छत्तीसगढ़ » धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा का शुभारंभ आज शहर के हृदय स्थल मकई चौक में यातायात शाखा द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टाल में पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में शहर के गणमान्य नागरिकों, आम जनता, स्कूल-कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने एवं उसका पालन करने की अपील की गई। साथ ही आमजनों को सडक़ दुर्घटना से बचने व यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात रथ एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया गया।
उक्त रैली में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/ यातायात सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक के देवराजू, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल, थाना रुद्री प्रभारी युगल किशोर नाग, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू, जेसीआई क्लब के अध्यक्ष श्री सिन्हा व सदस्यगण, रेड क्रॉस सोसाइटी के सह संयोजक श्री गोस्वामी, फिटलाइफ संस्था के संचालक श्री सत्येंद्र शर्मा एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित हुए।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह आज दिनांक 18/01/2021 से प्रारंभ होकर दिनांक 17/02/2021 तक आयोजित है। जिसके निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज प्रथम दिवस में गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों को समझाइश देकर पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दरमियान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने समझाइए दी जावेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जनवरी। भाजपा मंडल नगरी के अंतर्गत ग्राम सांकरा निवासी पुरूषोत्तम साहू ने पूर्व विधायक धमतरी इंदर चोपड़ा,सिहावा के पूर्व विधायक द्वय श्रीमति पिंकी शिवराज शाह,श्रवण मरकाम, भाजपा के जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा,जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी,भाजपा कार्यकर्ता सरजू सिन्हा की उपस्थिति में भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर एवं वर्तमान सरकार के धान खरीदी में हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार के रवैय्ये को देखकर भाजपा प्रवेश किया। श्री साहू ने धमतरी के पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा से मिलकर उनसे भाजपा प्रवेश की इच्छा व्यक्त किया।उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत कर प्रवेश कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जनवरी। महानदी नदी तट किनारे बसे ग्राम बिरगुड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी ?का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव अध्यक्ष कैलाश प्रजापति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष भूषण साहू के करकमलों से हुआ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि श्री ध्रुव के समक्ष मुक्तिधाम बनाने की मांग रखी जिस पर विधायक सिहावा विधानसभा की सहमति के बाद मांग को जल्द पूरा करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री ध्रुव ने ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा,घुरवा,बारी योजना के तहत आज आपके गांव बिरगुड़ी में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ हुआ है इस अवसर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं इस योजना से किसान से लेकर आम पशुपालक भी गोबर बेचकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकता है।
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ साथ किसानों की खेती एवं आमजन मानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह पूरी योजना बनाई है। इस योजना से वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन बढ़ेग,आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा मिलेगा जिससे कि किसानों की रासायनिक खाद में होने वाले खर्चे कम होंगे जो किसानो एवं आमजन के लिए लाभप्रद साबित होगा।
इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, आमगांव सरपंच आत्माराम सोरी,बिरगुड़ी सरपंच अनीता मरकाम, जनपद सदस्य बिसरी बाई कुंजाम, समिति के अध्यक्ष राम कुमार सरोज ,अय्यूब खान, ग्राम पटेल मनोज कुमार कश्यप,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हरिक लाल, शंकर लाल, श्रवण बघेल, भुवन लाल सरोज ,लक्ष्मीनाथ साहू ,प्रवीण कश्यप, दुर्गेश समूह, राजेंद्र कुंजाम ,महिला अध्यक्ष श्रीमती कौशल देवी साहू ,सौरभ साहू,यादव समाज के अध्यक्ष अमृत लाल यादव, रूपलाल, हेमलाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,17 जनवरी। वन संपदा हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। विभिन्न बहुमूल्य औषधि हमारी छत्तीसगढ़ के वनों में मिलते हैं, जो हमारे प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को पराकाष्ठा को समेटे हुए विभिन्न औषधियों का निर्माण करने के लिए बहु उपयोगी होता है, उनको सुरक्षित रखने के लिए वन धन संग्रहण केन्द्र भवन आने वाले हमारे युवाओं बताने और भविष्य के लिए संपदा को बचाकर सुरक्षित रखने में सहायक होगा। गौण खनिज से निर्मित या भवन डुबान क्षेत्रवासियों को वनों से मिलने वाली संपदा को सुरक्षित रखने का उत्तम स्थान साबित होगा।
इसी तरह हाई स्कूल में साइकिल स्टैंड के निर्माण हो जाने से छात्र-छात्राओं को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से छाव के नीचे साईकिल रखने के लिए उचित स्थान मिल जाएगा। उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम अकलाडोंगरी में डी. एम. एफ. फंड की राशि से निर्मित वन धन संग्रहण केन्द्र का लोकार्पण एवं विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत हाई स्कूल भवन में साइकिल स्टैंड निर्माण कार्य एवं छत मरम्मत कार्य के शिलान्यास के कार्यक्रम में कहीं। श्रीमती साहू ने इन दोनों विकास कार्यों के लिए सभी ग्रामीण एवं क्षेत्र वासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, पार्षद सरिता असाई, भोथली मंडल मंत्री आनंद मेश्राम, अभिषेक शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली खान, जोहर साहू, जितेंद्र सिन्हा, छन्नू लाल मरकाम, मोतीराम यादव सरपंच, जयराम शोरी, द्वारका पटेल, मुन्ना लाल पटेल, कैलाश महावीर, श्रीमती दीपा महावीर, सविता कुमेटी, अहिल्या विश्वकर्मा, शमीका कुंजाम, आरती कुमेटी, जगोतिन कुमेटी, कुलेश्वरी कुमेटी, उत्तरा बाई कुमेटी सहित विभिन्न जन उपस्थित रहे।
नगरी, 17 जनवरी। पाटन क्षेत्र के अंतिम छोर पर खारुन नदी के तट पर बसे ओदरागहन में करोड़ो रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी अशीष वर्मा के हाथों संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के पूर्व काराओके म्युजिकल ग्रुप नगरी - सिहावा के कलाकारो द्वारा सदाबहार गीत की प्रस्तुति दी गई। अरपा पैरी के धार, वंदे मातरम, मया होगे रे तोर संग मया होगे, झुनुर झुनुर पैरी बाजे, चांद सी महबुबा हो मेरी, कुछ खोना हे कुछ पाना की प्रस्तुति ने लोगो का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का संचालन विभिन्न मंचो में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रदीप जैन बंटी नगरी ने शेयरो शायरी कविता के माध्यम से करते हुए शमा बांधे रखा। अंत में सरपंच जिनेश जैन, उपसरपंच होमेश साहू द्वारा आवाज के धनी रामकिशोर सिन्हा, हरिश साहू एवं प्रदीप जैन का सम्मान किया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जनवरी। विगत 10 जनवरी को ज्योतिष इंटिग्रेटेड रिसर्च इंस्टिट्यूट दिल्ली द्वारा 7 वें अंतराष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया. जिसमें देश विदेश के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं टी वी चैनलों के सुप्रसिद्ध ज्योतिष विद्वानों का इस सम्मेलन में समागम हुआ।
जिसमें छत्तीसगढ़ के देश- विदेश में ख्याति प्राप्त अन्तराष्ट्रीय ज्योतिषी दीनानाथ साहू को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया एवं श्री साहू को 2020 में उनके द्वारा किए गए शरीर में होने वाली गम्भीर बीमारी को मेडिकल एस्ट्रोलोज़ी द्वारा उपाय के शोध पर उल्लेखनीय कार्य, उनके द्वारा 2020 के आरम्भ में की गयी भविष्यवाणियों जैसे कोरोना समाप्ति का समय, एवं कोरोना वाायरस के सर्वप्रथम एस्ट्रोलोजिकल व्याख्या एवं उसके ज्योतिषी उपाय लहसुन हल्दी का सेवन , धार्मिक उन्माद , राम मंदिर निर्माण आरम्भ , राजस्थान- मध्यप्रदेश की राजनीतिक हलचल , अजरबेजान एवं आर्मेनिया देश के बीच युद्ध की पूर्व में की गयी सभी भविष्यवाणी अक्षरश: सत्य सिद्द होने पर उन्हें सम्मेलन में ग्लोबल ज्योतिष श्रेष्ठतम के अवार्ड से सम्मानित करने साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया।
जिससे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हैं। उल्लेखनीय हैं श्री साहू भौतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर होने के ज्योतिष के सूक्ष्म कारणो को वैज्ञानिक आधार पर सिद्ध करने के कारण काफ़ी चर्चित हैं ,तथा उनका मेडिकल एस्ट्रोलोज़ी पर व्याख्यान देने आगामी यूरोप के 6 देशों क्रोएशिया , अष्ट्रिया , यूक्रेन , नार्वे , लग्ज़मबर्ग , स्वीटजऱलैंड का कार्यक्रम हैं।
ज्ञातव्य हैं कि दीनानाथ साहू पेशे से हेडमास्टर हैं एवं मूलत: गरियाबंद जि़ले के फि़ंगेश्वर राजिम के रहने वाले हैं एवं नगरी में अपनी प्राथमिक शिक्षा प्रायोगिक शाला में पूर्ण किये हैं जो स्व.लखन लाल साहू के सुपुत्र हैं जो ब्लॉक ऑफिस नगरी में अन्वेषक के पद पर कार्यरत थे। इस उपलब्धि पर उनकी बहन हर्षलता साहू शिक्षक, लोमश साहू ,लोचन साहू,खिंजन साहू, नीरज सोन,पदुम साहू, जोहन नेताम,देवकांत ,नंद लाल कश्यप,यशपाल साहू,हेमंत सोम आदि शिक्षकों ने बधाई दी हैं।
नगरी, 17 जनवरी। नगर पंचायत नगरी वार्ड नंबर 11 की पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने काली पट्टी लगाकर परिषद की बैठक में अपना विरोध जताया। नगर पंचायत नगरी में 14वें वित्त की राशि से नगर में अनेकों विकास कार्य कराए जाने हैं लेकिन नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 11में जवाबदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने वार्ड नंबर 11 में सिर्फ एक ही कार्य स्वीकृत किए जबकि वार्ड पार्षद द्वारा 6,7 कामों की सूची जवाबदार व्यक्तियों को दी गई थी। उसके बाद भी सिर्फ एक कार्य स्वीकृत होने पर व बार - बार निवेदन करने पर भी उनके वार्ड के कार्य को नहीं जोडऩे पर उनके द्वारा निर्माण कार्य संबंधी एजेंडे के विरोध में नगर पंचायत की परिषद की बैठक में अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और उन्होंने कहा है कि अगर आगामी उनके वार्ड व उनके वार्ड वासियों के साथ कामों को लेकर अगर भेदभाव किया जाएगा तो उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी व आगामी उग्र आंदोलन हमारे द्वारा किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 जनवरी। ये कहा जाता है कि भारत मे कोने में हुनर छिपा हुआ है एसा ही एक हुनर शहर के मकई तालाब के पास स्लम एरिया में रहने वाले 11 साल की उम्र में ही अपनी बैंड पार्टी बना ली है। इतना ही नहीं अपने बराबर के दोस्तों को बैंड बजाने की ट्रेनिंग भी दी। इस ग्रुप को हर आर्डर पर 1200 रुपये तक मिल जाते हैं।
धमतरी शहर के मकई तालाब के किनारे स्लम बस्ती में रहने वाला राजू एकदम अलग है । कक्षा 6 में पढऩे वाला राजू एक बैंड ग्रुप का लीडर बन गया है। बताते हैं, इस हाफ टिकट उम्र वाले ग्रुप का एक लडक़ा दूसरी कक्षा पढ़ता है।मतलब सिर्फ 6 साल का है इस ग्रुप में कुल 9 बच्चे हैं। सभी ढोल या बाजा बजाना जानते हैं।
ग्रुप लीडर राजू ने खुद किसी तरह पैसे जमा करके बाजा और बैंड का दूसरा सारा सामान खरीदा, इतना ही नहीं राजू ने खुद से बैंड बजाना भी सीखा है। इसके बाद राजू ने अपने पड़ोस के दोस्तों को इक_ा कर उन्हें भी बैंड-बाजा बजाना सिखाया और 9 लोगों की एक टीम बना ली। ये टीम शादी, सगाई, जन्मदिन जैसे छोटे-छोटे आयोजन में अपना परफॉर्मेंस देती है। इसके लिए इन्हें प्रति ऑर्डर 1200 रुपये तक की कमाई होती है।
ये वाकई हैरान करने वाला है कि इतनी कम उम्र में अभावों के बीच जीने वाले एक बच्चे के अंदर न सिर्फ म्यूजिकल स्किल है, बल्कि संगठन की नेतृत्व क्षमता भी शानदार है। भविष्य को लेकर राजू का विजन और लक्ष्य भी अभी से स्पष्ट है। राजू बड़ा होकर एक बड़ी धुमाल पार्टी खड़ा करना चाहता है। हालांकि राजू को अभी पढ़ाई, मदद और प्रोत्साहन की आवश्यकता है।
धमतरी 17 जनवरी। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डीएमएफ) के तहत शासी परिषद् की बैठक रविवार 18 जनवरी को आहूत की गई है। नोडल अधिकारी, जिला खनिज संस्थान न्यास ने बताया कि प्रदेश शासन के उद्योग, वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री तथा जिले के प्रभारी कवासी लखमा की अध्यक्षता में यह बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपरान्ह में आयोजित की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 जनवरी। सहारा इंडिया क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि कुरूद जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू ,जनपद सदस्य गजेंद्र साहू ,पुर्व जनपद सदस्य दयाराम साहु, सरपंच रामचंद्र साहू ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया।
कुरूद जनपद अतंर्गत ग्राम पंचायत बगदेही में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला थुहा और भठेली के मध्य खेला गया। जिसमें थुहा विजेता एवं भठेली,उपविजेता बना। तीसरे स्थान पर सिहाद की टीम रही।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू ने खिलाडिय़ों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल अनुशासन सिखाता हैे जीवन में अनुशासन का बड़ा माहत्व होता है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष चिंतामणि साहू, थानेश्वर साहू ,चंद्रभान प्रवीण ठाकुर, योगेश कुमार, डेमन साहू, गुलशन निर्मलकर, लोमन,लीलागर निषाद, जगेंद्र साहू,लोमस यादव,शुभम गोस्वामी,नंदू साहू,खेमराज, जगन्नाथ,रोशन,तरुण, धन्नू साहू, श्याम साहू आदि मौजूद थे।
धमतरी, 16 जनवरी। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन रविवार 18 जनवरी को किया जाएगा। स्थानीय मराठापारा स्थित छत्रपति मराठा मंगल भवन में सुबह 10.30 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग, वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा बतौर मुख्य अतिथि दोपहर दो बजे शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी धु्रव, विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर, विधायक धमतरी रंजना साहू, महापौर नगरपालिक निगम धमतरी विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी और उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में नवीन औद्योगिक नीति 2019-24, भूमि प्रबंधन अधिनियम 2015, फूड पार्क की स्थापना के संबंध में जानकारी दी जएगी। साथ ही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैण्ड इंडिया के संबंध में प्रतिभागियों को अवगत कराया जाएगा।
महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी ने स्वरोजगार एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले उद्यमियों को कार्यशाला में भाग लेने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा रायपुर संभाग के सभी जिलो में सोशल मीडिया के लिए 3 सदस्यीय डिस्ट्रिक्ट एक्सक्यूटिव मेंबर नियुक्त किया गया है,जिसमे धमतरी से संकेत गुप्ता, हरीश साहू योगेश साहू को मौका दिया गया है।
संकेत ने बताया कि छत्तीसगढ़ युथ कांग्रेस के द्वारा मुझे एक नई जिम्मेदारी मिली है। मैं हमेशा अपने काम को ईमानदारी से करता रहूंगा। कांग्रेस पार्टी जनता के लिए, जो करना चाहती है। उसे मैं जन-जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुँचूंगा। मुझे यह पद देने के लिए छत्तीसगढ़ युथ कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अनूप वर्मा, धमतरी प्रभारी मो.अजहर,संम्भग प्रभारी आरिश अनवर, और जिला संयोजक पंकज देवांगन एवम मेरे संघर्षशील कांग्रेस के जांबाज साथियों बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं एवं आभार व्यक्त करता हूं आप सभी का आशीर्वाद मुझ पर हमेशा यूं ही बना रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 जनवरी। नगर पंचायत कुरूद की टीम ने लम्बे समय से किराया जमा नहीं करने वाले प्रकाश (पप्पी), सुरेश पिता लक्ष्मण दास चैनवानी के दो दुकानों पर ताला लगा दिया। पुराना बस स्टैण्ड के दुकान किरायेंदार कृपाराम यादव एवं थानेश्वर शर्मा ने तालाबंदी के दौरान 2 दिवस के भीतर राशि जमा करने की मोहलत मांगी।
सीएमओ मनोज जायसवाल ने बताया कि जिन दुकानदारों की राजस्व एवं अन्य देनदारियां बाकी है। उन्हें भी नोटिस भेजा गया है। समय पर राशि जमा नही करने पर सभी बकायादारों के विरूद्ध कार्रवाई की जावेगी।
वसुली टीम में उपअभियंता पुष्कर चन्द्राकर राजस्व उपनिरिक्षक गोपाल सिन्हा, राजस्व प्रभारी यशवंत सिन्हा, प्रवीण कटारिया, राजेन्द्र साहू, शशिकांत नेताम, हितेन्द्र धु्रव,उमेश साहू शामिल थे।
धमतरी, 16 जनवरी। आज धमतरी मेंं कोरोना के टिका की लॉन्चिंग की गई , पहला टीका जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके साहू ने लगाया । उन्होंने कहा कि टीकाकरण की शुरुआत होने से स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है पहला टीका लगते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ताली बजाकर सीएमएचओ का स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 जनवरी। मानव सेवा शिक्षा संस्थान कबीर तीर्थ मंदरौद में आयोजित कबीर मेले के द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि राहुल गांधी विचार मंच प्रदेशाध्यक्ष रमेश पांडेय ने जीवन में विसंगतियों से बचने और चरित्र में ईश्वर को स्थापित करने कबीर के बताए मार्ग पर चलने की बात कही ।
गुरुवार को कबीर तीर्थ में संत घनश्याम साहेब, संत भुवनेश्वर साहेब ने भी कबीर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु और ज्ञान की महिमा से ही हम सब सफलता की ओर आगे बढ़ते हंै। अहंकार का नाश करना और आत्मसंतोष रखना ही कबीर जी के वचनों का सार है। आयोध्या गोरखपुर से आये वक्ताओं ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर गजेन्द्र चन्द्राकर, उमेश चन्द्राकर, प्रदीप साहू , राधेश्याम साहू , नेमीचंद पटेल ,लीखेश्वर साहू, भुवन लाल ,रमन लाल ,तामेश्वर ,चूड़ामणि साहू, मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 जनवरी। ब्लॉक मुख्यालय नगरी के ग्राम पंचायत कौहाबाहरा में छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत गांवों की पालतू पशुओं को खूले में पशु चराने की प्रथा को रोकने एवं सडक़ों से अवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने एवं पर्यावरण की रक्षा के लिये छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना केे तहत आश्रित ग्राम केरेमुड़ा में गौठान निर्माण किया गया है।
गौठान निर्माण का कार्य मनरेगा और चौंदवे वित्त की राशि से पूरा हुआ। गोबर खरीदी कर स्व - सहायता समूह के महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट (जैविक खाद) बनाया जाएगा। नवनिर्मित चट्टर्री देव स्थल गौठान का लोकार्पण सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से संपन्न हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. ध्रुव को कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सरपंच शिवप्रसाद नेताम ने कौहाबाहरा की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा। मांगो पर अपने दायरे के जन समस्याओं को विधायक ने निराकरण करने आश्वत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी,तुलसी राम मंडावी सरपंच कोलियारी, पूर्व जि.पं.उपा.राजाराम मंडावी, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी,पूर्व सरपंच अनूपचंद वट्टी,उप सरपंच कबिलास नेताम,ग्राम पटेल मलखम कुंजाम,ग्रामीण अध्यक्ष सुकदेव मंडावी, बिरझूराम मरकाम,इंदल मरकाम,भोरम देव मंडावी, बलीराम मंडावी, रामप्रसाद मरकाम, हरिराम कावड़े, सियाराम सोरी, कुंवर सिंह मरकाम, किसनू मरकाम, ब्यास कुंजाम, बासन बाई, बसंती सोरी, सगनी ध्रुव के साथ ग्रीन आर्मी समुह कौहाबाहरा एवं जय शीतला समूह केरेमुड़ा के महिलाओं के साथ ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान कर लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
भाजपाइयों का विस स्तरीय धरना-प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नगरी, 15 जनवरी। सिहावा विधानसभा के भाजपाइयों द्वारा बजरंग चौक नगरी में विशाल धरना प्रदर्शन छत्तीसगढ़ सरकार के अव्यवस्था वादाखिलाफी के खिलाफ नगरी भारतीय जनता पार्टी सिहावा विधानसभा के तत्वधान में कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी में अव्यवस्था व किसानों के साथ वादाखिलाफी के विरोध में 13 जनवरी बुधवार दोपहर 1.00 बजे बजरंग चौक नगरी में प्रमुख मुद्दों को लेकर आंदोलन किया किया गया।
गिरदावरी में काटे गए रकबा को जोडऩा तत्काल बारदाना की व्यवस्था करने किसानों के धान का 3 दिन में भुगतान करने धान खरीदी का समय एक माह बढ़ाने घोषणा पत्र के अनुसार 2 साल का बोनस देने वन अधिकार पट्टा प्राप्त कर वनवासियों का धान खरीदने धान खरीदी मैं अव्यवस्था के कारण कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार को 25 लाख सहायता राशि देने के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बजरंग चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में धमतरी पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, पूर्व विधायक सिहावा द्वय श्रवण मरकाम,पिंकी शिवराज शाह उपस्थित थे। उपस्थित वक्ताओं ने कांग्रेसी सरकार को किसानों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार के ऊपर जमकर बरसे।
मुख्य वक्ता के रूप में शामिल पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कांग्रेसी सरकार चुनाव से पहले गंगाजल की कसम खाकर कहा था की किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा मगर आज कांग्रेसी सरकार के पास किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं है गिरदावरी में काटे रकबा का धान नहीं खरीदना किसानों के साथ छलावा है वही कहा कि भाजपा सरकार में जो विकास हुआ था आज कांग्रेसी सरकार में वहां विकास नहीं दिख रहा है आज छत्तीसगढ़ में लबरा सरकार शासन कर रही है जिसके चलते किसानों का हाल बेहाल हो गया। कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के लिए सभी किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय नगरी पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जनवरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौराभाठा में आदिवासी गोंड समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण मकर सक्रांति पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू एवं अध्यक्षता जीवराखन लाल मरई अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी ने की।
विधायक ने भवन का लोकार्पण करने के उपरांत कहा कि आदिवासी समाज के लोगों का जुड़ाव प्रकृति से अद्भुत है, हम सब को एकजुट होकर समाज में कार्य करने की जरूरत है, समाज की एकता ही हमें नई पहचान दिलाईगी। संगठित समाज ही विकास की राह पर आगे बढ़ता है, समाज के बुजुर्गों के मार्गदर्शन में युवाओं को समाज उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है।
नगरी जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने कहा कि आज हमारा आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास के नए आयाम लिख रहे हैं शिक्षा, खेलकूद के साथ साथ विभिन्न विधाओं में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू ने विधायक द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए हैं विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ गांव गांव में सभी समाज को विभिन्न निर्माण कार्यों का सौगात विधायक द्वारा दी जा रही है, मैं क्षेत्र का जिला सदस्य होने के नाते विधायक का आभार व्यक्त करती हूं। कार्यक्रम में जीवराखन मरई एवं श्यामलाल नेताम ने भी सभा को संबोधित कर समाज को शिक्षा और युवाओं को अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आगे बढऩे को प्रोत्साहित किए। विधायक श्रीमती साहू के ग्राम धौराभाठा पहुंचने पर लोगों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रीति रिवाज आरती उतार कर बाजे-गाजे के साथ स्वागत किये।
ग्राम सरपंच किरण मुरली सिन्हा, उपसरपंच रामनाथ ध्रुव, समाज जनों, ग्रामीण वरिष्ठ, एवं सभी ग्राम वासियों ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में महेंद्र नेताम, कमलनारायण ध्रुव, योगेश बाबर, जगतराम कुंजाम, आरती कुंजाम, पूर्णिमा ध्रूव, अमृता मंडावी, दयाबती मेश्राम, वर्षा कुंजाम, रामकृष्ण ध्रुव, विक्रम नेताम, अवधराम शोरी, रामगोपाल नेटी, संतराम छेदैहा, पुरुषोत्तम मंडावी, ज्ञानी मरकाम, शिव नेताम, कुंजाम, लीलाराम, तारण नागवंशी, शेष नारायण ध्रुव, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, रामेश्वर नेताम, रामाधीन मंडावी, गिरधर मंडावी, बहुर सिंह मरकाम, उदय नेताम, गजानन ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
धमतरी,15 जनवरी। मित्र मंच व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। धमतरी प्रीमियर लीग में शहर की 32 टीमों के बीच मुकाबला होगा। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।
डीपीएल के आयोजक आमापारावार्ड पार्षद विजय मोटवानी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते डब्ल्यूएचओ द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करते हुए डीपीएल सीजन 4 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिले के एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर द्वारा मैच का शुभारंभ किया जाएगा। शहर के 32 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया है, इन टीमों को चार खंडों में बांटा गया है जो कि आपस में मैच खेलेंगे। प्रथम पुरस्कार 1 लाख और द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया जाएगा एवं मैन ऑफ द सीरीज,मैन ऑफ द मैच व अन्य पुरस्कार रखे गए हैं ।वर्ष 2020 के विजेता एवं उपविजेता टीम को टॉप टेन में सीधा प्रवेश दिया गया है।
14 जनवरी से 28 जनवरी तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । शाम को उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। तत्पश्चात प्रतियोगिता का पहला मैच नयापारा व मकेश्वर वार्ड बीच खेला गया,प्रत्येक दिन में चार मैच खेले जाएंगे।
धमतरी,15 जनवरी। पड़ोसी जिले बालोद में बर्डफ्लू की पुष्टि से राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है । हालांकि अब तक धमतरी सुरक्षित है फिर भी इसका प्रभाव चिकन के व्यापार पर पड़ सकता है। धमतरी जिले के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ महेंद्र बघेल ने बताया कि धमतरी से भी लगभग रोजाना सैंपल भेजे जा रहे हैं अब तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। बालोद में मिले पॉजिटिव रिपोर्ट के संबंध में अब तक यहां के लिए कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।