छत्तीसगढ़ » धमतरी
मेचका में मितानिनों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 नवंबर। गुरुवार को मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मेचका में मितानीनों का साड़ी एवं श्रीफल से सम्मान कर मितानिन दिवस मनाया गया।
संकुल मेचका के अंतर्गत 20 मितानीन हैं। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने सभी मितानीनों का सम्मान करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि गांवों में अस्पताल एवं डॉक्टर की कमी को दूर करने हेतु मितानिनों का अथक प्रयास रहता है । इनके द्वारा समय बेसमय, बारिश, गर्मी या ठंडी के समय भी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर घर पहुंच सेवा दी जाती है। किशोरी बालिका, गर्भवती माताओं एवं शिशुवती माताओं के साथ साथ कुपोषित बच्चों की देखरेख में इनका महती योगदान रहता है। वर्तमान में प्राय: गांवों में कुपोषित बच्चों की बढ़ती संख्या को मितानीनों के माध्यम से नियंत्रित किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेचका की सरपंच विमला धुर्वा, एमटी उपासिन बाई, मितानीन केशरी बाईं, जयन्ती बाईं, चम्पा बाईं, प्रेम बाईं व अन्य सभी का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान पंचायत के उपसरपंच परमात्मा कुंजाम, सुकालूराम ध्रुव, परमानंद मरकाम, इन्द्र कुमार, रोजगार सहायक दिनेश कुमार, प्रताप यादव, घनश्याम नेताम, भगवानदीन लक्ष्मी बाई, सांवली बाई, पूजा नेताम, फूलबासन नेताम पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
अमलेश नागेश, ओमी, सुनील, कांशी का होगा आगमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 24 नवंबर। जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी, प्रर्दशनी जिले के नगर पंचायत नगरी की आदिवासी हल्बा शक्ति सदन में 26 नवंबर दिन रविवार को आयोजन होगी।
वहीं इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अमलेश नागेश के साथ कामेडी किंग ओमी ओटी,सुनील मंडावी, कांशी छेदैईया का आगमन हो रहा है। जोहार आदिवासी कला मंच का संगठन एक ऐसा मंच जो पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के लिए विगत कुछ सालों से निरंतर कार्यरत है। इस बार कुछ अलग और भव्य होने वाला है।
इसी के संबंध में प्रांतीय स्तरीय बैठक गोंडवाना समाज भवन तहसील नगरी,जिला धमतरी में आहूत किया गया था। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पूरनमल ध्रुव की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष भानुप्रताप कुंजाम ने बिंदुवार सभी सदस्यों के बीच कार्यक्रम के संबंध में अपनी बात रखी तथा सर्वसम्मति से कई बिंदुओं पर गहन विचार मंथन करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।
जिला अध्यक्ष भानुप्रताप कुंजाम ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि जोहार आदिवासी कला मंच प्रदेश स्तरीय ऐसा मंच है जो छत्तीसगढ़ के सभी आदिवासी प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के लिए संकल्पित है, और इस ओर पूरे उत्साह के साथ प्रांतीय संगठन काम कर रहा है।
इसी कड़ी में अगामी वार्षिक कार्यक्रम संविधान दिवस 26 नवंबर को हल्बा आदिवासी शक्ति सदन गढ़ नगरी सिहावा में प्रस्तावित है, जिसमें आदिवासी समाज के सभी कलाकार लेखक, गीतकार,गायक इनके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाना है। साथ ही आदिवासी कवियों द्वारा अलग-अलग रसों में कविता का आनंद भी मिलेगा और अलग-अलग विधा में काम करने वाले कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पद्मश्री अजय कुमार मंडावी,राज्य अलंकरण प्राप्त रूपराय नेताम के साथ ही आदिवासी समाज के पुरुधाओं का आयोजक परिवार की ओर से सम्मान किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 नवंबर। खरीफ धान फसल की कटाई पूरी होने को है। धान फसल कटाई के बाद खेत में बचे अवशेषों को जलाने की घटनाएं घटित होती रहती है, जिससे वातावरण में जहरीली गैस जैसे-गीथेन, कार्बनमोनोऑक्साईड, नाइट्रॉक्साईड के फैलने से प्रदूषण होता है, जो मानव जीवन के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए हानिकारक है। साथ ही फसल अवशेष जलाने से मृदा में उपलब्ध सूक्ष्म जीव के नष्ट हो जाने से मृदा की उर्वरता क्षमता कम हो जाती है और मित्र जीव जैसे-केंचुए, मकड़ी इत्यादि भी नष्ट हो जाते है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि फसल अवशेष जलाने संबंधी प्रकरण शासन के संज्ञान में आता है, तो अर्थदण्ड का प्रावधान किया गया है। इसके तहत 2 एकड़ कृषि भूमि धारक किसानों पर 2 हजार 500 रूपये, 2 से 5 एकड़ तक भूमिधारक किसानों पर 5 हजार रूपये जुर्माना तथा 5 एकड़ से अधिक भूमिधारक किसानों पर 15 हजार रूपये जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है। उप संचालक ने किसानों से कहा है कि वे फसल अवशेष को नहीं जलायें, बल्कि उचित प्रबंधन करें। इसके लिए उन्होंने सुझाव भी दिया है।
जारी सुझाव अनुसार फसल कटाई के बाद खेत में पड़े हुए फसल अवशेष के साथ ही जुताई कर हल्की सिचाई पानी का छिडकाव करने के बाद ट्राइकोडर्मा का छिडकाव करने से फसल कटाई के उपरांत खेत में पड़े हुए अवशेष के साथ ही गहरी जुताई कर पानी भरने से फसल अवशेष खाद में परिवर्तित हो जाते है, जिससे अगली फसल के लिये मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्व प्राप्त होंगे। भूमि को फसल अवशेष से प्राप्त होने वाले कार्बनिक तत्व जो कि मृदा में मिलकर खाद के रूप में परिवर्तित होकर फसलों को मिलती है, जिससे मृदा संगठन एवं संरचना में सुधार के साथ ही भूमि की जलधारण क्षमता में वृद्धि होती है। धान के पैरे को यूरिया से उपचार कर पशुओं केे सुपाच्य एवं पौष्टिक चारे के रूप में उपयोग किया जा सकता है। उप संचालक ने किसान भाईयों से अपील की है कि पराली न जलायें एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करें।
धमतरी, 22 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना आगामी 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री में होगी। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने मतगणन कार्य का टेब्यूलेशन करने हेतु प्राचार्य, भोपालराव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री जी.आर. साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए पॉलीटेक्निक के व्याख्याताओं की ड्यूटी विधानसभावार लगाई है।
विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा हेतु व्याख्याता चन्द्रशेखर मण्डावी, पूनमचंद कोसरे, विनोद सांगोड़े, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के लिए उमेश कुमार सिन्हा, भूखनलाल देवांगन, शैलराज नारंग और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी हेतु दिव्यांशू देवांगन, फनेन्द्र भारती जोशी और चन्द्रेश कुमार देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर रघुवंशी ने उक्त सभी को मतगणना प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व मतगणन स्थल में उपस्थित होना सुनिश्चित करने कहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 नवंबर। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के जयंती पर विधायक निवास नगरी में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली इंदिराजी का जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
भारत को एक सशक्त और मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाने वाली, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी, भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करती हूं।
इस अवसर पर वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेत्री शकुन्तला ठाकुर, सविता सोन, पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, पार्षद जियाउद्दीन रिजवी,पत्रकार जीवन नाहटा, कांग्रेस सेवा दल के माखन भरेवा, सौरभ साहू, मुन्ना सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 नवंबर। रविवार को कलार समाज बेलरगांव क्षेत्र द्वारा ग्राम आमगांव में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव शामिल हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10.30 कलश यात्रा के साथ हुआ। तत्पश्चात 11.30 बजे भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना की गई। 12.30 बजे मंचस्थ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कलार समाज ब्लॉक नगरी के अध्यक्ष संतोष कुमार नाग,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान,वरिष्ठ कांग्रेसी लखन लाल ध्रुव,कलार समाज ब्लॉक नगरी के उपाध्यक्ष बंशीराम पांडे,कलार समाज नगरी के सचिव रामकुमार सरोज सहित कलार समाज के वरिष्ठ गण, युवाओं और महिलाएं की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 नवंबर। रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव ने सौजन्य मुलाकात कर दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
नगरी, 21 नवंबर। प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के द्वारा समाज कि परम्परा बनाये रखते हुये चितोत्पल्ला गंगा महानदी मैय्या के तट कणेश्वर घाट के कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 27 नवंबर सोमवार को गोवर्धन पूजा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि जन प्रतिनिधि समाज सेवक सर्व समाज प्रमुख के अतिथियों में समय 12बजे शुभारम्भ होगा, जिसमें विशेष आकर्षण केंद्र राउत नाचा कृष्ण सजावट कलश सजावट झांकी प्रतियोगिता में आकर्षक दृश्य रहेगा।
राऊत नाचा प्रथम पुरस्कार 5100 द्वित्तीय 3100 तृतीय 2100 चतुर्थ 1500 पंचम 1000, कृष्णा सजावट प्रथम 2001 द्वित्तीय 1501 तृतीय1101 चतुर्थ 751 पंचम551, कलश सजावट प्रथम 1501 द्वित्तीय1101 तृतीय 751 चतुर्थ 551 पंचम 351, झांकी-प्रथम 1501 द्वितीय 1101 का विशेष सहयोग समाज सेवक एवं युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ समाज बंधु का सहयोग रहेगा।
समस्त स्वजातीय यादव बंधु एवं क्षेत्रवासियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान करने के लिए सर्व यादव समाज युवा अध्यक्ष डी.के.यादव ने अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 नवंबर। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के प्रभारी प्राचार्य आर.आर. मेहरा के निर्देशन में एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अम्बा शुक्ला के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के मतदाता मित्रों द्वारा 10 मतदान केन्द्रों में वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं का सहयोग किया गया। मतदाता मित्रों ने उन्हें मतदान केन्द्रों तक पहुँचाया।
ब्लॉक के 10 मतदान केन्द्रो प्राथमिक शाला भवन दुर्गा चौक नगरी, माध्यमिक शाला भवन दुर्गा चौक नगरी, शासकीय श्रृंगि ऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी, प्राथमिक शाला चुरियारा नगरी, शासकीय कन्या उमा विद्यालय नगरी में स्वयंसेवक मतदान मित्रों का सहयोग अविस्मरणीय रहा। वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों को मतदान करने में सहायता करने वालों में दिपेश निशाद, गीतेश मरकाम, नीलम यादव, खिलेश नेताम, हिमांशु कोसरे, अमित साहू, सुष्मिता सेन एवं अन्य सभी मतदाता मित्रों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 नवंबर। धमतरीवासियों के लिए गौरव का विषय है, इस शहर रौनक गुप्ता का चयन आईआईटी मद्रास के लिए हुआ है।
अधिकतर माता-पिता के लिए यह बड़ी उपलब्धी होती है। जब बच्चे को आई.आई.टी. में मिल जाए, एक बार आई.आई.टी में चयन होता है, तब छात्रों को एहसास होता है कि जेईई क्लीयर करना शुरूवात है अंत नहीं, आई.आई.टी. शैक्षणिक संस्था अलग-अलग शहरों में स्थापित है, सभी विद्यार्थी आई.आई.टी. में प्रवेश के लिए प्रयास करते है, लेकिन आई.आई.टी. मद्रास में चयन का राह इतना आसान नहीं है। रौनक गुप्ता ने साबित कर दिया की संघर्ष जितना कठिन होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी। परिश्रम सफलता का कारण है और सफलता हाथों की लकीरो में नहीं माथे की पसीना में मिलती है अर्थात मेहनत ही सफलता की कुंजी है।
माता उषा गुप्ता ने बताया कि रौनक बचपन से पढ़ाई के प्रति मेहनती, लगनशील, एवं कठिन परिश्रमी रहे है, पिता विनीत गुप्ता ने बताया कि रौनक का आई.आई.टी. में जाने का सपना था, जिसके लिए लगातार प्रतियोगी परीक्षा का तैयारी कर रहे थे, उनकी मेहनत से सफलता मिल गया। दादी राजकुमारी गुप्ता ने अपने पोते की इस उपलब्धी के लिए अत्यधिक प्रसन्न है, क्योंकि दादी पोते का सबसे ज्यादा अटेचमेंट रहा है। इनकी सफलता की यात्रा का शुरुवात सर्वप्रथम नन्ही कदम प्री-प्रारंभिक शिक्षा के लिए नर्सरी से यूकेजी विद्याकुज किड्स आठवानी गली धमतरी में रखा गुरु सुमन तिवारी के सानिध्य में रहा, प्राथमिक शिक्षा पहली से 5 वीं विद्याकुंज लोहरसी में अमित तिवारी एवं पानीग्राही का साथ रहा, माध्यमिक एवं हाई स्कूल विद्याकुंज मेमोरियल में तरूण, हेमंत भाण्डे मार्गदर्शन में रहे तथा स्कूली शिक्षा का अंतिम सीढ़ी हायर सेकेण्डरी आत्मानंद विद्यालय एमआरडी स्कूल बठेना से प्राचार्य एन पाण्डे के नेतृत्व में पूर्ण कर प्रथम प्रयास में ही आईआईटी मद्रास केक कर डेटा साइंस इंजिनियरिंग में प्रवेश किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बी.टेक ऑनर्स ए. आई. डिग्री कोर्स भी कर रहे है। गुरू शिष्य के जीवन में वह व्यक्ति होता है, जो अच्छी शिक्षा के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजों को सिखाता है यदि जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है।
रौनक गुप्ता की सफलता में भाई रोहन गुप्ता का अहम योगदान है वे एक गुरू की तरह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सूक्ष्मता से ज्ञान दिया। जीवन में सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ता है और संघर्ष के लिए कड़ी मेहनत अनिवार्य है, कड़ी मेहनत दृढ़ संकल्प तथा सकारात्मक विचार ही सफल भविष्य की चाबी है। ऐसा मेहनत, लगन एवं प्रतिभा शिक्षित परिवार के आर्शीवाद, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आता है, दादी संस्कृत गोल्डमेडलिस्ट, पिता एमएससी मैथ्स, माँ बी.कॉम, एल.एल.बी., बी.एड. एम.एड., एम.ए., एम.एस. डब्ल्यू. एवं विजडम एकेडमी स्कूल में प्रिंसिपल तथा भाई रोहण गुप्ता बी.टेक फाईनल ईयर (एआईएमएल ब्रांच डाटा साईंस) में है। धमतरी के सभी बुद्धिजीवीयों एवं समाजसेवियों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मतदान में महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 नवंबर। धमतरी जिला प्रदेश में सर्वाधिक मतदान करने वाला जिला बन गया है। इसका श्रेय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन को जाता है। जिले की वनांचल सिहावा विधानसभा में नक्सल गतिविधियों के बावजूद इस बार रिकार्ड मतदान हुआ है। वर्ष 2018 के विधानसभा में जहां सिहावा विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान फीसदी 82.86 था, जो इस बार बढक़र 87.63 हो गया है। इस तरह लगभग 4.78 फीसदी अधिक मतदान हुआ है। विधानसभा में अधिक मतदान के कारणों में मुख्य कारण यहां के लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ उनके चुनाव बहिष्कार करने के कारणों को कलेक्टर द्वारा संज्ञान में लेकर तत्काल सुलझाना और नक्सली गतिविधियों की रोकथाम हेतु सही रणनीति बनाना।
नगरी के बरबांधा के ग्रामीणों ने गत दिनों गांव में ही मतदान केन्द्र की मांग करते हुए मतदान बहिष्कार करने की बात कही थी। इस बात को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने ग्रामीणों के साथ बैठक आहूत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। उक्त निर्देश के परिपालन में जनपद सीईओ एवं तहसीलदार कुकरेल की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों से ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगामी चुनाव में मतदान हेतु सभी प्रक्रिया पूरी कर ग्राम बरबांधा में मतदान केन्द्र खोलने का प्रस्ताव भेजा जायेगा। इस पर ग्रामीणों ने भी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी ग्रामवासी मतदान केन्द्र डोंगरीपारा बरबांधा-94 में शांतिपूर्ण मतदान की सहमति दी थी। पिछले विधानसभा निर्वाचन में जहां इस मतदान केन्द्र का फीसदी 79.82 था, जो इस वर्ष बढक़र 88.51 फीसदी हो गया, जो कि 8.69 हो गया।
नक्सली गतिविधयां रही नाकाम
विधानसभा निर्वाचन 2023 पर नकारात्मक प्रभाव डालने नक्सलियों ने मतदान से पहले सिहावा विधानसभा में दहशत फैलाने गाताबाहरा- खल्लारी मार्ग में आईईडी ब्लास्ट कर दहशत फैलाने की कौशिश की। वहीं पर्चे फैंककर मतदान नहीं करने की चेतावनी दी थी। जिला प्रशासन की कुशल रणनीति, सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा कर क्षेत्र के लोगों ने उत्साह के साथ बिना किसी डर, भय के मतदान कर रिकार्ड बनाया है।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र में महिलायें मतदान करने में रही आगे
सिहावा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का फीसदी बढने का एक कारण यह भी रहा कि यहां की महिला मतदाताओं ने पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा अधिक मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 93 हजार 317 मतदाता है, जिनमें पुरूष मतदाता 94 हजार 489 महिला मतदाता 98 हजार 826 इनमें से 1 लाख 69 हजार 417 मतदाताओं ने वोट डाले है। जिनमें 82 हजार 338 पुरूष मतदाताओं 87 हजार 77 महिला मतदाताओं ने वोट डाले।
स्वीप गतिविधियां रही प्रभावी
विधानसभा क्षेत्र में मतदान का फीसदी बढ़ाने में स्वीप गतिवधियां भी प्रभावी सिद्ध हुई है। स्वीप गतिविधियों में युवाओं, महिलाओं, तृतीय लिंग, स्कूली बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अन्य वर्गो को संगठित कर विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की गयी थी, जिनमें रैली, नक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब, पेंटिंग, रंगोली, नारा लेखन, सलाद सजाओं प्रतियोगिता, लिंगल, दीपदान महोत्सव, स्वीप आईकान के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम, कठपुतली नृत्य एक अभियान क्षेत्र में चलाया गया, जिसकी वजह से क्षेत्र में मतदान का फीसदी बढ़ा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 नवंबर। जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में धमतरी पुलिस की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस कड़ाई और लगातार पैट्रोलिंग की वजह से जिले में चुनाव के दिन एक भी हिंसा या बड़ी घटना की एफआईआर दर्ज के लिए नहीं मिली शिकायत।
वर्ष 2023 एवं आचार संहिता दौरान 3943 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एवं 4 लोगों पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई। जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न शांतिपूर्वक कराने में पुलिस कर्मियों और सीएपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, एसटीएफ, कोबरा, डीआरजी सहित धमतरी पुलिस के जवानों की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आरिफ एच. शेख के दिशानिर्देश पर पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पिछले साल के तुलना में इस वर्ष एवं आचार संहिता के दौरान सर्वाधिक कुल 3943 लोगों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई। और इन प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों से सामाजिक तत्वों और गड़बड़ी करने वाले लोगों में एक कड़ा संदेश गया कि चुनाव प्रक्रियाओं में अगर वह बदमाशी करते हैं, तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
चुनाव के पूर्व तक असामाजिक तत्वों व गुंडा बदमाशों की कड़ी निगरानी की गई और थानावार फ्लेग मार्च निकाली गई। एवं 5 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जिला बदर के प्रकरण बनाए गए और जिसमें से चार व्यक्तियों को जिला बदर किया गया।
आचार संहिता दौरान वारंटी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दूसरे प्रदेशों से भी लाकर कोर्ट में पेश किया गया। विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को निष्पक्ष,निर्भिग्य एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु वर्ष 2023 जनवरी माह से अब तक 74 लोगों पर 110 सीआरपीसी.के तहत कार्रवाई कि गई है तथा 3410 लोगों के ऊपर 107,116 कि कार्रवाई कि गई है एवं 151 सीआरपीसी के तहत 441लोगों के उपर कार्रवाई की गई है।
इस माह आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा सर्वाधिक प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है कुल में 3943 लोगों पर कुल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाऊंड ओवर किया गया है।
छ.ग.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 (जिला बदर)के तहत 05 बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण पेश किया गया था जिसमें 04 व्यक्तियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।
इस पूरे वर्ष में अब तक कुल 3943 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की गई है, सैकड़ों लोग जेल भेजें गए। 2022 में पूरे वर्ष में कुल 3219 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और 2021 में 2314 लोगों पर कार्रवाईयां हुई थी।
इन कार्रवाईयों का सीधा असर चुनाव के दौरान देखने को मिला, पूरे जिले में चुनाव के दिन एक भी बड़ी हिंसा या वाद-विवाद के प्रकरणों में चुनाव के दिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। लगातार पुलिस टीम द्वारा की गई पेट्रोलिंग और पुलिस टीम द्वारा शिकायत स्थल पर त्वरित पहुंचने से कही भी बड़ा विवाद नहीं हुआ।
धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब एवं नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कि गई कार्रवाई, जिसके तहत इस साल जनवरी माह से अवैध नशा और अवैध शराब के ऊपर लगातार कार्रवाईयों से नशे के व्यापार पर अंकुश लगा, साथ ही साथ सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाईयों से भी कड़ा संदेश गया।
पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के साथ साथ इस बीच त्योहारों और व्हीव्हीआईपीड्यूटी, वीआईपी ड्यूटी,कानून व्यवस्था के दौरान अच्छी ड्यूटी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को बधाई दिये हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन धमतरी क्षेत्र क्रमांक 58 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली धमतरी के एन एस एस स्वयंसेवक व स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा मतदान केंद्र भोथली सांकरा व पीपरछेड़ी में वरिष्ठ जन दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा मतदाता मित्र नाम देकर प्रोत्साहित किया गया व पूरे धमतरी जिला के बूथों पर ये स्वयंसेवक व स्काउट गाइड ने पूरे उत्साह व लगन से सेवा कार्य कर लोगों का मनमोह लिया।
प्राचार्य संयोगिनी रामटेके व एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी व स्काउट गाइड प्रभारी गणेश प्रसाद साहू ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई व धन्यवाद दिया कि लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपना योगदान देकर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा की गई समय-समय पर लोगों के लिए पानी व व्हीलचेयर की व्यवस्था कर वोट देने में सहयोग प्रदान किया गया।
नवजात व छोटे बच्चों को संभालने का कार्य भी किया गया। सभी मतदाता मित्रों को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा धन्यवाद दिया गया। जिसके सहयोग से धमतरी जिला प्रदेश में मतदान प्रतिशत में प्रथम स्थान पर रहा। मतदाता मित्र खेलेंद्र कुमार, रामखिलावन, हामीद, प्रेमसागर, मनीष, उमेश दास, गुलशन, ऋषभ, धनंजय, डिकेश, भावेश, नूतन, तेजेंद, मोहनीश, तुलेन्द्र, करण, होमेश, टुमेश, किशन, सतीश, ऋषभ, चैनेंद्र का विशेष व सराहनीय योगदान रहा।
’ सेफ टाईगर, सेफ फॉरेस्ट’ थीम पर तैयार किया गया मतदान केन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 नवंबर। घने जंगलों के बीच बसी सिहावा नगर वैसे तो ऋषि-मुनियों, जंगली जानवरों और साल के लम्बे-लम्बे पेड़ों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर विधानसभा क्षेंत्र 56 सिहावा का मतदान केन्द्र क्रमांक-151, शासकीय श्रृंगीऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी को आदर्श मतदान केन्द्र ‘‘सेफ टाईगर सेफ फारेस्ट’’ थीम के साथ सीतानदी जंगल बचाने, वन में जीवंत बाघ, हिरन एवं भालू वनजीवों का संरक्षण करने, आदिवासी जीवन शैली को दर्शाने हेतु बांस और छिंद घास से निर्मित झोपड़ी आकर्षण का केन्द्र रही।
मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को सुसज्जित किया गया है। इस बूथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए बाघ, हिरण, भालू इत्यादि बनकर लोगों ने मतदाताओं का स्वागत किया। साथ ही बांस और छिंद घास की झोपड़ी भी लोगों को आकर्षित की। मतदाता मतदान के बाद वहां पहुंचकर अपनी एवं अपने परिवार की सेल्फी भी लिये हैं।
धमतरी, 19 नवंबर। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर ने सपत्नीक रुद्री मतदान केंद्र पहुंचकर नियमत: लाईन में लगकर अपना मतदान किया।
धमतरी, 19 नवंबर। धमतरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रंजना डीपेंद्र साहू ने मतदान करने से पूर्व धमतरी की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद लिया।
विधायक रंजना साहू ने सहपरिवार मतदान किया भाजपा प्रत्याशी रंजना डीपेंद्र साहू ने निजग्राम बिरेतरा में पोलिंग बूथ में जाकर सहपरिवार मतदान किए।
विधानसभा धमतरी के कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू ने अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने गृह ग्राम आमदी में आम नागरिकों के साथ लाइन लग कर मतदान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी 19 नवम्बर। जिले में विधानसभा मतदान के पश्चात सभी मशीनों को आने के बाद सामान्य प्रेक्षक विधानसभा धमतरी एवं सिहावा मनीष अग्रवाल, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा कुरुद दीपक रामचंद्र तावरे तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पॉलिटेक्निक कालेज रुद्री में स्ट्रांग रूम को सील किया गया।
स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जवान तैनात हो गए हैं। स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार 3 विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने पॉलिटेक्निक कालेज रुद्री में मतगणना स्थल और सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, समस्त एसडीएम एवं रिटर्निंग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 नवंबर। इस बार जिला निर्वाचन जिला धमतरी द्वारा नई पहल की गई है इसके अंतर्गत वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने हेतु सभी मतदान केंद्रों में मतदाता मित्र के रूप में स्थानीय विद्यालय के स्वयंसेवकों ली गई है,जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने मतदाता मित्र के रूप में विधानसभा चुनाव में धमतरी के खरतुली मतदान केंद्र में 12 स्वयंसेवक नीलकंठ साहू, लावण्य साहू,सागर साहू, उमेंद्र साहू, खुशबू साहू, नेहा साहू, लावनी साहू, सौम्या रानी साहू, तुलसी ढीमर,दामिनी यादव और देविका देवांगन ने कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में उत्साह पूर्वक सेवाएं प्रदान की।
वरिष्ठ तथा दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर के माध्यम से मतदान स्थल तक ले जाने की सेवाएं प्रदान की तथा साथ ही साथ सभी मतदाताओं को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। स्वयंसेवकों की सेवा कार्य की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।
धमतरी, 19 नवंबर। शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ जिसमें धमतरी विधानसभा में वोटिंग किया गया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष शशि पवार, जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, अरविंदर मुंडी, सुमिता पंजवानी, सुशीला तिवारी सहित वार्डवासी विवेकानंद कॉलोनी ने मतदान किया।
धमतरी, 19 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार जिले में अनेक आकर्षक स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईं, इसका परिणाम रहा कि पूरे प्रदेश में धमतरी जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि धमतरी वासियों और जागरूक मतदाताओं के कारण धमतरी जिले में अधिक मतदान हुआ है। मतदाता सूची पुनरीक्षण और स्वीप गतिविधियों के माध्यम से भी मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हुई है।
मतदताओं को जागरूक करने जहां जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक, जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभागीय समीक्षा बैठक, बिहान से जुड़ी महिलाओं की मतदाता जागरूकता हेतु समीक्षा बैठक, जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक, जिला स्तरीय वन विभागीय समीक्षा बैठक, सहित अन्य बैठकों और मिलर्स एसोसिएशन चेम्बर ऑफ कामर्स लघु वनोपज संघ की बैठक में मतदाता शपथ का वाचन लिया गया था, वहीं जिले के मतदान केन्दों में सेल्फी प्वाइंट एवं प्रत्येक विधानसभा में 05-05 कुल 15 आदर्श मतदान केन्द्रों को ’धनहा धमतरी’ थीम एवं सुघ्घर गंगरेल फेसिया पर सुसज्जित किया गया था।
इसके अलावा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सामुहिक विवाह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नव विवाहित जोड़ों को मतदान का संकल्प दिलाया गया एवं नववधु द्वारा अनेक प्रकार की गतिविधियां जैसे नववधुओं को मतदान की शपथ, उनके द्वारा स्वीप स्लोगन की मेंहदी लगाकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही वजन त्यौहार के अवसर पर स्वीप गतिविधि का प्रदर्शन कर जागरूकता लाया गया, खेलकूद, गोदभराई रस्म, अन्नप्रासन्न, पौष्टिक आहार, महिलाओं की स्कूटी रैली, सलाद प्रदर्शनी का आयोजन कर अलग-अलग प्रतिकृति के माध्यम से स्वीप गतिविधि चलायी गई।
मतदाताओं को जागरूक करने श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन शिविरों में श्रमिकों सहित सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। साथ ही राईस मिल/उद्योग संस्थानों में कार्यरत मजदूरों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया, संघवी फूड प्राईवेट लिमिटेड बगौद के श्रमिकों को मतदान हेतु शपथ कराकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया, पी.डी.एस. में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान शपथ कराते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया, कौशल विकास प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को शिविर के माध्यम मतदान हेतु शपथ दिलाया गया।
मतदाता जागरूकता की कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत, स्लोगन, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में रैली निकालकर एवं चौक-चौराहों में नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
फ्लैश मॉब रहा मतदाताओं के लिए आकर्षण का केन्द्र
शहर के मध्य स्थित घड़ी चौक में युवाओं के द्वारा रंग-बिरंगी आकर्षक पोषाक में गेंड़ी पर चढक़र लोगों को मतदान का संदेश दिया गया, शहर के ईतवारी बाजार में नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं ने रंग बिरंगी पोषाक में राउत नाचा एवं फाग गीतों के माध्यम प्रस्तुति देकर मतदान के महत्व को बताया व नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
सुमित बाजार (शॉपिंग मॉल) धमतरी में चुनई चिरई संदेश कार्ड बांटकर मॉल में आने जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
स्वीप आईकॉन आरू साहू ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, दीप दान कर लोगों से की मतदान की अपील
जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता संदेश दिया गया। इसके तहत स्वीप आईकॉन आरू साहू ने जिला प्रशासन के साथ ‘‘आओ एक दीप जलायें मतदान की अलख जगायें’’ की थीम पर रूद्रेश्वर मंदिर घाट रूद्री में दीप प्रज्वलित कर महानदी में दीप प्रवाहित किया और मतदान के लिए जागरूक किया। दीपदान महोत्सव मे जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीणजन और बिहान की महिलाओं ने भी बढ़़-चढक़र अपनी सहभागिता निभाई।
कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान
जिले के सभी विधानसभा में कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदाओ को जागरूक किया गया, धमतरी विधानसभा अंतर्गत कचहरी चौक में कठपुतली नृत्य कुरूद मगरलोड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगपुर में कठपुतली नृत्य सिहावा विधासभा अंतर्गत बस स्टैण्ड नगरी में कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता किया गया।
बुजुर्ग मतदाताओं को किया जागरूक
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वृद्धजनो का सम्मान वृद्धजनो का एपिक कार्ड निर्माण कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया एवं मतदान हेतु संकल्प दिलाया गया, सियान जतन कार्यक्रम के द्वारा बुजुर्ग मतदाताओ को मतदान हेतु शपथ दिलाकर मतदान हेतु अपील किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांगजनो के द्वारा स्वीप गतिविधियां
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनो के द्वारा स्वीप गतिविधिया की गई जिसमें श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के छात्राओ दिव्यांग संस्थान एक्जेक्ट फाउडेशन, सार्थक दिव्यांग स्कूल एवं दिव्यांग जनो का महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं, दिव्यांगजनो के द्वारा पेंटिंग डिजाईन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया, दिव्यांगजनो के द्वारा साईन लैंग्वेज माध्यम से समझाया मतदान का महत्व, दिव्यांगजनो द्वारा नुक्क्ड नाटक का प्रदर्शन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया, दिव्यांग जनो द्वारा गांवो में जाकर मतदान के प्रति संदेश दिया और लोगो को शपथ दिलाया
तृतीय लिंग समुदाय के साथ जागरूकता कार्यक्रम
जिला स्वीप नोडल अधिकारी के द्वारा बैठक आयोजित कर तृतीय लिंग समुदाय को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फेस्टीवल गतिविधिया
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फेस्टिवल गतिविधिया की गई जिसमें जिला प्रशासन के अलावा स्कूली छात्र छात्राओ एवं युवाओ का महत्वपूर्ण भूमिका रही है, छात्र-छात्राओ के द्वारा रंगोली बनाकर स्वीप संदेश दिया गया, स्वनिर्मित राखियां तैयार मतदाता जागरूकता का संदेश दिया, पेंटिग डिजाईन के माध्यम से छात्र छात्राओ के द्वारा मतदान के प्रति संदेश दिया गया।
नवरात्र एवं दशहरा महोत्सव में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
नवरात्र पर्व पर गरबा नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति संदेश दिया गया, विभिन्न समाजिक संस्थाओ द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में मतदाता जागरूकता अभियान, दशहरा महोत्सव पर आयोजित रामलीला में मतदाता जागरूकता अभियान विभिन्न दुर्गा पंडालो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के चुनाव हेतु 56-सिहावा विधानसभा के जनपद पंचायत नगरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु ट्राइबल मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया, जिसमें कुल मतदाता की संख्या 1039, कमार मतदाता की संख्या 37 है। यह मतदान केन्द्र चुनई तिहार के आधार पर तैयार करते हुए कमार जनजाति हेतु झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है।
कमार जनजाति के लोग पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, पारम्परिक अनाज रखने हेतु टुकनी, सूपा लेकर मतदान करने पहुंचे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्रायसाईकल की व्यवस्था की गई थी। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास एवं सहयोग किया गया।
विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु निर्मित मतदान केन्द्रों में कमार मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। इन मतदान केन्द्र में पहुंच कर कमार जनजाति के लोगों ने सफलता एवं सरलतापूर्वक मतदान की और सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली।
विधानसभा निर्वाचन सिहावा-56 का पोलिंग बूथ क्रमांक- 143, माध्यमिक शाला भवन ग्राम बिलभदर विकासखण्ड नगरी को आदर्श बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। इस बूथ में सभी मतदान कर्मी आदिवासी, पिछड़ी जनजाति (कमार) महिला/पुरूष मतदाता कर्मी है तथा उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया का निर्वहन किया जा रहा है।
मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में सुसज्जित किया गया है। इस बूथ के माध्यम से कमार मतदाताओं के जीवन को आदर्श बनाने तथा लोकतंत्र में शत-प्रतिशत भागीदारी कराने, उनको मतदान प्रक्रिया से जोडऩे, शिक्षा से जोडऩे, सामाजिक जन जीवन के स्तर को उंचा उठाने के उद्देश्य से इस बूथ का निर्माण किया गया है। यहां के कमार मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान कराया जाना है और उनके साथ-साथ विधानसभा सिहावा के समस्त मतदाताओं को अपील करने के उद्देश्य से आदर्श मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है।
वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की होती रही निगरानी -
जिले में कुल 753 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मतदान केंद्रों की लाइव स्थिति जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिले में कुल 377 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई। जिला स्तर पर भी मतदान केंद्रों की जानकारी ली गई।
धमतरी, 19 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की तीनो विधानसभाओं में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न होने पर मतदान कार्य संपादित एवं संपन्न कराने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों सहित जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मतदान कराने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ मतदान सुचारू ढंग से संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया, वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी सुरक्षा जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया गया। जिले के नागरिकों ने पूरे सहयोग के साथ निर्वाचन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। नए मतदाताओं ने भी पहले बार मताधिकार का प्रयोग करने में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, वहीं महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने भी मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सभी तरह के समाचारों का पर्याप्त कव्हरेज करते हुए सभी को अवगत कराया। स्काउट-गाईड, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों द्वारा मतदान के समय उपयोगी भूमिका निभाई गई, जो सराहनीय है। मतदान दलों को लाने-ले जाने के अन्य कार्यों में लगे वाहन चालकों के सहयोग के बिना यह निर्वाचन कार्य भली-भांति संपादित नहीं हो पाता, इनके पूर्ण समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठ होने के फलस्वरूप यह कार्य संपादित हुआ है, इसके लिए सभी वाहन चालक बधाई के पात्र हैं। इसके अलावा स्वसहायता समूह, सामाजिक संगठनों सहित अन्य सभी संस्थाओं ने अपनी भूमिका अदा की है और उनका कार्य सराहनीय रहा है, ये सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
नगरी, 19 नवंबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा ने सपत्नीक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर आम नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
नगर के वरिष्ठ नागरिक अमृत लाल नाग ने अपनी पत्नी तुलसी देवी नाग के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ने आमगांव में मतदान किया
सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने अपने गृह ग्राम आमगांव पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, ग्राम पंचायत आमगांव के सरपंच आत्माराम शोरी सहित ग्राम के समस्त मतदाताओं ने मतदान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 नवम्बर। जिले में विधानसभा मतदान के पश्चात सभी मशीनों को आने के बाद सामान्य प्रेक्षक विधानसभा धमतरी एवं सिहावा मनीष अग्रवाल, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा कुरुद दीपक रामचंद्र तावरे तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पॉलिटेक्निक कालेज रुद्री में स्ट्रांग रूम को सील किया गया।
स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जवान तैनात हो गए हैं। स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार 3 विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने पॉलिटेक्निक कालेज रुद्री में मतगणना स्थल और सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, समस्त एसडीएम एवं रिटर्निंग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।