड. कॉलेज, फा. अमृतलाल टोप्पो रेक्टर संत जेवियर समुदाय, फा. विनोद प्राचार्य संत जेवियर स्कूल, फा. पीटर खेस्स प्राचार्य संत जॉन्स हाई स्कूल, फा. जॉन जायसवाल प्रधानपाठक संत जॉन मिडिल स्कूल, फा. मुक्ति लकड़ा प्राचार्य जुबिली मेमोरियल स्कूल, सि. फ्लोरेन्स प्रोविन्शियल उर्सुलाईन, सि. ममता प्रशासक हॉलीक्रॉस अस्पताल केदारपुर, डॉ. सि. शान्ता जोसेफ प्राचार्या हॉलीक्रॉस कॉलेज अम्बिकापुर, सि. जीवा प्राचार्या कार्मेल स्कूल, सि. जेस्सी कुरियन प्राचार्या हॉली क्रॉस अंग्रेजी माध्यम, सि. सबिना प्राचार्या हॉली क्रॉस हिन्दी माध्यम, सि. क्लारा प्राचार्या संत अन्ना विद्यालय बिरनीबेड़ा, सि. सिसिलिया कुजूर प्राचार्या उर्सुलाईन स्कूल अम्बिकापुर के साथ बड़ी संख्या में पुरोहितगण, धर्मबहनें तथा ख्रीस्तीय विश्वासीगण थे।
नवापारा से प्रतिनिधिगण: अशोक एक्का, अनिमाप्रकाश केरकेट्टा, अमृत एक्का, अजय लकड़ा, अजित तिर्की, तेलेस्फोर खलखो, भानू खलखो, मरियानुस लकड़ा, वाल्टर कुजूर, मनोहर केरकेट्टा, रंजित खेस्स, नमना से प्रतिनिधिगण: सेलबेस्तर टोप्पो, फ्रांसिस जेवियर टोप्पो, विपिन किशोर मिंज, अजय सिबेस्तियन, अमित गिद्ध, फ्रांसिस मिंज, अनुज कुजूर, नवीन विल्सन, अनिल तिर्की, हेमन्त लकड़ा जॉनी एस. के., विकास बड़ा, प्रफुल केरकेट्टा, दीपक बेक।
अंबिकापुर, 26 नवंबर। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र अम्बिकापुर में रविवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ.एस के सिन्हा ने की। उन्होंने संविधान दिवस की बधाई देते हुए छात्रों को अपने मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र शंकरगढ़ की अधिष्ठाता डॉ. जी पी पैंकरा ने सभी लोगों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर, शंकरगढ़ तथा प्रतापपुर के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक, स्टॉफ समेत 400 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया, जिसमें बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
इस दौरान कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नीलम चौकसे ने मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम की समापन की घोषणा एवं आभार डॉ. रंजीत ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 नवंबर। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगई में विश्व बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने, बच्चों के मुद्दों को एवं उनके हितों के संरक्षण हेतु बाल अधिकारों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम समन्वयक समीर कुमार पाण्डेय ने कहा कि यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला से जुड़े स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, गांवों में जाकर बच्चों के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
यूनिसेफ राज्य प्रमुख जॉब जकारिया, सोशल पालिसी स्पेशलिस्ट बाल परितोष दास के मार्गदर्शन एवं सरगुजा सम्भाग प्रभारी छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में बरगई पूर्व माध्यमिक शाला में बाल सभा,गो ब्लू, किड्स टेक ओवर, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधि का आयोजन किया गया।बाल सभा के दौरान बच्चों के अधिकारों को समीर कुमार पाण्डेय के द्वारा सहज एवं सरल भाषा में साझा किया गया। बच्चों ने निर्भीक होकर आत्मविश्वास के साथ बच्चों से जुड़े समस्याओं के विषय में खुलकर चर्चा की।
किड्स टेक ओवर कार्यक्रम में स्वस्फूर्त बच्चों ने शिक्षक, सरपंच, डॉक्टर, फौजी, संवाददाता , पुलिस की भूमिका कर सभी के पदीय कर्तव्य, दायित्व एवं दिक्कतों को समझा। सभी बच्चे इमानदार, संवेदनशील , कर्तव्यनिष्ठ राष्ट्र के नागरिक बनना चाहते हैं।
शिक्षिका ब्रिजिट टोप्पो, विनिता मिंज के फैसलीटेशन में सांस्कृतिक गतिविधि कराया गया। दीप अर्चना मिंज के द्वारा पारम्परिक खेलों को खेलवाया गया। कबड्डी,खो-खो, पि_ू,चोर सिपाही आदि खेलों में बच्चों ने उत्साहित होकर सहभागिता किया।
शांति एक्का प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला बरगई के द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त किया गया। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बरगई अमर प्रसाद सिंह का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।
अम्बिकापुर, 26 नवंबर। अम्बिकापुर जिला कलेक्टोरेट एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पालन किया गया।
कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर एएल ध्रुव ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में भी भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पालन कर शपथ ली गई।
गौरतलब है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे और भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मर्पित किया गया है।इस अवसर पर अपर कलेक्टर ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं समता आदि के अधिकार प्रदान किए गए हैं।
हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए।
संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर जे.आर शतरंज, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी अनिल सिन्हा, सहित जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 26 नवंबर। महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर (छ.ग.) में अधिष्ठाता डॉ. रविन्द्र तिग्गा की अध्यक्षता एवं सफल मार्गदर्शन में संविधान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. युगल किशोर लोधी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं सभी कर्मचारियों द्वारा पुष्पार्पन किया गया। इसी कड़ी में महाविद्यालय के सभी पदाधिकारियों द्वारा संविधान दिवस पर अपने विचार रखे गए, साथ ही छात्र-छात्राओं को संविधान की महत्ता को समझाया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सभी पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का पठन किया गया साथ ही साथ शपथ ली गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल कुमार गुप्ता ने किया।
इस आयोजन को मुख्य रूप से महाविद्यालय के राजीव कुर्रे, अभिमन्यु पटेल, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राजकुमारी, मुकेश खरसन, प्रतीक्षा भगत, मुकेश कुमार अनंत ने सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। इस कार्यक्रम में दीपक साहू, जीवन लाल, अमित, फणिशा चतुर्वेदी, राजेश नायक, पलक सोनवानी, आकाश गुप्ता, इन्द्र कुमार, सुरज साहू एवं अन्य छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।