गोद लिए ग्राम टेमरी पहुंचे राज्यपाल, ओपन जिम खोलने की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 जून। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने जिले के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन नगर स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात वे अपने गोद लिए ग्राम टेमरी पहुँचे, जहाँ उन्होंने एक जनसेवी और जनसरोकारों से जुड़े नेतृत्वकर्ता के रूप में सादगी और प्रतिबद्धता का परिचय दिया।
ग्राम टेमरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राज्यपाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पीपल का पौधा रोपा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने भी कदम का पौधा लगाया। इस प्रतीकात्मक पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और मातृ-सम्मान का सुंदर संदेश दिया गया।
राज्यपाल ने स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और दवाई भंडार व नेत्र परीक्षण कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक से दवाइयों की उपलब्धता, रोगियों की संख्या और उपचार की स्थिति की जानकारी ली।
पंचायत भवन परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ने सरपंच, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। जब सरपंच ने गांव में पेयजल की गंभीर समस्या उठाई, तो राज्यपाल ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए और समाधान का आश्वासन भी दिया।
राज्यपाल ने कहा,जब मैंने इस गांव को गोद लिया है, तो इसका समग्र विकास मेरा दायित्व है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप सभी साथ मिलकर सहयोग करें। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता बताते हुए महिलाओं को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। उन्होंने असम राज्य का उदाहरण देते हुए बताया कि वहाँ की महिलाएं हर सप्ताह कुछ घंटे श्रमदान कर गांव की सफाई करती हैं कृ ऐसी ही पहल की जरूरत टेमरी में भी है।
राज्यपाल ने स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए गांव में ओपन जिम स्थापित करने के निर्देश दिए, जिसे खाद्य मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में एक और जिम खोलने की भी घोषणा की। गांव के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उन्होंने बकरी पालन, जैविक खेती, सब्जी उत्पादन और सहकारिता योजनाओं से जुडऩे का सुझाव दिया। इस संदर्भ में राज्यपाल के सचिव व सहकारिता विभाग के प्रमुख सीआर प्रसन्ना ने ग्रामीणों को सहकारिता समितियों से जुडऩे के लाभ बताए।
खाद्य मंत्री बघेल ने ग्राम टेमरी में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी, जिसमें 80 लाख रुपये की लागत से गौरव पथ और सीसी रोड का निर्माण शामिल है।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आश्वस्त किया कि अगले तीन माह में शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता क्षेत्रों में ठोस परिवर्तन देखने को मिलेगा।
नवप्रवेशी छात्रों को पुस्तकें व स्कूल बैग किए गए वितरित
कार्यक्रम के समापन पर राज्यपाल ने तीन तपेदिक रोगियों को पोषण फुड बास्केट, प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को गणवेश तथा हाईस्कूल के नवप्रवेशी छात्रों को पुस्तकें व स्कूल बैग वितरित किए। एकता स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष प्रमिला गोस्वामी द्वारा राज्यपाल को भेंट किए गए हस्तनिर्मित कुल्हड़ और ताजा सब्जियों की टोकरी को राज्यपाल ने आत्मीयता से स्वीकार किया और समूह के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस गरिमामय प्रवास ने न केवल गोद लिए गांव टेमरी के सर्वांगीण विकास की नींव रखी, बल्कि जनसुनवाई, भागीदारी और सेवा भावना को भी एक नई दिशा दी। राज्यपाल रमेन डेका का यह प्रयास निश्चित रूप से ग्राम टेमरी को एक आदर्श गांव के रूप में स्थापित करने की ओर प्रेरित करेगा।